Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Monday, September 14, 2020

September 14, 2020

प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने तीनों अध्यादेशों पर यह लिया फैसला, मार्केट कमेटी के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को क्या सौंपी कमान

प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने तीनों अध्यादेशों पर यह लिया फैसला, मार्केट कमेटी के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को क्या सौंपी कमान

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़  ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से नई कृषि नीति के तहत तीन अध्यादेश लेकर आई है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों को हमेशा प्राथमिकता दी गई है। ये बात प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने आज रोहतक में मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन,वाइस चेयरमैन,किसान मोर्चा,सहकारिता प्रकोष्ठ के साथियों के साथ किसान चर्चा कार्यक्रम में कही। धनखड़ ने कहा कि भाजपा सदैव किसानों के साथ खड़ी है। मंडी पहले भी थी,आज भी है और आगे भी रहेगी। एमएसपी पर किसानों के दाने-दाने की खरीद भी होगी। अध्यादेशों पर किसान  बिंदुवार अपने सुझाव दें क्योंकि, यह अभी महज अध्यादेश है। अध्यादेशों को कानून का रूप तब मिलेगा,जब किसानों के सुझाव भी इसमें शामिल होंगे।


विपक्ष के लोग राजनीति चमकाने के लिए शंका का वातावरण बना रहे हैं। अध्यादेशों से न तो मंडी व्यवस्था पर असर पड़ने वाला है और न ही एमएसपी पर असर पड़ना है। मंडी के बाहर की व्यवस्था एफपीओ और प्रगतिशील किसानों के लिए बनाई गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया वे गांव-गांव जाकर लोगों को इन अध्यादेशों की पूरी जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें तथा विपक्ष द्वारा जनता में इन अध्यादेशों को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम का पर्दाफाश करें। इस दौरान वे अध्यादेशों के संदर्भ में आम जनता के सुझाव भी लेंगे l वही दूसरी तरफ मार्किट कमेटी के वाइस चेयरमैन मंडियों में जाकर व्यापारियों से बात करेंगे और उनसे भी सुझाव लेंगे l जिन्हें संसद में बहस के दौरान इन अध्यादेशों में शामिल किया जाएगा। 

 ओमप्रकाश धनखड़ शहर के एक निजी बैंकेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इन अध्यादेशों को लाने का मकसद यही है कि कृषि के क्षेत्र में ढांचागत सुधार लाया जा सके और किसानों को उनकी फसल का लाभदायक मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि तीन अध्यायदेशों को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि इन अध्यादेशों से न तो मंडी की व्यवस्था समाप्त होगी और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य को समाप्त किया जाएगा। हर हाल में किसान को उसकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। एक प्रकार से किसान को खुले बाजार में अपनी उपज बेचने की आजादी दी गई है। उन्होंने कहा कि इन अध्यादेश के मुताबिक किसानों को अपनी पसंद के बाजार में कृषि उत्पाद बेचने की छूट मिलेगी। साथ ही किसान अपनी पसंद के बाजार में उपज बेच पाएंगे। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों को हमेशा प्राथमिकता देते हुए किसान हितैषी निर्णय लिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन अध्यादेशों से न तो मंडियां बंद होगी, न ही सरकारी खरीद बंद होगी तथा न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य को समाप्त किया जाएगा। सरकार द्वारा मंडियों को और बढ़ाया जाएगा तथा सरकारी खरीद भी पहले की भांति जारी रहेगी एवं सरकार द्वारा किसानों के ।
September 14, 2020

महाराष्ट्र सरकार vs कंगना रनौत पर क्या बोले हरियाणा के गृहमंत्री

महाराष्ट्र सरकार vs कंगना रनौत पर क्या बोले हरियाणा के गृहमंत्री

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर से कंगना रनौत के मामले में तोड़फोड़ की भरपाई करने के लिए खुलकर वकालत कर रहे हैं। उपद्रवी किसी की तोड़ फोड़ करते हैं तो उसकी कीमत उपद्रवियों से वसूली जाती है । उसी प्रकार महाराष्ट्र सरकार ने गुंडागर्दी करते हुए #कंगना_रनौत की सम्पत्ति की जो तोड़फोड़ की है उसकी कीमत भी महाराष्ट्र सरकार से वसूल की जानी चाहिए ।
September 14, 2020

कुछ इस तरह जन्मदिन मनाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड‍्डा

कुछ इस तरह जन्मदिन मनाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड‍्डा

चंडीगढ़ :  पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा  ने इस बार अपना जन्मदिन अलग अंदाज़ में मनाने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने तमाम कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अपील की है कि इसबार पार्टी दफ्तर या दिल्ली आवास पर आकर केक कटिंग समारोह करने की बजाए जन्मदिन पर अपने-अपने इलाक़ों में ज़रूरतमंदों को मास्क और सेनिटाइज़र बांटें। हुड्डा ने कोरोना महामारी के चलते ये फ़ैसला लिया है। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में भीड़ जुटाने से जितना बचा जा सके, उतना सही है। क्योंकि कोरोना का प्रकोप फिलहाल ना कम हुआ और ना ही ख़त्म हुआ है। लेकिन आमतौर पर देखा जा रहा है कि लोगों ने अब बीमारी को हल्के में लेना शुरू कर दिया है। कुछ लोग लापरवाही भी बरतने लगे हैं। इसलिए ज़रूरी है कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसी तरह का समारोह आयोजित करने की बजाए, मास्को व सेनिटाइज़र बांटकर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करें।

