Breaking

Wednesday, May 3, 2023

May 03, 2023

*GST से कमाई में पड़ोसी राज्यों पर भारी पड़ा हरियाणा, एक साल में 22 प्रतिशत बढ़ा कलेक्शन; CM ने जताई खुशी*

*भारतक्या खरीदेंगेमिंग* 
GST से कमाई में पड़ोसी राज्यों पर भारी पड़ा हरियाणा, एक साल में कलेक्शन; CM ने जताई खुशी*
Haryana GST Collection हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि जीएसटी कलेक्शन में उल्लेखनीय सुधार प्रदेश की प्रगति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बड़े उद्योगों के साथ-साथ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों को भी महत्व दे रही है।
GST से कमाई में पड़ोसी राज्यों पर भारी पड़ा हरियाणा, एक साल में 22 प्रतिशत बढ़ा कलेक्शन; CM ने जताई खुशी
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। वस्तु एवं सेवा कर (GST) से कमाई के मामले में हरियाणा पड़ोसी प्रदेशों पर भारी पड़ रहा है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार हरियाणा के जीएसटी कलेक्शन में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पिछले साल राज्य का जीएसटी कलेक्शन 8,197 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 10,035 करोड़ रुपये हो गया है। पंजाब में 16 प्रतिशत, हिमाचल में 17 प्रतिशत, दिल्ली में आठ प्रतिशत और राजस्थान में पांच प्रतिशत जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है।
*जीएसटी कलेक्शन से गदगद हुए सीएम खट्टर*
उपलब्धि से उत्साहित मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन में उल्लेखनीय सुधार प्रदेश की प्रगति को दर्शाता है। हरियाणा आर्थिक विकास के मापदंडों पर अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश सरकार बड़े उद्योगों के साथ-साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को भी महत्व दे रही है। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिजली उपलब्धता और कनेक्टिविटी में सुधार किया है। सड़कों व रेलमार्गों का जाल बिछा हुआ है।
May 03, 2023

*जेल जाऊंगा, लेकिन नहीं उठूंगा...', जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे बजरंग पूनिया बोले- ठान कर आए हैं*..

*जेल जाऊंगा, लेकिन नहीं उठूंगा...', जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे बजरंग पूनिया बोले- ठान कर आए हैं*..
बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित देश के शीर्ष पहलवान रविवार को विरोध प्रदर्शन के लिए फिर से जंतर मंतर पहुंचे और सरकार से WFI (भारतीय कुश्ती महासंघ) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली निगरानी समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की।
    
नई दिल्ली:रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवान तीन महीने के भीतर दोबारा जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं। पहलवानों ने इस बार प्रदर्शन के लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली है। कहा जा रहा है कि पहलवानों को प्रदर्शन के लिए पुलिस ने अनुमति देने से ही मना कर दिया था। लेकिन, पहलवान भी ठान कर आए हैं कि जो हो जाए, प्रदर्शन जारी रखेंगे।
*सर्वाधिक बिकने वाली स्मार्ट घड़ियों पर ऑफ़र देखें* 
इस बारे में जब NBT ने इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया से पूछा तो उनका जवाब था, 'हम भारत के नागरिक हैं और हमें प्रदर्शन करने का अधिकार है। यह बात सच है कि हमने सरकार से अनुमति नहीं ली है लेकिन इस बार जब तक हमारी मांगें मान नहीं ली जातीं, हम प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। अगर हमें बलपूर्वक उठाया जाएगा तो हम इसके लिए भी तैयार हैं। अखाड़े में कोच की लाठी खाते ही हैं, यहां पुलिस की भी लाठी खा लेंगे।' बजरंग से जब पूछा गया कि उनकी मांग क्या है तो उन्होंने साफ कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी।
यौन शोषण के आरोपों पर पहलवानों का फिर धरना, WFI के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ FIR की मांग
*धीरे-धीरे लोग जुड़ेंगे*
पिछली बार की तुलना में इस बार प्रदर्शन में पहलवानों की संख्या काफी कम है। NBT ने कई पहलवानों और कोचों से इस बारे में फोन कर पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में जब बजरंग से पूछा गया तो बजरंग का जवाब था, 'हम जब पिछली बार धरने पर बैठे थे, उस समय भी शुरुआत में हमारी संख्या काफी कम थी। हमने तब भी किसी को नहीं बताया था और इस बार भी नहीं बताया है। जैसे-जैसे लोगों को पता चलेगा, हमें समर्थन मिलता जाएगा। हमें उम्मीद है कि इस बार भी हमें पिछली बार की तरह अपने पहलवान साथियों और बाकी लोगों का समर्थन मिलेगा।'
            
ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कहा कि कहा जा रहा है कि अब हमारा करियर समाप्त हो गया है, इसलिए हम धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन हम बता दें कि अभी मैंने और बजरंग ने हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता है। आप कैसे कह सकते हैं कि हमारा करियर समाप्त हो गया है। हममें अभी काफी खेल बाकी है। विनेश से जब पूछा गया कि आप पर आरोप लग रहा है कि यह केवल एक परिवार विशेष की लड़ाई है तो उनका जवाब था, 'यह कोई परिवार विशेष की लड़ाई नहीं बल्कि रेसलिंग परिवार की लड़ाई है। हम सभी एक हैं।'
 पुलिस नहीं दर्ज कर रही शिकायत, मिले हुए हैं कमेटी के लोग, धरने पर लौटे पहलवानों ने लगाए बड़े आरोप
*नहीं छोड़ सकते रेसलिंग*
विनेश फोगाट से जब पूछा गया कि पिछली बार आपके साथ धरने पर बैठे कई पहलवानों ने कहा था कि जब तक मांगें नहीं पूरी हो जाती हैं, हम किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। लेकिन, उनमें से कई पहलवान अब टूर्नामेंटों में खेल रहे हैं। इस पर विनेश ने कहा, 'पहलवान पहलवानी नहीं छोड़ सकते। उनका यह करियर है। जो खेल रहे हैं, उसमें ज्यादातर युवा हैं। वह कैसे अपने करियर को दांव पर लगा सकते हैं। उन्होंने इसके लिए हम सीनियर साथियों पर भरोसा जताया है। हम उनके और रेसलिंग के हित में यह लड़ाई जारी रखेंगे।'
    

May 03, 2023

*जींद में सरपंचों ने फूंका CM का पुतला:ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल के खिलाफ किया प्रदर्शन; अब रैली में दिखाएंगे ताकत*

*जींद में सरपंचों ने फूंका CM का पुतला:ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल के खिलाफ किया प्रदर्शन; अब रैली में दिखाएंगे ताकत*
ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल के खिलाफ किया प्रदर्शन; अब रैली में दिखाएंगे ताकत|
जींद में सीएम, डिपटी सीएम व पंचायत मंत्री का पुतला जलाते सरपंच।
हरियाणा के जींद में राइट टू रिकाल और ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने मंगलवार को रानी तालाब पर सीएम मनोहर लाल, पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंका। इस दौरान सरपंचों ने गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरपंचों ने आह्वान किया कि 30 मई जींद में होने वाली प्रदेश स्तरीय महारैली में रिकार्ड तोड़ भीड़ उमड़ेगी।
सरपंच एसोसिएशन के आह्वान पर जिले भर के सरपंच मंगलवार को जींद ब्लॉक प्रधान नीलम कंडेला, उनके प्रतिनिधि अनूप कंडेला, मांडो खेड़ी सरपंच अनिल लाठर, पिंडारा सरपंच कुलदीप, आजाद सरपंच, कविता गोयत समेत जिले भर के सरपंच नेहरु पार्क में एकत्रित हुए। यहां वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने पंचायतों से अधिकार छीन कर उन्हें पंगु बनाया हुआ है। ई-टेंडरिंग को थोंपा गया है। जिससे सरपंचों के पास काम करवाने की पावर ही नहीं बची है*पुतला लेकर जाते सरपंच*।   पुतला लेकर जाते सरपंच।
उन्होंने कहा कि साथ ही राइट टू रिकॉल को भी लागू किया गया। जो सरासर गलत है। सरपंच राइट टू रिकॉल तथा ई-टेंडरिंग का विरोध करते आ रहे हैं। जिसको लेकर धरने भी जारी हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पंचायतों को संपूर्ण अधिकार नहीं मिल जाते तब तक ग्रामीण आंचल को विकास असंभव है। सरपंचों का मानदेय भी काफी कम है। जिन्हें पंचायती कामकाज के सिलसिले में बाहर आना जाना पड़ता है। सरपंचों का मानदेय बढ़ाया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। जिसके बाद सरपंच सरकार का पुतला बना नारेबाजी करते हुए रानी तालाब टी पाइंट पर पहुंचे और सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया। जिसके बाद सरपंचों ने 30 मई की रैली को लेकर मंथन किया। जिसमें बड़े गांव के सरपंच को 100 व्यक्ति तथा छोटे गांव के सरपंचों को 50 व्यक्ति लाने का टारगेट दिया गया ताकि भीड़ के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जा सके। इस मौके पर सरपंच जोगेंद्र, लीलाराम, अनिल, हरदीप, नरेश समेत काफी संख्या में सरपंच मौजूद थे।
May 03, 2023

