Breaking

Saturday, September 2, 2023

September 02, 2023

अंबाला में इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा:अभय चौटाला का सरकार पर हमला; बोले- ये बलात्कारी और दुराचारी का साथ देते हैं

अंबाला में इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा:अभय चौटाला का सरकार पर हमला; बोले- ये बलात्कारी और दुराचारी का साथ देते हैं

अंबाला में मुलाना से इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा शुरू हुई।

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की परिवर्तन पदयात्रा का अंबाला जिले में आज तीसरा दिन है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में यात्रा मुलाना से शुरू हुई, जोकि 10 गांवों को कवर करती हुई आज शाम तक बराड़ा में एंट्री करेगी। रात्रि विश्राम बराड़ा शहर में होगा। यात्रा में इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला भी अभय सिंह चौटाला के साथ कंधे से कंधा मिला चल रही हैं। अभय सिंह चौटाला यात्रा के दौरान कई मुद्दे उठाते हुए सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

यात्रा के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार भी नहीं कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। विधानसभा में सीएम सिर्फ एक ही बात कह रहे थे कि मंत्री संदीप सिंह को नहीं हटाएंगे। गठबंधन सरकार सिर्फ उनके पक्ष में खड़ी है जो बलात्कारी और दुराचारी हैं।


यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला।

अभय चौटाला बोले-तुम इनकी रांद काट दयो
अभय ने कहा कि गठबंधन सरकार ने 9 लाख बुजुर्गों की पेंशन काट दी। अब मुख्यमंत्री कहते हैं कि जिसके घर का बिजली का बिल 10 हजार रुपए प्रति वर्ष आएगा और जिसके घर में दोपहिया वाहन होगा, उनकी पेंशन भी काटेंगे और पीले कार्ड भी काटेंगे। इससे पहले कि भाजपा सरकार तुम्हारी पेंशन और पीले कार्ड काटे, तुम इनकी रांद काट दयो।
आज का ये रहेगा शेड्यूल
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला अपने समर्थकों के साथ आज कुल 20 किलोमीटर पैदल चलेंगे। उन्होंने मुलाना से यात्रा शुरू की, जिसके बाद गांव टंगैल, धनौरा, दुल्याणा, जमाल माजरा, सालाहपुर और धीण से होते हुए दोसड़का पहुंचेगी। यहां लंच ब्रेक होगा। इसके पश्चात होली गांव और गगनपुर से होते हुए बराड़ा गांव और बराड़ा शहर पहुंचेगी। बराड़ा शहर में ही रात्रि विश्राम होगा।
September 02, 2023

वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर हरियाणा में हलचल:गवर्नमेंट रिपीट पर BJP ने शुरू की चर्चा; CM ने सरकार, धनखड़ ने संगठन की बताई प्रगति

वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर हरियाणा में हलचल:गवर्नमेंट रिपीट पर BJP ने शुरू की चर्चा; CM ने सरकार, धनखड़ ने संगठन की बताई प्रगति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए बनाई गई कमेटी की घोषणा के बाद हरियाणा में हलचल शुरू हो गई है। भाजपा संगठन के साथ ही सरकार का फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व ने लेना शुरू कर दिया है। दिल्ली में भाजपा प्रभारी बिप्लब देब के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्षा ओपी धनखड़ ने केंद्र की घोषणा को लेकर चर्चा की।

इस चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब तक की सरकार की उपलब्धियां बताई, वहीं पार्टी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने संगठन को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की।
इस मीटिंग में पार्टी के संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा भी मौजूद रहे। मीटिंग में तीसरी बार BJP की सरकार बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। पहले यह मीटिंग गुरुग्राम में होनी थी, लेकिन CM की व्यस्तता के चलते इसे दिल्ली में भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब के आवास पर रखा गया।

मानसून सत्र का लिया फीडबैक
मीटिंग में सरकार के कामकाज की समीक्षा की गई। विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर CM द्वारा दिए गए जवाबों को लेकर चर्चा की गई। सरकार द्वारा प्रथम व द्वितीय श्रेणी के दलित अधिकारियों को पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रमों के आ रहे फीडबैक को साझा किया। साथ ही वन नेशन-वन इलेक्शन के तहत देश में एक साथ होने वाले चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
2019 का रिजल्ट दोहराने का दबाव
छोटी टोली की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पार्टी प्रभारी बिप्लब देब के बीच अलग से भी कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई, इससे पहले गुरुग्राम में हुई लोकसभा और जिला स्तर के पार्टी विस्तारकों की बैठक में 2024 के चुनाव में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। 2014 और 2019 की सफलता को पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी दोहराना चाहती है।

Friday, September 1, 2023

September 01, 2023

रोहतक के निजी स्कूल में बच्चे की पिटाई:9वीं के छात्र पर बीड़ी पीने का शक, प्रिंसिपल और DP ने डंडों से पीटा

रोहतक के निजी स्कूल में बच्चे की पिटाई:9वीं के छात्र पर बीड़ी पीने का शक, प्रिंसिपल और DP ने डंडों से पीटा
पीठ पर पड़े डंडे के निशान दिखाता बच्चा।

रोहतक के एक निजी स्कूल में 13 वर्षीय बच्चे की डंडे से पिटाई करने का मामला सामने आया है। डंडों से पीटने के कारण छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

रोहतक के चमारिया रोड स्थित एक निजी स्कूल के छात्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 9वीं कक्षा का छात्र है। वह 29 अगस्त को सुबह स्कूल में गया था। वहां पर कुछ बच्चे बीड़ी पी रहे थे। इसी दौरान वह भी वहां से गुजर रहा था। इधर एक बच्चे ने प्रिंसिपल को शिकायत दी कि वह भी बीड़ी पी रहा है।


