Breaking

Saturday, August 22, 2020

August 22, 2020

सीबीएसई से जुड़ेंगे मॉडल सीसे. संस्कृति स्कूल:108 नए मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की सीएम मनोहर लाल ने दी मंजूरी

सीबीएसई से जुड़ेंगे मॉडल सीसे. संस्कृति स्कूल:108 नए मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की सीएम मनोहर लाल ने दी मंजूरी

सितंबर 2020 से शुरू होंगे दाखिले, एक अप्रैल-2021 से शुरू होंगी कक्षाएं


चंडीगढ़ : सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में 108 नए अंग्रेजी मीडियम सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल और 1000 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों (बैग फ्री स्कूल) की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है। इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी। राज्य में 23 सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल हैं और 418 बैग फ्री स्कूल पहले से ही चल रहे हैं।
इन स्कूलों के लिए शिक्षकों का एक अलग कैडर होगा और इनका चयन मौजूदा सरकारी स्कूलों के शिक्षण स्टाफ में से स्क्रीनिंग के आधार पर किया जाएगा। इन स्कूलों के लिए शिक्षकों की एक अलग स्थानांतरण नीति तैयार की जाएगी। प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में चल रहे मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूलों को सीबीएसई से जोड़ा जाएगा, ताकि पढ़ाई का स्तर और तेजी से बदला जा सके। 1000 प्राइमरी संस्कृति मॉडल स्कूलों में अंग्रेजी-हिंदी दोनों माध्यम होंगे।
इन स्कूलों में फिजिक्स, बॉयोलॉजी, मैथ, कंप्यूटर व कैमिस्ट्री की लैब बनेंगी। स्विमिंग पूल, स्केटिंग रिंक, बास्केटबाल, डिजिटल व कंप्यूटर लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। आधुनिक गार्डन आदि भी बनाए जाएंगे। इस बारे में गुरुवार को सीएम मनोहर लाल ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह सहित विभाग के अन्य आला अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में गहन मंथन किया।
ये लिया जाएगा शुल्क
जबकि 1 से 5 वीं कक्षा के छात्रों से 500 रुपए का एक बार प्रवेश शुल्क लिया जाएगा, 6वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के लिए यह 1000 रुपए होगा। कक्षा 1 से 3 के छात्रों से 200 रुपए, कक्षा 4 और 5वीं के लिए 250 रुपए, कक्षा 6 से 8 वीं कक्षा तक के लिए 300 रुपए, कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए 400 रुपए और कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए 500 रुपए मासिक शुल्क लिया जाएगा। स्मॉक डिटेक्टर, अग्निशमन उपकरण, सीसीटीवी, सौर ऊर्जा पैनल और भूनिर्माण जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा, ये सभी संस्कृति मॉडल स्कूल छात्रों के लिए डिजिटल सुविधाओं जैसे डिजिटल कक्षा, प्रोजेक्टर, इंटरैक्टिव व्हाइटबोर्ड, एलसीडी, डिजिटल पोडियम, क्लाउड आधारित ई-लर्निंग पहल, वाई-फाई और बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से सुसजित होंगे।
यह स्कूल पूरी तरह से बैग फ्री होंगे : नए प्राइमरी मॉडल संस्कृति स्कूल पूरी तरह से बैग फ्री होंगे। विद्यार्थियों के लिए यहां लॉकर बनाए जाएंगे। कापी-किताब आदि यहीं पर मिलेंगी। इनकी संख्या हर जिले में 40 से 50 होगी। इनमें स्मार्ट टीवी, विश्व स्तर के क्लासरूम, अलग से भवन आदि बनाए जाएंगे। सभी स्कूलों में एक सितंबर 2020 से दाखिले शुरू होंगे। जबकि कक्षाएं 2021 से शुरू होंगी। इन स्कूलों मंे अंग्रेजी में दक्ष टीचर ही नियुक्त किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने में किसी तरह की दिक्कत न रहे और वे विश्व स्तर की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ मुकाबला कर सकें।

