Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Friday, September 18, 2020

September 18, 2020

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल बोले - कांग्रेस में सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलेगी जगह

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल बोले - कांग्रेस में सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलेगी जगह

सैलजा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौ. फूल चंद मुलाना तथा चौ. धर्मपाल सिंह मलिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष दुआ व वीरेन्द्र राठौड़ ने भी भाग लिया।
September 18, 2020

कृषि अध्यादेश पर सियासत:हरसिमरत कौर बादल के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे के बाद जजपा पर बढ़ा दबाव, सुरजेवाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत से पूछा- पद प्यारा है, किसान प्यारे क्यों नहीं?

कृषि अध्यादेश पर सियासत:हरसिमरत कौर बादल के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे के बाद जजपा पर बढ़ा दबाव, सुरजेवाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत से पूछा- पद प्यारा है, किसान प्यारे क्यों नहीं?

चंडीगढ़ : संसद में कृषि अध्यादेश के पारित हो जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल की नेता व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने के बाद हरियाणा में भाजपा की सहयोगी जजपा पर भी दबाव आ गया है। किसानों की राजनीति से जुड़ी पार्टी जजपा का अगला फैसला क्या होगा, यह देखने लायक होगा क्योंकि कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि दुष्यंत, हरसिमरत के इस्तीफे के नाटक को ही दोहरा कर छोटे सीएम के पद से इस्तीफा दे देते। पद प्यारा है, किसान प्यारे क्यों नहीं? कुछ तो राज है, किसान माफ नहीं करेंगे। जजपा सरकार की पिछलग्गू बन किसान की खेती-रोटी छिनने के जुर्म की भागीदार है।

एक दिन पहले डिप्टी सीएम के भाई दिग्विजय चौटाला साफ कर चुके हैं पार्टी का स्टैंड

एक दिन पहले यानि गुरुवार को चंडीगढ़ में जननायक जनता पार्टी की आधिकारिक प्रेसवार्ता करते हुए डिप्टी सीएम के भाई व जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने कृषि अध्यादेश के सवाल पर कहा था कि हम एमएसपी के मुद्दे पर अडिग है। किसान को एमएसपी मिलना ही चाहिए। इस बात पर देश के कृषि मंत्री साफ तौर पर कह चुके हैं कि एमएसपी खत्म नहीं होगा। वैसे भी कृषि अध्यादेश से जुड़ा मामला केंद्र का है, राज्य सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कुछ लोग बेवजह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को इस मुद्दे पर टारगेट कर रहे हैं। कृषि अध्यादेश पर दिग्विजय ने कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास करना चाहिए।

किसानों के लाठीचार्ज पर ये कहा था दिग्विजय चौटाला ने

दिग्विजय चौटाला ने 10 सितंबर को पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को गलत बताया था। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज दुष्यंत चौटाला ने नहीं करवाया। जिसने भी यह किया, उसके खिलाफ जांच होनी चाहिए। किसी भी किसान को यदि लाठी लगी है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं।
कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में जुटी
कांग्रेस के छोटे से बड़े नेता तक इस मुद्दे को भुनाने में जुटे हुए हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला लगातार सीधे जनता के बीच जा रहे हैं। वे किसानों से मिलकर उनके साथ होने का आश्वासन दे रहे हैं।
September 18, 2020

कांट्रेक्ट फार्मिंग:प्रदेश में 333 जगह हो रही कांट्रेक्ट फार्मिंग, एक सीजन में पता चल जाएगा कृषि अध्यादेश कितने लाभकारी: सीएम मनोहर लाल

कांट्रेक्ट फार्मिंग:प्रदेश में 333 जगह हो रही कांट्रेक्ट फार्मिंग, एक सीजन में पता चल जाएगा कृषि अध्यादेश कितने लाभकारी: सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़ : सीएम ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में 333 जगहों पर कांट्रेक्ट फार्मिंग हो रही है। इसमें सबसे अधिक सिरसा में 1100 एकड़ में खेती होती है। इसके दो भाग हैं बिजाई से पूर्व की कांट्रेक्ट और फसल पैदा होने के बाद की। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर सीएम ने कहा कि इसकी 201 रिक्मेंडेशन मान ली गई हैं, केवल एक बकाया है। जो कि जमीन की कीमत के आधार पर फसलों के भाव तय करने की है। इसे हरियाणा में लागू करने में दिक्कत है, क्योंकि महेंद्रगढ़ में जमीन के रेट कम हैं और गुड़गांव या फरीदाबाद में करोड़ों में हैं।
सीएम ने किसान संगठनों द्वारा केंद्र सरकार के कृषि से संबंधित तीन अध्यादेशों के विरोध को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। अब धान की खरीद होगी, यह दो माह में पूरी की जाएगी। इसी सीजन से पता चल जाएगा कि किसानों के लिए यह अध्यादेश कितने लाभकारी हैं। हम किसानों को अध्यादेशों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। 10 हजार से अधिक किसानों ने फसल अवशेष प्रबंधन योजना फसलों के इन-सीटू यानी खेत में ही प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रीकरण को प्रोत्साहन के तहत कृषि उपकरणों के लिए आवेदन करके कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष जलाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की है।
कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि व्यक्तिगत किसानों और सोसायटियों से 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके परिणामस्वरूप 13620 उपकरणों के लिए 10967 किसानों ने आवेदन किया, जबकि लक्ष्य 3561 उपकरणों का था। इनमें से 2300 आवेदन सीएचसी से उपकरण किराए पर लेने के लिए और 11311 आवेदन व्यक्तिगत लाभार्थियों के हैं।
सरकार वहन करेगी लस्टर लॉस
सीएम ने कहा कि अबकी बार सरकार लस्टर लॉस वहन करेगी। वर्ष 2019 में 19.37 करोड़ रुपए का खर्च सरकार ने उठया था। अबकी बार यह करीब 26 करोड़ रुपए है। इसे सरकार ही वहन करेगी। उन्होंने कहा कि अबकी बार दूसरे राज्यों का बाजरा या फिर मक्का हरियाणा में नहीं खरीदा जाएगा।
किसी भी परिस्थिति से भागें नहीं, डटकर सामना करें
सीएम मनोहर लाल ने युवाओं से कहा कि वे अपने जीवन से भय शब्द को निकल दें। जीवन की किसी भी परिस्थिति में भय से भागें नहीं, बल्कि उसका डटकर सामना करें। यदि वे ऐसा करते है तो भय शब्द उनके जीवन से हमेशा समाप्त हो जाएगा। वे गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आयोजित युवा प्रेरणा दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केंद्र सरकार द्वारा जारी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 का उल्लेख करते हुए।
उन्होंने कहा कि इस नीति में जो नए सुधार किए गए हैं वे निश्चित रूप से देश के युवाओं को प्रेरित करेंगे। इसी तरह, केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के रूप में भर्ती सुधार करोड़ों युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि खेलों को प्रमुख रूप देने के साथ-साथ युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई नई नीतियों और कार्यक्रमों को लागू किया गया है जिनमें खेलों इंडिया कार्यक्रम भी एक है। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया वे अपनी ऊर्जा को सही दिशा में ले जाने का संकल्प लें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में देश को विकास के पथ पर आगे ले जाएं।