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार कोरोना को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। पूरी दुनिया में हम दूसरे नंबर पहुंच चुके हैं। करीब 1 लाख केस रोज़ सामने आ रहे हैं। मजबूरी में देश और प्रदेशवासियों को अब कोरोना के साथ रहना सीखना होगा। ऐसे में लोग सरकार के भरोसे ना रहकर, ख़ुद जितना एहतियात बरतेंगे, उतना सही रहेगा। सभी को कोशिश करनी चाहिए कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं, मेरे हरियाणा वासी भाई हुक्के और ताश भी अभी परहेज करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखने की कोशिश करें, बार-बार हाथों को धोएं और घर से बाहर निकलते हुए मास्क और सेनिटाइज़र ज़रूर साथ रखें। प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कुछ लोग मास्क और सैनिटाइज़र पर ख़र्च करने की स्थिति में नहीं हैं। अगर कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे लोगों के बीच ये दोनों चीज़ें बांटेंगे तो ये कार्यकर्ताओं की तरफ से जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार होगा। 15 सितंबर को हर साल भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर बड़ी तादाद में कार्यकर्ता दिल्ली आवास पर बधाई देने के लिए पहुंचते हैं। कई कार्यकर्ता गुलदस्ते और केक भी लेकर आते हैं। सभी साथ मिलकर केक कटिंग सेरेमनी करते हैं। लेकिन कोरोना के चलते नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि वो इस बार जन्मदिन हर बार की तरह नहीं समारोह का आयोजन करके नहीं मनाएंगे।
September 14, 2020

गांवों में विकास परिजनाओं के उद‍्घाटन करते समय क्या बोले राज्यमंत्री अनूप धानक

गांवों में विकास परिजनाओं के उद‍्घाटन करते समय क्या बोले राज्यमंत्री अनूप धानक

चंडीगढ़: हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार समाज के गरीब वर्गों के समान विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है। राज्यमंत्री आज हिसार जिला के विभिन्न गांवों में विकास परियोजनाओं  के उदघाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री अनूप धानक ने गांव लितानी में चंदर प्रधान की ढाणी की दो गलियों तथा छिंपी चौपाल का उदघाटन किया। उन्होंने गांव दौलतपुर में अनुसूचित जाति चौपाल तथा गांव चमारखेड़ा में सनियाना-भूना रोड पर जगदीश धायल की ढाणी की सडक़ का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांवों में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

राज्यमंत्री ने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने अंत्योदय सरल केंद्र खोले हैं और डीबीटी  को लागू किया है। इतना ही नहीं, पर्ची न खर्ची बल्कि काबिलियत पर भर्ती के मूलमंत्र पर चलते हुए युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज मां-बाप को अपने बच्चों की नौकरी के लिए न तो राजनेताओं के पीछे घूमना पड़ता और न ही जमीन बेचनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने देश में पहली बार परिवार पहचान पत्र बनाने की पहल की है। इसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को विशिष्ट पहचान नंबर व पहचान पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। परिवार के प्रत्येक सदस्य को उसकी आयु व योग्यता के आधार पर बिना आवेदन स्वत: ही योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
यह योजना हरियाणा के लोगों के लिए क्रांतिकारी योजना साबित होगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल में अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

Sunday, September 13, 2020

September 13, 2020

किससे बोले गृहमंत्री अनिल विज कि आने में कर दी तुमने देरी, मैं सौंप चुका हूं विजलेंस को

किससे बोले गृहमंत्री अनिल विज कि आने में कर दी तुमने देरी, मैं सौंप चुका हूं विजलेंस को

 चंडीगढ़। कोविडकाल के दौरान सूबे में होमगार्ड्स  के पंजीकरण को लेकर सवाल उठाए जाने के पूरे मामले में अपना पक्ष रखने के लिए डीजी होमगार्ड पीआर (प्रभात रंजन) देव सूबे के गृहमंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे। इसी माह सेवानिवृत्त होने जा रहे देव नहीं चाहते कि उनकी रिटायरमेंट के वक्त में किसी तरह का कोई भी विवाद अथवा बखेड़ा। गत कईं दिनों से गृहमंत्री अनिल विज से मिलकर अपना पक्ष रखने की तैयारी में जुटे देव की मुलाकात बीती शाम शुक्रवार को हरियाणा सचिवालय में हुई। पूरे मामले में डीजी होमगार्ड अपना पक्ष रखने औऱ इस विभाग में तैनाती से लेकर अब तक की सारी जानकारी गृहमंत्री  विज के सामने रखने पहुंचे। शुक्रवार की देर शाम को विज ने होमगार्ड्स के पंजीकरण और बाकी बातों को लेकर ब्योरा लिया। 

 इसके साथ ही अनिल विज ने साफ कर दिया कि उन्होंने आने में देरी की है अब क्योंकि वे पूरे मामले में विजिलेंस हरियाणा डीजी को जांच का आदेश कर चुके हैं, इसीलिए उन आदेशों को किसी भी सूरत में वापस नहीं लेंगे, विज ने साफ कर दिया है कि करप्शन के मामले में शामिल किसी भी जिले का कमांडेट हो या फिर निचले ऊपर स्तर का अफसर बख्शा नहीं जाएगा। गृहमंत्री ने साफ कर दिया है कि अब पूरे मामले में विजिलेंस को जिन लोगों की जरूरत होगी, उनको जांच में शामिल किया जाएगा। अफसरशाही में खींचतान भी बखेड़ा के पीछे का कारण कुछ जिलों में होमगार्ड्स के पंजीकरण और उनको रखे जाने के मामले को एक एजेंडे के तहत उठाने के पूरे मामले को पुलिस के चंद अफसरों के बीच में चल रहीं खींचतान को लेकर भी देखा जा रहा है। जिसके कारण सितंबर में रिटायर होने जा रहे पीआर देव भी निशाने पर बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लंबे अर्से तक शत्रुघ्न सिन्हा और कुछ अन्य नेताओं के साथ में काम करने वाले देव की कुछ पुलिस अफसरों से पटरी नहीं बैठती।
 