हर स्कूल की छत पर सोलर पैनल

अब तक स्कूलों में बिजली न होने के कारण स्मार्ट पढ़ाई नहीं हो पाती थी। क्योंकि बिजली की उपलब्धता स्कूल समय में कई बार नहीं होती थी। अब ऐसा नहीं होगा। हर स्कूल की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इन्हीं के जरिए स्कूलों में बिजली उपलब्ध होगी। यदि स्कूल में अधिक बिजली तैयार होगी तो स्कूल इस बिजली को बिजली निगम को बेच भी सकेंगे। यही नहीं स्कूलों में बिजली से चलने वाले सारे उपकरण सोलर पैनल के जरिए ही चलेंगे।
प्रदेश में फिलहाल 23 मॉडल सीसे. संस्कृति स्कूल चल रहे हैं, जबकि 108 और ऐसे स्कूल खोले जाएंगे। इन सभी 131 स्कूलों को सीबीएसई से जोड़ा जाएगा। इसी तरह 1000 मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे।
-कंवर पाल गुर्जर, शिक्षा मंत्री, हरियाणा।
August 22, 2020

अभिभावकों की नारेबाजी:पेरेंट्स बाेले- ट्यूशन फीस न भरने पर ओपीएस स्कूल ने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बंद की, प्रिंसिपल ने कहा- खर्च कैसे चलेंगे

अभिभावकों की नारेबाजी:पेरेंट्स बाेले- ट्यूशन फीस न भरने पर ओपीएस स्कूल ने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बंद की, प्रिंसिपल ने कहा- खर्च कैसे चलेंगे

अम्बाला | सिटी के डीईओ ऑफिस में स्कूलाे द्वारा मांगी जा रही फीस काे लेकर नारेबाजी करते बच्चाे के परिजन।

ट्यूशन फीस में एक्स्ट्रा चार्ज जाेड़ने का आराेप लगा ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल के बाहर अभिभावकों की नारेबाजी
शिक्षा विभाग ऑफिस में भी पहुंचे थे पेरेंट्स, डीईओ नहीं मिलने पर लाैटे


ट्यूशन फीस में एक्स्ट्रा चार्ज जाेड़ने का आराेप लगाते हुए पेरेंट्स सेक्टर-9 ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल के बाहर एकत्रित हुए। पेरेंट्स ने आराेप लगाया कि फीस न देने पर स्कूल ने बच्चाें की ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी है। पेरेंट्स प्रिंसिपल से बात करने के लिए अड़े रहे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इससे पहले पेरेंट्स शिक्षा विभाग ऑफिस में भी पहुंचे थे, मगर डीईओ नहीं मिलने से वह लाैट गए।
पेरेंट्स संजय, दीपक, निखिल, गाैरव, विशाल सहित अन्य ने बताया कि स्कूल द्वारा पहली से 7वीं कक्षा तक के बच्चाें की करीब 3800 रुपए ट्यूशन फीस प्रति माह के हिसाब से मांगी जा रही है, जबकि 7वीं से ऊपर कक्षा के बच्चाें से 4100 रुपए से ज्यादा फीस ली जा रही है। उनका कहना है कि स्कूल ज्यादा ट्यूशन फीस मांग रहा है। इस फीस में ट्यूशन फीस के अलावा अन्य जाे चार्ज लिए जा रहे हैं, उनके बारे में क्लियर नहीं बताया जा रहा। पेरेंट्स की मांग की कि ट्यूशन फीस भरने में उन्हें छूट दी जाए।

