Breaking

Showing posts with label Abhay Chautala. Show all posts
Showing posts with label Abhay Chautala. Show all posts

Sunday, August 16, 2020

August 16, 2020

आर्थिक तंगी से मजदूरी कर रही थी गोल्ड मेडलिस्ट बेटी, अभय चौटाला 15 हजार रुपये देंगे मासिक

आर्थिक तंगी से मजदूरी कर रही थी गोल्ड मेडलिस्ट बेटी, अभय चौटाला 15 हजार रुपये देंगे मासिक

चण्डीगढ़ : हरियाणा में खेल नीति को सरकार भले ही बढ़ा चढ़ाकर बताती हो, लेकिन जो हालात खिलाड़ियों के हैं वो किसी से छुपे नहीं है। मामला रोहतक के महम इलाके इंदरगढ़ गांव का है। यहां पर इस बेटी के घर गोल्ड, सिल्वर मेडलों का ढेर लगा हुआ है, लेकिन आर्थिक तंगी में कोई भी मदद करने को तैयार ना था। जब ये बेटी मनरेगा मजूदरी पर निकली तब जाकर आंखें खुली। मीडिया ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया तो कुछ राहत मिली।

इस बेटी की आर्थिक तंगी की जानकारी जब अभय चौटाला के बड़े बेटे करण चौटाला को मिली तो उन्होंने फोन पर बात की। इसके बाद करण चौटाला ने वुशु खिलाड़ी शिक्षा को दस हजार रुपये मासिक सहायता देने का ऐलान किया। अब जब अभय चौटाला खुद पहुंचे तो वुशु खिलाड़ी को 15 हजार रुपये मासिक देने की बात कही।

इंदरगढ़ गांव की वुशू खिलाड़ी शिक्षा 56 और 60 किलोग्राम भार वर्ग में 9 बार नेशनल और 24 बार स्टेट लेवल पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीत चुकी है। शिक्षा के पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। खिलाड़ी शिक्षा को खेल विभाग से कैश अवार्ड और एससी स्कॉलरशिप का इंतजार था, लेकिन वो नहीं आ रही थी। जिसके बाद शिक्षा ने मनरेगा में दिहाड़ी करनी शुरु कर दी।

शिक्षा ने बताया कि विभाग की तरफ से जब भी पूछा गया तो पैसे नहीं आने की बात कही गई। इसके बाद परिवार की भी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है कि वह अपनी डाइट के लिए घर से गुजारा कर सके, इसके लिए शिक्षा ने फिर दिहाड़ी मजदूरी का रास्ता अपना लिया।

शिक्षा ने दो बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वूशु चैंपियनशिप एमडीयू की अगुआई की है और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। एमडीयू रोहतक के खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि खिलाड़ियों को तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। वूशु खिलाड़ी शिक्षा को जल्द आर्थिक मदद दी जाएगी।

हालांकि जैसे ही मामला मीडिया में आया तो केंद्रीय खेल मंत्री ने हरियाणा की इस खिलाड़ी को पांच लाख रुपये की मदद की मंजूरी दी। 22 साल की खिलाड़ी के लिए यह राशि पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष के जरिये मंजूर की गई।

Thursday, July 30, 2020

July 30, 2020

मौसम अपडेट:प्रदेश भर में झमाझम बारिश, कहीं सड़कें बनी तालाब तो कहीं वाहन धंसे

मौसम अपडेट:प्रदेश भर में झमाझम बारिश, कहीं सड़कें बनी तालाब तो कहीं वाहन धंसे


करनाल : प्रदेशभर में हो रही झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। हालांकि कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हुई है, जिस वजह से उन इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त तक ऐसे ही सावन की बारिश जारी रह सकती है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिन का तापमान 30 डिग्री के पास दर्ज किया गया है। जुलाई में प्रदेश में 144.2 एमएम बरसात हुई, जो सामान्य से एक फीसदी कम रही है।

तेज बरसात में करनाल शहर की सड़कों की ये हालत थी। ऐसा लग रहा था मानों सड़कें तालाब बन गई हों।

Thursday, July 9, 2020

July 09, 2020

बरौदा विधानसभा उपचुनाव में इनेलो लहराएगी परचम : अभय चौटाला

बरौदा विधानसभा उपचुनाव में इनेलो लहराएगी परचम : 

अभय चौटाला

जींद, 8 जुलाई ( संजय तिरँगाधारी ) ऐलनाबाद से विधायक व इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि आज प्रदेश की जनता गठबंधन की सरकार से दुखी हो चुकी है। आरोप लगाया कि इस सरकार ने चहुंओर लुट-खसोट मचाई हुई है।

बुधवार को होटल दीप पैलेस में आयोजित इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने कहा कि चाहे गेंहू, धान, सरसों व शराब घोटाला हो, चाहे व्यापारियों को लुटने या गरीबों के हकों पर डाका ढालने की बात हो, प्रत्येक मामले में पूरे प्रदेश की जनता त्राहि-माम त्राहि-माम कर रही है। मगर सरकार मैं बैठे लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इसके शासन में भी भू-माफियाओं का बोलबाला था। दूसरी ओर आज प्रदेश की गठबंधन सरकार में नशा- माफियाओं को बोल-बाला है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता इतनी दुखी कि प्रदेश में होने वाले बरौेदा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, जजपा व कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में जनता इनेलो प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का काम करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बरौदा उपचुनाव के प्रचार में जुट जाने का आह्वान किया।
इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल कुंडु ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित रहें।

