Breaking

Thursday, January 7, 2021

January 07, 2021

हरियाणा के शुभम जयहिंद को मिला ग्लोबल ग्रीन अवार्ड

हरियाणा के शुभम जयहिंद को मिला ग्लोबल ग्रीन अवार्ड

राजस्थान के पर्यावरण मन्त्री सुखराम विश्नोई द्वारा किए गए हस्ताक्षर

हरियाणा के शुभम जयहिंद को मिला राजस्थान के पर्यावरण मन्त्री द्वारा हस्ताक्षरित ग्लोबल ग्रीन अवार्ड
जींद : सोमनाथ नक्श्त्रा वाटिका ट्रस्ट राजस्थान द्वारा ग्लोबल ग्रीन अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें पुरे भारत में अलग अलग जगह पर धरातल पर काम करने वाली म्हान विभूतियों को सम्मानीत किया गया। जिसमें हरियाणा के जींद शहर के युवा समाज सेवी शुभम जयहिंद का भी नाम दर्ज हुआ और ग्लोबल ग्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया। ग्लोबल ग्रीन अवार्ड पर राजस्थान के पर्यावरण मन्त्री सुखराम विश्नोई द्वारा हस्ताक्षर किए गए। शुभम जयहिंद हरियाणा के  जींद शहर के सबसे कम उम्र के युवा समाज सेवी हैं जो पिछले पांच साल से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा व शिक्षा सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध करवा रहें हैं और अब जरूरतमंद बच्चों के लिए जींद शिक्षा भवन का निर्माण कर रहें हैं जो पुरे हरियाणा के लिए अपने आप में एक मिशाल कायम करेगी और जातिवाद के खिलाफ कार्य कर रहें हैं जिनके चलते शुभम जयहिंद को सोमनाथ नक्श्त्रा वाटिका ट्रस्ट जयपुर द्वारा ग्लोबल ग्रीन अवार्ड दिया गया हैं। शुभम जयहिंद को पहले भी राष्ट्रीय सतर के काफी अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

Saturday, January 2, 2021

January 02, 2021

भूमि पूजन के लिए 11 तीर्थों का मिट्टी एवं जल एकत्रित किया गया

भूमि पूजन के लिए 11 तीर्थों का मिट्टी एवं जल एकत्रित किया गया 

:जींद शिक्षा भवन का भूमि 3 जनवरी को किया जाएगा 

:एक रुपया एक ईंट शिक्षा के नाम अभियान कीं शुरआत हरियाणा के मशहूर गायक गगन हरियाणवी करेंगे 

जींद  : ( संजय तिरंगाधारी ) जींद शिक्षा सहयोग समिति द्वारा 3 जनवरी को जींद शिक्षा भवन का भूमि पूजन किया जाएगा। भूमि पूजन के लिए 11 तीर्थों कीं मिट्टी एवं जल एकत्रित किया गया। जिसमें कुश तीर्थ-कुचराना कलां,  काया सौधन तीर्थ-कसुहन,वंश मुल्क तीर्थ-बरसौला,भूतेश्वर तीर्थ-जींद (रानी तालाब, एकहंस तीर्थ-इक्कस,सनिहित तीर्थ-रामराये,पुष्कर तीर्थ-पौंकरी खेड़ी,सोम तीर्थ-पिंडारा,बराह तीर्थ-बराह खुर्द,हटकेश्वर तीर्थ-हाट,जमदगनी तीर्थ-जामनीं एवं बाल्मीक मंदिर, जींद गुरुद्वारा ,गाव ईगराह के साधु आश्रम से भूमि पूजन के लिए एकत्रित कीं गई मिट्टी।जींद शिक्षा भवन के भूमि पूजन में इन तीर्थ स्थानों व मँदिरो कीं मिट्टी से भूमि पूजन किया जाएगा। कार्यक्रम कीं अध्यक्षता सुभाष गर्ग (घी-चीनी वाले करेंगे। संस्थान के चैयरमैन शुभम जयहिंद ने बताया कीं कार्यक्रम में कृष्ण मिडा विधायक जींद, सतीश राज देशवाल प्रमुख समाज सेवी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। "एक रुपया-एक ईंट" शिक्षा के नाम अभियान कीं शुरआत हरियाणा के मशहूर गायक गगन हरियाणवी द्वारा कीं जाएगी।अभिषेक बंसल,विनोद जैन,सुमित जैन,राजीव सैनी,अनिल पातलान विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। 

