Breaking

Tuesday, April 13, 2021

April 13, 2021

हरियाणा में पकड़ा गया हाईवे रॉबरी गैंग, हथियारों का जखीरा बरामद, एक रोहतक का

हरियाणा में पकड़ा गया हाईवे रॉबरी गैंग, हथियारों का जखीरा बरामद, एक रोहतक का, तो दो गोहाना के युवक भी शामिल 



चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के सेक्टर-38 वेस्ट में गाड़ियां तोड़ने के बाद फायरिंग कर भागने वाले गिरफ्तार आरोपित हरियाणा हाईवे रॉबरी गैंग के सदस्य हैं। हाईवे रॉबरी गैंग के सदस्य हाईवे पर लोगों की गाड़ियां गन प्वाइंट पर रोककर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं। मलोया थाना पुलिस ने मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपित राज कुमार उर्फ काकू के पास कंट्री मेड पिस्टल, मुकेश उर्फ गुल्लू के पास से एक देसी कट्टा, मोनू उर्फ मोरादी के पास से एक देसी कट्टा और आरोपित अभिषेक के पास से एक तलवार बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान डड्डूमाजरा कॉलोनी के निवासी 24 वर्षीय राज कुमार उर्फ काकू, सेक्टर-25 के रहने वाले 23 वर्षीय अभिषेक, हरियाणा के रोहतक के 24 वर्षीय मानू उर्फ मारोदी, सोनीपत के गोहाना के 25 वर्षीय मुकेश उर्फ गुल्लू और गोहाना के हर्षदीप उर्फ माेनू के रूप में हुई है।  
चंडीगढ़ पुलिस की टीम आरोपितों को लेकर हरियाणा के अलग-अलग जिलों में छापामारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों की निशानदेही पर हथियार की बरामदगी होने के साथ कई जघन्य केसों में बड़ा खुलासा भी हो सकता है। बता दे कि आरोपित माेनू उर्फ मारोदी के उपर हत्या, हत्या का प्रयास, लट, स्नैचिंग जैसी कुल मिलाकर 20 केस दर्ज हैं। इसके साथ आरोपित राज कुमार उर्फ काकू पर भी सेक्टर-39 थाना में हत्या का मामला दर्ज है। हालांकि, इस केस में राज कुमार को जमानत मिल गई थी। इसके अलावा आरोपित अभिषेक पर सेक्टर-24 और 11 में तीन मामले दर्ज हैं। आरोपित मुकेश के खिलाफ हरियाणा के गोहाना में लड़ाई झगड़े काे लेकर केस दर्ज है। 
बता दें 8 अप्रैल को सेक्टर-38 वेस्ट में कार सवार पांच आरोपितों ने दो गाड़ियों का शीशे तोड़े थे। आसपास के लोगों के बाहर आकर शोर मचाने पर आरोपित बचाव हवाई फायरिंग कर भाग गए थे। हालांकि, सभी आरोपित वारदात करने के बाद भागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर से फुटेज के आधार पर आरोपितों को दबोच लिया है।
April 13, 2021

