Breaking

Saturday, May 13, 2023

May 13, 2023

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी, गांव खैरेकां में बिना पर्ची व खर्ची के 59 लोगों को मिली सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी, गांव खैरेकां में बिना पर्ची व खर्ची के 59 लोगों को मिली सरकारी नौकरी
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला सिरसा के गांव खैरेकां में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतें गांवों में स्थित तालाबों की सफाई करवा कर उनकी गाद बाहर निकालें, जो गाद तालाबों से निकलेगी, किसान उस गाद को अपने खेत में खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के गांवों में 18 हजार तालाब हैं, इन तालाबों की सफाई पंचायतें अपने स्तर पर करवा सकती हैं। गाद निकलने के बाद किसान इस गाद को खाद के रूप में इस्तेमाल करने के लिए ग्राम पंचायत से ले सकते हैं। गांवों में सफाई व्यवस्था पंचायतें अपने स्तर पर देखें और इसमें ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए अनेक नीतियां बनाई है, उनका लोगों को लाभ पहुंच रहा है या नहीं, इसको जानने के लिए जनता से जनसंवाद का कार्यक्रम बनाया गया है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है।
*गांव खैरेकां में वाटर वर्क्स के कार्य में तेजी लाकर जल्द किया जाएगा पूरा*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गांव खैरेकां में सवा दो करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे वॉटर वर्क्स के काम में तेजी लाकर इसे जल्द पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा गांव के खेतों में सिंचाई के लिए अबूदगढ डिस्ट्रीब्यूटरी व सुखचैन डिस्ट्रीब्यूटरी पर रिमॉडलिंग का काम करवाया गया है, जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि गांव खैरेकां का भूमि जल स्तर गिर रहा है, इसलिए किसान पानी की बचत करें और सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को अपना कर खेती करें। किसान बरसात के समय में अपने बोरवेल के माध्यम से पानी को रिचार्ज भी कर सकते हैं।
*स्कूलों में नहीं रहने दी जाएगी अध्यापकों की कमी*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि अध्यापकों की कमी को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जिन स्कूलों में अध्यापकों की कमी है, उन्हें आगामी तीन माह में पूरा कर दिया जाएगा। गांव खैरेकां के राजकीय उच्च विद्यालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 9वीं व 10वीं में विद्यार्थियों की बढ़ोतरी के साथ ही इस स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा।
*गांव में दी जा रही है 24 घंटे बिजली सप्लाई*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि गांव में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। जहां लाइन की दिक्कत है, उसे दुरुस्त करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6200 गांवों में से 5600 गांवों में 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति हो रही है, जिन गांवों में शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई नहीं हो रही है, वहां शेड्यूल बना कर बिजली आपूर्ति की जाएगी ताकि किसान की फसल सिंचाई के बिना न रह पाए।
*गांव खैरेकां के 171 लोगों ने आयुष्मान योजना का लिया लाभ*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आयुष्मान योजना को गरीबों के लिए वरदान व कारगर बताते हुए कहा कि इस योजना का लाभ गरीबों को मिल रहा है। गरीबों को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत गांव खैरेकां के 171 लोगों ने अपना उपचार करवा कर लाभ उठाया है। लोगों को 24 लाख 40 हजार रुपये का उपचार मुफ्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने उपचार ले चुके मरीज चमेली  व गौरव के परिजनों से भी संवाद किया और पूछा कि उन्हें इस योजना के तहत कोई पैसा तो नहीं देना पड़ा। मरीजों के परिजनों ने बताया कि इस योजना के तहत उपचार के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ा।
*पीपीपी के तहत बनाए जा रहे राशन कार्ड*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के साथ राशन कार्ड को जोड़ा गया है, जिन परिवारों ने अभी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाए हैं, वे इसे अवश्य बनवाएं। जनसंवाद कार्यक्रम में दो महिलाओं ने परिवार पहचान पत्र न बनने की बात रखी, इस पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त व एसडीएम को निर्देश दिए कि तीन दिनों में परिवार पहचान पत्र बनाने की कार्यवाही पूर्ण करके इस योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए। उन्होंने बताया कि पहले गांव खैरेकां में 340 राशन कार्ड थे, जो राशन ले रहे थे, अब नई व्यवस्था के तहत हमारी सरकार ने 628 राशन कार्ड धारक योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया है। इन परिवारों को योजनाओं का लाभ देने व उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में जाकर परिवार योजना को चिन्हित करके लाभ उठा सकते हैं।
 *बिना पर्ची व खर्ची के दिया रोजगार, वेटिंग वालों को भी करवाया ज्वाइन*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनकी सरकार ने सिफारिश के आधार पर नौकरियां न देकर मैरिट को प्राथमिकता दी है। आठ साल में जिला सिरसा में साढे आठ हजार नौकरियां बिना पर्ची व खर्ची के दी गई है। गांव खैरेकां में 59 लोगों को सरकारी नौकरियां मिली है, जिनमें 20 केंद्र सरकार व 39 राज्य सरकार की नौकरियां है। उन्होंने लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया और पूछा कि उनके गांव में लगे लोगों ने इसके लिए सिफारिश व पैसे तो नहीं मिल। इस पर कुछ नागरिकों ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके परिवार में नौकरियां लगी है और उन्होंने किसी को भी कोई सिफारिश नहीं करवाई।
जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आसपास के गांवों के सरपंचों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने गांव सहारणी में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को 10 दिनों में प्रस्ताव तैयार करके नहरी आधारित जलघर स्थापित करने के निर्देश दिए। जनस्वास्थ्य विभाग ने गांव सहारणी में चार करोड़ रुपये की लागत के चार एकड़ में बनने वाले नए जलघर का प्रस्ताव तैयार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी का स्तर पीने लायक नहीं है तो टैंकरों के वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी उपलब्ध करवाएं।
कार्यक्रम में सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल व पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और जिला में करवाए गए विकास कार्यों बारे जानकारी दी और उसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस मौके मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, गांव के सरपंच सुमन कुमार मौजूद थे।
May 13, 2023

