Breaking

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

गड़बड़ी:7.5 करोड़ के रिटर्न को भेजे 150 करोड़ के फर्जी बिल, डेढ़ माह पहले पकड़ी थी फर्जी बिलिंग

गड़बड़ी:7.5 करोड़ के रिटर्न को भेजे 150 करोड़ के फर्जी बिल, डेढ़ माह पहले पकड़ी थी फर्जी बिलिंग

सोनीपत के फर्म संचालक को दस्तावेजों में हेर-फेर का दोषी माना

रोहतक : साेनीपत जिले के एक कारोबारी ने जीएसटी विभाग में रजिस्ट्रेशन कराने के एक माह में बादाम के तेल का कारोबार कागजों पर 150 करोड़ रुपए दिखाकर साढ़े सात करोड़ की जीएसटी चोरी का प्रयास किया। कारोबारी ने मारुति ट्रेडर्स के नाम से जनवरी 2020 में विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 5 महीने तक संचालक ने कारोबार की जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं की।
छठे महीने जैसे ही संचालक ने फाइल रिटर्न की ताे रोहतक जीएसटी आयुक्तालय की एंटी एवेजन शाखा के उच्चाधिकारियों की ओर से किए जा रहे सर्वे में जुटी टीम की इस पर नजर पड़ गई। टीम काे जीएसटी चाेरी का संदेह हुआ। जांच में जीएसटी चाेरी का भेद खुल गया। उच्चाधिकारियों ने टीम गठित कर सोनीपत के फर्म संचालक की तलाश शुरू कर दी है।
आयुक्तालय के उच्चाधिकारी बताते हैं कि टीम ने सोनीपत में जाकर फर्म के पते की जांच की तो वहां पर कुछ नहीं मिला। साढ़े 7 करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट की राशि फर्म संचालक के खाते में सरकार की ओर से ट्रांसफर की जाती इससे पहले आयुक्तालय के कमिश्नर विजय मोहन जैन के आदेश पर आरोपी के फर्म के नाम पर खुले बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। रोहतक आयुक्तालय की टीम की ओर से फर्जीवाड़ा पकड़ने के बाद आरोपी फर्म संचालक ने ग्रेटर नोएडा में फेक बिल लेने का फर्जीवाड़ा किया है। अब गिरफ्तारी को टीमें गठित की हैं।

78 फेक बिलों से कच्चा माल खरीदना दिखाया

आयुक्तालय के जांच अधिकारी बताते हैं कि सोनीपत की फर्म मारुति ट्रेडर्स के संचालक ने एक 78 फेक इनवाइस के जरिए बादाम का तेल तैयार करने के लिए कच्चा माल खरीदना दिखाया। चंद दिनाें में 150 कराेड़ रुपए का कारोबार रिटर्न में दिखा दिया। आरोपी फर्म संचालक सरकार की ओर से दी जाने वाली साढ़े सात करोड़ की इनपुट टैक्स क्रेडिट की राशि पाने के लिए क्लेम करता, इससे पहले की एंटी एवेजन शाखा के उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए नुकसान से बचा लिया।

जून 2019 में सोनीपत में मिला था 38 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का केस

सीजीएसटी विभाग की एंटी एवेजन टीम ने जून 2019 में साेनीपत जिले के आरोपी फर्म संचालक को दो बाेगस फर्म शाह इंपैक्स व ऑर्चिड ओवरसीज नाम से सीजीएसटी विभाग में रजिस्ट्रेशन कराकर जीएसटी नंबर लिया था। आरोपी ने दो साल में 18 शहरों में 142 लोगों को फेक इनवाइस जारी कर 254 करोड़ रुपए का टर्न ओवर दिखाया। इसके बाद सरकार से 38 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट का भुगतान पाने के लिए क्लेम कर दिया। प्रारंभिक जांच में मामला संदेहास्पद लगा, जिस पर सीजीएसटी कमिश्नर विजय मोहन जैन व तत्कालीन अपर आयुक्त महेंद्र सिंह ने एंटी इवेजन टीम के प्रभारी व अपर आयुक्त अनिल रावल को फर्म के पते पर जाकर वेरिफिकेशन करने को कहा। 18 जून 2020 को टीम सोनीपत में फर्म के पते पर पहुंची तो वहां पर एक बैंक्वेट हॉल मिला। आरोपी फर्म संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद सुनारिया जेल भेज दिया था। अब जमानत पर है।
August 23, 2020