 यह चैलेंज जिस समय डीजीपी पद पर वर्तमान डीजी की ताजपोशी हुई, उसको लेकर भी देव ने मेरिट डी मेरिट को लेकर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बताते हैं कि उस विवाद के कारण भी उनकी कुछ अफसरों से ठनी हुई है। होमगार्ड मामले को भी हवा देने के लिए भी कुछ लोगों को विधिवत तैयारी की गई थी। कुछ समय के लिए पंजीकरण पर लगी थी रोक यहां पर उल्लेखनीय है कि 2016 में लगी अस्थायी रोक, प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ सका। इस बाबत डीजी होमगार्ड आफिस की ओर से पुराने समय से लेकर अभी तक का ब्योरा जारी किया गया था। नवंबर, 2016 में कुछ समय के लिए पंजीकरण पर (एनरोलमेंट) अस्थायी तौर पर रोक लगाई थी। पंजीकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और मेरिट आधार पर बनाने के लिए तत्कालीन कमांडेंट जनरल के. सेल्वराज ने सरकार को मेरिट आधार पर आनलाइन (पंजीकरण) एनरोलमेंट करने के लिए नवंबर, 2016 में प्रस्ताव दिया था। लेकिन सभी जिला कमांडेंट्स को 3 नवंबर, 2016 को पत्र लिखकर अगले आदेश तक एनरोलमेंट नहीं करने के लिए कहा था। उस समय तत्कालीन सरकार और आला अफसरों ने प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। इसलिए जब भी जिला कमांडेंट से नई एनरोलमेंट के लिए कमांडेंट जनरल से अनुमति मांगी जाती, उन्हें यह अनुमति दी जाती रही। के सेल्वराज ने स्वयं 3 नवंबर, 2016 के पत्र जारी कने के बाद 6 मार्च, 2017 और 20 अप्रैल, 2017 को पंचकूला जिला कमांडेंट को नई एनरोलमेंट करने की अनुमति भी प्रदान की थी। उनका कार्यकाल 4 जुलाई, 2016 से 27 अप्रैल, 2017 तक था।

Saturday, September 12, 2020

September 12, 2020

पिपली लाठीचार्ज मामल:किसानों पर 4 जिलों में 9 केस, भाकियू प्रदेशाध्यक्ष समेत 103 नामजद, हत्या के प्रयास की धारा भी लगाई

पिपली लाठीचार्ज मामल:किसानों पर 4 जिलों में 9 केस, भाकियू प्रदेशाध्यक्ष समेत 103 नामजद, हत्या के प्रयास की धारा भी लगाई

चंडीगढ़:  पिपली में लाठीचार्ज के विरोध व खराब फसलों के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया। सवा घंटे तक नारेबाजी करते हुए रोष जताया।

गुस्साए किसानों ने सिरसा में डिप्टी सीएम के आवास का घेराव किया,सीएम ने सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए कल गुड़गांव बुलाया

कुरुक्षेत्र में किसान बचाओ-मंडी बचाओ रैली के लिए जा रहे किसानों पर लाठीचार्ज का मामला गरमा गया है। 4 जिलों में भारतीय किसान यूनियन व अन्य किसान संगठनों के पदाधिकारियों पर केस दर्ज किए गए हैं। अम्बाला के शहजादपुर व रोहतक में 1-1, यमुनानगर में 3 और कुरुक्षेत्र में 4 एफआईआर हुई हैं। इनमें 103 लोगों को नामजद किया गया है। कुरुक्षेत्र में दर्ज केस में भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व कार्यकारी प्रधान कर्म सिंह व रोहतक में निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को भी नामजद किया है।
कुरुक्षेत्र व अम्बाला में जो केस दर्ज हुए हैं, उनमें आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) गई है। उधर, सिरसा में गुस्साए किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी का घेराव किया। किसान उसके नजदीक नहीं जा सके, क्योंकि कोठी के चाराें ओर पुलिस फोर्स तैनात थी। वहीं, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। कुरुक्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी कुरुक्षेत्र में जाकर किसान संगठनों के पदाधिकारियों से मिले और समर्थन दिया। उधर, सीएम ने किसान संगठनों को बातचीत के लिए रविवार को गुड़गांव बुला लिया है।
इन जिलों में केस दर्ज
कुरुक्षेत्र: भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, कार्यकारी प्रधान कर्म सिंह सहित 15 लोगों को नामजद किया है। कई अन्य को बिना नाम शामिल किया है। 15 लोगों पर दंगा करने, सरकारी डयूटी में बाधा डालने, धारा 144 की उल्लंघना करने एवं जीटी रोड जाम करने पर पर भादंसं की धारा 147, 148, 149, 336, 341, 307 व कोरोना संक्रमण फैलाने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51, भादंसं की धारा 269, 270 और तीन पीडीपीपी एक्ट और नेशनल हाइवे एक्ट 1956 केस दर्ज किया है। इनमें तीन महीने से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है। शाहाबाद में दर्ज एक केस में 300 अन्य लोग भी शामिल किए हैं।
अम्बाला: शहजादपुर पुलिस ने भाकियू के 7 पदाधिकारियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
रोहतक: निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू समेत 27 लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। इन्हें गिरफ्तार करके जमानत पर छोड़ दिया।
यमुनानगर : किसानों पर अलग-अलग 3 एफआईआर हुई हैं। इसमें 54 लोग नामजद व 300 अन्य हैं।
कुरुक्षेत्र पहुंचे कांग्रेस के बड़े नेता, हुड्‌डा बोले- केस 10 दिन में वापस नहीं लिए तो कांग्रेस आंदोलन करेगी
शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कुरुक्षेत्र पहुंचे और किसान नेताओं से मिले। हुड्‌डा ने कहा कि किसान आवाज उठाते हैं तो उन्हें लाठियों के बल पर चुप कराया जा रहा है। लाठियां चलाने वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चलती। यदि किसानों पर दर्ज केस 10 दिन में वापस नहीं लिए तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।