Thursday, September 17, 2020

September 17, 2020

गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, ADGP चावला पर गिरी गाज

गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, ADGP चावला पर गिरी गाज

पंचकूला : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में कई दस्तावेजों को खंगाला। एडीजीपी ए एस चावला के कार्य में लापरवाही को लेकर जानकारी मिली थी।
गृहमंत्री डायल 112 का प्रोजेक्ट सिरे न चढ़ने व देरी से नाखुश थे। उन्होंने ADGP ए एस चावला से सभी चार्ज लिए। गृहमंत्री ने कहा डायल नम्बर 112 का कार्य एक साल से लंबित था। तुरंत प्रभाव से ADGP ए एस चावला से सभी चार्ज वापिस लिए। वे सिर्फ कार्यालय आएंगे लेकिन कोई कार्य नहीं करेंगे।
September 17, 2020

जजपा विधायक देवेंद्र बबली के बगावती सुर:नेता दिग्विजय चौटाला करते नजर आए क्राइसिस मैनेजमेंट, बोले- दादा गौतम भी हमारे और बबली भी, हम अपने घर में बैठकर चर्चा कर लेंगे

जजपा विधायक देवेंद्र बबली के बगावती सुर:नेता दिग्विजय चौटाला करते नजर आए क्राइसिस मैनेजमेंट, बोले- दादा गौतम भी हमारे और बबली भी, हम अपने घर में बैठकर चर्चा कर लेंगे

चंडीगढ़ : जजपा के नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम के बाद अब टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली के पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अख्तियार कर लेने पर जजपा बैकफुट पर नजर आ रही है। गुरुवार को जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान इस मामले पर क्राइसिस मैनेजमेंट करते नजर आए। उन्होंने कहा कि दादा गौतम भी हमारे हैं और देवेंद्र बबली भी। हम अपने घर में बैठकर चर्चा कर लेंगे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अगर बबली को किसी बात को लेकर बात करनी है तो पार्टी के अंदर चर्चा करेंगे। टोहाना को लेकर उनके कुछ मुद्दे हैं, उनपर हम उनसे चर्चा करेंगे। देवेंद्र बबली द्वारा डिप्टी सीएम की लोकप्रियता और कामों पर सवाल खड़े करने पर दिग्विजय ने कहा कि यदि देवेंद्र बबली डिप्टी सीएम को कोई अच्छी सलाह देना चाहते हैं तो हम उनकी सलाह जरूर मानेंगे, वे आखिरकार हमारे अपने हैं।
किसानों के लाठीचार्ज को बताया गलता
दिग्विजय चौटाला ने 10 सितंबर को पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को गलत बताया। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज दुष्यंत चौटाला ने नहीं करवाया। जिसने भी यह किया, उसके खिलाफ जांच होनी चाहिए। किसी भी किसान को यदि लाठी लगी है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं।
कृषि अध्यादेश पर खड़े सरकार के साथ
दिग्विजय चौटाला से जब कृषि अध्यादेश से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम एमएसपी के मुद्दे पर अडिग हैं। किसान को एमएसपी मिलना चाहिए। इस बात पर देश के कृषि मंत्री साफ तौर पर कह चुके हैं कि एमएसपी खत्म नहीं होगा। वैसे भी कृषि अध्यादेश से जुड़ा मामला केंद्र का है, राज्य सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कुछ लोग बेवजह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को इस मुद्दे पर टारगेट कर रहे हैं। कृषि अध्यादेश पर दिग्विजय ने कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास करना चाहिए।
September 17, 2020

रणदीप सुरजेवाला बोले, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सत्ता का आनंद ले रहे

रणदीप सुरजेवाला बोले, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सत्ता का आनंद ले रहे


चंडीगढ़ में उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। इसलिए पांच-पांच सालों से नतीजे घोषित नहीं किए जा रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की औलाद होती तो उन्हें पता चलता कि जब एक पढ़ा लिखा बच्चा जब घर बैठा होता है। तो उसके मां-बाप के मन पर क्या बीतती है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने नौकरियों पर ग्रहण लगा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सत्ता का आनंद ले रहे हैं। वही प्रदेश का की बेरोजगारी दर बढ़कर 34 फीसदी हो गई है। युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि यदि हरियाणा की सरकार हकीकत में युवा हितेषी है तो अगले 1 महीने में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन और पब्लिक सर्विस कमीशन की सभी परिणामों को घोषित कर दे और नई भर्तियों पर लगी रोक को भी हटा ले। 
September 17, 2020