जान से मारने की धमकी भी दी
इस शिकायत के बाद प्रिंसिपल ने बच्चे को बुलाया और उसको डंडे मारे। वहीं डीपीई को भी सबक सिखाने के लिए कहा। यह कहने के बाद डीपीई ने डंडों से बुरी तरह पीटा। साथ ही यह बातें घर बताने से भी मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद परिवार वालों को बुला लिया। बच्चे ने इसके बारे में अपने परिवार वालों को बताया।
समझौते का बना रहे दबाव
परिवार वाले बच्चे को घर ले आए। जहां पर पता लगा कि बच्चे को अंदरूनी चोटें भी लगी हुई हैं। जिसके बाद उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बच्चे के पिता ने कहा कि अब स्कूल वाले एफआईआर वापस लेने व समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
September 01, 2023

जींद में युवती से 2 लाख का फ्रॉड:यूट्यूब पर सस्ते सामान का ऑफर देखा; ऑर्डर करने के बाद नहीं हुई डिलीवरी

जींद में युवती से 2 लाख का फ्रॉड:यूट्यूब पर सस्ते सामान का ऑफर देखा; ऑर्डर करने के बाद नहीं हुई डिलीवरी
जींद जिले के उचाना क्षेत्र की एक महिला को यूट्यूब पर सस्ते सामान का ऑफर देखकर खरीदारी करना महंगा पड़ गया। ठगों ने युवती को 2 लाख रुपए का चूना लगा दिया। साइबर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव अलीपुरा निवासी रितू ने बताया कि वह उचाना में परचून की दुकान चलाती है। 24 अगस्त को उसने यूट्यूब पर सस्ते सामान की सेल देखी, जिसमें काफी सस्ती दरों पर सामान बेचने का ऑफर दिया जा रहा था। सेल में दिए गए मोबाइल पर संपर्क साधकर उसने 2 लाख का सामान ऑर्डर कर दिया। उसने दिए गए अकाउंट में राशि भी ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद न तो सामान आया और न ही राशि को वापस लौटाया गया।
September 01, 2023

आम आदमी पार्टी ने बिजली रैली निकालकर शहर में किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने बिजली रैली निकालकर शहर में किया प्रदर्शन

जींद | आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बिजली रैली निकाल कर शहर में प्रदर्शन किया। मार्केट कमेटी के कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए आप के नेता रानी तालाब तक पहुंचे। बिजली रैली का नेतृत्व आप पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन, जिला अध्यक्ष वजीर ढांडा ने की। डॉ. रजनीश जैन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बिजली के कारण लोगों को परेशान किया जा रहा है। गांव में बिजली मात्र 14 घंटे मिल रही है।


जबकि शहर में बिजली के कट पर कट लगाए जा रहे हैं। दिल्ली में 200 यूनिट व पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। इससे उपभोक्ताओं की जेब ढीली नहीं हो रही है, जबकि हरियाणा में 20 हजार रुपए के उपभोक्ताओं को बिल थमाए जा रहे हैं। किसान, मजदूर सहित अन्य लोग बिल नहीं भर पा रहे हैं। अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। महंगी बिजली से लोगों को छुटकारा दिलवाया जाएगा।
September 01, 2023

करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे:साइक्लोथॉन को हरी झंडी देने के बाद CM का ऐलान, कहा- अधिकारी साइकिल पर यात्रा करेंगे

करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे:साइक्लोथॉन को हरी झंडी देने के बाद CM का ऐलान, कहा- अधिकारी साइकिल पर यात्रा करेंगे
CM मनोहर लाल ने करनाल में NDRI चौक से PWD रेस्ट हाउत तक साइकिल चलाई।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को करनाल के NDRI चौक से साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा को हरी झंडी दी। इस दौरान CM मनोहर लाल कार्यक्रम स्थल से PWD रेस्ट हाउस तक साइकिल चलाते हुए पहुंचे। यहां उन्होंने ऐलान किया कि अब से करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे रहेगा।

सभी सरकारी अधिकारी भी अब हर मंगलवार को साइकिल पर ही यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा मैं खुद भी अगर करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करुंगा। इसकी व्यवस्था को लेकर DC को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दिन कम से कम कार सड़कों पर हों और लोगो को साइकिल पर चलने का अभ्यास हो। इससे पर्यावरण को भी फायदा होगा और पार्किंग व ट्रैफिक जाम की समस्या से भी कुछ निजात मिलेगी।


साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा में पहुंचे साइकिलिस्ट और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस।

वन नेशन वन इलेक्शन केंद्र सरकार का मामला वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि यह केंद्र सरकार का कार्यक्रम है। 18 सितम्बर से लोकसभा शुरू हो रही है और उसमें क्या कुछ निर्णय लिया जाता है और क्या-क्या प्रस्ताव आते हैं वह लोकसभा के अंदर ही पता चल पाएगा। उससे पहले कुछ नहीं कहा जा सकता।
साइक्लोथॉन यात्रा में बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों के साथ साथ होमगार्ड भी मौजूद रहे। 25 सितंबर तक यह साइकिल यात्रा प्रदेश के 22 जिलों को कवर करने के बाद करनाल पहुंचेगी। उस दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही इस यात्रा का समापन करनाल में ही करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने का है।


CM मनोहर लाल ने करनाल में NDRI चौक से साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा को हरी झंडी दी

