Breaking

Friday, November 6, 2020

November 06, 2020

धोखाधड़ी का मामला:फर्म के फर्जी दस्तावेज के सहारे कारोबार में हिस्सेदार बन महिला से हड़पे करोड़ 7 लाख रुपए

धोखाधड़ी का मामला:फर्म के फर्जी दस्तावेज के सहारे कारोबार में हिस्सेदार बन महिला से हड़पे करोड़ 7 लाख रुपए

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) फर्म के फर्जी दस्तावेज दिखाकर एक व्यक्ति ने सोने व इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार में हिस्सेदार बनकर महिला कारोबारी से 1 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि हड़प ली। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर कैथल निवासी हितेश गर्ग, चंदन यादव के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। महिला ने पहले एसपी को मामले की शिकायत दी थी। इसके बाद इकोनॉमिक सेल की जांच के बाद यह केस दर्ज किया गया है।
हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी निवासी सुनीता शर्मा ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी भारत कम्यूनिकेशन की नाम से फर्म है। जुलाई 2019 में उनके कार्यालय में चंदन कुमार यादव नाम का एक व्यक्ति आया और उसने बताया कि वह पंचकूला का रहने वाला है और झिरकपुर पंजाब में सोने का कारोबार करता है।
इसके बाद उसने हिस्सेदार बनने की इच्छा जताई और कहा कि अगर वह उनके हिस्सेदार बन जाए तो उसे मोटा मुनाफा होगा। इसके अलावा महिला की जो फर्म इलेक्ट्राॅनिक्स व गारमेंट्स का जो काम करती है उसको भी हिस्सेदारी में चला लेंगे। सुनीता का कहना है कि इस पर वह व्यक्ति के झांसे में आ गई। इस दौरान उसने चंदन कुमार यादव नाम के व्यक्ति के साथ 2 जुलाई 2019 कारोबार में हिस्सेदारी का इकरारनामा कर लिया।
इसके बाद वह उससे 70 लाख रुपए कीमत का इलेक्ट्राॅनिक्स व गारमेंट्स का सामान ले गया। इसके अलावा उससे 37 लाख रुपए की नकदी भी ले गया। रुपए लेने के बाद चंदन यादव गायब हो गया। इसके बाद चंदन यादव की फर्म के दस्तावेजों की जांच की तो फर्म चंदन सिंह यादव के नाम नहीं, बल्कि कैथल निवासी हितेश गोयल के नाम मिली। जब हितेश गोयल से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसकी फर्म के कागजात गायब हो गए थे।

मामले की जांच जारी

सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम का कहना है कि पुलिस ने चंदन यादव व हितेश गोयल नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
November 06, 2020

एसडीएम पर गिरी गाज:रेकी में पीएम व रीडर का नाम आने के तीसरे दिन एसडीएम लाडवा का तबादला, अधिकारी बोले- यह रुटीन ट्रांसफर

एसडीएम पर गिरी गाज:रेकी में पीएम व रीडर का नाम आने के तीसरे दिन एसडीएम लाडवा का तबादला, अधिकारी बोले- यह रुटीन ट्रांसफर

कुरुक्षेत्र : आरटीए व एसडीएम की रैकी कर वाट्सएप पर ट्रांसपोर्टरों को सूचनाएं देने वाले गिरोह के साथ एसडीएम कार्यालय के रीडर व पीएन का नाम सामने आने के तीन दिन बाद एसडीएम लाडवा अनिल यादव का तबादला कर दिया। अब उन्हें हरियाणा टेक्निकल एजुकेशन में डिप्टी सेक्रेटरी लगाया है। उनकी जगह फिलहाल किसी की नियुक्ति नहीं है। कोई आला अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा।
अधिकारियों का तर्क है कि उनका रूटीन में तबादला हुआ है। उधर सीएम फ्लाइंग द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। एसडीएम अनिल यादव पिछले काफी समय से कुरुक्षेत्र में हैं। वे पहले थानेसर एसडीएम रहे थे। इसके बाद उन्हें लाडवा में एसडीएम नियुक्त किया गया। वे पहले से कोरोना पॉजिटिव होने के कारण छुट्टी पर घर में ही आइसोलेट हैं।
यादव के मुताबिक उन्हें तबादले की जानकारी मिली है । सरकार जहां भी नियुक्त करेगी, वहां काम करेंगे। काम में व्यस्त रहने के चलते कभी यह अहसास नहीं हुआ कि कोई उनकी रैकी करता है। न ही कभी रीडर व पीएन के बारे में शिकायत सामने आई थी। उन्हें तो उक्त दोनों का नाम शामिल होने बारे बाद में पता चला।