हरियाणा के शिक्षा मंत्रीकंवर पाल काेराना से ठीक होकर लौटे घर

हरियाणा के शिक्षा मंत्रीकंवर पाल काेराना से ठीक होकर लौटे घर

\

यमुनानगर : हरियाणा के शिक्षा व वन मंत्री चौ. कंवरपाल  अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं । उन्हें अस्पताल से छूट्टी मिल गई है। इस बात की जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने दी। 
उन्होंने बताया की कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिये अभी मंत्री जी किसी से नहीं मिल पाएंगे और अपने घर पर ही अगले 10 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहेंगें। उन्होने बताया की बुधवार को शक्षिा मंत्री की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मिली है । जिसके बाद उन्हे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। आपको अवगत करवा दे की कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री कंवरपाल की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट मिली थी। जिसकी उन्होने स्वयं ही सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दी थी। उसी दिन से शिक्षा मंत्री का अस्पताल मे उपचार चल रहा था।
 
September 17, 2020

हरियाणा की राजनीति:जजपा नेता रामकुमार गौतम के बाद अब टोहाना विधायक के बगावती सुर,

हरियाणा की राजनीति:जजपा नेता रामकुमार गौतम के बाद अब टोहाना विधायक के बगावती सुर

हरियाणा की राजनीति:जजपा नेता रामकुमार गौतम के बाद अब टोहाना विधायक के बगावती सुर, बोले- सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष जैसा माहौल बना रहे

पानीपत8 मिनट पहले

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और टोहाना विधानसभा के पूर्व विधायक सुभाष बराला (बायें), टोहाना से जजपा के मौजूदा विधायक देवेंद्र बबली।
टोहाना विधायक देवेंद्र बबली बोले- सीएम, डिप्टी सीएम तक पहुंचा चुका हूं बात, कोई सुनवाई नहीं
उन्होंने कहा- डिप्टी सीएम की पहले इतनी लोकप्रियता थी लेकिन अब वो रेत की तरह खिसक रही

हरियाणा सरकार में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी में बगावती सुर एक बार फिर उठने लगे हैं। पिछले दिनों खुलकर पार्टी में विरोध कर चुके नारनौंद हल्के के विधायक रामकुमार गौतम के बाद अब टोहाना हल्के से विधायक देवेंद्र सिंह बबली भी उनकी राह पर चल पड़े हैं। बबली ने खुलकर अपनी पार्टी और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे सरेआम बयान दे रहे हैं कि सरकार में कुछ ठीक नहीं चल रहा। आज ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष जैसा माहौल बनाया जा रहा है।

ये कहा बबली ने

बबली ने एक इंटरव्यू में कहा कि आज ऐसे हालात हैं कि अपनी विधानसभा में भी जनता की समस्या के लिए आवाज उठाने पर भी काम नहीं होता। आम आदमी के काम तो कहां होंगे, खुद विधायक के आवाज उठाने पर भी काम नहीं होता। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या माहौल है।

बबली ने नाम लिए बिना इशारों-इशारों में कहा कि कुछ लोग जानबूझकर कामों में अड़चन पैदा कर रहे हैं। इसको लेकर मैं डिप्टी सीएम और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला से करीब 2 से 3 घंटे की मीटिंग कर चुका हूं। इसके साथ-साथ सीएम खट्टर से मुलाकात कर चुका हूं, विधानसभा में मुद्दा उठा चुका हूं, संबंधित विभाग के मंत्री तक बात पहुंचा चुका हूं लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष जैसा माहौल बनाया जा रहा है। बबली ने कहा कि स्थिति बद से बदतर है। सिस्टम में सुधार की जरूर है।

बबली ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आज इतना विरोध हो रहा है, उन्हें इसके कारण तलाशने चाहिए। सांसद रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार किया लेकिन अब लोकप्रियता रेत की तरह खिसक रही है।

बराला को हराकर सत्ता में आए थे बबली

देवेंद्र सिंह बबली टोहाना विधानसभा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को हराकर सत्ता में आए थे। राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि बबली मंत्री पद के लिए पार्टी पर दबाव बना रहे हैं। वहीं चर्चाएं सुभाष बराला को लेकर भी हैं कि पूर्व विधायक उनके कामों में एक बड़ी अड़चन हैं। हालांकि खुलकर एक दूसरे पर बोलने में बबली भी हिचकते हैं और सुभाष बराला भी चुप्पी साधे हुए हैं।

September 17, 2020

राजनीति:गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर से करेगी कांग्रेस आंदोलन का शंखनाद : हुड्डा

राजनीति:गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर से करेगी कांग्रेस आंदोलन का शंखनाद : हुड्डा

किसानों पर लाठीचार्ज के बाद से राजनीति गर्माती जा रही है। कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी किसानों में फूट डालने और मुद्दे को भटकाने की कोशिश में लगी है। किसान नेताओं से बात करने की बजाए उन्हें बार-बार बेइज्जत और गिरफ्तार किया जा रहा है। किसान की आवाज को लाठियों से दबाया जाता है।

सरकार गुमराह करने के लिए बार-बार किसानों के आंदोलन को कांग्रेस का बता रही है। यह किसानों का आंदोलन है। वहीं अभय चौटाला के बयान पर कहा कि खुद अभय चौटाला भाजपा से मिले हैं। यदि तीनों अध्यादेश वापस नहीं लिए तो कांग्रेस कोरोना काल के बाद आंदोलन करेगी। इसका शंखनाद गीता उपदेशस्थली ज्योतिसर से किया जाएगा।

