Breaking

Showing posts with label फतेहाबाद. Show all posts
Showing posts with label फतेहाबाद. Show all posts

Saturday, May 2, 2020

May 02, 2020
(रामफल) महाराष्ट्र से लौटे चार लोगो की रिपोर्ट आई पोजीटिव, स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर भरत सहारन ने कि पुष्टि |दो दिन पहले लोटे डेढ़ दर्जन लोगों के सैंपल रिपोर्ट रोहतक भेजी थी |चार लोगो की रिपोर्ट पोजीटिव आने के बाद रतिया प्रसाशन तेयारिया की शुरू| लोगो को घरों में रहने की अपील |तीन महिला व एक पुरुष कि रिपोर्ट पोजीटिव आई | जरुर पढ़े- अब सीमाओं पर पहले होगा कोरोना टेस्ट, तब मिलेगा प्रवेश 

Friday, April 24, 2020

April 24, 2020

जाखल मंडी के आढ़तियों ने गेहूं की खरीद में आ रही समस्याओ पर उपमंडल अधिकारी से की मुलाकात- सुरेश गर्ग

जाखल मंडी मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचे उप मंडल अधिकार टोहाना से मिलने पहुंचे जाखल मंडी के आढ़तियों ने गेहूं की खरीद में समस्या आ रही उपमंडल अधिकारी के समस्त रखी जाखल मंडी के सुरेश गर्ग पत्रकारों बातचीत करते हुए कहा हमने प्रशासन के साथ मिलकर काम काम किया लेकिन जो समस्या गेहूं की खरीद लेकर एजेंसियों द्वारा अलग-अलग गेहूं खरीदा जा रहा है सुरेश गर्ग ने बताया ऐसी ही समस्या आती रही तो किसान सड़कों पर आ जाएंगे हमारी प्रशासन से मांग है जैसे हम ने प्रशासन के साथ सहयोग किया और हम चाहते हैं सरकार के देशों की पालना करें लेकिन वही स्थिति बनने जा रही है

Sunday, April 12, 2020

April 12, 2020

बदमाशों के बुलंद हौंसले देखिये, पुलिस में शिकायत की तो फिरौती की रकम डबल कर दी

आदमपुर मेन बाजार निवासी एक युवक से शुक्रवार देर रात फोन पर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है और रंगदारी के पैसे ना देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है। पीड़ित पर्वत सोनी ने पुलिस के शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पर्वत सोनी ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि 10 बजकर 44 मिनट पर उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने उससे कहा कि त्रिलोक सोनी का बेटा पर्वत सोनी बोल रहा है क्या। पर्वतलसोनी द्वारा फोन पर हां कहने पर उसने कहा कि वह बीकाने सेंट्रल जेल से बोला रहा है और 302 के मामले में अंदर है। उससे पर्वत सोनी से कहा कि 10 लाख रूपए तैयार कर ले। फोनकर्ता ने उसे कि वह अकेला ही नहीं मंडी से 4 और भी पैसे देंगे। फोन करने वाले ने कहा कि उसे पता ही तेरा घर क्रांति चौक से पीछे वाली गली में है और उसकी दुकान पंजाब नेशनल बैंक के पास है।
उन्हें यह भी पता है कि उसके बच्चे कहां पढ़ रहे हैं। अगर घर चलाना है और बच्चे पालने है तो एक लड़के को भेजूंगा और जगह बताऊंगा वहां पैसे पहुंचा देना। आदमपुर थाना प्रभारी पवन कुमार ने पर्वत सोनी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

हरियाणा कोरोना हलचल


आज जींद जिले मे प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने को लेकर दो लोगो पर केस दर्ज किया |
हिसार के बरवाला रेलवे स्टेशन से एक संदिक्ध व्यक्ति को कोरोना वायरस का शक होने पर पकड़ कर हिसार जांच के लिए भेजा | 

फतेहाबाद के लिए रहात भरी खबर भेजे गये सभी सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगेटिव, जिले मे अब तक केवल एक कोरोना पॉजिटिव केस |

रेवारी प्रशासन ने एक दिन मे 100 कोरोना सैम्पल लेने का लक्ष्य रखा और रैपिड टेस्ट की तयारी के लिय कमर कसी प्रशासन ने |

भिवानी से भेजे गये 52 सैम्पल मे मिले 2 कोरोना पॉजिटिव बाकि नेगेटिव , जिले  का प्रसाशन हाई अलर्ट पर |

चरखी दादरी एक मरीज मिला पॉजिटिव , 133 लोग अभी भी अलग अलग रखे हुए है प्रसाशन ने, जिले मे हाई अलर्ट |