Breaking

Tuesday, August 25, 2020

August 25, 2020

हिसार को जाम-मुक्त करने के लिए डिप्टी सीएम का मेगा प्लान शहर के बीचों-बीच एलिवेटिड रोड को दुष्यंत की हरी झंडी

हिसार को जाम-मुक्त करने के लिए डिप्टी सीएम का मेगा प्लान
शहर के बीचों-बीच एलिवेटिड रोड को दुष्यंत की हरी झंडी



हिसार, 24 अगस्त। हिसार शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक मेगा प्लान को हरी झंडी दे दी है। इस मेगा प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की जिम्मेवारी पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपी है और विभाग इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट(डीपीआर) तैयार करने में जुट गया है। पीडब्यूडी विभाग जल्द ही डीपीआर के लिए टेंडर जारी करेगा। पहले चरण में डीपीआर के लिए तुरंत 22 लाख रूपये से राशि जारी कर दी गई है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार को जाम से मुक्त दिलवाने के लिए ऐलिवेटिड रोड न केवल एक बेहतर विकल्प साबित होगा बल्कि हिसार में ऐलिवेटिड रोड बनने की प्रबल संभावनाएं हैं। इस एलिवेटिड रोड की लंबाई करीब 6 किलोमीटर होगी।
पीडब्यूडी विभाग डीपीआर के माध्यम से धरातल पर एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेगा कि ऐलिवेटिड रोड के लिए जमीन प्रयाप्त है अथवा नहीं, किस स्थान पर रोड पर एंटरी और एग्जिट बनेंगे। डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार शहर में जाम की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। बतौर सांसद रहते हुए भी मैंने हिसार शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए प्रयास किए थे। उन्होंने बताया कि हिसार शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पीडब्यूडी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द एलिवेटिड रोड बनाने की योजना पर गंभीरता से काम करें। डिप्टी सीएम ने बताया कि फिजिबिल्टी रिपोर्ट आते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा और यह नगरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी।

...ऐसा होगा प्रस्तावित ऐलिवेटिड रोड का रूट

सेक्टर 14 स्थित पेट्रोल पंप से शुरू होगा और ग्रीन स्कवेयर मार्केट तक होगा।
 आईजी चौक से शुरू होगा और टाउन पार्क के समीप उतरेगा।
डाबड़ा चौक से शुरू होकर जिंदल चौक पर उतरेगा
जिंदल चौक से शुरू होकर इंडस्ट्रीयल एरिया में एलिवेटिड रोड उतरेगा
August 25, 2020

मोदी ने झज्जर को दी चौधर, इब संभालना थारा काम : धनखड़

 मोदी ने झज्जर को दी चौधर, इब संभालना थारा काम धनखड़ : 


  