Monday, December 28, 2020

December 28, 2020

चार दुल्हा-दुल्हन मिले नाबालिग, शादियां रूकी ।

चार दुल्हा-दुल्हन मिले नाबालिग, शादियां रूकी ।

मौके पर ब्यान दर्ज करती जांच टीम ।
जीन्द  :( संजय तिरंगाधारी )  जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी टीम ने गांव हाडवा में चार नाबालिग बच्चों के करवाए जा रहे विवाहों को रूकवाया है। विभाग द्वारा परिजनों से लिखित में चारो बच्चों के बालिग होने तक शादी नहीं करने का बयान लिए गए हैं। 
जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव हाडवा में चार सगी बहनों की शादी करवाई जा रही है जिसमें छोटी दो लड़कियां नाबालिग हैं और गांव पाबडा जिला हिसार से आये चारों दुल्हों में से दो दुल्हे भी नाबालिग हैं । सूचना मिलते ही सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान, एसआई राजबीर, सिपाही ओमप्रकाश, आरती, नीलम पिल्लूखेडा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि बारात आई हुई थी। इस पर टीम ने यहां वर व वधु के जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो बारात में हडकंप मच गया। मौके पर लड़के पक्ष ने जो कागजात दिए गए तो उसमें दोनों छोटे लडके नाबालिग मिले जबकि एक लड़की की उम्र 16 वर्ष व दूसरी लड़की की उम्र 14 वर्ष मिली। इस पर टीम ने शादी न करने के लिए दोनों पक्षों को समझाया व कहा कि लड़कियों की उम्र 18 वर्ष व लड़कों की उम्र 21 वर्ष  पूरी होने के बाद ही उनकी शादी करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाही की जाएगी। इस पर दोनों परिवार सहमत हो गए और शादी को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने लिखित बयान दर्ज करवाए कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था और गलती से ऐसा कर रहे थे लेकिन अब वह अपने बच्चों के बालिग होने पर ही उनकी शादी करेंगे और बारात सिर्फ बड़ी दो दुल्हनों को लेकर वापिस लौट गई । 

Wednesday, December 16, 2020

December 16, 2020

'सरकार के जुल्म के खिलाफ', सिंघु बॉर्डर के पास संत बाबा राम सिंह ने खुद को मारी गोली, मौत

सुसाइड नोट के मुताबिक, संत बाबा राम सिंह ने किसानों पर सरकार के जुल्म के खिलाफ आत्महत्या की है. बाबा राम सिंह किसान थे और हरियाणा एसजीपीसी के नेता थे. 

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर (सिंघु बार्डर) पर किसानों के धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने बुधवार को खुद को गोली मार ली. जिस वजह से उनकी मौत हो गई है. उन्होंने सिंघु बॉर्डर के पास आत्महत्या की है. बाबा राम सिंह करनाल के रहने वाले थे. उनका एक सुसाइड नोट भी सामने आया है.

उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए उनके हक के लिए आवाज बुलंद की है. सुसाइड नोट के मुताबिक, संत बाबा राम सिंह ने किसानों पर सरकार के जुल्म के खिलाफ आत्महत्या की है. बाबा राम सिंह किसान थे और हरियाणा एसजीपीसी के नेता थे.



संत बाबा राम सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा है कि किसानों का दुख देखा. वो अपना हक लेने के लिए सड़कों पर हैं. बहुत दिल दुखा है. सरकार न्याय नहीं दे रही. जुल्म है. जुल्म करना पाप है, जुल्म सहना भी पाप है.

