Breaking

Showing posts with label Jind Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Jind Bulletin News. Show all posts

Monday, September 28, 2020

September 28, 2020

महिला को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, सोने की अंगूठी व कड़े को ले उड़े

महिला को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, सोने की अंगूठी व कड़े को ले उड़े

जींद : ( गौतम सत्यराज ) लॉकडाउन के दौरान एक व्यक्ति द्वारा महिला को लिफ्ट  देना महंगा पड़ गया। महिला ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर व्यक्ति से सोने की अंगूठी, सोने का कड़ा छीन लिया और फरार हो गए। घटना लगभग पौने दो माह पुरानी है।
जब लोगों से छीना छपटी करने वाला गिरोह पकड़ा गया तो खुलासा हुआ कि उन्होंने जींद में भी एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था। पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ छीना छपटी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डिफेंस कालोनी निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक अगस्त को वह स्कूटी  लेकर देवीलाल चौंक की तरफ गया हुआ था। उसी दोरान चेहरा ढांपे एक महिला ने लॉकडाउन का हवाला दे और कोई साधन न मिलने की बात कहते हुए गांव बीड वाली ढाणी छोडऩे के लिए कहा। मनीष ने मानवता दिखाते हुए महिला को स्कूटी पर लिफ्ट दे दी ओर उसे गांव बीड वाली ढाणी छोडऩे रवाना हो गया।

बड़ा बीड वन में पहुंचते ही महिला ने मनीष से स्कूटी रोकने के लिए कहा। उसी दौरान अलग-अलग बाइकों पर दो व्यक्ति ओर पहुंचे और मनीष को काबू कर लिया। तीनों ने मनीष से सोने की अंगूठी, सोने का कड़ा छीन लिया और फरार हो गए। हालांकि मनीष ने पुलिस को उस दौरान शिकायत नहीं दी। जिसके पीछे मुख्य वजह बताई जा रही है कि या तो महिला व उसके साथियों ने झूठे आरोप लगा कर उसे फंसाने की धमकी दी हो या फिर बदनामी न हो।
हाल ही में करनाल पुलिस ने लोगों को झांसें में देकर धोखाधड़ी करने के मामले में गांव भराणा (पानीपत) निवासी अनिल, जीवन नगर (सोनीपत) सुदेश को गिरफ्तार किया तो उन्होंने स्वीकार किया कि एक अगस्त को उन्होंने जींद में भी एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था।
महिला व उसके साथियों के पकड़े जाने के बाद मनीष ने घटना की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। जिस पर शहर थाना पुलिस ने मनीष की शिकायत पर अनिल, सुदेश सहित तीन लोगों के खिलाफ छीना छपटी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर थाना के जांच अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने पीडि़त व्यक्ति से लिफ्ट ली थी और फिर अपने साथियों के साथ मिल कर व्यक्ति से सोने के जेवरात छीन लिए थे। अब करनाल पुलिस ने महिला व उसके साथियों को पकड़ा तो जींद की वारदात भी स्वीकार की। फिलहाल महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Saturday, September 26, 2020

September 26, 2020

उचाना के नागरिक अस्पताल में शुरू हुई आरटीपीसीआर लैब

उचाना के नागरिक अस्पताल में शुरू हुई आरटीपीसीआर लैब

उचाना के नागरिक अस्पताल में शुरू हुई आरटीपीसीआर लैब
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया लैब का उद्घाटन
हरियाणा में स्थापित होगीं चार नई कोरोना वायरस जांच लैब तथा तीन कोविड अस्पताल : अनिल विज  

जींद 25  सितम्बर ( गौतम सत्यराज )   हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को उचाना के नागरिक अस्पताल में स्थापित की गई आरटीपीसीआर लैब का विधिवत रूप से उद्घाटन कर लोकापर्ण किया और प्रदेश में चार नई कोरोना वायरस जांच लैब तथा गम्भीर मरीजों के ईलाज के लिए तीन नये कोविड अस्पताल स्थापित करवाने की घोषणा की। अनिल विज ने इस लैब का उद्घाटन विडियों कॉन्फ्रैसिंग के जरिए किया। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी चरखी दादरी से लाईव जुडक़र उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम में जुटे डॉक्टर व अन्य स्टाफ शानदार काम कर रहे है, इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज रिवाईड होम आईसोलैशन प्रोटोकॉल एप्प को भी लांच कर दिया गया है। यह एक ऐसा एप्प है जिसके माध्यम से मरीज की अस्पताल में बैड़ खाली है का पता कर बैठ रिजर्व करवा सकते है। रिजर्ववैशन का संदेश मोबाईल पर आ जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उपायुक्त के डैस्कबोर्ड पर यह रिपोर्ट आ जाएगी कि किसी अस्पताल के किस बैड पर मरीज की स्थिति गम्भीर है। इस एप्प के लांच होने से अस्पतालों में मरीजों की देखभाल जहां अच्छी तरह से होगी वहीं उच्च अधिकारी भी स्थिति से अवगत होते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों में भिवानी, पानीपत, चरखी दादरी तथा युमनानगर जिलों में कोरोना वायरस जांच लैब स्थापित करवा ली जाएगीं। गम्भीर मरीजों के ईलाज के लिए करनाल, रोहतक व अग्रोहा में एक सौ- एक सौ बैड के कोविड अस्पताल स्थापित करवाए जाएंगे। जिनमें से दो अस्पतालों का काम पूरा हो चुका है तथा तीसरे अस्पताल का कार्य जल्द पूरा करवा लिया जाएगा। इन अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की डयूटी लगाई जाएगी और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां होम आईसोलैटिड कोविड मरीजों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन मरीजों से प्रतिदिन सम्पर्क करें ताकि इन्हें घर बैठे हर प्रकार की आवश्यक चिकित्सा सुविधा व अन्य परामर्श प्राप्त होते रहे।
डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि उचाना में स्थापित आरटीपीसीआर लैब अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है। इस लैब के स्थापित होने से लोगों को कोविड- 19 की जांच करवाने के लिए अब खानपूर, अग्रोहा मैडिकल कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा, फिलहाल इस लैब में 188 सैम्पलों की जांच की जा सकेगी। यहां अधिकाधिक सैम्पलों की जांच हो सके इसके लिए यहां पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता करवाने के लिए सरकार को पदों की स्वीकृति के लिए लिखा जाएगा। फिलहाल इस लैब में 8 लैब टैक्निशियन, 3 डॉक्टर तथा 2 कम्प्यूर ऑपटरों की डयूटी लगाई गई है। इस लैब को स्थापित करवाने के कार्य पर लगभग एक करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना वायरस सैम्पल लेने के लिए दस कोलेक्शन सैंटर तथा इतनी ही सख्यां में मोबाईल टीमें बनाई गई है, इसके द्वारा प्रतिदिन एक हजार सैम्पल लिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जांच लैब स्थापित होने पर अब सैम्पलों की सख्यां को और बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, निदेशक अशोक मीणा, जीडी एच एस डॉ. सुरजभान कम्बोज, एमडी एनएच एम प्रभात, जींद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनजीत सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. पालेराम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Wednesday, September 23, 2020

September 23, 2020

सुविधा:रोडवेज ने अब दिल्ली बॉर्डर तक बढ़ाई बसें, रोहतक रूट के लिए 22 बसें तो बहादुरगढ़ के लिए लगाई 8 अतिरिक्त बसें

सुविधा:रोडवेज ने अब दिल्ली बॉर्डर तक बढ़ाई बसें, रोहतक रूट के लिए 22 बसें तो बहादुरगढ़ के लिए लगाई 8 अतिरिक्त बसें