यह था मामला

बता दें कि सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने एसडीएम व आरटीए की रैकी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। यह गिरोह ओवरलोडिंग वाले वाहनों की चेकिंग करने निकलने वाले एसडीएम व आरटीए की गुपचुप सूचना संबंधित ट्रांसपोर्टरों को देता था। लाडवा से होकर रोजाना रेत बजरी के सैकड़ों ट्रक निकलते हैं। जब भी एसडीएम या आरटीए चेकिंग या कहीं और निकलते, तो उक्त गिरोह पहले ही वाट्सएप पर इसकी सूचना सांझी करता। सदस्यों ने कबूला कि उनकी एसडीएम कार्यालय के एक रीडर मनजीत व पीएन प्रवीण से सेटिंग थी। बताया कि जब भी कोई गाड़ी फंसती तो वे रीडर मनजीत व प्रवीण की मदद से उसे छुड़वा लेते थे। उक्त गिरोह के तार पूरे हरियाणा के कई वाट्सएप ग्रुप से जुड़े मिले थे।
डीसी शरणदीप कौर बराड़ के मुताबिक उनके पास एसडीएम अनिल यादव के तबादले के आदेश हैं। उनका रूटीन में तबादला हुआ है। सरकार ही तय करती है कि किस अधिकारी को कहां नियुक्त किया जाए। जांच अधिकारी डीएसपी रविंद्र तोमर के मुताबिक आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ की गई। फिलहाल जांच चल रही है।
November 06, 2020

देश में पहली बार:हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75% आरक्षण मिलेगा, विधेयक में फायदे के साथ कानूनी झोल भी

देश में पहली बार:हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75% आरक्षण मिलेगा, विधेयक में फायदे के साथ कानूनी झोल भी

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा ने प्राइवेट सेक्टर में 75% नौकरियां हरियाणा के मूल निवासियों के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव पास किया है। देश में पहली बार प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण देने का प्रस्ताव पास किया गया है। हरियाणा विधानसभा ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इस विधेयक में सहूलियत के साथ कुछ झोल भी हैं।
इस प्रस्ताव में तमाम कानूनी अड़चन आ सकती है। हरियाणा में काम कर रहीं कंपनियां इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगी तो कोर्ट इस पर रोक लगा सकती है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बिल पास होने के बाद पत्रकारों से कहा कि हरियाणा के युवाओं के लिए आज ऐतिहासिक दिन है।
उन्होंने कहा कि अब भविष्य में हरियाणा में जो भी नई फैक्ट्रियां अथवा पहले स्थापित कंपनी में नई भर्तियां होंगी, उसमें हरियाणा के युवाओं की 75% नियुक्तियां जरूरी होंगी। बता दें, जजपा ने चुनाव घोषणा पत्र में हरियाणा के लोगों को आरक्षण का वादा किया था।

अभी बाहरियों की नौकरी नहीं जाएगी

डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। आगे होने वाली नियुक्तियां इसी नियम से होंगी।

हरियाणा के इन लोगों को मिलेगा फायदा

हरियाणा सरकार का यह विधेयक 50 हजार रुपए मासिक सैलरी तक ही लागू होगा। इससे ज्यादा वेतन वालों पर इसका असर नहीं होगा। इसका लाभ लेने के लिए हरियाणा का निवास प्रमाणपत्र होना जरूरी होगा। साथ ही जिस पद के लिए वह आवेदन कर रहे हैं, उससे संबंधित योग्यता भी पूरी करनी होगी।