संत बाबा राम सिंह आगे लिखते हैं कि किसी ने किसानों के हक में और जुल्म के खिलाफ कुछ नहीं किया. कइयों ने सम्मान वापस किए. यह जुल्म के खिलाफ आवाज है. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह.


संत बाबा राम सिंह की मौत पर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है. राहुल गांधी ने बाबा राम सिंह को श्रद्धांजलि देने के साथ मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कई किसान अपने जीवन की आहुति दे चुके हैं. मोदी सरकार क्रूरता की हर हद पार कर चुकी है.



राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि करनाल के संत बाबा राम सिंह जी ने कुंडली बॉर्डर पर किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और श्रद्धांजलि. कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा कि कई किसान अपने जीवन की आहुति दे चुके हैं. मोदी सरकार क्रूरता की हर हद पार कर चुकी है. जिद छोड़ो और तुरंत कृषि विरोधी कानून वापस लो. 

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के कारण अभी तक कई किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को दो, मंगलवार को एक किसान और अब बुधवार को संत बाबा राम सिंह की मौत हुई है. सोमवार की देर रात को पटियाला जिले के सफेद गांव में एक सड़क हादसा हो गया था, जिसमें दिल्ली से धरना देकर लौट रहे दो किसानों की मौत हो गई थी. 

मंगलवार को सिंघु बॉर्डर के उषा टॉवर के सामने एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान गुरमीत निवासी मोहाली (उम्र 70 साल) के रूप में हुई. 

21 दिनों से जारी है आंदोलन

कृषि कानूनों के खिलाफ 21 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार और किसानों में कई दौर की वार्ता हो चुकी. सभी बेनतीजा रहीं. किसान तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. वहीं, सरकार संशोधन करने को तैयार है, लेकिन किसान इस प्रस्ताव को ठुकरा रहे हैं. 

वहीं, बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सरकार को लिखित में जवाब दिया गया. किसान मोर्चा ने सरकार से अपील की है कि वो उनके आंदोलन को बदनाम ना करें और अगर बात करनी है तो सभी किसानों से एक साथ बात करें. 

उधर, किसान आंदोलन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने कहा है कि वो किसान संगठनों का पक्ष सुनेंगे, साथ ही सरकार से पूछा कि अबतक समझौता क्यों नहीं हुआ. अदालत की ओर से अब किसान संगठनों को नोटिस दिया गया है. अदालत का कहना है कि ऐसे मुद्दों पर जल्द से जल्द समझौता होना चाहिए. अदालत ने सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाने को कहा है, ताकि दोनों आपस में मुद्दे पर चर्चा कर सकें.



Tuesday, December 15, 2020

December 15, 2020

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत स्थिर, मेदांता अस्पताल में किया जा सकता है शिफ्ट

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत स्थिर, मेदांता अस्पताल में किया जा सकता है शिफ्ट

रोहतक : प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत स्थिर है। अनिल विज का पीजीआई में इलाज चल रहा है। कोरोना से संक्रमित अनिल विज को रविवार को प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी। सूत्रों की माने तो उन्हें मेदांता में शिफ्ट करने की तैयारी है। हालांकि अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री को हल्का बुखार भी था। चिकित्सकों ने उनके सभी जरूरी टेस्ट किए। अनिल विज को ऑक्सीजन भी दी जा रही है। साथ ही हो सकता है उन्हें मंगलवार को दोबारा प्लाजमा थैरेपी दी जाए। क्योंकि एक बार प्लाजमा थैरेपी देने के बाद 24 से 48 घंटे में दूसरी बार थैैरेपी दी जाती है। 

