Breaking

Sunday, April 7, 2024

April 07, 2024

सोमवती अमावस्या आठ को, पिंडारा तीर्थ पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

सोमवती अमावस्या आठ को, पिंडारा तीर्थ पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
चैत्र माह कृष्ण पक्ष की सोमवती अमावस्या पर पितृ तर्पण का विशेष महत्व
वर्ष 2024 की है पहली सोमवती अमवस्या, साल में आएंगी तीन सोमवती अमवस्याएं
जींद : इस बार चैत्र माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि आठ अप्रैल को है। सोमवार को होने के कारण इसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस दिन देवों के देव महादेव और मां पार्वती की विशेष पूजा और व्रत करने का विधान है। साथ ही पितरों का तर्पण किया जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और व्रती को अखंड सौभाग्य, खुशहाली और पितरों का आशीर्वाद मिलता है। पंचांग के अनुसार चैत्र माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि का प्रारंभ आठ अप्रैल को सुबह तीन बजकर 21 मिनट से होगा और इस तिथि का समापन इसी दिन रात को 11 बजकर 50 मिनट पर होगा। वर्ष 2024 की है पहली सोमवती अमवस्या
वर्ष 2024 की पहली सोमवती अमावस्या आठ अप्रैल (सोमवार) को है। ऐसे में पांडू पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर सोमवार को सैंकडों की संख्या में श्रद्धालु सरोवर में स्नान कर तर्पण करेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर रखी हैं। स्पेशल पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई हैं। वहीं वालेंटियर व श्रद्धालु व्यवस्था की कमान संभालेंगे। जींद-गोहाना मार्ग पर जाम की स्थिति न रहे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भी कमान संभाले रहेगी। 
*2024 में तीन सोमवती अमावस्या के बनेंगे योग*
*पहला योग आठ अप्रैल को।*
*दूसरा योग दो सितंबर को*
*तीसरा योग 30 दिसंबर को*
*यह रहेगी सोमवती अमवस्या की पूजा-विधि*
पांडु पिंडारा वक्तानंद आश्रम के जसवंत शास्त्री ने बताया कि सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें। इस दिन पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करने का विशेष महत्व रहता है। अगर सरोवर या नदी में स्नान नहीं किया जा सकता है तो घर पर ही नहाने के पानी में गंगा जल डाल कर स्नान कर सकते हैं। स्नान करने के पश्चात घर के मंदिर में दीप प्रज्जवलि करें। सूर्य देव को अध्र्य दें। अगर उपवास रख सकते हैं तो अवश्य रखें। पितरों के निमित्त तर्पण और दान अवश्य करें। अपने ईष्ट देव का अधिक से अधिक ध्यान करें। 
पिंडारा तीर्थ का यह है महत्व
पिंडतारक तीर्थ के संबंध में किदवंती है कि महाभारत युद्ध के बाद पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पांडवों ने यहां 12 वर्ष तक सोमवती अमावस्या की प्रतीक्षा में तपस्या की। बाद में सोमवती अमावस के आने पर युद्ध में मारे गए परिजनों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। तभी से यह माना जाता है कि पांडू पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है। महाभारत काल से ही पितृ विसर्जन की अमावस्या, विशेषकर सोमवती अमावस्या पर यहां पिंडदान करने का विशेष महत्व है। यहां पिंडदान करने के लिए विभिन्न प्रांतों के लोग श्रद्धालु आते हैं। 
*फाल्गुन माह की अमावस्या में पूजा व पितृ तर्पण का विशेष महत्व : जसवंत शास्त्री*
पांडु पिंडारा वक्तानंद आश्रम के जसवंत शास्त्री ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की अमावस्या विशेष होती है। पूर्वजों की कृपा से परिवार में खुशहाली और समृद्धि आती है। इसके अलावा सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।
April 07, 2024

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशानाजो लोग देश को तोडऩे की बात करते थे, आज वो लोग देश जोडऩे की बात कर रहे हैं : नायब सिंह सैनीइंडिया गठबंधन मात्र दिखावा

...सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
जो लोग देश को तोडऩे की बात करते थे, आज वो लोग देश जोडऩे की बात कर रहे हैं : नायब सिंह सैनी
इंडिया गठबंधन मात्र दिखावा
जींद : हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो विपक्ष आज भारत जोड़ो यात्रा की बात कर रहा है, उन्हें यह देखना चाहिए था कि उनके पूर्वजों ने पूर्वजों ने भारत को जोडऩे का काम किया था या तोडऩे का काम। इंडिया गठबंधन ने मेनिफेस्टो जारी किया है कि न्याय देने का कार्य किया जाएगा लेकिन यह न्याय देने का काम भाजपा ने किया है। ऐसे में विपक्ष को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है। जिन लोगों ने देश को तोडऩे का काम किया आज वो लोग देश को तोडऩे की बात कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वीरवार को जींद की नई अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हरियाणवी लहजे में कहा कि 2014 से पहले का शासन देखें तो एक व्यक्ति को गैस सिलेंडर लेने के लिए तीन दिन तक लाइन में लगना रहना पडता था। यह न्याय था या अन्याय, इसे आप खुद समझ सकते हैं। नरेंद्र मोदी ने न्याय दिलाने का काम किया और लाइन को खत्म करते हुए उन घरों में भी सिलेंडर पहुंचाने का काम किया जहां सिलेंडर पहुंचाना भी सपना था। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मोदी ने दस वर्षों में देश के गरीबों के लिए चार करोड़ मकान बनाने कााम किया। भाजपा कार्यकाल में बातें कम हुई और काम ज्यादा हुए। जबकि कांग्रेस कार्यकाल में बातें ज्यादा होती थी और काम कहीं नही दिखाई देता था। विपक्ष की सरकारों में माता व बहनों को पेयजल के लिए एक-एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। इस की चिंता मोदी सरकार ने की और अलग से मंत्रालय जल शक्ति बनाया गया। अब हर घर के अंदर नल व स्वच्छ जल पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि 2014 में देश का युवा जब एलओसी पर खडा होता था तो उस पर पत्थरबाजी होती थी। वो सबसे बडा अन्याय था लेकिन नरेंद्र मोदी ने इस अन्याय को दूर करने का काम किया है। अब युवाओं पर न तो कोई पत्थरबाजी होती है और न कोई पतथरबाजी दिखाई देती है। यह सब नरेंद्र मोदी ने दस वर्षों में किया है। विपक्ष जो न्याय की बात करता है, उन्हें इस बात को समझना होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग न्याय की बात करते हैं उन्होंने देश के साथ अन्याय करने काम काम किया। कांग्रेस कार्यकाल में बेटियों के साथ अन्याय होता था। बेटियों को गर्भ में मरवा दिया जाता था। आज दस वर्षों में लाखों बेटियों को जीवनदान देने का काम नरेंद्र मोदी व डबल इंजन सरकार ने किया है। मनोहरलाल ने योजना बना कर हरियाणा प्रदेश में हर 20 किलोमीटर पर कालेज बनाने का काम किया है। कांग्रेस के लोग बोलते हैं कि वो न्याय देंगे। जब उन्होंने देश में इतने लंबे समय तक राज किया। तब न तो बिजली आती थी और केवल चार से पांच घंटे मिलती थी। आज 24 घंटे बिजली देने का काम डबल इंजन सरकार (नरेंद्र मोदी, मनोहरलाल) ने किया। आज हरयिाणा प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नही है कि जहां फोरलेनिंग न हो। यह काम भी नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, जिलाध्यक्ष राजू मोर, जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, हांसी के विधायक विनोद भ्याणा, जींद नगर परिषद अध्यक्ष डा. अनुराधा सैनी, जवाहर सैनी, अमरपाल राणा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। *जींद की आवाज ऐतिहासिक आवाज, यह आवाज दिल्ली भी जाएगी और चंडीगढ़ भी : सीएम*

हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जींद की आवाज ऐतिहासिक आवाज है। जींद की सरदारी की आवाज दिल्ली भी जाएगी और चंडीगढ़ भी जाएगी। पीएम किसान निधि किसान तक पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया। किसानों को सुरक्षित करने का काम किया गया है। कांग्रेस सरकार कार्यकाल में 1100 करोड़ का मुआवजा दिया लेकिन मनोहरलाल सरकार ने फसल खराबे के तौर पर 12 हजार करोड़ पहुंचाने का काम किसानों के खाते में किया। पहले जहां नौकरी को लेकर मंत्री, विधायक के चक्कर काटते थे लेकिन आज बिना पर्ची व खर्ची के युवा को नौकरी मिल रही है। न्याय करने का काम डबल इंजन सरकार ने किया है। 
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को जींद की नई अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2014 से पहले बीमारी के कारण इलाज न करवा पाता था। अब चिरायु व आयुष्मान योजना के तहत इलाज हो रहा है। आज व्यक्ति को अपनी चिंता नही है। पीएम मोदी जब हरियाणा में 2014 से पहले यहां आए थे तो कहा था कि जब सरकार आएगी तो वन रेंक, वन पैंशन देने का काम करेंगी। कांग्रेस ने जो एक्स सर्विस मैन थे उनके साथ अन्याय किया। मात्र 500 करोड़ का लॉलीपोप दिया लेकिन नरेंद्र मोदी ने आकर वन रैंक वन पैंशन देने का काम किया। इसके लिए दस हजार करोड़ का बजट दिया गया। 
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज पार्टी का 44वां स्थापना दिवस है। अप्रैल 1980 को अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पार्टी की स्थापना हुई थी तब केवल दो सांसद थे। 2019 में जब चुनाव आया तो 319 सांसद देश को भाजपा के मिले। अब 2024 है और देश एक ही बात बोल रहा है और विपक्ष के राष्ट्रीयध्यक्ष भी एक ही बात कर रहे हैं कि अबकी बार 400 पार। क्योंकि नरेंद्र मोदी का दस साल का कार्यकाल सबके सामने है। जिस व्यक्ति ने देश को नई दिशा दी है और जो कहा वो धरातल पर उतारने का काम किया। उन्होंने कहा कि वो पार्टी के सेवक भी हैं और अध्यक्ष भी हैं और मोहनलाल बडौली महामंत्री भी हैं। वो जींद की सरदारी से एक बात कहना चाहते हैं कि मोहनलाल बडौली को देश की 543 सीटों में से नंबर एक पर जितवा कर नरेंद्र मोदी के पास भेजने का काम करें। बाकी का काम उन पर छोड़ देना। यह सीएम हाउस आपका ही है। आप जब मर्जी आइए, मिलिए। मोहनलाल को जो कमल का फूल दिया है, उस कमल के फूल को सबसे बड़े बहुमत के रूप में खिला कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करना है।
April 07, 2024