बरोदा की जनता को भाजपा से उम्मीदें, कमल का फूल खिलेगा बरोदा में : सोमवीर सांगवान

बरोदा की जनता को भाजपा से उम्मीदें, कमल का फूल खिलेगा बरोदा में : सोमवीर सांगवान

विधायक सांगवान ने हलके के गांवों का दौरा कर दी योजनाओं की जानकारी 

चंडीगढ़, 22 अगस्त-हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं दादरी के विधायक सोमवीर सांगवान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में भय-भ्र्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पर लगाम लगाई है। युवाओं को पारदर्शी तरीके से काबिलियत के आधार पर नौकरियां देकर उनमें सरकारी तंत्र के प्रति भरोसा जगाने का काम किया है। श्री मनोहर लाल ने ईमानदारी के साथ प्रदेश के विकास को गति दी है और बतौर मुख्यमंत्री वे जनता की पहली पसंद हैं।
        सोमवीर सांगवान ने कहा कि मौजूदा सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणा एक की तर्ज पर पूरे प्रदेश और हर प्रदेशवासी को ध्यान में रखते हुए इलाकावाद की राजनीति से ऊपर उठकर पूरे हरियाणा में समान विकास कार्य करवाए हैं। यही कारण है कि प्रदेश की जनता ने खुले दिल से भाजपा का समर्थन किया है। विकास के लिए जिस तरह से समस्त प्रदेश भाजपा पर भरोसा जताया है उसी तरह बरोदा की जनता की उ मीदें भी भाजपा पर ही टिकी हुई हैं। इस उप-चुनाव में यहां भी कमल खिलेगा।
        पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन सोमवीर सांगवान ने ये बातें आज बरोदा हलके के गांवों के दौरे के समय कही। उन्होंने हलके के विभिन्न गांवों में डोर-टू-डोर कैंपेन करते हुए कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की।
        उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए हर तरह की जन सुविधाओं को सुदृढ़ किया है। विशेष रूप से बिजली, पानी तथा सडक़ों को बेहतर किया गया है। इससे लोगोंं में वर्तमान सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस दौरान उन्होंने रभड़ा व बली ब्राह्मणान गांवों में लोगों से सीधे संपर्क साधते हुए बरोदा उप-चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील भी की।      
        इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष व राई हलके से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि बरोदावासियों के लिए हिस्सेदारी करने का यह अच्छा मौका है और उन्हें इससे चूकना नहीं चाहिए।
        इस अवसर पर बलजीत मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मबीर नांदल, पहलवान योगेश्वर दत्त, राजबीर सिंह, भलेराम नरवाल और श्यामलाल वशिष्ठ समेत कई मौजिज व्यक्ति मौजूद थे।
August 23, 2020

एजुकेशन अपडेट:पढ़ाई की स्पीड तेज करने को एमडीयू बढ़ा रही ई-कंटेंट का दायरा, रोज लग रही 3 घंटे की ऑनलाइन क्लास:

एजुकेशन अपडेट:पढ़ाई की स्पीड तेज करने को एमडीयू बढ़ा रही ई-कंटेंट का दायरा, रोज लग रही 3 घंटे की ऑनलाइन क्लास:

कोरोना काल में काॅलेज खुलने के आसार नहीं दिख रहे। एमडीयू ने पढ़ाई का नुकसान बचाने के लिए डिजिटल लर्निंग पर फोकस बढ़ा दिया है। वर्ष 2017 में बनी डिजिटल लर्निंग मॉनिटरिंग सेल को बदलकर डिजिटल लर्निंग सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। अब बनारस हिंदू विवि और साइबर सिटी गुरुग्राम की तर्ज पर डिजिटल लांज बनाने की तैयारी है।