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )रोडवेज ने अब दिल्ली बॉर्डर तक बसों की संख्या बढ़ा दी है। इसमें रोहतक रूट के लिए 22 बसें तो बहादुरगढ़ के लिए 8 अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं। जब तक इंटर स्टेट बसें नहीं चलती, तब तक बहादुरगढ़ रूट पर कुल 10 बसें चलाई गई हैं। पिछले कई दिनों से यात्रियों की संख्या इस रूट पर बहुत अधिक हो रही थी। जिसके बाद रोडवेज ने बहादुरगढ़ के लिए बसों की संख्या बढ़ाई और इससे रोडवेज की कमाई में काफी हद तक सुधार हो रहा है। इसके बाद अब रोडवेज नए प्लान की तैयारी में है। इससे सभी लंबे रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
दिल्ली बसें नहीं चलने के कारण रोहतक रूट पर सबसे अधिक यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसी कारण बहादुरगढ़ रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई गई है। रोडवेज अब सभी लंबे रूट पर दो या इससे अधिक बसों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है।
अभी तक यूपी व चंडीगढ़ प्रशासन ने ही बसों को चलाने की अनुमति दी है, लेकिन अभी तक रोडवेज ने रोड टैक्स नहीं भरा है। जिसके कारण इंटर स्टेट बसें नहीं चलाई जा रही। पिछले कई दिनों ने रोडवेज की कमाई में काफी सुधार हुआ है। अब रोडवेज की कमाई साढ़े 7 लाख के करीब हो चुकी है। इस दौरान ऑनलाइन टिकट बुकिंग में काफी कमी देखने को मिली है और लोग बस स्टैंड परिसर में टिकट काउंटर से ही टिकट ले रहे हैं।
सवारियां अधिक होने पर बढ़ाई बसें : जीएम
बस स्टैंड परिसर में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। आए दिन सवारियां अधिक हो रही हैं। जिसके चलते अब 8 बसें अतिरिक्त बहादुरगढ़ के लिए चलाई गई हैं। इससे रोहतक रूट की बसों पर बोझ कम होगा। बिजेंद्र सिंह, जीएम रोडवेज जींद।

Tuesday, September 22, 2020

September 22, 2020

कान में किसी भी तरह की समस्या को इग्नोर न कर ईएनटी डॉक्टर को तुरंत कंसल्ट करना चाहिए : डॉ. भोला

कान में किसी भी तरह की समस्या को इग्नोर न कर ईएनटी डॉक्टर को तुरंत कंसल्ट करना चाहिए : डॉ. भोला

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )कान शरीर का नाजुक अंग, इससे न करना तुम जंग, परदे पर लग गई चोट तो जीवन भर का लग जाएगा रोग। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्ण एवं श्रवण सुरक्षा को लेकर आगामी सप्ताह तक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएमओ डा. मनजीत सिंह के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को नागरिक अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि सभी तरह की आवाजों को सुनने के लिए हमारे कानों का सही रहना जरूरी है लेकिन कई बार बीमारी या लापरवाही की वजह से लोग हियरिंग लॉस का शिकार हो जाते हैं। अगर समय रहते इसका उपचार करवाया जाए तो इससे बचा जा सकता है। डा. भोला ने बताया कि कई बार जब तक हमें पता चलता है कि सुनने में कोई दिक्कत हो रही है तब तक कान के 30 प्रतिशत हियर सेल्स नष्ट हो जाते हैं। कान में किसी भी तरह की समस्या हियरिंग लॉस का कारण बन सकती है। कान से वैक्स का बहना, सर्दी, जुखाम रहना और कान में दर्द होना, कान लाल होना, कान में अत्यधिक मात्रा में वैक्स बनना, वैक्स साफ  न होने के कारण इंफेक्शन होना या पस पडऩा, पस का बाहर निकलना, बुखार होना, कानों में सीटी जैसी आवाजें सुनाई देना इसके मुख्य कारण हैं। जब भी ऐसा हो तो इसे तुरंत प्रभाव से गंभीरता से लेना चाहि। डा. भोला ने बताया कि कान में किसी भी तरह की समस्या को इग्नोर न कर ईएनटी डॉक्टर को तुरंत कंसल्ट करना चाहिए। डॉक्टर कान के अंदरूनी भाग की जांच कर इंफेक्शन का पता लगाते हैं और ऑटोमाइकोटिक प्लग लगा कर इंफेक्शन को साफ  करते हैं। कान में डालने के लिए एंटी फंगल या एंटी बैक्टीरियल ईयर ड्रॉप्स और एंटीबायोटिक दवाइयां दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को लेकर तो अभिभावकों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। जब भी सर्दी-जुखाम के बाद कान दर्द हो रहा हो तो ईएनटी सर्जन को तुरंत दिखाना चाहिए। नियमित तौर पर कान की सफाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कानों को लेकर छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसलिए हमेशा अपने कानों का ध्यान रखना चाहिए। समय-समय पर अपनी श्रवण क्षमता की जांच जरूर करनी चाहिए और समस्या को इग्नोर न कर इलाज कराना चाहिए।

Friday, September 18, 2020

September 18, 2020

मोदी के जन्मदिवस पर चित्र प्रदर्शनी अनोखी पहल - राजू मोर

मोदी के जन्मदिवस पर चित्र प्रदर्शनी अनोखी पहल - राजू मोर

       

 नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश की पहली चित्र प्रदर्शनी

जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर युवा चित्रकार दीपक कौशिक द्वारा निर्मित व्यंग चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला अध्यक्ष राजकुमार मोर उर्फ राजू मोर ने किया व अध्यक्षता विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्डा ने की। राजू मोर ने अपने वक्तव    
में कहा कि रेखाचित्रों के माध्यम से नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों को चित्रकार ने अपनी तूलिका व रंगों के माध्यम से बड़े सहज भाव से समझाने का अनोखा प्रयास किया है। जिसमें सशक्त नेतृत्व के कठोर फैसले, धारा 370, चाइना पर नकेल, किसानों के हित का ध्यान, जगमग योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रष्टाचार पर नकेल, विदेश नीतियों, नई शिक्षा नीति को सुंदर ढंग से दिखाया गया है। दर्शकों के लिए योजना समझने में यह प्रदर्शनी कारगर सिद्ध हो रही है। विधायक कृष्ण मिड्ढा ने दीपक कौशिक के चित्रों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की उन्होंने कहा कि जींद में ऐसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार है, जो अपनी चित्रकारी में राष्ट्र चिंतन की सोच रखते हैं। दीपक कौशिक ने बताया कि देश में सशक्त नेतृत्व और मजबूत इच्छाशक्ति के कारण आज  भारत विश्व मानचित्र पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा रहा है  देश का शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रहित में कुछ  बेहतर करता है  तो  अपनी विद्या कौशल के माध्यम से  उन योजनाओं में सहयोग करना चाहिए जिला भाजपा द्वारा दीपक कौशिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर डॉ पहल , डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी, कार्यालय सचिव नरेंद्र शर्मा , मोहित बब्बर ,नितिन व कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
September 18, 2020

स्कूल खोलने की अधूरी तैयारी:जिले में 3 दिन में करवाने होंगे 3 हजार शिक्षकों और कर्मियों के कोरोना टेस्ट, शिक्षा विभाग की प्लानिंग नहीं, डीसी आज लेंगे बैठक

स्कूल खोलने की अधूरी तैयारी:जिले में 3 दिन में करवाने होंगे 3 हजार शिक्षकों और कर्मियों के कोरोना टेस्ट, शिक्षा विभाग की प्लानिंग नहीं, डीसी आज लेंगे बैठक

जींद : शिक्षा विभाग 21 सितंबर से नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को परामर्श देने के लिए स्कूल खोल रहा है। स्कूल खोलने से पहले सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों व स्टाफ के कोरोना टेस्ट अनिवार्य किए गए हैं। अब तक कोरोना टेस्ट को लेकर न तो शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया है और न ही स्कूलों को कोई गाइडलाइन जारी की गई है। विभागीय अधिकारियों ने कोरोना टेस्ट कराने का जिम्मा अपने स्तर पर स्कूलों पर छोड़ दिया है।
जींद जिले में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में (9वीं से 12वीं) लगभग 3 हजार से ज्यादा शिक्षक व 700 से ज्यादा गैर शैक्षणिक स्टाफ है। स्कूल खुलने में 3 दिन का समय है, लेकिन अब तक अधिकतर स्कूलों के शिक्षकों के कोरोना टेस्ट नहीं हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में प्रतिदिन 800 से 900 टेस्ट किए जा रहे हैं, ऐसे में 3 दिन में सभी 3700 शिक्षक और गैर शैक्षणिक स्टाफ के कोरोना टेस्ट होना मुमकिन नहीं है। टेस्ट कराने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं।
टेस्ट कराने के लिए अब तक सरकारी व प्राइवेट किसी स्कूल को जिला स्तर पर गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। शिक्षक अपने स्तर पर भी कोरोना टेस्ट अभी नहीं करवा रहे हैं। वह भी जिलास्तर पर विभागीय आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। 14 सितंबर तक सरकारी व निजी स्कूलों के दसवीं व बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले 18 हजार 65 छात्रों में से मात्र 2859 ने ही गूगल फार्म भरकर सहमति या असहमति प्रदान की है। अब तक 15206 अभिभावकों ने अपनी सहमति या असहमति नहीं दी है।