*विकास कार्य:10 लाख से लगने वाली सब्जी मंडी की लाइटों का विधायक ने किया शुभारंभ*

*विकास कार्य:10 लाख से लगने वाली सब्जी मंडी की लाइटों का विधायक ने किया शुभारंभ*
जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जींद सब्जीमंडी और रामनगर काॅलोनी में जनसंवाद कार्यक्रम किया। इसमें लोगों के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। विधायक ने सुबह सब्जी मंडी में 10 लाख से लगने वाली सब्जी मंडी की लाइटों का शुभारंभ किया। सब्जी मंडी में करीब 22 लाख रुपए से बनने वाले मंडी के दो गेटों का भी शिलान्यास किया।
इसके बाद विधायक ने आढ़ती यूनियन सब्जी मंडी जींद द्वारा आयोजित अभिनंदन एवं स्वागत समारोह में शिरकत की। विधायक ने कहा कि व्यापारियों एवं आढ़तियों के कल्याण के लिए हरियाणा सरकार ने मनोहर लाल के नेतृत्व में अनेक व्यापारी कल्याण की नीतियां लागू की हैं। इसके कारण व्यापारियों को सीधा लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि जब भी सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा जो भी मांग उनके समक्ष रखी गई है सबको पूरा किया गया है।
*भविष्य में भी मंडी आढ़ती एसोसिएशन जो जिम्मेवारी उनकी लगाएगी*।                                                                                                                        उसको पूरा किया जाएगा। उनके पिता स्व. डॉ. हरिचंद मिड्ढा ने जो मेडिकल कॉलेज का सपना देखा था अब वो पूरा होने जा रहा है। वहीं चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए उनके द्वारा 150 करोड़ से ऊपर की राशि प्रदेश सरकार से मंजूर करवाई गई है।
May 13, 2023