टीम की निगरानी में विज

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमण होने के बाद निगरानी के लिए पीजीआईएमएस के वार्ड-24 में भर्ती है। चिकित्सकों का कहना है कि जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती तब तक उनसे मिलने अस्पताल में कोई ना आएं। स्वास्थ्य मंत्री के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम का गठन किया गया है जो उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है। मेदांता के डॉक्टरों की देखरेख में दी गई थैरेपी बता दें कि रविवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के इलाज के लिए गठित मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की टीम में एम्स के डायरेक्टर, मेदांता अस्पताल से डॉ. सुशीला, पीजीआई के पीसीसीएम विभाग के एचओडी व स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. ध्रुव चौधरी व मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. वीके कत्याल सहित एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों को शामिल किया गया है। मेदांता अस्पताल की कोविड-19 एक्सपर्ट डॉ. सुशीला रविवार को स्वास्थ्य मंत्री का हेल्थ अपडेट लेने पहुंची थी। सभी चिकित्सकों ने एम्स के डायरेक्टर से फोन पर संपर्क कर प्लाज्मा थैरेपी दिए जाने पर चर्चा की। जिसके बाद सभी ने सहमति जताई और शाम को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को सवा घंटे तक चली प्रक्रिया के जरिए प्लाज्मा थैरेपी दी गई l
December 15, 2020

सुप्रीम सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी कैडेट द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया

सुप्रीम सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी कैडेट द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे स्वच्छता को लेकर जागृति अभियान चलाया गया जिसमें एनसीसी के कैडेट्स द्वारा परिसर में सफाई अभियान, श्रमदान, जागरूकता रैली, पार्कों की सफाई, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व साथ ही स्वच्छता का मानव जीवन में क्या महत्व है इस विषय पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने कहां की हमें अपने आसपास का वातावरण साफ सुथरा रखना चाहिए और विद्या के मंदिरों में स्वच्छता का अपना एक महत्व है क्योंकि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ दिमाग का विकास होता है उन्होंने स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर देते हुए कहा कि वृक्षों का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन से लेकर रोजमर्रा की अनेक आवश्यकताओं को वृक्ष पूरा करते हैं अपने जीवन काल में प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स,स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे विद्यालय की प्रबंधक समिति के चेयरमैन सरत अत्री, विकास शर्मा मौजूद रहे।

Saturday, December 12, 2020

December 12, 2020

हरियाणा के मशहूर कलाकार करेंगे एक रुपया -एक ईंट शिक्षा के नाम अभियान कीं शुरूआत : शुभम जयहिंद

जींद शिक्षा भवन का भूमि पूजन एवं एक रुपया-एक ईंट शिक्षा के नाम अभियान कीं कि जाएगी शुरुआत 

:11तीर्थों कीं मिट्टी द्वारा किया जाएगा भूमि पूजन, हरियाणा के मशहूर कलाकार करेंगे एक रुपया -एक ईंट शिक्षा के नाम अभियान कीं शुरआत 

जींद : जींद शिक्षा सहयोग समिति जरूरतमंद बच्चों कीं शिक्षा के लिए जींद शिक्षा भवन का निर्माण करने जा रही हैं जिसमें जरूरतमंद बच्चों कीं शिक्षा के लिए वर्ग चलाए जाया करेंगे। संस्था के चेयरमैन शुभम जयहिंद द्वारा बताया गया कीं  जींद शिक्षा भवन का भूमि पूजन एक जनवरी को नए साल वाले दिन किया जाएगा। इस शिक्षा के मंदिर का भूमि पूजन 11 तीर्थों कीं मिट्टी से किया जाएगा। भूमि पूजन के दौरान एक रुपया-एक ईंट शिक्षा के नाम अभियान कीं शुरुआत कीं जाएगी जो कीं हरियाणा के मशहूर कलाकार  गगन हरियाणवी करेंगे। इस मुहिम से समाज के बड़े -बड़े उध्योगपतियों, समाज सेवी, अधिकारीयो एवं सामाजिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा । जींद शहर में ऐसा भवन पहली बार बनने जा रहा हैं जो जरूरतमंद बच्चों कीं शिक्षा के लिए बड़े स्तर पर कार्य करेगा । जींद शिक्षा सहयोग समिति पिछले पांच साल से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा एवं शिक्षा सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध करवा रही हैं। संस्थान  अभी 500 से ज्यादा बच्चों को शिक्षित कर चुका हैं।