 चंडीगढ़/झज्जर। पीएम मोदी और जेपी नड्ïडा ने झज्जर को प्रदेश की चौधर थमा दी है, इब संभालना थारा काम सै। भाजपा सर्व समाज को साथ लेकर चलती है और समाज की छतीस बिरादरी को अपना परिवार मानती है। झज्जर स्थित पंजाबी धर्मशाला में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने यह बात कही।
धनखड़ ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने इस क्षेत्र को एक अच्छा अवसर दिया है। क्षेत्र से समाज की छतीस बिरादरी को मिलजुलकर इस अवसर को उपलब्धि में बदलने के लिए एक साथ आगे बढऩा होगा। प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि चुनाव के समय झूठे आसूं बहाकर बदला लेने की बात कहने वाला , आप तो राज्य सभा में जाकर बैठ गया और क्षेत्र का बड़ा नुकसान कर गया । अब कहीं दिखाई देते हैं बदला लेने की बात करने वाले, उन्होंने औम प्रकाश धनखड़ के साथ नहीं इस क्षेत्र के साथ बदला लिया है। क्षेत्र के विकास के साथ बदला लिया है। वर्ष 2014 में सभी ने मिलजुलकर इस क्षेत्र के विकास के लिए मुहिम शुरू की थी, उसको रोकने की वर्ष 2019 के चुनाव मेंं एक साजिश रची गई। बदला लेने की बात कही गई। इस क्षेत्र के साथ कांग्रेस व अन्य दलों ने हमेंशा भेदभाव किया। क्षेत्र की सरदारी के लिए यह सोचने का विषय है कि कैसे हम सर्व समाज के लोग मिलकर इस क्षेत्र को आगे बढा़एं। धनखड़ ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने इस क्षेत्र को मौका दे दिया है अब इसे संभालने और संवारने की बारी थारी सै। उन्होंने कहा कि यह चौधर औम प्रकाश धनखड़ को नहीं झज्जर जिले को मिली है।
 धनखड़ ने कहा कि वर्ष 2014 से 2019 के बीच इस क्षेत्र को विकास कार्र्यों के लिए सरकारी खजाने से मनमाफिक धन मिला। समाज की छतीस बिरादरी के हित में कार्य हुए। अब एक बार फिर मोदी ने आपको मौका दे दिया है। अब संभलकर,मिलजुलकर भाजपा के साथ चलो, तभी इस क्षेत्र का विकास होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वाणी सेवा से काम नहीं चलता, बदला लेने की बात कहने से काम नहीं होते । जनसेवा से काम होते हैं और जन सेवा के लिए खजाने की चाबी होनी चाहिए। देश व प्रदेश की जनता जर्नाद्घन ने खजाने की चाबी मोदी व मनोहर को सौंंपी हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि भाजपा की विशेषता है कि सर्व समाज को साथ लेकर चलती है। साधारण व्यक्ति को असाधारण पद की जिम्मेदारी देती है और कार्यकर्ता को बिना मांगे मेहनत के दम आगे बढ़ाती है। भाजपा देश हित को सर्वोपरि माननी है, जबकि कांग्रेस व अन्य दल परिवार हित को सर्वोपरि मानते हैं, परिवार व परिजनोंं को आगे बढ़ाते हैं। धनखड़ ने कहा कि भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटाई, तीन तलाक खत्म किया और राम मंदिर की आधार शिला रखी। देश हित व समाज की छतीस बिरादरी के हित मेंं कार्य केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है। अभिनंदन समारोह को भाजपा अध्यक्ष विक्रम कादियान, पूर्व विधायक नरेश कौशिक सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

अध्यादेशों से मिली किसानों को आर्थिक आजादी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए अध्यादेशों से किसानों को आर्थिक आजादी से मिली है। आजादी के बाद देश के किसानोंं को अपनी फसल अपनी मर्जी से अपने तय किए गए दामोंं पर बेचने का अधिकार दिया गया है। पीएम मोदी सरकार द्वारा लिए जा रहे किसान हितैषी निर्णय कांग्रेस को हजम नहीं हो रहे हैं। झूठ बोल रहे हैं कि मंडी और एमएसपी बंद हो जाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने क्षेत्र के गांव सुरखपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए स्पष्टï शब्दों में कहा कि ना मंडी बंद होंगी और ना ही सरकारी खरीद बंद होगी केवल कांग्रेस की झूठ बंद होगी। यह कांग्रेस का झूठा प्रचार है, कांग्रेसी किसानों को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए बहकाने का असफल प्रयास कर रहे हैंं। किसान अपनी फसल मंडी मेंं बेच सकेंगे, सरकारी मूल्योंं पर भी बेच सकें गे। मोदी ने किसानों की आय को दोगुणा करने की नीति के तहत अध्यादेश के माध्यम से अलग से सुविधा दी है कि किसान भाई अपनी फसल को देश में कहींं पर बेच सकते हैं जहां पर उनको अच्छा भाव मिले। किसान बंधु धनखड़ ने कहा कि किसानों की जेब में ज्यादा पैसा आने पर कांग्रेसी क्यों परेशान है यह मेरी समझ से बाहर है। औम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने देश हित में निर्णय लिए हैं। कश्मीर से धारा 370 हटाई , तीन तलाक खत्म किया , अयोध्या में भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी । जिसके हम सब साक्षी बने। किसानों को अध्यादेशों के माध्यम से आर्थिक आजादी दी गई। कांग्रेसी परेशान व हताश होकर झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। अब किसान समझदार है और कांग्रेस के झूठ पर विश्वास नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने छह हजार रूपये किसानों के खातों में पंहुचाए। फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा भाव किसानों को दिया।
August 25, 2020

ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से डीसी यशेन्द्र सिंह ने सुनी शिकायतें

ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से डीसी यशेन्द्र सिंह ने सुनी शिकायतें