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा : बडौली

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा : बडौली 
जींद : राई विधायक एवं सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बडोली ने कहा कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनें, इसके लिए आपको एकजुट होना होगा। उन्होंने लंबे समय से भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर जनता की सेवा की। अब लोकसभा की जिम्मेवारी शीर्ष नेतृत्व ने दी है, और दस की दस सीटें बहुमत से जीतने का जो आदेश दिया है, उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। राई विधायक एवं सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बडोली शनिवार को जींद की नई अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनावी आह्वान अबकी बार 400 पार का नारा पूरे देश में चला है। हिंदुस्तान को विश्व गुरू बनाने का जो सपना 2024 में प्रधानमंत्री ने देखा है, उसे पूरा करने के लिए 15 जून को पक्ष में मतदान करें। *भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी : पंवार*

राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने कहा कि आज देश में लोकसभा के चुनाव घोषित हो चुके हैं। देश में भाजपा ऐसी पाटी्र्र है जिसके 12 करोड़ कार्यकर्ता है। देश में सबसे पहले भाजपा ने प्रत्याशियों की टिकट घोषित की है और विपक्ष संकोच में है। 2014 में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहरलाल बने। आपने दोनों का कार्यकाल देखा है। आपके अंर्तमन से आवाज आएगी तो नरेंद्र मोदी का नाम आपकी जुबान पर स्वत: आ जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एससी समाज को गुमराह करना चाह रही है। वो पीएम व सीएम के आर्शीवाद से राज्यसभा में गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि भाजपा देश से आरक्षण खत्म करना चाहती है। जबकि पंडित नेहरू ने कहा था कि देश से आरक्षण को खत्म किया जाए। इसलिए कांग्रेसी भ्रांतियां फैलाने का काम कर रही है। हमें कांग्रेस की इन भ्रंातियों से दूर रहना है और किसी के बहकावे में नही आना है। 
*देश में 25 मई को होने वाला चुनाव देश की किस्मत का फैसला करेगा : मिड्ढा*

जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जो दुनिया को सुनाई दे, उसे कहते हैं खामोशी, जो आंखों से दिखाई दे उसे तुफान कहते हैं। मुख्यमंत्री का इन पंक्तियों से स्वागत किया। आगामी 25 मई को चुनाव होने जा रहा है। यह चुनाव देश की किस्मत का फैसला करेगा। इसकी बागडोर आपके हाथ है। हमें देखना है कि दस वर्ष तक हमारे देश की गदद्द पर नरेंद्र मोदी विराजमान रहे हैं। जितनी राष्ट्र सत्ता मजबूत होगी। उतना देश मजबूत होगा। जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा शनिवार को नई अनाज मंडी में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि जब देश ने मोदी को चुना तब सब जानते हैं कि देश की क्या स्थिति थी। अब आप सब जानते हैं कि जो देश वीजा नही देते थे वो देश आज प्रधानमंत्री के लिए रेड कार्पेट बिछाते हैं। यूकेंन में फंसे बच्चों को बाहर लाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया। भारत के साथ पाकिस्तान के बच्चे भी साथ निकले। जिस प्रकार दस साल देश मोदी के हाथों रहा, आप सब सोच सकते हैं कि इससे पहले देश क्या था। आज देश जो तरक्की कर रहा है वो मोदी के माध्यम से कर रहा है। तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। जींद को विश्वविद्यालय मिला, लॉ कालेज मिला। वकालत की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नही। आयुष्मान और चिरायु योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का काम किया। कुछ लोगों ने जींद के मेडिकल कालेज को जींद से कहीं और ले जाने काम किया। वो रात को ही मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिले और आश्वासन दिया कि मेडिकल कालेज जींद में ही रहेगा। उनकी मांग पर ही जींद में पानी की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने 400 करोड़ की नहरी पेयजल आधारित योजना दी। बहुत लोग भारत को तोडऩे की बात करते हैं लेकिन हम भारत को जोडऩे की बात करते हैं। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, जिलाध्यक्ष राजू मोर, जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, हांसी के विधायक विनोद भ्याणा, जींद नगर परिषद अध्यक्ष डा. अनुराधा सैनी, जवाहर सैनी, अमरपाल राणा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
*भाजपा विजय संकल्प रैली के माध्यम से विधायक ने दिखाया दम*
भाजपा की विजय संकल्प रैली के माध्यम से विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने अपनी ताकत तथा वोटर पर पकड़ का संदेश भी पार्टी को दिया है। लोकसभा चुनाव के चलते सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विजय संकल्प रैली किया था। जिसको सीएम नायब सैनी ने संबोधित किया। सीएम नायब सैनी के निशाने पर कांगे्रस पार्टी रही। रैली के सफल आयोजन का श्रेय यहां के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढा को जाता है। जिन्होंने अपनी जिला तथा विस पार्टी कार्यकारणी के साथ दोपहर बाद साढ़े चार घंटे तक लोगों का अपने साथ जोड़े कर रैली स्थल पर रखा। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद के विकास को लेकर उनके पिता डा. स्व. हरिचंद मिड्ढा ने सपना देखा था वो पूरा हो रहा है।
April 07, 2024

