Breaking

Sunday, April 10, 2022

April 10, 2022

डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना दिवस, लाखों में पहुंची भीड़, 3229 परिवारों को बांटा राशन

भारी संख्या में पहुंच जीन्द जोन के डेरा श्रद्धालुओं ने मनाया रूहानी स्थापना दिवस

Spiritual foundation day of Dera Sacha Sauda, ​​crowd reached in lakhs, ration distributed to 3229 families
डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना दिवस, लाखों में पहुंची भीड़, 3229 परिवारों को बांटा राशन
-- साल भर मानवता भलाई के कार्य करने के लिया सकल्प
-- पक्षियों के लिए 729 पानी के कसोरे बांटे गए
-- संगत के भारी तादाद में पहुंचने पर लगा जाम, सेवादारों ने मिनटों में जाम खुलवाया

जीन्द : ( संजय कुमार ) ÷ डेरा सच्चा सौदा का 74वां स्थापना माह एवं 15वां ‘रूहानी जाम-ए-इन्सां गुरु का’ माह को जीन्द जोन की साध-संगत ने धूमधाम से मनाया। पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर भारी तादाद में पहुंची साध-संगत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर 3229 जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें दी गई। वहीं भीषण गर्मी के मद्देनजर पक्षियों के लिए परिंडे भी बांटें गए। जिनकी संख्या 729 थी। जिम्मेदारो बताया कि परिंदे हमारे पर्यावरण को संरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए पूज्य गुरू जी की प्रेरणा से इस भयंकर गर्मी में पक्षियों के लिए पानी के कसोरे रखे जाएंगे।
 
नामचर्चा में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचन साध संगत को सुनाए गए। पूज्य गुरू जी ने फरमाया कि बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज ने जीवों के उद्धार के लिए 29 अप्रैल सन् 1948 को सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा बनाया, जो बेमिसाल है। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने हजारों सत्संग कर लाखों लोगों को गुरुमंत्र देकर इंसानियत की राह पर चलाया। आज करोड़ों की संख्या में साध-संगत नशे व अन्य कुरीतियों से तौबा कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है।
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि अपने सतगुरु, अल्लाह, वाहेगुरु, भगवान पर पूरा दृढ़ विश्वास रखो। बिना किसी भेदभाव के नेकी-भलाई के कार्य करके इंसानियत की अलख जगाए रखो। टेंशन चिंता किसी भी समस्या का हल नहीं है बल्कि भगवान का नाम जपते हुए सद् कर्मों में विश्वास रखो। गम, चिंता, दु:ख तकलीफों का अगर कोई मुकम्मल इलाज है तो वह प्रभु-परमात्मा, ईश्वर का सच्चा नाम है। इंसान गरीबी, परेशानी में साथ छोड़ सकता है लेकिन सतगुरु, भगवान किसी भी हालत में अपने शिष्य का हाथ नहीं छोड़ता।
इस अवसर पर 45 मैंबर संदीप अन्नू इन्सां ने कहा कि हमें अपने सच्चे सतगुरु पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर पूरा दृढ़ विश्वास है और दुनिया की कोई भी ताकत साध-संगत की एकजुटता को राई के दाने जितना भी कम नहीं कर सकती। इस पर नामचर्चा पंडाल में उमड़ी साध-संगत ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के पवित्र नारे के साथ दोनों हाथ ऊपर उठाकर अपनी हामी भरी।
45 मैंबर सतपाल टोहाना इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से साध-संगत जरूरतमंदों को राशन वितरण, निराश्रयों को मकान बनाकर देना, गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक मदद देना, रक्तदान, लाचार-बेसहारा और मंदबुद्धियों की सार संभाल करना सहित मानवता भलाई के 138 कार्य लगातार कर रही है और इन कार्यों को पूरा जोरों पर किया जाएगा।
 
नाम चर्चा में पूज्य गुरु जी द्वारा भेजा गया 9वां पत्र भी साध-संगत को पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान 3229 जरुरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया गया।

सेवादारों द्वारा कुछ ही मिनटों में भारी तादाद में आई हुई साध-संगत को भोजन-प्रसाद खिलाया गया। गर्मी के मौसम को देखते हुए सेवादारों द्वारा जगह-जगह ठंडे पानी की छबील लगाई गई थी। ट्रैफिक सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं के वाहनों को ग्राउंड में पंक्तिबद्ध लगाया गया एवं सड़कों पर ड्यूटी देकर जनमानस को जाम से बचाया गया
गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 29 अप्रैल 2007 को रूहानी जाम की शुरूआत कर मर रही इन्सानियत को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया।

इस सामाजिक और आध्यत्मिक कार्यक्रम में जींद के विधायक डॉ कृष्ण चंद मिड्ढा जी, राजू मोर बीजेपी जिला अध्यक्ष के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विधायक जी ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों की जमकर तारीफ की और मीडिया के माध्यम से जींद के आम जनमानस को भी पूज्य गुरु जी के पवित्र वचनों को मानने की अपील की जिससे समाज में मानवता कार्य निरन्तर होते रहे और हर जरूरतमंद को मदद मिल सके।
इस अवसर पर आई हुई जींद शहर और जींद के सभी मुख्य मार्गों पर जाम लग गया जिसे शाह सतनाम जी वेलफेयर विंग के सेवादारों ने मौके पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया।

नामचर्चा में जोन की साध संगत के साथ साथ स्टेट 45 मैंबर, यूथ 45 मैंबर, ग्रीन एस जिम्मेवार और ब्लॉक कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
शक्ति प्रदर्शन नहीं, मानवता भलाई का प्रदर्शन है: विधायक कृष्ण मिढा

डेरा सच्चा सौदा की संगत समय समय पर मानवता भलाई के कार्य करती रहती है। और मुझे भी इनके कार्यक्रमों में शिरकत करने का अवसर प्राप्त होता रहता है। पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन द्वारा डेरा सच्चा सौदा 138 मानवता भलाई के कार्य करती है और मेरा जींद के जनमानस के साथ साथ सभी से अनुरोध है कि आप सभी भी इंसानियत भलाई के लिए डेरा सच्चा सौदा की तरह हमेशा तत्पर रहें और मैं सभी को 74वें स्थापना माह की बहुत बहुत बधाई देता हूं।

