Breaking

Friday, May 12, 2023

May 12, 2023

*सिरसा में सरपंचों पर भड़की सांसद सुनीता दुग्गल:बोलीं- किसान आंदोलन में मेरी गाड़ी तोड़ते रहे; अब कह रहे हो काम नहीं हुए*

*सिरसा में सरपंचों पर भड़की सांसद सुनीता दुग्गल:बोलीं- किसान आंदोलन में मेरी गाड़ी तोड़ते रहे; अब कह रहे हो काम नहीं हुए*
सांसद सुनीता दुग्गल सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात करती हुई।
सांसद सुनीता दुग्गल सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात करती हुई।
हरियाणा CM मनोहर लाल के 13 से 15 मई तक सिरसा में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल लोगों को न्योता दे रही हैं। सांसद का एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें उनकी सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बहस हो रही है। सांसद ने उनकी खिंचाई भी की और अपने दिल की भड़ास भी निकाली।
सुनीता दुग्गल ने कहा कि मैं एकमात्र महिला सांसद हूं। किसान आंदोलन में आप लोग मेरी गाड़ी को डंडे से तोड़ते रहे, फिर कह रहे हो कि गांव में नहीं आए। मैं अपनी गाड़ी पर निशान दिखा सकती हूं। अपने साथ वालों से पूछो, विरोध प्रदर्शन का कोई तरीका होता है, मैने आपका क्या बिगाड़ा था?, जो आप लोगों ने मेरी गाड़ी तोड़ दी।
सांसद सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपनी बात कहते हुए 
सांसद सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपनी बात कहते हुए
सरपंच एसोसिएशन कर रही कार्यक्रम का विरोध
दरअसल, सिरसा की सरपंच एसोसिएशन CM मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का विरोध कर रही है। बीते दिन बड़ागुढ़ा में सांसद और सरपंच एसोसिएशन का आमना सामना हो गया। सांसद के समक्ष सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जसकरण सिंह ने कहा कि काम नहीं हो रहे। सांसद ने कहा कि आज 29 करोड़ की लागत से 46 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। आप लोग गांव का विकास चाहते हो या ये चाहते हो कि सरपंच के हाथ में सारी पॉवर हो।
राज्य महिला उपप्रधान संतोष बैनीवाल ने कहा कि आप भाजपा की सांसद हो। प्रदेश में भाजपा की सरकार है। पंचकूला में भाजपा-जजपा ने हमारा क्या सम्मान किया था। तब सांसद ने कहा कि ये कोई तरीका नहीं है। इसके बाद सांसद अपने समर्थकों के साथ चली गईं।
किसान आंदोलन के दौरान डिंग में हुआ था विरोध
किसान आंदोलन के दौरान भाजपा के विधायकों और सांसदों का प्रदेश भर में विरोध हुआ। सिरसा में डिंग में सांसद दुग्गल की गाड़ी का घेराव किया गया और उस पर डंडे बरसाए गए। जबकि सिरसा में सीडीएलयू में भाजपा पदाधिकारियों की मीटिंग के दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे।
May 12, 2023

'मौसम खान' बना 'प्रेम': दूसरे धर्म की लड़की से शादी रचा कराया धर्म परिवर्तन, तीन साल बंधक बना किया दुष्कर्म

'मौसम खान' बना 'प्रेम': दूसरे धर्म की लड़की से शादी रचा कराया धर्म परिवर्तन, तीन साल बंधक बना किया दुष्कर्म
रेवाड़ी : रेवाड़ी में मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर खुद को हिंदू बताकर युवती को घर से भगा ले गया। उसने लड़की से शादी भी कर ली। इसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराकर लड़की से बंदूक के बल पर निकाह किया।
युवती का आरोप है कि आरोपी के भाई ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छुटकर युवती महिला पुलिस थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
*पढ़ाई के दौरान हुई आरोपी से मुलाकात*

धारूहेड़ा क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने बताया कि वर्ष 2020 में जब वह बीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी तो उसकी मुलाकात प्रेम नाम के एक युवक से हुई। युवक ने उसे महंगे गिफ्ट दिए और कहा कि उसका रिश्तेदार बड़ी पोस्ट पर हैस वह उसे नौकरी लगवा देगा।
युवक ने झूठ बोलकर युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद 18 नवंबर 2020 को आरोपी जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाकर हरिद्वार ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अगले दिन एक मंदिर में ले जाकर शादी की।
*बंदूक के बल पर निकाह*

