Breaking

Wednesday, August 26, 2020

August 26, 2020

बाल कल्याण समिति के आदेश:फीस स्कूल व अभिभावकों के बीच का मामला, छात्रों का ऑनलाइन स्टडी लिंक न रोकें

बाल कल्याण समिति के आदेश:फीस स्कूल व अभिभावकों के बीच का मामला, छात्रों का ऑनलाइन स्टडी लिंक न रोकें : डॉ. वन्दना शर्मा

कई स्कूलों ने अभिभावकों पर वार्षिक चार्ज व अन्य शुल्क का दबाव बनाने के लिए बच्चों को ऑनलाइन लिंक से हटा दिया था

अम्बाला : अभिभावकों पर वार्षिक चार्ज समेत अन्य शुल्क भरने का दबाव बनाने के लिए प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों के ऑनलाइन स्टडी लिंक रोकने शुरू कर दिए थे। इस पर बाल कल्याण समिति अम्बाला ने हस्तक्षेप किया है। समिति की चेयरपर्सन डॉ. वंदना शर्मा ने कहा कि कोई भी प्राइवेट स्कूल वार्षिक चार्ज या ट्यूशन फीस न मिलने के कारण ऑनलाइन लिंक रोककर बच्चों को पढ़ाई से वंचित नहीं कर सकता। कुछ अभिभावकों ने सेंट जोसेफ स्कूल शिकायत की थी। स्कूल को ऑर्डर जारी किए गए हैं कि फीस का मामला अभिभावक और स्कूल के बीच का है। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित नहीं किया जा सकता। बच्चों का ऑनलाइन लिंक जोड़ दिया गया है।
वहीं सेंट पॉल और ओपीएस विद्या मंदिर के अभिभावकों ने भी समिति के सामने ऐसी ही शिकायत रखी है। हालांकि अभी इन स्कूलों को समिति ने आदेश जारी नहीं किए हैं। बाल कल्याण समिति की सदस्य रेखा शर्मा ने बताया कि समिति विचार कर रही हैं कि सभी स्कूलों के लिए एक ऑर्डर निकाला जाए ताकि कोई भी प्राइवेट स्कूल बच्चों का ऑनलाइन लिंक न हटा सके। स्कूलों द्वारा ऑनलाइन लिंक रोकने पर बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता है। बच्चे डिप्रेशन में आ जाते हैं।

हाईकाेर्ट के आदेशों का हवाला देकर प्राइवेट स्कूल वार्षिक चार्ज मांग रहे

पिछले दिनों में तीन प्राइवेट स्कूलों के अभिभावकों ने वार्षिक चार्ज और ट्यूशन फीस को बढ़ाकर मांगने के विरोध में प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने 17 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत भी की थी। जिसकी जांच चल रही है। अभिभावक 24 अगस्त को भी जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार से मिले थे। जिसमें उन्होंने जल्द जांच करने की मांग की। वहीं, प्राइवेट स्कूल हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देकर वार्षिक चार्ज मांग रहे हैं।
निदेशालय के निर्देश- ट्यूशन फीस ही लें स्कूल : डीईओ
अभी तक शिक्षा निदेशालय की तरफ से यही निर्देश हैं कि प्राइवेट स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं। अभिभावकों से वार्षिक चार्ज नहीं ले सकते। अभिभावकों की तरफ से आई शिकायत की भी जांच की जा रही है। जल्द ही बीईओ रिपोर्ट साैंपेंगे। सुरेश कुमार, डीईओ, अम्बाला
August 26, 2020

अब सबसे आगे होंगे हरियाणवी - दुष्यंत चौटाला सरकारी खर्चे पर ट्रेनिंग पाकर नौकरी प्राप्त कर सकेंगे हरियाणा के युवा - डिप्टी सीएम

सरकारी खर्चे पर ट्रेनिंग पाकर नौकरी प्राप्त कर सकेंगे हरियाणा के युवा - डिप्टी सीएम 