डॉ कृष्ण मिड्ढा
विधायक जींद

Saturday, April 9, 2022

April 09, 2022

सैलजा ने CM मनोहर लाल को लिखा पत्र:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने 1100 NHM कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने की उठाई मांग

सैलजा ने CM मनोहर लाल को लिखा पत्र:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने 1100 NHM कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने की उठाई मांग

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत आउटसोर्सिंग पर लगे स्वास्थ्य कर्मियों को नौकरी से निकाले जाने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना महामारी में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की। इन स्वास्थ्य कर्मियों को दोबारा से नौकरी पर रखा जाए।

बतां दे कि प्रदेश में करीब 1100 एनएचएम कर्मचारी हैं जिनका स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया। ये करीब 2020 से अनुबंध पर कार्यरत थे और हर तीन महीने बाद स्वास्थ्य विभाग इनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर रहा था, लेकिन एक अप्रैल को इनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कुमारी सैलजा ने कहा कि आज से करीब दो साल पहले कोरोना महामारी के दौरान आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 के तहत फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति हुई थी। बीते दो वर्षों में कोरोना महामारी के समय इन स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की थी। मगर आज इन कोरोना योद्धाओं को नौकरी से निकाल दिया गया है।

कुमारी सैलजा ने पत्र में मांग करते हुए कहा कि कोरोना योद्धाओं को दोबारा से ड्यूटी जॉइन करवाई जाए और एनएचएम पॉलिसी में शामिल किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की मांग का एक पत्र भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखे पत्र के साथ भेजा है।
Selja wrote a letter to CM Manohar Lal: Congress State President raised the demand to renew the contract of 1100 NHM employees
*कुमारी सैलजा का पत्र*

सोमवार को मुख्यालय में किया था प्रदर्शन

कोरोना काल में कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए 1100 एनएचएम कर्मचारियों को सरकार ने एक्सटेंशन न देने का फैसला किया है। ऐसे में इन कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। एक्सटेंशन न मिलने के विरोध में एनएचएम कर्मचारियों ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के बाहर 100 से ज्यादा एनएचएम कर्मचारी पहुंचे। कर्मचारियों ने डीजी को ज्ञापन सौंपा

एनएचएम कर्मचारियों ने बताया कि अप्रैल 2020 में स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने एनएचएम के करीब 1100 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्ति की थी। हर तीन माह के बाद एक्सटेंशन दी जाती थी, परंतु अब एकदम से एनएचएम ने एक्सटेंशन देने से मना कर दिया है। एक्सटेंशन कर्मचारियों में एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डॉक्टर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ड्राइवर सहित अलग- अलग विभागों में नियुक्त कर्मचारी शामिल।
April 09, 2022

हिसार सर्कल के 13 बिजली घरों की क्षमता बढ़ेगी : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

हिसार सर्कल के 13 बिजली घरों की क्षमता बढ़ेगी बिजली मंत्री रणजीत सिंह 

हिसार : बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि गर्मी के मौसम में हिसार सर्कल के उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति देने के लिए 13 बिजली घरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। बिजली मंत्री हिसार के लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित बिजली पंचायत में उपभोक्ताओं की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने बताया कि अगले माह में 132केवी के बीड़ बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 50 एमवीए, 33केवी के राजगढ़ रोड़ स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 35 एमवीए, 33केवी के सैक्टर-14 स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 25 एमवीए, 33केवी के सीसवाल स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 18 एमवीए, 33केवी के मंगाली स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 20 एमवीए की जाएगी। इसी प्रकार 33केवी के बड़सी स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 14 एमवीए, 33केवी के थुराना स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 14एमवीए, 33केवी के सिसाय स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 30 एमवीए, 33केवी के खरड़ अलिपुर स्थित बिजली घर की क्षमता 14एमवीए, 33केवी के खरक पुनिया स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 20एमवीए की जाएगी।  बिजली मंत्री ने बताया कि 33 केवी के मुंढाल स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 28 एमवीए, 33केवी के सैक्टर 27-28 स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 10एमवीए, 132केवी के खेदड़ स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 50 एमवीए करने संबंधी कार्य शीघ्र आरंभ कर दिए जाएंगे। इन कार्यों पर 14.2 करोड़ रुपये की लागत आएगी और ये कार्य पूर्ण होने के बाद लगभग एक लाख उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत के निवारण की दिशा में आयोजित की जा रही बिजली पंचायतों के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। पिछली बिजली पंचायत में 74 शिकायतें मिली थी, जिनमें से 42 शिकायतों का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया गया है, जबकि 7 शिकायतों पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनसमस्याओं के निवारण बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
April 09, 2022

रोहतक लूटकांड-4.73 करोड़ लेकर निकले थे 4 कर्मी:सड़क पर बांटे 1.81 करोड़, 30 लाख छूटे-बाकी लूटे; गार्ड के पास थी सिर्फ डोगा गन

रोहतक लूटकांड-4.73 करोड़ लेकर निकले थे 4 कर्मी:सड़क पर बांटे 1.81 करोड़, 30 लाख छूटे-बाकी लूटे; गार्ड के पास थी सिर्फ डोगा गन

रोहतक : हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार दोपहर को जिस कैश वैन से 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लूट हुई, सुबह 4 करोड़ 73 लाख रुपए लेकर बैंक से निकली थी। लूटपाट के वक्त 2 करोड़ 92 लाख रुपए शेष थे। 30 लाख रुपए अलग रखे होने के कारण लूटने से बच गए। अर्बन एस्टेट पुलिस ने CMS कैश कंपनी के कैशियर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। देर रात तक पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई थी। एसपी रोहतक ने लुटेरों के बारे में सूचना देने वालों को 2 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस की कई टीमें दोनों लुटेरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी हैं। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।


