Breaking

Wednesday, May 10, 2023

May 10, 2023

*हरियाणा सरकार का युवाओं को झटका:फॉरेस्ट गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं की; सीनियर माइनिंग गार्ड में अपग्रेड हुए 22 पद*

*हरियाणा सरकार का युवाओं को झटका:फॉरेस्ट गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं की; सीनियर माइनिंग गार्ड में अपग्रेड हुए 22 पद*
फॉरेस्ट गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं की; सीनियर माइनिंग गार्ड में अपग्रेड हुए 22 पद|हरियाणा
हरियाणा सरकार ने युवाओं को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने फॉरेस्ट गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता को अब 12वीं तक कर दिया है। कैबिनेट मीटिंग में हरियाणा राज्य वन कार्यकारी अनुभाग (ग्रुप-C) सेवा नियम (1998) में संशोधन के बाद यह फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही माइनिंग गार्ड के कुल 117 नियमित पदों में से एफपीएल-2 में माइनिंग गार्ड के 22 पदों को सीनियर माइनिंग गार्ड के पदों को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस संशोधन के साथ कि सीनियर माइनिंग गार्ड के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कर दी गई है।
पहले 10वीं थी शैक्षिक योग्यता
वन रक्षकों की भर्ती के लिए अब तक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं थी, लेकिन अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सामान्य प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10+2 किया है। कैबिनेट ने फॉरेस्ट गार्ड्स की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता को मैट्रिक से 10+2 तक हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक में एक विषय के रूप में या हिंदी को एक विषय के रूप में बढ़ाने के लिए संशोधन को मंजूरी दी।
पदोन्नति से भरे जाएंगे पद
माइनिंग गार्ड के 22 पदों को सीनियर माइनिंग गार्ड में अपग्रेड करने के बाद अब हरियाणा खनन एवं भू विज्ञान विभाग फील्ड (ग्रुप-C) सर्विस रूल्स, 1998 में सीनियर माइनिंग गार्ड के पदों को पदोन्नति द्वारा भरने के लिए योग्यता मानदंडों में संशोधन किया गया है। ये पद माइनिंग गार्ड, जिनके पास हिंदी या संस्कृत के साथ 12वीं पास शैक्षणिक योग्यता हो और माइनिंग गार्ड के रूप में 10 साल का अनुभव हो, में से पदोन्नति द्वारा भरे जाएंगे।
May 10, 2023

*सोनीपत में जिंदल यूनिवर्सिटी कर्मी से ऐंठे 16 लाख:रेस्तरां-होटलों की समीक्षा काम दिया; जाल में फंसा बनाए न्यूड फोटो, फिर जमकर वसूली*

*सोनीपत में जिंदल यूनिवर्सिटी कर्मी से ऐंठे 16 लाख:रेस्तरां-होटलों की समीक्षा काम दिया; जाल में फंसा बनाए न्यूड फोटो, फिर जमकर वसूली*
रेस्तरां-होटलों की समीक्षा काम दिया; जाल में फंसा बनाए न्यूड फोटो, फिर जमकर वसूल  हरियाणा के सोनीपत में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी के साथ साइबर ठगों ने 16 लाख 6 हजार 435 रुपए का फ्रॉड किया है। उसे कुछ रेस्तरां और होटलों की समीक्षा करने का टास्क देकर प्रति कार्य 50 रुपए देने का झांसा देकर फंसाया गया था। बाद में उसकी न्यूड तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उसके अकाउंट से लाखों रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
*ऐसे फंसा ठगों के जाल में*

सोनीपत में सेक्टर 35 के मेट्रो व्यू मैक्स हाइट्स अपार्टमेंट में रहने वाले थॉमस नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि वह मूल रूप से केरल का रहने वाला है। फिलहाल वह ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एक प्रशासनिक कर्मचारी के रूप में काम कर रहा है। वह कुछ समय से फोन पर ऑनलाइन जॉब तलाश रहा था। इसी बीच उसे एक टेलीग्राम से कुछ रेस्तरां और होटलों की समीक्षा करने का एक संदेश मिला। उसे बताया गया कि एक समीक्षा पर उसे 50 रुपए देंगे।
*400 रुपए पड़े भारी*