नई बिल्डिंग का प्रपोजल तैयार किया जा रहा है, ताकि आने वाले सत्र में एमडीयू में स्टूडेंट्स डिजिटल लांज के जरिए लेक्चर वीडियो, ई-क्लास, ई-कंटेट, रिसोर्स, डाक्यूमेंट्स, पीडीएफ व पीपीटी की फाइल को अपलोड व डाउनलोड करने की पूरी सहूलियतों का फायदा उठा सकें। अभी एमडीयू में विद्यार्थियों की 3 घंटे की ऑनलाइन क्लास गूगल मीट पर चल रही है। इसमें 15-15 मिनट के ब्रेक में 45-45 मिनट के लेक्चर दिए जा रहे हैं। एमडीयू का ई-कंटेंट बढ़ाने पर जोर है। आईएलएमएस गुजरात का 337 कोर्स का ई-कंटेंट पढ़ सकेंगे। एमडीयू में सैंपल सर्वे के तहत पढ़ाई कर रहे फिलहाल 70 से 80 फीसदी स्टूडेंट्स के पास डिजिटल लर्निंग के लिए स्मार्टफोन व लैपटाप की सुविधा है।

एमडीयू ने लाइव क्लासरूम के लिए खरीदे 90 वेबकैम

एमडीयू ने अलग से डाटा सेंटर तैयार किया है। ये कोर्स वाइज ई-कंटेट उपलब्ध कराता है। ज्यादा बड़ा डाटा बैंक होने की वजह से अलग से सर्वर से जोड़ा है। एक वेब पोर्टल बनाया गया है। लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम यानि एलएमएस के नाम से वेब पोर्टल पर सभी पाठ्यक्रमों की सामग्री को डाला गया है। अभी कंटेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हरेक क्लासरूम से ऑनलाइन लाइव क्लास देने के लिए 90 वेबकैम खरीदे गए हैं। ये इंटीग्रेटेड एचडी वेबकैम हैं, जिसमें कैमरा के साथ माइक्रोफोन भी यूज कर सकते हैं।
August 23, 2020

कॉलेजों के फर्स्ट व सेकंड ईयर के विद्यार्थी 28 तक होंगे प्रमोट, इस साल नहीं होगी फीस में बढ़ोतरी

उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में पढ़ रहे फस्ट व सेकंड ईयर के हजारों विद्यार्थियों को 28 अगस्त तक प्रमोट कर एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए यूनिवर्सिटी को निर्देश जारी कर दिए गए है। 28 अगस्त से पहले यूनिवर्सिटी फस्ट व सेकंड ईयर के विद्यार्थी प्रमोट कर सकती है, जो विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में आंतरिक मूल्यांकन व असाइनमेंट के अंकों के 50 प्रतिशत वेटेज और पिछली परीक्षाओं में अंकों के 50 प्रतिशत वेटेज के साथ प्रमोट किया गया है।

हालांकि छात्रों के पास राज्य में सामान्य स्थिति होने के बाद शारीरिक परीक्षा के आधार पर ग्रेड में सुधार के लिए परीक्षाओं का विकल्प होगा। ऐसा ही घर बैठे ओपन से पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी यही फॉर्मूला लागू होगा। विभाग जल्द ही कॉलेजों को विद्यार्थियों की फीस को लेकर गाइडलाइन जारी करेगा। इस साल कॉलेजों में फीस की बढ़ोतरी कोरोना के चलते नहीं होगी। पिछले साल की फीस ही सभी कॉलेजों में निर्धारित होगी।

अगस्त बीतने को है, जबकि विभाग की ओर से 15 दिन पहले विद्यार्थियों को प्रमोट करने की प्रकिया शुरू की गई थी। जिसके बाद कॉलेजों से पिछले 3 साल का रजिस्ट्रेशन रिटर्न विभाग की ओर से मांगा गया था। विद्यार्थियों को प्रमोट करने के बाद उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही विद्यार्थियों की नए सत्र की ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी करने चाहिए। जिससे घर बैठे प्रमोट होने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं घरों में ऑनलाइन सुचारू रूप से शुरु हो सके। कॉलेजों में आ रहे स्टाफ का विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा में सहायता ले कर सके।