सीसीटीवी में कैद 2.62 करोड़ रुपए लूटने वाले दोनों लुटेरे। इनके बारे में सूचना देने पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

खास बात है कि 4.73 करोड़ की भारी भरकम कैश की सुरक्षा में केवल एक डोगा गन वाला गार्ड तैनात था। इससे पहले की वह कुछ कर पाता, लुटेरों ने गोली मार दी। उसकी गन भी छीन ले गए। चार कर्मचारी बड़ी लापरवाही के साथ सड़कों पर करोड़ों रुपए खुलेआम अपने साथी कर्मियों को देते या फिर ATM में लोड करते घूम रहे थे। न तो उनको सुरक्षा की चिंता थी और न ही लूट का भय। बदमाश मात्र 5 मिनट में करोड़ों लूट कर फरार हो गए। गार्ड को गोली लगी तो तीन अन्य कर्मी मौके से भाग गए।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*कैशियर शशी प्रकाश वारदात को लेकर जानकारी देते हुए।*

कैसे लूटे 2.62 करोड़-जानिए कैशियर की जुबानी

रोहतक में शुक्रवार दोपहर सेक्टर-1 में जिस कैश वैन से 2 करोड़ 62 लाख की भारी भरकम रकम लूटी गई, उसके कैशियर भिवानी के गांव खरक खुर्द निवासी शशी प्रकाश ने सुबह से लेकर लूट के वक्त की पूरी वारदात का ब्यौरा पुलिस को दिया है। यहां उसने पुलिस को जो कुछ बताया, वह ज्यों की त्यों भास्कर के पाठकों के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। शशी प्रकाश के साथ 3 और कर्मचारी जिनमें एक गार्ड, एक वैन ड्राइवर व एक अन्य कैशियर था। इन्होंने कैश वैन एटीएम वाली मार्केट से बाहर मेन रोड पर रोकी थी, जहां दोनों बदमाशों को वारदात करने में आसानी हुई।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*कैश वैन के कर्मचारी वारदात के बाद जानकारी देते हुए।*

रास्ते में दिए 1.26 करोड़ रुपए

मैं शशी प्रकाश पुत्र ज्ञान सिंह गांव खरक खुर्द जिला भिवानी का रहने वाला हूं। मै बतौर कैशियर CMS कम्पनी रोहतक मे तैनात हूं। हमारी कम्पनी का कार्य बैंक से पैसा लेकर अलग-अलग जगह बने ATM मे पैसे डालने का कार्य है। रोजाना की तरह आज मै समय करीब 9:30 A.M पर अपने साथी कर्मचारियों कैशियर प्रदीप पुत्र सुरेश कुमार निवासी श्री रामनगर कालोनी सुनारियां चौक रोहतक,गनमैन रमेश पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव टिटौली और चालक जयदीप पुत्र ईश्वर निवासी गांव मदीना गिन्दरान पाना के साथ कैश वैन नंबर HR-37D -1497 बोलरो मे 4 करोड़ 73 लाख रुपए लेकर चला था। जिन रुपयों मे HDFC BANK डी पार्क पर हमारी कम्पनी नंबर-3 को 50 लाख रुपए और पार्टी-1 को 76 लाख रुपए दिए गए।
रोहतक में पौने 3 करोड़ रुपए लूटे:ATM में कैश लोड करने आई वैन से नोटों से भरा बोरा ले गए बाइकसवार; गार्ड को मारी 2 गोलियां

ATM में डाले 55 लाख रुपए

शशी प्रकाश ने आगे बताया कि उसके बाद शीला बाई पास रोहतक पर HDFC बैंक के ATM मे 25 लाख रुपए डाले थे। फिर सेक्टर-3 रोहतक में पहुंच कर HDFC बैंक के एक अन्य ATM मे 30 लाख रुपए डाल दिये। फिर समय करीब दोपहर 1 बजे हम अपनी कैश वैन लेकर सेक्टर-1 रोहतक मे AXIS बैंक के ATM पर पैसे रोडालने के लिये पहुंचे।
*रोहतक में 2.62 करोड़ की लूट की सूचना पर आईजी ममता सिंह भी मौके पर पहुंची।*

सेक्टर-1 में ये हुआ

शशी के अनुसार उस समय हमारे पास 2 करोड़ 92 लाख रुपए कैश वैन में थे। हमने गाडी से नीचे उतर कर कैश केबिन को खोला और कैश निकालने लगे। इसी समय 2 युवक, जिन मे से एक ने मुंह पर सफेद रंग की पट्टी बांध रखी थी और दूसरा अपने मुंह पर काले रंग का कपडा बांधे हुआ था। दोनों हमारी तरफ आये और उन मे से एक व्यक्ति ने हमारे गनमैन रमेश पर गोली चला दी, जो गोली रमेश को लगी। उन दोनों ने रमेश की बन्दूक (डोगा) को छिन लिया।

इसके बाद कैश वैन मे रखे 3 लोहा बॉक्स व एक बैग जिनमें 2 करोड़ 92 लाख रुपए रखे थे। उनमें से 2 बाक्स व एक बैग ले कर अपनी काले रंग की मोटरसाइकिल पर बैठ कर रुपए से भरे 2 लोहा बाक्स व एक बैग जिनमें 2 करोड़ 62 लाख रुपए थे, को लेकर मौके से फरार हो गये।
*वारदात के बाद कैश वैन की जांच करते पुलिस अधिकारी।*

