Breaking

Wednesday, August 19, 2020

August 19, 2020

कांग्रेस पर तंज कसते हुए गृहमंत्री विज ने कहा कि कभी भी कसाईयों के चाहने से भैसें नहीं मरती।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए गृहमंत्री विज ने कहा कि कभी भी कसाईयों के चाहने से भैसें नहीं मरती।

चंडीगढ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सतलुज यमुना लिंक नहर को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान को गैर जिम्मेदाराना ठहराया है। आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा था कि यदि  पंजाब से पानी लेकर जबरन हरियाणा को दिया जाता है। तो सुबह के माहौल खराब हो सकता है। साथ ही पाकिस्तान भी यहां अप्रत्यक्ष तौर पर गड़बड़ी करवा सकता।

चंडीगढ़ में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा की कांग्रेस का मकसद हर मुद्दे पर बवाल करना होता है। लेकिन देश के संविधान के तहत सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानना सभी के लिए बाध्यकारी होता है।

अनिल विज ने कहा कि फिलहाल हरियाणा को पानी देना कोई मुद्दा नहीं है। मुद्दा यह है कि सुप्रीम कोर्ट जिस नहर के निर्माण का आदेश जीत चुका है। उसे केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार में से कौन बनाएगा।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए गृहमंत्री विज ने कहा कि कभी भी कसाईयों के चाहने से भैसें नहीं मरती।
August 19, 2020

स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट पद को लेकर बदलाव

स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट पद को लेकर बदलाव

डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि विभाग द्वारा भेजे गए दिशा-निर्देश मिल गए हैं और आदेशों की पालना की जाएगी। सभी फार्मासिस्ट को अब नए पद व उपनाम से ही पुकारा जाएगा। इस मौके पर बलबीर, ऊषा, राजेश, कृष्ण जैन, देवेंद्र, जोगिंद्र मान मौजूद रहे और खुशी व्यक्त की।
August 19, 2020

गुरुग्राम से मध्यप्रदेश आ रही 34 यात्रियों से भरी बस हाईजैक, सड़क पर मच गया चीख-पुकार

गुरुग्राम से मध्यप्रदेश आ रही 34 यात्रियों से भरी बस हाईजैक, सड़क पर मच गया चीख-पुकार

गुरुग्राम : आगरा दक्षिणी बाईपास पर महुअर के पास मंगलवार देर रात गुड़गांव (गुरुग्राम) से मध्यप्रदेश के पन्ना (छतरपुर) जा रही स्लीपर कोच बस को कुछ युवकों ने अगवा कर लिया।आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बुधवार को बताया कि घटना देर रात की है। उन्होंने बताया कि अभी तक की छानबीन में पता चला है कि रात 2 बजे बस इटावा से आगे निकल गई थी।

एसएसपी ने घटना के बारे में कहा कि मध्य प्रदेश के डबरा के रहने वाले रमेश स्लीपर बस संख्या यूपी 75 एम-3516 में 34 यात्रियों को लेकर मंगलवार शाम को गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना में अमानगंज के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि रात 10.30 बजे बस आगरा के दक्षिणी बाइपास के रायभा टोल प्लाजा के पास पहुंची थी कि तभी वहां बोलेरो व जाइलो में सवार आठ- नौ युवकों ने खुद को फाइनेंसकर्मी बताकर इसे रोक लिया।

एसएसपी ने बताया कि, युवकों ने चालक से बस से नीचे उतरने को कहा लेकिन वह नहीं उतार और बस लेकर आगे चल दिया। अधिकारी ने बताया कि गाड़ी सवारों ने बस का पीछा किया और मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर ही उन्होंने बस को ओवरटेक कर उसे रोक लिया। उन्होंने बताया कि युवकों ने चालक और परिचालक को जबरन बस से नीचे खींच लिया। युवकों ने सवारियों से कहा कि वे शांत रहें और किसी को कोई खतरा नहीं है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार युवक बस में बैठ गए। एक ने स्टेयरिंग संभाल ली और वे बस ले कर चले गए। उन्होंने बताया कि कुछ युवकों ने चालक-परिचालक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उन्हें दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कुबेरपुर के पास छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उस समय सुबह के चार बजे थे। चालक और परिचालक ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही एसएसपी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फाइनेंस का ही लग रहा है मगर अंदाज दुस्साहसिक है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है। बस और सवारियों का पता लगाया जा रहा है।
August 19, 2020

स्वास्थ्य मंत्री का बयान:कहा- अब फार्मेसी कर्मचारी होंगे, फार्मेसी अधिकारी

स्वास्थ्य मंत्री का बयान:कहा- अब फार्मेसी कर्मचारी होंगे, फार्मेसी अधिकारी

उन्होंने बताया कि भविष्य में फॉर्मासिस्ट को अब फॉर्मेसी अधिकारी, वरिष्ठ फॉर्मासिस्ट को वरिष्ठ फॉर्मेसी अधिकारी तथा मुख्य फॉर्मासिस्ट को मुख्य फॉर्मेसी अधिकारी के नाम से पहचाना जाएगा। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
August 19, 2020

