Breaking

Wednesday, August 9, 2023

August 09, 2023

रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा

रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा

29 अगस्त दोपहर 12 बजे से हरियाणा रोडवेज में कर सकेंगी नि:शुल्क यात्रा - मूलचंद शर्मा
चंडीगढ़ - हरियाणा परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए  हरियाणा परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें।
परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे  से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।

Tuesday, August 8, 2023

August 08, 2023

भाजपा धर्म के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है : गिल

भाजपा धर्म के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है : गिल
जींद : ( संजय कुमार ) हरियाणा के नहूं में हुई हिंसा के बाद  जहाँ कुछ लोग व संगठन देश-प्रदेश को तोड़ने का काम कर रहे, वही हरियाणा के जींद शहर में  बाजार से होते हुए नागरिक एकता मंच के बैनर तले सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ शांति व सद्भावना मार्च निकाला गया। इस शांति मार्च में सभी धर्मों के लोग व सभी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता रहे शामिल। इस शांति मार्च में सभी ने भाईचारा बनाये रखने की अपील की। कांग्रेस पार्टी की तरफ से कांग्रेस नेता प्रदीप गिल अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। प्रदीप गिल ने कहा नफरती लोगों का काम नफरत से देश व प्रदेश के भाईचारे को तोड़ने का काम किया हैं और हम महोब्बत से देश-प्रदेश को जोड़ने का काम करेंगे। आज हम सभी को एक हाथ भाईचारे की तरफ बढ़ाने की जरूरत है। जब-जब चुनाव आते हैं तब-तब भाजपा प्रदेश के भाईचारे को खराब करने के लिए ऐसी हिंसा करवाती हैं। 2014 से अब तक हरियाणा प्रदेश को भाजपा ने अपने फायदे के लिए कई बार जलवाने का काम किया हैं। आज भाजपा ने प्रदेश में विकास करवाया होता तो ऐसे षडयंत्र नहीं करवाने पड़ते। आज भाजपा धर्म के नाम पर युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। आज हरियाणा प्रदेश के हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती हैं कि प्रदेश का भाईचारा न बिगड़े। इस मौके पर कमल चौहान,सुरेश खान,मोनू कंडेला,शमशेर खान,सनी लोहट, परवेज़ चौहान,सागर टांक,साहिल,विकास , कैलाश,मनोज,राकेश आदि साथी मौजूद रहे।

Monday, August 7, 2023

August 07, 2023

गांव में फॉल्ट आने पर मंत्री रणजीत चौटाला ने किया था फोन, नहीं उठाने पर कार्रवाई

जींद में बिजली निगम का JE चार्जशीट:गांव में फॉल्ट आने पर मंत्री रणजीत चौटाला ने किया था फोन, नहीं उठाने पर कार्रवाई
जींद : हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने जींद में बिजली निगम के जेई को चार्जशीट करने के आदेश जारी किए। मंत्री ने बिजली समस्या को लेकर रविवार रात को जेई के पास कॉल की थी, लेकिन 3 बार कॉल करने के बावजूद जेई ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का फोन रिसीव नहीं किया था। इस कारण कार्रवाई की गाज जेई मुदस्सर हुसैन पर गिरी है।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला सोमवार को जींद के डीआरडीए हॉल में हुई जिला परिवेदना समिति की बैठक में पहुंचे थे। यहां बैठक की अध्यक्षता करते हुए 14 शिकायतों को सुना और इनमें 13 समस्याओं का समाधान कर दिया, जबकि एक मामले में जांच के आदेश जारी किए।
*गांव नंदगढ़ में बिजली का फॉल्ट आया था*

समिति की बैठक में हैबतपुर गांव निवासी यसवीर ने बिजली निगम के खिलाफ शिकायत दी हुई थी। उनकी शिकायत सुनने के बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने SE को बताया कि रविवार रात को गांव नंदगढ़ में बिजली का फॉल्ट आ गया था और जेई ग्रामीणों का फोन नहीं उठा रहा था। इस पर ग्रामीणों ने उनके पास कॉल कर दी।
इसके बाद उन्होंने संबंधित एरिया के जेई मुदस्सर हुसैन को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद कार्यकारी अभियंता को कॉल की गई तो उन्होंने भी दूसरी बार में कॉल उठाई।
*मंत्री ने JE को बुलाने के लिए कहा*

