Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Monday, July 19, 2021

July 19, 2021

जुलाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

जुलाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
-युवा अध्यक्ष चुनाव से कांग्रेस को मिलेगी अलग ऊर्जा : मोहित लाठर
जींद ; ( संजय कुमार ) ÷रविवार को जुलाना में प्रदेश के पूर्व जनस्वास्थ्य मंत्री सत्यनारायण लाठर के आवास स्थान पर उनके समर्थकों की एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व जनस्वास्थ्य मंत्री सत्यनारायण के पौते एवं कांग्रेस के युवा नेता मोहित लाठर ने की। इस मौके पर काफी संख्या में बुजुर्ग व युवा कांग्रेस कार्यकरता मौजूद रहे। बैठक में देश व प्रदेश में हो रहे युवा कांगे्रस के चुनावों को लेकर चर्चा की गई की यूथ कांग्रेस चुनावों में प्रदेश और जिला स्तर पर वे किस उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे। मोहित लाठर ने कहा कि देश व प्रदेश में यूथ कांगे्रस कार्यकतर पूरी तरह से सकि्रय हैं और चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यूथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा। कांगे्रस पार्टी के साथ जुड़ सके। लाठर ने कहा कि युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पदों के चुनावों से प्रदेश में कांग्रेस को एक अलग उजर मिलेगी। 
इस मौके पर अजमेर नंबरदार, राज सिंह, शमशेर लाठर, बारूराम, शमशेर सिंह दलाल, ईश्र्वर, प्रदीप, बलदेव सिह चहल, आजाद लाठर व राजेश आदि मौजूद रहे।

Sunday, July 18, 2021

July 18, 2021

दीपक गोयल बने शक्तिपीठ मां बनभौरी सेवा मंडल के प्रधान

दीपक गोयल बने शक्तिपीठ मां बनभौरी सेवा मंडल के प्रधान

जींद ( संजय कुमार ) ÷  शक्तिपीठ मां बनभौरी सेवा मंडल जीन्द के सदस्यों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी वर्ष के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से दीपक गोयल नरवाना वाले को सेवा मंडल का प्रधान नियुक्त किया गया।
शेष कार्यकारिणी में पवन गर्ग को संरक्षक, पवन गुप्ता को उपप्रधान, दिनेश गोयल को महासचिव, जगमोहन मितल को सचिव, पवन मितल को कोषाध्यक्ष, दीपक गर्ग को सह कोषाध्यक्ष, आंनद को प्रेस प्रवक्ता व रोहित गर्ग, अक्षय, राघव, नवीन, विकास गर्ग, विशाल जिंदल, विपिन जिंदल, पुनीत गर्ग, अनिल जैन को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया।
नवनिुयक्त प्रधान दीपक गोयल का कहना है कि उनकी संस्था धार्मिक कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहेगी। संस्था ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है उसको वे निस्वार्थ भाव से पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
July 18, 2021

आठवें रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित

आठवें रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित
-सति भाई सांई दास सेवा दल ने आयोजित किया शिविर
जींद : ( संजय कुमार ) सति भाई सांई दास सेवा दल द्वारा रविवार को पुराना बस अड्डा के निकट स्थित पंजाबी धर्मशाला में आठवां रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा व सम्मानित अतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने शिरकत की। वहीं नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया गया। शिविन में 51 यूनिट एकत्रित हुई। 
मुख्यातिथि डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान जरुर करना चाहिए। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरुरतमंद को नई जिंदगी देता है। किसी को जीवनदान देना बड़े पुण्य का कार्य है। डॉ. मिढ़ा ने कहा कि अब रक्तदान के प्रति लोगों की सोच बदल रही है। युवा वर्ग रक्तदान के लिए आगे आ रहा है। इसके चलते अब जींद जिले में रक्त की कमी नहीं है। 
सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदान करने से शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है और सभी सामाजिक संस्थाओं को चाहिए कि वह समय-समय पर इस तरह के आयोजन करें ताकि रक्त के अभाव में किसी व्यक्ति की जान न जाए। डॉ. भोला ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। बल्कि हमारे द्वारा रक्तदान करने से हमारे शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान ही रक्त का विकल्प है इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान जरुर करना चाहिए। सेवा दल के प्रधान भारत भूषण व सदस्य कमल चुघ ने बताया कि सति भाई सांई सेवा दल द्वारा महंत रामसुख दास महाराज के सानिध्य में आयोजित किए जाने वाले इस रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह था। सेवा दल समय-समय पर इस तरह के आयोजन करना रहता है। 
इस अवसर पर शिविर में गुरदीप अरोड़ा, हरपाल आनंद, हंसराज चुघ, कश्मीरी लाल हडिय़ा, अनिल गांधी, अनिल गिरधर, गौरव सिंधवानी, वासुदेव सिंधवानी सहित सेवा दल के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Friday, July 9, 2021

July 09, 2021

कृषि-किसानों के लिए CM खट्टर का बड़ा ऐलान, देखें क्या फैसला लिया?

कृषि-किसानों के लिए CM खट्टर का बड़ा ऐलान, देखें क्या फैसला लिया?