थॉमस ने बताया कि उसने कार्य शुरू कर दिया। उसे एक बार में दूसरी तरफ से 400 रुपए का भुगतान किया गया। इसके बाद उसे साइबर ठगों ने बेवकूफ बनाया और समीक्षा के लिए होटल को पसंद करने के लिए 30 फीसदी कमीशन देने के बहाने और समूह में भुगतान कार्य के नाम पर उसे फांसा गया। उसकी नग्न तस्वीरें भी बना दी गई। न्यूड फोटो वायरल करने के नाम पर उससे जबरन वसूली कीर गई। उससे 16 लाख 6 हजार 435 रुपए हड़प लिए गए।
*पूरे अप्रैल महीने हुई वसूली*

थॉमस की ओर से पुलिस की ओर से दी गई डिटेल को देखें तो 5 अप्रैल से 30 अप्रैल यानी लगभग पूरा महीना वह साइबर ठगों के जाल में फंसा रहा। अलग-अलग बैंक खातों में जमा पैसे और अलग-अलग तारीखों में फर्जी दस्तावेजों से खाते खुलवाकर ठगों ने ऑनलाइन जालसाजी के जरिए उससे कुल 1606435 रुपए हड़प लिए।
इसी प्रकार 7 अप्रैल, 10 व 11 अप्रैल, 25 व 26 को हर रोज 1-1 लाख रुपए उससे लिए गए। इसके अलावा 16 व 21 अप्रैल को डेढ़-डेढ़ लाख करके 3 लाख रुपए हड़पे गए। 9 अलग अलग डेट में 9 बार 50-50 हजार रुपए लिए गए। इसके अलावा भी कई और ट्रांजैक्शन हुई हैं। अभी उस पर और भुगतान के लिए भी दबाव डाला जा रहा है। न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है।
*इन धाराओं में केस दर्ज*

सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने थॉमस की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ धारा 386,419,420,467,468,471,506,120B IPC के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। साइबर थाना पुलिस अब उस टेलीग्राम अकाउंट व बैंक खातों की जांच में लगी है, जिससे उसे फांसा गया था और लाखों रुपए ट्रांसफर कराए गए।
May 10, 2023

केरल स्टोरी पर रोक की पिटीशन सुनेगा सुप्रीम कोर्ट:पहले कहा था- एक्टर-प्रोड्यूसर ने मेहनत की; फिल्म अच्छी है या नहीं, बाजार तय करेगा

केरल स्टोरी पर रोक की पिटीशन सुनेगा सुप्रीम कोर्ट:पहले कहा था- एक्टर-प्रोड्यूसर ने मेहनत की; फिल्म अच्छी है या नहीं, बाजार तय करेगा
मुंबई : फिल्म द केरल स्टोरी 5 मई को रिलीज हुई है। बंगाल और तमिलनाडु में ये बैन कर दी गई है। UP और MP में टैक्स फ्री है। 

फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राजी हो गया है। कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने मंगलवार को चीफ जस्टिस से याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील की। इसके बाद अदालत ने सुनवाई के लिए 15 मई की तारीख तय कर दी है। पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- फिल्म अच्छी है या नहीं, ये बजार तय करेगा।
फिल्म 5 मई को रिलीज हुई है और इसी दिन केरल हाईकोर्ट ने फिल्म का ट्रेलर देखा था। इसके बाद अदालत ने फिल्म की रिलीज पर रोक से इनकार कर दिया था। इस फिल्म की रिलीज बंगाल और तमिलनाडु में बैन कर दी गई है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
फिल्म केरल के हालात पर आधारित है। केरल में कांग्रेस और दूसरी राजनीतिक पार्टियों का कहना है कि फिल्म एक समुदाय विशेष को टारगेट कर रही है।
*हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द केरल स्टोरी पर क्या कह चुके हैं...*