इस मौके पर उनके साथ हरमोहिंदर चठा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री जयप्रकाश, विधायक आफताब अहमद, विधायक बीबी बतरा, गीता भुक्कल, राव दान सिंह, मेवा सिंह, वरुण मुलाना, अमित सिहाग, मामण खान,शकुंतला खटक, सुरेन्द्र पवार, जयबीर वाल्मीकि, बलबीर वाल्मीकि, कुलदीप वत्स, बीएल सैनी, सुभाष देशवाल, इलियास मोहमद, मेहर सिंह रामगढ़, नरेंद्र शर्मा निंदी, विवेक महता विक्की, अमित गर्ग शैंकी, सुभाष पाली, फतेहसिंह खेड़ी रामनगर, ईश्वर वाल्मीकि, पवन चौधरी आदि मौजूद रहे।
September 17, 2020

पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर शर्मा अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल

पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर शर्मा अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल

- सफीदों में जेजेपी को मिली और मजबूती
- पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर शर्मा अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल
- जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने किया स्वागत

 
चंडीगढ़16 सितंबर : सफीदों हलके से 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रह चुके राजबीर शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। बुधवार को चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए राजबीर शर्मा व उनके समर्थकों को जेजेपी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
 
सफीदों हलके से राजबीर शर्मा के साथ बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, सरपंच व पूर्व सरपंच आदि जेजेपी के साथ आए। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विशेष सहायक महेश चौहान आदि मौजूद रहे।
 
जींद जिले से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी राजबीर शर्मा ने 2019 में क्लास-1 की सरकारी नौकरी छोड़कर सफीदों विधानसभा सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर पहला चुनाव लड़ा था। उन्होंने वर्ष 1985 से 2000 तक भारतीय नौसेना में बतौर जेसीओ (इंजिनियर) पद पर नौकरी की। इसके पश्चात उन्होंने 2019 तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (भारत सरकार) में असिस्टेंट एक्सईन, एक्जीक्यूटिव इंजिनियर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पदों पर कार्य किया।
 
राजबीर शर्मा के साथ मुख्य रूप से जेजेपी में शामिल होने वालों में से सरपंच भुरान राजाराम शर्मा, पूर्व सरपंच रामनिवास सिवानामाल, पूर्व सरपंच राजेंद्र हाट, ब्राह्मण समाज के हलका प्रधान सुलतान सिंह, कैप्टन रामकरण कुंडू, भैयाराम शर्मा, रामनिवास आदि पूर्व सैनिक व सफीदों हलके के मौजिज लोग थे। इस अवसर पर पार्टी के सफीदों से हलका बलजिंद्र सरड़ा, अशोक भारद्वाज मोरखी, रामा शर्मा मुआना, कंवर पाल राणा, जेजेपी के युवा प्रदेश प्रचार सचिव अनिल कुंडू, युवा प्रदेश सचिव बीरेंद्र सेखों, संदीप आदि भी रहे।   
 
पार्टी में शामिल हुए राजबीर शर्मा ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की कल्याणकारी नीतियों पर गठित जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की व्यवहार कुशलता व कार्यशैली से प्रभावित होकर जेजेपी के साथ जुड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारियां दी जाएगी उसे वे बखूबी निभाते हुए पार्टी को और मजबूत करने का कार्य करेंगे।

Wednesday, September 16, 2020

September 16, 2020

सुविधा:प्रदेश में ई संजीवनी की शुरुआत, निशुल्क परामर्श ले सकेंगे मरीज

सुविधा:प्रदेश में ई संजीवनी की शुरुआत, निशुल्क परामर्श ले सकेंगे मरीज

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में ई-संजीवनी ओपीडी के नाम से स्टे होम ओपीडी की शुरुआत की गई है। इससे राज्य के मरीज स्वयं को ई-संजीवनी पर पंजीकृत कर नि:शुल्क ऑनलाइन चिकित्सक परामर्श ले सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के फलस्वरूप अन्य बीमारियों के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
केंद्र सरकार ने ई-संजीवनी ओपीडी की शुरुआत की है। इसी सेवा को हरियाणा में भी शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत अभी तक करीब एक हजार से अधिक मरीजों ने इससे लाभ उठाया है। राज्य के सभी मरीजों को यह सुविधा पूरी तरह से फ्री दी जा रही है। इसके लिए मरीजों को ई-संजीवनी ओपीडी ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद टोकन नंबर जनरेट होगा।
राज्य का कोई भी मरीज अपने स्थान से ही वीडियो कॉल या लाइव चैट के माध्यम से चिकित्सक के साथ जुड़ सकता है। इसके लिए लैपटॉप, डेस्कटॉप या एंड्रॉइड स्मार्ट फोन का उपयोग कर डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श प्राप्त करने की सुविधा होगी। इस प्लेटफॉर्म पर मरीज अपनी सभी रिपोर्ट को अपलोड कर डॉक्टर से बीमारी और उसके उपचार संबंधी जानकारी ले सकता है। इसके बाद डॉक्टर अपने मरीज को लैब टेस्ट या दवाई की पर्ची भी ऑनलाइन उपलब्ध करवाएगा, जो चिकित्सा के लिए हरियाणा की सभी अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मान्य होगी।
September 16, 2020

विधायक बलराज कुंडू के बिगड़े बोल, कहा-अनिल विज कंगना के प्यार में पागल

विधायक बलराज कुंडू के बिगड़े बोल, कहा-अनिल विज कंगना के प्यार में पागल

हिसार : महम के विधायक बलराज कुंडू ने हाल ही में अनिल विज को लेकर विवादित बयान दे दिया है। कुंडू ने कहा है कि अनिल विज दिल के मरीज हो चुके हैं। वो कंगना रनौत के प्यार में पागल हो गये हैं। उन्हें कंगना की चिंता ज्यादा है, किसान की नहीं। कुंडू ने प्रदेश के गृह मंत्री को लेकर यह बड़ा बयान हिसार के बालसमंद क्षेत्र में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया।