करनाल में यात्रा का रूट प्लान
यात्रा करनाल के NDRI गेट से शुरू होकर अम्बेडकर चौक, पुराना बस अड्डा, फिश मार्केट रेलवे रोड, निरंकारी भवन के पास से गुजरते हुए हांसी चौक, रेलवे पुल कैथल रोड, विश्वकर्मा चौंक, कैथल नहर पुल, पुलिस लाइन करनाल, चिड़ाव मोड़, जुंडला, जलमाना से होकर दोपहर तक असंध में पहुंचेगी।
इसके उपरांत साइक्लोथॉन रैली सालवन चौक, दुपेड़ी, सालवन, बल्ला व मुनक से होते हुए शाम को पानीपत जिला में प्रवेश कर जाएगी। रैली में प्रतिभागियों के लिए जगह-जगह पीने के पानी व रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है। करनाल से इस यात्रा में 10 हजार साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया, प्रदेश भर से 3 लाख साइकिलिस्ट इस यात्रा में हिस्सा लेंगे।

करनाल से साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा शुरू हो गई है, जो 25 सितंबर को खत्म होगी।

अगला क्या है रूट प्लान
करनाल से यह यात्रा शुरू हो गई है, जो असंध से होते हुए पानीपत जिला में प्रवेश करेगी। इस दौरान यह यात्रा 86 किलोमीटर का सफर तय करेगी। दूसरे दिन यात्रा पानीपत से सोनीपत के लिए रवाना होगी, जो गोहाना से होते हुए सोनीपत तक 80 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
तीसरे दिन यात्रा सोनीपत से 63 किलोमीटर का सफर करके सांपला के रास्ते रोहतक पहुंचेगी। चौथे दिन रोहतक से 63 किलोमीटर का सफर तय करके झज्जर पहुंचेगी। पांचवें दिन 79 किलोमीटर का सफर तय करते हुए झज्जर से गुरुग्राम तक यात्रा पहुंचेगी।


यात्रा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे बच्चे व भाजपा कार्यकर्ता।

छठे दिन यात्रा पहुंचेगी पलवल
छठे दिन यात्रा गुरुग्राम से 81 किलोमीटर की यात्रा करके पलवल पहुंचेगी। 7वें दिन यात्रा 82 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद नूंह में प्रवेश करेगी। 8वें दिन नूंह से रेवाड़ी जाएगी, जो रूट 68 किलोमीटर का है। 9वें दिन में यात्रा रेवाड़ी से 71 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और महेंद्रगढ़ पहुंचेगी। 10वें दिन में यात्रा 75 किलोमीटर का सफर तय करके चरखी दादरी में पहुंचेगी।
11वें दिन भिवानी में
अपने पड़ाव को पार करते हुए 11वें दिन यात्रा 82 किलोमीटर का सफर तय करके भिवानी में पहुंचेगी। 12वें दिन भी 82 किलोमीटर का ही सफर होगा, जिसके बाद यात्रा हांसी पहुंच जाएगी। 13वें दिन में यात्रा भट्टू मंडी में होगी। यह सफर 90 किलोमीटर का होगा।


साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर तैयार किया गया मंच।

14वें यात्रा ऐलनाबाद पहुंचेगी
14वें दिन यात्रा 76 किलोमीटर की दूरी तय करके ऐलनाबाद में पहुंचेगी। 15वें दिन ऐलनाबाद से डबवाली जाएगी, जिसके लिए 77 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। 16वें दिन में यात्रा सिरसा पहुंचेगी और सफर 87 किलोमीटर का होगा। 17वें दिन यात्रा 79 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और सिरसा से रतिया आएगी। 18वें दिन रतिया से 81 किलोमीटर दूर नरवाना में पहुंचेगी। 19वें दिन नरवाना से 81 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जींद पहुंचेगी। फिर 20वें दिन यात्रा अपना अगला सफर शुरू करेगी, जो 75 किलोमीटर दूर कैथल तक का होगा।
लास्ट के पांच दिन
21वें दिन कैथल से 88 किलोमीटर का सफर तय करके कुरुक्षेत्र में पहुंचेगी। 22वें दिन 86 किलोमीटर का सफर होगा और यात्रा अंबाला पहुंच जाएगी। 23वें दिन तक यात्रा अंबाला से पंचकूला यात्रा पहुंचेगी और 68 किलोमीटर का सफर तय करेगी। 24वें दिन में 95 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यात्रा यमुनानगर आएगी और अंतिम दिन यमुनानगर से 78 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यात्रा वापस करनाल पहुंचेगी। यहां पर यात्रा का समापन होगा।

Thursday, August 31, 2023

August 31, 2023

जींद में CIA ने दबोचे 2 जेबकतरे:रणदीप सुरजेवाला की रैली में लोगों की जेबों से निकाले 90 हजार रुपए-मोबाइल फोन

जींद में CIA ने दबोचे 2 जेबकतरे:रणदीप सुरजेवाला की रैली में लोगों की जेबों से निकाले 90 हजार रुपए-मोबाइल फोन
पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी।

हरियाणा के जींद में सीआईए स्टाफ टीम ने भीड़भाड़ का फायदा उठा कर लोगों की जेब काटने के मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान गांव संडील निवासी राजेश उर्फ राजू व विक्रम उर्फ विक्कू के रूप में हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।​​​​​​​