*जल संरक्षण पर एक कार्यक्रम का आयोजन:जल संरक्षण में विद्यार्थी निभाएं अहम भूमिका*

*जल संरक्षण पर एक कार्यक्रम का आयोजन:जल संरक्षण में विद्यार्थी निभाएं अहम भूमिका*
गांव निर्जन के सरकारी स्कूल में जल संरक्षण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने मुख्य रूप से शिरकत की। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण अभियान में विद्यार्थियों को अहम भूमिका निभानी चाहिए, ताकि इसका संदेश जन -जन तक पहुंच सकें। लगातार पानी का दोहन करने के कारण धरती का जलस्तर धीरे-धीरे घटता जा रहा है तथा पानी की गुणवत्ता में भी फर्क पडऩे लगा है।
इसके कारण आज जल संरक्षण समय की जरूरत बन गया है। अगर समय रहते हमने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता नहीं दिखाई तो इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए विभाग कृत संकल्प है।
विभाग द्वारा सभी स्कूल व आंगनबाड़ी में प्राथमिकता से पेयजल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण 18001805678 पर कॉल कर सकते है।
May 13, 2023

*जींद में 16 साल की किशोरी से रेप:4 महीने की गर्भवती, डॉक्टरी जांच में खुला राज; साथ रहने वाले युवक पर लगे आरोप*

*जींद में 16 साल की किशोरी से रेप:4 महीने की गर्भवती, डॉक्टरी जांच में खुला राज; साथ रहने वाले युवक पर लगे आरोप*
4 महीने की गर्भवती, डॉक्टरी जांच में खुला राज; साथ रहने वाले युवक पर लगे आरोप। 

 हरियाणा के जींद शहर की एक कॉलोनी में 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की 4 महीने की गर्भवती भी है। रेप होने का खुलासा डॉक्टरी जांच में हुआ। महिला थाना पुलिस ने लड़की के पड़ोस में रहने वाले एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*जानकार युवक साथ ही रहता था घर में*

 पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के भरतपुर इलाके के एक व्यक्ति ने बताया कि वह काफी सालों से जींद में परिवार के साथ रह रहा है। वह रेहड़ी आदि लगाकर गुजारा करता है। घर में उसकी पत्नी, बेटी है। उनके साथ ही उपरायरा बदाऊं का बृजम भी रह रहा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी को अचानक से पेट में दर्द हुआ तो वह उसे डॉक्टर के पास लेकर गए।
*किसी को बताने पर मारने की धमकी दी*
  
व्यक्ति के अनुसार, डॉक्टर ने बताया कि उसकी बेटी गर्भवती है तो यह सुनकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि बृजम ने उसके साथ रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत लेकर केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
May 13, 2023

वुडस्टॉक पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल का दसवीं व बारहवीं का शानदार परीक्षा परिणाम रहा

वुडस्टॉक पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल का दसवीं व बारहवीं का शानदार परीक्षा परिणाम रहा
जींद:- वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल जींद का दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम में दसवीं की छात्रा तनिशा ने 90% व् बारहवीं कक्षा की मेधावी छात्रा तनिशा चहल ने 88% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। दसवीं कक्षा में 10 बच्चों ने 80 % अंक से उपर लेकर मेरिट प्राप्त की। बारहवीं कक्षा में 5 छात्रों ने मेरिट प्राप्त की।विद्यालय के प्राचार्य डॉ गणेश कौशिक ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया की वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल का दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। यह सर्वविदित है की वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल के बच्चे केवल बोर्ड परीक्षा परिणाम में ही नहीं खेलों व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल आते रहे हैं। परीक्षा परिणामो को लेकर विधार्थियों व अभिभावकों में ख़ुशी का माहौल है।

Friday, May 12, 2023

May 12, 2023

रेसलर्स केस में दिल्ली की राउज कोर्ट में सुनवाई आज:दिल्ली पुलिस देगी स्टेटस रिपोर्ट; बजरंग बोले- उनकी कॉल रिकॉर्ड हो रही, शिकायतकर्ताओं को धमकियां