कुंडू से जब पूछा गया कि पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि लाठी चार्ज हुआ ही नहीं, तब कुंडू ने ये कड़ी टिप्पणी की। इससे पहले कुंडू बालसमंद में पिछले 7-8 दिनों से बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए पहुंचे थे।

बोले- हरियाणा में अंधी-बहरी सरकार- हरियाणा सरकार के बारे में कुंडू ने कहा कि ये अंधी-बहरी सरकार वहीं काम करती है, जहां सरकार का स्वार्थ सिद्ध होता हो। कुंडू ने चेतावनी दी कि वो किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और सरकार को यह याद रखना चाहिए कि किसानों के साथ ज्यादती करने वालों को अन्‍नदाता तख्तों ताज के लायक नहीं छोड़ते।
भाकियू के महासचिव ने कही ये बात- इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव दिलबाग सिंह हुडा ने कहा कि किसान पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई उनकी सुध लेने नहीं आया है। किसानों को गिरादावरी करवाकर मुआवजा देने की छोटी सी मांग के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को ये याद रखना चाहिए कि किसान अपनी पर आ गया तो सरकार को समझ नहीं आयेगी।

जल्द किया जाएगा बड़ा आंदोलन- युवा किसान नेता संदीप ने इस मौके पर कहा कि नेताओं को ध्यान रखना चाहिए कि वो जिस कुर्सी पर बैठे हैं वो जनता ने ही दी है। वो कुर्सी पर बैठाना जानते हैं तो गिराना भी जानते हैं। आज वो भाजपा नेता कहां गये जो सत्ता में आने से पहले अपने कुर्ते उतारकर किसानों को साथ खड़े होने का ढोंग करते थे। सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानीं तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जायेगा जो चंडीगढ़ तक पहुंचेगा।
September 16, 2020

किसानों के समर्थन में उतरी इनेलो, 24 से जिलेवार होंगे रोष प्रदर्शन, देखें लिस्ट

किसानों के समर्थन में उतरी इनेलो, 24 से जिलेवार होंगे रोष प्रदर्शन, देखें लिस्ट

चंडीगढ़ : इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला से विचारविमर्श कर केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि संबंधी तीन अध्यादेशों एवं पीपली में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज और उन पर दर्ज झूठे मुकदमों के विरोध में इनेलो पार्टी द्वारा पहले चरण में प्रदेश के 14 जिलों में रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। ये रोष प्रदर्शन चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में किए जाएंगे।
राठी ने पार्टी द्वारा प्रदर्शन करने की जिलेवार अनुसूची जारी करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत 24 सितम्बर को अम्बाला व यमुनानगर में रोष प्रदर्शन करने से होगी। उसके बाद 26 सितम्बर को कुरुक्षेत्र, 28 सितम्बर को करनाल , 29 सितम्बर को सोनीपत, 30 सितम्बर को पलवल, 1 अक्तूबर को मेवात, 3 अक्तूबर को झज्जर, 5 अक्तूबर को सिरसा, 6 अक्तूबर को फतेहाबाद, 7 अक्तूबर को कैथल, 8 अक्तूबर को जींद, 9 अक्तूबर को हिसार और 10 अक्तूबर को भिवानी में आखिरी प्रदर्शन किया जाएगा। बचे हुए जिलों में रोष प्रदर्शन की अनुसूची इन 14 जिलों में प्रदर्शन करने के बाद जारी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इनेलो पार्टी ताऊ देवी लाल का लगाया हुआ पौधा है और यह पार्टी उनकी नीतियों पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हुई लाठीचार्ज बर्बरतापूर्ण थी। इनेलो हमेशा किसान, मजदूर एवं छोटे व्यापारियों के हकों की लड़ाई लड़ती रही है और हमेशा लुटेरों के खिलाफ कमेरों के हक की आवाज बुलंद करती रही है। पिपली में किसानों के साथ हुए लाठीचार्ज एवं झूठे मुकदमे किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास सरकार द्वारा किया गया जो कि बेहद निंदनीय है।
September 16, 2020

लीपापोती नहीं, समस्याओं के स्थायी समाधान चाहिए : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

लीपापोती नहीं, समस्याओं के स्थायी समाधान चाहिए : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