रेवाड़ी, 24 अगस्त : ( पंकज कुमार ) सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग करके पारदर्शी और सहज तरीके से लोगों को नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-सचिवालय पोर्टल की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज पहली बार ई-सचिवालय के माध्यम से आई हुई दो शिकायतों को सुना और उन्हें हल किया।
  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से दो अपॉइंटमेंट लिए गए, जिनमें सुमन बेनीवाल पीजीटी प्राध्यापक द्वारा रखी गई शिकायत कि उन्हें कैंसर है, इसलिए कोविड महामारी के दौरान उन्हें घर से काम करने की स्वीकृति दी जाएं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने उन्हें घर से काम करने की अनुमति दे दी। दूसरी शिकायत प्रदीप कुमार निवासी ग्राम आसियाकी टप्पा जड़थल की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी धारूहेड़ा द्वारा उन्हें सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना नहीं दी जा रही है, इस शिकायत को सुनते हुए उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही सूचना उपलब्ध करा दी जाएगीं।
  डीसी ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस मुश्किल समय में लोगों को कार्यालयों में नहीं जाना पड़े, इसके लिए वे रहकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से नागरिक घर बैठे ही आमजन अपनी समस्या का निवारण व सेवाओं का लाभ ले सकता है। उपायुक्त ने कहा कि ई-सचिवालय के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अधिकारियों के साथ बैठक के लिए ऑनलाइन 'अपॉइंटमेंट' ले कर अपने मोबाइल से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बात कर सकता है और उसे कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।
यशेन्द्र सिंह ने बताया कि ई-सचिवालय में कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत पोर्टल पर जाकर अपलोड कर सकता है। शिकायतकर्ता को पहचान के लिए आधार कार्ड या फैमिली पहचान पत्र अपलोड करना होगा और शिकायत का विवरण देना होगा। इसके बाद एसएमएस के माध्यम से ऑनलाइन बैठक के लिए समय दिया जायेगा।
डीसी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा उपायुक्त एवं विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ ऑनलाइन बैठकों के माध्यम से लोगों की मदद के लिए एक डिजिटल मंच ई-सचिवालय पोर्टल की शुरूआत की गई थी।
August 25, 2020

बच्चों के मास्क पहनने पर WHO ने बदले निर्देश, जानें जरूरी जानकारी

बच्चों के मास्क पहनने पर WHO ने बदले निर्देश, जानें जरूरी जानकारी

नई दिल्ली : कोरोना का कहर 23 मिलियन से अधिक संक्रमणों के साथ दुनिया भर में फैल गया है। ऐसी स्थिति में, हर किसी को टीका लागू होने तक मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपना बचाव करना होगा। ऐसी स्थिति में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं ताकि सभी को उचित जानकारी दी जा सके। हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने बच्चों के मास्क पहनने से संबंधित महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं। डब्ल्यूएचओ ने सुझाव दिया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क नहीं पहनना चाहिए। यह निर्णय मास्क पहनने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए किया गया था।
वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने बाल सुरक्षा और उनके समग्र स्वास्थ्य जैसे अन्य कारकों पर भी विचार किया। डब्ल्यूएचओ ने अपने कोरोना वायरस पेज में छह से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए कई मापदंड सूचीबद्ध किए हैं। डब्ल्यूएचओ बताता है कि क्षेत्र में केवल बच्चों को मास्क पहनना चाहिए जहां कोविद -19 व्यापक है।
संगठन ने बताया कि इन मामलों में बच्चों की मास्क पहनने की क्षमता, वयस्क पर्यवेक्षण और सीखने के संभावित प्रभावों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। डब्ल्यूएचओ का सुझाव है कि 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को मास्क पहनना चाहिए और वयस्कों के समान दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए, भले ही वायरस उस वायरस के प्रसार के बिना जहां बच्चा रहता है।
वैश्विक निकाय का सुझाव है कि कैंसर और सिस्टिक फाइब्रोसिस से पीड़ित बच्चों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए मेडिकल मास्क पहनना चाहिए। संस्था ने यह भी कहा कि विकास संबंधी कठिनाइयों वाले बच्चों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है और इस तरह के मामलों का मूल्यांकन माता-पिता, देखभाल करने वालों और चिकित्सा कर्मियों द्वारा किया जाना चाहिए।
August 25, 2020

ठेके का ताला तोड़कर शराब चोरी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

ठेके का ताला तोड़कर शराब चोरी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

