Breaking

Showing posts with label शासन-प्रशासन. Show all posts
Showing posts with label शासन-प्रशासन. Show all posts

Tuesday, May 26, 2020

May 26, 2020

चंडीगढ़ से करनाल जाते समय अम्बाला मे "मेरा आसमान संस्थान" के माध्यम से श्रमिकों के लिए चलाए जा रहे शिविर मे पहुचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

(मनोज)अम्बाला, 26 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बाद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को उनके गृह जिलों में भेजने के लिए हरियाणा सरकार ने लगभग सौ विशेष रेलगाडिय़ां भेजने की व्यवस्था की है। इसके अलावा बसों के माध्यम से भी मजदूरों को निकट के राज्यों में भेजा जा रहा है। संकट की इस घड़ी में मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी इस नेक कार्य में सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ से करनाल जाते समय अम्बाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर किंगफिशर पर्यटक स्थल के नजदीक अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे श्रमिकों के शिविर में रूके और उन्होंने श्रमिकों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
विधायक असीम गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अवगत करवाया कि 14 मई से ‘मेरा आसमान संस्थान’ के माध्यम से श्रमिकों के लिए यहां पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर तीनों समय का भोजन, चाय व पानी की पूरी व्यवस्था की गई है। जिन श्रमिकों को जूते या चप्पल इत्यादि की आवश्यकता है, वो भी उन्हें यहां मुहैया करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ यहां पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है। यदि किसी श्रमिक को उपचार की आवश्यकता है तो उसे एम्बूलेंस के माध्यम से अस्पताल भी पंहुचाया जाता है।
        विधायक ने मुख्यमंत्री को इस बात की भी जानकारी दी कि श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजने के लिए यहां पर रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है तथा अब तक  लगभग 800 श्रमिकों का यहां पर रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिनमें से अधिकतर को रेल व बस मार्ग के माध्यम से भेजने का काम भी किया गया है। हमारा प्रयास है कि श्रमिक को सडक़  पर पैदल नहीं चलने दिया जाए। सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए हर संभव सहायता मुहैया करवाई जा रही है।
इस मौके पर संस्था के सचिव रितेश गोयल ने भी समय-समय पर करवाए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो के बारे भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

Sunday, May 24, 2020

May 24, 2020

जींद - कोरोना संभावित महिला का 35 घंटों के बाद सौंपा परिजनों को शव

(संजय)जींद। कोविड-19 (COVID-19) रिपोर्ट के इंतजार में पिछले 35 घंटों से सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखे महिला के शव (Dead body) की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका की रिपोर्ट निगेटिव (Report negative) आने के बाद परिजनों तथा स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि मृतका का परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया। रविवार शाम को गांव थुआ ले जाकर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
 सामान्य अस्पताल के मेडिकल आफिसर डा. गोपाल गोयल(Medical Officer Dr. Gopal Goyal) ने बताया कि महिला की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बारे में परिजनों व पुलिस को अवगत करवा दिया गया, पोस्टमार्टम करवाना न करवाना परिजनों पर निर्भर था। महिला की मौत बीमारी से हुई है। परिजनों की अपील पर शव उनके हवाले कर दिया गया। अलेवा थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की मौत बीमारी से हुई है। मृतका के परिजन पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे, जिस पर उन्होंने लिखित में दिया है। शव को बिना पोस्टमार्टम करवाए परिजनों को सौंप दिया गया है। 

यह था मामला

 गांव थुआ निवासी 30 वर्षीय महिला को सांस लेने में दिक्कत के चलते 22 मई देर शाम को सामान्य अस्पताल लाया गया था। 23 मई को सुबह महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि महिला को न तो बुखार था, न खांसी थी, पूर्व में पेट में दर्द जरूर था। 21 मई को महिला का कलायत में अल्ट्रासाउंड करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल थी। जबकि महिला का हिमोग्लोबिन जरूर कम था, महिला की अचानक मौत ने संदेह पैदा कर दिया। 
जिसके चलते निर्णय लिया गया कि मृतक महिला का कोरोना टेस्ट किया जाए। जब तक रिपोर्ट न आए तब तक न तो महिला का पोस्टमार्टम किया जाए और न ही उसका अंतिम संस्कार किया जाए। महिला के शव को प्लास्टिक में कवर कर शव गृह में रख दिया और सैंपल को रिपोर्ट के लिए पीजीआई खानपुर भेज दिया गया। पिछले 35 घंटों से रिपोर्ट के इंतजार में महिला का शव सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखा था।