  *-अनेक हुए इनेलो में शामिल-*

विधायक अभय सिंह चौटाला ने इनेलो के वरिष्ठ नेता बेद सिंह मुंडे के प्रयासों से आज बसपा के जींद के जिला व हलका स्तर के सैंकड़ों पदाधिकारियों को इनेलो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इनमें मुख्य रूप से सतीश छाछिया पूर्व अध्यक्ष जींद, संत राम धानक पूर्व अध्यक्ष जींद, राजेश पोली पूर्व अध्यक्ष जुलाना आदि व इनके अलावा हलका उचाना से करसिंधू, अलीपुरा, अलेवा, झील व घासों कलां आदि के सैकड़ों परिवारों ने आज इनेलो का दामन थामा।

Wednesday, May 27, 2020

May 27, 2020

मंत्रिमण्डल के वरिष्ठ नेताओं में आपस में मेलजोल की कमी है : अभय सिंह चौटाला

(मनोज)चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा लॉकडाउन-4.0 में दी गई ढील के कारण कोरोना वायरस पीडि़तों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और ये चिंता का विषय है कि प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना के 102 मरीजों का मिलना आने वाले समय के लिए शुभ संकेत नहीं है। यह बात इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के बारे में कही।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लॉकडाउन होने के बावजूद भी उपरी स्तर पर तालमेल की कमी होने की वजह से कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लडऩे के लिए कोई ठोस नीति नहीं अपना रही। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री आपस में बातचीत करने की बजाय लिखित रूप में कोरोना के बारे में पत्राचार करना यह दर्शाता है कि मंत्रिमण्डल के वरिष्ठ नेताओं में आपस में मेलजोल की कमी है।
इनेलो नेता ने कहा कि गृहमंत्री की ये बात बिल्कुल सही है कि हरियाणा में मास्क लगाना अनिवार्य हो और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तुरंत ऐसे नियम बनाए जाएं जिससे प्रदेश के नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा की जा सके। प्रदेश की लगभग अढाई करोड़ आबादी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाना अति आवश्यक है ताकि वास्तविक कोरोना वायरस पीडि़तों की संख्या का पता लगाया जा सके। अभी तक तो लगभग एक लाख नागरिकों की टेस्टिंग की गई है जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।
ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य विभाग के पास पीपीई किटों, मास्कों व अन्य व्यवस्थाओं की उचित उपलब्धता नहीं है जिसकी वजह से कोरोना वारियर्स अपनी सुरक्षा के लिए जेब से खर्च करके मास्क आदि का प्रबंध करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनेक ऐसे उदाहरण हैं जिसमें कर्मचारियों ने बड़ा खुलकर मीडिया के सामने कहा है कि पीपीई किटों की कमी की वजह से और अन्य उपकरणों की उपलब्धता न होने के कारण वह अपनी जान पर खेल कर कोरोना पीडि़तों का इलाज कर रहे हैं।
पिछले दिनों भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ ने मैनेजमेंट के अधिकारियों के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा कि उनको कोरोना से पीडि़त मरीजों का इलाज करते समय वांछित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे और न ही उनको मेडिकल कॉलेज में रहने की उचिव व्यवस्था की जा रही है जिससे उनको और उनके परिवार को कोरोना संक्रमित होने का भय रहता है।
इनेलो नेता ने कहा कि सिरसा जिले में लॉकडाउन 4.0 के अंतिम दिनों में उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री द्वारा शहर में व्यापारिक संस्थानों व दुकानों आदि के खोलने पर एकमत नहीं हैं जिसकी वजह से व्यापारियों व प्रशासन के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। प्रशासन के अधिकारी असमंजस में हैं कि वह उप मुख्यमंत्री की माने या गृह मंत्री के आदेशों की पालना करें। कोरोना संक्रमण की लड़ाई सभी प्रदेशवासियों की सामूहिक लड़ाई है जिसको जीतने के लिए सभी को एकमत होकर और लॉकडाउन की सभी शर्तों का पालन करते हुए जीता जा सकता है।
ऐसे समय में जब कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और भविष्य में ये लड़ाई लंबी चलेगी, उसके लिए सरकार को अपना अहंकार छोडक़र कोरोना पीडि़ता के लिए एक सामाजिक भावना के तहत कार्य करना होगा। अगर हम इसमें कामयाब होते हैं तो इसका श्रेय सभी को जाएगा अन्यथा सरकार अपनी जिम्मेवारी से नहीं बच सकेगी। क्योंकि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह प्रदेश के नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा करे और संक्रमण से बचने के लिए अस्पतालों में कोरोना से संबंधित सभी उपकरणों का उचित प्रबंध करे।
इनेलो नेता ने कहा कि अब तो ऐसा लग रहा है कि सरकार ने हर तरफ ढील दे रखी है जिसकी वजह से लॉकडाउन की शर्तों का हर स्तर पर उल्लंघन हो रहा है और सामाजिक दूरी का जो नियम है उसकी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसकी वजह से कोरोना संक्रमण के मामले भविष्य में बढऩे के ज्यादा आसार हैं जिसके लिए सरकार को लॉकडाउन के नियमों की पालना करने और करवाने के लिए दोबारा से विचार करना होगा अन्यथा कोरोना का कहर हम सभी को लपेटे में लेने के पश्चात फिर तो वो कहावत उपयुक्त होगी कि 'फिर पछताए क्या होता है जब चीडिय़ा चुग गई खेत'।