सीएम का विरोध करने जा रहे किसान एसपी के आश्वासन पर माने

सीएम का विरोध करने जा रहे किसान एसपी के आश्वासन पर माने
किसानों की कमेटी को सीएम से मिलवाने का दिया एसपी ने आश्वासन
जींद : उचाना उपमंडल कार्यालय के पास चल रहे धरने से जींद सीएम नायब सिंह सैनी का विरोध करने जा रहे किसानों को पुलिस ने जींद जाने से रोका। यहां पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीएम से किसानों को मिलवाने का एसपी जींद सुमित कुमार द्वारा मोबाइल फोन पर बातचीत करके आश्वासन देने पर किसान माने। उचाना, नरवाना, जींद धरने से दो-दो किसान इस कमेटी में शामिल हुए। कमेटी में नरवाना मा. बलबीर सिंह, शमशेर अंबरसर, उचाना से आजाद पालवां, राममेहर बुडायन, जींद से बारूराम जिला प्रधान बीकेयू टिकैत, छज्जूराम कंडेला को शामिल किया गया जो सीएम से मिलकर मांगों को लेकर मांग पत्र देंगे। शनिवार को उपमंडल कार्यालय के संयुक्त किसान मोर्चा उचाना की अगुवाई में चल रहे धरने पर किसान एकत्रित हुए। यहां पर फैसला लिया गया कि जींद में सीएम नायब सिंह सैनी जनसभा में आ रहे है। जींद जाकर सीएम का किसान विरोध करेंगे। जब स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस अमला उपमंडल कार्यालय के पास पहुंचा। यहां किसानों को जींद जाने से पुलिस ने रोका। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जींद जाने की मांग पर अड़े रहे लेकिन पुलिस ने किसानों को जींद नहीं जाने दिया। एसपी जींद सुमित कुमार से किसान नेताओं के साथ मोबाइल फोन पर हुई बातचीत के बाद किसान नेता सीएम से मिलने के लिए जींद रवाना हुए। आजाद पालवां ने बताया कि एसपी जींद से मोबाइल फोन पर बातचीत करके किसानों की कमेटी को सीएम से मिलवाने का आश्वासन दिया। किसानों ने एसपी के आश्वासन पर सीएम के विरोध का फैसला वापिस लिया। सीएम से मिलकर मांग पत्र किसानों की कमेटी देंगी। संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य किसान नेता आजाद पालवां, सिक्किम सफा खेड़ी ने कहा कि किसान उचाना में जब 30 मार्च को सीएम नायब सिंह सैनी जनसभा में आए थे तो किसान उनको एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने, खराब हुई फसल का मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन देने जा रहे थे। पुलिस प्रशासन ने उन्हें सीएम से नहीं मिलने दिया गया बल्कि उचाना के विश्राम गृह में किसानों को रोके रखा। 30 मार्च को शासन, प्रशासन से किसानों के साथ विश्वासघात किया है। किसानों का मांग पत्र तक नहीं लिया जा रहा है। सीएम को चाहिए कि वो किसानों का मांग पत्र लेकर समस्याओं का समाधान करें। किसान सभा के राज्य प्रधान बलबीर सिंह नौ दिसंबर 2021 को जब दिल्ली के बार्डर से किसान आंदोलन को स्थगित करके आए तो केंद्र सरकार ने एमएसपी पर कानून की गारंटी देंगे, फसल पर आने वाली लागत का डेढ़ गुणा भाव देंगे, पूर्ण किसानों, मजदूरों की कर्जा मुक्ति, बिजली संशोधन बिल वापिस लिए जाने सहित विभिन्न मांगों को माना गया था। किसानों के साथ केंद्र सरकार ने वादा खिलाफी की है। प्रदेश सरकार भी वादा खिलाफी में कम नहीं है। 2020 से लेकर अब तक के फसल खराब होने के मुआवजा किसानों के बाकी है। बीते दिनों ओलावृष्टि से जो फसल खराब हुई थी उसका सर्वे ठीक नहीं हुआ है। किसान को पता नहीं है कि उसकी कितनी फसल खेत में खराब दिखाई गई है।
April 07, 2024