Friday, May 22, 2020

May 22, 2020

बल्लभगढ़ में नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

(नीरज शर्मा), 22 मई- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यमुना नदी से आने वाली रेनीवेल पाइप लाइन का जल्द से जल्द निरीक्षण कराया जाए और यदि कहीं भी इस पाइप लाइन में लीकेज मिलती है तो उसे तुरन्त ठीक कराया जाए ताकि बल्लभगढ़ वासियों को उनका पूरा पानी मिल सके।
        श्री मूलचंद शर्मा आज बल्लभगढ़ में नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ शहर में सरकारी जमीनों पर किसी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
        उन्होंने अधिकारियों को गर्मी के मौसम मद्देनजर शहर में पानी और बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शहर में किसी भी वार्ड के अंदर लोगों को बिजली और पानी की कोई दिक्कत न आए। इसके अलावा, उन्होंने  बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त ताकीद करते हुए कहा कि गर्मी का मौसम है और ऐसे में बेवजह बिजली के कट न लगाए जाएं।
        परिवहन मंत्री ने कोरोना महामारी के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कोई गरीब भूखा न रहे। इसके अलावा, सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराया जाए ताकि इस बीमारी से शहरवासियों को सुरक्षित रखा जा सके।

Sunday, May 10, 2020

May 10, 2020

शिक्षण संस्थान की ज़मीन पर शमशान घाट नही बनने देगे – कुलवंत मलिक (प्रधान गैर शिक्षक संघ)

शिक्षण संस्थान की ज़मीन पर शमशान घाट नही बनने देगे, ज़िला प्रशासन तुगलकी फ़रमान वापिस ले – कुलवंत मलिक (प्रधान गैर शिक्षक संघ)

आज मीटिंग के बाद यूनिवर्सिटी कुलपति को शिक्षक व गैर शिक्षक संघ का सोपा गया ज्ञापन
चेयरमैन DDMA, रोहतक द्वारा जारी पत्र, जिसमे यूनिवर्सिटी की जमीन शमशान के लिए उपयोग करने के आदेश 

(विनय ) रोहतक-  महर्षि दयानंद विश्विध्यालय की ज़मीन पर ज़िला प्रशासन द्वारा शमशानघाट बनाने के आदेश पर आज यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ व गैर शिक्षक संघ ने ऑनलाइन मीटिंग कर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। गैर शिक्षक संघ के प्रधान कुलवंत मलिक से हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ने ख़ास बातचीत की जिसमे मलिक ने बताया कि पिछले दिनों रोहतक ज़िला उपायुक्त आर एस वर्मा द्वारा  तुगल्की फ़रमान मीडिया के माद्यम से देखने मे आया है हमारे शिक्षण संस्थान की ज़मीन पर शमशान घाट बनाने की बात कही गई है जिसको विश्विध्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक किसी भी सूरत में सहन नही करेंगे। उनका कहना था कि ज़िला प्रशासन विश्वविद्यालय की ज़मीन पर शमशान घाट बनाने की बजाय कोई अन्य विकल्प तलाश करे।

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

अनुमति दी जाति है तो करेगे धरना प्रदर्शन 

कुलवंत मलिक ने बताया कि जिस जगह पर प्रशासन शमशान घाट बना रहा है वो एमडीयू की ज़मीन है और उसके पूर्व दिशा में ओमैक्श सिटी के रिहायशी मकान व फ़्लैट है। इस ज़मीन के पश्चिम दिशा में हॉस्टल है। उतर दिशा में स्कूल है व दक्षिण दिशा में कन्हेली गांव है। अगर नियमोंं की बात करें तो एक विश्वविद्यालय स्वायत्त शिक्षण संस्थान होता है और उसकी ज़मीन पर ज़िला प्रशासन का कोई अधिकार नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से जारी निर्देश के अनुसार भी कोरोना मृतकों के दाह संस्कार के लिए इस रिहायशी जगह पर शमशान घाट बनाना घातक सिद्ध होगा। बावजूद इसके यदि अनुमति दी जाती है तो हम किसी भी सूरत में एमडीयू की इस ज़मीन पर शमशान घाट नहीं बनने देगे। अगर ज़रूरत पड़ी तो विश्विध्यालय का शिक्षक व गैर शिक्षक संघ लोकडाऊन तोड़ कर सोशल डिस्टेंस के साथ प्रदर्शन करने से भी पीछे नही हटेंगे। जिसकी जिम्मेवारी विश्विध्यालय प्रसाशन व सरकार की होगी | इसी बारे मे आज ऑनलाइन मीटिंग करने बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र सोपा गया है |