हरियाणा CM के पॉलिटिकल सेक्रेटरी का इस्तीफा:CMO में बढ़ी हलचल; खट्‌टर जनसंवाद कार्यक्रम में बिजी, बेदी के संगठन में जाने की चर्चा

हरियाणा CM के पॉलिटिकल सेक्रेटरी का इस्तीफा:CMO में बढ़ी हलचल; खट्‌टर जनसंवाद कार्यक्रम में बिजी, बेदी के संगठन में जाने की चर्चा
चंडीगढ़ : हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पॉलिटिकल सेक्रेटरी कृष्ण बेदी ने इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर CMO में हलचल बढ़ गई है। हालांकि CM मनोहर लाल इन दिनों कुरुक्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम में बिजी हैं। इस कारण से अभी उनके इस्तीफे को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है।
अब चर्चा यह है कि बेदी फिर से राजनीतिक रूप से सक्रिय होकर 2024 में होने वाले चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे हैं। इसलिए उनके संगठन में जाने की भी चर्चाएं जोरों पर हैं।
*2014 में रह चुके राज्य मंत्री*

हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में कृष्ण बेदी शाहाबाद विधानसभा से विधायक बनकर आए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया था। इसके बाद वह 2019 में भी चुनाव लड़े, हालांकि इस चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। चूंकि बेदी सीएम के काफी करीबी माने जाते हैं, इसके बाद उन्हें सीएम ने अपना पॉलिटिकल सेक्रेटरी नियुक्त कर दिया।
*JJP विधायक से छत्तीस का आंकड़ा*

2019 में वर्तमान सरकार में सहयोगी JJP के शाहाबाद से विधायक रामकरण काला का बेदी से छत्तीस का आंकड़ा है। आए दिन दोनों एक दूसरे पर किसी न किसी बात को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में JJP विधायक रामकरण काला ने कृष्ण बेदी पर आरोप लगाए थे कि वह उनके काम में बाधा डालते हैं।
*सीएम की गुड लिस्ट में बेदी*

हरियाणा सीएम मनोहर लाल की गुड लिस्ट में कृष्ण बेदी आते हैं। यही कारण है कि 2014 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार ही बेदी को सीएम ने अपनी सरकार में राज्य मंत्री नियुक्त किया। इसके बाद 2019 में उन्हें CMO में जगह दी, जिसके बाद से लगातार बेदी शाहाबाद क्षेत्र में राजनीतिक रूप से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। उनके इस्तीफे के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि वह संगठन में सक्रिय होकर फिर से 2024 में टिकट को लेकर दौड़ भाग शुरू करेंगे।
May 03, 2023

हरियाणा CM का अधिकारियों को झटका:सरकारी गाड़ी के निजी इस्तेमाल पर कटेगी सैलरी; घर से ऑफिस तक हजार किलोमीटर की छूट

हरियाणा CM का अधिकारियों को झटका:सरकारी गाड़ी के निजी इस्तेमाल पर कटेगी सैलरी; घर से ऑफिस तक हजार किलोमीटर की छूट
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूबे की ब्यूरोक्रेसी को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने अधिकारियों के सरकारी वाहन के निजी उपयोग किए जाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। नए निर्देशों के तहत कोई अधिकारी सरकारी गाड़ी का निजी इस्तेमाल करता है तो भुगतान अपनी जेब से करना होगा।
साथ ही सरकारी वाहन से घर से ऑफिस जाने के लिए एक हजार किलोमीटर तक की छूट मिलेगी, लेकिन इसके लिए भी अधिकारियों को अपने वेतन से हर महीने हजार रुपए देने होंगे।