सुप्रीम कोर्ट: पहले जब इस याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील की गई, तब चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने कहा था- फिल्म बनाने के लिए एक्टर्स और प्रोड्यूसर ने मेहनत की है। आपको यह जरूर सोचना चाहिए। आपको फिल्म पर रोक लगाने के मामले में बहुत सावधान रहना चाहिए। अगर यह फिल्म अच्छी नहीं है तो ये बाजार तय कर देगा।
केरल हाईकोर्ट: 5 मई को जस्टिस एन नागरेश और जस्टिस सोफी थॉमस ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था- फिल्म केवल सत्य घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने इसे देखने के बाद रिलीज की इजाजत दी है। किसी समुदाय के लिए इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं दिख रहा है। किसी भी याचिकाकर्ता ने फिल्म देखी? प्रोड्यूसर कह रहा है कि फिल्म कुछ घटनाओं का काल्पनिक वर्जन है। वो उस टीजर को भी सोशल मीडिया से हटाने को राजी हैं, जिसमें 30 हजार महिलाओं के ISIS में शामिल होने की बात है।
*यूपी के CM योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के साथ देख सकते हैं फिल्म*

द केरल स्टोरी को मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। UP के CM योगी आदित्यानाथ ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, वे अपने कैबिनेट के साथ फिल्म भी देख सकते हैं।
*डायरेक्टर बोले- फिल्म पर बैन राजनीति से प्रेरित*

फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी ने बिना देखे फिल्म को बैन कर दिया है। इस फिल्म की वजह से राज्य में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। यह बैन पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे फिल्म को देखें, फिर कोई फैसला लें। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कहा कि यह बैन अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है।
*फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा- ममता पहले फिल्म देखें। फिर कोई फैसला लें।*
 
*फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी, मैसेज भेजा- अकेले घर से बाहर मत निकलना*
फिल्म के एक क्रू मेंबर को अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में लिखा है, 'अकेले घर से बाहर मत निकलना। तुमने फिल्म में ये कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया।' मुंबई पुलिस के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने धमकी पाने वाले क्रू मेंबर को सिक्योरिटी दे दी है। हालांकि अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई है, क्योंकि उन्हें लिखित में शिकायत मिलनी बाकी है।
*यह फिल्म आतंक और आतंकवाद के खिलाफ है- स्मृति ईरानी*

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक सिनेमा हॉल में फिल्म द केरल स्टोरी देखने पहुंचीं।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति भी दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंचीं। फिल्म देखकर बाहर आने पर स्मृति ने कहा कि कुछ लोगों के लिए यह फिल्म कल्पना है लेकिन बहुत सारे केरल प्रदेश के लोगों के लिए यह हकीकत है। वह राजनीतिक दल जो लड़कियों को फंसाए जाने, जबरन धर्मांतरण और ISIS ब्राइड्स को झुटलाते हैं, मैं उनसे अपील करती हूं कि यह फिल्म आतंक और आतंकवाद के ख़िलाफ़ है।
अगर आपने इस फिल्म को अपने प्रदेश में रोका है तो आप देश को संकेत और संदेश दे रहें हैं कि आप आतंक के समर्थक हैं महिला सुरक्षा के नहीं। मैं ममता बनर्जी से पूछती हूं कि जिस फिल्म में आतंकवादी संगठनों का पर्दाफाश हुआ, जिस फिल्म में असल पीड़ित परिवार समाज, राष्ट्र, राजनीतिक दल से मदद की गुहार लगा रहीं, ऐसे में ममता बनर्जी पीड़ित महिलाओं का समर्थन करने के बजाए आतंकवादी संगठनों का समर्थन क्यों कर रहीं हैं? वोट बैंक की राजनीति समझ आती है, टेरर बैंक की राजनीति समझ के परे है।

