फतेहाबाद
May 02, 2020
(रामफल) महाराष्ट्र से लौटे चार लोगो की रिपोर्ट आई पोजीटिव, स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर भरत सहारन ने कि पुष्टि |दो दिन पहले लोटे डेढ़ दर्जन लोगों के सैंपल रिपोर्ट रोहतक भेजी थी |चार लोगो की रिपोर्ट पोजीटिव आने के बाद रतिया प्रसाशन तेयारिया की शुरू| लोगो को घरों में रहने की अपील |तीन महिला व एक पुरुष कि रिपोर्ट पोजीटिव आई | जरुर पढ़े- अब सीमाओं पर पहले होगा कोरोना टेस्ट, तब मिलेगा प्रवेश 
 


 


 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