रेसलर्स केस में दिल्ली की राउज कोर्ट में सुनवाई आज:दिल्ली पुलिस देगी स्टेटस रिपोर्ट; बजरंग बोले- उनकी कॉल रिकॉर्ड हो रही, शिकायतकर्ताओं को धमकियां
नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बैठे पहलवानों के धरना का आज 20वां दिन है। आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस ने इस मामले में की गई जांच एवं कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

महिला पहलवानों के वकील नरेंदर हुड्डा का कहना है कि वे कोर्ट से यही अपील करेंगे कि दिल्ली पुलिस की ओर से बृजभूषण के खिलाफ लगे आरोपों की जांच में तेजी लाई जाए और जल्द से जल्द CRPC की धारा 164 के तहत सभी शिकायतकर्ताओं के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किए जाएं।
सुप्रीम कोर्ट के सामने भी उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ FIR और शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी। दोनों ही मांगें पूरी हुईं। उन्हें यहां भी उम्मीद है कि उनकी मांगें पूरी होंगी। बजरंग ने कहा कि उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है। उनकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है। यही नहींमनायाजंतर शिकायतकर्ताओं को भी धमकियां मिल रही हैं।
मनायाजंतरगुरुवार को धरने पर पहलवानों ने काली पट्टी बांध कर ब्लैक डे के रूप में मनाया था।मनायाजंतर

*डिस्कर थ्रोअर सीमा अंतिल के बयान पर जतामनायाजंतरया दुख*
बजरंग ने कहा कि वह IOA की तदर्थ समिति की ओर से महिला पहलवानों का तैयारी शिविर NIA पटियाला में लगाए जाने का स्वागत करते हैं। वह यह मनायाजंतरनहीं चाहते थे कि महिला पहलवानों का शिविर लबजरंग ने कहा कि वह IOA की तदर्थ समिति की ओर से महिला पहलवानों का तैयारी शिविर NIA पटियाला में लगाए जाने का स्वागत करते हैं। वह यह नहीं चाहते थे कि महिला पहलवानों का शिविर लखनऊ या फिर बजरंग ने कहा कि वह IOA की तदर्थ समिति की ओर से महिला पहलवानों का तैयारी शिविर NIA पटियाला में लगाए जाने का स्वागत करते हैं। वह यह नहीं चाहते थे कि महिला पहलवानों का शिविर लखनऊ या फिर UP में लगाया जाएगा, जहां बृजभूषण का दबदबा है।
UP में लगाया जाएगा, जहां बृजभूषण का दबदबा है।
खनऊ या फिर UP में लगाया जाएगा, जहां बृजभूषण का दबदबा है।
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता डिस्कस थ्रोअर सीमा अंतिल के बयान पर बजरंग ने कहा कि उन्हें दुख पहुंचा है। हम सरकार या पहलवानों के खिलाफ नहीं हैं। हमारी लड़ाई भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ है। एक खिलाड़ी के तौर पर हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें भी यह समझना चाहिए कि हम यहां क्यों बैठे हैं। सीमा ने कहा था कि पहलवानों के धरने की वजह से कुश्ती की गतिविधियां बंद हो गई हैं।
*17 से 19 मई को बिश्केक चैंपियनशिप के होंगे ट्रायल*

दूसरी ओर, भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुआई में भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने 10 से 18 जून को बिश्केक (किर्गिस्तान) में होने वाली अंडर-17 और अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप के लिए टीम के चयन को चयन समिति घोषित कर दी।मनायाजंतर
मनायाजंतर

 गुलिया करेंगे।

जंतर-मंतर पर रेसलर्स ने मनायाजंतर ब्लैक-डे:विनेश बोली- बृजभूषण ने लोकसभा चुनाव जंतरमें जबरदस्ती करवाया प्रचार, नाबालिग पहलवान के बयान दर्ज
जंतरमनायाजंतर
जंतर
May 12, 2023