चंडीगढ़ : इस बार झमाझम मानसूनी बारिश में देरी हो रही है| गर्मी से बेहाल लोग आकाश की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं कि कब बदरा बरसेंगे| वहीं, सबसे ज्यादा दिक्कत ऐसे में किसानों को है धान की बुहाई का समय है और बारिश धोखा दे रही है| बरहाल, इस बीच हरियाणा सरकार ने अपने प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए उन्हें बड़ी राहत दे दी है| सीएम खट्टर ने ऐलान किया है कि प्रदेश के किसानों को मानसूनी बारिश आने तक बिजली 8 घंटे की जगह 10 घंटे दी जाएगी| यानि अब रोजाना कृषि के लिए किसानों को दो घंटे अतरिक्त बिजली मिलेगी|
*गन्नौर में 550 एकड़ में सबसे बड़ी मंडी…..*
इधर, हरियाणा में गन्नौर में 550 एकड़ में सबसे बड़ी मंडी बनने जा रही है। प्रदेश कृषि मंत्री जे. पी. दलाल ने कहा कि हम हरियाणा के गन्नौर में 550 एकड़ में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनाने जा रहे हैं जिसमें हजारो करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा। मंडियां समाप्त करने का एक दुष्प्रचार है। सवाल ही नहीं पैदा होता की कोई मंडी बंद हो जाए।
July 09, 2021

हरियाणा में स्कूलों और कॉलेजों को खोलने की तैयारी, जानिये सरकार क्या बना रही है फॉर्मुला ?

हरियाणा में स्कूलों और कॉलेजों को खोलने की तैयारी, जानिये सरकार क्या बना रही है फॉर्मुला ?


नई दिल्ली : कोरोना काल में स्कूल और कॉलेजों पर ताले लगे हुए है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में कोरोना के केस कम हो गया है। जिसकी वजह से हरियाणा में स्कूल और कॉलेज को खोलने की तैयारी कर चल रही है। जिसके लिए मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने आदेश जारी कर दिए है।

हरियाणा पहला ऐसा प्रदेश होगा जहां नई शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा। आने वाले 5 सालों में हरियाणा में यह नीति लागू की जाएगी। उम्मीद है कि ये नीति 2030 में लागू होगी, लेकिन हरियाणा में इसे 2025 में लागू कर दिया जाएगा।
राज्‍य के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में इसको लेकर रोडमैप तैयार कर लिया गया। मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और शिक्षा अधिकारियों के साथ नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर मंथन किया।
बैठक में प्राइमरी एजुकेशन, हायर एजुकेशन, सेकेंडरी एजुकेशन और टेक्निकल एजुकेशन से जुड़े अधिकारियों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक में निर्देश दिए कि दूसरी लहर में बंद हुए स्कूल-कालेजों को जल्द खोलने की योजना बनाई जाए।


नई नीति के तहक कोविड-19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करते हुए शिक्षण संस्थानों में पर्याप्त व्यवस्था दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल छोड़ने वाले बच्चों का सौ फीसद दाखिला सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में फैसला किया गया है कि कोविड की वजह से स्कूलों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। इन स्कूलों में आवासीय सुविधा भी हो। इन स्कूलों के लिए क्लस्टर प्लान बनाया जाए। नई शिक्षा नीति तीसरी क्लास से लेकर हायर एजुकेशन पर लागू होगी।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में केजी से पीजी तक की शिक्षा शुरू होगी। हरियाणा सरकार प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर प्रदेश को शिक्षा का हब बनाएगी। नई शिक्षा नीति में अनुसंधान पर ज्यादा जोर रहेगा।

हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद नई शिक्षा नीति को लागू करने की निगरानी करेगी। सीएम मनोहरलाल ने कहा कि अब तक देश में बच्‍चों की शिक्षा छह साल कर आयु से शुरू होती थी, लेकिन अब सरकार आंगनवाड़ी के जरिए तीन साल की आयु से ही बच्‍चों की शिक्षा शुरू करेगी।
बैठक में शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि चार हजार प्ले-वे स्मार्ट स्कूलों में से एक हजार स्कूल बन कर तैयार हैं। जैसे ही शैक्षणिक संस्थान दोबारा खुलेंगे, वैसे ही इन प्ले-वे स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शेष तीन हजार स्कूल खोलने का लक्ष्य भी इसी वर्ष प्राप्त कर लिया जाएगा।
मनोहरलाल ने कहा कि भविष्य की जरूरतों के हिसाब से पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाएगा। अब तक बच्चे एक ही विषय को पढ़ पाते थे, लेकिन अब मल्टीपल सब्जेक्ट पढ़ाने की शुरुआत की जाएगी। ताकि, उनको दूसरे विषयों की भी जानकारी मिले।

अब तक सरकार ने 1418 कलस्टर बनाए हैं। हर क्लस्टर में एक साइंस स्कूल जरूर खोला जाएगा। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा की गुणवत्ता और उसके स्तर पर जोर देगी। शिक्षा में बदलाव के चलते इस बार प्रदेश में अब तक एक लाख 60 हजार बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है।
बैठक में महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्चतर शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को वर्ष 2025 तक नई शिक्षा नीति के सफल कार्यान्वयन के लिए बनाई गई रूपरेखा से अवगत कराया।
July 09, 2021