चंडीगढ़, 25 अगस्त।* हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जो एक साथ प्रदेश के 50 हजार प्रतिभावान युवाओं को सरकारी नौकरियों में परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा है। प्रदेश ही नहीं अन्य राज्यों तथा केंद्र की सरकारी नौकरियों में भी हरियाणा के युवा बाजी मार सकें, इसके लिए भी डिप्टी सीएम ने विशेष योजना तैयार की है। रेलवे, बैंक, कर्मचारी चयन आयोग, डिफेंस आदि में ग्रुप-सी, ग्रुप-डी के अलावा ग्रुप-ए व ग्रुप-बी  और 'गेट' जैसी उच्च स्तर की तकनीकी परीक्षा की तैयारी करवाने की योजना है।

प्रदेश के युवाओं के इस सपने को साकार करने के लिए आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में हरियाणा के रोजगार विभाग, एम3एम फाऊंडेशन तथा ग्रेडअॅप के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री  अनूप धानक, रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.सी गुप्ता के अलावा एम3एम फाऊंडेशन की प्रतिनिधि पायल कनोडिया, ग्रेडअॅप की प्रतिनिधि ऐश्वर्या व पंकज के अलावा रोजगार विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह एमओयू प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं को सरकारी नौकरी की तैयारी करवाने में मील का पत्थर साबित होगा। इसके तहत प्रथम चरण में 50,000 मेधावी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रुप-सी व ग्रुप-डी की नौकरियों के लिए कोचिंग दी जाएगी जिनमें 70 प्रतिशत ग्रामीण व 30 प्रतिशत शहरी युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस नए प्लेटफार्म के माध्यम से उन युवाओं को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी जो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत हुई विभिन्न परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धी रहे हैं और बहुत कम अंकों के अंतर से परीक्षा उत्तीर्ण करने से रह गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हर सप्ताह व हर माह इनकी तैयारी की प्रगति की समीक्षा की जाएगी,इनमें से टॉप 1,000 युवाओं को लाइव कोचिंग देकर ग्रुप-ए तथा ग्रुप-बी की नौकरियों के लिए भी तैयार करने की योजना है।

डिप्टी सीएम ने इस योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करने के लिए एम3एम फाऊंडेशन द्वारा 'ग्रेड स्टैक लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड (ग्रेडअप)' प्लेटफार्म तैयार किया गया है जो रोजगार विभाग को एक वेब-लिंक प्रदान करेगा जिससे अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम बैच के 50,000 अभ्यर्थियों को 18 महीनों के लिए वीडियो व्याख्यान, क्विज, मॉक टैस्ट, पिछले प्रश्न पत्र समेत अन्य पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। एक अभ्यर्थी अपनी सामग्री तक पहुंचने के लिए 3 पाठ्यक्रमों/परीक्षाओं जैसे बैंकिंग एंड इन्श्योरेंस, एसएससी एंड रेलवेज, सीडीएस एंड डिफेंस आदि का चयन कर सकता है। ग्रेडअप मासिक मॉक परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को दर्शाने के लिए एक डैशबोर्ड रोजगार विभाग को उपलब्ध करवाया जाएगा। डैशबोर्ड और साप्ताहिक डेटा के अध्ययन से अभ्यर्थियों के मॉक टेस्ट करवाए जाएंगे, जिनमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को कम प्रदर्शन करने वालों से हस्तांतरित किया जाएगा। 

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि वर्तमान में केंद्र सरकार की नौकरियों में हरियाणा की भागीदारी केवल 2 प्रतिशत है जिसको 7-8 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इस एमओयू के माध्यम से राज्य के युवाओं को ऐसी कोचिंग दिलवाएंगे जिससे वो अन्य राज्यों एवं केंद्र की सरकारी व प्राइवेट नौकरियों के लिए बेहतर प्रदर्शन करके चयनित हो सकें।

Tuesday, August 25, 2020

August 25, 2020

विदाई के समय दुल्हन का अपहरण:फिल्मी कहानी की तरह पिस्टल तानकर दुल्हन को उठा ले गया युवक, मदद के लिए साथ लाया था 5-6 दोस्त

विदाई के समय दुल्हन का अपहरण:फिल्मी कहानी की तरह पिस्टल तानकर दुल्हन को उठा ले गया युवक