श्रद्धा से मनाया खालसा साजना दिवस-गुरुद्वारों में सजे धार्मिक दिवान, भोग डाले गए

श्रद्धा से मनाया खालसा साजना दिवस

-गुरुद्वारों में सजे धार्मिक दिवान, भोग डाले गए

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) बैसाखी का त्योहार एवं तीसरी पातशाही गुरू अमरदास का गुरुगद्दी दिवस मंगलवार को जिलेभर में खालसा साजना दिवस के रूप में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। शहर के सभी गुरुद्वारों में रखे गए श्री गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठों का भोग डाला गया। श्रद्धालुओं ने अपने गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सभी गुरुद्वारों में धार्मिक दिवान सजाए गए। जिनमें गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में भाई हरदीप सिंह व कर्मजीत सिंह तथा करनाल से आए भाई बलविंदर सिंह के रागी जत्थे ने सिंह सभा गुरुद्वारा रेलवे जंक्शन पर भाई संतोख सिंह व जसवंत सिंह, गुरुद्वारा बंदा सिंह बहादुर साहिब में भाई काश्मीर सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा भारत सिनेमा रोड में भाई गुरदित्त सिंह के रागी जत्थे द्वारा गुरबाणी शब्द गायन कि गए तथा गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब में करनाल से आए भाई अमृतपाल सिंह दरड़ ने अपने कथा प्रवचनों में गुरु गोबिंद सिंह द्वारा मुगलों के साथ हुए युद्धों में उनकी वीरता के किस्से सुनाए व खालसा पंथ की स्थापना का महत्व बताया। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर सुखविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह ने 13 अप्रैल 1699 को आज ही के दिन पांच प्यारों को अमृतपान छका कर खालसा पंथ की स्थापना की थी।  समाज से भेदभाव खत्म करने के प्रयासों में सिखों के तीसरे गुरु अमरदास का बड़ा योगदान है। वो आध्यात्मिक चिंतक तो थे ही साथ उन्होंने समाज को विभिन्न प्रकार की सामाजिक कुरीतियों से बचाने का काम किया। इस मौके पर हैड ग्रंथी गुरविंदर सिंह रत्तक, डा. हरपाल आनंद, रणजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, मेजर सिंह, प्रीतम सिंह, जगतार सिंह, पूर्ण सिंह, जसबीर सिंह, कमलजीत कौर, शोभा सिंह, सतनाम सिंह व अशोक उपस्थित थे।
April 13, 2021

ठगों ने कारोबारी से खाते से निकाले हजारों रूपए, खाता खाली कर छोड़े सिर्फ 2.41 रूपए


ठगों ने कारोबारी से खाते से निकाले हजारों रूपए, खाता खाली कर छोड़े सिर्फ 2.41 रूपए



पानीपत : हरियाणा के पानीपत में एक कारोबारी से ठगी का मामला सामने आया है। यहां ठगों ने डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर किराना व्यापारी के बैंक अकाउंट से 36 हजार रुपए निकाल लिये। व्यापारी ने बताया कि क्रेडिट कार्ड उनके पास था और किसी की कॉल भी नहीं आई है। इसके बाद भी उनके अकाउंट से रुपए निकाल लिये गए। पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात ठगों के खिलाफ चांदनी बाग थाने में केस दर्ज कराया है।


मॉडल टाउन निवासी सुशील ने बताया कि उनकी जाटल रोड पर किराना की दुकान है। उनका इंडियन बैंक में अकाउंट है और उसी का डेबिट कार्ड है। बीते शनिवार को उनके पास अकाउंट से रुपए कटने के चार मैसेज आए। तीन बार में में 10-10 हजार रुपए और चौथी बार में 6500 रुपए कटे।

वह बैंक पहुंचे तो शनिवार के कारण बैंक बंद था। उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर फोन करके डेबिट कार्ड बंद कराया। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि डेबिट कार्ड उनके पास ही है और किसी की कॉल भी नहीं आई। उन्होंने 21 मार्च को मॉडल टाउन स्थित एक ATM से रुपए निकाले थे। इसके बाद डेबिट कार्ड यूज नहीं किया। उन्हें शक है कि उनके डेबिट कार्ड की डिटेल कॉपी करके क्लोन बनाया गया है।

सुशील कुमार ने बताया कि ठगों ने उनका अकाउंट खाली कर दिया। ठगों ने पहले 10-10 हजार रुपए निकाले। इसके बाद 6500 रुपए की ट्रांजैक्शन की गई। अब उनके अकाउंट में केवल 2.41 रुपए बचे हैं।
April 13, 2021

किसान आंदोलन में निहंग ने तलवार से युवक का हाथ काटा, रोहतक पीजीआई रेफर

किसान आंदोलन में निहंग ने तलवार से युवक का हाथ काटा, रोहतक पीजीआई रेफर



सोनीपत : सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए जारी आंदोलन में शामिल निहंग ने कुंडली गांव के युवक पर तलवार से हमला कर हाथ काट दिया। युवक के हाथ पर तलवार से गहरा घाव बन गया। उसके कंधे और पीठ पर भी चोट लगी है। घायल को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। कुंडली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। 