युवती का आरोप है कि 20 नवंबर 2020 को युवक के पिता ताहिर खान, चाचा तसव्वर, चाचा अकबर, ताऊ सुलेमान व ताहिर खान के दोस्त बाबूलाल हरिद्वार पहुंचे और उन्हें जबरदस्ती कार में बैठाकर नूंह के गांव ऊटोन में ले आए। गांव में लाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया तथा जबरदस्ती बंदूक के बल पर निकाह कराया गया। इसके बाद युवती को पता चला कि प्रेम का असली नाम मौसम खान है।
*3 साल करते रहे मारपीट*

पीड़ित युवती ने बताया कि सच जानने के बाद जब उसने विरोध किया तो उसे घर में बंधक बनाकर रखा गया। मौसम खान के भाई सलीम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। परिवार के लोग उसे मारते पीटते थे। 18 अप्रैल को भी उसके साथ इतनी मारपीट की गई कि वह अधमरी हो गई।
19 अप्रैल को परिवार के लोग जब खेत में गए हुए थे। उस समय युवती मौका पाकर वहां से भाग निकली और सीधे अपने परिजनों के पास धारूहेड़ा पहुंची। परिजन अपनी बेटी को साथ लेकर धारूहेड़ा थाने में पहुंचे। इसके बाद पीड़िता थाना पहुंची। पुलिस ने ने मौसम खान, उसके पिता ताहिर खान, भाई सलीम खान और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Thursday, May 11, 2023

May 11, 2023

*हरियाणा में PGT अभ्यर्थियों को फिर झटका:होईकोर्ट ने परीक्षा पर लगाई रोक; एग्जाम पैटर्न बदलना बनी वजह, सरकार-HPSC को नोटिस*

*हरियाणा में PGT अभ्यर्थियों को फिर झटका:होईकोर्ट ने परीक्षा पर लगाई रोक; एग्जाम पैटर्न बदलना बनी वजह, सरकार-HPSC को नोटिस*
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (HC) के एक आदेश से लोक सेवा आयोग (HPSC) के माध्यम से होने वाली PGT भर्ती के अभ्यर्थियों को झटका लगा है। हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इस एग्जाम पर रोक लगा दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार और आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। HC ने एग्जाम पैटर्न बदले जाने के कारण यह फैसला किया है।

याचिकाकर्ता पूनम ने याचिका दाखिल कर हाईकोर्ट को बताया है कि अगस्त 2019 में HPSC ने पीजीटी के विभिन्न विषय के शिक्षकों के पद भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था। नवंबर 2020 में पदों को भरने की जिम्मेदारी एचपीएससी को दी गई और इसके लिए फिर से विज्ञापन जारी किया गया।

ऐसे बदला एग्जाम पैटर्न
भर्ती को पूरा करने के लिए दिसंबर 2022 को HPSC ने एग्जाम का पैटर्न जारी किया। इसके अनुसार 150 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाने थे। इसके बाद 20 मार्च को एचपीएससी ने परीक्षा की नई योजना जारी कर दी। इसके अनुसार परीक्षा को दो चरणों में विभाजित कर दिया गया। इसके तहत प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करना तय किया गया। याची ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने के बाद इस प्रकार नियम में बदलाव करना सही नहीं है।
चार साल से कर रहे अभ्यर्थी तैयारी
याचिकाकर्ता ने बताया कि वह इस भर्ती के लिए पिछले 4 साल से तैयारी कर रही है। परीक्षा से ठीक पहले नई प्रक्रिया को अपनाना अवैध और मनमाना है। याचिका में कहा गया है कि आयोग ने पहले मल्टीपल चॉइस प्रश्नों के साथ लिखित परीक्षा की घोषणा की थी, लेकिन बाद में सब्जेक्टिव प्रश्नों के साथ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की गई।
2019 से लटक रही परीक्षा
हरियाणा की पीजीटी की भर्ती पिछले चार साल से लटक रही है। सबसे पहले 2019 में पीजीटी के 4476 पदों के लिए भर्ती निकाली गई। इसके बाद वर्ष 2021 में फिर इन्हीं पदों को दोबारा विज्ञापन निकाला गया। पहले भर्ती की जिम्मेदारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को दी गई थी, लेकिन सरकार ने फैसला लिया कि ग्रुप A और B की भर्ती हरियाणा लोक सेवा आयोग करेगा।
2022 में तीसरी बार निकली भर्ती
दिसंबर 2022 में एचपीएससी ने 50 प्रतिशत अंक लाने जरूरी और नेगेटिव मार्किंग को शामिल कर तीसरी बार पदों को लेकर विज्ञापन जारी किया गया। मार्च 2023 में भर्ती वापस ले ली गई। 20 मार्च 2023 को नया नियम बनाया कि परीक्षा मल्टीपल चॉइस नहीं, विस्तृत होगी। 29 मार्च को फिर इसमें संशोधन कर कहा कि पीजीटी के लिए एक प्रारंभिक और दूसरी मुख्य परीक्षा यानी 2 परीक्षाएं होंगी।
May 11, 2023