*सिरसा में सरपंचों पर भड़की सांसद सुनीता दुग्गल:बोलीं- किसान आंदोलन में मेरी गाड़ी तोड़ते रहे; अब कह रहे हो काम नहीं हुए*

*सिरसा में सरपंचों पर भड़की सांसद सुनीता दुग्गल:बोलीं- किसान आंदोलन में मेरी गाड़ी तोड़ते रहे; अब कह रहे हो काम नहीं हुए*
सांसद सुनीता दुग्गल सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात करती हुई।
सांसद सुनीता दुग्गल सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात करती हुई।
हरियाणा CM मनोहर लाल के 13 से 15 मई तक सिरसा में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल लोगों को न्योता दे रही हैं। सांसद का एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें उनकी सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बहस हो रही है। सांसद ने उनकी खिंचाई भी की और अपने दिल की भड़ास भी निकाली।
सुनीता दुग्गल ने कहा कि मैं एकमात्र महिला सांसद हूं। किसान आंदोलन में आप लोग मेरी गाड़ी को डंडे से तोड़ते रहे, फिर कह रहे हो कि गांव में नहीं आए। मैं अपनी गाड़ी पर निशान दिखा सकती हूं। अपने साथ वालों से पूछो, विरोध प्रदर्शन का कोई तरीका होता है, मैने आपका क्या बिगाड़ा था?, जो आप लोगों ने मेरी गाड़ी तोड़ दी।
सांसद सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपनी बात कहते हुए 
सांसद सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपनी बात कहते हुए
सरपंच एसोसिएशन कर रही कार्यक्रम का विरोध
दरअसल, सिरसा की सरपंच एसोसिएशन CM मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का विरोध कर रही है। बीते दिन बड़ागुढ़ा में सांसद और सरपंच एसोसिएशन का आमना सामना हो गया। सांसद के समक्ष सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जसकरण सिंह ने कहा कि काम नहीं हो रहे। सांसद ने कहा कि आज 29 करोड़ की लागत से 46 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। आप लोग गांव का विकास चाहते हो या ये चाहते हो कि सरपंच के हाथ में सारी पॉवर हो।
राज्य महिला उपप्रधान संतोष बैनीवाल ने कहा कि आप भाजपा की सांसद हो। प्रदेश में भाजपा की सरकार है। पंचकूला में भाजपा-जजपा ने हमारा क्या सम्मान किया था। तब सांसद ने कहा कि ये कोई तरीका नहीं है। इसके बाद सांसद अपने समर्थकों के साथ चली गईं।
किसान आंदोलन के दौरान डिंग में हुआ था विरोध
किसान आंदोलन के दौरान भाजपा के विधायकों और सांसदों का प्रदेश भर में विरोध हुआ। सिरसा में डिंग में सांसद दुग्गल की गाड़ी का घेराव किया गया और उस पर डंडे बरसाए गए। जबकि सिरसा में सीडीएलयू में भाजपा पदाधिकारियों की मीटिंग के दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे।
May 12, 2023

'मौसम खान' बना 'प्रेम': दूसरे धर्म की लड़की से शादी रचा कराया धर्म परिवर्तन, तीन साल बंधक बना किया दुष्कर्म

'मौसम खान' बना 'प्रेम': दूसरे धर्म की लड़की से शादी रचा कराया धर्म परिवर्तन, तीन साल बंधक बना किया दुष्कर्म
रेवाड़ी : रेवाड़ी में मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर खुद को हिंदू बताकर युवती को घर से भगा ले गया। उसने लड़की से शादी भी कर ली। इसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराकर लड़की से बंदूक के बल पर निकाह किया।
युवती का आरोप है कि आरोपी के भाई ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छुटकर युवती महिला पुलिस थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
*पढ़ाई के दौरान हुई आरोपी से मुलाकात*