अशोक तंवर बोले- इन दो लोगों ने सांसद बृजेंद्र को नहीं बनने दिया केंद्र में मंत्री

अशोक तंवर बोले- इन दो लोगों ने सांसद बृजेंद्र को नहीं बनने दिया केंद्र में मंत्री

चंडीगढ़ : अपना भारत मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर ने कहा है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसी के चलते भाजपा के निर्देश पर हुड्डा बहुत जल्द नई पार्टी का गठन करेंगे और यही वजह हैं कि कांग्रेसी विधायक कुमारी सैलजा का लगातार विरोध कर रहे हैं ताकि हुड्डा को नई पार्टी बनाने का बहाना मिल सके।
अशोक तंवर गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह को कभी केंद्र में मंत्री नहीं बनने देने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मिलकर सांसद ब्रिजेन्द्र सिंह को केंद्र में मंत्री नहीं बनने दिया।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने मंत्रिमंडल विस्तार के समय हरियाणा में हिस्सा बढ़ोतरी की बजाए एक मात्र दलित केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया को हटाकर कटौती कर हरियाणा का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ साथ कल केंद्रीय मंत्री मंडल में हरियाणा से एक भी प्रतिनिधि और सांसद को शामिल न करके ये साबित कर दिया कि भाजपा के मंत्री और सांसद निक्कमे और नकारा है।
अशोक तंवर ने हुड्डा का नाम लिए बगैर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने रोहतक लैंड डील को पूर्व सीएम के संबंध में सराहनीय फैसला किया है लेकिन इस पूरे मामले में भाजपा कटघरे में खड़ी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने वर्ष 2014 में भाजपा को उस समय के भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ वोट दी थी लेकिन सात साल बाद भी भाजपा ने दस साल राज करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बात से पता चलता है कि इनकी भाजपा से सांठगांठ है और ऐसे लोग आज भी खुलेआम घूम रहे हैं।

हरियाणा कांग्रेस में मचे घमासान पर बोलते हुए अशोक तंवर ने कहा कि कुछ लोग अनुशासनहीनता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं और यही गुटबाजी की बड़ी वजह है। यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जब वह कांग्रेस अध्यक्ष थे तो कुमारी सैलजा ने कभी उनका साथ नहीं दिया इसके बावजूद उनका मानना है कि सैलजा फ़िलहाल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें नहीं बदला जाएगा।
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि संकट और संघर्ष के समय में उनकी भावनाएं उनके साथ है। इस अवसर पर मोर्चे के वरिष्ठ नेता पवन वालिया, नरेश मग्गू, संजीव चौधरी, जेडी सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।
July 09, 2021

किसानों ने मनाया महंगाई विरोधी दिवस

वाहनों को लाइन में लगा कर बजाए हार्न
-किसानों ने मनाया महंगाई विरोधी दिवस
 हॉर्न बजाकर देश के पीएम को चाहते हैं जगाना : पालवां
जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक किसानों ने महंगाई के विरोध में खटकड़ टोल पर रोष प्रदर्शन किया। यहां सड़क के एक किनारे वाहनों की लाइन लगा कर, खाली गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुआई खेड़ा खाप प्रधान सतबीर पहलवान व किसान नेता आजाद पालवां ने सयुंक्त तौर पर की।
किसान नेताओं ने कहा कि पूरे देश में आज दो घंटे तक बढ़ रही महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किसान, मजदूरों द्वारा किया गया। पिछले 7 साल से केंद्र में भाजपा सत्तासीन है। महंगाई निरंतर बढऩे से आम आदमी पर इसकी मार पड़ रही है। डीजल के रेट बढऩे से किसानों का खेती पर खर्च बढ़ रहा है तो खाद, बीज के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम बढऩे से महंगाई बढ़ रही है। कच्चा तेल के भाव कम होने के बाद भी रोज पेट्रोल बढ़ रहा है। पेट्रोल 100 के पास पहुंच गया है तो डीजल 90 पार पहुंच गया है।  
खटकड़ टोल लगातार चल रहे किसानों के धरने की अध्यक्षता लीला बड़ौदा ने की। सांकेतिक हड़ताल पर निहाली देवी, चंद्रपति, नन्ही देवी, संतोष देवी, भतेरी देवी बड़ौदा रही। विभिन्न गांवों से महिला, पुरूष, युवा किसान धरने पर पहुंचे। यहां पर बीते सात महीनों से किसानों का धरना निरंतर जारी है। तीन कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान धरने पर है।
 इस मौके पर बिजेंद्र सिंधु, कैप्टन भूपेंद्र, हरिकेश, सूरजमल, प्रकाश शर्मा, अक्षय, अमित, पाला, अनीश, संदीप, राजेश, जगदीश, कविता, प्रियंका गोयत, भारती, कृष्णा, बबली, कमला, शीला जुलानी मौजूद रहीं।