सोमवार को जब यसवीर की शिकायत पर सुनवाई हो रही थी तो बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने निगम के SE को जेई और दूसरे कर्मियों की कार्यशैली से अवगत करवाते हुए JE को मौके पर बुलाने के लिए कहा। एसई ने बताया कि जेई अपने परिवार में किसी के बीमार होने के चलते मेडिकल अवकाश लेकर गया हुआ है। इस पर रणजीत सिंह चौटाला ने उन्हें चार्जशीट करने के आदेश जारी किए।
बैठक में सुनवाई के बाद बिजली मंत्री ने डीआरडीए में दूसरी शिकायतें लेकर पहुंचे लोगों की शिकायतें ली और उन्हें नोट कर जल्द उनका समाधान का आश्वासन दिया।
August 07, 2023

इनेलो MLA अभय चौटाला की सुरक्षा पर जवाब तलब:होईकोर्ट का केंद्र-प्रदेश सरकार को नोटिस; कुछ दिन पहले मिली थी धमकी

इनेलो MLA अभय चौटाला की सुरक्षा पर जवाब तलब:होईकोर्ट का केंद्र-प्रदेश सरकार को नोटिस; कुछ दिन पहले मिली थी धमकी
हरियाणा INLD विधायक अभय सिंह चौटाला।

हरियाणा में इनेलो नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला की सुरक्षा मामले में हरियाणा सरकार को बड़ा झटका लगा है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 10 अगस्त की डेट तय की है।

हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला के विधायक बेटे अभय चौटाला को जान से मारने की 19 दिन पहले धमकी मिली थी। अभय चौटाला इनेलो के प्रधान महासचिव भी हैं।
धमकी वाली कॉल उनके निजी सचिव के पास आई थी। विदेशी नंबर से आए इस कॉल के बाद उनकी तरफ से हरियाणा पुलिस को शिकायत दी गई थी। पुलिस ने जींद सदर थाने में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बढ़ा दी है सिक्योरिटी
धमकी के बाद अभय चौटाला की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। उनके साथ पुलिस की अतिरिक्त गाड़ी तैनात कर दी गई है। अभय चौटाला ने कहा कि वे इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं है और न ही इसकी कोई परवाह करते हैं। सिरसा के पन्नीवाला मोटा गांव निवासी रमेश गोदारा ने जींद पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अभय चौटाला के निजी सचिव हैं। इनेलो महासचिव अभय चौटाला पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं।
3 अगस्त को दायर की याचिका
अभय सिंह चौटाला ने इस मामले में 30 जुलाई को हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल को अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की थी। इसे भी नजरंदाज कर दिया गया। इस कारण अभय चौटाला ने 3 अगस्त को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी सुरक्षा बढ़ाने या उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है, जिस पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई।


ऑडियो मैसेज से दी धमकी
मामले की जांच कर रहे जींद के DSP रवि खुंडिया का कहना है इस मामले की जांच चल रही है। इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के निजी सचिव रमेश गोदारा ने शिकायत दी थी। उनके पास विदेशी नंबर से बार-बार वॉट्सऐप कॉल आ रहे थे।
कॉल अटेंड न करने पर उनके वॉट्सऐप पर विदेशी नंबर से ऑडियो रिकॉर्डिंग मैसेज किया गया। इसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
नंबर लेकर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इनेलो वर्कर से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए नंबर की जानकारी ले ली है। अब उसके जरिए धमकी देने वाले की पहचान की जा रही है। मामला राज्य के बड़े राजनीतिक घराने के विधायक से जुड़ा होने की वजह से पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
August 07, 2023

जींद में बिजली निगम का JE चार्जशीट:गांव में फॉल्ट आने पर मंत्री रणजीत चौटाला ने किया था फोन, नहीं उठाने पर कार्रवाई

जींद में बिजली निगम का JE चार्जशीट:गांव में फॉल्ट आने पर मंत्री रणजीत चौटाला ने किया था फोन, नहीं उठाने पर कार्रवाई
हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने जींद में बिजली निगम के जेई को चार्जशीट करने के आदेश जारी किए। मंत्री ने बिजली समस्या को लेकर रविवार रात को जेई के पास कॉल की थी, लेकिन 3 बार कॉल करने के बावजूद जेई ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का फोन रिसीव नहीं किया था। इस कारण कार्रवाई की गाज जेई मुदस्सर हुसैन पर गिरी है।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला सोमवार को जींद के डीआरडीए हॉल में हुई जिला परिवेदना समिति की बैठक में पहुंचे थे। यहां बैठक की अध्यक्षता करते हुए 14 शिकायतों को सुना और इनमें 13 समस्याओं का समाधान कर दिया, जबकि एक मामले में जांच के आदेश जारी किए।
जिला परिवेदना समिति की बैठक में पहुंच लोग।