जुलाना थाना में गत 27 जुलाई को गुरुद्वारा कालोनी निवासी संजय ने शिकायत दी थी कि शामलो कलां में रैली के दौरान उसकी जेब से मोबाइल फोन व 5 हजार रुपए किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई है। इस रैली के दौरान ही हथवाला निवासी सोनू के 50 हजार रुपए, बलियाना निवासी कर्मजीत के 10 हजार रुपए व एक मोबाइल फोन, राजेंद्र मलिक के 5200 रुपढ व कुछ कागजात और निडानी निवासी हरज्ञान के 20 हजार रुपए व एटीएम कार्ड चोरी हो गए थे।
थाना जुलाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था। सीआईए इंचार्ज एसआई मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में गांव संडील निवासी राजेश उर्फ राजू व विक्रम उर्फ विक्कू का नाम उभर कर सामने आया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे मेहनत मजदूरी से मिलने वाले कम रुपए में अपना घर खर्च नहीं चला पा रहे थे। तीन साथियों ने मिल कर चोरी की योजना बनाई। गत 29 जुलाई को गांव शामलो कलां में रणदीप सिंह सुरजेवाला की रैली के दौरान राजेश व विक्रम ने अपने तीसरे साथी गांव संडील निवासी प्रवीण के साथ मिलकर भीड़ का फायदा उठाकर 90 हजार रुपए, मोबाइल और कुछ कागजात अलग-अलग लोगों की जेब से चोरी किए थे।
August 31, 2023

गुरुग्राम में 1 हजार रुपए लेते फंसे पुलिस कर्मी,VIDEO:कैब ड्राइवर ने किया दोनों का स्टिंग ऑपरेशन; 15 हजार चालान का दिखाया डर

गुरुग्राम में 1 हजार रुपए लेते फंसे पुलिस कर्मी,VIDEO:कैब ड्राइवर ने किया दोनों का स्टिंग ऑपरेशन; 15 हजार चालान का दिखाया डर

कैब ड्राइवर ने पहले 500 रुपए ऑफ किए, लेकिन पुलिस कर्मी ने लिए नहीं। बाद में 1 हार रुपए लेकर छोड़ा।

हरियाणा के गुरुग्राम में कैब ड्राइवर को चालान का डर दिखाकर पुलिस कर्मियों ने 1 हजार रुपए की रिश्वत ले ली। ड्राइवर ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए दोनों पुलिसकर्मियों की रिश्वत लेते वीडियो बना ली और इसे सिविल लाइन थाना प्रभारी को भेज दिया। पुलिस ने ड्राइवर से शिकायत लेकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ करप्शन एक्ट और अवैध उगाही करने की धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। घटना थाने से महज 500 मीटर की दूर की है।

32 माइल स्टोन पर पकड़ा ड्राइवर
दरअसल, मुरताज अली एक कैब पर ड्राइवर हैं। वह मंगलवार को सिविल लाइन थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले थर्टी टू (32) माइल स्टोन के पास आए हुए थे। इस दौरान पीसीआर राइडर पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और गाड़ी के दस्तावेज चेक करने लगे। इस दौरान उन्होंने वर्दी न पहनने सहित कैब के कई दस्तावेजों में कमी बताते हुए 15000 रुपए का चालान काटने की बात कही।

कैब ड्राइवर से वसूले रुपए के साथ पुलिस कर्मी।

ड्राइवर ने स्पाई कैमरे में बनाई वीडियो
चालान से बचने के लिए एक पुलिसकर्मी ने कैब ड्राइवर से 2 हजार रुपए की मांग की, लेकिन ड्राइवर ने पहले 500 रुपए दिए और बाद में 1 हजार रुपए लेकर इन पुलिसकर्मियों ने उस ड्राइवर को छोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम की ड्राइवर ने स्पाई कैमरे के जरिए वीडियो बना ली और सिविल लाइन थाना प्रभारी को भेज दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
1 हजार रुपए लेकर मामले को किया सेटल
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक पुलिसकर्मी गाड़ी के दस्तावेज चेक करते हुए ड्राइवर को उसकी कैब में कमियां गिना रहा है तो वहीं, दूसरा पुलिसकर्मी ड्राइवर के पास खड़ा होकर सौदा तय कर रहा है। बात न बनती देख यह पुलिसकर्मी ड्राइवर पर हावी होने लगते हैं और उसे गाड़ी में बैठने के लिए कहते हैं ताकि गाड़ी को सिविल लाइन थाने ले जाया जा सके।
गाड़ी में बैठने के बाद ड्राइवर द्वारा पुलिसकर्मी को 500 रुपए ऑफर किए जाते हैं जिसे वह मना कर देता है, लेकिन अगले ही पल एक हजार रुपए लेकर मामले को सेटल कर यह पुलिसकर्मी कैब को छोड़ देते हैं।
थाना सिविल लाइन से महज 500 मीटर दूर हुई घटना।

ड्राइवर ने SHO के मोबाइल पर भेजी वीडियो
यह वीडियो जब ड्राइवर ने थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर भेजी तो जांच के दौरान पाया गया कि यह दोनों पुलिसकर्मी उनके थाने में पीसीआर राइडर नंबर 137 पर तैनात सिपाही सुरेश कुमार व एसपीओ शेर सिंह हैं, जिन्हें तुरंत ही थाने में तलब कर लिया गया। इसके साथ ही ड्राइवर को थाने में बुलाकर उससे लिखित शिकायत ली गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस कमिश्नर को लगी तो उन्होंने तुरंत ही उन्हें सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी और दोनों को जेल भेज दिया गया।