रोहतक : मोखरा गांव में 2 माह पहले यदि समाज की पंचायत और पुलिस एक सिरफिरे युवक पर सख्त कार्रवाई करती तो शायद दुल्हन का अपहरण होने से बच जाता। गांव की एक दुल्हन का फिल्मी तर्ज पर सोमवार दोपहर बाद करीब साढ़े 4 बजे अपहरण कर लिया गया। लड़की शादी के बाद अपने पति, भाई व अन्य रिश्तेदारों के साथ सफारी गाड़ी में अपनी ससुराल भिवानी जा रही थी।
मोखरा मोड़ पर ड्रेन के पास उसके ही पड़ोसी युवक ने 5-6 साथियों के साथ गाड़ी को रुकवाया और पिस्तौल व डंडों के दम पर अपहरण कर लिया। आरोपी दूल्हे की गाड़ी भी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अपहरण, लूट, स्नेचिंग, एससीएसटी एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी। 2 घंटे बाद मुख्य आरोपी माेहित अपनी बुआ के घर साेनीपत के खिजरपुर जट माजरा में लड़की काे छाेड़कर फरार हो गया।
मोहाना थाना पुलिस लड़की को अपने साथ ले आई, जहां से उसे रोहतक ले जाया गया। रात करीब 11 बजे उसका सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। लड़की के बालिग होने यानी 18 वर्ष की होने पर भी संशय है। इसकी जांच होगी। लड़की अनुसूचित जाति से है। सवर्ण जाति से संबंधित करीब 26 वर्षीय पड़ोसी मोहित के बारे में कई बार दोनों पक्षों की गांव में पंचायत हो चुकी है।
पुलिस में शिकायत भी दी जा चुकी थी। लड़की के परिजनों का कहना है कि युवक से परेशान होकर उन्होंने जल्दबाजी में लड़की की शादी की। वहीं, लड़की के बयान इस केस में अहम साबित हो सकते हैं। मजिस्ट्रेट के सामने बयान और काउंसिलिंग के बाद ही सच सामने आएगा।
दूल्हे ने कहा- पिस्तौल और लाठी-डंडे दिखाकर मेरी दुल्हन को ले गए
दूल्हे सोमबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शादी के बाद अपनी दुल्हन, साले, फूफा, फोटोग्राफर व अन्य के साथ सफारी गाड़ी में वापस अपने घर आ रहा था। करीब साढ़े 4 बजे मोखरा मोड़ ड्रेन के पास कलानौर पहुंचे तो एक लड़के ने रुकने का इशारा किया। उसने पिस्तौल निकालकर ड्राइवर पर तान दी। इसी वक्त 5-6 लड़के आ गए।
एक बदमाश ने पिस्तौल मेरी कनपटी पर रख दी। मुझे और परिवार के अन्य सदस्यों को धक्का देकर गाड़ी से उतार दिया। उसके बाद हमारी ही सफारी गाड़ी में मेरी दुल्हन को लेकर आरोपी युवक फरार हो गए। मेरे साले ने दो युवकों को पहचान लिया। इसमें मोखरा गांव का मोहित और साहिल शामिल थे। इसके बाद लड़की के घर वालों की इसकी सूचना दी गई और सभी कलानौर थाने में पहुंचकर शिकायत दी गई।
मां बोली- डर के मारे केवल पांच बाराती बुलाकर की थी शादी, लेकिन नहीं माना आरोपी : लड़की की मां ने आरोप लगाया कि युवक मोहित उनकी बेटी को 3 माह से परेशान कर रहा था। स्कूल जाते हुए भी पिस्तौल दिखाकर परेशान करता था। एक दिन तो वह घर में घुस आया। हमने उसे पकड़ भी लिया। इस बारे में पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन आश्वासन दे दिया गया।
इस बारे में दो माह पहले पंचायत भी हुई थी, जिसमें आश्वासन दिया गया था कि वह परेशान नहीं करेगा। इसके बाद भी जब हालात नहीं सुधरे। अब हमने डर के मारे बारात में चुपचाप केवल पांच लोग बुलाए। इसके बावजूद उसे भनक लग गई। उसने ही हमारी बेटी का अपहरण किया है। पुलिस यदि समय पर कार्रवाई करती तो यह नौबत नहीं आती।