   
रेवाड़ी : ( पंकज कुमार )  रोडहाई थाना पुलिस ने ठेके का ताला तोड़कर शराब चोरी करने के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जीवड़ा निवासी रवि के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया की 07 अप्रैल को जिवडा निवासी रवि और बिंदर ने जिवडा गांव में बने शराब के ठेके का ताला तोड़कर उसमे से शराब चोरी कर ली। लोकडाउन की वजह से शराब ठेके बंद होने की वजह से सेलमैन यूपी के ताजपुर निवासी मनोहर ठेके से कुछ दूरी पर बैठा था । सेलमैन ने जब उनको देखा तो दोनों शराब को मोटरसाइकिल पर लेकर भाग गए। पुलिस ने मनोहर की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी रविंदर उर्फ बिंदर को 07 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे आरोपी रवि को कल देर शाम गिरफ्तार करके आरोपी से चोरी का माल बरामद कर लिया।
August 25, 2020

जमा होंगे पुराने एडमिट कार्ड:सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 1 नवम्बर को, चिकित्सा परीक्षण में फिट हुए उम्मीदवारों को लेने हैं नए एडमिट कार्ड

जमा होंगे पुराने एडमिट कार्ड:सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 1 नवम्बर को, चिकित्सा परीक्षण में फिट हुए उम्मीदवारों को लेने हैं नए एडमिट कार्ड

रोहतक : सेना भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन अब एक नवम्बर को होगा। सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल रतनदीप खां ने बताया कि फरवरी माह में रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की गई सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा को स्वास्थ्य कारणों की वजह से पुनर्निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती कार्यालय की ओर से यह सूचना संबंधित उम्मीदवारों की ई-मेल आईडी पर भी भेजी जा रही है।
चिकित्सा परीक्षण में सफल रहने वाले उम्मीदवार निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भर्ती कार्यालय में अपने पुराने एडमिट कार्ड जमा करवाकर नए एडमिट कार्ड प्राप्त करें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आरएमडीसी 1000-1340 तक 17 अक्टूबर, 1341 से 1680 तक 18 अक्टूबर, 1681 से 2020 तक 19 अक्टूबर, 2021 से 2360 तक 20 अक्टूबर, 2361 से 2700 तक 21 अक्टूबर तक, 2701 से 3040 तक 22 अक्टूबर तक, 3041 से 3380 तक 23 अक्टूबर व 3381 से 3766 तक 24 अक्टूबर को सेना भर्ती कार्यालय रोहतक से संबंधित उम्मीदवार अपने पुराने एडमिट कार्ड जमा करवाकर नए एडमिट कार्ड प्राप्त करें।
August 25, 2020

हरियाणा में इन इन को है कोरोना, तो किस किस को है कोरोना

 हरियाणा में इन इन को है कोरोना, तो किस किस को है कोरोना

कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने एतिहाद बरतने के लिए कहा... साथ ही साथ उपाय भी बताएं... लेकिन क्या सरकार के नेता व अधिकारी उपाय खुद करना भूल गये???

अगर इतनी सावधानी के बावजूद भी मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, रतिया विधायक लक्षमण नापा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यही नहीं, एमएलए हॉस्टल के तीन और विधानसभा के नौ कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही, पंचकूला की एसडीएम व एसीपी को भी करोना हुआ है तो क्या प्रदेश मे कोरोना कम्युनिटी ट्रान्सफर हो रहा है या यु कहें कि अब  प्रदेश के हर व्यक्ति को करोना है

प्रदेश के बड़े नेता व अधिकारी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, बेअसर रहा प्रदेश मे शनिवार व रविवार को किया लॉक डाउन

कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके खुद को करो ना आज ही बताया था, कल एक के बाद एक प्रदेश के बड़े नेताओ व अधिकारिओ की कोरोना पुष्टि की खबर आती रही वही शनिवार व रविवार को किया लॉक डाउन प्रदेश मे बेअसर नजर आया था, यु ही वाहन चलते नजर आए तो दूकानदार बहार बैठ निचे से सामान देते नजर आए | प्रदेश के कुछ जिलो मे तो राजनितिक कार्यक्रम भी होते नजर आए थे |

आखिर हम क्या सावधानी बरते या यूँ मान कर चले कि अब तो सबको कोरोना होना ही है 

जब प्रदेश के बड़े नेताओ को अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हो रही है तो प्रदेश की जनता को सरकार क्या कहेगी क्योंकि सावधानी रखने के बावजूद भी अगर करोना हो ही रहा है तो सरकार के पास इस महामारी से प्रदेश को बचाने के लिए और क्या उपाय हैं, आखिर अब क्या बेहतर कदम उठाए सरकार की आप और हम कोरोना के काल से बच पाए ....... आखिर हम क्या सावधानी बरते या यूँ मान कर चले कि अब तो सबको कोरोना होना ही है