हरियाणा CM की धरने पर बैठे रेसलर्स को नसीहत:बोले- कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है; इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं

हरियाणा CM की धरने पर बैठे रेसलर्स को नसीहत:बोले- कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है; इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं
चंडीगढ़ : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर हरियाणा CM मनोहर लाल का फिर बड़ा बयान आया है। सीएम ने कहा है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। FIR भी दर्ज हो चुकी है। मैं तो खिलाड़ियों से अपील करूंगा कि इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं।
रेसलर फेडरेशन के भी अब नए चुनाव होने वाले हैं, इसलिए उनका (बृजभूषण) वैसे भी कोई रोल नहीं रहा है।
*पहले भी दे चुके हैं तीखी प्रतिक्रिया*

दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठे हरियाणा के रेसलर्स और दिल्ली पुलिस की झड़प पर करनाल में CM मनोहर लाल खट्‌टर पहले भी तीखी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा- 'खिलाड़ियों का मामला हरियाणा सरकार के संज्ञान में है, लेकिन यह मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ नहीं है, इसलिए कार्रवाई नहीं कर सकते।
यह विषय दिल्ली व केंद्रीय टीमों से जुड़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने भी FIR दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस मामले की निष्पक्षता से जांच होगी और आरोपों में कितनी ज्यादा सच्चाई है वह जांच का विषय है'।*रेसलर्स के समर्थन में डिप्टी CM और विज*

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और डिप्टी CM रेसलर्स के समर्थन में आ चुके हैं। विज कह चुके हैं कि 'ये सारा विषय उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा है, मैं खुद स्पोर्ट्स विभाग का मंत्री रहा हूं, मैं पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हूं, अगर मुझको ऊपर सरकार में बात करनी या कहनी होगी तो मैं करूंगा।
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। खिलाड़ियों ने अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं। दिल्ली पुलिस दोषी पर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त से कार्रवाई करे।
*प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर हरियाणा के रेसलर्स*

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स में ज्यादातर हरियाणा से हैं। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। यह प्रदर्शन भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ हो रहा है।
रेसलर्स का आरोप है कि अध्यक्ष ने रेसलर्स का यौन शोषण किया है। उन्हें पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए। बृजभूषण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पॉस्को एक्ट और छेड़छाड़ के 2 केस दर्ज हो चुके हैं।
May 11, 2023

*कौन है वो ISI ऑफिसर, जिसका नाम लेकर फंसे इमरान:आर्मी के चहेते रहे पूर्व पीएम को घसीटते क्यों ले गए रेंजर्स*

*कौन है वो ISI ऑफिसर, जिसका नाम लेकर फंसे इमरान*. आर्मी के चहेते रहे पूर्व पीएम को घसीटते क्यों ले गए रेंजर्स
‘पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के मेजर जनरल फैसल नसीर ने दो बार मेरा कत्ल करने की कोशिश की। वह टीवी एंकर अरशद शरीफ की हत्या में भी शामिल हैं। उन्होंने ही मेरी पार्टी की सीनेटर आजम स्वाति के कपड़े तक उतरवा दिए थे।’
यह बयान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को लाहौर में एक रैली के दौरान दिया। पाकिस्तान आर्मी ने इमरान के आरोपों को झूठा बताया और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। इसके दो दिन बाद ही इस्लामाबाद हाईकोर्ट से पाकिस्तानी रेंजर्स इमरान को घसीटते हुए ले जाते दिखे।
कौन हैं ISI ऑफिसर फैसल नसीर, जिनका बार-बार जिक्र कर रहे इमरान खान? कभी पाक आर्मी के चहेते रहे इमरान की आर्मी से कैसे ठन गई?
सबसे पहले जानते हैं कि इमरान खान ने लाहौर रैली में क्या कहा- 'यह आदमी (जनरल फैसल नसीर) पिछले 20 महीनों से मेरी पार्टी के लोगों के खिलाफ अत्याचार में शामिल है, लेकिन उसकी संस्था में किसी को भी इसकी परवाह नहीं है। पाकिस्तान से प्यार करने वाला कोई भी व्यक्ति वह नहीं कर सकता जो यह आदमी कर रहा है। इमरान ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से पूछा कि वह इस ISI अफसर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं?
इमरान के इस बयान पर पाकिस्तान आर्मी ने ऐतराज जताया। गिरफ्तारी से पहले इमरान ने एक और बयान दिया, जिसमें कहा...
पाकिस्तान आर्मी की मीडिया विंग ISPR ने बयान दिया है कि मैंने फौज की तौहीन कर दी है। एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का नाम ले लिया जिसने दो बार मेरा कत्ल करने की कोशिश की।
ISPR साहब मेरी बात को गौर से सुनिए। इज्जत सिर्फ फौज की नहीं, कौम के सभी नागरिकों की होनी चाहिए। डर्टी हैरी ने जो प्लान बनाया है। इसके साथ पूरा टोला है।
फौज कान खोलकर सुन ले। मैं डरने वाला नहीं हूं और न पाकिस्तान छोड़कर जाऊंगा।
*इमरान खान ने ISI के जिस ‘डर्टी हैरी’ पर आरोप लगाए, वो कौन है?*