ट्यूशन फीस पेरेंट्स काे भरनी पड़ेगी, स्कूल के भी अपने खर्च हैं : प्रिंसिपल नीलम

ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल की प्रिंसिपल नीलम शर्मा का कहना है कि पेरेंट्स ट्यूशन फीस में से 50 प्रतिशत फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि लाॅकडाउन से लेकर अभी तक स्कूल बच्चाें काे ऑनलाइन पढ़ा रहा है। अभी तक स्कूल की तरफ से वार्षिक चार्ज नहीं मांगे गए। कई पेरेंट्स ने 5 महीने से ट्यूशन फीस भी जमा नहीं करवाई। पेरेंट्स काे कहा गया था कि अगर उन्हें फीस भरने में काेई समस्या आ रही है ताे वह उनसे 2-2 कर मिल सकते हैं, मगर पेरेंट्स एक साथ मिलना चाहते थे।
स्कूल द्वारा बच्चाें काे ब्राॅडकास्ट ग्रुप से पढ़ाई करवाई जा रही है। पहले जूम एप के जरिए टीचर पढ़ाते थे। अब स्कूल ने 17 अगस्त से माइक्राेसाॅफ्ट सिस्टम शुरू किया है, जाेकि पेड है। जिन पेरेंट्स ने जुलाई तक ट्यूशन फीस जमा करवा दी है, उन बच्चाें काे ही माइक्राेसाॅफ्ट सिस्टम उठाता है। उन बच्चाें काे ही टीचर ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं, जबकि ट्यूशन फीस जमा न करवाने वालाें काे सिर्फ ब्राॅडकास्ट से ही पढ़ाई करवाई जा रही है। उन्हाेंने ट्यूशन फीस पेरेंट्स काे भरनी पड़ेगी। स्कूल के भी अपने खर्च हैं। कई पेरेंट्स से वह किस्त बनाकर भी फीस ले रहे हैं।
वार्षिक चार्ज काे लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं : कालड़ा
डिप्टी डीईओ सुधीर कालड़ा को प्राइवेट स्कूल संचालकों ने हाईकाेर्ट की काॅपी साैंपी। जिस काॅपी काे लेकर वह पेरेंट्स से वार्षिक चार्ज मांग रहे हैं। कालड़ा ने बताया कि स्कूल पेरेंट्स से वार्षिक चार्ज ले सकते हैं या नहीं, इस बारे में निदेशालय की तरफ से विभाग काे काेई स्पष्ट निर्देश नहीं मिले हैं।
August 22, 2020

शिक्षामंत्री के बेटे सहित प्रदेश में रिकॉर्ड 1203 मामले आए, 7 मरीजों ने कोरोना से तोड़ा दम

चंडीगढ़ :शिक्षामंत्री के बेटे सहित प्रदेश में रिकॉर्ड 1203 मामले आए, 7 मरीजों ने कोरोना से तोड़ा दम

प्रदेश में 203 मरीजों की हालत नाजुक, 177 की रखा गया ऑक्सीजन पर प्रदेश में अब 52129 हुए कुल मरीज, इसमें से 43413 मरीज ठीक हुए


चंडीगढ़ : प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से सप्ताह के अंतिम दो दिनों में बाजार बंद करने का फैसला लिया है। गृह मंत्री अनिल विज ने वर्तमान में कोरोना की स्थिति को लेकर की गई बैठक के बाद यह फैसला लिया। उन्होंने बाकायदा ट्वीट करके सप्ताह में दो दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने की जानकारी साझा की।

24 घंटे में रिकॉर्ड 1203 केस

पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1203 मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार के पार पहुंच गया। कोरोना ने सीएम आवास के बाद शिक्षा मंत्री के आवास पर दस्तक दी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के बेटे निश्चल कंवर संक्रमित मिले। राहत की बात यह है कि 620 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो 7 जिंदगियों की सांसें थम गई। जबकि 203 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 177 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 26 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 52129 पर पहुंच गई, इसमें से 43413 मरीज ठीक हो चुके हैं और 8131 एक्टिव केस हैं।