कैथल, 15 सितंबर: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में कलायत विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के दृष्टिïगत पंचायत एवं ड्वैलपमेंट विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर वर्तमान समय में चल रही योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा की तथा भविष्य की योजनाओं व विकास कार्यों की रणनीतियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यों के क्रियांवयन को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लीपापोती से काम नहीं चलेगा, बलिक समस्याओं का स्थाई समाधान होना चाहिए। आम जन से जुड़े सभी विकास कार्यांे को प्राथमिकता से पूरा करें। कोताही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण आंचल में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। चौपालों, सड़कों, गलियों, तालाब, लाइब्रेरी, महिला चौपाल, प्रधानमंत्री आवास योजना, बीपीएल राशन कार्ड, कम्युनिटी हॉल और व्यायामशालाओं आदि के पुनर्निर्माण व नव निर्माण से सम्बंधित कार्यों को गति देकर पूरा करें ताकि आम जन को इसका सीधा लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मुख्य ध्येय है कि आम जन को सुशासन व्यवस्था मिले। इसके लिए अधिकारियों को ईमानदारी व जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। क्षेत्र के जितने भी विधायक या अन्य जन प्रतिनिधि आम जन के कार्यों के लिए जब भी दूरभाष पर सम्पर्क करें तो उसे प्राथमिकता देकर पूरा करवाएं। कार्य क्षेत्र में जाकर चल रहे विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहें और जो कार्य पूर्ण हो जाएं, उसकी विस्तृत रिपोर्ट भी देना सुनिश्चित करें। अपनी कार्यशैली को सकारात्मक बनाते हुए जितने भी कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में तालाबों के कारण ऑवर फ्लो की समस्या नहीं होनी चाहिए। भविष्य को देखते हुए प्लान बनाया जाए कि जिन गांवों में इस प्रकार की संभावित समस्या होने का अंदेशा है, वहां पर पूर्व में ही पूरे इंतजाम कर लिए जाएं ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।
राज्यमंत्री ने कलायत नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरपालिका भवन निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कलायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से करोड़ों रुपये की राशि से विकास कार्य किए जा रहे हैं। जो भी कार्य इस समय चल रहे हैं, उन्हें तेज गति से पूरा करना सुनिश्चित करें। कोरोना महामारी के कारण पिछले दिनो कुछ विलंब हुआ है, परंतु अब अधिकारी कार्यों को जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें।  हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए लगभग 8 करोड़ 89 लाख स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से लगभग 7 करोड़ 91 लाख रुपये से विभिन्न गलियों, चौपालों, सामुदायिक केंद्रों आदि का निर्माण किया जा चुका है। इसी प्रकार एचआरडीएफ योजना के तहत लगभग 2 करोड़ 90 लाख की राशि में से लगभग 1 करोड़ 97 लाख के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि स्पैशल ड्वैलपमैंट स्कीम के तहत लगभग 2 करोड़ 9 लाख के विकास कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है। विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत लगभग 57 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों के विकास कार्यों के लिए लगभग 1 करोड़ 60 लाख स्वीकृत करवाए गए हैं, जल्द ही सभी जगह विकास कार्य मुकम्मल किए जाएंगे। कलायत शहरी क्षेत्र के वार्डों में लगभग 7 लाख रुपये से विभिन्न पुलियों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं है। लोगों के सामुहिक कामों को प्राथमिकता से पूरा करवाया जा रहा है। क्षेत्र की किठाना से गुलियाणा, राजौंद से बीरबांगड़ा, खेड़ी सिम्बलवाली से किछाना, कैलरम से बालू, चौशाला से खरक पांडवा, खेड़ी शेरखां से कलासर, बड़सीकरी से कमालपुर आदि सड़कों को जल्द ही दुरुस्त करवाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी व निष्ठïा से काम करें और कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडु, एसडीएम संजय कुमार, तुषार ढांडा, विकास एवं पंचायत अधिकारी जसविंद्र सिंह, बीडीपीओ रोजी, फूल सिंह, कार्यकारी अभियंता केके बाटला, वरुण, वीपी नैन, राजेश जोशी, आशा मुआल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे

Tuesday, September 15, 2020

September 15, 2020

आज शाम आगरा-गुरुग्राम नहर के प्रदूषित पानी व यमुना के पानी वितरण पर मंत्री मूलचंद शर्मा लेंगे फैसला

आज शाम आगरा-गुरुग्राम नहर के प्रदूषित पानी व यमुना के पानी वितरण पर मंत्री मूलचंद शर्मा लेंगे फैसला

चंडीगढ़ : हरियाणा के परिवहन तथा खान एवं भूविज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा  15 सितंबर को सायं 4 बजे हरियाणा निवास में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में आगरा व गुरुग्राम नहर में प्रदूषित पानी और यमुना के पानी के वितरण को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विधायक नरेंद्र गुप्ता, सुधीर सिंगला, संजय सिंह, सत्य प्रकाश, राकेश दौलताबाद, आफताब अहमद, मामन खान, मोहम्मद इलियास, सीमा त्रिखा, राजेश नागर, नीरज शर्मा, नयनपाल रावत, प्रवीण डागर, जगदीश नायर और दीपक मंगला को मिलाकर कुल 15 विधायकों को भी बुलाया गया है।
इसी तरह, मामले से जुड़े तीन प्रमुख विभागों-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, कृषि एवं किसान कल्याण तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी बैठक में शामिल होंगे।
September 15, 2020

सरकारी कामकाज में इस्तेमाल के लिए सरकार ने भेजी प्रशासनिक शब्दावली और क्या दिए निर्देश ?

सरकारी कामकाज में इस्तेमाल के लिए सरकार ने भेजी प्रशासनिक शब्दावली और क्या दिए निर्देश ?

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल  के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेश में प्रशासन में हर स्तर पर हिन्दी लागू करने की दिशा में हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा हिंदी-पखवाड़े की शुरुआत की गई है। आज से आरम्भ हो रहे हिंदी-पखवाड़े में अकादमी की ओर से कुछ नई योजनाओं की घोषणा की गई है।
अकादमी के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकरी देते हुए बताया कि 14 सितम्बर से अकादमी द्वारा सभी विभागाध्यक्षों एवं निगमों को प्रशासनिक शब्दावली भेजी जा रही है ताकि सरकारी कामकाज में सही शब्दों के चयन में सुविधा हो सके ।
इसी पखवाड़े में आज से ही श्रेष्ठ कृतियों के पुरस्कार विजेताओं को उनकी सम्मान राशि उनके बैंक खातों  के माध्यम से भेजी जा रही है और शेष लम्बित कृति पुरस्कारों एवं अनुदानों की घोषणा भी इसी सप्ताह कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि अकादमी की पत्रिका हरिगंधा का नया अंक 'हिंदी' की उपलब्धियाँ, उपयोगिता, देन व सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ाव के विषयों पर केन्द्रित है। इसमें विश्वभर से लगभग दो दर्जन लेखकों की भागीदारी है।
प्रवक्ता ने बताया कि अकादमी भवन परिसर में हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकारों की एक चित्र-दीर्घा भी आज स्थापित कर दी गई है और इसी सप्ताह में हरियाणा के तीन महान साहित्यकारों संत सूरदास, बाबू बालमुकुन्द गुप्त और पंडित लखमीचंद की धातु-प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस पखवाड़े में तीन वेबिनार व एक वर्चुअल कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। बाबू बालमुकुन्द गुप्त की पुण्यतिथि पर इसी सप्ताह में उनकी प्रतिमा का औपचारिक लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकादमी उत्कृष्ट साहित्य के प्रकाशन को भी गतिशीलता देगी और हरियाणा की अन्य अकादमियों के सहयोग से इन प्रकाशनों की बिक्री के लिए एक मोबाइल प्रदर्शनी-वाहन भी चलाया जाएगा।
September 15, 2020

