Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Friday, July 9, 2021

July 09, 2021

जिले के 2 लाख 83 हजार से अधिक लोगों को लगे कोरोना रोधी टीके

जिले के 2 लाख 83 हजार से अधिक लोगों को लगे कोरोना रोधी टीके
जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला में टीकाकरण अभियान त्वरित आधार पर चलाया जा रहा है। विगत 7 जुलाई तक जिले के 283730 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके है। जिनमें से 244533 लोगों को पहली डोज तथा 39197 लोगों को दुसरी डोज दी जा चुकी है।  
 आदित्य दहिया ने वीरवार को बताया कि 7 जुलाई को 60 वर्ष से अधिक आयु के 53 लोगों को पहली डोज तथा इस आयु वर्ग के 242 लोगों को दुसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 45 से 60 वर्ष की आयु के 162  लोगों को पहली डोज व इसी आयु वर्ग के 294 लोगों को दुसरी डोज के टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 747 लोगों को पहली डोज तथा 9 लोगों को दूसरी डोज दी गई।
July 09, 2021

परिवार कल्याण के ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

डॉ पालेराम कटारिया ने परिवार कल्याण के ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित 
जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) आज उप सिविल सर्जन डॉ पालेराम कटारिया ने  समाजसेवी नेशनल अवॉर्डी मास्टर सूरजभान अलेवा  के सहयोग से परिवार कल्याण के ऑपरेशन करवाने वाली सभी महिलाओं को एक-एक शाल देकर समान्नित किया ।  इन महिलाओं को सरकार की तरफ से भी प्रोत्साहन राशी दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस नई पहल से उम्मीद है, परिवार कल्याण के प्रति और जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा । 
मास्टर सूरजभान अलेवा नेशनल अवार्डी  ने सभी महिलाओं  को परिवार कल्याण का ऑपरेशन करवाने पर समानित करने के साथ-साथ अन्य लोगो को भी प्रेरित करने के लिए कहा।
11 जुलाई से नागरिक अस्पताल जींद में  मुफ्त नलबन्दी /नसबन्दी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। डॉ पालेराम ने जनता  से अपील की है कि वो परिवार नियोजन के साधनों को अपनाए, क्योंकि छोटा परिवार देश को मानसिक व आर्थिक रूप सदृढ़ बनाता है।  इस बार परिवार कल्याण का स्लोगन भारत सरकार द्वारा दिया गया है।"आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्ष्म राष्ट्र व परिवार की पूरी जिम्मेदारी"। इस अवसर पर  परिवार कल्याण की टीम से उषा जताना, अनिल, विशाल पहल, रविंदर आदि मौजूद रहे।
July 09, 2021

सिरसा ब्रांच नहर से घसो के जलघर में 196 लाख रुपए में पहुंचा पानी

सिरसा ब्रांच नहर से घसो के जलघर में 196 लाख रुपए से पहुंचा पानी
-घसो कलां, घसो खुर्द में पीने के पानी की किल्लत होगी दूर, हर समय पानी से भरेंगे टैंक

जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) सिरसा ब्रांच नहर से घसो के जलघर तक जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग  7 किलोमीटर पाइप लाइन बिछा कर जलघर में बने टैंकों में पानी पहुंचाया है। दोनों गांव में पीने के पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सिरसा ब्रांच नहर से पाइप लाइन बिछा कर पानी पहुंचाने की मांग की जाती रही है। इस मांग पर बीती भाजपा सरकार में काम शुरू हो गया था। अब पाइप लाइन का कार्य पूरा होने के बाद जलघर में सिरसा ब्रांच नहर से पानी पहुंच रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाइप लाइन से लेकर अन्य कार्य पर 196 लाख की राशि खर्च की गई है।  
घसो कलां के संदीप, दिलवार, अमरजीत, घसो खुर्द के रणबीर, राजेश, सुशील, राजीव, सुभाष ने कहा कि काफी लंबे समय से सिरसा ब्रांच से पाइप लाइन से गांव के जलघर में बने टैंक में पानी पहुंचाने की मांग करते आ रहे है। बीती सरकार में तत्कालीन विधायक प्रेमलता, तत्तकालीन केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा मांग को सीएम मनोहर लाल से पूरी करवाई। पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया था जो अब पूरा हो गया है। सिरसा ब्रांच से नहर का पानी आने से जो जलघर में टैंक है वो खाली नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि पीने के पानी की किल्लत घसो कलां, घसो खुर्द में बहुत पुरानी है। इस किल्लत को दूर करने का काम बीती सरकार में विधायक रही प्रेमलता सिंह द्वारा किया गया। सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा निरंतर इस पाइप लाइन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा गया। अब यह काम पूरा हो गया है। जन स्वास्थ्य विभाग की एसडीओ सुनीता ने बताया कि करीब 196 लाख रुपए की राशि हुई है। पाइप लाइन से घसो जलघर में पानी पाइप लाइन से सिरसा ब्रांच का पहुंच रहा है।
July 09, 2021