सरकार ने सुलह के प्रयास तेज किए

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज उचित नहीं था। किसानों से संवाद के लिए 3 सांसदों की कमेटी बनाई है। इसमें भिवानी सांसद धर्मबीर, कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी व हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह को शामिल किया है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों से बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं। सीएम ने रविवार को सभी किसान संगठनों को बातचीत के लिए गुड़गांव बुलाया है। बैठक में कमेटी में शामिल सांसद और कृषि मंत्री भी होंगे।
September 12, 2020

कारागार में बंद कैदियों और वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितार्थ जिला कारागार यमुनानगर में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की घोषणा

कारागार में बंद कैदियों और वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितार्थ जिला कारागार यमुनानगर में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की घोषणा

चंडीगढ, 12 सितम्बर - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कारागार में बंद कैदियों और वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितार्थ जिला कारागार यमुनानगर में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने और इस औषधालय के सुचारू संचालन के लिए पांच पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत किए गए इन पांच पदों में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट आयुर्वेदिक और बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) का एक-एक पद तथा अंशकालिक वाटर केरियर और स्वीपर के दो पद शामिल हैं।  
उन्होंने बताया कि इन पदों के वेतनमान राज्य सरकार के नवीनतम या संशोधित या अनुमोदित वेतनमान के अनुसार ही होंगे। इसके अतिरिक्त, चतुर्थ श्रेणी के पदों को आउटसोर्सिंग नीति भाग-1 के तहत भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के सृजन से प्रतिवर्ष 35.56 लाख रुपये से अधिक का खर्च आने की संभावना है।
September 12, 2020

किरण चौधरी बोलीं, गठबंधन सरकार को किसानों पर लाठीचार्ज का खामियाजा भुगतना होगा

किरण चौधरी  बोलीं, गठबंधन सरकार को किसानों पर लाठीचार्ज का खामियाजा भुगतना होगा

चंडीगढ़ : कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने पिपली में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की। किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा किसानों  पर किया गया लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।
किरण चौधरी ने कहा कि किसान धरतीपुत्र हैं और किसानों पर सरकार ने जो लाठीचार्ज किया है ये सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और गठबंधन सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि किसान अपनी खून- पसीने की मेहनत से खुद का व पूरे देश का पेट भरता है और गठबंधन सरकार बड़े- बुजुर्ग किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए।
September 12, 2020

सिरसा : किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया

सिरसा : किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया

सिरसा :पिपली में किसानों व आढ़तियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध स्वरूप शुक्रवार को लघु सचिवालय में धरना दे रहे किसानों  ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया। इस दौरान पिछले 3 माह से धरने पर बैठे सुप्रीम कोर्ट द्वारा निकाले गए पीटीआई शिक्षक  भी घेराव में शामिल हुए। 
किसानों के घेराव को देखते हुए दुष्यंत चौटाला के आवास के बाहर पहले ही भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव व डीएसपी आर्यन चौधरी भी दल बल के साथ पहुंच गए। इस अवसर पर किसान नेता विकल पचार ने पीपली में किसानों आढ़तियों पर हुई लाठीचार्ज के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं कहा कि अगर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला वास्तव में किसानों के सच्चे हितैषी है और उनकी पीड़ा को समझते हैं तो तुरंत प्रभाव से सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए। 
September 12, 2020

बीजेपी सांसद धर्मवीर बोले - प्रजातांत्रिक देश में किसानों की बात ना सुनकर उनके ऊपर लाठीचार्ज की कार्रवाई निंदनीय

बीजेपी सांसद धर्मवीर बोले - प्रजातांत्रिक देश में किसानों की बात ना सुनकर उनके ऊपर लाठीचार्ज की कार्रवाई निंदनीय

नारनौल : कुरुक्षेत्र के पीपली में आयोजित किसान बचाओ मंडी बचाओ रैली में शुक्रवार को किसानों पर किए गए लाठीचार्ज मामले पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मवीर ने ट्वीट कर किसानों के पक्ष में ध्यान दिया है। इसमें उन्होंने स्पष्ट कहा है कि प्रजातांत्रिक देश में किसानों की बात ना सुन कर उनके ऊपर लाठी चार्ज की कार्रवाई निंदनीय है।

ऐसे हालात में प्रजातांत्रिक देश में किसानों की बात ना सुनकर उनके ऊपर लाठीचार्ज की कार्रवाई निंदनीय है। ऐसे वक्त में कोई और समस्या पैदा ना हो, सरकार का फर्ज है कि किसान यूनियन के नेताओं से मिलकर बैठकर बात की जाए और समस्या का समाधान निकाला जाए ताकि ऐसे समय में कोई और नई समस्या पैदा ना हो।

Friday, September 11, 2020

September 11, 2020

यह किसान आंदोलन नहीं है कांग्रेस प्रायोजित आंदोलन है - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़

हरियाणा में लाठीचार्ज के बाद किसानों से बातचीत के लिए भाजपा ने बनाई सांसदों की कमेटी

