Breaking

Showing posts with label Youth News. Show all posts
Showing posts with label Youth News. Show all posts

Sunday, August 7, 2022

August 07, 2022

कुश्ती में मिला भारत को एक और पदक, 97 किलो वर्ग में दीपक नेहरा ने जीता कांस्य पदक

कुश्ती में मिला भारत को एक और पदक, 97 किलो वर्ग में दीपक नेहरा ने जीता कांस्य पदक

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत और पाकिस्तान के पहलवानों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही। इसी कड़ी में शानिवार को 97 किलो वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में भारत के दीपक नेहरा और पाकिस्तान के तैय्याब रजा के बीच मुकाबला देखने को मिला। जहां भारत के पहलवान ने पाकिस्तान के पहलवान को 10 - 2 से शिकस्त दी और अपने देश के लिए कांस्य पदक जीता।
मुकाबले में शुरूआत में दोनों पहलवानों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच में भारतीय पहलवान ने शुरूआती समय में ही बढत बना ली। इसके बाद पाकिस्तानी पहलवान ने वापसी की और भारत के पहलवान की बढ़त को कम करने की कोशिश की। इसके बाद भारतीय पहलवान ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया और पाकिस्तान पहलवान को पटखनी देकर देश के लिए कांस्य पदक अपने नाम किया।

Saturday, August 6, 2022

August 06, 2022

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों का दबदबा:बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, रेसलिंग में मिले कुल 6 मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों का दबदबा:बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, रेसलिंग में मिले कुल 6 मेडल

बर्मिंघम : कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। कुश्ती में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने गोल्ड जीता। वहीं, अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज जीते। रेसलिंग में शुक्रवार को भारत ने कुल 6 मेडल अपने नाम किए। देर रात भारत को झटका भी लगा। भारतीय महिला हॉकी टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हार गई। अब तक भारत के 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज सहित 26 पदक हो गए हैं। पॉइंट टेबल में भारतीय टीम पांचवें स्थान पर है। आइए आपको बताते हैं कि कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन भारत का प्रदर्शन कैसा रहा...

*दीपक ने पाकिस्तानी पहलवान को दी मात*

दीपक पूनिया ने 86 KG फ्रीस्टाइल में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-0 से हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा के मुरे को 3-1 से हराया था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में दीपक ने शेकू कससेगबामा को 10-0 से मात दी थी।
*साक्षी ने कॉमनवेल्थ में पहला गोल्ड अपने नाम किया*

साक्षी मलिक ने 62 KG फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा की गोडिनेज गोंजालेज को हराया। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार गोल्ड अपने नाम किया। साक्षी ने विपक्षी खिलाड़ी को चित (पिन) कर चार अंक हासिल किए और मुकाबला जीता। वह कॉमनवेल्थ 2014 में सिल्वर और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी थीं।
*गोल्ड मेडल के साथ साक्षी मलिक।*

बजरंग ने कनाडा के लचलान मैकनील को दी मात

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 KG फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2 से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के जॉर्ज रैम को 10-0 से हराया था। 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी बजरंग ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं, 2014 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।
बजरंग ने लगातार दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

*अंशु मलिक ने जीता सिल्वर*
शुक्रवार को अंशु मलिक ने महिलाओं के 57 KG की वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। गोल्ड मेडल नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में अंशु को 7-3 से हराया। इससे पहले अंशु ने सेमीफाइनल में श्रीलंका की नेथमी पोरुथोटागे को 1 मिनट 4 सेकेंड में 10-0 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमोनोडिस को 64 सेंकड में हराकर अंशु सेमीफाइनल में पहुंचीं थी।

*दिव्या काकरान और मोहित ने जीता ब्रॉन्ज*
भारत के दो और पहलावन दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। दिव्या ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला सिर्फ 30 सेकेंड में जीत लिया। उन्होंने टोंगा की लिली कॉकर को 2-0 से हराया। मोहित ग्रेवाल ने 125 KG फ्रीस्टाइल में जमैका के एरॉन जॉनसन को 6-0 से मात दे दी।
*गोल्ड मेडल का मुकाबला हारने के बाद अंशु मलिक।*