तीन सदस्यीय समिति ने रिपोर्ट की तैयार, आज मिलेगा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से

तीन सदस्यीय समिति ने रिपोर्ट की तैयार, आज मिलेगा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से

चंडीगढ़ : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा कृषि अध्यादेशों पर किसानों से सुझाव लेने के लिए बनाई समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है l समिति ने सोमवार को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से रिपोर्ट पर चर्चा की l
मंगलवार को तीन सदस्यीय समिति द्वारा तैयार रिपोर्ट को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्त्व में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल , समिति के सदस्य तीनों भाजपा सांसद और किसानों को साथ लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात कर रिपोर्ट सौपेंगे l
गौरतलब है कि तीन सांसदों की समिति जिसमे हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह, भिवानी से सांसद धर्मवीर और कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी ने रोहतक, करनाल और पंचकूला में हरियाणा के कई किसान संगठन, किसान नेताओं और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगो से बात कर अध्यादेशों पर सुझाव लिए और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की l

Monday, September 14, 2020

September 14, 2020

सीएम आज पहुचेंगे चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर कोरोना से ठीक होने के बाद गुड़गांव में रह रहे थे, आज चंडीगढ़ जाएंगे

सीएम आज पहुचेंगे चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर कोरोना से ठीक होने के बाद गुड़गांव में रह रहे थे, आज चंडीगढ़ जाएंगे

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सोमवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर पहुंच रहे हैं। कोरोना होने के बाद से वे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि सीएम मनोहर लाल को 10 सितंबर को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी मिल गई थी। एहतियात के तौर पर सीएम गुड़गांव में ही रह रहे थे। वे अब बिल्कुल स्वस्थ हैं इसलिए दोबारा चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। सीएम के चंडीगढ़ आने से विभागीय बैठकों का दौर बंद पड़ा था वह फिर से शुरू हो जाएगा।

बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर 24 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद उन्हें रात में ही गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। वहां उनका उपचार चला और 10 सितंबर को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो छुट्टी दे दी गई थी लेकिन डॉक्टरों ने होम आइसोलेशन की सलाह दी थी। इस वजह से सीएम गुड़गांव में ही रह रहे थे।

प्रदेश में कोरोना मरीज 93 हजार के पार

प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दर से पॉजिटिव रेट में 0.5 फीसद का इजाफा हुआ है, जबकि दोगुने मामलों की अवधि एक दिन नीचे खिसककर 29 से 28 दिन पर आ गई है। हालांकि, पॉजिटिव रेट 77 फीसद के पर स्थिर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में 2526 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 93 हजार को पार कर गया। 319 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 276 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 43 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में अभी तक 93 हजार 641 मरीज संक्रमित मिले हैं। इसमें से 72 हजार 587 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं और 20 हजार 79 केस एक्टिव हैं।

ये है प्रदेश की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1490034 पर पहुंच गया है, जिसमें 1389712 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6681 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.31 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 77.52 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 28 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 58 हजार 778 पर पहुंच गया है। कोरोना से 975 (पुरूष 683 व महिला 92) मौतों से मृत्युदर 1.04 फीसद पर पहुंच गई है।

September 14, 2020

इनेलो को लगा बड़ा झटका, राव मंजीत सिंह जेजेपी में शामिल

इनेलो को लगा बड़ा झटका, राव मंजीत सिंह जेजेपी में शामिल


रेवाडी:( पंकज कुमार )  जननायक जनता पार्टी को रेवाड़ी जिले में और मजबूती मिली है। रविवार को इनेलो समेत अन्य पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़कर जेजेपी ज्वाइन की। जिले के मजबूत नेता एवं इनेलो के पूर्व प्रदेश सचिव राव मंजीत सिंह जैलदार ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। राव मंजीत सिंह के धारूहेड़ा स्थित निवास स्थान पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए नेता को जेजेपी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
इसी तरह इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गर्ग भी अपने समर्थकों के साथ जेजेपी में शामिल हुए। वहीं महावीर चौपड़ा, नरेश शर्मा ने बीएसपी छोड़कर जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। इनके अलावा मुख्य रूप से जेजेपी में शामिल होने वाले राजेश सैनी, सतबीर कोसलिया, कपिल, मुकेश खातोदिया, संदीप यादव, धर्मवीर यादव, अंकुर दीक्षित आदि है।
जेजेपी में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर जेजेपी के वरिष्ठ नेता राजकुमार रिढाऊ, जेजेपी के जिला प्रधान  रामफल कोसलिया, धर्मपाल देशवाल, रमन यादव, श्याम सुंदर सभरवाल, नवीन रंगा, मनोज देशवाल, मलखान सिंह, विमला चौधरी समेत पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
September 14, 2020

इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में चार प्रस्ताव पास , जानिए क्या -क्या रहा खास ?