Tuesday, May 9, 2023

May 09, 2023

*कुछ दिन गर्मी के:अब तापमान बढ़ेगा पंजाब में पारा 38 डिग्री हरियाणा में 40 डिग्री पहुंचा, पहाड़ अभी ठंडे*

*कुछ दिन गर्मी के:अब तापमान बढ़ेगा पंजाब में पारा 38 डिग्री हरियाणा में 40 डिग्री पहुंचा, पहाड़ अभी ठंडे*
अब तापमान बढ़ेगा पंजाब में पारा 38 डिग्री हरियाणा में 40 डिग्री पहुंचा, पहाड़ अभी ठंडे
तस्वीर अटल टनल की है।
कई दिनों तक राहत के बाद अब पंजाब और हरियाणा में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। पंजाब में अधिकतम तापमान पंजाब में सबसे जयादा लुधियाना में 38 डिग्री तक रिकाॅर्ड किया गया है, जबकि बाकी के जिलों में 34 से 37 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है।
आगामी दो दिन ड्राई रहने पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं हरियाणा के हिसार में दिन का तापमान 40.4 डिग्री तक पहुंच गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 मई को पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसका असर 14 मई को दिख सकता है। अभी तय नहीं है कि यह कितना मजबूत होगा।
*हिमाचल के गोंदला में 9, अटल टनल में 3 सेमी हिमपात, उत्तराखंड, जेएंडके में भी बर्फबारी*

हिमाचल में सोमवार को लाहौल स्पीति के गोंदला में 9.2, केलांग में भी 4, रोहतांग और अटल टनल में 3-3 सेमी बर्फबारी हुई है। हरिपुरधार में भी बर्फ की चादर बिछी। वहीं मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी है। केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री, कुकूमसेरी का जीरो, मनाली का 5, नारकंडा का 7 और कुफरी का न्यूनतम पारा 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग समेत कई इलाकों में भी सोमवार को बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड में भी कई जगहों पर हिमपात हुआ।
*हीट वेव के लिए एडवाइजरी जारी*

मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में तापमान में होने वाले वृद्धि के अनुमान को देखते पंजाब सेहत विभाग ने लोगों को गर्मी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। सिविल सर्जनों को आदेश दिए गए है कि हीट स्ट्रोक से प्रभावित मरीजों की देखभाल के लिए अस्पतालों में मुकम्मल प्रबंध किए जाएं। पंजाब के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मई और जून में लू चलने की संभावना ज्यादा होती है।
May 09, 2023

*पूर्व CM चौटाला का विवादित बयान:बोले- हमारे यहां आवारा पशुओं को कहा जाता है खट्‌टर, 2024 से पहले टूट जाएगा गठबंधन*

*पूर्व CM चौटाला का विवादित बयान:बोले- हमारे यहां आवारा पशुओं को कहा जाता है खट्‌टर, 2024 से पहले टूट जाएगा गठबंधन*
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रेवाड़ी पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर विवादित कटाक्ष किया और कहा कि मैं पहले भी जब ये मुख्यमंत्री बने कह चुका हूं कि हमारे यहां आवारा पशुओं को खट्‌टर कहते है। मुख्यमंत्री के पास करने धरने को कुछ है नहीं।