रात 11 बजे लड़की का करवाया मेडिकल

लगभग साढ़े 6 बजे आरोपी मोहित अपनी बुआ के घर सोनीपत के गांव खिजरपुर जट माजरा में लड़की को छोड़ने पहुंचा। यहां पर उसे अपनी बुआ नहीं मिली। उसकी बुआ ने आने पर पुलिस को शिकायत दी। मोहाना थाना पुलिस लड़की को अपने साथ ले आई। बाद में रोहतक पुलिस लगभग साढ़े 10 बजे लड़की को सोनीपत से लेकर रोहतक के सिविल अस्पताल में पहुंची। यहां पर उसका मेडिकल करवाया गया। मंगलवार को उसके बयान हो सकते हैं।
आरोपियों को पकड़ने काे मार रहे छापे
मामले की जांच डीएसपी महम शमशेर सिंह दहिया को सौंपी गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीम छापेमारी कर रही है। देररात तक आरोपियों और लूटी गई गाड़ी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।
लड़की के घर पर पीसीआर तैनात
मोखरा गांव में लड़की के घर पर सुरक्षा की दृष्टि से पीसीआर तैनात कर दी गई है। घटना को लेकर पुलिस के प्रति भी परिजनों में रोष है। गांव में शराब ठेके को लेकर भी विरोध जताया जा रहा है। इस ठेके का आरोपी से संबंध बताया जा रहा है। वहीं, कलानौर थाने में वर व वधु पक्ष देर रात तक मौजूद रहा। कई बार थाने में विवाद की स्थिति बनी रही। इस बारे में मौजिज ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया।
August 25, 2020

लव मैरिज का दुखद अंत:रूठी पत्नी को ससुराल लेने गए युवक की पिटाई, आहत हो फंदा लगा दी जान

लव मैरिज का दुखद अंत:रूठी पत्नी को ससुराल लेने गए युवक की पिटाई, आहत हो फंदा लगा दी जान 



रोहतक : बाबरा मोहल्ला में 32 वर्षीय सचिन ने सोमवार सुबह करीब 7 बजे चुन्नी से पंखे पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सचिन अपनी कार को टैक्सी में चलाता था। सचिन के भाई नितिन ने सचिन की पत्नी और ससुरालियों पर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार दो दिन पहले भी ससुरालियों ने सचिन के साथ मारपीट की थी। झगड़े में सचिन के सिर और हाथ पर चोट लगी हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शवगृह में रखवा दिया। नितिन के बयान पर सचिन की पत्नी पूजा, साले मोनू और पत्नी के मामा पिंका के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की जांच में लगी हुई है।
बाबरा मोहल्ला निवासी नितिन शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके छोटे भाई सचिन ने सल्लारा मोहल्ला निवासी पूजा के साथ करीब 5 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद उसके भाई के पास एक 3 वर्षीय बेटा है। शादी के बाद से ही सचिन और पूजा में आपसी विवाद रहता था। 21 अगस्त को सचिन के साथ पूजा झगड़ा करके अपने मायके चली गई। 22 अगस्त को सचिन पूजा को लेने उसके मायके गया।
आरोप है कि वहां पर सचिन के साथ उसकी पत्नी पूजा, उसके भाई मोनू और पूजा के मामा पिंका पंडित ने मारपीट की। इस संबंध में थाना पुरानी सब्जी मंडी पुलिस को शिकायत दी गई है। नितिन का कहना है कि झगड़े के बाद से नितिन मानसिक रूप से परेशान था। उसने अपनी पत्नी और ससुरालियों से परेशान होकर सोमवार को फंदा लगा लिया। सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे उनके घर पर पोस्टमैन आया तो उसने सचिन को आवाज लगाई।
सचिन कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने कमरे की खिड़की से अंदर देखा तो सचिन फंदे पर लटका मिला। मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। सचिन ने जिस कमरे में फंदा लगाया उसके सामने ही उसके बच्चे का फोटो लगा हुआ था। भाई नितिन ने बताया कि सचिन को अपने बच्चे से बहुत लगाव था। वह अक्सर उसे घुमाने ले जाता था। कई बार उसके कपड़े भी खुद धोता था।
August 25, 2020