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के DG (C) फैसल नसीर।
फैसल नसीर साल 1992 में पाकिस्तान की फौज में भर्ती हुए। पिछले साल अक्टूबर में उनका प्रमोशन हुआ और वे ब्रिगेडियर से मेजर जनरल बन गए। बलूचिस्तान और सिंध में अहम भूमिका की वजह से नसीर को 'सुपर स्पाई' के रूप में भी जाना जाता है।

पिछले साल मेजर जनरल फैसल को ISI का DG (C) नियुक्त किया गया। ISI का प्रमुख DG होता है वहीं दूसरे नंबर पर DG (C)) होता है। ISI में वह इंटरनल सिक्योरिटी और काउंटर इंटेलिजेंस से जुड़े मामलों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी यानी PTI के प्रमुख इमरान ने अगस्त 2022 में अपनी करीबी सहयोगी शाहबाज गिल की गिरफ्तारी के बाद पहली बार फैसल नसीर का नाम लिया था। उन्होंने कहा था कि 'फासीवादी सरकार' के पीछे यही 'डर्टी हैरी' है।

*फैसल नसीर पर पाकिस्तान के पत्रकार की हत्या का क्या आरोप है?*

अरशद शरीफ को पाकिस्तानी सेना का करीबी माना जाता था। हालांकि इमरान खान के सत्ता से हटने बाद वो सेना की काफी आलोचना करने लगे थे
अरशद शरीफ को पाकिस्तानी सेना का करीबी माना जाता था। हालांकि इमरान खान के सत्ता से हटने बाद वो सेना की काफी आलोचना करने लगे थे।
इमरान खान के एक करीबी पत्रकार और टीवी एंकर थे अरशद शरीफ। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में इमरान खान को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में पाकिस्तानी आर्मी की भूमिका की आलोचना की थी।
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद वे देश छोड़कर चले गए थे। वह कहां पर थे यह पब्लिकली किसी को भी नहीं पता था। 23 अक्टूबर 2022 को अरशद शरीफ की केन्या में पुलिस की गोली से मौत हो जाती है। आरोप लगते हैं कि अरशद शरीफ की हत्या कराई गई।
शरीफ की मां रिफत आरा अल्वी ने पिछले साल पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल को एक पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने बेटे अरशद की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाने की मांग की।
अरशद की मां ने जो पत्र लिखा था उसमें पावरफुल मिलिट्री सर्किल का जिक्र है। इसमें प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ उस वक्त पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और ISI प्रमुख नदीम अंजुम का नाम शामिल था।
इसके बाद उन्हें ब्रिगेडियर मोहम्मद शफीक मलिक उर्फ गंजा शैतान, ब्रिगेडियर फहीन रजा और ISI के DG (C) मेजर जनरल फैसल नसीर से जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। पिछले साल नवंबर में पंजाब में एक रैली के दौरान इमरान खान पर हमला हुआ था।
इस दौरान उनके पैर में तीन गोली मारी गई थी। उस वक्त इमरान खान ने फैसल नसीर के साथ ही प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह पर हमले का आरोप लगाया था।
आखिर इमरान और पाकिस्तान की फौज में क्यों ठन गई?

पाकिस्तान में जुलाई 2018 से पहले पीएमएल-एन की सरकार थी। नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री रहते हुए विदेश और घरेलू नीति पर सैन्य वर्चस्व को चुनौती दी थी। इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने वहां की न्यायपालिका के जरिए शरीफ को अयोग्य करार देकर प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था।
ऐसे में पाकिस्तान की सेना ने क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के लिए पूरी तरह तैयार किया। जुलाई 2018 में पाकिस्तान में आम चुनाव हुए।
इस दौरान नवाज शरीफ समेत विपक्षी पार्टियों ने रिजल्ट में धांधली के आरोप लगाए। खासकर फाइनल रिजल्ट की घोषणा में देरी पर। कहा गया कि सेना ने इमरान को जिताने के लिए ऐसा किया।
इसके बाद चुनावों में इमरान खान की जीत हुई और छोटी पार्टियाें के साथ गठबंधन कर वह प्रधानमंत्री बने। इमरान खान ने जोर देकर कहा कि उनका ध्यान शासन में सुधार पर है। उन्होंने देश के बड़े हिस्से में स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत भी की।

*18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते इमरान खाान।*

इसी बीच पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत पंजाब में एक अनुभवहीन और नए राजनेता को मुख्यमंत्री बनाने पर काफी आलोचना हुई। काफी आलोचना के बाद भी इमरान ने उस्मान बुजदार को मुख्यमंत्री पद से हटाने से इनकार कर दिया।
अफवाह फैली कि प्रधानमंत्री इमरान की पत्नी और उनकी आध्यात्मिक मार्गदर्शक बुशरा बीबी ने उन्हें चेतावनी दी थी बुजदार एक अच्छा शगुन है और अगर उन्हें हटा दिया गया तो इमरान की पूरी सरकार गिर जाएगी।
इमरान के सामने कई और चुनौतियों भी मुंह बाए खड़ी थीं। पाकिस्तान के आर्थिक हालात खराब हो रहे थे। खाने कीमतों में काफी वृद्धि हो रही थी। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया लगातार गिर रहा था।

इमरान खान के समर्थकों ने इसके लिए ग्लोबल कंडीशन को दोषी ठहराया, लेकिन जनता में इमरान के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही थी। इसके बावजूद इमरान फौज के चहेते बने रहे। इस बीच सेना प्रमुख जनरल बाजवा और ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर भी विपक्ष ने हमला करना शुरू कर दिया।
साल 2021 आते-आते काफी कुछ बदलने लगा। कई ऑब्जर्वरों ने बताया कि इमरान खान सरकार के खराब प्रदर्शन से खासकर पंजाब में सेना की निराशा बढ़ रही थी। यही वजह है कि विपक्ष भी इस दौरान इमरान को सत्ता में लाने वाली फौज को भी इस संकट के लिए बराबर का दोषी ठहरा रहा था।

इसी बीच आर्मी चीफ जनरल बाजवा और ISI प्रमुख फैज हमीद के बीच भी दरार दिखाई देने लगी। उस समय माना जा रहा था कि अगले सेना प्रमुख हमीद बनेंगे। बताया जाता है कि लेफ्टिनेंट जनरल हमीद सेना प्रमुख बनने को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने पड़ोसी अफगानिस्तान में अधिकारियों से पहले ही कह दिया था कि वह सेना के अगले प्रमुख होंगे।
साल 2021 की गर्मियों में बड़े पत्रकारों के साथ एक निजी बातचीत के दौरान दोनों पावरफुल शख्सियतों के बीच तनाव देखा गया। एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि ISI प्रमुख ने सिर्फ इतना बताया है कि समय समाप्त हो गया। इसके बाद जनरल बाजवा ने काफी तल्ख लहजे में कहा, 'मैं प्रमुख हूं। जब हम काम कर लेंगे तो मैं तय करूंगा।'
अक्टूबर में विवाद और बढ़ गया और इमरान खान की मुश्किलें भी। जनरल बाजवा को ISI चीफ के लिए एक नया शख्स चाहिए था। ऐसे में उन्होंने सेना की भूमिकाओं में बदलाव की घोषणा की।

हालांकि इमरान खान के लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के साथ काफी अच्छे संबंध थे। ऐसे में इमरान ने इसका विरोध किया। इमरान चाहते थे कि फैज हमीद अगले चुनावों तक बने रहें ताकि एक बार फिर से चुनाव जीतने में उनकी मदद करें।
प्रधानमंत्री ने लगभग तीन हफ्ते के लिए पोस्टिंग में बदलाव को मंजूरी देने वाले फॉर्मल नोटिफिकेशन जारी करने से रोक दिया। यानी एक प्रकार से इमरान ने खुफिया एजेंसी ISI के नए चीफ की नियुक्ति पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।
सेना और इमरान खान की सरकार के बीच अब दरार साफतौर पर दिखाई देने लगी थी। इसने विपक्ष का हौसला बढ़ा दिया।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व प्रमुख फैज हमीद और पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा।
                       पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व प्रमुख फैज हमीद और पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा।
मार्च 2022 में विपक्ष फिर से इमरान खान के खिलाफ इकट्‌ठा होता है। शाहबाज शरीफ ने देश के आर्थिक संकट को लेकर इमरान के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश किया।
इसी समय पाकिस्तानी सेना का बयान आता है। इसमें स्पष्ट किया गया कि अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के दौरान सेना तटस्थ रुख अपनाएगी। इस दौरान सत्तारूढ़ PTI के लगभग दो दर्जन सांसदों ने सार्वजनिक रूप से इमरान के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया।
तब इमरान खान की पार्टी छोड़ने वाले एक सांसद ने बताया था कि उस वक्त उन्हें और दूसरे सांसदों को खुफिया सेवाओं से फोन आते थे। इसमें बताया जाता था कि उन्हें क्या करना है। उन्होंने गुस्से में कहा कि हमारे साथ मारपीट की जाती थी। हालांकि लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के ऑफिस छोड़ने के बाद कॉल आने बंद हो गए। उसके बाद सेना ने हस्तक्षेप करना बंद कर दिया।
पत्रकार कामरान यूसुफ बताते हैं कि 2018 में इमरान को सरकार बनाने के लिए छोटे दलों का समर्थन चाहिए था। उस दौरान इन दलों को इमरान के साथ लाने में सेना ने मदद की थी, लेकिन इस बार हाथ हटाने से इमरान का पतन साफ दिख रहा था।
इमरान और सेना के बीच और भी मतभेद सामने आए। इसमें विदेश नीति प्रमुख थी। हालांकि इमरान ने फरवरी 2022 में उस दिन मॉस्को जाने का बचाव किया था जिस दिन रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में हमला किया था। वहीं एक हफ्ते पहले ही जनरल बाजवा ने अप्रैल में कहा कि हमले को तुरंत रोका जाना चाहिए।
इमरान सरकार ने पहले संसद को भंग करके और समय से पहले चुनाव कराकर अविश्वास प्रस्ताव को दरकिनार करने की कोशिश की।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया कराने का आदेश दे दिया। इसके बाद 10 अप्रैल 2022 को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव सफल रहने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बाहर हो गए।
May 11, 2023

*हरियाणा CM की धरने पर बैठे रेसलर्स को नसीहत:बोले- कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है; इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं*

*हरियाणा CM की धरने पर बैठे रेसलर्स को नसीहत:बोले- कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है; इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं*
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर हरियाणा CM मनोहर लाल का फिर बड़ा बयान आया है। सीएम ने कहा है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। FIR भी दर्ज हो चुकी है। मैं तो खिलाड़ियों से अपील करूंगा कि इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं।
रेसलर फेडरेशन के भी अब नए चुनाव होने वाले हैं, इसलिए उनका (बृजभूषण) वैसे भी कोई रोल नहीं रहा है।
पहले भी दे चुके हैं तीखी प्रतिक्रिया
दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठे हरियाणा के रेसलर्स और दिल्ली पुलिस की झड़प पर करनाल में CM मनोहर लाल खट्‌टर पहले भी तीखी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा- 'खिलाड़ियों का मामला हरियाणा सरकार के संज्ञान में है, लेकिन यह मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ नहीं है, इसलिए कार्रवाई नहीं कर सकते।
यह विषय दिल्ली व केंद्रीय टीमों से जुड़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने भी FIR दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस मामले की निष्पक्षता से जांच होगी और आरोपों में कितनी ज्यादा सच्चाई है वह जांच का विषय है'।
रेसलर्स के समर्थन में डिप्टी CM और विज
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और डिप्टी CM रेसलर्स के समर्थन में आ चुके हैं। विज कह चुके हैं कि 'ये सारा विषय उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा है, मैं खुद स्पोर्ट्स विभाग का मंत्री रहा हूं, मैं पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हूं, अगर मुझको ऊपर सरकार में बात करनी या कहनी होगी तो मैं करूंगा।
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। खिलाड़ियों ने अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं। दिल्ली पुलिस दोषी पर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त से कार्रवाई करे।

प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर हरियाणा के रेसलर्स
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स में ज्यादातर हरियाणा से हैं। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। यह प्रदर्शन भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ हो रहा है।
रेसलर्स का आरोप है कि अध्यक्ष ने रेसलर्स का यौन शोषण किया है। उन्हें पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए। बृजभूषण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पॉस्को एक्ट और छेड़छाड़ के 2 केस दर्ज हो चुके हैं।
May 11, 2023

*IPL के 5 महंगे खिलाड़ियों पर भारी पड़े सस्ते खिलाड़ी:16.25 करोड़ के बेन स्टोक्स 15 रन ही बना सके, 50 लाख के रहाणे ने ठोक दिए 266 रन*

*IPL के 5 महंगे खिलाड़ियों पर भारी पड़े सस्ते खिलाड़ी:16.25 करोड़ के बेन स्टोक्स 15 रन ही बना सके, 50 लाख के रहाणे ने ठोक दिए 266 रन*
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन के लिए पिछले साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी थे, जो काफी महंगे बिके थे। ऐसे कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद निराशाजनक रहा है, वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी रहें, जो बेस प्राइस पर टीम से जुड़े और अब तक का उनका परफॉर्मेंस कमाल का रहा है।
बेन स्टोक्स हों या कैमरून ग्रीन, हैरी ब्रूक या सैम करन और निकोलस पूरन इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने IPL 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान पैसों की बारिश कर दी थी। अब तक खेले गए मैचों के आधार पर कह सकते हैं कि इसमें से कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत रहा वहीं कुछ पूरी तरह से फ्लॉप रहे।

इस स्टोरी में ऐसे ही 10 क्रिकेटर्स पर चर्चा करेंगे, जो ऑक्शन में तो महंगे बिके, लेकिन टीम के लिए अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। साथ ही उन खिलाड़ियों के बारे में भी जानेंगे, जो सस्ते होने के बावजूद दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

*शुरुआत करते हैं इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन से...*

सैम करन, पंजाब किंग्स (18.5 करोड़ रुपए)
IPL 2023 में सबसे महंगे बिके सैम करन का प्रदर्शन पंजाब किंग्स के लिए अब तक औसत रहा है। सैम पर पंजाब की टीम ने 18.5 करोड़ रुपए खर्च किए थे। उन्होंने सिर्फ एक मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। सीजन के 31वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। शेष मुकाबले में वे टीम की जीत में बड़ी भूमिका नहीं निभा पाए।
ऐसे में पंजाब को करन से बड़ी उम्मीदे होंगी। सैम ने इस सीजन के 11 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 196 रन बनाए हैं। इस दौरान सैम का स्ट्राइक रेट 137.06 रहा। उनके नाम सात विकेट हैं। उन्होंने 9.55 इकोनॉमी से रन दिए हैं।
कैमरून ग्रीन, मुंबई इंडियंस (17.5 करोड़ रुपए)
ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार ऑलराउंडर का IPL में यह पहला सीजन ही है। ग्रीन को मुंबई ने 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। अब तक हुए मुकाबले में ग्रीन बल्ले और गेंद दोनों से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 274 रन बनाए। ग्रीन का सर्वश्रेष्ठ IPL स्कोर 64 रन रहा है। उन्होंने 6 विकेट भी लिए हैं। बॉलिंग में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 41 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है। आगामी मैचों में उनसे बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।
 
बेन स्टोक्स, चेन्नई सुपर किंग्स (16.25 करोड़ रुपए)
बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 की नीलामी में 16.25 करोड़ की भारी भरकम कीमत में खरीदा था। वे की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए हैं। स्टोक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 और लखनऊ के खिलाफ 8 रन बनाए। स्टोक्स ने लखनऊ के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 18 रन खर्च कर दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे चोटिल हैं।