इतना ही नहीं ओम प्रकाश चौटाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर भी खूब भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक उन्हें छोड़कर भाग रहे हैं। 2024 से पहले ये बेमेल का गठबंधन टूट जाएगा।
चौटाला बोले- हमारी लड़ाई सत्ता पक्ष से
चौटाला ने कहा कि हमारी लड़ाई सत्ता पक्ष से है और हमारी पार्टी सत्ता की भूखी नहीं है। अतीत में हमने पहले भी ये कई बार साबित करके दिखा दिया है। खुद की पार्टी के गठबंधन करने के सवाल पर चौटाला ने कहा कि उनके पास सत्ता पक्ष को छोड़कर सभी उन पार्टियों के दरवाजे खुले है, जो इनेलो की नीतियों में विश्वास रखती हैं। फिलहाल किसी से गठबंधन जैसी कोई बात नहीं है।
कार्यक्रम में उपस्थित 
ज्यूडिशरी तक पर सरकार का कब्जा
करनाल में एक पत्रकार की गिरफ्तारी के सवाल पर ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि आईबी, सीआईडी और यहां तक की ज्यूडिशरी तक पर सरकार का कब्जा है। सरकार के खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है।
चौटाला ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर प्रदेश पर आज किस बात का कर्जा है। विकास के नाम पर एक ईंट नहीं लगी। ऊपर से बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन खत्म कर सरकार पैसा खा गई। उन्होंने कहा कि पैसा सरकारी खजाने से निकलकर सत्ताधारियों की जेब में जा रहा है।
अहीरवाल में बढ़ रही नेताओं की सक्रियता
बता दें कि लोकसभा और उसके बाद होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक पार्टियों की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई है। खासकर रेवाड़ी जिले में पिछले कुछ दिनों के अंदर ही बड़े नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं।
पूरे अहीरवाल में भाजपा, जजपा, कांग्रेस और इनेलो नेता दौरा कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और दीपेंद्र हुड्‌डा दक्षिणी हरियाणा के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। इसी के तहत मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला रेवाड़ी दौरे पर पहुंचे। बाइपास रोड स्थित श्रवण वाटिका में कार्यकर्ताओं से रुबरू हुए।
May 09, 2023

*हरियाणा में 4 IPS अफसरों की प्रमोशन:सरकार ने SSP बनाया; प्रमोट महिला अधिकारी संगीता व सुलोचना मंत्रियों से भिड़ गई थीं*

*प्रमोशन:सरकार ने SSP बनाया; प्रमोट महिला अधिकारी संगीता व सुलोचना मंत्रियों से भिड़ गई थीं*
हरियाणा सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों की प्रमोशन की है। इन आईपीएस अधिकारियों को सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) से प्रमोट करके सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) बनाया गया है। प्रमोट होने वाले अधिकारियों में 2010 बैच के 4 आईपीएअधिकारियों को शामिल किया गया है।
प्रमोट होने वाले आईपीएस अधिकारियों में सुलोचना गजराज, संगीता कालिया, राजेश दुग्गल और सुरेंद्र पाल सिंह शामिल हैं।
*अब इन अधिकारियों के बारे में जानिए...*

मंत्री से भिड़ गई थीं सुलोचना
प्रमोशन पाने वाली आईपीएस अधिकारी सुलोचना गजरात 2020 में हरियाणा के मंत्री से भिड़ गई थी। सरकार में राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने सुलोचना पर भ्रष्ट और नालायक होने का आरोप लगाया था। इसके बाद तत्कालीन SP सुलोचना गजराज ने मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था।
मामला जब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंचा तो उन्होंने इस पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए स्टेट क्राइम ब्रांच से इसकी जांच कराई।

 विज से संगीता ने ले लिया था पंगा
IPS ऑफिसर संगीता कालिया को तेज तर्रार अधिकारियों में जाना जाता है। उन्होंने एसपी की पोस्ट पर रहते हुए प्रदेश के गब्बर कहलाने वाले गृह मंत्री अनिल विज से पंगा ले लिया था। हुआ यूं कि जब संगीता एसपी के पद पर फतेहाबाद में कार्यरत थी तब विज से बहस हो गई थी। विज यहां कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। इस बैठक में एक शिकायत की सुनवाई के दौरान विज ने संगीता कालिया को गेटआउट कह दिया था, लेकिन एसपी कालिया बैठक से बाहर नहीं गई। बाद में उनका ट्रांसफर कर दिया गया था।
चुनाव आयोग में दुग्गल की शिकायत
2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश दुग्गल 2019 लोकसभा चुनाव में चर्चा में आए थे। तब दुग्गल पर उनकी भाजपा प्रत्याशी पत्नी सुनीता दुग्गल के समर्थन में विपक्ष ने प्रचार करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा था कि राजेश दुग्गल की पत्नी सुनीता दुग्गल सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं। राजेश दुग्गल चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। उस समय दुग्गल हिसार में हरियाणा आर्म्ड पुलिस की तीसरी बटालियन के कमांडेंट थे।
May 09, 2023