CM आवास तक पहुंचा कोरोना, शिक्षा सदन बंद

CM आवास तक पहुंचा कोरोना, शिक्षा सदन बंद

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहरलाल के आवास पर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। इसी तरह से शिक्षा सदन पर एक बार फिर से संकट दिखाई दे रहा है, क्योंकि मंगलवार को एक बार फिर से शिक्षा सदन में कोरोना पाजिटिव मिले हैं।
एक पीजीटी महिला शिक्षक के अलावा दो अन्य मामले कोर्डिनेशन ब्रांच में मिलने के बाद में सेकेंडरी और एलीमेंटरी दोनों निदेशकों ने लिखित में आदेश जारी करते हुए 21 अगस्त तक घर से काम करने का आदेश जारी कर दिया है।
इसके साथ ही सभी कर्मियों को साफ-साफ आदेश जारी कर दिया गया है कि वे घर से ही कामकाज  करेंगे इस दौरान अपने मोबाइल आदि के माध्यम से संपर्क में रहेंगे मुख्यमंत्री मनोहरलाल के चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर सीएम के आईटी सलाहकार ध्रुव मजूमदार कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद में बाकी स्टाफ में भी चिंता व्याप्त है। एहतियात की दृष्टि से वहां पर भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
सेकेंडरी एजूकेशन के निदेशक जी गणेशन और एलीमेंटरी एजूकेशन निदेशक प्रदीप कुमार ने भी लिखित में पत्र जारी करते हुए सभी को शिक्षा सदन में कोरोना पाजिटिव मामलों को देखते हुए 21 अगस्त तक घर से कामकाज करने का आदेश जारी कर दिया है।
साथ ही हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र होने के कारण अपने मोबाइल और आनलाइन संपर्क में रहने के साथ ही स्टेशन नहीं छोड़ने की हिदायतें जारी कर दी गई हैं। 
August 19, 2020

सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद:मनोहर लाल ने कहा- एसवाईएल नहर का निर्माण होना चाहिए, अपने हिस्से के पानी पर हरियाणा का हक

सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद:मनोहर लाल ने कहा- एसवाईएल नहर का निर्माण होना चाहिए, अपने हिस्से के पानी पर हरियाणा का हक

एसवाईएल पर केंद्र की मध्यस्थता में हरियाणा-पंजाब के सीएम की पहली वार्ता अमरिंदर सिंह- पंजाब का यमुना के पानी पर अधिकार था, लेकिन विभाजन के समय पानी बंटवारे के अनुसार नहीं मिला

सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मध्यस्थता से हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच मंगलवार को बातचीत हुई। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में दोनों ने अपना पक्ष रखा। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के हिस्से पर हरियाणा का अधिकार है। इसके लिए नहर के निर्माण की तत्काल आवश्यकता है।
वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसवाईएल नहर के निर्माण व पानी देने की बात तो दूर, यमुना के पानी में भी हिस्सा मांग लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब का यमुना के पानी पर अधिकार था, लेकिन विभाजन के समय पानी बंटवारे के अनुसार नहीं मिला।
इस पर मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल का निर्माण और पानी की उपलब्धता दो अलग-अलग मुद्दे हैं। ये एक दूसरे से जुड़े हुए नहीं हैं। इस मामले में भ्रमित नहीं करना चाहिए। 1981 के समझौते के अनुसार पानी की वर्तमान उपलब्धता के आधार पर राज्यों को पानी का आवंटन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने 15 जनवरी 2002 को दिए फैसले में भी यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि एसवाईएल नहर के निर्माण को पूरा करना है।
August 19, 2020

सलमान खान को मारना चाहता था लॉरेंस गैंग का ये शूटर, गिरफ्तार

सलमान खान को मारना चाहता था लॉरेंस गैंग का ये शूटर, गिरफ्तार

फ़रीदाबाद : फिल्म स्टार सलमान खान की हत्या के लिए मुंबई में रेकी करने वाले बदमाश को क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ये रेकी कराई थी। भिवानी का रहने वाला राहुल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है। पुलिस ने बताया कि, राहुल अलग-अलग हत्याओं की चार घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसने अगस्त 2019 में झज्जर में एक शख्स की हत्या कर दी थी।
लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर दिसंबर 2019 में पंजाब के मनोट में हत्या की एक घटना को राहुल ने अंजाम दिया था। इसी तरह उसने 20 जून 2020 को भिवानी में भी हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

डीसीपी दुग्गल के अनुसार राहुल कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर है। लारेंस बिश्नोई फिलहाल जोधपुर राजस्थान की जेल में बंद है। डीसीपी ने बताया कि सलमान खान की रेकी कर इसकी जानकारी राहुल ने लारेंस बिश्नाई तक पहुंचाई थी।


इसलिए करना चाहता था हत्या

लारेंस बिश्नोई सलमान खान से रंजिश रखता था। 2018 में जोधपुर में पाडा हिरण शिकार मामले में सलमान खान के बरी हो जाने से लारेंस दुखी था। लारेंस ने सलमान खान को मारने की धमकी भी दी हुई थी।

बन रही थी सलमान खान के हत्या की योजना

पुलिस मान रही है कि लारेंस अब सलमान खान की हत्या की योजना बना रहा था। इसलिए उसने राहुल से सलमान खान की रेकी कराई थी। राहुल पर फरीदाबाद ही नहीं झज्जर, पंजाब, भिवानी में हत्या व फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं। राहुल ने पिछले छह माह में चार हत्या की हैं।

पुलिस ने राहुल से पिस्टल भी बरामद की है। अब पुलिस राहुल को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।बता दें कि 24 जून को एसजीएम नगर में सरकारी राशन डिपो चलाने वाले प्रवीण की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का मास्टरमाइंड भिवानी निवासी राहुल उर्फ सन्नी पुलिस ने रविवार को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था। साल 2018 में प्रवीण ने राहुल उर्फ सन्नी को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कराया था। उसका बदला लेने के लिए राहुल ने वारदात को अंजाम दिया।