गनमैन को लगी दो गोली

शशी के अनुसार लुटेरों के फरार होते ही हमारे कर्मचारी जयदीप ने डायल 112 पर फोन करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिर पुलिस मौके पर आई। गनमैन रमेश को इलाज के लिये PGI ले गई। उसे दो गोली मारी गई थी। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। शशी कुमार ने दो नौजवान लड़कों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करके लूटा गया पैसा बरामद करने की गुहार पुलिस को लगाई है।
रोहतक में 2.62 करोड की लूट के बाद बदमाश सीसीटीवी में कैद। यहां वे आराम से लूटे गए रुपयों को बोरे में डालते और इसके बाद आराम से फरार होते दिखाई देते हैं। लूटी गई गार्ड की डोगा गन एक के हाथ में है।
रोहतक में 2.62 करोड की लूट के बाद बदमाश सीसीटीवी में कैद। यहां वे आराम से लूटे गए रुपयों को बोरे में डालते और इसके बाद आराम से फरार होते दिखाई देते हैं। लूटी गई गार्ड की डोगा गन एक के हाथ में है।
ये पहुंचे थे मौके पर
शाम को 4.45 बजे लिखी डायरी में रोहतक सेक्टर-1 पुलिस चौकी के ASI राजेंद्र ने लिखा है कि शुक्रवार दोपहर को वे चौकी में थे। इसी दौरान टेलीफोन से सूचना मिली कि सेक्टर-1 AXIS बैंक के ATM पर कैश डालने आए कर्मचारी को गोली मार कर कैश छीना गया है। इसके बाद वह HC सुरेश और SPO विनय को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। वहां पर शशी प्रकाश ने लूटपाट की पूरी वारदात की जानकारी दी। उन्होंने इसके बाद पूरे हालात की जानकारी एसएचओ को दी। बाद में आईजी ममता सिंह और एसएसपी रोहतक उदयवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में वारदात को लेकर धारा 394,397,307,379B ,34 IPC और 25-54-59 A.ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रोहतक के सेक्टर-1 में जहां 2.62 करोड़ की लूट की वारदात हुई, वहां आसपास बहुत सी दुकानें हैं। बदमाशों को किसी ने भी रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
रोहतक के सेक्टर-1 में जहां 2.62 करोड़ की लूट की वारदात हुई, वहां आसपास बहुत सी दुकानें हैं। बदमाशों को किसी ने भी रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*ये बताया एसपी ने*
एसपी उदयवीर सिंह मीणा ने कहा कि कैश बैन तीन बैंकों का पैसा लेकर अलग-अगल एटीएम में डिस्ट्रीब्यूट कर रही थी। जब वैन यहां आकर रूकी तो उसके पीछे दो बाइक वाले खड़े थे। उन्होंने पता था कि यहां पे कैश डिस्ट्रीब्यूट होना है। कर्मचारी जैसे ही वैन से कैश निकालने लगे तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड पर गोली चला दी। जबकि 3 कर्मचारी इधर-उधर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने संदूक को बोरे में डाला और फिर बाइक पर रखकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड को 2 गोलियां लगी हैं वह खतरे से बाहर है। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज मिल गई। बाइक का नंबर भी मिल गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफ़ाश करेंगे।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*रोहतक में करोड़ों की लूट के बाद मौके पर पहुंचे एसपी उदयवीर सिंह।*

PNB को भी बनाया निशाना


रोहतक में शुक्रवार को PNB बैंक के ATM से भी कैश निकालने का प्रयास हुआ था। मशीन नहीं टूट पाई और सर्विलांस सिस्टम के चलते चोर खाली हाथ लौट गए। इस वारदात को लेकर अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) तिलक नगर की शाखा प्रबंधक संगीता ने केस दर्ज कराया है।

विजय नगर निवासी संगीता ने बताया कि 8 अप्रैल को प्रात 12:36 पर उसे E सर्विलांस के माध्यम से सेक्टर -3 पीएनबी ATM मे 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी के प्रयास की सूचना प्राप्त हुई। वहां पहुंचने पर पता चला कि ATM के शटर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने ATRM को तोड़ने का प्रयास किया था। परन्तु इस प्रयास मे वो सफल नही हो पाए। ATM का आउटर कवर चोरों ने तोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद वे फरार हो गए।
April 09, 2022

जश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा:गला दबाने से हुई थी 5 साल के बच्चे की मौत; 5 अप्रैल को लापता हुआ था, 6 को मिला शव

जश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा:गला दबाने से हुई थी 5 साल के बच्चे की मौत; 5 अप्रैल को लापता हुआ था, 6 को मिला शव

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले के गांव कलामपुरा में 5 वर्षीय जश की अपहरण के बाद हत्या की गई थी। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जश की मौत गला दबाने से हुई है। इसकी जानकारी खुद एसपी गंगाराम पुनिया ने दी।


एसपी पुनिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को निरीक्षण के लिए एसएफएल लैब भेजा गया है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ चल रही है। सबूतों के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है। जल्दी ही हत्यारोपियों का खुलासा किया जाएगा, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
Big disclosure in Jash's post-mortem report: 5-year-old child died due to strangulation; Was missing on 5th April, body found on 6th
*जश के परिवार को सांत्वना प्रकट करती महिलाएं।*

*5 अप्रैल को लापता हुआ था जश*

मां से पैसे लेकर खाने की चीज खरीदने निकला जश 5 अप्रैल की दोपहर को अचानक लापता हो गया था। उसके उठाने का शक एक बाबा पर जताया गया। बाबा का थैला काफी बड़ा था। सीसीटीवी की वीडियो से थैले के फुलाव, बाबा की रफ्तार को देखकर शक यकीन में बदल रहा था। शाम तक पुलिस ने बाबा को हिरासत में ले लिया। इंद्री पुलिस थाना में ले जाकर उससे पूछताछ की गई, लेकिन बाबा से जश का सुराग नहीं लगने ने परिजनों ने करनाल में नैशनल हाईवे पर जाम लगा दिया था।
*हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग करते ग्रामीण।*

*6 को पड़ोसियों की छत पर मिली लाश*

डीएसपी विजय देशवाल ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और पुलिस की मदद करने के लिए ग्रामीणों को राजी किया। इसके बाद रात को ही पुलिस ने गांव कलामपुरा की नाकाबंदी करके हर घर की तलाशी ली। सिफ 8 से 10 घर ही बचे थे, जिनकी तलाश सुबह ली जानी थी और जब 6 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 5 बजे कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी तो उसकी छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। उसने छत पर कुछ गिरने के बारे में पूछा तो पड़ोसन ने बताया कि जश यहां पर पड़ा है और चिल्लाने लगी।
*मामले की जांच करते हुए आईपीएस हिमांद्री कौशिक।*