अगर निजी कार्य के लिए गाड़ी एक हजार किलोमीटर से ज्यादा चली तो प्रति किलोमीटर 6 रुपए वसूले जाएंगे। साथ ही लॉगबुक में भी दर्ज कर सरकारी वाहन का इस्तेमाल की जानकारी देनी होगी। इस संबंध में सरकार की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों, मंडलायुक्त, उपायुक्त और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को निर्देश जारी कर दिया है।
*CMO तक में रियायत नहीं*

हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। यात्रा खर्च की वसूली में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव से लेकर प्रधान सचिव, अतिरिक्त प्रधान सचिव, उप प्रधान सचिव और ओएसडी तक को कोई रियायत नहीं मिलेगी। हालांकि, जो अधिकारी लिखित में सरकार को जानकारी देंगे कि वह निजी दौरों में सरकारी वाहन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा।
*नियम पहले से, लेकिन मानता कोई नहीं*

हैरानी की बात यह है कि सरकार में पहले से ही सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल को लेकर नियम बने हुए हैं, लेकिन इनका पालन ब्यूरोक्रेसी नहीं कर रही थी। साथ ही सरकार के पास सरकारी गाड़ियों के निजी कार्यक्रमों में इस्तेमाल किए जाने की काफी शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद सूबा सरकार ने यह फैसला किया है।

Tuesday, May 2, 2023

May 02, 2023

*CM का कुरुक्षेत्र के धुराला में जनसंवाद शुरू:लोगों की समस्याएं सुन रहे, बोले- BJP ने घर-घर पहुंचाया सिलेंडर, अब लाइन नहीं लगानी पड़ती*

*CM का कुरुक्षेत्र के धुराला में जनसंवाद शुरू:लोगों की समस्याएं सुन रहे, बोले- BJP ने घर-घर पहुंचाया सिलेंडर, अब लाइन नहीं लगानी पड़ती*
लोगों की समस्याएं सुन रहे, बोले- BJP ने घर-घर पहुंचाया सिलेंडर, अब लाइन नहीं लगानी पड़ती|पिपली,
हरियाणा CM मनोहर लाल आज कुरुक्षेत्र जिले के गांव धुराला में जनसंवाद कर रहे हैं। वे लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता। -Hariyana bulletin news 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता।
CM ने की प्रधानमंत्री और भाजपा की तारीफ
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी देश के सामने अब तक का सबसे बड़ा संकट उभरी, लेकिन भाजपा सरकार ने उसका डटकर सामना किया। लोगों ने भी भाजपा को सहयोग किया। PM मोदी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन बनाई।
गांव धुराला में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते मुख्यमंत्री मनोहर लाल। - Hariyana bulletin 
गांव धुराला में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
भारत ने कई देशों की मदद की: CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बड़ी-बड़ी समस्याओं के हल के लिए दुनिया भारत की तरफ देखती है। भारत ने भी कई देशों को मदद के लिए हाथ बढ़ाए। वहीं देश को उज्ज्वला योजना भाजपा सरकार की ही देन है। अब सिलेंडर के लिए लोगों को लाइन नहीं लगानी पड़ती। लोग खुद इसके गवाह हैं।
दिन की शुरुआत मंदिर से पूजा अर्चना से की
बता दें कि मुख्यमंत्री आज शाम करीब 6 बजे तक कुरुक्षेत्र जिले में रहेंगे। इस दौरान वे पहला जनसंवाद धुराला गांव में कर रहे हैं। गांव जाने से पहले मुख्यमंत्री ने महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। दूसरा जनसंवाद कार्यक्रम गांव ज्योतिसर के खेल मैदान में होगा। तीसरा और अंतिम जनसंवाद कार्यक्रम कम्युनिटी सेंटर गांव अभिमन्यूपूर में होगा।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मिलने आए एक बुजुर्ग से वार्तालाप करते CM मनोहर लाल। 
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मिलने आए एक बुजुर्ग से वार्तालाप करते CM मनोहर लाल।
आगामी चुनाव के लिए मजबूत कर रहे पृष्ठभूमि
दरअसल, मुख्यमंत्री अपने जन संवाद कार्यक्रम के तहत 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लोगों की नब्ज टटोल रहे हैं, क्योंकि पिछले काफी समय से देखने में आया है कि पहले किसान आंदोलन के चलते और फिर ई-टेंडरिंग के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा का काफी विरोध हो रहा था। इसलिए जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री आने वाले चुनाव के लिए ग्रामीण पृष्ठभूमि को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।
May 02, 2023