जींद में रस्सी से खींचे ट्रैक्टर व सिर पर खाली एलपीजी सिलेंडर रख जताया विरोध

जींद में रस्सी से खींचे ट्रैक्टर व सिर पर खाली एलपीजी सिलेंडर रख जताया विरोध
-बढ़ती महंगाई को लेकर बिफरे जींद के किसान-मजदूर
-केंद्र व प्रदेश सरकारों के खिलाफ नारेबाजी
जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) पेट्रोलियम पदार्थों, रसोई गैस आदि की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ वीरवार को जिले भर में किसानों ने प्रदर्शन किए। नरवाना, जुलाना, उचाना व सफीदों में भी बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध जताया गया।
जींद में लघु सचिवालय पर प्रदर्शन के दौरान किसान-मजदूरों ने ट्रैक्टर को रस्सी से खींचकर तथा महिलाओं ने खाली रसोई गैस के सिलेंडरों को सिर पर रखकर विरोध जताया। 
इससे पहले किसान, मजदूर, नौजवान व महिलाएं लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे। धरने की अध्यक्षता सयुंक्त रूप से किसान सभा के जिला प्रधान रोहताश नगूरां व भारतीय किसान यूनियन (रत्न मान) के प्रवक्ता राम राजजी ढुल ने किया। धरने को किसान सभा के राज्य अध्यक्ष फूल सिंह श्योकन्द, सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड रमेश चन्द्र,  एसकेएस के जिला प्रधान रामफल दलाल, किसान नेता रामफल कंडेला, छाजू राम कंडेला, पूनम रेढू ने सम्बोधित किया।
 इन्होंने बताया कि देश में पेट्रोलियम पदार्थों के रेट लगातार आसमान छू रहे हैं। भारत में आज डीजल और पेट्रोल की कीमत लगभग 100 रुपये प्रति लीटर है। ज्ञात हो कि आम नागरिकों द्वारा भुगतान किए जा रहे ईंधन की कीमतों का 65% कर के रूप में सरकार को जाता है। भारत में ईंधन की कीमतें अभी श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल जैसे हमारे पड़ोसी देशों सहित अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक हैं। सच्चाई यह है कि विमानन ईंधन उस ईंधन से सस्ता है, जिसका उपयोग किसानों जैसे आम उपभोक्ता करता है। नागरिक इस बोझ को सहन करना जारी नहीं रख सकते हैं और इस संदर्भ में आज जींद में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ रसोई गैस, सरसों के तेल, खाद्य पदार्थ, खाद, बीज, दवाई आदि महंगे होते जा रहे हैं और आम आदमी का गुजारा चलाना नामुमकिन होता जा रहा है।
आज के इस प्रदर्शन में मुख्य रूप उपरोक्त के इलावा किसान सभा के राजेन्द्र निडाना, शमशेर निडाना, सीटू नेता संदीप जाजवान, राजेश कुमार, पवन कुमार, संदीप दालमवाला, महाबीर, संजीव ढांडा, धर्मबीर घनघस, युवाओं साथी दीपक संगतपुरा, अनीश, सन्नी, काली, नारीशक्ति रतनी देवी, पताशो, शांति आदि मुख्य रूल से शामिल हुए।
प्रदर्शन के बाद संगतपुरा गांव के किसान, महिलाएं व नौजवान बिजली की समस्या व पानी की समस्या की लेकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से मिले व अपनी समस्याओं के ज्ञापन दिए।
खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने अपने वाहन एक ओर खड़े कर विरोध जताया। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी नारेबाजी भी की गई।
नरवाना में बद्दोवाल टोल प्लाजा से लेकर शहर के बीचों बीच लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को ज्ञापन एसडीएम सुरेन्द्र सिंह को सौंपा। यह प्रदर्शन बदोवाल टोल प्लाजा से पतराम नगर, रेलवे रोड़, भगत ङ्क्षसह चौक, विश्वकर्मा चौंक से लघु सचिवालय तक किया गया। किसान नेता मास्टर बलबीर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा हर उस वस्तु को आए दिन महंगा किया जा रहा है। जिसकी आम आदमी को हर रोज जरूरत पड़ती है। इसमें पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व बिजली मुख्य है।
July 09, 2021

तिरंगा यात्रा के बहाने फील्ड में उतरेगी मनोहर सरकार

तिरंगा यात्रा के बहाने फील्ड में उतरेगी मनोहर सरकार
चंडीगढ़ : पिछले करीब आठ माह से किसान आंदोलन के चलते फील्ड में उतरने से गुरेज कर रही मनोहर सरकार ने जनता के बीच जाने के लिए नया कार्यक्रम तैयार कर लिया है। भाजपा के सभी नेता, विधायक और मंत्री अगस्त माह के पहले पखवाड़े के दौरान प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकालेंगे।

*साइकिल, बाइक और ट्रैक्टर यात्रा भी निकलेंगी*
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस यात्रा के दौरान भाजपा के नेता एवं विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च के अलावा साइकिल, बाइक और ट्रैक्टर यात्रा भी निकालेंगे। आठ माह से चल रहे किसान आंदोलन के बीच सरकार का यह पहला बड़ा आयोजन होगा। इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़े। बैठक में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। एक पखवाड़े में प्रदेश के सभी नब्बे विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने का निर्णय लिया है। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री व वरिष्ठ नेता करेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गठबंधन सरकार के मंत्रियों, विधायकों व नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध किया जा रहा है। कई बार टकराव भी हो चुका है। किसान आंदोलन के अलावा कोरोना संक्रमण की वजह से भी मंत्रियों-विधायकों के कार्यक्रम रुके हुए थे। विभिन्न जिलों में मंत्रियों द्वारा ग्रीवेंस कमेटी की बैठकें भी नियमित रूप से नहीं हो पा रही थी। अब तिरंगा यात्रा के बहाने गठबंधन सरकार सडक़ों पर नजऱ आएगी।

*प्रदेश वासियों को भी किया जाएगा यात्रा में शामिल*

तिरंगा यात्रा में आम लोगों को भी जोड़ा जाएगा। सरकार के इस कदम को किसानों के विरोध को कम करने से भी जोडकऱ देखा जा रहा है। सरकार यह मानकर चल रही है कि तिरंगा यात्रा का विरोध किसान नहीं करेंगे। इस बैठक में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के अलावा पार्टी के सभी सांसद तथा जिला अध्यक्ष भी जुड़े। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, संगठन महामंत्री रविंद्र राजू, प्रदेश महामंत्री – एडवोकेट वेदपाल, मोहन लाल बड़ौली व डॉ़ पवन सैनी भी मौजूद रहे।
July 09, 2021

हरियाणा कांग्रेस में घमासान

हरियाणा कांग्रेस में घमासान: अब उठी भूपेंद्र हुड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग, सोनिया गांधी को लिखा पत्र