मौसम विभाग ने फिर की बड़ी भविष्यवाणी

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय  हिसार


हिसार :  हरियाणा राज्य में मॉनसून पीरियड (1जून से 24 अगस्त) तक भारत मौसम विज्ञान विभाग में दर्ज आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक (1जून से 24 अगस्त) सामान्य से 2% अधिक बारिश  हुई है। इस दौरान राज्य में सामान्य बारिश 336.4 मिलीमीटर की जगह 342.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। 

मौसम पूर्वानुमान:-

मॉनसूनी हवायों का टर्फ अब सामान्य सिथति में होने तथा बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाब का क्षेत्र जो अगले दो दिन में और अधिक एक्टिव होने तथा  एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान  व इसके साथ लगते क्षेत्रों में बनने से संभावित पूर्वी हवाये चलने तथा अरब सागर से नमी वाली दक्षिणपश्चिमी हवाये आने की संभावना से हरियाणा राज्य में 25 अगस्त रात्रि से मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना है जिससे राज्य में  26 अगस्त से 29 अगस्त के दौरान ज बीच- बीच  में  ज्यादातर क्षेत्रों में तेज हवायों व गरज चमक  के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना  है ।  

🌧️🌧️ डॉ मदन खीचड़ , विभागाध्यक्ष, 
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
August 25, 2020

हादसे से नहीं लिया सबक:एलिवेटिड फ्लाईओवर निर्माण में हादसे के बाद भी लापरवाही, निर्माण के नीचे बेरिकेडिंग तक नहीं

हादसे से नहीं लिया सबक:एलिवेटिड फ्लाईओवर निर्माण में हादसे के बाद भी लापरवाही, निर्माण के नीचे बेरिकेडिंग तक नहीं



गुड़गांव में दो दिन पहले हुए हादसे के बाद भी निर्माण करने वाली कंपनी नहीं हुई सचेत


गुरुग्राम : गत शनिवार की रात को सुभाष चौक के नजदीक निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का हिस्सा गिरने के बाद भी निर्माण करने वाली कंपनी की लापरवाही कम नहीं हुई हैं। जिस स्थिति में हादसा हुआ, ठीक उसी तरह की स्थिति में 25 किलोमीटर तक 4 स्थानों पर एलिवेटिड फ्लाई ओवर निर्माण चल रहा है, लेकिन यहां बेरिकेडिंग तक नहीं की गई है।
एनएचएआई दिल्ली के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक शर्मा ने बताया कि सोहना रोड पर जायजा लेकर कंपनी को बेरिकेडिंग नहीं किए गए स्थानों पर बेरिकेडिंग करवाई जाएगी। लापरवाही करने पर कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।
August 25, 2020

हरियाणा: विधानसभा सत्र पर हुआ कोरोना का असर, दो की बजाय अब एक ही दिन चलेगा सेशन


 हरियाणा विधानसभा सत्र पर हुआ कोरोना का असर, दो की बजाय अब एक ही दिन चलेगा सेशन



चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना वायरस इतना कहर बरपा चुका है कि इसका असर अब विधानसभा के मानसून सत्र पर पड़ चुका है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर बताती है कि हरियाणा विधानसभा का सत्र केवल एक ही दिन चलेगा। यह निर्णय विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया है। बताया जा रहा है कि सत्ता पक्ष ने नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर हुड्डा को विश्वास में ले लिया है। जिसके बाद हुड्डा ने एक दिन का सैशन होने का संकेत दिया है।

गौरतलब है कि 26 अगस्त को शुरु होने वाले विधानसभा सत्र के लिए बीते सप्ताह विधायकों के सवालों के लकी ड्रा में 40 विधायकों का चयन हुआ था। सत्र के दौरान एक दिन में 20 विधायकों द्वारा सवाल पूछा जाना तय किया गया था। इस हिसाब से 40 विधाायकों के सवालों के लिए कम से कम दो दिन तक सत्र चलना चाहिए था।

विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में आने वाले सभी विधायकों और स्टॉफ को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा था, जिसके चलते सत्र में शामिल होने वाले कई मंत्रियों व विधायकों ने बीते दिनों में अपना कोरोना टेस्ट करवाया। इसी टेस्टिंग में ही विधानसभा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा इंद्री के विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।