यहां-यहां आए हैं मामले

शुक्रवार को 21 जिलों में सबसे ज्यादा पानीपत में 132, फरीदाबाद में 127, गुड़गांव में 120, रेवाड़ी में 111, अंबाला में 98, करनाल में 73, रोहतक में 65, कुरुक्षेत्र में 63, नारनौल व सिरसा में 58-58, हिसार में 56, सिरसा में 48, सोनीपत में 46, पंचकूला में 43, भिवानी में 24, फतेहाबाद में 21, पलवल में 19, कैथल में 14, झज्जर में 12, नूंह में 9 तथा जींद में 6 संक्रमित मिले।

यहां मरीज हुए ठीक

इसके साथ ही फरीदाबाद में 127, अंबाला में 71, गुड़गांव में 65, पानीपत में 53, सोनीपत में 52, नारनौल में 35, रोहतक व रेवाड़ी में 30-30, हिसार में 27, कुरुक्षेत्र में 26, यमुनानगर में 25, करनाल में 17, झज्जर में 14, कैथल में 13, भिवानी में 11, पलवल, सिरसा व फतेहाबाद में 10-10, पंचकूला में 7 तथा नूंह में 4 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं कुरुक्षेत्र में 2, फरीदाबाद, पानीपत, करनाल, पलवल तथा भिवानी में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

रिकवरी रेट 83.28 फीसदी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 926568 पर पहुंच गया है, जिसमें 868016 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6423 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.67 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 83.28 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 33 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 36551 पर पहुंच गया है। कोरोना से 585 मौतों से मृत्युदर 1.12 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 585 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में अभी तक 585 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 413 पुरूष और 172 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 160, गुड़गांव में 131, सोनीपत में 40, पानीपत में 37, रोहतक में 26, अंबाला में 24, करनाल में 22, कुरुक्षेत्र में 21, यमुनानगर में 17, रेवाड़ी में 16, झज्जर में 14, नूंह में 13, हिसार में 12, पलवल में 11, सिरसा, भिवानी व पंचकूला में 9-9, जींद में 7, फतेहाबाद व कैथल में 4-4 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
August 22, 2020

बिजली चोरी:आइस फैक्टरी में 1.38 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम के एसडीओ और जेई सस्पेंड

बिजली चोरी:आइस फैक्टरी में 1.38 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम के एसडीओ और जेई सस्पेंड

संचालक अग्रिम जमानत के लिए पहुंचा तो कोर्ट ने कहा- पहले आधा जुर्माना भरो


अम्बाला : जगाधरी नेशनल हाईवे पर साहा-तेपला के बीच आइस फैक्टरी में 1.22 करोड़ रुपए की बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम के एसडीओ एसके गोयल व जेई चांद राम को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के चीफ इंजीनियर व मैनेजमेंट ने सस्पेंड कर दिया है। लेटर में निलंबन का कारण नहीं बताया, लेकिन निगम के सूत्र बताते हैं कि फैक्टरी दो साल से चल रही थी तो बिजली चोरी पकड़ने में देरी होना ही निलंबन का आधार बना। एसई (ऑपरेशन) आरके खन्ना के मुताबिक आरोपी ने अभी कोई जुर्माना नहीं जमा कराया है, लेकिन उसने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है। मामले की जांच के लिए अम्बाला सिटी व पंचकूला के एक्सईएन व एसडीओ की कमेटी बनी है।

सस्पेंशन की बड़ी वजह- पहले क्यों नहीं पता चला

बिजली निगम के अधिकारी ने बताया कि निलंबन की दो वजह हैं। एक तो फैक्टरी में दो साल से बिजली चोरी हो रही थी और केसरी सब डिवीजन के एसडीओ व एरिया के जेई को इसका पता क्यों नहीं लगा। दूसरा फैक्टरी का हाईटेंशन पोल नियमों के विपरीत लगा था। पोल फैक्टरी की दीवार से सटा होने का फायदा संचालक ने उठाया। हालांकि निलंबित जेई चांद राम ने स्पष्टीकरण में कहा है कि एचटी पोल और कनेक्शन उससे पहले के जेई के कार्यकाल में लगा था।
August 22, 2020