चंडीगढ़ : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज उचित नहीं था। मामला संवाद से सुलझेगा विवाद से नहीं। यह किसान आंदोलन नहीं है कांग्रेस प्रायोजित आंदोलन है। किसानों के बहाने कांग्रेस के नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। वहीं उन्होंने किसानों से संवाद के लिए प्रदेशाध्यक्ष ने तीन सांसदों की कमेटी बनाई है। इस कमेटी में भिवानी के सांसद धर्मबीर, कुरुक्षेत्र से नायाब सैनी और हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह शामिल है। 
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा तीन सांसदों की कमेटी किसानों से अध्यादेशों पर सुझाव लेगी। वहीं भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को भी किसानों के साथ संवाद के लिए लगाया है।मार्केट कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों रहे लोगों को भी किसानो के बीच जाकर सुझाव लेने के  निर्देश दिए है। 
वहीं धनखड़ ने सरकार से भी कहा कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों से संवाद और सुझाव के लिए  किसानों के बीच भेजे अध्यादेशों पर पॉइंट वाइज सुझाव किसान दें। धनखड़ ने कहा अध्यादेशों पर कानून बनना अभी बाकी, इसलिए सुझाव दें किसान दें। धनखड़ ने कहा कि भाजपा हमेशा किसानों के साथ खड़ी है।
उन्होंने ने कहा कुछ लोगों को खासतौर से कांग्रेस को महामारी की बजाय राजनीति की चिंता ज्यादा है। दीपेन्द्र करोना से ग्रसित है।  हमारे, सीएम, बिजली मंत्री कृषिमंत्री, शिक्षा मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व अनेक सासंद व विधायक करोना से जूझे है पर कांग्रेसियो के लिये प्रदर्शन व राजनीति जरूरी है।
September 11, 2020

विधायक बलराज कुंडू पिपली कांड के घायल किसान नत्थाराम से मिलने पहुंचे, जानें क्या नारा दिया

विधायक बलराज कुंडू पिपली कांड के घायल किसान नत्थाराम से मिलने पहुंचे, जानें क्या नारा दिया

कुरूक्षेत्र: पिपली लाठीकांड में घायल अढ़ाई एकड़ के किसान 80 वर्षीय बुजुर्ग ताऊ नत्थाराम से विधायक बलराज कुंडू मिलने पहुंचे। अचानक विधायक को अपने घर आया देख चौ. नत्थाराम भावुक हो गए। पिपली के चिब्बा गांव पहुंचकर कुंडू ने कल खट्टर सरकार द्वारा उछाली गयी पगड़ी को दौबारा ताऊ नत्थाराम को पहनाकर न्याय का विश्वास दिलाया। 
इस दौरान कुंडू ने कहा किसान का बेटा हूं आखिरी सांस तक लड़ूंगा तुम्हारी लड़ाई। ताऊ नत्थाराम को विधायक कुंडू ने छड़ी भेंट की और ईलाज के लिए  50 हजार की आर्थिक मदद दी। वहीं बुजुर्ग ने कुंडू को लाठीचार्ज की आंखों देखी कहानी सुनाई। कुंडू ने कहा, हमारे किसान, कमेरे, मजदूर, आढ़ती के बदन पर पड़ी तानाशाह लाठियां खट्टर सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगी।
उन्होंने ने कहा दिल्ली के महलों से उड़कर दाना चुगने आने वाले कबूतरों से हो जाओ सावधान, उन प्रवासी कबूतरों को ये ही नहीं पता कि जो दाना वे चुगने आते हैं हमारे किसान उसे कितना पसीना बहाकर उगाते हैं। इन प्रवासी कबूतरों को दाना डालना बन्द कर दो। ये कबूतर दाना चुगने आये हैं, दाना चुगकर चले जायेंगे। चौधरी छोटूराम की सीख को अपनाओ। अपने और पराए की पहचान करो। मौका परस्त नेताओं को सबक सिखाओ। वहीं कुंडू ने "किसान बचाओ, खट्टर भगाओ, प्रदेश बचाओ" का नारा दिया।
September 11, 2020

किसानों पर लाठीचार्ज का मामला: सुरजेवाला का सवाल- जींस और टी-शर्ट में किसानों को पीटते दिखे, ये पुलिसकर्मी थे या भाजपा-जजपा के गुंडे

किसानों पर लाठीचार्ज का मामला: सुरजेवाला का सवाल- जींस और टी-शर्ट में किसानों को पीटते दिखे, ये पुलिसकर्मी थे या भाजपा-जजपा के गुंडे

किसानों को रैली में जाने से रोकने के लिए इस तरह से किया गया लाठीचार्ज।

केंद्र सरकार के तीन अध्यादेश के विरोध में गुरुवार को रैली कर रहे थे किसान

किसानों को कोरोना काल में रैली करने से रोकने के लिए पुलिस ने किया था लाठीचार्ज

कुरुक्षेत्र जिले के पिपली में गुरुवार को किसानों की रैली के दौरान उनपर हुए लाठीचार्ज मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस इस मौके को कतई छोड़ना नहीं चाहती, उन्होंने सरकार को इस पर घेरने की तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला पिपली पहुंचें। यहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की। इसके बाद बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में खट्टर सरकार की गुंडागर्दी और पुलिस के जुल्म का नंगा नाच कुरुक्षेत्र की रणभूमि में पूरे देश ने देखा। सीधे सर में लाठियों से वार किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग घायल हो गए व अनेकों को गंभीर चोटें आईं। यहां तक कि जींस और टी-शर्ट में पुलिस का हैल्मेट पहने कई लोग किसानों को पीटते देखे गए। ये पुलिसकर्मी थे या भाजपा-जजपा के प्राइवेट गुंडे।
किसानों की पगड़ियां उछालने का लगाया आरोप
तीनों अध्यादेशों का विरोध कर रहे किसान-आढ़ती-मजदूर शांतिप्रिय तरीके से किसान बचाओ-मंडी बचाओ रैली का पीपली मंडी में आयोजन करना चाहते थे। परंतु चौबीस घंटों में हजारों पुलिसकर्मी लगा किसानों और आढ़तियों के नेताओं की जबरन धरपकड़ शुरू कर दी गई, घरों पर नोटिस लगाए गए व जगह जगह पुलिस नाके लगाकर किसानों-मजदूरों-आढ़तियों को पीपली आने से रोका गया। इसके बावजूद भी जब हजारों की संख्या में लोगों ने कूच किया तो फिर पगड़ियां उछाली गईं तथा किसानों व आढ़तियों पर निर्दयता से लाठियां चलाई गईं।


कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला।


मोदी और खट्टर सरकार का बताया षडयंत्र

सुरजेवाला ने कहा कि मोदी व खट्टर सरकारों ने एक षडयंत्र के तहत खेती व फसल खरीद की पूरी मंडी व्यवस्था पर हमला बोल रखा है। भारतीय जनता पार्टी खेती के पूरे तंत्र को मुट्ठीभर कंपनियों के हाथ बेच देना चाहती है। इसीलिए एक साजिश के तहत कोरोना महामारी के बीचों-बीच तीन काले कानून अध्यादेश माध्यम से लाए गए ताकि किसान-आढ़ती-मजदूर का गठजोड़ खत्म हो तथा पूरा कृषि तंत्र ही गुलामी की बेड़ियों में जकड़ दिया जाए।

दुष्यंत चौटाला पर भी साधा निशाना

खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी का नाम इतिहास में उन दुर्दांत शासकों के तौर पर लिखा जाएगा, जिनका शासन किसान-आढ़ती-मजदूर पर 'दमन और जुल्म' की निशानी बन गया है। बुजुर्ग से बुजुर्ग लोगों को बेरहमी से पीटा गया। सरदार गुरनाम सिंह चडूनी सहित पूरे प्रदेश के किसानों और व्यापारियों के नेताओं पर दमन चक्र चलाया गया। सीधे सर में लाठियों से वार किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग घायल हो गए व अनेकों को गंभीर चोटें आईं। यहां तक कि जींस और टी-शर्ट में पुलिस का हैल्मेट पहने कई लोग किसानों को पीटते देखे गए। ये पुलिसकर्मी थे या भाजपा-जजपा के प्राइवेट गुंडे। सवाल यह भी है कि अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा अध्यक्ष के पद ग्रहण की रैली कर सकते हैं, तो फिर किसान और आढ़ती पर यह जुल्मो-सितम क्यों? लाठी-डंडे-गोली से खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी हरियाणा को नहीं चला सकती।

Thursday, September 10, 2020

September 10, 2020

कुमारी सैलजा ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर क्या कहा और 21 सितंबर के लिए क्या कर दिया ऐलान, पढ़ें

कुमारी सैलजा ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर क्या कहा और 21 सितंबर के लिए क्या कर दिया ऐलान, पढ़ें

चंडीगढ़ :  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सैलजा  ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे किसान-मज़दूरों पर लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा की है, आढ़तियों को रोकने के लिए की गई दमनपूर्ण कार्रवाई का विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस 21 सितंबर को प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी।
सैलजा चंडीगढ़ में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरु के साथ पत्रकारों से विमर्श कर रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को फसलों  के लिए मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करना चाहती है, साथ ही सीधे बड़ी कंपनियों के साथ डील करके आढ़तियों को भी खत्म करना चाहती है। लेकिन किसानों के लिए आढ़ती एटीएम की तरह हैं, जिनसे अपनी हर जरुरत के लिए वक़्त पड़ने पर आर्थिक मदद लेता रहता है।
September 10, 2020

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल बोले, प्रदेशभर की पैक्स को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल बोले, प्रदेशभर की पैक्स को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा

भिवानी : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल  ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेशभर की पैक्स को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा, जिससे सारा रिकार्ड ऑनलाइन  हो जाएगा, इससे और अधिक पारदर्शिता से काम होगा।
सहकारिता मंत्री भिवानी में सहकारी बैंक में बैंक की आम सभा की 35 वीं वार्षिक बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सहकारिता बैंक के माध्यम से लोगों को पेंशन समेत प्रदेश व केंद्र सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देती है। किसानों को खाद-बीज भी सहकारिता बैंक के माध्यम से गांवों में पैक्स के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों को ऋण की समय पर अदायगी करने के लिए जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसान सहकारी बैंक से जुडकऱ व ऋण लेकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। किसानों को पशुधन क्रेडिट कार्ड पर एक लाख 60 हजार रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी से दिया जा रहा है। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन को बैंक से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।
बैठक में बैंक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए महाप्रबंधक सुरेश पाल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बैंक द्वारा पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना चालू की गई है और 425 किसानों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना आदि का लाभ पात्र लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री ने निष्ठावान व कर्मठ कर्मचारियों व पैक्स प्रबंधकों को भी सम्मानित किया
September 10, 2020

किसानों पर लाठीचार्ज:सियासत हुई शुरू, हुड्डा, अभय, रणदीप उतरे किसानों के समर्थन में, दिग्विजय चौटाला ट्वीट करके लगा रहे मरहम

किसानों पर लाठीचार्ज:सियासत हुई शुरू, हुड्डा, अभय, रणदीप उतरे किसानों के समर्थन में, दिग्विजय चौटाला ट्वीट करके लगा रहे मरहम

चंडीगढ़ : केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए तीन अध्यादेश के खिलाफ कुरुक्षेत्र में हुए प्रदर्शन और पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश के छोटे से लेकर बड़े नेता तक इस घटना की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने किसानों को पूरा समर्थन दिया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो नेता अभय चौटाला, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लाठीचार्ज का विरोध किया है। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला घटना के बाद ट्वीट करके मरहम लगाने का काम कर रहे हैं।


ये किया है दिग्विजय चौटाला ने ट्वीट

आज किसानों के साथ हुई लाठीचार्ज की घटना बहुत निंदनीय है। किसानों को हुई पीड़ा को हम अपनी पीड़ा मानते हैं। आज के घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए। यह दुःखद घटना है, ऐसा नहीं होना चाहिए था।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