धारूहेड़ा क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने बताया कि वर्ष 2020 में जब वह बीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी तो उसकी मुलाकात प्रेम नाम के एक युवक से हुई। युवक ने उसे महंगे गिफ्ट दिए और कहा कि उसका रिश्तेदार बड़ी पोस्ट पर हैस वह उसे नौकरी लगवा देगा।
युवक ने झूठ बोलकर युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद 18 नवंबर 2020 को आरोपी जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाकर हरिद्वार ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अगले दिन एक मंदिर में ले जाकर शादी की।
*बंदूक के बल पर निकाह*

युवती का आरोप है कि 20 नवंबर 2020 को युवक के पिता ताहिर खान, चाचा तसव्वर, चाचा अकबर, ताऊ सुलेमान व ताहिर खान के दोस्त बाबूलाल हरिद्वार पहुंचे और उन्हें जबरदस्ती कार में बैठाकर नूंह के गांव ऊटोन में ले आए। गांव में लाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया तथा जबरदस्ती बंदूक के बल पर निकाह कराया गया। इसके बाद युवती को पता चला कि प्रेम का असली नाम मौसम खान है।
*3 साल करते रहे मारपीट*

पीड़ित युवती ने बताया कि सच जानने के बाद जब उसने विरोध किया तो उसे घर में बंधक बनाकर रखा गया। मौसम खान के भाई सलीम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। परिवार के लोग उसे मारते पीटते थे। 18 अप्रैल को भी उसके साथ इतनी मारपीट की गई कि वह अधमरी हो गई।
19 अप्रैल को परिवार के लोग जब खेत में गए हुए थे। उस समय युवती मौका पाकर वहां से भाग निकली और सीधे अपने परिजनों के पास धारूहेड़ा पहुंची। परिजन अपनी बेटी को साथ लेकर धारूहेड़ा थाने में पहुंचे। इसके बाद पीड़िता थाना पहुंची। पुलिस ने ने मौसम खान, उसके पिता ताहिर खान, भाई सलीम खान और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Thursday, May 11, 2023

May 11, 2023

*हरियाणा में PGT अभ्यर्थियों को फिर झटका:होईकोर्ट ने परीक्षा पर लगाई रोक; एग्जाम पैटर्न बदलना बनी वजह, सरकार-HPSC को नोटिस*

*हरियाणा में PGT अभ्यर्थियों को फिर झटका:होईकोर्ट ने परीक्षा पर लगाई रोक; एग्जाम पैटर्न बदलना बनी वजह, सरकार-HPSC को नोटिस*
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (HC) के एक आदेश से लोक सेवा आयोग (HPSC) के माध्यम से होने वाली PGT भर्ती के अभ्यर्थियों को झटका लगा है। हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इस एग्जाम पर रोक लगा दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार और आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। HC ने एग्जाम पैटर्न बदले जाने के कारण यह फैसला किया है।

याचिकाकर्ता पूनम ने याचिका दाखिल कर हाईकोर्ट को बताया है कि अगस्त 2019 में HPSC ने पीजीटी के विभिन्न विषय के शिक्षकों के पद भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था। नवंबर 2020 में पदों को भरने की जिम्मेदारी एचपीएससी को दी गई और इसके लिए फिर से विज्ञापन जारी किया गया।