*हॉकी में मिली हार*
भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में हरा दिया। टीम इंडिया को शूट-आउट में 3-0 से हार मिली। फुल टाइम के बाद स्कोर 1-1 से बराबर रहा था। शूट-आउट में दोनों टीमों को पांच-पांच प्रयास मिले। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती तीनों गोल किए। भारतीय टीम की ओर से कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रेबेका ग्रेनर ने गोल किया था, लेकिन भारत के लिए वंदना कटारिया ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया था।
*लॉन बॉल्स में भारत फाइनल में पहुंचा*
लॉन बॉल्स में महिलाओं के गोल्ड जीतने के बाद पुरुषों के पास भी सोना जीतने के मौका है। भारतीय टीम पहली बार कॉमनवेल्थ के इतिहास में लॉन बॉल्स के फाइनल में जगह बनाई है। शुक्रवार को भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम को 13-12 से हराया।

*टेबल टेनिस: मनिका और साथियान को मिली हार, शरत-श्रीजा सेमीफाइनल में पहुंचे*
टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में मनिका बत्रा और साथियान अपना मैच हार गए। मलेशिया के चूंग जवेन और लिन कारेन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 3-2 से मात दी। भारतीय जोड़ी को 10-12, 11-9, 11-8, 7-11, 7-11 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
मिक्स्ड डबल्स के एक अन्य मुकाबले में शरत और श्रीजा की जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 11-7, 8-11, 11-8, 11-13, 11-9 के अंतर से जीता।

*बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु ने जीते अपने मैच*
भारत ने बैडमिंटन में भी कमाल किया है। किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने श्रीलंका के दुमिंदू अबेविक्रमा को 21-9, 21-12 से हराया तो, पीवी सिंधु ने युगांडा की हुसिना कोबुगाबे को 21-10, 21-9 से हराया।

*टेबल टेनिस: शरत कमल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे*
टेबल टेनिस में पुरुष एकल के मुकाबले में शरत कमल ने ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को 4-0 के से हरा दिया है। इसी के साथ शरत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

*भाविना का मेडल पक्का; भारतीय रिले टीम फाइनल में*

पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने विमेंस WS क्लास 3-5 इवेंट के फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने इंग्लैंड की सुई बुले को 11-6, 11-6, 11-6 से हराया। अब वे गोल्ड मेडल मैच खेलने उतरेंगी। वहीं, भारतीय मेंस टीम ने 4x400 मीटर रिले इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। क्वालिफाई राउंड ग्रुप 2 में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर रही। इस रेस को मो. अनस, निर्मल, अमोज जैकब और मो. वरियाथड़ी की चौकड़ी ने 3.06.97 मिनट में पूरा किया।

Thursday, August 4, 2022

August 04, 2022

पैराडाइज कान्वेंट स्कूल में मनाया गया तीज महोत्सव

पैराडाइज कान्वेंट स्कूल में मनाया गया तीज महोत्सव

जींद ; विजय नगर स्थित किड्स पैराडाइज कमेंट स्कूल में हरियाली तीज महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन करके मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने हरियाली तीज सांस्कृतिक लोकगीतों पर आधारित बहुत ही मनोरम सामूहिक परी ग्रुप डांस पेश किया एवं हरियाणवी लोकगीतों पर बच्चे थिरके। 
वहीं प्राचार्या रूबी पुरी ने कहा कि तीज महोत्सव हमारी भारतीय परंपरा में सदियों से मनाया जाता है। इस दिन परिवार के कल्याण एवं मंगल कामनाओं के लिए प्रार्थना की जाती है। बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए उत्तम शिक्षा प्रदान करने वालों के साथ-साथ हमारी सभ्यता और संस्कृति की धरोहर त्यौहार उत्सव मनाने सहित अन्य गतिविधियों पर विद्यालय में ध्यान दिया जाता है। चेयरमैन वेद प्रकाश मलिक ने विद्यालय में बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए चल रही गतिविधियों की प्रशंसा की विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

Wednesday, August 3, 2022

August 03, 2022

उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने किया दीपक कौशिक को सम्मानित

उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने किया दीपक कौशिक को सम्मानित