ये कंपनियां आएंगी जद में

राज्य में चल रही उन कंपनियों, सोसाइटी, ट्रस्ट, फर्म पर यह नियम लागू होगा, जिनमें 10 से ज्यादा कर्मचारी हैं। सभी कंपनियों को 3 महीने में सरकार के पोर्टल पर बताना होगा कि उनके यहां 50 हजार तक की तनख्वाह वाले कितने पद हैं और इन पर काम करने वाले कितने लोग हरियाणा के निवासी हैं।
डाटा अपलोड करने तक कंपनियां नए लोगों को नौकरी पर नहीं रख सकती। प्रस्ताव में यह प्रावधान भी है कि कंपनी प्रबंधन चाहे तो एक जिले से 10% से ज्यादा कर्मचारी रखने पर रोक लगा सकते हैं। हर कंपनी को हर तीन महीने में इस कानून को लागू करने की स्टेटस रिपोर्ट सरकार को देनी होगी।
*नियम तोड़ने पर जुर्माना और सब्सिडी रद्द होगी*
कानून का पालन ना करने वाली कम्पनियों पर इस बिल के प्रावधानों के तहत कार्रवाई होगी। इसमें अर्थदंड और सब्सिडी रद्द की जा सकती है। यह कानून अगले 10 साल तक लागू रहेगा।

विधेयक में यह झोल भी है

विधेयक के अनुसार- किसी पद के लिए स्किल्ड कर्मचारी ना मिलने पर आरक्षण कानून में छूट दी जा सकती है। इस बारे में निर्णय जिला उपायुक्त या उससे उच्च स्तर के अधिकारी लेंगे। SDM या इससे उच्च स्तर के अधिकारी कानून लागू कराने की जांच के लिए डाटा ले सकेंगे और कंपनी परिसर में भी जा सकेंगे। इसमें झोल यह है कि कंपनी प्रबंधन अफसरों से मिलीभगत करके स्किल्ड आवेदक न मिलने का बहाना करके गैर हरियाणवियों को जॉब दे सकती है।

गुरुग्राम-फरीदाबाद में क्या होगा

हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे दिल्ली से लगे जिलों में कई मल्टीनेशनल कंपनियों के प्लांट हैं। इनमें देश-दुनिया के लाखों लोग नौकरी करते हैं। इस विधेयक से सबसे ज्यादा फर्क इन कंपनियों पर पड़ेगा। यह इलाके हरियाणा का हिस्सा होने के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर का भी अंग हैं। ऐसे में यहां यह नियम हरियाणा सरकार कैसे लागू कराएगी, यह भी बड़ा सवाल है।
November 06, 2020

खर्राटे ले रहे प्रशासनिक पुतले के साथ दुकानदार उतरे सड़क पर बंद रहा रोहतक रोड - अधिकारियों के आश्वासन के बाद मानें दुकानदार

 सड़क पर बंद रहा रोहतक रोड, अधिकारियों के आश्वासन के बाद मानें दुकानदार

जींद :(संजय तिरँगाधारी) सड़क की दुर्दशा के चलते जींद विकास संगठन और फर्नीचर एसोसिएशन के आहवान पर गुरुवार को रोहतक रोड़ पूर्ण बन्द रहा। एक भी दुकान खुली नजर नहीं आई। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बन्द करके रोहतक रोड़ बाईपास से ताऊ देवीलाल चौक तक कुम्भकर्णी प्रशासन की एक झांकी के साथ अनोखा प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शन का नेतृत्व जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल के साथ-साथ फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान राकेश सिंघल ने किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए और काफी भीड़ उमड़ी। जहां व्यापारियों और आमजन की पूरी भागीदारी रहीं वहीं महिलाओं में भी जोश नजर आया। प्रदर्शन में कईं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, नगर पार्षद, प्रमुख चिकित्सक इत्यादि ने भी प्रमुख रूप से भाग लिया। 