Wednesday, May 6, 2020

May 06, 2020

रेवाड़ी पीतल नगरी ने दिखाई मिनी भारत की तस्वीर, 22 राज्यों के 19हजार से अधिक नागरिक करवा चुके घर वापसी के लिय पंजीकरण

(विनय) देश में पीतल नगरी के नाम से विख्यात प्रदेश के उद्यौगिक हबों में से एक रेवाड़ी में लॉकडाउन (Lockdown) में एक दूसरी तस्वीर देखने को मिली है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के 22 राज्यों के साढ़े 19 हजार से अधिक नागरिक अब तक प्रशासन के पास अपने घर वापसी के लिए पंजीकरण (Registration) करवा चुके हैं। जबकि इससे पहले भी जिला प्रशासन( District Administration) यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब सहित हजारों नागरिकों की घर वापसी करवा चुका है। 
इनमें 8249 व 7250 लोगों के साथ यूपी व बिहार टॉप पर हैं, जबकि सबसे कम दो नागरिक के साथ आंध प्रदेश का नाम सबसे कम वालों में है। एक अनुमान के मुताबिक हजारों की संख्या में प्रवासी नागरिक अब भी ऐसे हैं, जिन्होंने घर वापसी के लिए अभी तक प्रशासन के पास अपना पंजीकरण नहीं करवाया है। ऐसे में यदि इनमें हरियाणा के दूसरे जिलों के नागरिकों को भी शामिल कर लिया जाए तो रेवाड़ी में बाहर से आकर रहने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा लाखों में हो सकता है। 
प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन ने रेवाड़ी में रह रहे प्रवासी लोगों की घर वापसी के लिए जनसहायक हेल्प मी एप लॉच करने के साथ ही आनलाइन पंजीकरण के लिए साइट शुरू की थी। इसके लिए अब तक रेवाड़ी से 19500 से अधिक लोग अपना आवेदन कर चुके हैं तथा साइट खुली रहने से सूची में सैकड़ों की संख्या में नए नाम शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

प्रदेश के पांच शहरों से चलेगी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेनें
प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी नागरिकों को भेजने के लिए चुने गए पांच शहरों में रेवाड़ी का नाम शामिल है। रेवाड़ी के अलावा रोहतक, भिवानी, अंबाला व हिसार स्टेशन से श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी।

किस प्रदेश के कितने नागरिकों ने करवाया पंजीकरण

यूपी
8249
बिहार
7250
मध्यप्रदेश
1999
पश्चिम बंगाल
463
झारखंड
430
उत्तराखंड
467
राजस्थान
219
जम्मू-कश्मीर

93
केरल
06
 आंध प्रदेश
02

तमिलनाडु
03
हिमाचल
12
चंडीगढ़
06
तेलंगाना
06
असम
12
कर्नाटक
05
छतीसगढ़
32
दिल्ली
50
ओडिशा
45
गुजरात
37
पंजाब
79
महाराष्ट्र
51
कुल 19524

Tuesday, April 21, 2020

April 21, 2020

देशभर में कोरोना वायरस को लेकर हैं आए दिन सुर्खियों में रहने वाली सीनियर IAS प्रीति सूदन मूल रूप से हरियाणा की है


स्जीपेशल स्टोरी (नेहा)  हां, दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम AYUSHMAN BHARAT YOJNA की प्लानिंग और क्रियान्वयन का भी मुख्य हिस्सा रही सीनियर IAS प्रीति सूदन, जिनका नाम भारत में कोरोना महामारी से निपटने के प्रयासों के दौरान तकरीबन हर रोज मीडिया में सुर्खियां बनता है, जो इस समय केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव हैं ।

आपका जन्म 30/04/1960 को हुआ और आप मूल रूप से हरियाणा से संबंध रखती है और विश्वविख्यात लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशल पॉलिसी और प्लानिंग में एम.फिल की डिग्री हासिल की है , आपने पब्लिक फायनेंस मैनेजमेंट में वाशिंगटन से पढ़ाई की है व अर्थशास्त्र से पीएचडी है ।आप पर पूरे देश को गर्व है ।