स्कूलों को सेनिटाइज करने का काम शुरू

21 सितंबर से स्कूल खोलने के निर्देश मिलने के बाद जिले के हाई व सीसे. स्कूलों को सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। कमरों, लैब, शौचालयों, मुख्य गेट को सेनिटाइज किया जा रहा है। विभाग द्वारा सेनिटाइजर, मास्क आदि के लिए बजट जारी किया गया है। कई जगह बजट की कमी के कारण गांवों में सेनिटाइज करने के लिए मशीन उधार लेकर काम चलाया जा रहा है।

सीधी बात (मदन चोपड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी)

Q. विभाग 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं के स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। उसके लिए जिलास्तर पर क्या प्रबंध किए गए हैं? A. स्कूलों को सेनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। Q. कोरोना टेस्ट के लिए क्या व्यवस्था की गई है। अब तक स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया गया है? A. कोरोना टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग व स्कूल अपने स्तर पर समन्वय करेंगे। हमारी तरफ से कोई संपर्क स्वास्थ्य विभाग से नहीं किया गया है। Q. स्कूल खुलने में 4 दिन शेष है? क्या सरकारी व प्राइवेट के लगभग 4 हजार शिक्षकों व गैर शैक्षणिक स्टाफ के टेस्ट हो पाएंगे? A. यह व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग को करनी है। उन द्वारा मुख्यालय व सीएससी स्तर पर टेस्ट किए जा रहे हैं। वह स्कूल मुखियाओं से संपर्क कर टेस्ट करें। Q. स्कूल खोलने पर सहमति अब तक कितने अभिभावकों ने दी है? A. इसकी जानकारी नहीं है। यह स्कूल स्तर का काम है।
ऐहतियातन यह उठाने होंगे कदम

*स्टूडेंट्स में कम से कम 6 फीट की दूरी होगी।*

*फेस कवर व मास्क अनिवार्य होगा।*

*कम से कम 20 सेकंड के लिए हाथ सैनिटाइज करना अनिवार्य।*

*छींकते व खांसते वक्त टिशु व रूमाल का प्रयोग करना होगा।*

Thursday, September 17, 2020

September 17, 2020

पांडू पिंडारा के मेले पर लगाया था प्रतिबंध, फिर भी उड़ीं धारा 144 की धज्जियां

पांडू पिंडारा के मेले पर लगाया था प्रतिबंध, फिर भी उड़ीं धारा 144 की धज्जियां

जींद : ( गौतम सत्यराज ) कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन द्वारा ठोस एतिहातिक कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में अमावस्या के अवसर पर 17 सितम्बर को सरकार ने ब्रह्मसरोवर पर स्नान करने वालों पर रोक लगा दी थी। इसी के तहत जींद के पांडू पिंडारा तीर्थ स्थल पर अबकी बार मेले के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। श्रद्धालुओं व लोगों को मेलों में पहुंचने से रोकने के लिए जिला की सीमाओं पर पुलिस द्वारा नाके लगाए गए थे। 

जिलाधीश डॉ आदित्य दहिया द्वारा मना किए जाने के बाद भी पांडू पिंडारा अमावस्या का मेला लगा लेकिन अबकी बार वो भीड़ नज़र नहीं आई जो हर बार नज़र आती थी, क्योंकि इस बार पांडू पिंडारा लगने वाले मेले में अधिक लोग इकट्ठा न हो, इसके लिए वहां धारा 144 भी लागू की गई थी। इसलिए कोई भी व्यक्ति पांडू पिंडारा तीर्थ स्थल पर न पहुंचे। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस मेले में श्रद्धालु फिर नज़र आए। 
थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नाके लगाए। हां पर धारा-144 की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्व आई पी सी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

तड़के से ही श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान तथा पिंडदान शुरू कर दिया जो मध्यान्ह के बाद तक चलता रहा। इस मौके पर दूर दराज से आएं श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया तथा सूर्यदेव को जलार्पण करके सुख समृद्धि की कामना की।  श्रद्धालु पांडू पिंडारा तीर्थ पर स्नान के लिए पहुंचे यहां पर महिलाएं भी स्नान करने के लिए पहुंची थी | लेकिन यहां पर महिला पुलिस महिलाओ को स्नान करने से मना करती नज़र आई | 
September 17, 2020

रक्त की आपूर्ति मानव रक्त से ही पूरी की जा सकती है : डॉ. भोला

रक्त की आपूर्ति मानव रक्त से ही पूरी की जा सकती है : डॉ. भोला

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) संत महावीर जैन ट्रस्ट द्वारा बुधवार को नागरिक अस्पताल नरवाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मुख्यअतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल जींद के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने शिरकत की जबकि एसएमओ नरवाना डा. देवेंद्र बिंदलिश, रेडक्रॉस सचिव राजपकपूर सूरा व समाजसेवी राजकुमार भोला रहे। शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगा कर हौंसला बढ़ाया गया। शिविर में ६६ यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। 
डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है, इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते है। अबतक दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा रक्त का कोई भी विकल्प नहीं ढूंढा जा सका है। इसलिए रक्त की आपूर्ति मानव रक्त से ही पूरी की जा सकती है। उन्होंंने युवाओं का आह्वान किया कि वो रक्तदान अवश्य करें। एसएमओ नरवाना डा. देवेंद्र बिंदलिश, रेडक्रॉस सचिव राजपकपूर सूरा ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा मानव को अपने जीवन में रक्तदान कर पुण्य कमाना चाहिए। इससे बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है। रक्तदान से शरीर पर किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। दान किया गया रक्त ७२ घंटे की अवधि में बिना किसी अतिरिक्त खुराक के स्वयं पूरा हो जाता है और दान की गई रक्त की चंद बूंदे किसी जरूरतमंद मरीज और घायल व्यक्ति को जीवन दान दे सकती है। इस अवसर पर शीशपाल गुलाड़ी, डा. अश्वनी शर्मा, गुरुदेव सिंह, शमशेर सिंह मौजूद रहे।

Wednesday, September 16, 2020

September 16, 2020

एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला को ज्ञापन सौंपा

एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला को ज्ञापन सौंपा

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एनएचएम कर्मियों ने नए एग्रीमेंट लैटर में संशोधन करवाने की मांग की और शोषणकारी बिंदू व वेतन जारी किए जाने की गुहार लगाई। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनके मांग पत्र को सीएमओ के माध्यम से मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा को भेज दिया जाएगा।
संघ के जिला प्रधान अमित लडवाल ने डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला को सौंपे ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के सभी एनएचएम कर्मचारी कोरोना महामारी में सीमित सुरक्षा साधनों के बावजूद भी अग्रिम पंक्ति में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान सेवा देते हुए सैंकडों कर्मचारी संक्रमित भी हुए हैं। जबकि एक कर्मचारी शहीद भी हुआ है। सरकार द्वारा घोषित दोगुणा वेतन लेने को सबसे पहले इन्ही कर्मियों ने मना किया था ताकि सरकार पर कोई अतिरिक्त भार न पड़े। प्रदेश में रक्त की कमी को देखते हुए एनएचएम कर्मचारियों ने दो हजार यूनिट रक्तदान भी किया था। बावजूद इसके अधिकारीगण कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। कर्मचारियों की लंबित मांगों पर कार्रवाई करना तो दूर अनुबंध के लिए एग्रीमेंट की शोषणकारी शर्तें लगा दी गई हैं। जिसके विरोध में एनएचएम कर्मियों ने प्रदर्शन भी किया है। जब तक ये शोषणकारी बिंदू एग्रीमेंट से नहीं हटाए जाते हैं तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने मांग की कि अनुबंध नवीनीकरण की सभी शोणकारी बिंदू शर्तें हटाई जाएं। एनएचएम कर्मचारियों को भी सर्वशिक्षा अभियान के कर्मचारियों की तरह सातवें वेतन व भत्तों का लाभ दिया जाए। एनएचएम कर्मियों को वेतन एकमुश्त दिया जाए। सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए। एनएचएम कर्मचारियों को आंदोलन अवधि को डयूटी पीरियड मानते हुए वेतन जारी किया जाए। सेवा नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएं। इस मौके पर सुनील, कुलदीप, राजकुमार, अमित, अजय आदि मौजूद रहे।