Tuesday, August 29, 2023

August 29, 2023

वेस्ट मटेरियल से बच्चों ने बनाई सुंदर राखियां : सुमन शर्मा

वेस्ट मटेरियल से बच्चों ने बनाई सुंदर राखियां : सुमन शर्मा 
जींद : ढाटरथ में अत्रि चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित बालिका विद्यापीठ व जीनियस प्ले स्कूल में मंगलवार को राखी उत्सव मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अपने हाथों से राखियां बनाकर अध्यापिकाओं के कलाई पर बांधी। प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने कहा कि हम हर साल बच्चों से खुद वेस्ट मटेरियल से राखी बनवाते हैं और उन्हें चीजों का महत्व समझाते हैं ताकि बच्चे खराब चीज का भी उपयोग करना सीख जाए। सुमन शर्मा ने कहा राखी भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक के साथ-साथ गुरु और शिष्य की प्रेम का प्रतीक भी है। बच्चों ने अध्यापकों की कलाई पर राखी बांधकर अपने भविष्य का निर्माता उन्हें चुना। साथ ही अध्यापिकाओं ने बच्चों को आशीर्वाद देकर अपने प्रेम का प्रमाण दिया। निदेशक शरद कुमार अत्रि ने कहा की राखी का त्यौहार प्रेम का त्यौहार है। यह सिर्फ भाई बहन का ही नहीं अपितु गुरु- शिष्य के प्रेम का प्रतीक भी है। शरद कुमार अत्रि ने राखी के त्योहार पर सभी बच्चों और अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Monday, August 28, 2023

August 28, 2023

हरियाणा सरकार ने जींद में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया - चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज

हरियाणा सरकार ने जींद में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया - चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 28 अगस्त - हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्माणाधीन संत शिरोमणि धन्ना भगत जी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय जींद के परिसर में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है।

श्री विज ने यह जानकारी आज यहाँ हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी।
उन्होंने कहा कि हालांकि, चिकित्सा महाविद्यालय, जींद के परिसर में भूमि की कमी के कारण एचएसवीपी से भूमि की पहचान करने का अनुरोध किया गया है।

उन्होंने कहा कि एचएसवीपी ने पैरामेडिकल महाविद्यालय जीन्द के निर्माण के लिए सैक्टर-9, जीन्द में 7.42 एकड़ भूमि की पेशकश की है, जो विभाग के विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि भूमि के चयन उपरांत निर्माण कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी नियुक्त की जाऐगी ।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज खोलने के लिए नई नीति बनाई है जिसके तहत कॉलेज में प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को कॉलेज के 10 किलोमीटर के दायरे में 100 बिस्तर के एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल में ट्रेनिंग लेनी होगी और इस ट्रेनिंग तथा प्रशिक्षण में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई जायेगी।
August 28, 2023

808 चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यग्रहण कर लिया गया - स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

808 चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यग्रहण कर लिया गया - स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 28 अगस्त - हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया जनवरी - 2022 में शुरू की गई थी तथा अगस्त 2022 में सभी औपचारिकताओं व प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद चिकित्सा अधिकारियों को नियक्ति पत्र जारी कर दिये गए थे।श्री विज ने यह जानकारी आज यहाँ हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी।

उन्होंने कहा कि 941 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए गये थे, जिनमें से 808 चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कार्यग्रहण कर लिया गया था।
श्री विज ने कहा कि हरियाणा में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरो को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, 10 दिन पहले ही 25 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए जो भी जल्द विभाग को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के स्वास्थ्य विभाग में 3073 मेडिकल ऑफिसर कार्यरत है जबकि 3903 स्वीकृत पद है। इसके अतिरिक्त 167 डॉक्टर नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा लिए गए है।उन्होंने कहा कि पहले एमबीबीएस डॉक्टर लिए जाते थे, लेकिन अब हमारी सरकार ने स्पेशल कैडर बनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत इनके अलग सर्विस रूल बनाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सेवा को उपलब्ध करवाने के लिए डिमांड आधारित नहीं बल्कि जरूरत अनुसार मैपिंग का कार्य किया जा रहा है और हरियाणा देशभर में पहला राज्य है जहां स्वास्थ्य से संबंधित मैपिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में की जा रही इस स्वास्थ्य मैपिंग का अवलोकन केंद्र ने भी किया है। श्री विज ने कहा कि मैपिंग से संबंधित एजेंसी की रिपोर्ट जल्द ही आने वाली है।
August 28, 2023

कांग्रेस का यूं मौन रहना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला नजर आता है : मनोहर लाल खट्टर

कांग्रेस का यूं मौन रहना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला नजर आता है : मनोहर लाल खट्टर 
चंडीगढ़, 29 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गत दिनों हुई नूंह हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि उनके एक विधायक को पुलिस ने नोटिस दिया है और कुछ और विधायकों पर भी उंगलियां उठ रही हैं, लेकिन कांग्रेस न तो उनकी निंदा कर रही है न ही कोई टिप्पणी। कांग्रेस का यूं मौन रहना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला नजर आता है।

मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही पूरी होने के बाद बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा मामले में 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 160 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं।

श्री मनोहर लाल ने नूंह के नागरिकों व अन्य संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने शांति बनाए रखने की अपील की थी, जिस पर नागरिकों व संगठनों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों से अपील की थी कि मंदिरों में ही जलाभिषेक का कार्यक्रम किया जाए। हम विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, बजरंग दल और अन्य संस्थाओं के लोगों व संत महात्माओं के आभारी हैं, जिन्होंने मंदिरों में जलाभिषेक के कार्यक्रम को शांतिपूर्वक पूर्ण किया।

राज्य मंत्री संदीप सिंह मामले में विपक्ष द्वारा हाईकोर्ट के सिटिंग जज द्वारा न्यायिक जांच करवाने की मांग के बारे पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। हालांकि, किसी भी स्थिति में जांच आयोग तब गठित किया जाता है, जब किसी जांच एजेंसी द्वारा जांच पूरी कर ली गई हो और उसमें कोई कमी रह गई हो। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच अभी की जा रही है, पुलिस पूरी तरह से सशक्त है और हमें पुलिस पर भरोसा है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज सदन में सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का विधेयक भी पेश किया गया, जिसे पर कल चर्चा के बाद पारित किया जाएगा उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, पंचकूला, फरीदाबाद की तरह सोनीपत में भी मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जाएगी। इसके अलावा हिसार में भी हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जाने की घोषणा की गई है।
August 28, 2023

नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई

नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई
चंडीगढ़, 28 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

आज यहां हरियाणा विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश दोनों को फिर से गौरवान्वित करने के सुनहरा अवसर दिया है।
उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले भारत के पहले एथलीट बने हैं। श्री मनोहर लाल ने नीरज चोपड़ा के परिवार, कोचों और सभी खेल प्रेमियों को भी बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नीरज चोपड़ा के निरंतर प्रयासों से वैश्विक मंच पर हरियाणा और देश को और अधिक जीत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए हरियाणा सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया और आश्वस्त किया कि राज्य खेलों को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा, जिससे एथलीटों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने और सफल होने के लिए एक मंच सुनिश्चित होगा।
August 28, 2023

हरियाणा में 5 नवंबर को सरपंचों की महारैली:सरपंच एसोसिएशन ने जींद बैठक में लिया फैसला; BJP-JJP नेताओं को करेंगे गांवों से बाहर

हरियाणा में 5 नवंबर को सरपंचों की महारैली:सरपंच एसोसिएशन ने जींद बैठक में लिया फैसला; BJP-JJP नेताओं को करेंगे गांवों से बाहर
जींद में नारेबाजी करते हुए सरपंच।

हरियाणा के जींद की जाट धर्मशाला में सोमवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश भर के सरपंचों ने मीटिंग की। इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैन ने की। मीटिंग में फैसला लिया गया कि 5 नवंबर को टोहाना में प्रदेश स्तरीय महारैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सरपंचों ने सरकार को चेतावनी दी कि आगामी लोकसभा चुनावों में वोट मांगने के लिए आने वाले भाजपा-जजपा प्रतिनिधियों का हाथ पकड़कर गांव से बाहर निकालने का काम करेंगे।


प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैण, जींद जिला प्रधान सुधीर बुआना ने कहा कि सरपंच और ग्राम पंचायत के फंड पर विधायक, मंत्री को अधिकार देने का सरकार का सरासर गलत फैसला है। सरकार ग्राम पंचायतों को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरपंच जनवरी माह से आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार ग्राम पंचायतों की अनदेखी कर रही है। नवंबर में होने वाली महारैली में भाजपा-जजपा के खिलाफ बड़े निर्णय लिए जाएंगे।


सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर समैण व अन्य।

गांवों में अभी से शुरुआत
भाजपा के रथ को रोकने का काम सरपंच करेंगे। इसके लिए सरपंच अभी से गांव-गांव अभियान की शुरुआत करेंगे। सरपंचों ने फैसला लिया है कि बीजेपी जेजेपी के उम्मीदवारों का लोक सभा चुनावों में बहिष्कार होगा। टोहाना में होने वाली महारैली में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के सदस्य भी साथ लिए जायेंगे।
सरकार ने लिए जनविरोधी फैसले
उन्होंने कहा कि सरकार एक के बाद एक जन विरोधी फैसले के रही है। पहले ई टेंडरिंग प्रणाली लागू करके गांवों को कमजोर किया, अब गांवों की ग्रांट पर विधायकों को अधिकार देकर देहात पर एक चोट मारने का काम किया है। लेकिन सभी ग्रामीण और सरपंच बीजेपी जेजेपी को वोट की चोट से सबक सिखाएंगे और महारैली में आगामी रणनीति का ऐलान किया जाएगा।


जींद में मीटिंग करते हुए सरपंच।

हाथ पकड़ करेंगे गांवों से बाहर
जींद जिला प्रधान सुधीर बुवाना ने कहा की लोक सभा चुनावों के प्रचार में जब बीजेपी और जेजेपी के उम्मीदवार वोट मांगने आयेंगे तो उनको सरपंच और ग्रामीण मिलकर हाथ पकड़कर गांव से बाहर निकालने का काम करेंगे।। बीजेपी जेजेपी उम्मीदवारों को गांवों में नही घुसने दिया जाएगा।
इन जिलों से यह सरपंच रहे मीटिंग में शामिल
इस मौके पर झज्जर जिला प्रधान सोनू ढाकला,सोनीपत सुमेर दहिया सिंह ,करनाल से इशम सिंह जांबा, हिसार से सुशीला कापड़ो, जिला सचिव मंजीत सुलचानी,भिवानी से आशीष कालवास, रोहत्तक से प्रमोद, रविंद्र पंचकुला से, पलवल से मनोज, रेखा फरीदाबाद, अंबाला से मंजीत, रेवाड़ी से प्रवीण, महेंद्रगढ़ से प्रवीण, कैथल से सुखविंद्र, कुरुक्षेत्र से सुभाष, पानीपत से राजेश जागलान, यमुनानगर से रिंकी सैनी आदि मौजूद रहे।
August 28, 2023

हरियाणा विधानसभा कूच कर रहीं आशा वर्कर गिरफ्तार:नारायणगढ़ में पुलिस से धक्का-मुक्की, जबरन पकड़कर थाने ले गई; आंदोलन जारी रखने का ऐलान

हरियाणा विधानसभा कूच कर रहीं आशा वर्कर गिरफ्तार:नारायणगढ़ में पुलिस से धक्का-मुक्की, जबरन पकड़कर थाने ले गई; आंदोलन जारी रखने का ऐलान
नारायणगढ़ में पुलिस और आशा वर्करों के बीच धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद पुलिस जबरन उन्हें पकड़कर थाने ले गई।