*हरियाणा के थानों में पेंडिंग केसों पर भड़के विज:3229 मामलों पर पुलिस अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, कार्रवाई के दिए संकेत*

*हरियाणा के थानों में पेंडिंग केसों पर भड़के विज:3229 मामलों पर पुलिस अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण*, *कार्रवाई के दिए संकेत*
हरियाणा के पुलिस थानों में 3229 FIR ऐसी हैं, जिन पर पिछले एक साल से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह खुलासा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की थानों की समीक्षा के दौरान हुआ। विज ने इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*गुरुग्राम में सबसे ज्यादा पेंडिंग केस*
जिलावार कानून व्यवस्था की समीक्षा में अंबाला में 77, भिवानी में 45, चरखी-दादरी में 13, फरीदाबाद में 140, फतेहाबाद में 54, जीआरपी अंबाला कैंट में एक, गुरूग्राम में 981, हांसी में 27, हिसार में 106, झज्जर में 132, जींद में 62, कैथल में 39, करनाल में 100, कुरूक्षेत्र में 94, महेन्द्रगढ में 38, नूंह में 165, पलवल में 292, पंचकूला में 114, पानीपत में 37, रेवाडी में 98, रोहतक में 151, सिरसा में 177, सोनीपत में 83 और यमुनानगर में 203 मामले एक साल से लंबित हैं।
*चंडीगढ़ में जिलेवार कानून की समीक्षा करते हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज*। 
                           
*10 केस दर्ज वाले व्यक्ति की लिस्ट होगी तैयार*
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने समीक्षा के दौरान पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी व्यक्ति पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं तो उनकी सूची तैयार की जाए। ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर या जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री ने बताया कि राज्य की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
प्रॉपर्टी अटैच में हरियाणा कर रहा लीड
गृह मंत्री ने दावा किया कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की प्रॉपर्टी पर सबसे पहले अंबाला में बुलडोजर चलाया गया और इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा। बैठक में बताया गया कि 40 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अब तक जब्त की जा चुकी हैं।
इसके अलावा, ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए आधुनिक तकनीक व उपकरणों के उपयोग के निर्देश भी गृह मंत्री ने अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि हरियाणा प्रॉपर्टी अटैच करने में अब तक लीड कर रहा है।
पुलिस थानों में IT एक्सपर्ट रखे जाएंगे
साइबर अपराध को रोकने के लिए राज्य के 29 साइबर पुलिस थानों में आईटी एक्सपर्ट रखे जाएंगें। इसके अलावा, पुलिस कर्मचारियों को आईटी से संबंधित प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। बैठक में बताया गया कि 764 मामले साइबर अपराध के दर्ज हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि तकनीक का उपयोग किया जाए।
*15 जून तक थानों में लगेंगे CCTV कैमरे
विज ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के नेशनल हाईवे और राज्य हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों को स्थापित करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। बैठक में बताया गया कि पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य लगभग 75 प्रतिशत हो चुका है तथा आगामी 15 जून इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, लेन ड्राइविंग और यातायात संकेत बोर्ड भी लगाए जाने चाहिए।
May 09, 2023