वाहन पर खर्राटे भर रहा था प्रशासनिक पुतला

प्रदर्शन में आगे-आगे कुम्भकर्ण रूपी प्रशासन का पुतला एक वाहन पर लेटा हुआ जोर-जोर से खर्राटे भरता चल रहा था। पीछे पीछे बैण्ड-बाजे और ढोल-ढमाके वाले चल रहे थे जो कुम्भकर्णी प्रशासन को जगाने का प्रयास कर रहे थे। जिस वाहन पर आदम कद से बड़े साईज का पुतला खर्राटे भरता हुआ लेटा हुआ जा रहा था उस वाहन पर एक एसी भी लगा था। वाहन पर एक स्लोगन लिखा हुआ था, जिसमें लिखा था कि जींद में रोहतक रोड़ की दुर्दशा से जनता मर रही है और सरकार एयर कंडीशनर की हवा में कुम्भकर्णी नींद सो रही है। जागो सरकार जागो का एक स्लोगन लिखा फ्लैक्स भी झांकी के साथ लगाया गया था। यह दिखाने का प्रयास किया गया कि सरकार और प्रशासन एसी कमरों में सो रहे हैं और रोहतक रोड की परेशान जनता सड़क की दुर्दशा से मर रही है।

सीटीएम और डीएसपी पहुंचे

दुकानदारों के बंद को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था। प्रशासन का अमला-झमला प्रदर्शन के साथ चल रहा था। डीएसपी कप्तान सिंह और जींद के सीटीएम प्रदर्शनकारियों की आवाज सुनने ताऊ देवीलाल चौक पर पहुंचे। यहां प्रशासन ने जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, फर्नीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंघल और अन्य प्रतिनिधियों से बातचीत की। प्रशासन ने जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन दिया लेकिन प्रदर्शनकारी इस पर मानने को तैयार नहीं हुए।  प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जीन्द के डीसी से कम किसी अधिकारी से बातचीत नहीं करेंगे। राजकुमार गोयल ने कहा कि हमारी 5 प्रमुख मांगे है। 24 घण्टे के अन्दर बातचीत होनी चाहिए। सीटी मर्जिस्टेट ने जींद के डीसी से बातचीत की और बताया कि जल्द ही डीसी से बातचीत करा दी जाएगी। 

खर्राटे ले रहे प्रशासनिक पुतले के साथ दुकानदार उतरे,24 घण्टे के अन्दर जीन्द के डीसी से होगी बातचीत

जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि प्रशासन ने 24 घण्टों के अन्दर जीन्द के डीसी से मिलवाने का आश्वासन दिया है। अगर जीन्द के डीसी आश्वस्त करते है तो ठीक है नहीं तो अगले आन्दोलनों की श्रंखला का ऐलान कर दिया जाएगा। जिसमें आने वाली दिवाली को रेत की दिवाली के रूप में मनाने का फैसला भी लिया जा सकता है। गोयल ने कहा कि हम रोहतक रोड रूपी रेत के रेगिस्तान से मिठाई के डिब्बों में रेत भर भरकर प्रशासन को पहुंचाने का काम करेंगे। डिब्बों पर लिखा होगा कि आप सब सहपरिवार दिवाली की इस रेत रूपी मिठाई को अवश्य खाएं। इसके अलावा रोहतक रोड़ पर एक लघु सचिवालय बनाकर भी हम प्रशासन की आंखे खोलने का काम करेंगे। यहां कुर्सी-मेज लगा दी जाएगी और हम प्रशासन से प्रार्थना करेंगे कि मात्र 24 घण्टे के लिए यहां लघु सचिवालय के सभी अधिकारियों को उड़ते रेत के बीच बैठाने का काम करें। इस प्रकार के कईं आन्दोलनों की घोषाणा की जा सकती है।
November 06, 2020

शराब का जहरीला कारोबार:पति की माैत के बाद पत्नी ने जारी रखा अवैध शराब का काराेबार, ठेके से 30 से 40% सस्ती बेचती थी बोतल