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस में भी रार शुरू हो गई है। हुड्डा खेमे के विधायकों ने हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठा दी है। उनका कहना है कि पार्टी की कमान प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को सौंपी जाए। इस बीच पवन जैन ने सोनिया गांधी को पत्र लिख भूपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर दी
हरियाणा कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह के बीच पार्टी के पूर्व मीडिया कन्वीनर पवन जैन ने एक और पैंतरा चल दिया है। उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा है कि हुड्डा की चार पीढ़ियां कांग्रेस को पिछले कई सालों से सींच रही हैं। वे हरियाणा में 36 बिरादरी के नेता हैं।
जैन का यह पत्र आजकल एआईसीसी में चर्चा का विषय बना हुआ है। जैन ने कहा है कि पार्टी को न सिर्फ हरियाणा में बल्कि हिंदी भाषी सभी राज्यों में हुड्डा का फायदा उठाना चाहिए। चूंकि कांग्रेस की सीधी टक्कर भाजपा के साथ है, ऐसे में जनाधार वाले नेताओं को ही फील्ड में भेजना होगा।
आज की तारीख में कांग्रेस की रीढ़ कहे जाने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होता जा रहा है। अगर कांग्रेस आलाकमान कद्दावर नेताओं को अहम जिम्मेदारी दे तो पार्टी का जीर्णोद्धार हो सकता है। मालूम हो कि जैन की गिनती हुड्डा के करीबी लोगों में होती है।
*हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की उठी मांग*

हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर घमासान तेज हो गया है। बता दें कि कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर विधायक आलाकमान पर दबाव बना रहे हैं। 10 विधायकों ने कुमारी सैलजा के खिलाफ एकजुट होकर वेणुगोपाल से दिल्ली में उनके निवास पर मुलाकात की और हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठाई। 

इन विधायकों की मांग है कि सैलजा को हटाकर हरियाणा में कांग्रेस की कमान हुड्डा को सौंपी जाए। मुलाकात में डॉ. रघुबीर कादियान, गीता भुक्कल, आफताब अहमद, बीबी बतरा, राव दान सिंह, जगबीर मलिक, जयवीर वाल्मीकि, शकुंतला खटक, बिशनलाल सैनी, बलबीर वाल्मीकि, राजेंद्र सिंह जून, धर्म सिंह छौक्कर सहित अन्य पार्टी नेताओं ने प्रभारी से मुलाकात की थी। इस दौरान सभी ने एक सुर में कहा कि हरियाणा की कमान हुड्डा के हाथ में सौंपी जाए।
July 09, 2021

किसान आंदोलन के दौरान रेप का मामला

किसान आंदोलन के दौरान रेप का मामला:टीकरी बॉर्डर पर रेप करने वाले दो आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित; पुलिस दो महीने में नहीं पकड़ सकी
बहादुरगढ़ : टीकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने आई पश्चिमी बंगाल की एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे दो आरोपियों पर झज्जर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा है। इस मामले में आरोपी अनूप चिनौत और अंकुर सांगवान वारदात के बाद से ही फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर बहादुरगढ़ डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी एसआईटी को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई है।
एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि 9 मई 2021 को टिकरी बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन क्षेत्र के एरिया में आंदोलन के समर्थन में पश्चिम बंगाल से आई एक लड़की के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने बताया कि 11 अप्रैल 2021 को पीड़िता पांच व्यक्तियों अनिल मलिक, जगदीश बराड़, अंकुर सांगवान, अनूप चिनौत व एक महिला के साथ वेस्ट बंगाल से चली थी। पीड़िता के पिता ने एसआईटी को बताया था कि उसकी लड़की अनूप चिनौत व अनिल मलिक के साथ उनके टेंट में रही थी, जहां पर उसके साथ वारदात हुई।
पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना शहर बहादुरगढ़ में आरोपियों के खिलाफ 120B, 365, 354, 376D, 342 और 506 में केस दर्ज है। पुलिस मामले में तीन आरोपियों अनिल मलिक निवासी नौरंगाबाद जाटान हाल पोचनपुर दिल्ली, अनूप निवासी गांव चिनौत जिला हिसार तथा अंकुर निवासी गांव मंदोला जिला चरखी दादरी को पकड़ने के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही है। इस वारदात में शामिल दो आरोपी अनूप चिनौत व अंकुर सांगवान की अग्रिम जमानत याचिकाएं भी खारिज हो चुकी है। अब दोनों पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम रखा है।