Monday, September 14, 2020

September 14, 2020

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा ऑफलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करवाई गई

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा ऑफलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करवाई गई

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा ऑफलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करवाई गई। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह सोलंकी  ने बच्चों के प्रैक्टिकल विषय को ध्यान में रखते हुए उनके उज्जवल भविष्य व उचित मूल्यांकन हेतु ऑफलाइन प्रैक्टिकल के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उन्होंने कहा कि भौतिक विज्ञान विषय की पढ़ाई में प्रैक्टिकल परीक्षा का महत्व उतना ही है जितना की थ्योरी परीक्षा का होता है ,प्रैक्टिकल परीक्षा को ऑनलाइन करवाने पर विद्यार्थी गुणवत्ता का सही आकलन नहीं किया जा सकता। अतः प्रोफेसर राजेश पुनिया के निर्देशन पर विद्यार्थियों के बौद्धिक विषय में प्रगति के सटीक आकलन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य परीक्षक के तौर पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से डॉ सज्जन मौजूद रहे। विश्वविद्यालय से आंतरिक परीक्षा के तौर पर डॉ निशा ने बताया कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते परीक्षा का आयोजन किया गया ।इस मौके पर मौजूद भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ जसवीर दलाल ने मौजूद विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के उपाय बताएं व सोशल डिस्टेंसिंग के लाभो से अवगत कराया ।भौतिक विज्ञान के सहायक प्रोफेसर अमित कुमार व  अन्नू मोर उक्त मौके पर मौजूद रहे और प्रैक्टिकल परीक्षा में अपना योगदान दिया। लैब अटेंडेंट धनंजय पटेल  द्वारा प्रयोगशाला के सभी उपकरणों को सैनिटाइज किया गया।
September 14, 2020

किसानों पर लाठीचार्ज का मामला: सत्ता पक्ष भी एक सुर नहीं, विपक्ष हमलावर- डिप्टी सीएम ने की जांच की मांग, विज कह चुके- बिना लाठीचार्ज हुए जांच कैसी

किसानों पर लाठीचार्ज का मामला: सत्ता पक्ष भी एक सुर नहीं, विपक्ष हमलावर- डिप्टी सीएम ने की जांच की मांग, विज कह चुके- बिना लाठीचार्ज हुए जांच कैसी

















पंचकूला में सरकार की कमेटी किसानों से मिली, केंद्रीय मंत्री से मिलवाने का दिया भरोसा 15 से 19 तक जिला मुख्यालयों में देंगे धरना, फिर भी मांगें न मानीं तो 20 को करेंगे रोड जाम


जींद : पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। विपक्षी पार्टियां जहां सरकार पर हमलावर हैं, वहीं सत्ता पक्ष के नेता व मंत्रियों के बयानों में भी मतभेद नजर आ रहे हैं। भाजपा के कुछ नेता घटना की निंदा कर रहे हैं तो कुछ बचाव में हैं। मामले काे निपटाने के लिए तीन सांसदों की गठित कमेटी ने भी किसानों को शांत करने का प्रयास शुरू किया है। रविवार को पंचकूला में कमेटी ने किसानों से फिर बातचीत की है।
यहां फैसला लिया गया कि केंद्रीय कृषि मंत्री से मिला जाएगा, ताकि किसानों की जो भी बात है। वह स्पष्ट हो जाए, जबकि दूसरी तरफ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि वहां पर उन लोगों के विरुद्ध जांच होनी चाहिए, जिन्होंने पहले रोका और फिर उन्हीं ने अनुमति देने का काम किया। जबकि दूसरी तरफ प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज कह चुके हैं कि जब लाठीचार्ज नहीं हुआ है तो किसकी जांच कराई जाए। उनका तर्क है कि यदि कहीं लाठीचार्ज होता तो कहीं ने कहीं कोई वीडियाे जरूर सामने आता, एमएलआर भी कटती। परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। इधर, विपक्ष तीन सांसदों की गठित कमेटी पर सवाल उठा रहा है।
मंगलवार को बिल पेश होने से पहले मंत्री से करेंगे मुलाकात
पंचकूला में कुछ किसान नेताओं के साथ सांसद धर्मबीर सिंह के साथ सांसद बृजेंद्र सिंह व नायब सैनी ने किसान नेताओं से बातचीत की। इसके बाद सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया कि किसानो से जो बात हुई है, उससे सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को अवगत कराया जाएगा। मंगलवार को किसानों से जुड़ा यह बिल संसद में पेश होना है। इसलिए कमेटी का प्रयास है कि उससे पहले कृषि मंत्री से मुलाकात कर ली जाए। धर्मबीर सिंह का कहना है कि किसानों को अध्यादेश के बारे में पूरी तरह जानकारी ही नहीं दी गई है।

गुरनाम बोले- 27 सितंबर से शुरू की जाएगी किसान रथ यात्रा

जींद की जाट धर्मशाला में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप और अन्य संगठनों ने फैसला बड़ा लिया। गुरनाम सिंह ने बताया कि मीटिंग में फैसला लिया कि भाकियू केंद्र सरकार के अध्यादेशों के खिलाफ 15 से 19 सितंबर तक हर जिले के मुख्यालयों पर धरने देंगे। फिर भी किसानों की मांग नहीं मानी तो 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक प्रदेश के सभी रोड 3 घंटे के लिए जाम कर दिए जाएंगे। अगर सरकार फिर भी हमारी बात नहीं सुनेगी तो 27 सितंबर से किसान रथ यात्रा निकाली जाएगी।

भाकियू की 2 मांगें : अध्यादेश लाने से पहले संशोधन जरूरी

गुरनाम सिंह ने बताया कि हमारी मुख्य दो मांगे हैं अगर सरकार अध्यादेश लागू करना चाहती है तो उसमें दो संशोधन किया जाए, फसल की बिक्री समर्थन मूल्य के आधार पर की जाए, अगर कोई समर्थन मूल्य से कम फसल खरीदेगा, तो उसको दंडित करने का कानून बनाया जाए, जब कोई प्राइवेट एजेंसी फसल की खरीददारी करेगी तो उसके भुगतान की जिम्मेदारी सरकार की होनी चाहिए। मीटिंग में कई किसान यूनियनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश सरकार ने कोई अध्यादेश जारी नहीं किया: डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने किसानों से संबंधित कोई भी अध्यादेश जारी नहीं किया है। केंद्र सरकार तीन अध्यादेश लेकर आई है, जिनके तहत किसान की फसल एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उसी तरीके से खरीदी जाती रहेगी जैसे कि अब खरीदी जा रही है, इस व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हुड्‌डा बोले- सिर्फ किसानों को गुमराह करने को बनाई कमेटी

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने बीजेपी की 3 सांसदों वाली कमेटी पर सवाल पर ही सवाल उठाए हैं। तीन अध्यादेश पर चर्चा के लिए बनाई गई कमेटी का मकसद सिर्फ किसानों को गुमराह करना है। इस कमेटी के पास ना कोई संवैधानिक शक्ति है और ना ही कोई राजनीतिक इच्छा शक्ति। अगर इसके पास कोई शक्ति है तो उसे सबसे पहले किसानों पर लाठी चलाने और चलवाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। कमेटी को फौरन किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने चाहिए। एक तरफ सरकार किसानों को मुकदमों का डर दिखाकर दबाने में लगी है।

खेमका बोले- किसानों की पेमेंट आढ़तियों के जरिए, समझ से परे

हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी बात रख चर्चा में रहने वाले सीनियर आईएएस अशोक खेमका भी इस मामले में कूद गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- पंजाब-हरियाणा में धान एवं गेहूं की सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद पर आढ़तियों को एक साल में लगभग 2,000 करोड़ कमीशन सरकारी खजाने से मिलता है। किसानों का भुगतान सीधे नहीं, बल्कि आढ़तियों के मार्फत किया जाता है। कुछ बातें समझ से परे होती हैं। उन्होंने सीधे तौर पर आढ़तियों को मिलने वाले कमीशन को लेकर निशाना साधा है।

Sunday, September 13, 2020

September 13, 2020

प्लाट के विवाद में डॉक्यूमेंट राइटर की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या

प्लाट के विवाद में  डॉक्यूमेंट राइटर की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या

प्लाट के विवाद में  डॉक्यूमेंट राइटर की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या अमरहेड़ी गावं में रविवार दोपहर बाद हुई घटना


जींद, 13 सितंबर (संजय तिरँगाधारी )
शहर से सटे अमरहेड़ी गांव में रविवार देर शाम प्लाट की नींव भरते समय हुए विवाद में डॉक्यूमेंट राइटर संजीव गोयल (52) की हत्या कर दी गई, जबकि उसका भतीजा पीयूष लाठी-डंडों से हुई पिटाई में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। 
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को नामजद कर 7-8 अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में सोमवार सुबह होगा।
अर्बन इस्टेट निवासी संजीव गोयल पुरानी कचहरी स्थित डॉक्यूमेंट राइटर का काम करता था। वर्ष 2014 में उसने गांव अमरहेड़ी निवासी सावित्री से 270 गज का प्लाट खरीदा था। प्लाट खरीदने के बाद सावित्री के परिवारवालों ने उस जमीन पर अपना हक जताया। इसके बाद जमीन के दावे को लेकर अदालत में मामला चलता रहा। बाद में संजीव गोयल के पक्ष में अदालती फैसला आया। रविवार को संजीव गोयल प्लाट की नींव भरने के लिए मजदूरों को लेकर गया था। सुबह नींव भरने का काम शुरू किया तो इसी दौरान महिला के परिवार से प्रेम और सतीश करीब 10-12 लोगों के साथ वहां पर पहुंचे। इस दौरान संजीव गोयल के साथ कहासुनी होने के बाद सभी देख लेने की धमकी देकर चले गए थे। दोपहर बाद प्रेम, सतीश और उनकी मां संतोष लगभग 10-12 लोगों को साथ लेकर वहां पर पहुंच गए और आते ही संजीव गोयल व उसके भतीजे पीयूष पर लाठी व डंडों से हमला कर दिया। इसमें वह दोनों बूरी तरह से घायल हो गए। घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने संजीव गोयल को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के भतीजे अंकित के बयान पर सदर थाना पुलिस ने सतीश, प्रेमराज, रविंद्र, हजारी, हजारी का लड़का और उनकी मां संतोष को नामजद कर 7-8 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Wednesday, September 9, 2020

September 09, 2020

ईओ-प्रधान पति विवाद :पुलिस : भाजपा नेता व षार्षद की गिरफ्तारी के लिए कर रहे छापेमारी, नहीं मिल रहे; वकील : कल धनखड़ ने जवाहर के घर लिया था लंच

ईओ-प्रधान पति विवाद :पुलिस : भाजपा नेता व षार्षद की गिरफ्तारी के लिए कर रहे छापेमारी, नहीं मिल रहे; वकील : कल धनखड़ ने जवाहर के घर लिया था लंच

कोर्ट ने एसपी के माध्यम से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 15 सितंबर को फिर होगी सुनवाई

जींद : ईओ डॉ. एसके चौहान व भाजपा नेता जवाहर सैनी और पार्षद हरेंद्र उर्फ काला सैनी के विवाद के मामले में मंगलवार को जिला कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। सिविल लाइन पुलिस की तरफ से कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें पुलिस की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
इस पर ईओ के वकील प्रमोद गहलावत की तरफ से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया गया और कोर्ट को बताया गया कि सोमवार को इस मामले में आरोपित जवाहर सैनी के घर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का लंच था। इस दौरान काफी पुलिस भी तैनात थी। क्या पुलिस को आरोपित वहां दिखाई नहीं दिया और पुलिस ने रेड मारकर उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? इस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने आदेश दिए कि इस मामले में अगली स्टेटस रिपोर्ट एसपी के माध्यम से दी जाए। इसके अलावा जांच अधिकारी इस मामले में शपथ पत्र कोर्ट में दाखिल करे। इस मामले में अब अगली सुनवाई 15 सितंबर को निर्धारित की गई है।

दो बार पहले भी स्टेटस रिपोर्ट की प्रस्तुत

इस मामले में पुलिस की तरफ से पहले भी दो बार कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई है। इसमें मामले को पुलिस की तरफ से बेसलेस बताया गया है। साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात भी कही गई है, लेकिन आरोपितों का अब तक पता नहीं चल सका है।

धनखड़ ने सैनी के घर पर किया लंच, वहां पुलिस भी थी

इस मामले में आज माननीय कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। इसमें पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चला है। इस पर हमने सवाल उठाए थे कि सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने जवाहर सैनी के घर पर लंच किया। उस समय पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन रेड कर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस पर कोर्ट ने एसपी के माध्यम से 15 सितंबर को दोबारा स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। प्रमोद गहलावत, वकील ईओ।

इधर, प्रधान के साइन न होने पर 250 से अधिक कर्मचारियों का वेतन रुका, डेढ़ करोड़ के बिल अटके

नगर परिषद में चल रहे विवाद का असर अब कर्मचारियों के वेतन व अन्य कार्यों के आए बिलों पर भी नजर आने लगा है। इस मामले में 11 अगस्त से लेकर अब तक कर्मचारियों के वेतन के बिल के अलावा बिजली, पानी सहित अन्य के बिल भी पास नहीं हुए हैं। ऐसे में कर्मचारियों की पिछले माह की सैलेरी अटक गई है। लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक के बिलों पर प्रधान के साइन नहीं हुए हैं। साइन नहीं होने के कारण वेतन व अन्य बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा हैं। ऐसे में स्पष्ट है कि अब विवाद का असर कर्मचारियों व अन्य कार्यों पर दिखने लगा है। डेढ़ करोड़ में लगभग 1 करोड़ रुपए के बिल अकेले कर्मचारियों के वेतन के ही बनते हैं, जिसमें स्थाई व अस्थाई कर्मचारी शामिल हैं।

सरकार को बताएंगे सारा मामला

कर्मचारियों के वेतन व अन्य बिल रुकने का मामला मेरे संज्ञान में है। सैलरी व बिल निकालने की पावर ईओ और प्रधान की है। ऐसी स्थिति में वह सरकार को लिखकर पूरे मामले से अवगत कराएंगे। जैसे निर्देश मिलेंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। डॉ. सुशील कुमार, जिला नगर आयुक्त, जींद।
September 09, 2020

जिला में कोरोना संक्रमण को लेकर सैम्पलिंग बढ़ाने की कवायद आईटीआई स्टाफ का किया गया कोरोना संक्रमण टैस्ट

जिला में कोरोना संक्रमण को लेकर  सैम्पलिंग बढ़ाने की कवायद,आईटीआई स्टाफ का किया गया कोरोना संक्रमण टैस्ट

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) डीसी डा. आदित्या दहिया तथा सीएमओ डा. मनजीत सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला के नेतृत्व में आईटीआई पहुंची और स्टाफ के कोरोना संैपल लिए। इस दौरान टीम द्वारा लगभग 102 सैंपल लिए गए। गौरतलब है कि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोरोना को लेकर सैंपलिंग बढ़ाए जाने के आदेश दिए गए हैं। इन्हीं दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सरकारी तथा निजी विभागों में पहुंच कर वहां कार्यरत कर्मियों के कोरोना सैंपल ले रही है। इस दौरान स्टाफ को कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण व बचाव को लेकर जानकारी भी दी जा रही है। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि कोरोना महामारी से इस वक्त पूरा विश्व परेशान है और इससे बचने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। अगर कोरोना से बचना है तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। कोरोना से बचाव के लिए सबसे अहम सामाजिक दूरी बना कर रखना जरूरी है। इसलिए प्रत्येक को व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखनी चाहिए। हाथों को बार-बार धोना चाहिए और सफाई का पूरा ध्यान रखना है। चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है। छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिश्यु से ढकना चाहिए। वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. रमेश पांचाल ने कहा कि अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। गुनगुने पानी पीने की आदत डालें। अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। आईटीआई के प्राचार्य रमेश गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर तरह की अहतियात बरती जा रही है। जो भी स्टाफ प्रतिदिन आता है उस सख्त हिदायत दी गई है कि वो नियमों की पालना करे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा. विशाल पोरस, लैब टैक्रीशियन दीपक, केवल सिंह, मंगल सिंह, विरेंद्र कौशिक, श्रीकृष्ण दहिया, सुरेंद्र रेढू, रिषीपाल, सुरेश मलिक मौजूद थे।

Sunday, September 6, 2020

September 06, 2020

विकास की रेस में जींद, अगले कुछ सालों में बदल जाएगी सूरत

विकास की रेस में जींद, अगले कुछ सालों में बदल जाएगी सूरत

जींद। हरियाणा के पिछड़े जिलों में शुमार जींद की सूरत निकट भविष्य में बदलने वाली है। शहर में इंट्री करने वाली सभी सड़कें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन चौड़ी हो जाएंगी। चार रेल फाटकों पर ओवरब्रिज जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे। जींद बाईपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस बाईपास पर पांच रोड ओवरब्रिज भी बने हैं, जिससे शहर के अंदर जाम की समस्या काफी कम हुई है।

जींद के चारों और और बन रही सड़के

किसी भी शहर का विकास अच्छी सड़क और रेल सुविधाओं से होता है। जींद जिला अभी तक इन दोनों सुविधाओं से वंचित रहा है। भाजपा सरकार आने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने जींद से रोहतक, भिवानी, गोहाना, करनाल और नरवाना जाने वाली सड़कों को अपने अधीन ले लिया है। अब इन सड़कों को चौड़ा करने व फाटकों पर पुल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। 
रेल के मामले में भी अभी तक जींद पिछड़ा ही रहा है। कई दशक बाद दिल्ली से वाया जींद होकर फिरोजपुर, लुधियाना का ट्रैक डबल हुआ है। इन रूटों पर इलेक्ट्रिक ट्रेन भी कुछ दिन पहले ही शुरू हुई हैं। जींद से गोहाना तक नया ग्रीन फील्ड हाइवे, जींद से होकर गुजरने वाला इस्माइलाबाद से नारनौल हाइवे व दिल्ली-कटरा हाइवे भी जींद के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।

बन रहे नए हाईवे

केंद्र की मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार ने जींद जिले में सड़क तंत्र को मजबूत करने का निर्णय लिया है। जींद से भिवानी, करनाल, गोहाना, पानीपत, हांसी और नरवाना जाने वाले मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया है। इनमें से जींद से नरवाना तक सड़क का फोरलेन का निर्माण पूरा हो चुका है। जींद से रोहतक तक फोरलेन का निर्माण कार्य भी तेज गति से शुरू हो चुका है। इस पर करीब 511 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जींद से भिवानी, करनाल व गोहाना तक सड़क को भी 10 मीटर चौड़ा करने का काम अंतिम चरण में है।
एनएचएआइ ने जींद से दिल्ली तक कनेक्टिविटी को आसान करने के लिए जींद से गोहाना तक 816 करोड़ से नया 352ए-ग्रीनफील्ड हाइवे बनाने का काम शुरू कर दिया है। गोहाना से सोनीपत तक जो सड़क है, उसे फोरलेन किया जाएगा। इसके बाद जींद से सोनीपत तक ब्रेक लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सोनीपत में इस हाइवे को दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे में जोड़ा जाएगा।
उत्तर हरियाणा को दक्षिण हरियाणा से जोड़ने के लिए कुरुक्षेत्र के न्यू इस्माइलाबाद के गांव गंगहेड़ी से नारनौल तक सिक्स लेन हाईवे बनाया जाएगा। भविष्य में इस हाईवे को आठ लेन तक बनाया जा सकेगा। एनएचएआइ ने 152डी नाम दिया है। यह हाइवे जींद जिले के 21 गांवों से गुजरेगा। इसके लिए 373 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया है।
जींद से दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा और दिल्ली तक का सफर करना आसान होगा। चार राज्यों को जोड़ने वाला बहुप्रतीक्षित दिल्ली-कटरा-अमृतसर एक्सप्रेस-वे भी जींद के 16 गांवों से होकर गुजरेगा। हरियाणा में यह सिक्स-लेन एक्सप्रेस-वे झज्जर जिले से शुरू होगा और रोहतक, सोनीपत, करनाल, जींद जिलों से होते हुए कैथल जिले में पंजाब की सीमा पर खत्म होगा। हाइवे में दोनों तरफ से गाड़ी को रोका जा सकता है। लेकिन एक्सप्रेस-वे में गाड़ी पूरी स्पीड में चलती है और दोनों तरफ से रोका नहीं जा सकता। इसमें दोनों लेन बाहर की साइड से बंद होंगी।
शहर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए बाईपास पर पिडारा के पास बनाए गए नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य 99 फीसद पूरा चुका है। अब यहां फिनिशिग चल रही है। बस स्टैंड से बसों के बाहर निकलने व अंदर आने के लिए सर्विस लेन को बीएंडआर बनाएगा या एनएचएआइ, इस पर पेंच फंसा हुआ है। सर्विस लेन बनने के साथ ही नया बस अड्डा शुरू हो जाएगा।

बड़ा मील का पत्थर मेडिकल कॉलेज व सीआरएस विश्वविद्यालय

जींद के विकास में सबसे बड़ा मील का पत्थर मेडिकल कॉलेज व सीआरएस विश्वविद्यालय साबित होने वाले हैं। इन दोनों संस्थानों के बनने से जींद में हाई सैलरीड लोगों की संख्या में इजाफा होगा। सीआरएस यूनिवर्सिटी के विस्तार से बच्चों व शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ बढ़ेगा। इसका असर मार्केट से लेकर रेंटल बिजनेस पर भी पड़ेगा।
जींद के इतिहास में पहली बार चेयरपर्सन पूनम सैनी के कार्यकाल में शहर के विकास के लिए सबसे ज्यादा पैसा मंजूर हुआ। जींद ऐसा जिला है, जहां बरसाती पानी निकासी के लिए अलग से ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। अब अमरूत योजना के तहत इस पर काम चल रहा है। बारिश व घरों के पानी से बार-बार उखड़ रही तारकोल की सड़कों की जगह ब्लॉक की सड़कें बनाई। बाहरी कालोनियों में सैकड़ों गलियां पक्की करवाई।
रोहतक बाईपास से भिवानी बाईपास के बीच ट्रक मार्केट के पास 109ए फाटक पर रेल ओवरब्रिज का काम भी अंतिम चरण में है। अगले एक-डेढ़ महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा रोहतक रोड बाईपास पर जेल के पास फाटक पर भी रेल ओवरब्रिज का थोड़ा काम बाकी है। सितंबर या अक्टूबर में यह बनकर चालू हो जाएगा। भिवानी से जींद तक 268 करोड़ से 10 मीटर चौड़ी हुई सड़क के टेंडर में इस ओवरब्रिज को शामिल किया गया है। उधर एनएचएआइ ने जींद से गोहाना तक सड़क को 10 मीटर चौड़ा करवाया जा रहा है। इसी टेंडर में पिडारा फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण शामिल है। अगले दो महीने में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इधर बनखंडी से बीड़ की तरफ पुराने हांसी रोड पर रेलवे फाटक पर नेशनल हाइवे की तरफ से रेल ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। इस पर 32.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
शहर में देवीलाल चौक फाटक शहर को दो हिस्सों में बांटती है। दिन में कई बार यह फाटक बंद होने से यहां जाम लगता है। अब हैप्पी स्कूल से पुरानी अनाज मंडी की तरफ से सीधा आरयूबी का निर्माण शुरू हो गया है।
जींद के विधायक  डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जींद जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अभी जो शहर खुदा हुआ दिख रहा है, काम पूरा होने के बाद अगले कुछ महीनों में इसका अच्छा परिणाम भी देखने को मिलेगा। शहर की सभी सड़कें सुंदर बनाई जाएंगी। विकास के मामले में जींद अब रोहतक, हिसार व करनाल के समकक्ष दिखाई देगा।

Saturday, September 5, 2020

September 05, 2020

छह महीने से चल रहा था शराब ठेका, सीएम फ्लाइंग ने रेड मारी तो हुआ बड़ा खुलासा

छह महीने से चल रहा था शराब ठेका, सीएम फ्लाइंग ने रेड मारी तो हुआ बड़ा खुलासा

जींद: ( संजय तिरँगाधारी)जींद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक अवैध शराब ठेके का भांडाफोड़ किया है। यह ठेगा निर्जन से पिंडारा लिंक रोड पर अवैध तरीके से चल रहा था। सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा तो पता चला कि यह ठेका पिछले छह महीने से बिना किसी परमिशन के चल रहा था। अब आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने शराब को कब्जे में ले शराब ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव निर्जन से पिंडारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर बिना अनुमति के शराब ठेका चल रहा है। सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक कंवर सिंह के नेतृत्व में दस्ते ने ठेके पर छापेमारी की और वहां मौजूद सेल्जमैन से अनुमति से संबंधित कागजात मांगे तो वह दिखाने में नाकाम रहा। छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग के निरीक्षक महावीर गौतम भी मौजूद रहे।
छापामार टीम ने मौके से लगभग दस पेट्टी अंग्रेजी, देशी तथा बीयर की बरामद की है। छापेमारी के दौरान लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, जिसका फायदा उठाकर सेल्जमैन मौके से फरार हो गया। छानबीन के दौरान अवैध रूप से चल रहे शराब ठेके का मालिक गांव मनोहरपुर निवासी साधुराम का नाम सामने आया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के निरीक्षक महावीर गौतम की शिकायत पर साधुराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Wednesday, September 2, 2020

September 02, 2020

कोविड-19 को लेकर व्यंग चित्र प्रदर्शनी लगाएंगे दीपक कौशिक

कोविड-19 को लेकर व्यंग चित्र प्रदर्शनी लगाएंगे दीपक कौशिक

जींद, 2 सितंबर (संजय तिरँगाधारी) : कोविड-19 पूरे विश्व को अपनी जकड़ में ले रखा है और पूरी मानव जाति इससे पीड़ित है। इस महामारी से लाखों लोग काल का ग्रास बन चुके हैं आम हो या खास कोरोना से नहीं बच पा रहा हैं। इसका उपचार केवल सजगता, सावधानी और जागरूकता ही है इसी कड़ी में संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक कोविड-19 कोरोना महामारी को लेकर एक व्यंग चित्रकला प्रदर्शनी के आयोजन की तैयारी में लगे हैं। जिसमें 80 से अधिक चित्रों का निर्माण किया जा रहा है। कोविड-19 से बचाव, इसकी भयानकता और चीन की मानसिकता पर सीधे व्यंग बाण छोड़ते हुए चित्रों की श्रृंखला तैयार की जा रही है साथ ही मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी, आरोग्य एप जैसे संदेश को भी चित्र के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है। दीपक कौशिक इस प्रदर्शनी का आयोजन जींद नगर में जल्द ही करेंगे ताकि लोग, सजग और जागृत हो सके इससे पूर्व भी युवा चित्रकार ने लोक डाउन के दौरान अनेक चित्रों से लोगों को जागृति फैलाने का कार्य किया है लोकडाउन और अनलॉक की स्थिति में उन्होंने रोड पेंटिंग 700 फुट की लाइव पेंटिंग का आयोजन कर जन-जागृति अभियान चला चुके हैं उनकी एक ही मंशा है जीवन की कला मानव कल्याण में सदैव सहयोगी बनी रहे।
September 02, 2020

नई शिक्षा नीति से आ सकता है बदलाव

नई शिक्षा नीति से आ सकता हैं बदलाव

 

जींद : जाईट कॉलेज में शिक्षा नीति पर प्रैस कॉन्फ्रेस कीं गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कीं गई जिसमें जींद शिक्षा सहयोग समिति के चेयरमैन शुभम जयहिंद ने बताया कीं नई शिक्षा नीति बच्चों में काफी बदलाव देखने को मिलेगा पुरानी शिक्षा नीति से बच्चों को क्या करना हैं यही नहीं पता होता था लेकिन नई शिक्षा नीति से अब बच्चा पाचवीं कक्षा तक अपनी मातृभाषा में शिक्षा ग्रहण कर सकेगा और छटी कक्षा के बाद से ही जिस फील्ड में जाना चाहता हैं उसका वह अध्यन कर सकेगा ये अहम हैं जो देश कीं शिक्षा नीति काफी बड़ा बदलाव साबित होगा।जाईट ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने बताया कीं सरकार को प्राइवेट इन्स्टिट्यूशन में भी स्किल्स एजुकेशन के ऊपर डेवलपमेंट के ऊपर ध्यान देने कीं बहुत जरूरत हैं पेरेन्ट्स को गोल सैटिंग पर विशेष ध्यान देने कीं आवश्यकता हैं। प्रिंसिप्ल जसविंदर कौर ने बताया कीं सरकार को निजी स्कूलों कीं तरफ ध्यान देने कीं बहुत जररूत हैं क्युकी हर कोई एक दूसरे पर डिपेंड हैं जब बच्चे स्कूलों कीं फीस नहीं दें पा रहे तो निजी स्कूलों को स्टाफ कीं सैलरी देने में सक्षम नहीं हैं जिसके लिए सरकार को विशेष ध्यान देने कीं आवश्यकता हैं। वहीं ईशा जिंदल ने बताया कीं ऑनलाइन क्लास एक मिडिल क्लास के लिए बहुत बड़ी समस्या हैं बच्चों के अंदर इस से दुष्प्रभाव काफी देखने को मिल रहे हैं।
September 02, 2020

सैंपलिंग में संकट:पहली बार आए 1 दिन में 100 केस, किट न होने से जांच के लिए अधिकारियों से लगाते रहे गुहार, 258 की ही सैंपलिंग

सैंपलिंग में संकट:पहली बार आए 1 दिन में 100 केस, किट न होने से जांच के लिए अधिकारियों से लगाते रहे गुहार, 258 की ही सैंपलिंग

सैंपलों की जांच की दिक्कत, एंटीजन किट की शार्टेज, उचाना में इमरजेंसी के लिए थी 5 एंटीजन किट सिविल अस्पताल में न मरीज सोशल डिस्टेंसिंग रख रहे हैं न जिम्मेदारों ने व्यवस्था की है

जींद : ( गौतम सत्यराज ) एक तरफ कोराना का संक्रमण बढ़ रहा है तो सैंपलों की जांच, एंटीजन किट की दिक्कत हो गई है। पिछले 2 दिनों से लोगों को सैंपलिंग और एंटीजन किट से जांच के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के पास गुहार लगानी पड़ रही है। मंगलवार को भी जिले के लोग अस्पतालों में कोरोना टेस्ट कराने के लिए पहुंचे लेकिन उनके टेस्ट नहीं हो पाए। 14 लाख से अधिक की आबादी के जिले में 258 लोगों के ही कोरोना टेस्ट हो पाए।
एंटीजन किट न होने से मंगलवार को डेड बॉडी का कोरोना टेस्ट करने के लिए भी डॉक्टरों को लंबा इंतजार करना पड़ा। बाद में पता चला कि उचाना अस्पताल में 5 एंटीजन किट इमरजेंसी के लिए उपलब्ध हैं। इसके बाद एक व्यक्ति को किट लेने के लिए उचाना भेजा गया। यहां से किट आने के बाद डेडबॉडी का कोरोना टेस्ट किया गया। इस दौरान बची 4 एंटीजन किट से टेस्ट कराने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के पास लोगों के बार-बार फोन आते रहे। इस दौरान लोगों द्वारा सिफारिश भी करवाई गई। लेकिन उनके कोरोना टेस्ट नहीं हो पाए।

साहब व्यवस्था कीजिए : लगातार दूसरे दिन सैंपलिंग में गिरावट

दूसरे दिन भी सैंपलिंग कम हुई। मंगलवार को 258 लोगों के ही आरटीपीसीआर सैंपल हो पाए। खानपुर पीजीआई लैब द्वारा बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल न भेजने के आदेश दिए हुए हैं। इसी तरह से एंटीजन किट के भी अगले दो-तीन दिन तक जिले में पहुंचने की संभावना है। इससे साफ है कि जिले में आने वाले दिनों में भी कोरोना सैंपलिंग सीमित संख्या में ही हो पाएगी। एसएमओ डाॅ. गोपाल गोयल का कहना है कि हर डेडबॉडी का पोस्टमार्टम से पहले कोरोना टेस्ट किया जाना जरूरी है। लेकिन एंटीजन किट के उपलब्ध न होने के कारण अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। इमरजेंसी के लिए रखी गई एंटीजन किट भी अब खत्म हो गई है।
3 डिटेक्टिव स्टॉफ व धरने पर बैठे मजदूर नेता पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 874
जिले में कम सैंपलिंग के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे साफ है कि जिले में कोरोना संक्रमण अब काफी बढ़ चुका है। मंगलवार को जिले में 100 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें डिटेक्टिव स्टॉफ के 3 पुलिसकर्मी व एक कर्मचारी नेता शामिल हैं। मंगलवार को 791 सैंपल की रिपोर्ट आई। जिले के लोगों के अब 530 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। एक ही दिन में इससे पहले जिले में कभी भी 100 पॉजिटिव केस नहीं आए थे। अब तक एक ही दिन में 65 संक्रमित आने का रिकाॅर्ड था। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 874 हो गई है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 416 पहुंच गई है। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन सैंपलिंग बढ़ाने के तमाम प्रयास होने के बाद भी यह कम होती जा रही है।

पॉजिटिव आने से पहले धरने पर बैठा था कर्मचारी नेता

लघु सचिवालय के पास धरना देर रहे मजदूरों को एक नेता कुछ दिन पहले कोरोना सैंपल देकर आया था। मंगलवार को पीजीआई लैब से उसकी रिपोर्ट आई तो उस समय भी वह धरने पर बैठा था। इससे साफ है कि उसके संपर्क में काफी संख्या में मजदूर आए। इसी तरह से डिटेक्टिव स्टाफ के 3 पुलिस कर्मी भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी तरह से मंगलवार को भी सफीदों शहर के 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सफीदों कस्बे में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जींद शहर में तांगा चौंक, पटियाला चौंक पर 4-4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले।

एक्टिव केसों की संख्या हुई 416

एंटीजन किट की सप्लाई अभी तक नहीं पहुंची है। खानपुर लैब में बुधवार को भी जिला के सैंपल नहीं लिए जाएंगे। मंगलवार को 100 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 416 पहुंच गई है। डाॅ. पालेराम कटारिया, डिप्टी सिविल सर्जन जींद।
September 02, 2020

नेटवर्किंग कंपनी का फर्जीवाड़ा:बड़े होटलों में कार्यक्रम कर अमीर बनने और विदेश यात्रा का सपना दिखा फंसाते थे, कई राज्यों से जुड़े थे ओएलएस ह्वीज कंपनी में ग्राहक

नेटवर्किंग कंपनी का फर्जीवाड़ा:बड़े होटलों में कार्यक्रम कर अमीर बनने और विदेश यात्रा का सपना दिखा फंसाते थे, कई राज्यों से जुड़े थे ओएलएस ह्वीज कंपनी में ग्राहक

सोने के सिक्कों का वादा कर 42 हजार लोगों से 16 करोड़ हड़पे : शिकायतकर्ता, पंजाब में रकम न चुकाने पर कंपनी के 2 एमडी गिरफ्तार, सीईओ फरार

जींद : ( गौतम सत्यराज ) ओएलएस ह्वीज नेटवर्किंग कंपनी पर पंजाब के बाद हरियाणा के भी 42 हजार से ज्यादा लोगों से निवेश के नाम पर करीब 16 करोड़ रुपए ठगने के आरोप हैं। पहले समय पर हो रही प्रोडक्ट की डिलीवरी से ग्राहकों को उम्मीद थी कि कोरोनाकाल खत्म होने के बाद उन्हें सोने की सिक्के की डिलीवरी मिल जाएगी, लेकिन कंपनी इससे पहले ही ऑफिस पर ताले लगाकर फरार हो गई। वहीं, कंपनी के फर्जीवाड़े की चपेट में पंजाब के भी हजारों लोग आए हैं।
17 जुलाई को जालंधर में ओएलएस कंपनी के एमडी रणजीत सिंह, गगनदीप सिंह व सीईओ गुरविंद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हो चुका है। 21 जुलाई को पुलिस ने एमडी रणजीत व गगनदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मामले का तीसरा आरोपी कंपनी का सीईओ गुरविंद्र सिंह फरार है। वर्ष 2014 से शुरू हुई ओएलएस ह्वीज कंपनी का नेटवर्किंग कारोबार वर्ष 2019 तक खूब चला। इस दौरान कई प्रदेशों से लोग इससे जुड़े लेकिन दिसंबर 2019 के बाद कंपनी निवेश की गई राशि पर न तो समय पर प्रोडक्ट दे पाई और न ही राशि वापस कर पाई। शिकायतकर्ता सज्जन सिंह ने दावा किया कि प्रदेश के 42 हजार से ज्यादा लोग पिछले साल दिसंबर 2019 तक कंपनी से जुड़ चुके थे, जिन्हें देखकर अन्य लोग फंस जाते थे।
कंपनी ने एक हजार रुपए की प्रतिमाह किस्त जमा कराने का काम किया। 11 किस्त ग्राहक द्वारा और एक किस्त कंपनी द्वारा जमा कराई जाती थी। किस्तें पूरी होने पर घरेलू इलेक्ट्राॅनिक्स प्रोडेक्ट्स देते थे। जो 50 नए ग्राहक जोड़ देता था, उसे डिस्ट्रीब्यूटर का पद मिलता था। प्रति किस्त 100 रुपए का कमीशन कंपनी देती थी। ज्यादा ग्राहक जोड़ने पर पदोन्नति दी जाती थी। वर्ष 2018 में कंपनी ने इलेक्ट्राॅनिक्स प्रोडक्ट के साथ सोने के सिक्के की स्कीम दी। किस्त 2 हजार रुपए कर दी गई। इस स्कीम के झांसे में ज्यादा ग्राहक आ गए। शुरुआत में कुछ ग्राहकों को 11 किस्तों के रूप में 22 हजार की राशि जमा कराने पर कंपनी द्वारा 24 कैरेट सोने के सिक्के भी दिए गए, लेकिन बाद में जुड़े काफी ग्राहकों को सोने के सिक्के नहीं मिल पाए।

रिश्ते में आरोपी जीजा-साला, किया पूरा फ्रॉड

ओएलएस ह्वीज नेटवर्किंग कंपनी को पंजाब के जालंधर के रहने वाले 3 जीजा-साला मिलकर चला रहे थे। पंजाब पुलिस ने एमडी रणजीत सिंह व गगनदीप को गिरफ्तार किया तो पता चला कि रणजीत और गुरविंद्र रिश्ते में गगनदीप के जीजा लगते हैं।

लालच में आ लोग जुड़े थे कंपनी से : डीएसपी

डीआईजी के आदेश पर जांच में सामने आया कि प्रदेश के दूसरे जिलों से भी काफी लोग ज्यादा कमाई के लालच में जुड़े हैं। कंपनी ने विदेश यात्रा से लेकर तरह-तरह के प्रलोभन दिए गए। पंजाब में भी ऐसा ही है-जितेंद्र सिंह, डीएसपी जींद।

अकेले जींद के 15 ग्राहकों ने पुलिस को दी शिकायत

कंपनी ओएलएस ह्वीज हजारों लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई। टारगेट पूरा होने पर विदेश यात्रा के लिए 50 हजार में वीजा लगवाने के नाम पर कंपनी ने खूब पैसे ऐंठे थे। जींद के 15 लोगों की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने जालंधर के एमडी रणजीत सिंह, गगनदीप सिंह व सीईओ गुरविंद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पंजाब ओएलएस ह्वीज प्रा. लिमिटेड नेटवर्किंग कंपनी के ग्राहक रहे सज्जन मलिक, रमेश चंद्र मलिक, अरुण कुमार समेत 15 व्यक्तियों ने एसपी को पिछले दिनों शिकायत कर बताया था कि कंपनी चेन बनाकर ग्राहकों को पहले इलेक्ट्राॅनिक्स और फिर सोने के सिक्के बेचती थी। सोने के सिक्के के लिए हर ग्राहक से हर माह 2 हजार रुपए जमा कराती थी। कंपनी द्वारा 11 किस्तें जमा कराने पर एक किस्त उसके द्वारा जमा कराने का प्रावधान किया गया था। उनकी कई माह पहले ही किस्तें जमा करने का समय हो पूरा चुका है, लेकिन न तो प्रोडक्ट मिला और न राशि।