आप देश में कोरोना की रोकथाम को लेकर इस समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हर राज्य के साथ समन्वय के साथ काम कर रही है ।

आप 1983 बैच की आंध्र प्रदेश कैडर की आईएस है।

आप रक्षा मंत्रालय के अलावा, आंध्र प्रदेश के रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग में व भारत सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी के पद पर व 2019 से स्वास्थ्य सचिव के तौर पर काम कर रही हैं।

आप वल्डबैंक में भी कंसल्टेंट की भूमिका निभा चुकी हैं।

आपको बिजनेस वर्ल्ड ने भारत की सर्वाधिक प्रभावशाली महिलाओं की सूची में जगह दी थी ।

आप मोदी सरकार की सबसे सफल व दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम AYUSHMAN BHARAT YOJNA की प्लानिंग और क्रियान्वयन का भी मुख्य हिस्सा रही हैं ।

कोरोना से लॉक डाउन के बाद जब लाखो प्रवासी मजदूर पलायन करने लगे तो आपने पलायन को रोकने व बेहतरीन रखरखाव को लेकर राज्यों को पत्र लिखा था ।

विषम परिस्थितियों में भी देश के स्वास्थ्य विभाग ने जितना बेहतरीन कार्य किया वो आज पूरे विश्व में काबिलेतारिफ है । हरियाणा बुलेटिन न्यूज आपके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घ आयु व उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।

Sunday, April 19, 2020

April 19, 2020

कोई भी व्यक्ति घर से बिना मास्क के न निकले : उपायुक्त बिढ़ान


- सार्वजनिक व कार्य स्थलों पर 20 अप्रैल से मास्क पहनना अनिवार्य
सिरसा, 19 अप्रैल।
उपायुक्त एवं चेयरमैन जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर भारत सरकार के निर्देशानुसार 20 अप्रैल से सभी सार्वजनिक स्थलों व कार्य स्थलों पर मास्क पहनाना अनिवार्य कर दिया है। उपायुक्त ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 22 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
उपायुक्त बिढ़ान रविवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक व कार्य स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ये आदेश 20 अप्रैल से लागू होंगे। इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थलों / कार्य स्थलों, परिवहन के प्रभारी सोशल डिस्टेंसिंग के भी मांपदंडों का अनुसरण करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला में प्रत्येक व्यक्ति को किसी आवश्यक काम से घर से निकलते समय कपड़े या तीन प्लाई फेस मास्क पहनना जरुरी है। यह आदेश रेहड़ी चालक, पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों और किसी भी प्रकार के वाहन पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर समान रुप से लागू होंगे। साथ ही मंडियों और खरीद केंद्रों सहित किसी भी साइट / कार्यालय / कार्यस्थल पर काम करने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति / अधिकारी / कर्मचारी इन मास्क को पहने बिना किसी भी बैठक / सभा / कार्यस्थल पर नहीं जाएगा। आदेशों के अनुसार यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी कि उनके सभी कर्मचारी मास्क पहनें।
जारी आदेशों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों को तोड़ता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (1860 के 48) की धारा 188 के तहत दंडनीय कार्यवाही की जा सकती है और पुलिस अधिकारियों को उल्लंघनकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार करने का अधिकार है। जिला के प्रत्येक नागरिक को इन आदेशों की अनुपालन करना अनिवार्य है।
बॉक्स
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि सभी दुकानदार लॉकडाउन की पालना के तहत सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और मास्क लगाएं तथा दस्ताने जरूर पहनें। सामान देने से पूर्व दुकानदार ग्राहक को मास्क लगाने के लिए कहें और सैनिटाइजर से उसके हाथों को साफ करें। बिना मास्क लगाए हुए ग्राहक को सामान न दें। इसके अलावा रेहड़ी चालक व होम डिलिवरी ब्वाय भी मास्क जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को मास्क उपलब्ध करवाए जाए। पुलिस नाकों पर भी समुचित मात्रा में मास्क दिए जाएं और बिना मास्क लगाए वाहन चालकों के चालान काटे जाएं। सभी एसडीएम पुलिस अधिकारियों से तालमेल बना कर सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए लगातार निगरानी करें।
बॉक्स
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि सभी पुस्तक व स्टेशनरी विक्रेताओं को जिला प्रशासन द्वारा सशर्त अनुमति पत्र दिए जाएंगे। अनुमति पत्र के अनुसार लॉकडाउन की दी गई हिदायतों की पालना न करने वाले दुकानदार की दुकान सील कर दी जाएगी। दुकानदार मास्क तथा दस्ताने का प्रयोग जरूर करें। लॉकडाउन की उल्लंघना करने वाले, मास्क व सोशल डिस्टेंस की पालना न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आह्वïान किया कि अभीतक जिला में लॉकडाउन के दौरान समाजसेवी संस्थाओं, दुकानदारों व आमजन ने जिला प्रशासन का पूर्णत: सहयोग किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस फैलने का खतरा अभी टला नहीं है। इसके लिए हमें भविष्य में पूरी सजगता के साथ एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना होगा। सभी नागरिक कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन का सहयोग करें और हिदायतों की पालना करते हुए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में योगदान दें।