कुंडली के धर्मेश कुमार ने पुलिस को  बताया कि उसका भाई शेखर टीडीआई माल में नौकरी करता है। वह सोमवार दोपहर को खाना खाने के लिए बाइक से प्याउ मनियारी के कट से एचएसआईआईडीसी की तरफ जा रहा था। उसके साथ में गांव का ही सन्नी भी था। जब वह धरने वाले कैंप के पास से होकर निकल रहे थे तो वहां पर कुछ निहंग सिखों की पुलिसकर्मियों से बहस चल रही थी। इससे रास्ता बंद था। शेखर एक किनारे से होकर बाइक निकालने का प्रयास करने लगा तो उसका एक निहंग युवक के साथ रास्ते को लेकर विवाद हो गया। निहंग सिख ने रास्ता रोक लिया। विवाद होने पर निहंग सिख ने सन्नी पर तलवार से वार कर दिया। उसके साथी शेखर ने बाजू ऊपर कर वार को रोकने का प्रयास किया। इससे शेखर की बाजू कट गई। निहंग ने दूसरा वार करने के लिए तलवार उठाई तो शेखर ने उसको पकड़ लिया। छीना-झपटी में तलवार से उसके कंधे और पीठ पर चोट लग गई।
शेखर और सन्नी बाइक लेकर वहां से भाग निकले। सन्नी घायल शेखर को लेकर कुंडली के निजी अस्पताल में पहुंचा। सूचना पाकर कुंडली थाना पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई। पुलिस घायल शेखर को लेकर सामान्य अस्पताल पहुंची, जहां से उसको पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। कृषि बिलों के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान लोगों की निहंग सिखों से कई बार झड़प हो चुकी हैं। पुलिस ने आरोपी निहंग को हिरासत में ले लिया है। उसकी पहचान मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है।   शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घायल शेखर की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को दे दी है।  
कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घायल शेखर की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को दे दी है।
April 13, 2021

ऑनलाइन परीक्षा में आ रही समस्याओं के समाधान को कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

ऑनलाइन परीक्षा में आ रही समस्याओं के समाधान को कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

जींद :( संजय तिरंगाधारी ) चौधरी रणबीर सिंह विश्व विद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में मंगलवार को कुलसचिव डॉ राजेश बंसल को ज्ञापन सौंपा।
एसएफडी के प्रांत संयोजक  नवीन योगी ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षाओं में विश्वविद्यालय एवं उससे संबंधित कॉलेज के विभिन्न विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की समस्याएं आ रही है, जिसमें से एक मुख्य समस्या आंसर शीट का अपलोड ना होना और अपलोड करते वक्त उसमें त्रुटि आना शामिल है।
इसी संबंध में आज विश्वविद्यालय इकाई एवं विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं कुलसचिव राजेश बंसल से मिले और आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
कुलसचिव ने जल्द से जल्द ऑनलाइन परीक्षा के दौरान आ रही समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महिमा, रविंदर, ममता, सचिन, खुशीराम, अंजलि, अनु, रेखा, वैशाली, राकेश एवं विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
April 13, 2021

8 मई को जिला मुख्यालयों पर पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन करेगी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा

*8 मई को जिला मुख्यालयों पर पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन करेगी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा*