फाइनल ईयर के विद्यार्थी परीक्षाओं को लेकर रहे तैयार

फाइनल ईयर की परीक्षाएं होंगी, इसके लिए विद्यार्थी तैयार रहे। यूनिवर्सिटी जल्द ही परीक्षाओं को लेकर करेगा अधिसूचना जारी करेगा, क्योंकि उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश में कहा गया है कि यदि कोई विश्वविद्यालय चाहता है तो वह ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर सकता है। परीक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन आयोजित की जा सकती है। फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी मंथन कर चुका है। जल्द ही यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी।
August 23, 2020

मौसम:2010 के बाद अगस्त में सामान्य से अधिक बरसात, मॉनसून वापसी के संकेत नहीं

माॅनसून की सक्रियता भले ही अगले 48 घंटे कमजोर रहने वाली है, लेकिन अगस्त में सामान्य से 7 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। वर्ष 2010 के बाद यह पहली बार हुआ है। जब अगस्त में सामान्य से ज्यादा बरसात दर्ज की गई है। एक से 22 अगस्त तक हरियाणा में 127.2 एमएम बरसात हो चुकी है, जबकि सामान्य 118.5 एमएम होती है।

वर्ष 2010 में प्रदेश में अगस्त में 180.6 एमएम बरसात हुई थी, यह सामान्य से 10.3 फीसदी अधिक थी। इसके बाद अब 2020 में बरसात सामान्य से अधिक हुई है। इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने 28 अगस्त से माॅनसून की बरसातों के अच्छे दौर की संभावना जताई है। इस स्पैल में भी खूब बरसात हो सकती हैं। हालांकि माॅनसून की सक्रियता फिलहाल कमजोर है।

मौसम:2010 के बाद अगस्त में सामान्य से अधिक बरसात, मॉनसून वापसी के संकेत नहीं

चार एंटी साइक्लोन के बावजूद मेहरबान, 28 से फिर बरसातों का अच्छा दौर, 25 से बढ़ेगी जाएगी सक्रियता, सितंबर से भी उम्मीद
माॅनसून की सक्रियता भले ही अगले 48 घंटे कमजोर रहने वाली है, लेकिन अगस्त में सामान्य से 7 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। वर्ष 2010 के बाद यह पहली बार हुआ है। जब अगस्त में सामान्य से ज्यादा बरसात दर्ज की गई है। एक से 22 अगस्त तक हरियाणा में 127.2 एमएम बरसात हो चुकी है, जबकि सामान्य 118.5 एमएम होती है।

वर्ष 2010 में प्रदेश में अगस्त में 180.6 एमएम बरसात हुई थी, यह सामान्य से 10.3 फीसदी अधिक थी। इसके बाद अब 2020 में बरसात सामान्य से अधिक हुई है। इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने 28 अगस्त से माॅनसून की बरसातों के अच्छे दौर की संभावना जताई है। इस स्पैल में भी खूब बरसात हो सकती हैं। हालांकि माॅनसून की सक्रियता फिलहाल कमजोर है और यह 25 अगस्त से फिर सक्रियता पकड़ने लगेगी।

10 साल बाद माॅनसून सामान्य से ज्यादा,मानसून सीजन में भी सामान्य से 6 फीसदी ज्यादा बारिश

प्रदेश में मॉनसून ने भले ही 24 जून को दस्तक दी थी, लेकिन मौसम विभाग एक जून से 30 सितंबर तक की अवधिक को माॅनसून की अवधि मानता है। एक जून से 22 अगस्त तक हरियाणा में 341.0 एमएम बरसात हो चुकी है, जबकि इस अवधि में सामान्य तौर पर 321.3 एमएम बरसात होती है। यानी अब तक हरियाणा में सामान्य से 6 फीसदी अधिक बरसात हुई है।

प्रदेश में अब तक 28.76 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसल बिजाई

प्रदेश में अब तक 28.76 लाख हेक्टेयर में खरीफ की फसलों की बिजाई हो चुकी है। यह लक्ष्य का 94.11 फीसदी है। यानी अभी करीब छह फीसदी बिजाई बाकी है। पिछले साल इस अवधि में 28.73 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बिजाई हुई थी। अबकी बार सबसे अधिक 13.23 लाख हेक्टेयर में धान, 4.37 लाख हेक्टेयर में बाजरा, 7.38 लाख हेक्टेयर में कपास, 1.13 लाख हेक्टेयर में गन्ना और 1.43 लाख हेक्टेयर में ग्वार की बिजाई हुई।
फिलहाल दो दिन माॅनसून कमजोर रहेगा, 25 से फिर सक्रियता पकड़ेगा। 28 अगस्त से अच्छी बरसातों का दौर शुरू होगा। अबकी बार माॅनसून सीजन के करीब दो माह में चार एंटी साइक्लोन आ चुके हैं। इससे माॅनसून की सक्रियता बीच-बीच में कमजोर होती रही है। सितंबर में भी काफी बरसात होने की उम्मीद है। -डॉ. सुरेंद्र पाल, निदेशक, आईएमडी, चंडीगढ़।
August 23, 2020

स्कूल मालिक पर गैंगरेप का मामला:पुलिस का दावा- महिला और उसके पति को समझौते के सवा 7 लाख रुपये लेते पकड़ा, नोटों पर पाउडर लगाना भूले, खड़े हुए सवाल


करनाल:  प्रताप पब्लिक स्कूल के मालिक अजय भाटिया और तहसीलदार राजबक्श पर दर्ज गैंगरेप के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने आरोप लगाने वाली महिला और उसके पति को समझौते के सवा 7 लाख रुपये लेने के आरोप में पकड़ा है। हालांकि पुलिस नोटों पर पाउडर कोटिंग लगाना भूल गई। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा तो कोर्ट ने उन्हें रिमांड नहीं दिया और दोनों पति-पत्नी को जेल भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि स्कूल मालिक अजय भाटिया ने शिकायत दी हुई थी कि महिला समझौते के लिए छह लाख रुपये पहले ले चुकी है और सवा सात लाख रुपये दिए जाने हैं। इस पर पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए पकड़ा है। वहीं महिला का कहना है कि उसने कोई पैसे नहीं लिए। जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर झूठी कहानी बनाई है।

डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट इंद्री के तहसीलदार दर्पण कांबोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की है। स्कूल संचालक अजय भाटिया की तरफ से शिकायत दी गई थी उससे पैसे मांगे जा रहे हैं। पति-पत्नी को रंगेहाथ पकड़ा गया है।

Saturday, August 22, 2020

August 22, 2020

मंथन:फाइनल परीक्षा पर एमडीयू जानेगा स्टूडेंट्स का फीडबैक

मंथन:फाइनल परीक्षा पर एमडीयू जानेगा स्टूडेंट्स का फीडबैक

परीक्षा के प्रारूप पर स्टूडेंट्स की रायशुमारी के आधार पर फैसला लेने की तैयारी


रोहतक : एमडीयू में फाइनल की परीक्षाओं को लेकर अब स्टूडेंट्स से फीडबैक लिया जाएगा कि वे किस तरह से परीक्षा करवाना चाहते हैं। इसको लेकर गुरुवार को एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्विद्यालयों संकायों के डीन व विभागाध्यक्षों की विभिन्न स्नातकीय व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं करने बारे में बैठक की। इसमें अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा संबंधित सभी पहलुओं पर मंथन किया।
कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों से फीडबैक लेने के बाद परीक्षा के माध्यम (ऑफलाइन/ऑनलाइन) के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु व डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नीना सिंह ने विचार रखे। रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. राजकुमार, डीन कॉलेज डेवलपमेंट कॉउंसिल प्रो. युद्धवीर आदि मौजूद रहे।