इनेलो प्रदेश  कार्यकारिणी की बैठक में चार प्रस्ताव पास , जानिए क्या -क्या  रहा खास ?

कुरुक्षेत्र: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कुरुक्षेत्र में आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। केंद्र की सरकार द्वारा कृषि पर लाए गए तीन अध्यादेशों समेत हरियाणा में बढ़ती बेरोज़गारी पर इनेलो नेता ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसकी 70 फ़ीसदी आबादी खेती पर निर्भर है। देश का कोई भी प्रदेश ऐसा नहीं है जो आर्थिक सतर पर खेती पर निर्भर ना हो। अगर देश की अर्थव्यवस्था को किसी ने बचाया है तो वो सिर्फ़ किसान है।
कोरोना महामारी के दौरान लाकडाउन के कारण देश में सारे उधोग और काम धंधे ठप हो गए थे सिर्फ़ कृषि ही एक ऐसा क्षेत्र था जिसने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई जिस कारण देश की जीडीपी माइनस में होते हुए भी कृषि में क़रीब साढ़े तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी रही। फिर भी किसानों को कैसे बर्बाद किया जाए उस के लिए सरकार तीन अध्यादेश ले आई जो की किसानों का डेथ वॉरंट है। इससे जमाख़ोरी बढ़ेगी और एग्रीमेंट में कोई डिस्प्यूट हो गया तो उसकी ना कोई दलील होगी और ना ही कोई अपील होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री को केंद्र की सरकार को चिट्ठी लिखनी चाहिए की हरियाणा प्रदेश का किसान इन अध्यादेशों का विरोध कर रहा है इसलिए उन्हें लागू ना किया जाए।

उन्होंने स्वामीनाथन रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर सरकार स्वामीनाथन का पूरा फ़ार्मूला लागू कर दे तो किसानों को फ़ायदा होगा और आधा अधूरा लागू करने से किसानों को नुक़सान है।आज मक्का का एमएसपी क़रीब 1850 रुपए प्रति क्विंटल है लेकिन बाज़ार में 600-800 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है वहीं बाजरा का एमएसपी 2100 रुपए प्रति क्विंटल है लेकिन बिक रहा है 800-900 प्रति क्विंटल।

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर उन्होंने कहा की इस से ज़्यादा शर्म की बात क्या होगी की पुरे प्रदेश ने देखा कैसे बेक़सूर किसानों को लाठियों से बेरहमी से पीटा गया लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री नें बेशर्मी से कहा कि लाठीचार्ज हुआ ही नहीं। मुख्यमंत्री को ऐसे नाकाबिल मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए और और उनके ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज करके अंदर करना चाहिए जिसने लाठीचार्ज के आदेश दिए थे।
उन्होंने कहा कि 18 सितम्बर से 21 सितम्बर तक बरोदा हलके के दौरे पर हैं तब तक किसानों पर लगाए गए झूठे मुक़दमे अगर सरकार वापिस नहीं लेती है तो 23 सितम्बर से 22 के 22 ज़िलों पर इनेलो धरना प्रदर्शन करेगी तथा उपायुक्तों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि वो इसके लिए कोंग्रेस और अन्य विपक्षी विधायकों को भी निमंतरण देंगे कि आप अगर किसानों के सच्चे हितैषी हैं तो हमारे साथ इस मुहिम का साथ दो।

इनेलो नेता ने विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की बड़ी हैरानी की बात है कि हुड्डा का एक भी बयान इन अध्यादेशों के ख़िलाफ़ नहीं आया। कोंग्रेस नें केंद्र में इन अध्यादेशों का विरोध तक नहीं किया। कोंग्रेस की दस प्रदेशों में सरकार है और उन्हें चाहिए था की सभी दस प्रदेशों में एक दिन का विधान सभा का सत्र बुलाते और एक लाइन का प्रस्ताव पास करते कि कोंग्रेस शाशित प्रदेश में इन अध्यादेशों को लागू नहीं करेंगे। लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया।
चौधरी देवीलाल की विरासत पर उन्होंने कहा की उनकी विरासत वो अपने चारों बेटों को दे गए थे लेकिन राजनीतिक विरासत उन्होंने चौधरी ओम् प्रकाश चौटाला को सौंपी थी क्यूँकि वो जानते थे की उनकी जन कल्याणकारी नीतियों को अगर कोई आगे बढ़ा सकता है तो वो सिर्फ़ और सिर्फ़ ओम् प्रकाश चौटाला बढ़ा सकते है। इनेलो पार्टी चौधरी देवीलाल का लगाया हुआ पौधा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चौधरी देवीलाल का फ़ोटो लगा कर लोगों को बहकाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं जिन्होंने अपने आप को भाजपा के पास गिरवी रखा हुआ है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम भी जननायक रखा है जबकि वो तो जयचंदों की पार्टी है।
हरियाणा में बढ़ती बेरोज़गारी पर भी चिंता व्यक्त करते हुए इनेलो नेता ने कहा कि सरकार की ग़लत नीतियों के कारण आज हरियाणा बेरोज़गारी में प्रथम स्थान पर आ गया है। अगर आज इनेलो की सरकार प्रदेश में होती तो बेरोज़गारी नहीं रोज़गार देने में हरियाणा पुरे देश में पहले नम्बर पर होता।
उन्होंने कहा कि हर साल इनेलो 25 सितम्बर को ताऊ देवीलाल की जयंती एक बड़ी रैली करके मानती थी अब क्यूँकि कोरोना महामारी के चलते लाखों लोगों की भीड़ इकठा नहीं हो सकती इसलिए जहां जहां भी ताऊ देवीलाल की मूर्ति लगी है सभी वहाँ जाकर फूल चढ़ाकर अपनी श्रद्धा अर्पित करें।