गांव नंदगढ़ में बिजली का फॉल्ट आया था
समिति की बैठक में हैबतपुर गांव निवासी यसवीर ने बिजली निगम के खिलाफ शिकायत दी हुई थी। उनकी शिकायत सुनने के बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने SE को बताया कि रविवार रात को गांव नंदगढ़ में बिजली का फॉल्ट आ गया था और जेई ग्रामीणों का फोन नहीं उठा रहा था। इस पर ग्रामीणों ने उनके पास कॉल कर दी।
इसके बाद उन्होंने संबंधित एरिया के जेई मुदस्सर हुसैन को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद कार्यकारी अभियंता को कॉल की गई तो उन्होंने भी दूसरी बार में कॉल उठाई।
मंत्री ने JE को बुलाने के लिए कहा
सोमवार को जब यसवीर की शिकायत पर सुनवाई हो रही थी तो बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने निगम के SE को जेई और दूसरे कर्मियों की कार्यशैली से अवगत करवाते हुए JE को मौके पर बुलाने के लिए कहा। एसई ने बताया कि जेई अपने परिवार में किसी के बीमार होने के चलते मेडिकल अवकाश लेकर गया हुआ है। इस पर रणजीत सिंह चौटाला ने उन्हें चार्जशीट करने के आदेश जारी किए।
बैठक में सुनवाई के बाद बिजली मंत्री ने डीआरडीए में दूसरी शिकायतें लेकर पहुंचे लोगों की शिकायतें ली और उन्हें नोट कर जल्द उनका समाधान का आश्वासन दिया।
August 07, 2023

कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया से जींद की बदहाली को लेकर मिले रघबीर भारद्वाज

कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया से जींद की बदहाली को लेकर मिले रघबीर भारद्वाज
जींद /दिल्ली : दिल्ली कार्यालय में कांग्रेस पार्टी हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया से कांग्रेस नेता रघबीर ने मुलाकात जींद के राजनीतिक और विकास के हालात पर चर्चा की।रघबीर भारद्वाज ने बताया कि जींद शहर आज भी पिछड़ा है। उसके साथ सोनीपत लोकसभा पर चर्चा हुई। कांग्रेस पार्टी के कार्यों पर विचार विमर्श किया। 2024 के चुनावों को लेकर रणनीति बनाने की तैयारियों को लेकर मुलाकात की।
August 07, 2023

नूंह में हिंसा की आड़ में साइबर पुलिस स्टेशन पर किया गया सुनियोजित हमला

नूंह में हिंसा की आड़ में साइबर पुलिस स्टेशन पर किया गया सुनियोजित हमला
चंडीगढ- जैसे जैसे देश दुनिया टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तरक़्क़ी कर रही है वैसे ही इसकी वजह से अपराध करने के तरीके भी बदल रहे हैं। तकनीक पर आधारित साइबर क्राइम वर्तमान में आम लोगों को ठगने का बड़ा जरिया बन चुका है। आए दिन साइबर क्राइम से जुड़े समाचार सामने आते है। हरियाणा में साइबर क्राइम के मामलों से निपटने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करती है। नूंह जिला में साइबर क्राइम को अपना पेशा बनाने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा पुलिस बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है। अप्रैल माह में पुलिस ने नूंह में साइबर जालसाजों के ठिकानों पर एक साथ रेड कर देश भर में लगभग 100 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का खुलासा किया था। यह भारत में अपनी तरह की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी थी और इसमें कुल 5,000 जवान और अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने नूंह जिले के 14 गांवों में फैले 320 साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान 65 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और अन्य 25 साइबर अपराधियों को छापेमारी से पहले और छापेमारी के बाद की अवधि में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 66 मोबाइल डिवाइस और 5 माइक्रो एटीएम मशीनों सहित बड़ी संख्या में आईटी डिवाइस जब्त किए गये। 739 फर्जी सिम, 307 फर्जी बैंक खाते और 199 यूपीआई हैंडल के विवरण सहित कई फर्जी दस्तावेजों का खुलासा हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नूंह में हुई हिंसा की आड़ में इस छापेमारी के दौरान जुटाए गए सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई और साइबर पुलिस स्टेशन पर सुनियोजित हमला किया गया। नूंह का ये साइबर पुलिस स्टेशन दो साल पहले ही बन कर तैयार हुआ है। साइबर स्टेशन में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और दूसरे आपराधिक दस्तावेज थे और उपद्रवियों का मकसद इनको को बर्बाद करना था।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। हर पुलिस स्टेशन में एक, कुल मिलाकर 318 साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। इन पर लगभग 700 प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य में 29 साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किए गए हैं । साइबर क्राइम हेल्पलाइन - 1930 को आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली अर्थात डायल-112 के साथ एकीकृत किया गया है। पंचकूला में एक राज्य स्तरीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र स्थापित किया है। यह हरियाणा के सभी जिलों, अन्य राज्यों और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के साथ प्रभावी ढंग से समन्वय करता है।
August 07, 2023

विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने दी 43 पत्रकारों को दी बीमा पॉलिसी

विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने दी 43 पत्रकारों को दी बीमा पॉलिसी
जींद : जींद के विधायक डा० कृष्ण लाल मिढ़ा तथा उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह के सभागार में संयुक्त रूप से जींद मीडिया क्लब के पत्रकारों को बीमा पॉलिसी वितरित की और पत्रकार के उज्जवल भविष्य की कामना की। 
विधायक डा० कृष्ण लाल मिढ़ा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक समाज सेवा है। इसके जरिए हम समाज के मुद्दों को उठाते है। पत्रकारों को ऐसे अच्छे लोगों पर भी अपना फोकस करना चाहिए जो समाज में अपना निस्वार्थ भाव से काम करते है परंतु वे समाज में उनकी पहचान कम आंकी जाती है।  ऐसा करने से उन समाज सेवियों को अपने काम करने के प्रति और ज्यादा मेहनत व लग्र से  कार्य करेंगे और उनको अपने कार्य के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा। विधायक ने उपायुक्त जींद के मार्गदर्शन में जिला में त्रीव गति से चलाए जा रहे विकास कार्यो की सराहना की और कहा कि जो विकास कार्य शहर में आगामी 4 वर्षो में पूरा होने थे वो उपायुक्त के निरंतर प्रयासों के कारण वे समयावधि से पूर्व बनकर तैयार हो चुके है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिला के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी और हलका के विकास के लिए उनका यह निरंतर प्रयास जारी रहेगा।  उपायुक्त डा० मनोज कुमार ने कहा कि पत्रकार समाज में एक आईने की तरह कार्य करते है। उन्होंने उम्मीद जताई की जिला के पत्रकार हमेशा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें जिनसे समाज पर भी अच्छा प्रभाव पड़े। पत्रकार विषम परिस्थितयों में भी कई बार जोखिम भरे कार्य करते रहते है। जिला के पत्रकारों द्वारा एकजुट होकर सभी पत्रकारों का बीमा करवाना एक अच्छी पहल है। उन्होंने मीडिया क्लब के पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि हमें अपनी अच्छी सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते रहना चाहिए अगर प्रशासन द्वारा किए गए कार्यो की कोई कमी नजर आए तो उसके उचित समाधान के साथ उनको अवगत करवाएं। 
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को जिला में पौधारोपण अभियान, रक्तदान, सफाई अभियान में भी अपना भरपूर सहयोग देना चाहिए और स्वयं भी इन कार्यक्रमों को अपने स्तर पर आयोजित कर समाज को एक नई दिशा देने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांवों में सकारात्मक सोच के व्यक्तियों को प्रोत्साहित कर उन्हें समाजसेवा करने के लिए पे्ररित करें।
इस अवसर पर मीडिया क्लब के प्रधान सतीश जागलान ने कार्यक्रम में आने पर सभी का धन्यवाद किया। मीडिया क्लब के महासचिव सन्नी मग्गू ने कहा कि जींद के विधायक डा० कृष्ण लाल मिढ़ा के प्रयासों से 43 पत्रकारों की बीमा पॉलिसी आज उन्हें वितरित की गई है और जो पत्रकार साथी रह गए है उनकी भी पॉलिसी उन्हें जल्द ही उन्हें सौंप दी जाएगी। इस अवसर पर जींद मीडिया क्लब के सभी इलैक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार मौजूद थे।