अतुल प्रताप चौहान युवाओं की फौज के साथ भाजपा में शामिल

अतुल प्रताप चौहान युवाओं की फौज के साथ भाजपा में शामिल
सीएम ने भाजपा का पटका फहरा पार्टी में किया शामिल
श्रीराम मंदिर के सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया : अतुल प्रताप चौहान
जींद : नगर परिषद का चुनाव लड़ चुके अतुल प्रताप चौहान शनिवार को अपने साथियों के साथ भाजपा पार्टी में शामिल हुए। उन्हें जींद की नई अनाज मंडी में आयोजित विजय संकल्प रैली में हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा पार्टी में शामिल किया गया। सीएम नायब सिंह सैनी ने अतुल चौहान को भाजपा पार्टी का पटका फहराया और भाजपा की जनकल्याणकारी व जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। गौरतलब है कि अतुल चौहान पिछले काफी वर्षों से हिंदुत्व के लिए काम कर रहे हैं। गायों की सेवा हो या फिर मृत गायों को दफनाना हो, यह कार्य अतुल चौहान टीम द्वारा प्रमुखता से किया जाता है। इसके अलावा हर वर्ष शहीदी दिवस पर शहीद सम्मान यात्रा निकाली जाती है। समय-समय पर रक्तदान शिविरों व स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। अपनी समाजसेवा को लेकर अतुल प्रताप चौहान जींद में अपनी विशेष पैठ रखते हैं। उनके भाजपा में शामिल होने से भाजपा को और ज्यादा मजबूती मिली है। अतुल प्रताप चौहान ने कहा कि वो लंबे समय से हिंदुत्व और शहीदों को सम्मान दिलाने व अन्य समाजसेवा के कार्य करते आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल, सीएम नायब सिंह सैनी जिस तरह देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं वो उन नीतियों से बहुत प्रभावित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश की जनता को श्रीराम मंदिर की सौगात दी, यह कार्य कोई विरला ही कर सकता है। श्रीराम मंदिर के सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। अतुल प्रताप चौहान ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपेगी, उस पर वो खरा उतरने का काम करेंगे।

Saturday, April 6, 2024

April 06, 2024

पहले नवरात्र को कांग्रेस के होंगे बीरेंद्र सिंहनौ अप्रैल को घर वापसी करेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह

पहले नवरात्र को कांग्रेस के होंगे बीरेंद्र सिंह
नौ अप्रैल को घर वापसी करेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह
दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में अपने समर्थकों सहित होंगे कांग्रेस में शामिल
बीरेंद्र सिंह के साथ मौजूद विधायक भी थाम सकते है कांग्रेस का दामन
जींद : पहले नवरात्र को भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में घर वापसी करेंगे। दिल्ली के 24 अकबर रोड पर कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में वो कांग्रेस का दामन थामेंगे। बीरेंद्र सिंह अपने हजारों साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे। बीते दिनों बीरेंद्र सिंह ने दावा किया था कि उनके साथ मौजूद विधायक भी कांग्रेस में शामिल होंगे। ऐसे में अब नौ अप्रैल को पता लगेगा कि ये मौजूदा विधायक कौन है। पूर्व चेयरमैन, सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी सहित वो लोग भी कांग्रेस में वापसी करेंगे जो बीरेंद्र सिंह के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। लोकसभा चुनाव से पहले बीरेंद्र सिंह का कांग्रेस में जाना भाजपा के लिए हरियाणा के साथ-साथ हरियाणा,  पंजाब, हिमाचल, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड में भी बड़ा झटका है। इन राज्यों में बीरेंद्र सिंह के समर्थक है। बता दें कि पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीरेंद्र सिंह कब कांग्रेस में शामिल होंगे इसका इंतजार था। नौ अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि अपने हजारों साथियों के साथ वो कांग्रेस में शामिल होंगे। दिल्ली के 24 अकबर रोड पर कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस में शामिल होंगे। जो उनके साथ 2014 में भाजपा में गए थे वो सब कांग्रेस में वापसी करेंगे। कांग्रेस को हरियाणा ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में मजबूती के लिए काम करेंगे। कांग्रेस उनके लिए नई नहीं है बल्कि 40 साल तक वो कांग्रेस में थे। निरंतर कांग्रेस के साथ.साथ जो इंडिया गठबंधन है उनके पक्ष में माहौल बन रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव के जो परिणाम आएंगे वो चौकान्ने वाले होंगे। 
*उचाना, हिसार में बीरेंद्र सिंह परिवार ने खिलाया था कमल*

अब तक उचाना हलके, हिसार लोकसभा सीट पर कमल नहीं खिला था। 2014 में भाजपा में बीरेंद्र सिंह के परिवार के शामिल होने के बाद पहली बार उचाना हलके से भाजपा विधायक के तौर पर प्रेमलता सिंह 2014 में चुनी गई थी। 2019 में हिसार लोकसभा से भाजपा  उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे वाले बृजेंद्र सिंह तीन लाख से अधिक मतों से सांसद बन कर हिसार लोकसभा में पहली बार कमल खिलाने का काम किया था। जींद,  कैथल, हिसार, रोहतक, सोनीपत, सिरसा, कुरूक्षेत्र सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों में बीरेंद्र सिंह समर्थकों की फौज है। भाजपा को बीरेंद्र सिंह के आने से फायदा हुआ था। अब बीरेंद्र सिंह परिवार के कांग्रेेस में जाने के बाद कांग्रेस को इसका जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।
April 06, 2024