*सोनाली फोगाट मर्डर मामला:आरोपी सुधीर व सुखविंदर को ड्रग्स केस में मिली जमानत; CBI कर चुकी विरोध*

*सोनाली फोगाट मर्डर मामला:आरोपी सुधीर व सुखविंदर को ड्रग्स केस में मिली जमानत; CBI कर चुकी विरोध*
आरोपी सुधीर व सुखविंदर को ड्रग्स केस में मिली जमानत; CBI कर चुकी विरोध|
हरियाणा भाजपा नेत्री सोनाली मर्डर केस में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को जमानत मिल गई है। यह जमानत ड्रग्स वाले केस में मिली है। जबकि मर्डर केस में जमानत के लिए सुखविंद्र ने गोवा हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। जिस पर सुनवाई कल है। हालांकि सुधीन ने मर्डर केस में जमानत के लिए अर्जी नहीं लगाई।
सुधीर सांगवान और सुखविंदर के क्रिमिनल लॉयर सुखवंत सिंह दांगी ने कहा कि सेशन कोर्ट ने उनके मुवक्किल की ड्रग्स मामले में जमानत स्वीकार कर ली है। कोर्ट ने अपने फैसले में सुखविंदर की भूमिका सबसे कम मानी है। उनके मुवक्किल निर्दोष है। हमने मर्डर मामले में सुखविंद्र की जमानत के लिए गोवा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर कल सुनवाई है।
सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी थी बेल
दोनों आरोपियों की बेल एप्लिकेशन सेशन कोर्ट ने 16 फरवरी को खारिज कर दी थी। सीबीआई ने बेल एप्लिकेशन का विरोध किया था और जवाब दायर किया था कि जमानत मिलने पर आरोपी गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
दूसरी ओर बचाव पक्ष के एडवोकेट सुखवंत सिंह दांगी ने कोर्ट में दलीलें दी कि इस केस में सुखविंदर को झूठा फंसाया गया है। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट भी दायर कर दी है। परंतु उसमें कहीं पर भी सीबीआई इस मर्डर का मोटिव नहीं दिखा पाई। इसलिए यह मर्डर नहीं है और उनके मुवक्किल को जानबूझकर एक साजिश के तहत फंसाया गया है।
क्रिमिनल लॉयर सुखवंत सिंह दांगी 
क्रिमिनल लॉयर सुखवंत सिंह दांगी
22 नवंबर को चार्जशीट हुई थी पेश
सोनाली मर्डर केस में सीबीआई ने 22 नवंबर को गोवा की अदालत में सुधीर सांगवान और सुखविंद्र के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है। यह चार्जशीट गोवा के मापूसा कोर्ट में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई। सुधीर और सुखविंदर कोलवेल जेल में है। दोनों के खिलाफ 2500 पेज की चार्जशीट पेश की गई है। इसमें दोनों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड है। सीबीआई ने गोवा पुलिस के सभी दस्तावेजों को एग्जामिन भी किया।
गोवा में हुआ था मर्डर
सोनाली फोगाट का 22- 23 अगस्त को गोवा में मर्डर हो गया। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर था। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली की ड्रग्स देकर हत्या की है। आरोप था कि उसे जबरन ड्रग्स दिया गया है। दोनों ही ये ड्रग्स खरीदकर लाए थे।
सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। मामले में रिजोर्ट के मालिक और ड्रग सप्लायर सहित 5 लोग गिरफ्तार किए गए थे। अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
May 02, 2023

पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा तो अब भतीजे को भी जेल में डलवाना चाहते हैं अभय सिंह - दिग्विजय

*- पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा तो अब भतीजे को भी जेल में डलवाना चाहते हैं अभय सिंह - दिग्विजय चौटाला*
*- भगवान करे, चाचा अभय सिंह को कभी ना हो जेल - दिग्विजय*
*चंडीगढ़, 2 मई।* जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इनेलो विधायक अभय सिंह के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अभय सिंह के बयान "दिल्ली के डिप्टी सीएम की तरह हरियाणा के डिप्टी सीएम भी जेल जाएंगे" पर दिग्विजय ने कहा कि मेरे चाचा का अपने पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा इसीलिए अब भतीजे को भी जेल भिजवाना चाहते हैं। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जनता ने अभय चौटाला की इसी नकारात्मक सोच की वजह से उन्हें राजनीति में हाशिये पर ला दिया है और दुष्यंत को सकारात्मक विकासशील सोच की वजह से सत्ता में पहुंचाया है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यूं तो अभय चौटाला के भी अनेक मामले अदालतों में लंबित हैं लेकिन हमारी सोच अलग है और हम भगवान से दुआ करते हैं कि अभय सिंह को कभी भी जेल ना हो। उन्होंने कहा कि अभय सिंह की सोच के साथ न्याय तो जनता ने करना है लेकिन हम जनसेवा की सोच के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उन्हें लगता है कि अभय चौटाला आज राजनीति में जहां भी हैं, वह इसी सोच का परिणाम है और वे आज भी अपनी सोच को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अभय चौटाला ने पिता और भाई के जेल जाने को एक राजनीतिक मौके के रूप में लिया और अब भतीजे को जेल भेजकर एक और राजनीतिक मौका ढूंढ रहे हैं। दिग्विजय ने कहा कि अभय सिंह ऐसे राजनीतिक मौके की तलाश में समय खराब करने की बजाय दुष्यंत चौटाला से सीखते हुए सकारात्मक सोच के साथ राजनीति करें।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में आबकारी विभाग का राजस्व साल दर साल न सिर्फ बढ़ा है बल्कि रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि तीन साल में हरियाणा का आबकारी राजस्व 6100 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,500 करोड़ तक पहुंच गया है। यही नहीं, इन्हीं तीन सालों में स्टांप ड्यूटी का राजस्व 6300 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,200 करोड़ तक पहुंच गया है और राज्य की जीएसटी हिस्सेदारी पिछले तीन वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,000 करोड़ हो गई है।
दिग्विजय ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में आबकारी एवं कराधान विभाग और राजस्व विभाग में छोटी से छोटी कमियों को भी दुरुस्त किया है जिसका सीधा फायदा प्रदेश के राजस्व को हुआ है और ये दोगुना होने की ओर अग्रसर है इसलिए बेहतर है कि अभय सिंह दुष्यंत चौटाला के जेल जाने के ख्याली पुलाव पकाने बंद करें और ऐलनाबाद हलके के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने पर ध्यान दें। जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि वे परमात्मा से दुआ करता है कि अभय सिंह को सदबुद्धि दें और उनको कभी जेल न जाना पड़े।
May 02, 2023

*JJP विधायक गौतम की युवाओं को नसीहत:पूर्व सरकारों में मुख्यमंत्री MLA से लिस्ट लेते थे, तेरे इतने लगेंगे; अब जो पढ़ेगा, वो नौकरी लगेगा*

*JJP विधायक गौतम की युवाओं को नसीहत:पूर्व सरकारों में मुख्यमंत्री MLA से लिस्ट लेते थे, तेरे इतने लगेंगे; अब जो पढ़ेगा, वो नौकरी लगेगा*
नारनौंद सीट से जजपा विधायक रामकुमार गौतम।
नारनौंद सीट से जजपा विधायक रामकुमार गौतम।
हरियाणा के नारनौंद विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम ने ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में नौकरियों को लेकर पूर्व की सरकारों का खुलासा किया है। दादा गौतम ने अपनी विवशता जाहिर करते हुए कहा कि अब MLA नौकरी नहीं लगवा सकते। इसलिए उन्होंने अपने समाज के युवाओं को पढ़ने लिखने की नसीहत दी है।
गौतम ने कहा कि सबसे ज्यादा अनपढ़ ब्राह्मणों में है। HCS, न्यायिक और अन्य सर्विस में आपका नामो निशान नहीं है। पहले बात ओर होती थी। आज कानून कायदे ऐसे बना दिए गए कि हम नौकरी नहीं लगवा सकते। इसलिए अपने बच्चों को पढ़ाओ। पहले आप लोगों के बारे में ये कहा जाता था कि आपका काम पढ़ना-पढ़ाना है। अब सबसे कम पड़े लिखे लोग ब्राह्मणों में है।
चौधरी देवीलाल, बंसीलाल, ओपी चौटाला, भजनलाल सरकार होते हुए अपने MLA से लिस्ट ले लेते थे। इतने सिपाही दे दे, तेरे इतने लगेंगे, लेकिन अब वो सिस्टम खत्म है। आपका बच्चा पढ़ेगा तो लगेगा, नहीं तो नहीं लगेगा।
विधायक रामकुमार गौतम ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए। 
विधायक रामकुमार गौतम ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए।
जजपा MLA ने भाजपा सांसद को बताया काबिल
जजपा के असंतुष्ट विधायक दादा रामकुमार गौतम ने समारोह में सांसद बृजेंद्र सिंह की तारीफ की। जबकि उसी सांसद के खिलाफ जजपा के बड़े नेता बयानबाजी कर चुके हैं। विधायक ने कहा कि बृजेंद्र सिंह मेरे दोस्त बीरेंद्र सिंह का काबिल बेटा है। पहली बार इस इलाके ने काबिल सांसद बनाया है। वह IAS अफसर की नौकरी छोड़कर आया है।
बीरेंद्र सिंह ने अलग चुनाव लड़ने की दी थी सलाह
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह JJP से गठबंधन तोड़कर अलग चुनाव लड़ने की राय सार्वजनिक मंच से दे चुके हैं। वे JJP को बैसाखी की संज्ञा दे चुके हैं कि पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए इसकी जरूरत नहीं, जबकि जजपा नेता अजय चौटाला और दिग्विजय चौटाला दोनों को नसीहत दे चुके हैं कि वे गठबंधन की मर्यादा में रहकर बयानबाजी करें। दिग्विजय ने तो सार्वजनिक मंच से इतना तक कह दिया कि हिसार के 90 प्रतिशत लोग अपने सांसद का नाम नहीं जानते।
May 02, 2023