धमाकों की धमकी:अम्बाला समेत दिल्ली, अयोध्या व पंजाब में धमाका करने को कहा गया

धमाकों की धमकी:अम्बाला समेत दिल्ली, अयोध्या व पंजाब में धमाका करने को कहा गया

अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन को मिला पत्र

अम्बाला : रफाल विमानों के गढ़ अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन अथॉरिटी को कई स्थानों पर धमाके करने की धमकी भरा पत्र मिला है। गुमनाम पत्र में अम्बाला के अलावा, दिल्ली, अयोध्या व पंजाब में धमाके करने की बात कही गई है। एयरफोर्स अथॉरिटी ने मामले की जानकारी जिला पुलिस को दी और पत्र भी पुलिस के सुपुर्द किया है। कैंट थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
धमकी भरा खत एयरफोर्स स्टेशन अथॉरिटी 7 विंग को मिला जिसके बाद जिला पुलिस को सूचित किया गया है। कैंट थाना पुलिस टीम ने दोपहर एयरफोर्स अथॉरिटी से यह पत्र हासिल किया। बताते हैं कि पत्र में धमकी दी गई है कि 15 अगस्त से 29 अगस्त तक अम्बाला, अयोध्या, दिल्ली व पंजाब के हिस्सों में धमाके किए जाएंगे। इसके अलावा कुछ लोगों के नाम भी पत्र में लिखे गए हैं। इसमें एक नाम यमुनानगर के एक दुकानदार का भी है। पत्र किस डाकखाने से पोस्ट किया गया एवं वह कब पोस्ट किया गया इसको लेकर जानकारियां जुटाई जा रही हैं। धमकी भरे इस पत्र को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है, मगर अभी ज्यादा जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
बता दें कि बीती 29 जुलाई को आधुनिक मल्टी फाइटर 5 रफाल विमान फ्रांस से अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन में स्थित 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में तैनात किए गए हैं। ऐसे समय में ऐसे धमकी भरे खत को एयरफोर्स हल्के में नहीं ले रही है जिस कारण मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। वहीं एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। अलग-अलग स्थानों में 29 अगस्त तक धमाके करने की धमकी दी गई है। जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।
August 22, 2020

JJP के बागी विधायक रामकुमार गौतम का यू टर्न, दुष्यंत चौटाला पर उमड़ा प्‍यार, कहा- मेरा पोता है

JJP के बागी विधायक रामकुमार गौतम का यू टर्न, दुष्यंत चौटाला पर उमड़ा प्‍यार, कहा- मेरा पोता है

नारनौंद (हिसार)। अब तक बागी तेवर दिखाते रहे जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम अब शांज हो गए हैं। अब उनका उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला पर प्‍यार उमड़ पड़ा है। गौतम पिछले काफी समय से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ कड़ा रुख अपनाकर उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। अब उन्होंने यू-टर्न ले लिया और वह दुष्यंत को अपना पोता कहने लगे हैं। उन्‍होंने कहा, दुष्‍यंत चौटाला मेरा पोता है। उन्होंने कहा कि इतनी ऊंचाई तक मैं ही दुष्यंत को लेकर गया।
बोले- मैं बूढ़ा हो चला हूं और जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर हूं, बुजुर्ग तो हमेशा आशीर्वाद ही देते हैं
अब यह तो समय ही बताएगा कि दादा-पोता की खिचड़ी कब तक पकेगी। विधायक राम कुमार गौतम दुष्यंत चौटाला से काफी आस लगाए हुए थे, लेकिन मंत्री पद न देकर उन्होंने रामकुमार गौतम को नाराज कर दिया और दादा गौतम लगातार उन पर सियासी हमले बोल रहे थे।