Sunday, August 6, 2023

August 06, 2023

सुदकैन खुर्द गांव में बनेगी प्रोफेसर वजीर खटकड़ की प्रतिमा

सुदकैन खुर्द गांव में बनेगी प्रोफेसर वजीर खटकड़ की प्रतिमा

तीसरी पुण्यतिथि पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए रखी ईंट 
जींद/उचाना :( संजय कुमार) राजकीय महिला कॉलेज जींद में लोक प्रशासन विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ वजीर सिंह खटकड़ की तीसरी पुण्यतिथि पर  उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया। उचाना विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष  और उनके बेटे अनुराग खटकड़ ने बताया कि उनके पिता एक आम गरीब परिवार से निकलकर और विपरीत परिवारिक परिस्थितियों में  बहुत कड़ा संघर्ष करके प्रोफेसर के पद पर गए थे। अनुराग ने कहा कि उनके पिता का समाज के साथ बहुत बड़ा जुड़ाव था।अनुराग ने बताया कि हजारों छात्र छात्राओं को उन्होंने शिक्षा देने का काम किया और उनके मार्गदर्शन में पढ़े छात्र आज सैकड़ो की संख्या में सरकारी विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। अनुराग ने बताया कि उनके जीवन में संघर्ष से युवाओं को बहुत प्रेरणा मिलती है।उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए इंट रखी गई और जब प्रतिमा बनकर तैयार हो जाएगी तो फिर एक कार्यक्रम रख कर और प्रोफेसर वजीर खटकड़ के सभी साथियों को बुलाकर प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। अनुराग खटकड़ ने कहा कि यह प्रतिमा प्रोफेसर वजीर खटकड़ के रहे अधूरे कार्यों की जहां याद दिलाती रहेगी वहीं दूसरी तरफ इस प्रतिमा को देखने के बाद कड़ा संघर्ष करने का जज्बा और जुनून हम सबको मिलता रहेगा।
August 06, 2023

धारा 370 राम मंदिर निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम: विधायक

धारा 370 राम मंदिर निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम: विधायक

ऑनलाइन कार्टून प्रदर्शनी का उद्घाटन 
जींद : ( संजय कुमार) लंबे अरसे से देश की दो बड़ी मांग अनेक प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में केवल राजनीतिक मुद्दा बनी रही केंद्र की सरकार आने पर दोनों मुद्दों को अमलीजामा पहनाकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370, 35A खत्म की और अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है। इन दोनों विषयों पर संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक द्वारा राम मंदिर व धारा 370 की चौथी वर्षगांठ पर ऑनलाइन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा विधायक कृष्ण लाल मिड्डा ने किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति में अनेक मुद्दे होते हैं पर गंभीर मुद्दों को समाप्त कर जो राजनीतिक दल इन मुद्दों पर रोटियां सेकते थे उन्हें आईना दिखाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। यह सब मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है जिसकी बदौलत कश्मीर में खुशहाली और हिंदुओं के आराध्य भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है उन्होंने दीपक कौशिक की इस पहल का स्वागत किया उनकी चित्रकारी में बड़े सटीक ढंग से जहां एक और धारा 370 का खात्मा दिखाया गया है वहीं आतंकवाद पर और पड़ोसी देश पाकिस्तान पर करारी चोट चित्रों के माध्यम से दिखाने का सफलतापूर्वक प्रयास किया है। राम मंदिर में सबकी भागीदारी भी चित्रों के माध्यम से भी दिखाई गई है । चित्रकार दीपक कौशिक ने उन्हें उनका कार्टून चित्र व पटका भेंट किया इस मौके पर सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहित बब्बर,गगन कुमार नितिन, विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Saturday, August 5, 2023

August 05, 2023

रोहतक में पूर्व उपप्रधानमंत्री की प्रतिमा गिरी:जसिया में देवीलाल की 13 फीट मूर्ति, सरपंच बोले- डिप्टी CM को बताया था, नई नहीं लगाई

रोहतक में पूर्व उपप्रधानमंत्री की प्रतिमा गिरी:जसिया में देवीलाल की 13 फीट मूर्ति, सरपंच बोले- डिप्टी CM को बताया था, नई नहीं लगाई
रोहतक :रोहतक के गांव जसिया में खंडित होकर गिरी ताऊ देवीलाल की प्रतिमा

रोहतक के गांव जसिया में पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की 13 फीट ऊंची प्रतिमा खंडित होकर अचानक गिर गई। गनीमत यह रही कि जिस समय यह प्रतिमा गिरी, उसके आसपास कोई नहीं व्यक्ति नहीं था। जबकि जसिया के ताऊ देवीलाल पार्क में लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इस घटना के दौरान कोई नहीं था।