ये बोले पूर्व सीएम हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुरुक्षेत्र के पिपली में होने वाली किसान रैली में जा रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश जाहिर किया है। हुड्डा का कहना है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज को लठतंत्र से दबाया नहीं जा सकता। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी आवाज उठाने और कहीं भी जाने का अधिकार है। वो खुद शुक्रवार को पिपली कुरुक्षेत्र जाएंगे और किसान, मजदूर और आढ़तियों से मुलाकात करेंगे। अन्नदाता अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। कोरोना काल में किसान विरोधी 3 अध्यादेश लाकर सरकार ने खुद किसान को सड़क पर आने के लिए मजबूर किया है।
इनेलो नेता अभय चौटाला।

ये बोले इनेलो नेता अभय चौटाला

इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय चौटाला ने भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्वक अपना प्रदर्शन करने आए थे, न कि कोई हिंसा करने आए थे। सरकार द्वारा किसानों, आढ़तियों एवं मजदूरों को प्रदर्शन करने से रोकना उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है। सरकार पहले से ही किसानों को आर्थिक रूप से बर्बाद करने पर तुली है और अब लाठीचार्ज करके शारीरिक यातनाएं दे रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार का ये तानाशाही रवैया बेहद शर्मनाक एवं निंदनीय है। अगर सरकार ने किसान विरोधी अध्यादेश वापिस नहीं लिए तो इनेलो हजारों किसानों के साथ सड़कों पर उतरेगी।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला।

ये बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर-चौटाला सरकार द्वारा प्रदेश भर में सरकारी दमनचक्र चलाकर निहत्थे किसानों और व्यापारियों पर लाठीचार्ज करने और उन्हें हिरासत में लेने की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से तीनों अध्यादेश के खिलाफ किसान-आढ़ती-मज़दूर के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार ये जान ले, पुलिसिया दमन से मंडी व्यापारियों-आढ़तियों की ये जबरन धर-पकड़ ना तो आवाज दबा पाएगी और न ही रोक पाएगी और किसान-आढ़ती-मज़दूर का कारवां चलता रहेगा।
खट्टर साहब और दुष्यंत चौटाला, जिस किसान, आढ़ती और मजदूर के सिर पर आप सत्ता में आए थे, आज आप उसी की पगड़ी को लाठियों से कुचल रहे हैं। ये तीनों अध्यादेश सरकार को तुरंत वापिस लेने पड़ेंगे वरना लोग मोदी-खट्टर सरकारों को चलता कर देंगे।

Wednesday, September 9, 2020

September 09, 2020

अधिकारीयों की सुस्ती से गुस्से में डिप्टी सीएम, दी कार्रवाई की चेतावनी

अधिकारीयों की सुस्ती से गुस्से में डिप्टी सीएम, दी कार्रवाई की चेतावनी  

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जमीनों की ऑनलाइन रजिस्ट्रियों के मामले में आ रही दिक्कतों को यथाशीघ्र दूर करें ताकि लोगों का तत्काल कार्य हो सके। उन्होंने कार्य में सुस्ती दिखाने वाले अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर वे अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर नहीं हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम ने ऑनलाइन 'रजिस्ट्रेशन डीड' में आ रही समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने के लिए एक समर्पित-टीम की जिम्मेवारी लगाएं ताकि लोगों को सुविधा हो व सिस्टम में पारदर्शिता आए।  
उपमुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि जमीनों की रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट लेने की प्रक्रिया शुरू की गई थी परंतु कुछ स्थानों पर कलेक्टर रेट का चयन करने में परेशानी आई है, इस मामले में उपायुक्तों को हिदायतें दी जा रही हैं। बैठक में पोर्टल लिंक, कन्वीयन्स-डीड, औद्योगिक क्षेत्रों में अलॉटी-आई.डी, कंट्रोल्ड एरिया में 7-ए का नोटिफिकेशन तथा नगर एवं आयोजना विभाग की वेबसाइट पर आ रही कुछ परेशानियों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 'रजिस्टे्रशन डीड' ऑनलाइन कैसे की जाए, इस बारे में लोगों को समझाने के लिए एक वीडियो तैयार की जाएगी जिससे कि रजिस्टरी करवाने की पूरी प्रक्रिया समझ में आ जाए। यह वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड की जाएगी। इसके अलावा, यह बताया गया कि रजिस्ट्री के लिए उपायुक्त व जिला राजस्व अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो कि वे आगे प्रोपर्टी डीलरों को प्रशिक्षित करेंगे ताकि पात्र लोगों को रजिस्ट्री करवाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। 
September 09, 2020

हरियाणा सरकार जमीनों की रजिस्ट्री के मामले में मॉडल स्थापित करेगी

हरियाणा सरकार जमीनों की रजिस्ट्री के मामले में मॉडल स्थापित करेगी

चंडीगढ़।  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  ने कहा कि राज्य सरकार जमीनों की रजिस्ट्री के मामले में ऐसा मॉडल स्थापित करेगी जो कि नागरिकों के लिए परेशानीमुक्त हो, पारदर्शी हो। इस मामले में प्रदेश सरकार द्वारा अपनाई जा रही ऑनलाइन प्रणाली की चर्चा देशभर में है और तेलंगाना समेत कई अन्य राज्य हरियाणा के मॉडल  का अनुशरण करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों को अगले सप्ताह तक कलेक्टर-रेट को स्टेंडर्डाइज करने के भी  निर्देश दिए हैं।
उपमुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों से हरियाणा सिविल सचिवालय,चंडीगढ़ से रूबरू हो रहे थे। इस अवसर पर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, हरियाणा के आपदा, राजस्व प्रबंधन एवं चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  विजय वर्धन, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रधान सचिव  ए.के सिंह,भूमि-जोत एवं भू-अभिलेखों की चकबंदी विभाग की निदेशक आमना तसनीम, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी  कमलेश भादू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