नई दिल्ली : उत्तराखंड सरकार लगाएगी चित्रों की प्रदर्शनी ललित कला अकादमी नई दिल्ली एवं उत्तराखंड राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में देवभूमि उत्तराखंड के सतपुली स्थान पर राष्ट्रीय कला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के 30 चित्रकारों को आमंत्रित किया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, लेह-लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अनेक राज्यों के कलाकारों ने भाग लिया और कारगिल विजय गौरव गाथा को अपने रंगों के माध्यम से कैनवस पर उकेरा जींद के युवा चित्रकार एवं गोपाल विद्या मंदिर के कला अध्यापक व संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने इस सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला में कारगिल विजय के साक्षी बने पेड़,पहाड़, नदियों व वीर योद्धाओ के चित्र अंकित करके अपनी कलाकृति बनाई । इस कार्यशाला के समापन अवसर पर उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कला का उद्देश्य देश व समाज की चिंता और चिंतन करना है। आज हमारे बीच देशभर के चित्रकारों ने अपनी कलाकृतियों में भारत को विजय दिलाने व अपने प्राणों की आहुति डालने वाले वीर योद्धाओं के चित्र बनाकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। उन्होंने यह भी कहा  कि इन चित्रों की प्रदर्शनी 15 अगस्त को राजभवन में लगेगी जिसका उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल करेंगे। चित्रकार दीपक कौशिक ने अपनी अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस सात दिवसीय कार्यशाला में जूनियर व सीनियर कलाकारों को एक साथ जोड़कर ललित कला अकैडमी दिल्लीव उत्तराखंड राज्य सरकार का सराहनीय प्रयास रहा है। इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिएं, ताकि कलाकार अपनी अभिव्यक्ति समाज के सामने प्रस्तुत कर सके। जींद के गौरव को बढ़ाने के लिए गोपाल विद्या मंदिर प्रबंधन समिति, संस्कार भारती जींद इकाई, सौल एंड स्पिरिट आर्ट सोसायटी, इतिहास संकलन समिति, युवा मित्र मंडल व अनेक सामाजिक संगठनों ने दीपक कौशिक को ढेरों शुभकामनाएं व बधाई दी।

Monday, August 1, 2022

August 01, 2022

राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सूरज रोहिल्ला ने जीता रजत पदक

राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सूरज रोहिल्ला ने जीता रजत पदक 

जुलाना/ जींद : जिले के जुलाना कस्बे के गांव फतेहगढ़ के बॉक्सिंग खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला ने छठी राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीनियर 46 से 48 भारवर्ग में रजत पदक हासिल किया है।
स्कूल गेम डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय छठी राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 29 से 31 जुलाई को गनौर सोनीपत में कराया गया था जिसमें पूरे भारत वर्ष से अलग अलग राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें सीनियर भारवर्ग में सूरज रोहिल्ला ने अपने प्रतिद्वंदी के साथ बेहतर प्रदर्शन के साथ रजत पदक पर कब्जा किया।
सूरज ने कहा कि अब मेरा चयन नेपाल अंतराष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हो गया है अब में  दोगुनी मेहनत करूंगा और नेपाल में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन करूंगा।
स्कूल गेम डेवलपमेंट फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम प्रकाश ने सूरज की सराहना की और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विधायक हल्का राई हरियाणा सरकार मोहन लाल बाडोली रहे।
इस मौके पर महासचिव राम प्रकाश, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, सतबीर, जिला पार्षद हरेंद्र सिंह, राकेश सैनी, राखी, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, संदीप कुमार, मोनु, संजय सिंह, जगमोहन सिंह जाबिर, अमित कुमार, परमवीर सिंह, नवीन कुमार, बॉक्सिंग कोच सुबा सिंह सहित राकेश सारसर उपस्थित रहे।
August 01, 2022

सोमवारी व्रत ने दिलाया कॉमनवेल्थ मेडल:कोच और सरकारी सपोर्ट के बिना भारत की लॉन बॉल्स टीम ने रचा इतिहास, 92 साल में पहला मेडल

सोमवारी व्रत ने दिलाया कॉमनवेल्थ मेडल:कोच और सरकारी सपोर्ट के बिना भारत की लॉन बॉल्स टीम ने रचा इतिहास, 92 साल में पहला मेडल

नई दिल्ली : कॉमनवेल्थ गेम्स के 92 साल के इतिहास में भारतीय लॉन बॉल्स महिला टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। टीम ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को 16-13 से हराया। भारतीय खिलाड़ी लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की ने शानदार प्रदर्शन किया। कुछ खिलाड़ियों ने तो सावन का सोमवार व्रत भी रखा था।

मैच के बाद खिलाड़ियों ने कहा कि भोले बाबा की कृपा से ही हम फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। भारतीय टीम चौथी बार लॉन बॉल्स खेलों में भाग ले रही थी। पहली बार टीम ने 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम ने भाग लिया था। 2010 में टीम ने सेमीफाइनल तक सफर तय किया था।
*बिना कोच और सरकारी सपोर्ट के किया अभ्यास*

खिलाड़ियों ने बताया कि पिछली तीन बार से कामयाबी नहीं मिलने की वजह से टीम को सरकार की ओर से कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। बर्मिंघम की तैयारी लॉन बॉल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से पांच महीने पहले यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुई थी।