हरियाणा विधानसभा कूच के लिए चंडीगढ़ जा रही हजारों आशा वर्करों को पुलिस ने रास्तों में रोक लिया। विरोध में उन्होंने वहीं सरकार, विभाग और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पूर्व महासचिव सतीश सेठी सहित 200 से ज्यादा आशा वर्करों को नारायणगढ़ में धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वहीं आशा वर्कर यूनियन की राज्य प्रधान सुरेखा, महासचिव सुनीता, उप प्रधान सुधा , हेमलता और सीटू के महासचिव जय भगवान आशा वर्करों के साथ यवनीका पार्क पंचकूला पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें जबरन गिरफ्तार कर लिया।



पुलिस कार्रवाई की निंदा की
आशा वर्कर यूनियन हरियाणा की महासचिव सुनीता व प्रधान सुरेखा ने सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा की गई दमनात्मक कार्रवाई की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि आज सरकार के इशारे पर पुलिस ने मदर आफ डेमोक्रेसी का नमूना पेश किया है। आशा वर्कर इस दमन एवं उत्पीड़न को याद रखेंगी और इसका माकूल जवाब देगी। जब तक मांगों का समाधान नहीं होगा तब तक 8 अगस्त से चल रही आशा वर्कर की हड़ताल जारी रहेगी।
जिला प्रशासन ने आशा वर्करों के कूच को लेकर शहर में धारा 144 लगा दी है।
सरकार पर अनदेखी का आरोप
पंचकूला पुलिस इन आंदोलनकारी महिलाओं को चंडीगढ़ कूच नहीं करने देगी और उन्हें रोकने की हर संभव कोशिश करेगी, लेकिन आशा वर्कर्स ने किसी भी सूरत में विधानसभा की तरफ बढ़ने का ऐलान किया है। यूनियन की नेताओं ने कहा कि सरकार लगातार वर्कर्स की मांगों व समस्याओं को अनदेखा कर रही है।


स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर
आशा वर्करों की हड़ताल से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हैं। विशेषकर महिलाओं व बच्चों व टीकाकरण अभियान सही नहीं चल रहा है। आंदोलनरत आशाओं ने कहा कि साल 2022 की तरह पुलिस व प्रशासन इस मार्च को विफल करने के लिए वाहनों की बुकिंग नहीं होने देने और नेताओं और आशाओं को राउंडअप करने की फिराक में हैं। ऐसी सूचनाएं कई जिलों से आ रही हैं।
यूनियन नेता हुए अंडरग्राउंड
सरकार के निर्देश पर विधानसभा कूच को विफल बनाने के लिए पुलिस ने हरियाणा आशा वर्कर यूनियन और सीटू के नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए घरों पर छापेमारी शुरू कर दी है। जिसके कारण कई नेता अंडरग्राउंड हो गए हैं। सरकार ने जिला प्रशासन को आशा वर्करों को चंडीगढ़ आने को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश मिलते ही पुलिस और गुप्तचर एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।
बस मालिकों को धमका रही पुलिस
आशा वर्कर यूनियन हरियाणा की अध्यक्ष सुरेखा व महासचिव सुनीता ने विधानसभा कूच को विफल बनाने के लिए सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेशभर में की जा रही छापेमारी, प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों को धमकियां देकर वाहन रद्द कराने की निंदा की है।
उन्होंने कहा कि हर हाल में विधानसभा कूच किया जाएगा। पुलिस ने अगर रास्ते में रोकने का प्रयास किया तो वहीं रास्ते में आशा वर्कर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार के दमनकारी हथकंडे के खिलाफ विधानसभा कूच के साथ ही सभी जिलों में भी प्रदर्शन किए जाएंगे।
धारा 144 को लेकर जारी आदेश...



August 28, 2023

अनिल विज बोले- नूंह का मामला CM देख रहे:कहा- ब्रजमंडल यात्रा के बारे में वही बताएंगे; शांति बनाए रखने की अपील की

अनिल विज बोले- नूंह का मामला CM देख रहे:कहा- ब्रजमंडल यात्रा के बारे में वही बताएंगे; शांति बनाए रखने की अपील की
अनिल विज ने कहा कि नूंह का मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल देख रहे हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के बीच का मतभेद किसी से छिपा नहीं है। अनिल विज ने सोमवार को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल पर कहा कि यह बड़ा मामला है, सब मुख्यमंत्री की देखरेख में चल रहा है। इसके बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री जी ही बताएंगे। उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की।
नूंह हिंसा मामले में पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायक मामन खान को पूछताछ के लिए बुलाने पर विज ने साफ कहा कि उनकी कहीं न कहीं इन्वॉल्वमेंट होगी, तभी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस को लगता होगा कि कांग्रेस विधायक की इसमें इन्वॉल्वमेंट है।
मामन खान से पूछताछ करेगी पुलिस
बता दें कि नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान से नूंह पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस की ओर से विधायक मामन खान को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने मामन खान को 30 अगस्त को पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। नूंह पुलिस का कहना है कि हिंसा में विधायक की क्या संलिप्ता रही है इसको लेकर गंभीरता से पूछताछ की जाएगी।