*गठबंधन सरकार की वादाखिलाफी से नाराज संघर्ष समिति*

जींद : (संजय तिरँगाधारी ) पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की जिला और राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल की अध्यक्षता में रोडवेज मंदिर परिसर जींद में हुई जिसका संचालन महासचिव ऋषि नैन ने किया। जिसमें राज्यकार्यकरिणी के पुनर्गठन, एवं आगामी आंदोलन को लेकर सभी जिला प्रधान और राज्यकार्यकरिणी ने अपने विचार रखे जिसमें सर्वसहमति से समस्त कार्यकारिणी का कार्यकाल आगे बढ़ाने के निर्णय लेते हुए आंदोलन को मजबूती से जारी रखने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में प्रदेश को चार जोन में बांट  पदाधिकारियों की जिम्मेदारी ब्लॉक, जिले के समस्त एन पी एस कर्मचारियों को संघर्ष समिति के साथ जोड़ा जाएगा और वादाखिलाफी कर रही गठबंधन सरकार को घेरने का काम किया जाएगा।
आगामी एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी जिलों में कार्यकारिणी की मीटिंग और विस्तार करते हुए 8 मई को संघर्ष समिति सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन कर उपायुक्त के मध्यम से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी इसके साथ साथ सरकार को चेताते हुए कहा कि इसके बाद भी यही सरकार पेंशन बहाली हेतु कोई सकारात्मक कदम नही बढ़ती तो उचाना में वदानिभाओ रैली करते हुए, पेनडाउन या हड़ताल जैसे कदम उठाने को संघर्ष समिति मजबूर होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी गठबंधन सरकार की होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप लाठर, कुलदीप शर्मा, वज़ीर गांगोली, जोगेंद्र लोहान, वीरेन्द्र नैन, संदीप तूरान, प्रमोद इष्टकन, शिवकुमार शास्त्री, शिव कुमार , विजय भुना, नरेश कुमार, नरेश फुले, देवीलाल सहारन,  सोम दत्त, संजय सिंहमार, अनिल स्वामी, सुरेंद्र मान, मनदीप, विजय पाल, रमेश कुमार,  विनय कुमार,  समस्त जिला एवं राज्यकार्यकरिणी सदस्त उपस्थित रहे ।    निवेदक - विजेंदर धारीवाल, पैंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा। 9416125261
April 13, 2021

भतीजे ने चाची संग किया गलत काम, 4 माह की गर्भवती

भतीजे ने चाची संग किया गलत काम, उल्टे कपड़े पहनकर वापस लौटी तो हुआ खुलासा, 4 माह की गर्भवती



 यमुनानगर : यमुनानगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक भतीजे ने ही अपनी चाची का दुष्कर्म कर दिया है। अब पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ शिकायत दी है।

जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के एक कॉलोनी की रहने वाली महिला ने पुलिसस को शिकायत दी है कि उसके भतीजे ने उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया है।
महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया और बाद में शादी का झांसा दिया। महिला ने बताया कि वह चार महीने की गर्भवती है और अब आरोपी शादी से मुकर गया है।


पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, 45 वर्षीय विधवा महिला का रिश्ते में लगने वाला भतीजा जींद जिले के गांव निवासी युवक 20 सितंबर 2020 को उसके पास आया था और उसे किसी बहाने गाड़ी में लेकर चला गया था।

जगाधरी में उसने अपने लिए शराब पी और महिला को कोल्डड्रिंक दे दी। आरोप है कि उसने कोल्डड्रिंक में धोखे से शराब मिला दी। नशा होने पर आरोपित मनीष ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में वह उसे बेहोशी हालत में घर के बाहर छोड़कर चला गया।


परिवार के लोग उसे घर के अंदर लेकर गए। जब परिवार के लोगों ने महिला को बताया, तो उसने कपड़े उल्टे डाले हुए हैं, तो महिला ने सारी बात परिवार के लोगों को बताई।
महिला ने बताया कि अगले दिन इस बारे में मनीष से बात की, तो उसने माफी मांगी और महिला से शादी का वादा किया। इस तरह से वह शादी का वादा कर महिला के साथ संबंध बनाता रहा। इस बीच महिला गर्भवती हो गई, तो आरोपित टाल मटोल करने लगा।

महिला ने आरोपित के खिलाफ 11 जनवरी को थाने में शिकायत दी थी। जिसमें उसने लिखित रूप में दिया था कि वह उससे शादी करेगा। आरोप है कि कई बार उसका अबॉर्शन भी कराने की कोशिश की। थाने में समझौता होने के बावजूद आरोपित फिर से मुकर गया और किसी को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।