साईकिल चलाकर 9 जिलों में नशे के विरुद्ध दे चुके हैं संदेश डॉ. अशोक कुमार वर्मा

साईकिल चलाकर 9 जिलों में नशे के विरुद्ध दे चुके हैं संदेश डॉ.अशोक कुमार वर्मा

जींद के तीन विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को संबोधित कर कहा- नशा मनुष्य को करता है खोखला
जींद : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों आईपीएस साहब के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामदो, राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां में अलग अलग नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीनों विद्यालयों में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता थे। मुख्य बात यह है कि वे आज भी जींद साईकिल चलाकर पहुंचे। वे हरियाणा के विभिन्न 9 जिलों में साईकिल चलाकर पहुंचते हैं और विद्यार्थियों और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करा उनसे दूर रहने की सीख दे रहे हैं। वैसे तो ब्यूरो के बैनर तले पूरे हरियाणा राज्य में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं लेकिन डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, यमुनानगर, अंबाला, कैथल और जींद में साईकिल यात्रा के साथ नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा का नारा देशों में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना है लेकिन आज युवा नशे की ओर अग्रसर होकर अपने जीवन को नरक की ओर धकेल रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन इस आशय से किया है ताकि नशा तस्करी में लिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसके साथ जागरूकता अभियान चला कर भी नशा मुक्त हरियाणा अभियान को बल प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9050891508 इस आशय से जारी किया है। तीनों विद्यालयों में विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर शामदो के प्राचार्य नरेंद्र सिंगला, नगूरां के प्राचार्य वेद पाल मलिक और मीनाक्षी जैन उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा व्यक्त करते हुए प्रश्न किए जिनका उत्तर ब्यूरो अधिकारी डॉ अशोक कुमार वर्मा द्वारा दिया गया और विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया।
May 09, 2023

AAP नेता ने दिल्ली शराब घोटाला बताया फर्जी:अनुराग ढांडा बोले- हरियाणा और छत्तीसगढ़ में हुआ; CBI-ED करे जांच

AAP नेता ने दिल्ली शराब घोटाला बताया फर्जी:अनुराग ढांडा बोले- हरियाणा और छत्तीसगढ़ में हुआ; CBI-ED करे जांच
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले पर राउस एवेन्यू कोर्ट से भाजपा और CBI-ED के गठजोड़ को जबरदस्त झटका लगा है। कोर्ट के आदेश से साफ हो गया है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है। इसका मकसद केवल आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है।
इस मामले में गिरफ्तार राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने भाजपा और CBI-ED द्वारा लगाए गए 100 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप को मनगढ़ंत बताया है।
*हरियाणा में हुआ शराब घोटाला*

अनुराग ढांडा ने कहा कि असलियत में शराब घोटाला हरियाणा में हुआ है। खट्टर सरकार के इस घोटाले की जांच CBI-ED को करनी चाहिए। हरियाणा में शराब घोटाला लॉकडाउन के दौरान हुआ था। इससे खट्टर सरकार ने राजस्व में हजारों करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। हजारों करोड़ के इस घोटाले में गोदाम से शराब की हजारों पेटी गायब हुई थीं।
इसमें आबकारी विभाग, पुलिस और शराब कारोबारियों की मिलीभगत सामने आई थी। इसके अलावा शराब तस्करी के मामले में एक जजपा नेता का नाम भी सामने आया था।
*विज ने बनवाई 2000 पन्नों की रिपोर्ट*

शराब घोटाला सामने आने के बाद गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर जांच कमेटी गठित की गई थी। इसमें SIT ने 2000 पेज की रिपोर्ट भी बनाई थी। जोकि सरकार ने दबाने का काम किया। इस रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर भी नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने इस घोटाले में 2-4 अफसरों को सस्पेंड करने का काम किया, जबकि घोटाले के मास्टरमाइंड नेता खुले घूम रहे हैं।
वहीं, विजिलेंस की रिपोर्ट अभी तक भी नहीं आई है। इसमें सरकार की मिलीभगत स्पष्ट नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि CBI-ED को हरियाणा में दिन रात बिकने वाली अवैध शराब की जांच करनी चाहिए।
*छत्तीसगढ़ में भी हुआ शराब घोटाला*

आप नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने नकली शराब को सरकारी शराब दुकान से बेचकर 2000 करोड़ का घोटाला किया है। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की क्या संलिप्तता है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त और घोटालेबाज सरकार हैं।
अब देश की जनता इनकी मंशा समझ चुकी है। आने वाले चुनावों में जनता इनको बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी।