Breaking

Showing posts with label Jind Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Jind Bulletin News. Show all posts

Friday, October 16, 2020

October 16, 2020

प्राचीन भूतेश्वर मंदिर प्रबंधक सीमिति ने सीएम के नाम विधायक कृष्ण मिड्डा को सौंपा ज्ञापन

प्राचीन भूतेश्वर मंदिर प्रबंधक सीमिति ने सीएम के नाम विधायक कृष्ण मिड्डा को सौंपा ज्ञापन

मंदिर के लिए नहीं मिली दो करोड़ रुपए की ग्रांट

-क्षुब्ध प्राचीन भूतेश्वर मंदिर प्रबंधक सीमिति ने सीएम के नाम विधायक कृष्ण मिड्डा को सौंपा ज्ञापन

-रानी तालाब स्थित मंदिर के नाम पर भी उठाए सवाल, दुरुस्त करने की मांग

जींद, 16 अक्टूबर ( संजय तिरँगाधारी )

पूरे दो साल बीत जाने के बाद भी सीएम मनोहर लाल द्वारा घोषित दो करोड़ रुपए की अनुदान राशि न मिलने व रानी तालाब मंदिर का नाम दुरुस्त करने की मांग को लेकर सफीदों गेट स्थित प्राचीन भूतेश्वर मंदिर की प्रबंधक सीमिति श्री शिव प्राचीन महादेव ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन की प्रतियां महामहिम राज्यपाल, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी व डीसी जींद को भी प्रेषित की गई है।गुरुवार देर रात प्राचीन भूतेश्वर मंदिर की प्रबंधक सीमिति श्री शिव प्राचीन महादेव ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल प्रधान देसराज अरोड़ा की अगुआई में भाजपा के स्थानीय विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा के निवास पर ज्ञापन देने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में ट्रस्ट के महासचिव रमेश सैनी, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, मांगे राम प्रजापत, लाखन मल्होत्रा, बलराम, पंडित शिव कुमार, अनमोल गर्ग, भव्य सैनी, तरुण शर्मा, सोनू सैनी, योगेश सैनी, राहुल सैनी आदि शामिल थे।
सीएम मनोहर लाल के नाम विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि 13 अक्टूबर 2018 को सीएम मनोहर लाल ने कुरूक्षेत्र की 48 कोस की परिधि में जिले में स्थित प्राचीन तीर्थों के जीर्णोद्धार के उद्देश्य से दौरा किया था। इस दौरान वे पुराणों में वर्णित शहर के प्राचीन भूतेश्वर तीर्थ पर भी पहुंचे थे। उन्होंने इस प्राचीन तीर्थ के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रूपए की ग्रांट जारी करने की घोषणा की थी। दो साल बीत जाने के बाद भी जीर्णोद्धार के लिए एक रुपया भी सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है। इससे मंदिर प्रबंधक सीमिति व श्रद्धालुओं में रोष है। ज्ञापन में घोषित ग्रांट राशि शीघ्र जारी करने की मांग की गई।

*-रानी तालाब मंदिर के नाम पर भी उठाया सवाल*

ज्ञापन में शहर के बीचोंबीच स्थित रानी तालाब मंदिर के नाम पर भी सवाल उठाते हुए दुरुस्त करने की मांग उठाई गई। कहा गया कि रानी तालाब मंदिर का नाम राजस्व रिकार्ड में हरी कैलाश दर्ज है, मगर जिला प्रशासन उसे भूतेश्वर मंदिर के नाम से प्रचारित कर रहा है। करीब 25 साल पहले कांग्रेस शासन में दिवंगत मांगे राम गुप्ता के शहरी निकाय मंत्री रहते हुए जीर्णोद्धार के दौरान रानी तालाब मंदिर का नाम हरि कैलाश मिटाकर मुख्य द्वार पर भूतेश्वर लिख दिया गया था। आजकल रानी तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य फिर से चल रहा है तो इस मंदिर का नाम दुरुस्त किया जाए। यह तर्क भी दिया गया कि रानी तालाब और इसमें स्थापित मंदिर का निर्माण करीब 150-55 साल पहले जींद के महाराजा रघुबीर सिंह ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर कराया था। उस समय न तो वेद पुराण का समय था और न ही महाभारत काल या उससे पहले का समय था। पुराणों में शहर के जिन चार तीर्थों का उल्लेख है उनमें शामिल सफीदों गेट का प्राचीन भूतेश्वर मंदिर ही है।

-जब ग्रांट जारी नहीं करनी थी तो घोषणा ही क्यों की-रमेश सैनी

ज्ञापन देने के बाद श्री शिव प्राचीन महादे ट्रस्ट के महासचिव रमेश सैनी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि यदि ग्रांट जारी ही नही करनी थी तो घोषणा ही क्यों की गई। आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा गया कि दो साल बीत गए हैं एक रुपया भी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए नहीं मिला है। जबकि उस समय श्रद्धालुओं ने एक-एक पैसा एकत्रित कर लाखों रुपए सीएम मनोहर लाल के स्वागत पर खर्च किया था। जिसमे सभी वर्गों के व विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े श्रद्धालु शामिल थे। 
रानी तालाब मंदिर के संबंध में कहा कि राजस्व रिकॉर्ड में इसका नाम हरि कैलाश मंदिर है, जो कांग्रेस शासन में मुख्य द्वार से मिटा दिया था। यह नई पीढ़ियों के साथ धोखा है और ऐतिहासिक इमारतों के मूल स्वरूप को बिगाड़ने की साजिश है। कहा कि रानी तालाब व इसमें स्थापित मंदिर शहर की शान है, जिसका समय-समय पर जीर्णोद्धार होना चाहिए, मगर ऐतिहासिक तत्थों से छेड़छाड़ कर नहीं। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने उन तीर्थों को अपने तहत शामिल किया है, जो महाभारत कालीन त उससे पहले के है। जींद के रानी तालाब उस कसौटी पर खरा नहीं उतर रहा है। उन्होंने मांग की कि रानी तालाब मंदिर का नाम हरि कैलाश मंदिर दुरुस्त किया जाए, ताकि आने वाली नई पीढ़ियों को सही जानकारी मिल सके।

*-बड़ौदा उपचुनाव के बाद मामले का हल निकाला जाएगा-मिड्डा*

प्राचीन भूतेश्वर मंदिर प्रबंधक सीमिति के प्रतिनिधिमंडल को विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन सीएम को भेज दिया जाएगा और बड़ौदा उपचुनाव के बाद इस मसले को अर्बन लोकल बॉडी मंत्रालय संभाल रहे अनिल विज से मुलाकात कर मामले का हल कराया जाएगा। जिला प्रशासन से भी इस सिलसिले में बात की जाएगी

Thursday, October 15, 2020

October 15, 2020

युवा एकता संगठन ने मनाया , अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

युवा एकता संगठन ने मनाया , अंतरराष्ट्रीय  ग्रामीण महिला दिवस

जींद / जुलाना : ( संजय तिरँगाधारी ) 15  अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस गाँव करसोला में युवा एकता संगठन करसोला द्वारा मनाया गया I जिसमें गाँव की शिक्षित व् समृद्ध बहनों व् महिलाओं  ने बढ़ चढकर भाग लिया और अपने अपने विचार प्रकट किये I गाँव की होनहार बेटियों ने बताया की किस प्रकार नारी को समाज में सशक्त बनाया जा सकता  है I इस आयोजन में गाँव की सभी आशा वर्कर , आंगनवाडी वर्कर व् अन्य प्रतिभाशाली महिलाओं ने अपना विशेष योगदान दिया जिसमे भाषण प्रतियोगिता की गयी उन्होंने बताया की नारी को समाज में बहुत सी सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और नारी को समाज में अपने अधिकार और हक पाने के लिए आज भी संघर्ष करना पड़ता है और इस भाषण प्रतियोगिता में तन्नु लाठर को प्रथम व् रितिका सिहाग को द्वितीय पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया I संस्था संचालक वीरेंद्र ने बताया की भले ही हमारा समाज नारी को पुरुषों के बराबर या कंधे से कंधा मिलाकर चलने का दर्जा देना चाहता हो पर नारी जिसे शाश्त्रों मे और जो पोराणिक सार्वभोमिक सत्य है सर्वदा पुरुष से उच्च श्रेणी में ही रही है इनकी किसी के साथ तुलना करना नारी शक्ति का अपमान होगा और अनुचित होगा I इस आयोजन में गाँव के बाबा माडूनाथ डेरा प्रमुख बाबा बंसी गिरी जी, मोनू लाठर ,रोहित,जोगिन्द्र,अजय,अंकुश आदि मोजूद रहे

October 15, 2020

बेटियां दो घरों का चिराग बनती हैं : डॉ .राजेश भोला


बेटियां दो घरों का चिराग बनती हैं : डॉ .राजेश भोला

जींद : (संजय तिरँगाधारी ) गांव रामराये में थाम्बुराम के बेटे अरूण की बेटी के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने शिरकत की। उन्होंने ग्रामीणों तथा परिजनों को कन्या महत्ता को लेकर जागरूक किया और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को लेकर जानकारी दी। 
डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि आज हमारे समाज में बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं रह गया है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं, चाहे वह खेल का मैदान हो या विज्ञान हो। प्रत्येक क्षेत्र में बेटियां हमारे देश का नाम रोशन कर रहीं हैं। डा. राजेश भोला ने कहा कि आज भी कुछ लोगों की मानसिकता बेटियों के प्रति सही नहीं है जिस कारण कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराई हमारे सामने है। इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा और समाज को इसके प्रति जागरुक करना होगा की बेटे जहां एक घर को रोशन करते है वहीं बेटियां दो घरों का चिराग बनती हैं। 
दादा थाम्बुराम ने कहा कि कन्यादान को महादान कहा गया है लेकिन कन्यादान का अवसर भी उसी व्यक्ति को मिलता है जो लड़कियों को पहले जीवनदान फिर शिक्षादान देता है उसी को कन्यादान का अधिकार है। पिता अरूण व मां पूजा ने बताया कि बेटी का नाम गीतिका रखा है। गीतिका की शिक्षा को लेकर किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वो लड़कों की तरह ही अपनी बेटी को भी आगे बढऩे में हरसंभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर सचिन, गोली, बारूराम, कर्मबीर, राजेंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Wednesday, October 14, 2020

October 14, 2020

कनाडा भेजने के नाम पर दस लाख ठगे दंपत्ति नामजद

कनाडा भेजने के नाम पर दस लाख ठगे दंपत्ति नामजद

जींद, 13 अक्टूबर 
शहर से सटे अशरफगढ़ गावं के युवक से कनाडा भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए ठग लिए गए। आरोप है कि उसको न तो कनाडा भेजा गया और न ही राशि वापस दी गई। अब इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक दपंति को नामजद कर जांच शुरू की है। 
अशरफगढ़ गांव की महिला मीनू ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वानी विहार, उत्तम नगर, दिल्ली में रहने वाले मंजू और उसके पति विजय भारद्वाज के साथ उनकी जान-पहचान थी। वर्ष 2015 में उन दोनों ने लोगों को विदेश भिजवाने के बारे में बताया। इस पर उन्होंने कहा कि उसके पति रविंद्र को भी विदेश भिजवा दें। इस पर दंपति ने रविंद्र को कनाडा भेजने को कहा। इसके बाद दोनों में सहमति हो गई और फिर उन्होंने दंपति को गांव में बुलाकर 10 लाख रुपए दे दिए। काफी समय गुजरने पर जब उन्होंने विदेश भेजने को लेकर पूछा तो उन्होंने दिलासा दिया कि वह जल्द ही रविंद्र को कनाडा भेज देंगे। इसके बाद भी काफी समय गुजर गया, लेकिन उन्होंने रविंद्र को कनाडा नहीं भेजा। इस पर उन्होंने दंपति से राशि वापस मांगी। दंपति ने अभी तक न तो राशि वापस की और न ही उसके पति को कनाडा भेजा। जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मंजू और विजय को नामजद कर उनके खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए हड़पने के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



HOW IT CAN BE ?
*🌲अपने स्मार्ट मोबाइल से 📱प्रति दिन हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं*
*🌲कमानें के लिए  Pikflick (Just like Facebook) play store से download किजीए और www.osmosetech.com की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।🌲*
*❤️इस प्लान की विशेषता यह है🌷की*
*💛 इसमें वर्किंग केवल 20 मिनीट का है. PIKFILCK App देखते देखते  20 से 25  मि..share karo comment karo यही टाईम बीताओ रोज का 20 ₹ मीलेगा।*

*Joining one time only = 1180/-*
*Get Shopping Wallet(e Vouchar) = 1200*
*Per Day Income = 20/- रू*
*Per Month Income = 600 /-रू*
(Life Time)
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲Full plan information video👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻https://youtu.be/fUnSLHrJfaI

*Working Income* 
हर व्यक्ती ने सिर्फ 10 लोगोंको System मे Join किया तो आपका 7 लेवल मे Daily का Income निचे दिखाया है. 

1️⃣10× 1 रू = 10/Day
2️⃣100× 2 रू = 200/Day
3️⃣1000× 3 रू = 3000/Day
4️⃣10000× 4 रू = 40000/Day
5️⃣1 L × 5 रू = 5 लाख/Day
6️⃣10 L × 6 रू = 6 लाख /Day
7️⃣1 Cr × 7 रू = 7 Cr /Day

100% Working = 7 cr per day 
  50% Working = 3.5 cr per day 
  25% Working = 1.75 cr per day 
  10% Working = 70 लाख  per day 
    1% Working = 7 लाख per day 
यदि 1% भी वर्किंग हुआ तो 7लाख डेली मिलेगा

🇮🇳 आत्मनिरभर भारत 🇮🇳 
*Pikflick (Indian Facebook)*

Get unlimited income opportunity, multiple services, shopping, deals.. 
all free by simply downloading OSMarket Shoppe App
Visit us at


*Sponser Code : OS65685365*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
 अधिक जानकारी के लिए आज ही संपर्क करें : *9996068145*

Joinig link 👇👇


Saturday, October 10, 2020

October 10, 2020

फेस्टिवल सीजन में सख्ती होगी या मिलेगी राहत:सेल लगाने की मांग को लेकर प्रशासन से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल, प्रशासन ने मांगा दो दिन का समय

फेस्टिवल सीजन में सख्ती होगी या मिलेगी राहत:सेल लगाने की मांग को लेकर प्रशासन से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल, प्रशासन ने मांगा दो दिन का समय

जींद : 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र से फेस्टिवल सीजन की भी शुरुआत हो जाएगी। यह फेस्टिवल सीजन दीपावली यानी 14 नवंबर तक चलेगा। हर साल इस फेस्टिवल सीजन के दौरान केवल सेल से ही 15 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होता है, लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग है। कोरोना कॉल के कारण इस बार सेल लगेगी या नहीं, फिलहाल तय नहीं हो सका है। इतना जरूर है कि अभी से बाजार में लगनी वाली सेल की फड़ों पर सख्ती पुलिस की तरफ से शुरू कर दी गई है, ऐसे में फेस्टिवल सीजन के शुरू होने पर यह सेल लगेगी या नहीं?
फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। जो लोग फेस्टिवल सीजन के दौरान 10 से 15 दिन सेल लगाकर कमाई करते हैं, उन द्वारा अब तक सामान की बुकिंग शुरू नहीं की गई है। वह प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अनलॉक होने के बाद पूरा बाजार खुला हुआ है और लोग भी खरीदारी के लिए आते हैं। फेस्टिवल सीजन के दौरान भीड़ बहुत ज्यादा हो जाती है और बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं होती, ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए प्रशासन फिलहाल इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहा है। इतना जरूर है कि पुलिस की तरफ से बाजारों में सख्ती दिखानी शुरू कर दी गई है और सेल लगाने वालों को मना किया जा रहा है।

विधायक के साथ डीसी से मिले व्यापारी

बाजारों में सेल लगाने की छूट सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि डीसी से मिले। विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने भी उनकी पैरवी की। विधायक ने उपायुक्त से कहा कि सभी बाजारों की एसोसिएशन के प्रधान उनके साथ आए हुए हैं और उनकी मांग है कि त्योहारों काे मद्देनजर रखते हुए दुकानदार और व्यापारियों को समय अवधि की छूट दी जाए। वहीं बाजारों के बाहर लगने वाली सेल की अनुमति प्रदान की जाए तथा दशहरा और दीपावली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, रामलीला, रावण दहन इत्यादि की अनुमति प्रदान की जाए।
उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से आगामी दो दिन में गाइडलाइन जारी करने की बात कही। विधायक ने उपायुक्त से कहा कि हरियाणा सरकार की नोटिफिकेशन के अनुसार जिन दुकानदारों ने पालिका बाजार में दुकान ली हुई है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उनकी रजिस्ट्रेशन का कार्य भी शुरू करवाया जाए। इस अवसर पर प्रधान अनिल अग्रवाल, राजू लखीना, सुनील वशिष्ठ मौजूद रहे।

दीये से लेकर ब्रांडेड सामान की लगती है सेल

शहर में दीये से लेकर ब्रांडेड सामान की सेल लगाई जाती है। गोहाना रोड से लेकर रेलवे रोड के 6 किलोमीटर के एरिया मेें ऐसी कोई दुकान नहीं बचती, जहां सेल न लगती हो। इसके अलावा रुपया चौक से झांझ गेट और झांझ गेट से जनता बाजार तक छोटी से बड़ी सेल लगती है।
हर साल फेस्टिवल सीजन में दुकानदार सेल लगाकर सामान बेचते हैं। कोरोना कॉल में वैसे ही दिक्कतें ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में डीसी के समक्ष व्यापारियों की समस्या को रखते हुए व्यापारियों को सेल लगाने की अनुमति की मांग रखी गई है। डीसी ने दो दिन का समय मांगा है। -डॉ. कृष्ण मिड्ढा, विधायक, जींद

Friday, October 9, 2020

October 09, 2020

नगर परिषद में गड़बड़झाला:बिलों पर हुए हस्ताक्षरों में हुई गड़बड़ी, पार्षद कर्मबीर को सरकारी लाभ लेने और राममेहर को कब्जे का पाया दोषी

नगर परिषद में गड़बड़झाला:बिलों पर हुए हस्ताक्षरों में हुई गड़बड़ी, पार्षद कर्मबीर को सरकारी लाभ लेने और राममेहर को कब्जे का पाया दोषी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा द्वारा नगर निकाय मंत्री अनिल विज को नगर परिषद जींद में अनियमितताओं की लगभग 400 से अधिक पेजों की शिकायत के मामले में शुरुआती जांच पूरी हो गई है। इस मामले में जिला नगर आयुक्त ने अपनी प्रारंभिक जांच पूरी करके निदेशालय को नियमित जांच की सिफारिश की है। जिला नगर आयुक्त कार्यालय द्वारा 12 बिंदुओं पर हुई शुरुआती जांच की रिपोर्ट निदेशक को भेजी गई है।
शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक ने 17 सितंबर 2020 को अपने यादी पत्र क्रमांक-सीटीपी-11/डीयूएलबी/2020/3336 भेजकर विधायक जींद द्वारा दी गई शिकायत की रिपोर्ट मांगी थी, जिसे डीएमसी कार्यालय ने 21 सितंबर को निदेशालय को भेजा है। विधायक द्वारा दी गई शिकायत में शहर में बनाई गई 600 से ज्यादा गली निर्माण में गबन के आरोप लगाए गए थे, जिसमें रिपोर्ट में सामने आया है कि गली निर्माण के गबन में मूल रिकाॅर्ड के साथ मिलान किया गया।
इन विकास कार्यों के निर्माण के बाद बिलों के हस्ताक्षर में अनियमितताएं मिली हैं। इसमें ईओ, सचिव, प्रधान, लेखा अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं। इसके अलावा स्कीम नंबर-5 व 6 और गोहाना रोड से बाल भवन रोड निर्माण में क्वालिटी व लेवल सही नहीं मिला है, जिसकी गहनता से जांच कराए जाने की सिफारिश की गई है।
अमरुत योजना पर विधायक के आरोप खारिज
जींद के विधायक द्वारा शहर में चल रही अमरुत योजना पर कई बार सवाल उठाए हैं। इसमें करोड़ों रुपए के गबन के आरोप लगाए थे। इस मामले में जो शुरुआती जांच की गई है, उसमें किसी प्रकार की अनियमितताएं नहीं मिली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि नगर परिषद जींद में अमरुत योजना के तहत चल रहे सीवरेज निकासी की अनियमितताएं नहीं मिली। अमरुत योजना में रेस्टोरेशन का काम धीमा है।
शिकायत में लगाए गए आरोप और कार्रवाई
स्वच्छ भारत मिशन में सफाई का ठेका: फर्म द्वारा जो अनुभव प्रमाण पत्र व वर्क ऑर्डर लगाए थे, वह फर्जी निकले इस पर ईओ ने एल-1 (बालाजी मैन पावर सर्विस फरीदाबाद) की ईएमडी 5 लाख रुपए जब्त कर ली और 16 सितंबर 2019 से 30 दिसंबर 2019 तक किए गए कार्यों की अदायगी नहीं की गई। साथ ही फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया।
पीएमकेवाई के तहत पार्षद को लाभ देने के बारे में : पार्षद कर्मबीर के विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गलत तरीके से राशि जारी करने के बारे में शिकायत मिली थी, जिस पर प्रार्थी को दो किस्त एक-एक लाख रुपए की गई है।
जन्म प्रमाण पत्र फर्जी जारी करना : जन्म पत्री के रजिस्टर का निरीक्षण किया गया, जिसमें 28 दिसंबर 2009 व 19 सितंबर 2012, 28 जुलाई 2010, 15 जनवरी 2001 व अन्य कई जगह जन्म-मृत्यु रजिस्टरों में कटिंग की गई है। यह आरोप सिद्ध होता है।
निदेशालय की गाइडलाइन को दरकिनार कर 18 फीट से चौड़ी गली/सड़क को ब्लाॅक से बनाना : निदेशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा द्वारा 18 फीट से चौड़ी गलियों का निर्माण ब्लाॅक लगाकर नियमों के विरुद्ध काम किए गए। इसमें स्कीम नंबर 5 व 6 की स्पेशल रिपेयर में चौड़ी गली का निर्माण ब्लाॅक द्वारा किया गया है, जो सीएम अनाउसमेंट से संबंधित है। विकास कार्य में हिदायत अनुसार काम नहीं किया गया, जो नियमों के विरुद्ध है।
4 करोड़ से ऊपर की राशि पास काॅलोनी स्कीम नंबर-5 व 6 में स्पेशल रिपेयर के नाम से गबन : यहां जो काम किया गया है, उसमें क्वालिटी व लेवल का इश्यू सामने आया है। इसकी गहनता से जांच करवाए जाने की सिफारिश की गई है। गोहाना रोड से बाल भवन रोड में भी क्वालिटी व लेवल का इश्यू है।
पार्कों के निर्माण में अनियमितताएं : नगर परिषद जींद के अटल पार्क, जींद जंक्शन पार्क, ज्योतिबा फुले पार्क, जयंती देवी आदि पार्कों के निर्माण में क्वालिटी व लेवल का ईश्यू है, जिसकी गहनता से जांच करवाई जाए।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे : ईओ नगर परिषद के यादी क्रमांक-2216/एमसीजे 18 सितंबर 2020 के द्वारा रिपोर्ट में सामने आया है कि वार्ड 30 से पार्षद राममेहर द्वारा जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है।
इधर, पार्षदों ने प्रशासन पर लगाया दबाव में काम करने का आरोप, पार्षदों की सदस्यता रद्द करने की मांग की
पूर्व चेयरपर्सन एवं पार्षद विनोद आसरी, जिले सिंह जागलान व प्रवीण बैनीवाल ने कहा कि प्रशासन दबाव में काम कर रहा है। इसलिए अब तक अवैध कब्जा करने वाले और पीएमकेवाई का लाभ लेने वाले पार्षदों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। वह मांग करते हैं कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सदस्यता रद्द की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे मामले में नरवाना नगर परिषद में एक पार्षद की सदस्यता रद्द हो चुकी है और उस समय जींद के डीसी डॉ. आदित्य दहिया थे। अब ऐसा ही मामला जींद में है और डीसी भी वही हैं। उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए। पार्षद कर्मबीर द्वारा भी संवैधानिक पद पर होते हुए सरकारी योजना का लाभ लिया है, जो गलत है। उस पर भी कार्रवाई की जाए। वह इस मामले में विधायक, डीसी, डीएमसी तक मिल चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। यह सब दबाव के कारण प्रशासन नहीं कर रहा। लोगों को एक-एक साल तक पीएमकेवाई का लाभ नहीं मिल रहा और पार्षद को अब तक 2 लाख रुपए की राशि दे दी गई है। इस मौके पर रणधीर राणा, रिंकू नागर, संदीप कटवाल, हरपाल, मुकेश के अलावा पार्षद प्रतिनिधि श्यामलाल, जितेंद्र कुंडू, हरीश अरोड़ा, संजीव मेहरा, संजय गोयल मौजूद रहे।
शिकायत की प्रारंभिक जांच पूरी
विधायक द्वारा की गई शिकायत की प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है और इसमें मुख्यालय द्वारा नियमित जांच करवाई जानी है। गलियों के निर्माण मामले में मूल रिकाॅर्ड के साथ मिलान किया गया था, जिसमें संबंधित अधिकारी, प्रधान आदि के हस्ताक्षर नहीं मिले थे। डॉ. सुशील कुमार, जिला नगर आयुक्त, जींद।

Thursday, October 8, 2020

October 08, 2020

बैंक कर्मी से एक लाख 40 हजार लूटे -पिस्तौल की नोंक पर दिया घटना को अंजाम

बैंक कर्मी से एक लाख 40 हजार लूटे पिस्तौल की नोंक पर दिया घटना को अंजाम

 

जींद /जुलाना : (गौतम सत्यराज ) 
क्षेत्र के गांव ब्राह्मणवास के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर निजी उज्जीवन बैंक कर्मी से एक लाख 40 हजार 901 रुपये की नकदी लूट ली। बैंक कर्मी ग्रामीण क्षेत्रों से राशि लेकर जींद बैंक में आ रहा था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बहबलपुर निवासी सुखबीर ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उज्जीवन बैंक में रिकवरी एजेंट है। उनका बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूहों को लोन देता है। बुधवार को वह जुलाना एरिया के गांव मालवी, कमाचखेड़ा, ब्राह्मणवास में लोन की राशि की रिकवरी करके गांव की तरफ आ रहा था। जब वह ब्राह्मणवास से निकला तो इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और उसका रास्ता रोक लिया।
-गोली मारने की धमकी दे छिन ले गए बैग-
जब तक वह कुछ समझ पाता एक युवक ने पिस्तौल निकालकर गोली मारने की धमकी दी और उसका बैग छीन लिया। बैंक में रिकवरी के आए एक लाख 40 हजार 901 रुपये की राशि थी। बदमाश राशि लेते ही बाइक पर सवार होकर ङ्क्षलक मार्ग से फरार हो गए। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी।