*Haryana Board Result Date 2023: जल्द जारी होगा 10th, 12th परिणाम, bseh.org.in पर देख पाएंगे रिजल्ट*

*Haryana Board Result Date 2023: जल्द जारी होगा 10th, 12th परिणाम* bseh.org.in पर देख पाएंगे रिजल्ट
Haryana Board Result Date 2023 हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विधार्थियों का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। एचबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम की जाँच कर सकेंगे।
Haryana Board Result Date 2023: जल्द जारी होगा 10th, 12th परिणाम, bseh.org.in पर देख पाएंगे रिजल्ट
Haryana Board Result Date 2023: जल्द जारी होगा 10th, 12th परिणाम, bseh.org.in पर देख पाएंगे रिजल्ट
Haryana Board Result 2023: लाखों छात्र-छात्राओं ने हरियाणा बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं दी हैं उनको बता दे कि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की ओर से जल्द ही रिजल्ट घोषित किया जा सकता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Haryana Board Result 2023 मई के आरम्भ में माह ही में जारी किया जा सकता है जिसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। 10th एवं 12th के नतीजे एचबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किये जायेंगे। आपको बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
Haryana Board Result Date: कैसे जाँच सकेंगे परिणाम
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2023 देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद 10वीं या 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अब आपको रोल नंबर एवं अन्य मांगी गयी जानकारी दर्ज करके सबमिट करनी होगी। आपका रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 5.59 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
Haryana Board Result Date: करा सकेंगे पुनर्मूल्यांकन
जो छात्र-छात्राएं रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं होंगे वे उसका पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। पुनर्मूल्यांकन की सुविधा हरियाणा बोर्ड नतीजे घोषित होने के कुछ दिनों बाद शुरू करता है। इसके लिए विद्यार्थियों को तय सीमा में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ ही छात्र-छात्राओं को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। आवेदनकर्ताओं की कापियों का बोर्ड की ओर से पुनर्मूल्यांकन कराया जायेगा और उसके कुछ समय बाद इसका पुनः रिजल्ट जारी किया जायेगा।
क्या कहते हैं पिछले साल के आंकड़े
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने पिछले वर्ष 10वीं का रिजल्ट 17 जून को जारी किया था जिसमें 76.26 प्रतिशत बालिकाएं और 71.19 प्रतिशत बालकों ने सफलता प्राप्त की थी। वहीं 12वीं के परिणाम 15 जून को जारी किए गए थे। 12वीं में कुल 87.08 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे।
May 02, 2023

*आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई की सगाई आज:राजस्थान में IAS अफसर परी को पहनाएंगे रिंग; साल के अंत में होगी शादी*

*आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई की सगाई आज:राजस्थान में IAS अफसर परी को पहनाएंगे रिंग; साल के अंत में होगी शादी*

आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की सगाई राजस्थान की रहने वाली IAS अफसर परी बिश्नोई से होने जा रही है।
आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की सगाई राजस्थान की रहने वाली IAS अफसर परी बिश्नोई से होने जा रही है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोत्र और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई आज IAS अफसर परी बिश्नोई के साथ सगाई करेंगे। राजस्थान स्थित बीकानेर के मुकाम में उनकी एंगेजमेंट का कार्यक्रम रखा गया है। सगाई करीब 1 बजे होगी।

फंक्शन के लिए कुलदीप बिश्नोई अपने परिवार और रिश्तेदारों, समर्थकों के साथ हिसार से रवाना हो गए हैं। परिवार और पुराने समर्थकों का काफिला बैंड बाजे के साथ निकला। दोनों का रिश्ता पहले तय हो चुका था। परी बिश्नोई राजस्थान से संबंध रखती है और सिक्किम में तैनात है। हिसार से निकलने से पहले कुलदीप और भव्य ने अपने समर्थकों से मुलाकात की और उनसे बधाईयां भी ली।
बेटे भव्य बिश्नोई की सगाई के लिए राजस्थान के लिए रवाना होते कुलदीप बिश्नोई, मां रेणुका और अन्य पार
बेटे भव्य बिश्नोई की सगाई के लिए राजस्थान के लिए रवाना होते कुलदीप बिश्नोई, मां रेणुका और अन्य पारिवारिक सदस्य।
बेटे भव्य बिश्नोई की सगाई के लिए राजस्थान जाने के लिए तैयार मां 
बेटे भव्य बिश्नोई की सगाई के लिए राजस्थान जाने के लिए तैयार मां रेणुका बिश्नोई।
*लदीप ने जारी किया था वीडियो*
कुलदीप बिश्नोई ने कुछ महीने पहले अपने दोनों बेटों की सगाई की बात को स्वीकार किया था। कुलदीप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा था कि आज पहला नवरात्रा है और शुभ समय है सवा दस बजे का। हमने अपने बड़े बेटे भव्य का रिश्ता IAS अफसर परी बिश्नोई से तय की है।
दोनों परिवार अब एक हुए हैं। आप लोग भी मेरे परिवार की तरह है। दोनों की मंगनी मई में की जाएगी। भव्य एवं परी और चैतन्य एवं सृष्टि की शादी इस साल के अंत में की जाएगी। सभी को निमंत्रण जाएगा। सभी मन से प्रार्थना करें कि उसके दोनों बेटे और बेटियां खुश रहे।

भव्य बने पहली बार विधायक
साल 2022 में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भव्य बिश्नोई पहली बार विधायक बने। उनके पहले इस सीट पर उनके पिता कुलदीप बिश्नोई विधायक थे। उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। जिसमें भाजपा ने भव्य को अपना प्रत्याशी उतारा था। भव्य बिश्नोई ने इससे पहले 2019 में हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था। भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने उन्हें हरा दिया था।
May 02, 2023

*पंजाब में होगी बिजली की कमी’, हरियाणा के बिजली मंत्री ने भगवंत मान पर कसा तंज*

‘*पंजाब में होगी बिजली की कमी’, हरियाणा के बिजली मंत्री ने भगवंत मान पर कसा तंज*
हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पंजाब में मुफ्त बिजली स्कीम के चलते पंजाब को आने वाले दिनों से बिजली की कमी का सामना करना पड़ेगा.
पंजाब में होगी बिजली की कमी, हरियाणा के बिजली मंत्री ने भगवंत मान पर कसा तंज
हरियाणा के बिजली मंत्री ने पंजाब सरकार पर बोला हमला.
चण्डीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने आज सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने गर्मियों के दौरान बिजली की मांग पर बोझ कम करने के लिए राज्य में सरकारी कार्यालयों के समय को बदलने के कार्य किया है, वो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली स्कीम के चलते पंजाब को आने वाले दिनों से बिजली की कमी का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा मुफ्त बिजली की सप्लाई नहीं करता है इसलिए हमारे राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है. और हम बिना किसी कट के पूरी राज्य को बेहतर बिजली की सुविधा दें रहे है. और भविष्य में लोगों को बेहतर सप्लाई करेंगे. बिजली मंत्री के अनुसार उनकी सरकार प्रदेश के लोगों क सुविधा का पूरा ध्यान दें रही है. इसलिए हरियाणा में बिजली संकट नहीं है.