कौशल्या के घर के साथ जश के ताऊ राजेश का मकान लगता है। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। एएसपी हिमांद्री कौशिक, फॉरेंसिंक टीम व अन्य पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनेां को सौंप दिया। उधर जश के चाचा ने अपने ताऊ के बेटे राजेश के परिवार के साथ खेत की जमीन को लेकर 3 महीने पहले के तकरार को बताया। वहीं शक के आधार पर परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है।
*गांव ने किया राजेश का बहिष्कार*

गांव में हुई खौफनाक वारदात से ग्रामीण इतने स्तब्ध हैं कि पंचायत बिठाकर राजेश और उसके परिवार का बहिष्कार कर दिया। पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि राजेश के घर न कोई आएगा और न कोई जाएगा। उसके रिश्तेदारों के भी गांव में आने पर पाबंदी लगा दी गई है। चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने राजेश के परिवार को सहयोग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पंचायत कार्रवाई करेगी। करनाल के वकीलों ने भी पीड़ित परिवार का समर्थन किया है।
April 09, 2022

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के विवादित बोल:पंजाब विस में मोबाइल रिपेयर और ऑटो चलाने वाले पहुंचे; AAP का जवाब- यही आपको सबक सिखाएगा

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के विवादित बोल:पंजाब विस में मोबाइल रिपेयर और ऑटो चलाने वाले पहुंचे; AAP का जवाब- यही आपको सबक सिखाएगा

चंडीगढ़ : हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पंजाब कैबिनेट और आप विधायकों पर विवादित बयान दिया है। रणजीत सिंह ने कहा कि पंजाब विधानसभा में मोबाइल रिपेयर करने वाले और ऑटो चलाने वाले पहुंच गए हैं। उन्होंने कभी विधानसभा नहीं देखी। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, जबकि पंजाब के आप एमएलए ने उन्हें जवाब दिया कि भ्रष्टाचार को छोड़कर हमें पता है कि सरकार कैसे चलती है।
*मंत्री का बयान*

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि पंजाब की वित्तीय स्थिति बहुत दयनीय है। आप कैबिनेट अनुभवहीन है। इनका कोई राजनीतिक कैरियर नहीं है। सरकार चलाना एक जिम्मेदारी का काम होता है, जबकि पंजाब कैबिनेट में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने विधानसभा ही नहीं देखी है।

मोबाइल रिपेयर, ऑटो चलाने वाले लोग सदन में आ गए हैं, लेकिन प्रशासन एक अलग चीज है। सरकार चलाना कोई आसान काम नहीं है कि कोई चला देगा, यह एक बड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारी है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सरकार को रिमोट से कंट्रोल कर रहा है।

*हमें पता है सरकार कैसे चलती*

बिजली मंत्री के इस बयान के बाद पंजाब के आप एमएलए मनविंदर सिंह गियासपुरा ने कहा कि मंत्री का कहना ठीक है कि हमनें कभी विधानसभा नहीं देखी। हमारे 12 एमएलए डॉक्टर हैं, 14 एडवोकेट हैं और 16 इंजीनियर हैं। भ्रष्टाचार को छोड़कर हमें पता है कि सरकार कैसे चलती है।

Controversial words of Power Minister Ranjit Chautala: Mobile repair and auto drivers arrived in Punjab Vis; AAP's answer - this will teach you a lesson
*आप का जवाब*

यह घमंड जनता से दूर कर देगा

दिल्ली के आप एमएलए नरेश बालयान ने कहा कि कोई बात नहीं मंत्री जी, यही घमंड है तो इंतजार कीजिए। मैं भी हरियाणा से ही हूं। क्या पता कोई मोबाइल रिपेयर वाला, ऑटो वाला या किसान ही आपको सबक सिखा दे। यह राजनीति को जो आपने बपौती समझ रखा है न, यह घमंड जल्द ही जनता, देश से आपको दूर कर देगा।
Controversial words of Power Minister Ranjit Chautala: Mobile repair and auto drivers arrived in Punjab Vis; AAP's answer - this will teach you a lesson
एमएलए बालयान का जवाब

Friday, April 8, 2022

April 08, 2022

रोहतक में सीएम के दौरे से पहले 2 करोड़ 62 लाख रुपये की नकदी प्लास्टिक के कट्टे में डालकर हुए फरार

रोहतक में सीएम के दौरे से पहले 2 करोड़ 62 लाख रुपये की नकदी प्लास्टिक के कट्टे में डालकर हुए फरार 

 डकैतों की खोजबीन मे जुटी पुलिस को मिले बड़े सुराग

रोहतक : 2 करोड़ 62 लाख रुपये की नकदी प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फरार हुए डकैतों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी खगालने शरू किये, जिसके बाद रोहतक पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। जिसमे डैकैती को अंजाम देने के बाद दो साथी बाइक पर फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
इसके बाद एक चौक पर लगे  सीसीटीवी मे बाइक का नंबर व केवल एक साथी बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ से ख़ास बातचीत मे रोहतक पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है , और जल्द ही आरोपियों को पकड लिया जाएगा। सूत्रों की मांगे तो सीसीटीवी से मिले सुरागों के बाद पुलिस अधिकारी अगले 24 घंटे मे आरोपियों को पकड़ने के लिए आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
April 08, 2022

मां भारती सेवा समर्पण सोसायटी द्वारा निर्माणाधीन शहीदों की याद में भारत माता मंदिर काबिले तारिफ - डा. राजेश भोला

मां भारती सेवा समर्पण सोसायटी द्वारा निर्माणाधीन शहीदों की याद में भारत माता मंदिर काबिले तारिफ - डा. राजेश भोला