गांव जसिया में खंडित होकर गिरी ताऊ देवीलाल की प्रतिमा।

बता दें कि ताऊ देवीलाल पार्क में करीब 13 फीट ऊंची ताऊ देवीलाल की प्रतिमा लगाई थी। जो काफी समय से खंडित हो रखी थी। जिसके बाद इसको दोबारा से लगाने के लिए पंचायत भी डिप्टी सीएम से मिल चुकी है। लेकिन यहां पर नई प्रतिमा नहीं लगाई गई।

गांव जसिया में खंडित होकर गिरी ताऊ देवीलाल की प्रतिमा

डिप्टी सीएम को भेजा था रेजुलेशन

गांव जसिया के सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा ने बताया कि वे ताऊ देवीलाल की खंडित प्रतिमा के स्थान पर दूसरी प्रतिमा लगाने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले थे। उस दौरान रेजुलेशन मांगा गया था। 4 माह पहले रेजुलेशन पास करके भेज चुके हैं। लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ और ना ही प्रतिमा नई लगाई गई। जिसके कारण अब यह अचानक गिर गई। गनीमत यह रही कि उस समय इसके नीचे कोई नहीं था।


August 05, 2023

जींद विधायक के प्रयासों से नहर के जीर्णोद्धार को मिली प्रशासनिक अनुमति

जींद विधायक के प्रयासों से नहर के जीर्णोद्धार को मिली प्रशासनिक अनुमति

जींद :शहर के बीचोंबीच स्थित जींद की लाइफ लाइन हांसी ब्रांच नहर विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से पहले से भी ज्यादा मजबूत होने जा रही है। विधायक द्वारा लगातार हांसी ब्रांच नहर के जीर्णोद्धार और पुर्नस्थापना को लेकर प्रयास किए जा हरे थे। नहर का जीर्णोद्धार उनके ड्रीम प्रोजेक्ट तक में शामिल था। इसे लेकर उन्होंने विधासनसभा सत्र में आवाज तक उठाई थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिल कर भी नहर के जीर्णोद्धार की बात कही थी। जिस पर सरकार ने जींद शहर के बीचोंबीच गुजरने वाली जींद की संजीवनी हांसी ब्रांच नहर के जीर्णोद्धार व पुर्नस्थापना की प्रशासनिक मंजूदी दे दी है। हांसी ब्रांच नहर की आरडी 183000 से 198000 तक सीमेंट व कंक्रीट से निर्माण पर 1353.88 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पटडियों को पक्का करने का काम शहरी स्थानीय निकाय विभाग करेगा। नहर की दोनों साइड की पटड़ी (साइड लाइन) पर पांच करोड से सड़क निर्माण करवाया जाएगा। इस कार्य को सिंचाई विभाग करेगा। 
गौतरलब है कि जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा हरियाणा विधानसभा में सिंचाई, लोक निर्माण, बिजली और जनस्वास्थ्य विभाग कमेटी के सदस्य हैं। इस कमेटी के समक्ष भी उन्होंने मांग उठाई थी कि हांसी ब्रांच नहर का जीर्णोद्धार करवाया जाए। विधानसभा सत्र में भी विधायक ने सरकार से मांग की थी कि नहर की पुर्नस्थापना की जाए। क्योंकि शहर के बीचोंबीच गुजर रही हांसी ब्रांच नहर का किसी ने भी जीर्णोद्धार नहीं करवाया है। जिसके चलते नहर के किनारे लगातार कच्चे हो रहे हैं। अगर नहर की साइड लाइन को पक्का कर दिया जाए तो इससे नहर का सौंदर्यकरण तो बढेगा साथ ही ज्यादा बारिश के दौरान या ज्यादा बहाव के चलते नहर के टूटने का जा खतरा रहता है उससे भी जींद की जनता को छुटकारा मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विधायक की मांग को स्वीकृत करते हुए नहर के जीर्णोद्धार को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। 
नहर के दोनों तरफ किनारों को सड़क के रूप में तबदील किया जाएगा : मिड्ढा