'भेड़ की खाल में छिपे भेड़ियों से भी सावधान रहना', नगीना में आकाश आनंद ने किसके लिए कही ये बात

'भेड़ की खाल में छिपे भेड़ियों से भी सावधान रहना', नगीना में आकाश आनंद ने किसके लिए कही ये बात
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट में चुनावी सभा करते हुए बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि समाज को गुमराह करने वाले भेड़ की खाल में छिपे भेड़ियों से भी सावधान रहना। आकाश आनंद ने बहुजन राजनीति की आड़ में अपना स्वार्थ साधने वाले तमाम नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो समाज के युवाओं को गुमराह कर के उन्हें सड़कों पर उतार देते हैं और फिर जब उन पर मुकदमे दर्ज हो जाते हैं तो उन्हे उनके हाल पर छोड़ देते हैं। समाज के युवाओं को ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा क्योंकि अगर एक बार मुकदमा दर्ज हो गया तो फिर ना सरकारी नौकरी मिलेगी और ना रोजगार के अवसर। आकाश आनंद का ये इशारा किसके लिए है ये कहना तो मुश्किल है लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने बिना नाम लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर निशाना साधा है।
यूपी में लगातार खराब होती कानून व्यवस्था पर भी आकाश आनंद ने निशाना साधा। उन्होंने योगी सरकार की लड़कियों के रात 8 बजे के बाद कोचिंग ना जाने वाली नोटिस पर भी बयान दिया। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोचिंग संस्थानों में रात 8 बजे के बाद लड़कियों की कोचिंग ना चलाने वाले आदेश पर आकाश आनंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री ने ये नोटिस किरकिरी होने के बाद वापस ले लिया लेकिन इससे इनकी मानसिकता पता चलती है और पता चलता है कि इनके राज में पुलिस कितनी लाचार है और कानून व्यवस्था कितनी खोखली है। 
वहीं बुलडोजर से न्याय दिलाने की नीति पर बीएसपी नेता आकाश आनंद ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब आपको बुलडोजर की सरकार कहा जाता है तो ये खुश होने की बात नहीं बल्कि शर्मिंदगी की बात है कि आपको न्यायपालिका की जगह बुलडोजर से न्याय देना पड़ रहा है। आकाश आनंद ने कहा कि ये आपकी प्रशासनिक विफलता का सबसे बड़ा सबूत है।
April 06, 2024

बिना परमिशन रोड ब्लॉक कर परिवहन मंत्री ने दिया डिनर:चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा; कहा- घर की मंजूरी थी, 72 घंटे में मांगा जवाब

बिना परमिशन रोड ब्लॉक कर परिवहन मंत्री ने दिया डिनर:चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा; कहा- घर की मंजूरी थी, 72 घंटे में मांगा जवाब
चंडीगढ़ : हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल इन दिनों विवादों में हैं। पंजाब के लुधियाना में महिला थाने में दर्ज FIR में नाम आने के बाद अब उन पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने अंबाला में बिना परमिशन के 100 रोड ब्लॉक कर डिनर आयोजित किया। इसमें सैकड़ों ने प्रतिभाग किया। चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया है कि उन्हें घर में डिनर की मंजूरी दी गई थी। नोटिस का उन्हें 72 घंटे के भीतर जवाब देना होगा।
*नोटिस में क्या है..*

चुनाव आयोग के द्वारा असीम गोयल को भेजे गए नोटिस में दिया है कि 4 अप्रैल को उन्हें आवास पर डिनर आयोजित करने की अनुमति दी गई थी। यह अनुमति आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के अधीन प्रदान की गई थी। वीडियो सर्विलांस और फ्लाइंग स्क्वायड टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह संज्ञान में आया है कि डिनर की व्यवस्था निजी आवास के बजाय पुरानी दिल्ली रोड पर 100 मीटर सड़क ब्लॉक कर बिना किसी अनुमति के की गई। अब आयोग ने अगले 72 घंटों के भीतर यानी 8 अप्रैल 2024 तक कारण बताने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
*पंजाब में दर्ज FIR में मंत्री का नाम*

हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल का नाम पंजाब के लुधियाना में दर्ज हुई FIR में शामिल हुआ है। यह केस मंत्री असीम गोयल के पार्टनर अरविंद गोयल और उसके परिवार के सदस्यों पर हुआ है। जिसमें असीम के साथ उनकी पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि पुलिस ने विवाहिता की शिकायत की जांच में मंत्री और उनकी पत्नी को सीधा कसूरवार नहीं ठहराया है। इसलिए FIR में उन्हें नामजद नहीं किया गया है।
लुधियाना के महिला थाने में IPC की धारा 406, 498-A, 377, 354 और 120B के तहत यह केस दर्ज हुआ है। पंजाब पुलिस के मुताबिक इस मामले में मंत्री से पूछताछ की जा सकती है। मंत्री पर रौब जमाने के साथ और भी संगीन आरोप लगे हैं।

Friday, April 5, 2024

April 05, 2024

चुनावी रैली की परमिशन के आवेदन पर एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने लिखी गालियां, एसडीएम कार्यालय के 5 कर्मचारी सस्पेंड