Saturday, April 18, 2020

April 18, 2020

विभिन्न गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी - उपायुक्त

रोहतक : जिला उपायुक्त आर एस वर्मा ने कहा कि जिला में बनाई गई विभिन्न गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी । उपायुक्त शनिवार को जिला के खंड सापला में बनाए गए विभिन्न गेहूं खरीद केंद्रों एवं अनाज मंडी सापला में 20 अप्रैल से होने वाली गेहूं खरीद व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई गेहूं खरीद नीति अनुसार जिला के किसानों का दाना दाना खरीदा जाएगा । अनाज मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए मंडियों में उचित प्रबंध किए गए हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए अनाज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला की अनाज मंडियों में सरसों की खरीद सुचारू रूप से चल रही है और कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इस अवसर पर उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा भी साथ थे।।  

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

हरियाणा के विभिन्न जिलों में कोरोना के मरीजों के लिए हस्पताल और उपलब्ध बेड़ की संख्या

हरियाणा के विभिन्न जिलों में कोरोना के मरीजों के लिए हस्पताल और उपलब्ध बेड़ की संख्या

हरियाणा के 11 अस्पतालों को कोविड स्पेशल अस्पताल किया घोषित

हिसार,सिरसा,फतेहाबाद जिलों के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को किया गया रिजर्व

हरियाणा सरकार ने राज्य के 11 अस्पतालों को कोविड स्पेशल अस्पताल घोषित कर दिया है। यहां कोरोना पीडि़तों के लिए 2900 बैड रिजर्व किए गए हैं। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि अस्पताल में आने वाले सामान्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हिसार जिला के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को कोविड-19 अस्पताल में बदल दिया गया है। 550 बैड की क्षमता वाले इस अस्पताल में हिसार के अलावा सिरसा व फतेहाबाद जिलों के कोरोना पीडि़तों का इलाज किया जाएगा। इसी तरह नूंह स्थित शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड़ को कोविड-19 अस्पताल घोषित कर दिया गया है। 600 बैडों की क्षमता वाले इस अस्पताल में केवल नूंह के रोगियों का उपचार होगा। क्योंकि इनमें अधिकतर तब्लीगी जमात से लौटे कोरोना पीडि़त हैं।

गुरुग्राम में दो अस्पताल किए गए रिजर्व

गुरुग्राम में रोगियों की संख्या को देखते हुए दो अस्पतालों को कोरोना अस्पताल बनाया गया है। 80 बैड की क्षमता वाले एसजीटी मेडिकल कॉलेज बुढेड़ा में रेवाड़ी तथा नारनौल जिला के कोरोना रोगियों को शिफ्ट किया जाएगा। इसी प्रकार गुरुग्राम के सेक्टर-नौ स्थित ईएसआईसी अस्पताल में केवल इसी जिला के कोरोना पीडि़तों का इलाज किया जाएगा। यहां 125 बैड कोरोना पीडि़तों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

रोहतक पीजीआईएमएस किया गया रिजर्व

रोहतक स्थित पीजीआईएमएस में कोरोना पीडि़तों के लिए 500 बैड आरक्षित किए गए हैं। जहां रोहतक, झज्जर, जींद, भिवानी तथा चरखी-दादरी के मरीजों का उपचार होगा। सरकार अधिसूचना के अनुसार बीपीएस खानपुर सोनीपत में सोनीपत व पानीपत जिला के रोगियों के लिए डेढ़ सौ बैड आरक्षित किए गए हैं। कुरुक्षेत्र जिला के आदेश मेडिकल कालेज में कोरोना पीडि़तों के लिए 410 बैड आरक्षित करते हुए करनाल,कुरूक्षेत्र तथा कैथल जिलों को इसके साथ जोड़ा गया है।