Tuesday, October 6, 2020

October 06, 2020

भर्ती को लेकर सीआरएसयू में मचा बवाल,डीन ऑफ एकेडमिक सस्पेंड

भर्ती को लेकर सीआरएसयू में मचा बवाल,डीन ऑफ एकेडमिक सस्पेंड

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सीआरएसयू के असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती धांधली आरोपों के चलते विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक संदीप बेरवाल ने विश्वविद्यालय में धरना शुरू कर दिया था। जिसको लेकर न केवल टीचिंग स्टाफ की लिस्ट जारी कर दी गई ,बल्कि सीआरएसयू के डीन आफ अकादमी डा. संदीप बेरवाल को तुरंत प्रभाव से निंलबित कर दिया गया है। बतादे कि सीआरएसयू में दो दिन से चल रही शारीरिक शिक्षा के असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के साक्षात्कार मामले में गड़बड़ी के आरोप लगाकर विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक संदीप बेरवाल ने विश्वविद्यालय में धरना शुरू कर दिया था । जानकारी के लिए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में पूर्व रजिस्ट्रार पर रिकार्ड गायब होने का भी आरोप लगा है। इसके अलावा कुछ अन्य भर्तियों पर भी सवाल उठ चुके थे। बताना लाजमी है कि सीआरएसयू प्रशासनिक खंड के बाहर धरने पर बैठे डीन आफ अकादमी डा. संदीप बेरवाल ने आरोप लगाया कि रात को वीसी तथा रजिस्ट्रार के इशारे पर डीएसपी साधुराम तथा सदर थाना प्रभारी संजय ने उन्हें जबरदस्ती कांफे्रंस हाल से घसीटते हुए बाहर निकाल दिया। इस दौरान उसके साथ दुव्र्यवहार किया गया और प्रशासनिक खंड के गेट को बंद कर दिया गया। जिसके चलते उन्हें बाहर धरना शुरु कर दिया। उन्होंने भर्ती में वीसी, रजिस्ट्रार व सलैक्शन कमेटी के सदस्यों पर धांधली बरतने के आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि उन्हें ईसी की बैठक में भी नहीं बुलाया गया, जिसके बारे में उन्होंने वीसी को मैसेज भी भेजा लेकिन उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया। जिसको लेकर उनके खिलाफ चार प्रोफेसरों के नेतृत्व में जांच कमेटी को बैठा दिया गया है। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डा. संदीप बेरवाल का धरना सीआरएसयू प्रशासनिक खंड के सामने जारी रहा। वहीं, सफीदों के विधायक सुभाष देशवाल भी सीआरएसयू पहुंचे लेकिन वीसी उनसे नहीं मिले। उन्होंने चल रही भर्ती पर रोक लगाने और भर्ती की जांच सीटिंग जज से करवाने की मांग की। वहीं, सीआरएसयू प्रशासनिक खंड के साथ मुख्य गेट को बंद कर दिया गया और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।

Saturday, October 3, 2020

October 03, 2020

सीआरएसयू छात्राओं द्वारा बनाए गए ग्लास से बन सकेगी एलईडी व लेजर

सीआरएसयू छात्राओं द्वारा बनाए गए ग्लास से बन सकेगी एलईडी व लेजर

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय  की तीन छात्राओं ने ऐसा ग्लास बनाया है जिससे एलईडी और लेजर बन सकेंगें। अब तक एलईडी और लेजर बनाने में फोटोमिक ग्लास का इस्तेमाल होता है लेकिन जींद की सीआरएसयू की छात्राओं  ने केमिकल से ग्लास बनाया है। इस ग्लास पर छात्राओं की रिसर्च को जर्नल ऑफ नॉन क्रिस्टलाइन सॉलिड्स  ने मई महीने में प्रकाशित की थी। अब इस खोज को छात्राओं द्वारा पेटेंट के लिए अप्लाई किया गया है।
तीनों छात्राएं सीआरएसयू में एमएससी फिजिक्स की अंतिम वर्ष की छात्राएं हैं। केमिकल ग्लास की इजाद करने वाली सीआरएसयू की छात्राओं रवीना, पूनम और शिवानी की इसमें मदद सीआरएसयू के रजिस्ट्रार डा. राजेश पूनिया और डा. निशा ने की।

इस बारे में जानकारी देते हुए सीआरसयू वीसी डा. आरबी सोलंकी और रजिस्ट्रार डा. राजेश पूनिया ने बताया कि विश्वविद्यालय लैब में यह इजाद छात्राओं ने की है। दिल्ली और आंध्र प्रदेश की लैब में इसकी जांच हुई और जांच में यह साबित हुआ कि छात्राओं ने केमिकल से ऐसा ग्लास बनाया है, जिससे एलईडी और लेजर बनाई जा सकती हैं। वीसी डा. आरबी सोलंकी, रजिस्ट्रार राजेश पूनिया ने कहा कि छात्राओं की केमिकल ग्लास की इजाद को पेटेंट करवाने के लिए अप्लाई किया गया है। पेटेंट होने के बाद छात्राओं और विश्वविद्यालय को इससे काफी आय होने लगेगी।
केमिकल ग्लास की इजाद करने वाली छात्राओं में से एक राजपुर भैण गांव की रवीना ने बताया कि केमिकल ग्लास से एलईडी और लेजर बनेंगे। कम इन पुट से ज्यादा आउटपुट मिलेगा। भारतीय नेवी की सब मैरीन में लेजर का इस्तेमाल नेवी को नई मजबूती देगा। कैंसर के उपचार में भी केमिकल ग्लास से बनने वाली लेजर बहुत ज्यादा उपयोगी होगी। रविना ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय वीसी डा. आरबी सोलंकी, रजिस्ट्रार डा. राजेश पूनिया और फिजिक्स विभाग की मुखिया डा. निशा को जाता है।
October 03, 2020

वाटर कूलर का नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने शुभारंभ किया

वाटर कूलर का नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस  डा. राजेश भोला ने शुभारंभ किया

जींद : ( संजय तिरँगाधारी) गांव सुदकैन खुर्द में स्व. प्रो. वजीर सिंह खटकड़ के बेटे अनुराग ने अपने पिता के याद में बनवाए गए वाटर कूलर का नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस  डा. राजेश भोला ने शुभारंभ किया। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और स्व. प्रो. वजीर सिंह के किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया। 
डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि गांव के लोगों को वाटर कूलर से पीने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इस वाटर कूलर का लाभ ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों को भी मिलेगा और गर्मी में वो अपनी प्यास बुझा सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्व. प्रो. वजीर सिंह खटकड़ नेक दिल इंसान थे। प्रोफेसर पद पर रहते हुए उन्होंने छात्रों की मदद की और आज उनके पढ़ाए हुए छात्र उच्च पदों पर आसीन होकर देश को प्रगति पथ पर आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। आज भले ही स्व. प्रो. वजीर सिंह खटकड़ हमारे बीच न हों लेकिन उनके आदर्श हमेशा हमारे बीच रहेंगे। 
स्व. प्रो. वजीर सिंह खटकड़ के बेटे अनुराग ने अपने पिता की याद में वाटर कूलर बनवा कर बहुत ही नेक काम किया है। ऐसे विरले ही हाते हैं जो ऐसा नेक काम करते हैं। अनुराग ने कहा कि उनके पिता स्व. वजीर सिंह की सोच थी कि जब आप ऊंचाई पर हो तो हमेशा नीचे वालों का ध्यान रखना चाहिए। उनके पिता की सोच को लेकर वो चल रहे हैं और हर आमजन की आवाज को बुलंद करने का काम कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि उचाना क्षेत्र विकास के मामले में अव्वल हो।

Wednesday, September 30, 2020

September 30, 2020

नियम:मिठाइयों पर लिखनी होगी यूज बाई डेट, नहीं तो लगेगा 2 लाख रुपए तक का जुर्माना

नियम:मिठाइयों पर लिखनी होगी यूज बाई डेट, नहीं तो लगेगा 2 लाख रुपए तक का जुर्माना

जींद : ( संजय तिरँगधारी ) 1 अक्टूबर के बाद अगर कोई विक्रेता मिठाई के बनने की तिथि और कब तक प्रयोग की जा सकती है, नहीं लिखता है उस पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग 2 लाख रुपए तक का जुर्माना लगा सकता है। एफएसएसएआई के नए नियम के अनुसार एक अक्टूबर के बाद दुकान पर रखी सभी मिठाइयों के आगे उनके बनने की तारीख और यूज बाई डेट लिखना अनिवार्य हो जाएगा।
अभी तक यह नियम केवल पैकिंग प्रोडक्ट पर ही लागू था। परंतु अब यह खुली मिठाइयों पर लागू होगा। एफएसएसएआई को यह नियम जून 2020 में लागू करना था लेकिन कोरोना इफेक्ट के कारण इसे तीन महीने आगे बढ़ा दिया था। जींद जिले की बात करें तो पूरे जिले में मिठाइयों की 400 से 500 दुकानें है। इनमें बड़़े शोरूम व छोटी दुकान शामिल हैं। इन पर औसतन 20 से 22 क्विंटल मिठाइयां हर रोज बिकती हैं, जबकि फेस्टिवल के मौके पर यह डिमांड चार से पांच गुना बढ़ जाती है।
बावजूद इसके किसी भी दुकान पर मिठाइयों के आगे उनके बनने की तिथि और उन्हें कब तक प्रयोग किया जा सकता है, नहीं लिखा होता। दूसरी ओर एफएसएसएआई के नए नियम के अनुसार अगर किसी मिठाई पर उसके बनने की तिथि और यूज बाई डेट नहीं लिखी मिलती तो उसे सब स्टैंडर्ड मिठाई की श्रेणी में माना जाएगा। इसके तहत दुकानदार पर दो लाख रुपए तक का जुर्माना किया जा सकता है।

एक्सपर्ट व्यू : मिठाई उतनी बनाएं जितनी उपयोग हो सके

अगर कोई दुकानदार मिठाइयों के निर्माण से लेकर पैकेजिंग तक के सभी मानकों को ईमानदारी से पूरा करे तो एक माह तक मिठाई ठीक रह सकती है। इंडिकेटिव सेफ लाइफ ऑफ स्वीट्स का मतलब यह दुकानदारों के लिए हिदायत है कि मिठाई उतनी ही बनाएं जितनी उपयोग हो सके। डॉ. बीएस खटकड़, फूड टेक्नोलाॅजी डिपार्टमेंट, जीजेयू, हिसार।
नियमों को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा
एफएसएसएआई के नियमों को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। फिलहाल मेरी ड्यूटी सीएम फ्लाइंग के साथ लगी हुई है। यहां से फ्री होते ही सैंपलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। आरके शर्मा, एफएसओ, जींद।