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि हांसी ब्रांच नहर का जीर्णोद्धार उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। नहर की पटड़ी को भी पक्का करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। आरसीसी से साइड लाइन को पक्का किया जाएगा। नहर के दोनों तरफ किनारों को सड़क के रूप में तबदील किया जाएगा ताकि  आवागमन में किसी को कोई परेशानी न हो और नहर को मजबूती मिले। हांसी ब्रांच नहर की आरडी 183000 से 198000 तक सीमेंट व कंक्रीट से निर्माण पर 1353.88 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

Friday, August 4, 2023

August 04, 2023

इंडस पब्लिक स्कूल में हुआ युवा संसद का आयोजन

इंडस पब्लिक स्कूल में हुआ युवा संसद का आयोजन
शपथ-ग्रहण समारोह, प्रश्नकाल, शून्य काल, प्रधानमंत्री का संबोधन व बिल पास और बजट पास करने की गतिविधियों को दर्शाया
कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने लिया भाग
जींद: ( संजय कुमार) इंडस पब्लिक स्कूल प्रांगण में कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जुलाना के पूर्व विधायक परमिंदर सिंह ढुल और विषिश्ट अतिथियों के रूप में धर्मराज शर्मा, कैप्टन रणधीर चहल, कुलबीर मलिक ने शिरकत की। इस अवसर पर इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण, स्कूल निदेशिका रचना श्योराण, इंडस ग्लोबल अकेडमी के निदेशक प्रवीन परूथी, स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा, उपप्राचार्य प्रवीन कुमार, मुख्याध्यापिका गुरमीत कौर ने मुख्यअतिथियों का स्वागत किया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने संसद में मानसून सत्र की विभिन्न गतिविधियों को बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने शपथ-ग्रहण समारोह, प्रश्नकाल, शून्य काल, प्रधानमंत्री का संबोधन व बिल पास और बजट पास करने की गतिविधियों को दर्शाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि परमिंदर ढुल ने बच्चों के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास और आत्मविश्वास के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि आज के विद्यार्थी हमारे देश का कल का भविष्य हैं। विद्यार्थियों को अपने देश और संविधान की जानकारी होना बहुत आवश्यक है जो इस प्रकार की गतिविधियों से ही संभव है। इनसे विद्यार्थी जागरूक होंगे और हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के अवसर विद्यार्थियों के जीवन में आते रहते हैं जो विद्यार्थी साहस के साथ ऐसे अवसरों का लाभ उठाकर आगे बढ़ता है, वही सफलता की बुलंदियों को छूते है। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में शिक्षा, खेल या सांस्कृतिक कार्यक्रम हों, इंडस पब्लिक स्कूल जींद बुलंदियों को छूता हुआ लगातार आगे बढ़ रहा है। स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा ने आए हुए मुख्यअतिथि और विशिष्ठ अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि इंडस पब्लिक स्कूल जींद नित नए आयामों को छूता हुआ हर प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारता है। इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं।
August 04, 2023

जजपा नेता दिग्विजय चौटाला आज आएंगे हिसार:6 अगस्त को होने वाले सम्मेलन की तैयारियों का लेंगे जायजा

जजपा नेता दिग्विजय चौटाला आज आएंगे हिसार:6 अगस्त को होने वाले सम्मेलन की तैयारियों का लेंगे जायजा
हरियाणा के हिसार में जजपा नेता दिग्विजय चौटाला आज आ रहे हैं। इनसो की 6 अगस्त को हिसार में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हो रहा है। इस समारोह में पार्टी ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने में जुटी है। 6 अगस्त को होने वाले स्थापना दिवस समारोह में पंजाबी और हरियाणवी सिंगरों के आने के चांस है। जिनका खुलासा आज दिग्विजय चौटाला करेंगे। वहीं वे रैली स्थल की तैयारियां का जायजा भी लेंगे। इनसो जजपा की छात्र इकाई है। जिसका नेतृत्व अजय चौटाला के बाद दिग्विजय चौटाला कर रहे हैं।
रविवार को ली थी पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग
रैली को लेकर राज्य मंत्री अनूप धानक ने पिछले रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की अर्बन एस्टेट पार्क में मीटिंग ली थी। इस मीटिंग में सभी वर्करों की ड्यूटियां लगाई गई थी। बता दे कि जजपा मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी है। जजपा नेता दुष्यंत चौटाला को अगला मुख्यमंत्री बनाने की बात कई बार सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं।
August 04, 2023

सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही : डा. मिड्ढा


सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही : डा. मिड्ढा
जींद : विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत अब जींद विधानसभा क्षेत्र के गांवों को और ज्यादा गति मिलेगी। विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रति विधायक को दो करोड़ की राशि विकास कार्यों के लिए मिलती थी।  कोरोना के चलते यह राशि नहीं मिल पाई थी। अब सरकार ने इस राशि को जारी कर दिया है और विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। राशि उपलब्ध होने पर विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द जींद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लाखों रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की शुरूआत कर दी जाए।
रायचंदवाला को मिले सबसे अधिक 60 लाख
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि गांव रायचंदवाला में 60 लाख, गांव ईंटलखुर्द में 34.77 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों को करवाया जाएगा। इसी तरह गांव बडौदी में 20 लाख, गांव रूपगढ़ में 17.89 लाख, मांडोखेड़ी में 5.16 लाख, जलालपुरा कलां में नौ लाख, झांझ कलां में सात लाख, तलोडा खेड़ी में पांच लाख, तलोडा में पांच लाख, दरियावाला में 8.39 लाख, दालमवाला में 11 लाख रुपये से विकास कार्य करवाए जाएंगे। जींद विधानसभा के गांवों 124.02 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए जाएंगे।

सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही : डा. मिड्ढा
विधायक डा. कृघ मिड्ढा ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। शहरों की तर्ज पर ही गांवों का विकास करवाया जा रहा है। गांवों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं ताकि ग्रामीणों को घर द्वार पर ही चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो सके। विधायक ने बताया कि आदर्श गांव योजना के तहत जो राशि मिली हैं उनसे गांवों में चौपाल निर्माण, कम्युनिटी हाल, फिरनी, गलियों आदि का निर्माण करवाया जाएगा। विधायक ने बताया कि जींद विस के प्रत्येक गांव में ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से सरकार ग्रामीणों से गांवों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सुझाव मांग रही है। पोर्टल के माध्यम से मिलने वाले इन सुझावों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। अब गांवों में लाइबे्ररी, महिला चौपाल, जिम जैसे प्रोजेक्ट शुरू करवाए जाएंगे।

Thursday, August 3, 2023

August 03, 2023

हिंसा प्रभावित जिलों में 3 घंटे शुरू होंगी इंटरनेट सेवाएं:CET एग्जाम को लेकर फैसला; दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक छूट

हिंसा प्रभावित जिलों में 3 घंटे शुरू होंगी इंटरनेट सेवाएं:CET एग्जाम को लेकर फैसला; दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक छूट
हरियाणा सीएम मनोहर लाल।

हरियाणा में हिंसा प्रभावित जिलों में 3 घंटे के लिए आज इंटरनेट सेवाएं बहाल होंगी। हरियाणा में 5 और 6 अगस्त को 32 हजार पदों को लेकर होने वाले CET एग्जाम के स्क्रीनिंग टेस्ट को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। इंटरनेट बंद होने के कारण अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही थी।
एडीजीपी-सीआईडी ​​की अनुशंसा पर CET स्क्रीनिंग टेस्ट (ग्रुप सी) के उम्मीदवारों के लिए 3 अगस्त को नूंह, फरीदाबाद, पलवल और अन्य जिलों में दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक ढील दी जाएगी। इंटरनेट सेवाएं केवल 4 घंटे की अवधि के लिए ही बहाल की जाएंगी।
5 अगस्त तक बंद हैं इंटरनेट सेवाएं
सरकार की ओर से नूंह सहित अन्य हिंसा प्रभावित जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। देश शाम तक इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
FIR की जांच करेंगी 3 SIT
एफआईआर की जांच के लिए 3 एसआईटी डीएसपी की अध्यक्षता में गठित की जा चुकी हैं। 8 अन्य टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर धरपकड़ की जा रही है। घटनास्थल वाले क्षेत्रों में प्राइवेट व सरकारी CCTV फुटेज आदि के माध्यम से इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।
यहां देखिए ऑर्डर...

नूंह हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...
हरियाणा के नलहरेश्वर मंदिर के बाहर फायरिंग का VIDEO:पुलिस भी छिपने को मजबूर थी, नूंह में दंगाई भीड़ लीड करने वाला कौन
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा शुरू कहां से हुई, ये सवाल बार-बार उठ रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर के पास वो एक्सक्लूसिव वीडियो है, जो साबित करता है कि नलहरेश्वर मंदिर के आउटर कैंपस में मौजूद श्रद्धालुओं पर पहाड़ियों से फायरिंग की गई थी।