इस कॉम्प्लेक्स को 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान लॉन बॉल्स के लिए ही तैयार किया गया था। खिलाड़ियों ने बताया कि उस समय ऑस्ट्रेलियाई कोच ने एक साल का प्रशिक्षण दिया था। उसके बाद से टीम को कोई कोच उपलब्ध नहीं कराया गया। बिना कोच के ही टीम ने अभ्यास शुरू किया। वहीं, बर्मिंघम में भी टीम टूर्नामेंट से चार दिन पहले पहुंची। चार दिन में ही टीम ने ग्रीन ग्राउंड पर जमकर अभ्यास किया। जिसका फायदा उन्हें टूर्नामेंट में मिला।
भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल्स के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया।

*जीत का मंत्र*

टीम के खिलाड़ियों ने बताया कि सेमीफाइनल में जीत का केवल यही मंत्र था कि इस बार तो मेडल लेकर ही जाना है और अपना बेस्ट देना है। सभी ने एक दूसरे का हौसला अफजाई किया और सभी ने अपना सौ प्रतिशत दिया।
*न्यूजीलैंड ने जीते हैं 40 मेडल*

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक इस खेल में 40 मेडल अपने नाम किए हैं। वह दुनिया की टॉप पांच टीमों में शामिल है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम एक समय 0-5 से पीछे चल रही थी।

इसके बावजूद टीम ने वापसी की और 7-6 की बढ़त हासिल कर ली। बाद में यह बढ़त 10-7 की हो गई। यहां से भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसने लगातार स्कोर किए और न्यूजीलैंड को 16-13 से हरा दिया।
भारत आज तक इस खेल में एक भी पदक नहीं जीत पाया था।

लॉन बॉल्स का कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास

साल 1930 से ही लॉन बॉल्स कॉमनवेल्थ गेम्स का हमेशा हिस्सा रहा है। बस एक साल इस गेम का आयोजन नहीं किया गया था। भारत को 22 साल से इस गेम में कोई भी पदक नहीं मिला है। कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल्स में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला देश इंग्लैंड है।
इंग्लैंड अभी तक इस गेम में 51 पदक जीत चुका है, जिसमें 20 गोल्ड, 9 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल रहे हैं। इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर आता है। ऑस्ट्रेलिया इस गेम में 50 पदक जीत चुका है। जिसमें 14 गोल्ड, 23 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल हैं। पदकों के मामले में तीसरा नंबर स्कॉटलैंड का है। स्कॉटलैंड ने अभी तक 39 पदक जीते हैं।
August 01, 2022

345 राशन डिपो पर 64 हजार तिरंगे मिलेंगे:एक तिरंगे की कीमत 20 रुपए, तिरंगे के साथ डंडा चाहिए तो अतिरिक्त पैसे देने होंगे

345 राशन डिपो पर 64 हजार तिरंगे मिलेंगे:एक तिरंगे की कीमत 20 रुपए, तिरंगे के साथ डंडा चाहिए तो अतिरिक्त पैसे देने होंगे

अम्बाला : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इस बार 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा लहराएगा। एक तरफ जहां बाजारों में तिरंगे झंडे की स्टाल सजने लगी है, वहीं सरकारी दफ्तरों में भी तिरंगा पहुंचने लगा है। इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों ने कमर कस ली है। खाद्य आपूर्ति विभाग राशन डिपो की मदद से तिरंगा बेचेगा। जिलेभर के 345 राशन डिपो पर तिरंगा मुहिया कराएगा। विभाग 64 हजार 600 तिरंगे बेचेगा। इसके अलावा धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से भी झंडे बांटे जाएंगे।
राशन डिपो की दुकान पर लोगों को झंडे के लिए 20 रुपए देने होंगे। वहीं अगर किसी को तिरंगे के साथ डंडा खरीदना हो तो इसके लिए लोगों को चार रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इसके साथ एक रुपए कमीशन डिपो होल्डर का भी रहेगा। यानी लाेगाें काे झंडा 25 रुपए में पड़ेगा। डीएफएससी अपर तिवारी ने कहा कि इस बार विभाग पहली बार राशन डिपो पर आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के चलते डिपो पर तिरंगा बैचेगा। एक तिरंगे की कीमत 20 रुपए रखी गई है । वहीं अगर किसी को तिरंगा लगाने के लिए डंडा चाहिए तो इसके लिए लोगों को अतिरिक्त चार्ज देना होगा। 345 डिपो पर 64 हजार 600 तिरंगे बेचेगा।