नारनौंद में विशेष बातचीत में वह यू टर्न लेते दिखे और दुष्यंत चौटाला को एक बार फिर अपना पोता बताया। उन्‍होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनका अहम रोल है। दुष्यंत चौटाला आज प्रदेश का मालिक है। उनके पास 11 बड़े महकमे हैं। उनको लोगों के काम करवाने चाहिए। अब मैं तो बूढ़ा हो चला हूं और जिंदगी के आखिरी पड़ाव में हूं। बूढ़े तो हमेशा आशीर्वाद ही देते हैं। अगर मेरे पास ताकत होगी तो मैं हलके में और भी विकास के काम करूंगा।

बोले- बरोदा चुनाव में हुड्डा मजबूत

इसके साथ ही उनका पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति भी नरम रुख दिखा। उन्‍होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस का बड़ा प्रभाव है। हुड्डा मजबूत हैं। भाजपा वहां पर किस आदमी को टिकट देती है, उस पर उनका दामोदार रहेगा। टिकट सही नहीं दी गई तो भाजपा को नुकसान हो सकता है।
उन्‍होंने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार व भेदभाव बड़ी बीमारी हैं। हमें इनको जड़ से मिटाना होगा। आज प्रदेश में मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा रही हैं और यह बड़ा अच्छा काम है। वहीं तबादले भी ऑनलाइन किए जा रहे हैं। नौकरियों में मेरिट और ऑनलाइन तबादले के बाद विधायकों का कोई खास काम नहीं रहता। उन्होंने यह भी कहा कि वह दुष्यंत के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे। वह उनके दादा हैं और उनका आशीर्वाद दुष्यंत के साथ है, लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में यह भी कह दिया कि वह दुष्यंत के पास नहीं जाएंगे।
August 22, 2020

क्राइम:ऑनलाइन रोड टैक्स के 8500 रुपये लेकर दे दी फर्जी रसीद, चैकिंग हुई तो फर्जीवाड़ा उजागर, मंत्री ने दर्ज करवाई एफआईआर

क्राइम:ऑनलाइन रोड टैक्स के 8500 रुपये लेकर दे दी फर्जी रसीद, चैकिंग हुई तो फर्जीवाड़ा उजागर, मंत्री ने दर्ज करवाई एफआईआर

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के आदेश पर रेवाड़ी के बावल में दर्ज हुई एफआईआर,जगह-जगह रोड टैक्स को ऑनलाइन जमा करवाने की खोल रखी हैं दुकानें

रेवाड़ी जिले के बावल में मोटर व्हीकल टैक्स (रोड टैक्स) ऑनलाइन जमा करवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। इसके बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बावल थाने में मामला दर्ज करवाकर, सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित जिलों के आरटीए अधिकारियों को भी इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों पर लगातार नजर रखने को कहा है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे अन्य राज्यों के साथ लगती हरियाणा सीमा पर कुछ लोगों ने मोटर व्हीकल टैक्स ऑनलाइन जमा करवाने के नाम पर प्राइवेट दुकानें (खोखे) खोली हुई हैं। ये लोग वाहन मालिकों से पैसे लेकर उसकी फर्जी रसीद बना देते हैं और सरकार के खजाने में पैसा जमा नहीं करवाते। अगर रास्ते में कोई जांच होती है तो ऐसे वाहन चालक पकड़ में आ जाते हैं वरना इस तरह की धोखाधड़ी का पता लगाना मुश्किल होता है। इससे एक ओर जहां सरकार को चपत लगती है वहीं वाहन मालिकों के साथ भी ठगी होती है।
मूलचंद शर्मा ने बताया कि जिला रेवाड़ी के बावल में इस तरह का एक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए बताया है कि 18 अगस्त को एक दुकान में उसने राजस्थान के लिए 8500 रुपये का टैक्स कटवाया था। आरोपी ने उससे पैसे लेकर रसीद दे दी। बस जयपुर पहुंची तो चैकिंग के दौरान उस रसीद का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला और वह फर्जी निकली।
परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहां कहीं भी इस तरह की प्राइवेट दुकानें चल रही हैं उनकी जांच की जाएगी और टैक्स चोरी या वाहन मालिकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।