जींद : मां भारती सेवा समर्पण सोसायटी द्वारा भारत माता मंदिर में अपना घर में मां भगवती के नवरात्रों के उपलक्ष पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल से डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला अपनी पत्नी सीमा भोला के साथ उपस्थित रहे और मां भगवती की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की। उन्होंने मां भगवती का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने अपना घर की व्यवस्था को बड़े ही मन से देखा। जिसमें बुजुर्ग पुरुष व महिलाओं के लिए यहां रहने का प्रबंध व उनके भोजन की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी और उत्तर भारत का पहला शहीदों की याद में भारत माता मंदिर भी निर्माणाधीन है। 2023 तक यह निर्माण पूर्ण हो जाएगा। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि भारत मंदिर में बजुर्गों के रहने के लिए जो अपना घर बनाया जा रहा है वो काबिलेतारिफ है। निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां वृद्धों को घर जैसा माहौल मिलेगा। यहां पूरी व्यवस्था देख कर उनके मन को प्रसन्नता हुई है। संस्था द्वारा उन्हें जो भी सेवा दी जाएगी वो उसे पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि नवरात्र पर्व चला हुआ है। और इस शुभ अवसर पर अपना घर जैसा प्रोजेक्ट जींद शहर के लिए ही नहीं आसपास जिलों के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा। अपना घर में बुजुर्गों के रहने का प्रबंधन होगा। यहां वो बजुर्ग रहेंगे जिन्हें किन्हीं कारणवश निकाल दिया गया है या फिर वो अपनों से बिछड गए हैं। ऐसे में संस्था द्वारा इन बजुर्गों की सेवा तो की ही जाएगी साथ ही उनके सम्मान का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस मौके पर मां भारती सेवा समर्पण के सदस्य शम्मी ठकराल, विनय अरोड़ा, मनजीत शर्मा, धीरज भारद्वाज मौजूद रहे।
April 08, 2022

'नीमा संस्था' द्वारा छात्राओं को फ्री नैपकिन व फलों का वितरण किया गया : डॉ परमिंदर कौर

'नीमा संस्था' द्वारा छात्राओं को फ्री नैपकिन व फलों का वितरण किया गया : डॉ परमिंदर कौर

जींद : ( संजय कुमार ) -वूमन फोरम नीमा जींद की तरफ से आजादी के 75 में अमृत महोत्सव पर *विश्व स्वास्थ्य दिवस* के उपलक्ष में महिला विंग की अध्यक्षा डॉक्टर परमिंदर कौर द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय पटियाला चौक रेलवे रोड जींद की छात्राओं को *स्वच्छता एवं पर्सनल हाइजीन* विषय पर जानकारी दी गई व छात्राओं का स्वास्थ्य के लिए ज्ञान वर्धन किया। उन्होंने बताया की स्त्री का स्वास्थ्य सही रहना अति आवश्यक है क्योंकि वह समाज ,घर एवं परिवार की मुख्य स्तंभ है तथा इस अवसर पर वूमन फोरम नीमा जींद की वरिष्ठ महिला डॉक्टर्स की तरफ से छात्राओं को फ्री नैपकिन व फलों का वितरण भी किया गया। इस सफल व शानदार कार्यक्रम में महिला डॉक्टर नीरज सहगल डॉ सुनीता गोयल, डॉ किरण छाबड़ा, डॉ उपासना डॉ पूनम चंदा डॉ सविता गिरोत्रा शामिल रहे।
विद्यालय के प्रिंसिपल श्री राजेश कुमार वर्मा तथा उनके टीचिंग स्टाफ का उत्साहवर्धक सराहनीय सहयोग रहा।
April 08, 2022

पूरे हरियाणा में कांग्रेस का 'जन-जागरण अभियान' तेज करेंगे कुलदीप बिश्नोई

पूरे हरियाणा में कांग्रेस का 'जन-जागरण अभियान' तेज करेंगे कुलदीप बिश्नोई


Kuldeep Bishnoi will intensify the 'Jan-Jagran Abhiyan' of Congress in entire Haryana
गुरूग्राम में जन-जारगण अभियान कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई।

-27 मार्च को करनाल में जन जागरण कार्यकर्ता सम्मेलन की अपार सफलता के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जताया आभार-