डिप्टी सीएम ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे रजिस्टरी के मामले में लगातार मॉनिटरिंग करें तथा तहसील स्तर पर भी एक कॉर्डिनेटर लगाएं जो रजिस्ट्री से संबंधित विभागों में जिला स्तर से समन्वय स्थापित करते रहें ताकि रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। एक उपायुक्त द्वारा एनआरआई की रजिस्ट्री के मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे मामलों में पासपोर्ट नंबर भी ऑनलाइन प्रक्रिया में दर्ज करना पड़ेगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को जिला उपायुक्तों द्वारा ध्यान में लाई गई ऑनलाइन रजिस्ट्री के मामले में आ रही छोटी-मोटी त्रुटियों को शीघ्रातिशीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
September 09, 2020

हरियाणा से जुड़ेगा दिल्ली-वड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे, इन जिलों को मिलेगा फायदा

हरियाणा से जुड़ेगा दिल्ली-वड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे, इन जिलों को मिलेगा फायदा

चंडीगढ़ : केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 148 बी को पनियाला मोड़ से सीधा आगे बढ़ाते हुए अलवर के साथ से निर्माणाधीन दिल्ली बड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे मार्ग से जोड़ने का निर्णय लिया है। यह सूचना भूतल परिवहन मंत्रालय ने अपने पत्र दिनांक 8 सितम्बर 2020 द्वारा नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव को 9 अगस्त 2020 को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री गडकरी को उनके द्वारा लिखे गए अर्ध सरकारी पत्र के जवाब में भेजी है।

नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में इसका विस्तार से विवरण देते हुए बताया कि पिछले कई महीनों से वह इसके लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों से लगातार संपर्क में थे तथा इसी कड़ी में 9 अगस्त को उन्होंने माननीय गडकरी जी को भी इस सड़क का महत्व एवं आवश्यकता का विवरण देते हुए एक पत्र लिखा था।
मंगलवार सायं काल उन्हें इस पत्र के जवाब में मंत्री के मंत्रालय से उक्त निर्णय की जानकारी मिली। डॉ यादव ने इस रोड़ का विस्तार से महत्व बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी का दिल्ली- वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस मार्ग से जोड़ने का मतलब है न केवल महेंद्रगढ़ जिला अपितु पूरे उत्तरी भारत का सीधे मुंबई से जुड़ना।

यह मार्ग निर्मित होने के बाद पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर एवं साथ लगते राजस्थान समेत पूरे उत्तरी भारत का मुंबई सहित पश्चिमी भारत के शहरों के लिए सबसे छोटा मार्ग होगा। इन राज्यों से आने वाले वाहन अंबाला से सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 152डी से नारनौल होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 148 बी से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस मार्ग पर पहुंच जाएंगे। इससे धन एवं समय दोनों की बचत के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के प्रदूषण में कमी आएगी तथा के एम पी समेत दिल्ली की सीमा से लगते हुए मार्गों पर भी यातायात का बोझ घटेगा ।

महेंद्रगढ़ जिले के आधारभूत ढांचे के विकास की श्रंखला में यह एक और महत्वपूर्ण कड़ी होगी। यह मार्ग भविष्य में उत्तरी भारत के व्यस्ततम मार्गो में से एक होगा जो दक्षिणी हरियाणा एवं विशेषत: महेंद्रगढ़ जिले को उत्तरी भारत को जाने वाले वाहनों के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित करने में सहायक होगा।

सीधा मुंबई मार्ग से जुड़ने से हरियाणा के बीचो-बीच गुजरने वाला यह मार्ग पूरे हरियाणा की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। महेंद्रगढ़ जिले में इस रोड की लंबाई 80 किलोमीटर से अधिक है जो अपार विकास की संभावनाओं का द्योतक है। डॉक्टर यादव ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री का इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर एवं अलवर के सांसद महंत बालक नाथ व हरियाणा एवं राजस्थान की सरकारों का भी डॉ यादव ने उनके सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अब हम उज्जवल भविष्य के प्रवेश द्वार तक पहुंच गए हैं।

Tuesday, September 8, 2020

September 08, 2020

बरोदा उप-चुनाव हुड्डा के लिए चुनौती, भाजपा के लिए अवसर: धनखड़

बरोदा उप-चुनाव हुड्डा के लिए चुनौती, भाजपा के लिए अवसर: धनखड़

जींद (संजय तिरँगाधारी ) : जींद भाजपा के नव-नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बरोदा उप-चुनाव कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए चुनौती है। यह चुनाव तो भाजपा के लिए अवसर है। जींद उप-चुनाव की तरह भाजपा इस चुनाव को जीतकर इतिहास रचेगी। 

जिला भाजपा कार्यालय में स्वागत समारोह कार्यक्रम के बाद पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बात करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि बरोदा उप-चुनाव पूर्व सीएम और कांग्रेस के लिए चुनौती है, क्योंकि यह सीट पहले उनकी थी, लेकिन अब उप-चुनाव के बाद सीट भाजपा के खाते में आनी तय है। कांग्रेस ने बरोदा में कोई विकास नहीं करवाया है। जिस तरह भाजपा ने विकास के दम पर जींद उप-चुनाव जीता था, ठीक उसी तरह बरोदा उप-चुनाव भी भाजपा ही जीतेगी।

धनखड़ ने कहा कि विपक्ष के पास केवल वाणी जनसेवा है, लेकिन खजाने की चाबी तो देश और प्रदेश में भाजपा के पास है। सीएम और भाजपा के विधायकों द्वारा मेदांता में इलाज करवाने के सवाल पर ओपी धनखड़ ने कहा कि यह उनका निजी मामला हे। सभी विधायकों को आयुषमान कार्ड दिए गए हैं, उनकी मर्जी है, वह कहीं भी इलाज करवा सकते हैं। इस मामले को राजनीतिक रूप देना गलत है।