चुनावी रैली की परमिशन के आवेदन पर एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने लिखी गालियां, एसडीएम कार्यालय के 5 कर्मचारी सस्पेंड
कैथल (हरियाणा बुलेटिन न्यूज ) : आम आदमी पार्टी की ओर से कैथल में रैली करने के लिए ऑनलाइन आवेदन को एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने न केवल रद्द कर दिया बल्कि उस पर हरियाणवी भाषा में गलत टिप्पणी की और गालियां भी लिख दी। एसडीएम के संज्ञान में मामला आने के बाद पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करने के लिए भेजा गया है। पुलिस का आईटी सेल मामले की जांच में जुटा है। मामला सामने आने के बाद लघु सचिवालय के कर्मचारी सकते में है।
कैथल निवासी शुभम राणा ने आम आदमी पार्टी की कैथल में रैली की परमिशन लेने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एनकोर पोर्टल पर आवेदन किया था। शुक्रवार सुबह कैथल के एआरओ एसडीएम ब्रह्म प्रकाश जब कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने पोर्टल खोला। पोर्टल खोलते ही उन्होंने देखा कि शुभम राणा के ऑनलाइन आवेदन में रैली को अप्रूव या अनअप्रूव करने वाले कॉलम में इजाजत देने की जगह हरियाणवी में लिखा गया था कि कोनी देंदे। उसके नीचे का दूसरे कॉलम में गालियां लिखी गई थी। अप्रूवल के ऑर्डर देने के ऑप्शन की जगह किसी हीरोइन की फोटो लगा दी गई थी। निर्वाचन आयोग के इस ऑनलाइन आवेदन में डिलीट करने का ऑप्शन नहीं होता। इसलिए किसी भी ऑपरेटर द्वारा की गई इन टिप्पणियों को डिलीट नहीं किया जा सका।
*पांच कर्मचारी सस्पेंड, पुलिस का आईटी सेल जांच में जुटा*

पूरा मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने सभी ऑपरेटरों से इस तरह की टिप्पणी किए जाने बारे पूछताछ की। जब सभी ने मामले में संयुक्त होने से इनकार कर दिया तो एसडीएम ने 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। एसडीएम ने बताया कि जांच के बाद ही पता लगेगा कि किसी यूजऱ आईडी का प्रयोग कर इस मामले में किया गया है। ऐसा भी हो सकता है कि किसी ने आईडी या पोर्टल को हैक कर लिया हो। एआरओ एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा गया है। पुलिस का आईटी सेल मामले की जांच कर रहा है। जांच के बाद पता लगेगा कि किस यूजऱ आईडी का प्रयोग करके आवेदन पर इस तरह की टिप्पणी की गई है। जिस कर्मचारी के पास यह यूजर आईडी या पासवर्ड होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
April 05, 2024

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी: जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी: जिला निर्वाचन 
अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा
जींद : जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी बूथों पर पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सहायक बूथ बनाये जायें, जिसमें बीएलओ एवं अन्य कर्मचारी मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्र क्रमांक एवं मतदाता सूची में उनके नाम की क्रम संख्या अंकित करने में सहयोग करेंगे। वहीं प्रत्येक मतदान केंद्र पर ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी मेडिकल किट के साथ तैनात किया जाए। मतदान अधिकारियों और मतदाताओं के लिए भी ओ. आर एस घोल की व्यवस्था की जाए।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन को सेक्टर के अनुसार आवश्यक दवाओं के साथ मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट संचालित करने का भी निर्देश दिया गया है। यह मोबाइल वैन हर घंटे प्रत्येक मतदान केंद्र का दौरा करेगी। यदि किसी को चिकित्सा सुविधा की जरूरत होगी तो उसे तुरंत चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
डीसी ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड के स्वयं सेवकों को तैनात करने, वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों की सहायता करने का निर्देश दिया। दिव्यांग व्हीलचेयर लेने और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ईसीआई ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं। युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए यूथ बूथों का भी गठन किया गया है।
वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग लोगों के लिए मतदान केंद्रों पर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा होगी।
आयोग वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों को मतदान के दिन बूथ तक लाने और छोड़ने की सुविधा प्रदान करेगा।
मतदान केंद्रों पर तीन अलग-अलग लाइनें लगाई जाएंगी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा के लिए तीन लाइन की व्यवस्था होगी. एक लाइन में पुरुष मतदाता, दूसरी लाइन में महिला मतदाता और तीसरी लाइन में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए अलग-अलग लाइन होंगी। एक पुरुष मतदाता के बाद दो महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगी. इसी प्रकार दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।
April 05, 2024

लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर अधिकारियों की रहेगी कड़ी नजर: जिला निर्वाचन अधिकारी

लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर अधिकारियों की रहेगी कड़ी नजर: जिला निर्वाचन अधिकारी

उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा, ईमानदारी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है

विभाग द्वारा जारी नंबर और ईमेल आईडी पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत  
जींद :  जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान जिला में अवैध शराब की बिक्री पर आबकारी विभाग के अधिकारी नजर रखें और समय-समय पर अधिकृत शराब ठेकों का रिकार्ड भी जांचें। जिले में किसी भी स्थिति में जीएसटी चोरी की शिकायत एवं अवैध शराब नहीं मिलनी चाहिए। यदि कहीं भी अवैध शराब पाई जाए तो संबंधित लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जिले में शराब की अवैध बिक्री, भंडारण एवं आपूर्ति पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाये गये हैं. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि चुनाव के दौरान जिले में कहीं भी शराब की अवैध बिक्री या भंडारण नहीं होना चाहिए. यदि कोई इस कृत्य में संलिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
  उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाली अवैध शराब को रोकने के लिए अंतरराज्यीय नाकों पर पुलिस अधिकारियों, एफएसटी और एसएसटी टीमों का भी गठन किया गया है जो वाहनों की जांच करेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि कहीं पर अवैध शराब की संलिप्ता पाई जाती है और जिस वाहन से यह प्राप्त होगी, उसमें चालक के साथ-साथ ऑनर के खिलाफ एफआईआर में नाम दर्ज होगा और जिस भी डिस्टलरी की होगी, उस पर भी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। नाकों पर तैनात टीमों के साथ-साथ लोकल एसएचओ व चैकी इंचार्ज के अलावा एक्साइज इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसी हर गतिविधियों पर नजर रखते हुए कार्य करें ताकि चुनाव की पवित्रता को बरकरार रखा जा सके।
लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा द्वारा शराब के अवैध परिवहन के संबंध में शिकायतों के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग, हरियाणा मुख्य कार्यालय, पंचकुला द्वारा राज्य स्तरीय नियंत्रण रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान आचार संहिता लागू होने के दौरान हरियाणा राज्य में अवैध शराब, बिक्री और नकली शराब से संबंधित शिकायतें प्राप्त कर कक्ष में दे सकते हैं। शिकायतें/सूचना नियंत्रण कक्ष टेलीफोन नंबर 18001022012 (टोल फ्री) 0172-4112222 और ईमेल ीमसचकमेा/ींतलंदंजंÛ.हवअ पर दर्ज कराई जा सकती है।  उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य में शराब के किसी भी अवैध परिवहन/बिक्री और नकली शराब के परिवहन और बिक्री को पंजीकृत या रिपोर्ट कर सकता है।
इस मौके पर एडीसी हरीश वशिष्ठ, जींद के एस डी एम राकेश सैनी, नरवाना के एस डी एम अनिल कुमार दून, सफीदांे के एस डी एम मनीष कुमार फोगाट, नगराधीश नमिता कुमारी, डीईटीसी डा. शफीक महोम्मद, डीटीसी (आबकारी) विजय कौशिक, चुनाव नायब तहसीलदार प्रदीप सरोहा व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
April 05, 2024

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान रहेगा

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान रहेगा
- किसी के पक्ष या विपक्ष में वीडियो नहीं चलाया जा सकता
-भ्रामक सामग्री प्रसारित करने पर है रोक
जींद : लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी और सोशल मीडिया में आने वाले विज्ञापनों का खर्च भी संबंधित उम्मीदवार या पार्टी के खाते में जोड़ा जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान समाचार पत्र, टेलीविजन और रेडियो जैसे सोशल मीडिया पर भी प्रचार किया जाता है, जिस पर राशि खर्च होती है. जिले में गठित टीमें इस चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भी नजर रखेंगी और किसी भी तरह का विज्ञापन मिलने पर अपनी रिपोर्ट व्यय ब्यूरो समेत व्यय निगरानी टीम को देंगी. रिपोर्ट के आधार पर उस विज्ञापन की लागत संबंधित उम्मीदवार या पार्टी के खाते में जोड़ दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पष्ट किया था कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया की निगरानी भी बहुत महत्वपूर्ण है। कई बार चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भी उम्मीदवार और पार्टी यूट्यूब वीडियो प्लेटफॉर्म आदि पर चुनाव का प्रचार करते हैं। यदि निगरानी टीम को ऐसे चैनल या वीडियो मिलते हैं जो किसी उम्मीदवार या राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं या जाति, धर्म विशेष के पक्ष में या किसी भ्रामक सामग्री का प्रदर्शन करते हैं या उल्लंघन करते हैं तो आदर्श आचार संहिता के तहत सम्बंधित यूट्यूब चैनल पर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता समाचार पत्र, टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया सहित सभी पर समान रूप से लागू होती है। आयोग के निर्देश के मुताबिक मीडिया के सभी माध्यमों में एक समानता होनी चाहिए. मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित खबरें किसी के पक्ष या विपक्ष में नहीं होनी चाहिए। ऐसी खबरें छापने या चलाने से बचें जो किसी धर्म, जाति या समुदाय के पक्ष या विपक्ष में हों। साथ ही किसी भी खबर को प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले उसकी पुष्टि कर लेनी चाहिए। सभी उम्मीदवारों और पार्टियों को एक समान स्थान दिया जाना चाहिए।‘ साथ ही मीडिया कर्मियों को निष्पक्ष भूमिका निभाते हुए चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।
-------