गुरूग्राम : कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई की अध्यक्षता में  एक निजी रेस्तरां में आज करनाल जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं भाजपा-जजपा नीतियों के खिलाफ शुरू किए गए 'जन-जागरण अभियान की प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम 27 मार्च को करनाल में हुए जन जागरण कार्यकर्ता सम्मेलन की अपार सफलता के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि विपरित परिस्थतियों के बावजूद आप सबने एकजुट होकर जो राहुल गांधी  की नीतियों को आगे बढ़ाया है और मुख्यमंत्री के गृह जिले में अपार भीड़ एकत्रित करके विरोधियों को संदेश दिया है उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। मात्र एक सप्ताह के नोटिस करनाल जिले के तमाम साथियों ने जो मेहनत की उससे मुझे एक नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने बताया कि जल्द ही करनाल जिले में वे दो दिवसीय दौरा करके सभी कांग्रेस कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात करेंगे।
जन जागरण अभियान कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन योगेन्द्रनाथ मल्होत्रा ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए बताया कि राहुल गांधी जी के निर्देश पर चौ. कुलदीप बिश्नोई का शुरू हुआ यह कारंवा अब रूकने वाला नहीं है और पूरे हरियाणा में 'जन-जागरण अभियान' को तेज किया जाएगा। हरियाणा के सभी क्षेत्रों से कोर्डिनेशन कमेटी के पास कुलदीप बिश्नोई के कार्यक्रम रखने की मांग उनके पास आ रही है। जल्द ही वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता साथियों के साथ विचार-विमर्श करके आगामी जिले में 'जन-जागरण कार्यकर्ता सम्मेलनÓ आयोजित किया जाएगा, जो करनाल जिले के सम्मेलन से भी बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के फिल्ड में निकलते ही विरोधी पार्टियों के नेताओं के पेट में मरोड़े उठने शुरू हो गए हैं और ऊल-जुलून बयानबाजी पर उतर आए हैं। आज हरियाणा की जनता चौ. भजनलाल के स्वर्णिम शासनकाल को याद कर रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी व कुलदीप बिश्नोई ही राज्य में वापिस ला सकते हैं।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की नीतियों को जन-जन तक ले जाना और जनविरोधी गठबंधन सरकार को उखाडऩा ही हमारा एकमात्र ध्येय है, जिसकी शुरूआत करनाल जिले से शुरू हो चुकी है जहां की जनता ने उन्हें हमेशा की तरह एक बार फिर से दिल खोलकर समर्थन दिया है, जिसके वे सदैव आभारी रहेंगे। आज प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है। पेट्रोल, डीजल, गैस, सीएनजी तथा खाद के ताजा बढ़े दामों ने गरीब व आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है। बेलगाम महंगाई और घटते रोजगार के कारण राज्य की हालत बद से बदतर हो गई है। पिछले 7 साल से गलत नीति से हरियाणा में शिक्षा प्रणाली गर्त में जा चुकी है। राज्य में पीजीटी, टीचीटी सहित अध्यापकों के करीब 45 हजार पद खाली पड़े हैं। हर परीक्षा यहां तक की 12वीं कक्षा का पेपर भी लीक हो रहा है। सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, उसके बावजूद शिक्षा मंत्री, कर्मचारी चयन आयोग चुप्पी साधे है, जो कि हैरानीजनक एवं संदेहास्पद है। कांग्रेस ने गरीब लोगों के बच्चों को शिक्षा का अधिकार 134-ए दिया था। भाजपा-जजपा ने पहले 134-ए खत्म कर दिया। अब मॉडल संस्कृति स्कूल के नाम पर सरकार गरीब बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित कर रही है, ताकि सरकारी स्कूल खत्म हो जाए और निजीकरण बड़े। यह सब प्रदेश की जनता देख रही है और समय आने पर वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाएगी। कांग्रेस ही राज्य में 36 बिरादरी के हितों की रक्षा वाली सरकार का गठन कर सकती है। पूरे प्रदेश में हम सरकारी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के 'जन-जानगरण अभियान ' को तेज करेंगे और राहुल गांधी की नीतियों को गांव-गांव तक लेकर जाएंगे।
बैठक में योगेन्द्र नाथ मल्होत्रा, रणधीर पनिहार, कमल सिंह, रविन्द्र रावल, पवन शाहपुर, तेजपाल गर्ग, राजीव दयोल, बालकियान शर्मा, अमन शर्मा, धर्मपाल डाचर, बाबा बूटा सिंह, गुलाब सिंह नीलोखेड़ी, राजेन्द्र बांबा, डॉ. बलदेव सिंह, महेश घोड़ारोप, आजाद भडाणा, रोकी राव, सुरेन्द्र परमार, रणजीत कौशिक, अनिल कौशिक, सुरेश शर्मा, प्रदीप कलतगडिया, डब्बू त्यागी, संदीप हुडा, परमोद सिंहपुरिया, सुमित मनी, राजकुमार बराड़ा, इम्तियाज खान, पे्रम बजाज, सरोज मलिक, मंजू गुप्ता, डॉ. सोहन लाल, जगतार सिंह, सुरेश मलिक, बिजेन्द्र समालखा, जगदीश स्याल, दीपक छाबड़ा, विशाल भाटिया, पदम सिंह सरोट, सुरेश सैनी, अजय सरोहा, सुरेश वाल्मीकि, साहिल बंसल, पंकज आदि उपस्थित थे।


April 08, 2022

जींद में छात्रों ने नए बस अड्डे पर जमकर किया हंगामा, नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

जींद में छात्रों ने नए बस अड्डे पर जमकर किया हंगामा, नेशनल हाईवे पर लगाया जाम 

जींद : शहर के अंदर से बसें गुजारने की मांग को लेकर छात्रों ने नए बस अड्डे पर जमकर बवाल काटा। खफा छात्रों ने नए बस अड्डे के गेट को बंद कर दिया वहीं सामने नेशनल हाईवे बाईपास को भी जाम कर दिया। जाम लगने की सूचना पाकर डीएसपी धर्मबीर, रोहताश ढुल, सिविल लाइन तथा शहर थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। बावजूद इसके छात्र अपनी मांगों तथा लिखित में देने पर अड़े रहे। बसों का परिचलन बंद होने तथा नेशनल हाईवे जाम होने के चलते वाहन चालकों तथा यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले काफी संख्या में छात्र शुक्रवार को सुबह नए बस अड्डे पर पहुंचे। जीएम के बस अड्डे पर न मिलने पर छात्रों ने बस अड्डे के मेन गेट को बंद कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद छात्रों ने सामने से गुजर रहे बाईपास पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए।  वहीं ट्रैफिक मैनेजर पुरूषोत्तम शर्मा ने भी छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र बसों को शहर के अंदर से गुजारने की मांग पर अड़े रहे। छात्रों का कहना था कि सभी शिक्षण संस्थान शहर के गोहाना रोड व आसपास स्थित हैं। बस अड्डे से गोहाना रोड के लिए थ्रीव्हीलर में किराया 20 रुपये लगता है। जबकि सिटी बस में भी उनके पास मान्य नहीं है। जिसके चलते उन्हें दोहरा किराया देना पड़ रहा है और उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। इसे लेकर उन्होंने जीएम को चार बार मिल भी चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। जाम लगने तथा बस अड्डे का गेट बंद किए जाने की सूचना मिलने डीएसपी धर्मबीर सिंह व रोहताश ढुल मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि रोडवेज अधिकारियों से मिल कर उनकी समस्या का निदान करवाएंगें। बावजूद इसके छात्र लिखित में दिए जाने तथा तुरंत प्रभाव से बसों को शहर से गुजारने की मांग पर अड़े रहे। बसों का परिचलन बंद होने के चलते यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।  पुलिस बल तैनात किया गया। 
April 08, 2022

कार्यालयों में शिकायतों के समाधान के लिए आने वाले लोगों के साथ अधिकारी विनम्र व्यवहार करें: श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक

कार्यालयों में शिकायतों के समाधान के लिए आने वाले लोगों के साथ अधिकारी विनम्र व्यवहार करें: श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक

जींद :  शुक्रवार को डीआरडीए हॉल में जिला परिवेदना समिति की बैठक श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कुल 14 शिकायतें मंत्री के समक्ष रखी गई, जिनमें से आठ का समाधान कर दिया गया और 6 शिकायतों के लिए अधिकारियों व जिला परिवेदना समिति के सदस्यों की अलग-अलग कमेटियां बनाई गई। यह कमेटियां समस्या की तह तक जाकर उनके समाधान बारे अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ जींद के विधायक कृष्ण लाल मिढ़ा, जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा भी उपस्थित थे।
श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने अधिकारियों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि वे जनता की समस्याओं और शिकायतों का समाधान त्वरित आधार पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे आमजन की शिकायत को लेकर उसकी तह में जाकर स्थाई समाधान निकालें। कार्यालयों में आने वाली शिकायतों को लेकर आने वाले लोगों के साथ अधिकारी विनम्र व्यवहार करें।
  शिकायतकर्ता श्रीमती बीरमति निवासी श्रीरागखेड़ा द्वारा राशन कार्ड पर राशन न मिलने की शिकायत रखी गई थी जिसका जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा समाधान कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जा चुका है। दलबीर मोर निवासी मोरपत्ती नरवाना ने शिकायत सितम्बर 2017 में तीन एकड़ बाजरे की फ सल जलभराव के कारण खराब हो गई थी जिसका मुआवजा नहीं मिला था। इस पर मंत्री द्वारा सम्बंधित बैंक को आगामी 10 दिन में शिकायत का समाधान कर रिपोर्ट उपायुक्त जींद को भेजने के निर्देश दिए। गांव गढ़ी तहसील नरवाना के सभी ग्रामवासियों ने शिकायत की कि उनके गांव में अनुसूचित जाति की कालोनी में पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं है। इस पर संज्ञान लेते हुए राज्य मंत्री ने इस समस्या का आगामी एक माह में समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मियासिंह निवासी चूहडपुर द्वारा उनके पशुओं के बाडे में खडे बिजली के खम्बों बारे रखी गई शिकायत का समाधान हो गया और शिकायतकर्ता ने अपनी संतुष्टि जताई। इसी प्रकार राजकुमार गोयल प्रधान जींद विकास संगठन ने भी अपनी समस्या के समाधान होने पर रजामंदी दी। ईंटल कलां गांव के लोगों द्वारा गांव में पीने के पानी की समस्या बैठक में रखी गई थी जिसका विभाग द्वारा समाधान करवा दिया गया है और शिकायतकर्ता विभागीय कार्यवाही से संतुष्ट पाए। शहर में टायर फैक्ट्रियों से हो रहे प्रदूषण बारे की गई शिकायत का भी समाधान किया जा चुका है। बलविन्द्र गांव नगूरा की आपसी विवाद बारे शिकायत का भी निवारण हो गया है। राजेन्द्र निवास धनखड़ी द्वारा गांव में सफाई कर्मचारियों मीना पत्नी रामफल व अशोक पुत्र ओमप्रकाश की सही तरीके से सफाई ना करने बारे शिकायत का भी आपसी सहमति से निवारण करवाया गया।
रामचन्द्र निवासी बरसोला ने बैठक में अपनी शिकायत में बताया कि उनका सैंट्रल बैंक बरसोला में खाता है। उसके बैंक खाता में बैंक की अनियमितता की वजह से उनका पैन कार्ड किसी अन्य आदमी के पैन कार्ड से जुड़ गया था, जिसमें बैंक का लोन प्रार्थी की तरफ गलत तरीके से दर्शाया गया, जो प्रार्थी ने लिया ही नहीं था। इतना ही नहीं बैंक खाता में जमाराशि होने की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनका स्वीकृत मकान भी रद्द हो गया। जिसके लिए पूर्णतया बैंक की कार्यप्रणााली जिम्मेदार है। मामले पर संज्ञान लेते हुए समिति अध्यक्ष एवं श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने अगली बैठक में बैंक मैनेजर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सीईओ जिला परिषद को प्रार्थी का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत करने के निर्देश भी दिए। जगदीश निवासी बधाना का जमीन के इंतकाल न होने और रिकार्ड में गलत रकबा दर्शाने से सम्बंधित मामले की गहराई से जांच के लिए एसडीएम जींद को कार्यवाही करने और अगली मिटिंग में रिपोर्ट देने के लिए कहा। रूपगढ़ निवासी राजबाला के मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी जींद को प्रार्थी की वृद्धावस्था भत्ता अगले दस दिन में बनाने और इसकी रिपोर्ट उपायुक्त जींद को करने के लिए राज्य मंत्री ने निर्देश दिए। राजेन्द्र निवासी अर्बन स्टेट की गंदा पानी निकासी बारे रखी शिकायत पर राज्य मंत्री ने हुड्डा के सम्पदा अधिकारी को निद्रेश दिए कि वे सुपर सक्कर मशीन एक साल तक किराये पर लेने बारे तुरंत प्रभाव से विभागीय प्रस्ताव उपायुक्त को भेजें। खांडा गांव निवासी अशोक कुमार ने शिकायत की थी की वाटर सप्लाई की नई पाईप लाईन की लीकेज से उनके मकान को नुक्सान पहुंचा है इस पर राज्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए एक कमेटी बनाकर मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार,पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजरानिया, अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता, सफीदों के एसडीएम डॉ. आनंद कुमार शर्मा (आईएएस), जींद के एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश, नरवाना के एसडीएम सुरेन्द्र कुमार, एसीयूटी दीपक कारवा,नगराधीश अमित कुमार, जिला परिषद की सीईओ डा. किरण सिंह,आरटीए प्रतीक हुड्डा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक प्रवीन कुमार, सीएमजीजीए साकेत शुभ व सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।