निकोलस पूरन, लखनऊ सुपरजायंट्स (16 करोड़ रुपए)
लखनऊ सुपरजायंट्स ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पर 16 करोड़ रुपए खर्च किए थे। उन्होंने अब तक खेले गए अपने 11 मैचों में 24.80 की औसत से 248 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका 160.00 का स्ट्राइक रेट रहा है। RCB के खिलाफ उन्होंने 19 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस सीजन उनके बल्ले से 246 रन निकले हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि उन्होंने अब तक लखनऊ को निराश नहीं किया है। हालांकि, टीम उनसे आगे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
हैरी ब्रूक, सनराइजर्स हैदराबाद (13.25 करोड़ रुपए)
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13.25 करोड़ रुपए बिके हैरी ब्रुक का बल्ला अब तक खामोश ही रहा है। हैरी अब तक टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं। हैरी का यह डेब्यू सीजन है। अगर ब्रूक की KKR के खिलाफ शतकीय पारी को छोड़ दें, तो उनका प्रदर्शन फीका ही रहा है। अभी तक खेले गए 9 मुकाबलों में हैरी ने 121.64 स्ट्राइक रेट से 163 रन ही बनाए हैं। टीम ने पिछले मैच में ब्रूक को प्लेइंग-11 में भी नहीं रखा था। उनके प्रदर्शन को देख कर कहा जा रहा है कि वह अभी तक फ्लॉप ही रहें हैं।
*कई बेस प्राइस वालों ने मनवाया लोहा...*
*सुयश शर्मा, कोलकाता नाइट राइडर्स (20 लाख रुपए)*
                              सुयश शर्मा पहली बार IPL में खेल रहे हैं। उनकी उम्र 19 साल है। वह लेगब्रेक गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में KKR ने इस इंडियन मिस्ट्री स्पिनर पर दांव लगाया था। टीम ने उन्हें बेस प्राइज में 20 लाख में खरीदा था। इससे पहले सुयश कोई लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास या टी-20 मैच नहीं खेला था। उन्होंने अब तक कोलकाता के लिए 8 मैच में 10 विकेट लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 8.06 का है। वहीं सुयश ने कई मुकाबलों में मैच जिताऊ पारी खेली।

साईं सुदर्शन, गुजरात टाइटंस (20 लाख रुपये)
21 साल के साईं सुदर्शन को इस सीजन में चोटिल केन विलियमसन की जगह टीम में खेलने का मौका मिला। IPL 2023 में गुजरात ने साई को बेस प्राइस 20 लाख में ही रिटेन किया है। साई ने पिछले साल IPL में डेब्यू किया था, तब पांच मैचों में 145 रन बनाए थे। इस ऑलराउंडर ने इस सीजन में पांच मैचों में 176 रन बनाए हैं, इसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीजन के 8वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ये गुजरात टाइटंस की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत थी। इस जीत के सबसे बड़े नायक साई सुदर्शन रहे। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए 21 साल के साई 48 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी।

अजिंक्य रहाणे, चेन्नई सुपर किंग्स (50 लाख रुपए)
इस सीजन में अजिंक्य रहाणे अलग ही फॉर्म में हैं। उन्होंने IPL में इस साल पावरप्ले में 222.22 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस बल्लेबाज को CSK इस साल बेस प्राइस 50 लाख रुपए में टीम में शामिल की थी। इस सीजन में मुंबई के खिलाफ जब चेन्नई मुश्किल में थी, तो रहाणे ने 27 गेंदों में 61 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बेंगलुरु के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन रहाणे ने 20 गेंदो में 37 रनों की पारी खेली। KKR के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए। रहाणे बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल कर रहे हैं। मौजूदा सीजन में रहाणे 9 मैचों में 171.61 की स्ट्राइक से 266 रन बनाए हैं, इसमें दो अर्धशतक भी है।
मयंक मारकंडे, सनराइजर्स हैदराबाद (रुपए 50 लाख)
IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन अब तक कोई खास नहीं रहा है। लेकिन, टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। SRH के लिए इस समय मयंक सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। इकोनॉमी रेट के मामले में तो IPL 2023 का उनका प्रदर्शन पर्पल कैप के दावेदारों से भी बेहतर है। हैदराबाद की ओर से मयंक मारकंडे ने इस सीजन में 8 मैच खेले हैं और इनमें उन्‍होंने 11 विकेट लेकर छाप छोड़ दी है। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.31 का रहा। SRH ने मयंक को उनके बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा था। इतने मैचों में मयंक ने 30 रन भी बनाए हैं।
सिकंदर रजा, पंजाब किंग्स (रुपये 50 लाख)
IPL 2023 में जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा शानदार परफॉर्म कर रहें है। पंजाब किंग्स ने उन्हें ऑक्शन में 50 लाख रुपए में खरीदा था। रजा मौजूदा सीजन के पहले तीन मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे और उन्हें चौथे मैच में खिलाया भी नहीं गया था। रजा को 5वें मैच में फिर मौका मिला और उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स (15 अप्रैल) के खिलाफ मौके को भुनाया और अपना पहला IPL अर्धशतक पूरा करते हुए टीम की जीत में भी अहम भूमिका निभाई। इसके बाद रजा ने कुछ अहम मौकों पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।