ऐसे बदला एग्जाम पैटर्न
भर्ती को पूरा करने के लिए दिसंबर 2022 को HPSC ने एग्जाम का पैटर्न जारी किया। इसके अनुसार 150 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाने थे। इसके बाद 20 मार्च को एचपीएससी ने परीक्षा की नई योजना जारी कर दी। इसके अनुसार परीक्षा को दो चरणों में विभाजित कर दिया गया। इसके तहत प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करना तय किया गया। याची ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने के बाद इस प्रकार नियम में बदलाव करना सही नहीं है।
चार साल से कर रहे अभ्यर्थी तैयारी
याचिकाकर्ता ने बताया कि वह इस भर्ती के लिए पिछले 4 साल से तैयारी कर रही है। परीक्षा से ठीक पहले नई प्रक्रिया को अपनाना अवैध और मनमाना है। याचिका में कहा गया है कि आयोग ने पहले मल्टीपल चॉइस प्रश्नों के साथ लिखित परीक्षा की घोषणा की थी, लेकिन बाद में सब्जेक्टिव प्रश्नों के साथ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की गई।
2019 से लटक रही परीक्षा
हरियाणा की पीजीटी की भर्ती पिछले चार साल से लटक रही है। सबसे पहले 2019 में पीजीटी के 4476 पदों के लिए भर्ती निकाली गई। इसके बाद वर्ष 2021 में फिर इन्हीं पदों को दोबारा विज्ञापन निकाला गया। पहले भर्ती की जिम्मेदारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को दी गई थी, लेकिन सरकार ने फैसला लिया कि ग्रुप A और B की भर्ती हरियाणा लोक सेवा आयोग करेगा।
2022 में तीसरी बार निकली भर्ती
दिसंबर 2022 में एचपीएससी ने 50 प्रतिशत अंक लाने जरूरी और नेगेटिव मार्किंग को शामिल कर तीसरी बार पदों को लेकर विज्ञापन जारी किया गया। मार्च 2023 में भर्ती वापस ले ली गई। 20 मार्च 2023 को नया नियम बनाया कि परीक्षा मल्टीपल चॉइस नहीं, विस्तृत होगी। 29 मार्च को फिर इसमें संशोधन कर कहा कि पीजीटी के लिए एक प्रारंभिक और दूसरी मुख्य परीक्षा यानी 2 परीक्षाएं होंगी।
May 11, 2023

हरियाणा CM की धरने पर बैठे रेसलर्स को नसीहत:बोले- कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है; इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं

हरियाणा CM की धरने पर बैठे रेसलर्स को नसीहत:बोले- कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है; इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं
चंडीगढ़ : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर हरियाणा CM मनोहर लाल का फिर बड़ा बयान आया है। सीएम ने कहा है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। FIR भी दर्ज हो चुकी है। मैं तो खिलाड़ियों से अपील करूंगा कि इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं।
रेसलर फेडरेशन के भी अब नए चुनाव होने वाले हैं, इसलिए उनका (बृजभूषण) वैसे भी कोई रोल नहीं रहा है।
*पहले भी दे चुके हैं तीखी प्रतिक्रिया*

दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठे हरियाणा के रेसलर्स और दिल्ली पुलिस की झड़प पर करनाल में CM मनोहर लाल खट्‌टर पहले भी तीखी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा- 'खिलाड़ियों का मामला हरियाणा सरकार के संज्ञान में है, लेकिन यह मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ नहीं है, इसलिए कार्रवाई नहीं कर सकते।
यह विषय दिल्ली व केंद्रीय टीमों से जुड़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने भी FIR दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस मामले की निष्पक्षता से जांच होगी और आरोपों में कितनी ज्यादा सच्चाई है वह जांच का विषय है'।*रेसलर्स के समर्थन में डिप्टी CM और विज*

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और डिप्टी CM रेसलर्स के समर्थन में आ चुके हैं। विज कह चुके हैं कि 'ये सारा विषय उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा है, मैं खुद स्पोर्ट्स विभाग का मंत्री रहा हूं, मैं पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हूं, अगर मुझको ऊपर सरकार में बात करनी या कहनी होगी तो मैं करूंगा।
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। खिलाड़ियों ने अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं। दिल्ली पुलिस दोषी पर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त से कार्रवाई करे।
*प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर हरियाणा के रेसलर्स*

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स में ज्यादातर हरियाणा से हैं। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। यह प्रदर्शन भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ हो रहा है।
रेसलर्स का आरोप है कि अध्यक्ष ने रेसलर्स का यौन शोषण किया है। उन्हें पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए। बृजभूषण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पॉस्को एक्ट और छेड़छाड़ के 2 केस दर्ज हो चुके हैं।