एमएमयू मुलाना को किया गया रिजर्व


इसी प्रकार मुलाना स्थित एमएमयू के साथ अंबाला व यमुनानगर जिलों को जोड़ा गया है। यहां कोरोना पीडि़तों के लिए 210 बैड आरक्षित किए गए हैं। फरीदाबाद स्थित ईएसआईसी मेडिकल कालेज में भी अब कोरोना पीडि़तों का उपचार होगा। यहां पलवल तथा फरीदाबाद जिलों के लिए 140 बैड आरक्षित किए गए हैं। इसी प्रकार पंचकूला में पारस अस्पताल के 23 तथा सैक्टर-छह स्थित सिविल अस्पताल पंचकूला के 113 बैड केवल पंचकूला जिला में आने वाले कोरोना पीडि़तों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

April 10, 2020

तबलीगी जमात पर सीएम सख्त, जांच नहीं करायी, तो होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तबलीगी जमात के सदस्यों को मानवता के आधार पर सामने आने की अपील की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तबलीगी जमात के बहुत सारे सदस्यों की पहचान हो चुकी है। उनकी जांच हो रही है। उनको एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन व आईसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपनी पहचान छुपाकर रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है कि यह लोग शर्म या किसी अन्य वजह से सामने आने में कतरा रहे हैं। मेरी ऐसे लोगों से अपील है कि वह समाज के हितों को देखते हुए खुलकर सामने आयें। जिससे की उनकी पूरी तरीके से जांच हो सके। सीएम ने तेवर सख्त करते हुए कहा कि अगर बार-बार अपील करने के बाद भी लोग नहीं समझेंगे, तो कानूनी कार्रवाई होगी। हम किसी भी कीमत पर समाज के हितों की अनदेखी नहीं कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि जो लोग अभी भी अपनी पहचान छुपा रहे हैं, वह अपने साथ-साथ समाज का भी नुकसान कर रहे हैं।

घर पर पढ़े नमाज

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी है। ऐसे में जो मुस्लिम बंधु मस्जिद की जगह अपने घरों में ही नमाज पढ़ें। किसी भी जगह लोगों के एकत्र होने से संक्रमण का खतरा होता है। ऐसे में धार्मिक स्थलों पर एकत्रिकरण प्रतिबंधित किया गया है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कसेंगे शिकंजा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग शरारत कर रहे हैं। ऐसे लोगों को कतई माफ नहीं किया जायेगा। किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ भड़काऊ भाषा का प्रयोग बर्दाश्त नहीं है। किसी भी हाल में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा। ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। उनको गिरफ्तार किया जा रहा है।

प्रदेश के चार जिलें सबसे ज्यादा प्रभावित

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 155 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर रहे हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में 31 लोगों ने विजय प्राप्त कर ली है। इन लोगों को अस्पताल से छुट्‌टी मिल चुकी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के चार जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। गुरुग्राम में 32, फरीदाबाद में 28, पलवल में 28 तथा नूंह में 38 पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इन जिलों में केस कम हो इसके प्रयास चल रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश के 15 जिलों में पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं।
April 10, 2020

हरियाणा कोरोना हलचल


आज जींद जिले मे प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने को लेकर दो लोगो पर केस दर्ज किया |
हिसार के बरवाला रेलवे स्टेशन से एक संदिक्ध व्यक्ति को कोरोना वायरस का शक होने पर पकड़ कर हिसार जांच के लिए भेजा | 

फतेहाबाद के लिए रहात भरी खबर भेजे गये सभी सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगेटिव, जिले मे अब तक केवल एक कोरोना पॉजिटिव केस |

रेवारी प्रशासन ने एक दिन मे 100 कोरोना सैम्पल लेने का लक्ष्य रखा और रैपिड टेस्ट की तयारी के लिय कमर कसी प्रशासन ने |

भिवानी से भेजे गये 52 सैम्पल मे मिले 2 कोरोना पॉजिटिव बाकि नेगेटिव , जिले  का प्रसाशन हाई अलर्ट पर |

चरखी दादरी एक मरीज मिला पॉजिटिव , 133 लोग अभी भी अलग अलग रखे हुए है प्रसाशन ने, जिले मे हाई अलर्ट |