नूंह हिंसा भड़काने में आ रहा नाम
31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई धार्मिक हिंसा से विधायक मामन खान का नाम भी जोड़ा जा रहा है। बीजेपी नेता रमणीक सिंह मान सहित अन्य नेता सोशल मीडिया पर मामन खान को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस MLA मामन खान का यह वायरल वीडियो इसी साल फरवरी महीने का है। उस वक्त हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र चल रहा था। सत्र के दौरान मामन खान ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।
नूंह दंगों पर हरियाणा के गृहमंत्री का दोटूक जवाब:विज बोले- जो भी पूछना है, CM बताएंगे; सारी सूचनाएं उन्हीं के पास


हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच फिर तकरार खुलकर सामने आ गई है। नूंह दंगों को लेकर सवाल पूछने पर विज ने दोटूक कह दिया है कि इस बारे में जो भी पूछना हो, वह मुख्यमंत्री ही बताएंगे। उन्हीं के पास सारी सूचनाएं हैं। मैंने जो कुछ कहना था, कह चुका हूं। 

Sunday, August 27, 2023

August 27, 2023

कलायत विधानसभा क्षेत्र की किठाना-राजौन्द सड़क निर्माण से हजारों नागरिकों को होगा लाभ- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

कलायत विधानसभा क्षेत्र की किठाना-राजौन्द सड़क निर्माण से हजारों नागरिकों को होगा लाभ- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा
चण्डीगढ़, 27 अगस्त -  हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि किठाना-राजौन्द सड़क के निर्माण से आसपास के आधा दर्जन गांवों के हजारों नागरिकों को लाभ होगा। कलायत हलके में आमजन का आवागमन बेहतर हो, इसके लिए निरंतर सड़कों के सुधार पर ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान में निर्माणाधीन 10 सड़कों को अगले एक महीने व तीन सड़कों को अगले दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कलायत हल्के के गांव प्यौदा में हरसोला तक 1 करोड़ 39 लाख 75 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 4 किलोमीटर सडक, गांव किठाना में राजौन्द तक 8 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 9.80 किलोमीटर सड़क व गांव फरियाबाद से संतोख माजरा तक 1 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 2.10 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया।

राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत हलके में सड़कों में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा मंजूर किए गए 25 करोड़ रुपये की राशि से 16 सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि आमजन को आवागमन में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि निर्माणाधीन 10 सड़कों का निर्माण अगले एक महीने की अवधि में तथा शेष तीन सड़कों का निर्माण अगले दो महीने में पूरा किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र इनका लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि किठाना से राजौंद के बीच सड़क की स्थिति बहुत जर्जर थी, लेकिन अब इस सड़क का निर्माण होने से हजारों लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।

राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों के सुधार को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी से आमजन को बड़ा फायदा हुआ है, वहीं कलायत हलके में दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिलान्यास हुई सड़कों का निर्माण बेहतर गुणवत्ता व निर्धारित अवधि में पूरा करवाएं। उन्होंने ठेकेदार एजेंसी को स्पष्ट तौर पर सन्देश दिया कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
August 27, 2023

नूंह यात्रा विवाद में कूदे भाकियू नेता राकेश टिकैत:बोले- गलत उद्देश्य से धार्मिक यात्रा निकाली तो नूंह में किसानों की ट्रैक्टर यात्रा भी निकलेगी

नूंह यात्रा विवाद में कूदे भाकियू नेता राकेश टिकैत:बोले- गलत उद्देश्य से धार्मिक यात्रा निकाली तो नूंह में किसानों की ट्रैक्टर यात्रा भी निकलेगी


हरियाणा के फतेहाबाद पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जहां-जहां भाजपा सत्ता में नहीं है, वहां-वहां वह राज्यपालों के माध्यम से मौजूदा सरकारों पर दवाब बनाने का काम कर रही है। आपस में धर्म व जाति के नाम पर लड़वाने का काम कर रही है। ऐसे में विपक्ष को इसके प्रति एकजुट होने की आवश्यकता है। बोले कि धार्मिक यात्राएं निकलती हैं तो ट्रैक्टर यात्रा भी निकाल सकते हैं।

राकेश टिकैत रविवार को पंजाब जाते समय कुछ देर के लिए फतेहाबाद के टोहाना में किसानों के पक्के मोर्चे पर रुके थे। यहां पहुंचने पर किसानों द्वारा उनका स्वागत किया गया। टिकैत ने यहां फसलों के MSP पर फिर से बड़े आंदोलन की बात कही।
राकेश टिकैत ने कहा कि धार्मिक यात्राएं यदि परम्परागत तरीके से निकलती हैं तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये। लेकिन जब यह यात्राएं किसी उदेश्य को लेकर निकलती हैं तो सरकार को अवश्य ही संज्ञान लेना चाहिये।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस बात के लिए आभार जताया कि नूंह में 28 अगस्त को कुछ हिंदू संगठनों की ओर से दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान के बाद उन्होंने तुरंत प्रशासनिक तंत्र को एक्टिव किया। उन्होंने कहा कि लोग शांति चाहते है, लेकिन पार्टियों का मकसद है कि झगड़े करवाए जाएं ताकि वोट बैंक में इजाफा हो।
उन्होंने कहा कि संविधान में सभी को अधिकार मिले हैं कि वह कहीं भी पूजा करें। जबकि कई लोग गलत तरीके से झगड़ा-फसाद आदि करवाकर धर्म व जाति के नाम आपस में लडवाने का काम करते हैं, हमें ऐसे लोगों से बचना चाहिये। उन्होंने बताया कि कल मेवात में एक बड़ी पंचायत थी, जिसका विषय था कि नूंह में गलत तरीके से यात्रा निकाली जानी है। उन्होंने कहा कि यदि गलत उदेश्य को लेकर देश में यात्राएं निकाली जाती है, तो उनके द्वारा भी ट्रैक्टर यात्राएं निकाली जाएगी।