शराब का जहरीला कारोबार:पति की माैत के बाद पत्नी ने जारी रखा अवैध शराब का काराेबार, ठेके से 30 से 40% सस्ती बेचती थी बोतल

पानीपत : जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने धनसोली गांव की सोनिया को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शराब पीने से बीमार हुए इंद्रसिंह और रमेश से पूछताछ के बाद हुई। दोनों ने ही पुलिस को बताया कि सोनिया अवैध शराब बेचती है। उसी से शराब लेकर मृतकों ने शराब पी थी। ग्रामीणों का कहना है कि सोनिया ने पति राजेश की मौत के बाद अवैध शराब के कारोबार को संभाला।

राजेश अवैध शराब के कारोबार के साथ आए दिन शराब पीता था। डेढ़ साल पहले उसकी मौत हो गई। उसके छोटे-छोटे दो बेटे हैं। सोनिया ठेके से 30 से 40 प्रतिशत सस्ते दाम पर बाेतल देती थी। 24 घंटे में कभी भी कोई शराब खरीद लेता है। जो देसी बोतल ठेके पर 150 रुपए में मिलती है वह सोनिया 80 से 100 रुपए में दे देती थी। उसको नंगला पार और आसपास के गांव के ठेकेदार शराब की सप्लाई देने के लिए आते थे।
सोनिया के अलावा गांव में दो लोग और अवैध शराब बेच रहे थे। पुलिस गांव से करीब 10 लोगों को उठाया है। सोनिया को देर शाम जेल भेज दिया गया। एसपी मनीषा चौधरी ने पूरे जिले में अवैध शराब पर विशेष अभियान चलाया। 10 घंटे में पुलिस ने छापेमारी कर काफी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी। 17 एफआईआर दर्ज हुई। वहीं समालखा के राक्सेड़ा में भी सर्च अभियान चलाया गया। कई घरों में रेड की गई।

7 मौत की जांच होगी

धनसोली के 4 लोगों के पोस्टमार्टम हुए। इनका जिक्र एफआईआर में है। लेकिन 3 अन्य मौत भी जहरीली शराब से जोड़कर देखी जा रही हैं। एसपी ने कहा कि 4 मौत के अलावा राणा माजरा के शिव कुमार और नंगला पार के सुशील और मेहर सिंह की मौत की सूचना मिली है। उनके परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शवों के अंतिम संस्कार कर दिए। उन तीनों मौत की भी पुलिस जांच करेगी कि उनकी मृत्यु का क्या कारण रहा है। एसपी ने कहा कि अवैध शराब की पूरी चेन को खत्म करने के लिए एसआईटी काम कर रही है। सोनीपत में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। पानीपत एसआईटी सोनीपत पुलिस के टच में हैं।

आईजी तक से कंप्लेंट, नहीं रुकी अवैध बिक्री

शराब ठेकेदार सोनू नरवाल ने कहा कि आईजी तक से शिकायत की। धनसौली और कुरार के 4 लोग अवैध रूप से नकली शराब बेच रहे हैं। एक माह पहले तो सनौली थाना पुलिस को नकली शराब बेचने का वीडियो दिया तब पुलिस ने चालान काटा। ठेकेदार ने कहा कि सिवाह से यमुना बेल्ट तक नकली शराब बन भी रही है ।

शराब पीने के बाद सीने में जलन, उखड़ने लगी थीं सांसें

धनसौली में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला बुधवार शाम 4 बजे से ही शुरू हो गया था। पहली मौत शाम 4 बजे 35 साल के इस्लाम की हुई। फिर, रात 12 बजे 34 साल का बिजेंद्र चल बसा। गुरुवार तड़के 4 बजे 61 साल के सतपाल की मौत हो गई। इसके बाद सुबह 7 बजे 75 साल के बलबीर की। इसके बाद ग्रामीणों को जहरीली शराब से मौत होने की कड़ी मिली।

मजदूरी का काम करने वाले इस्लाम को घर पहुंचते ही हुई उल्टी, 18 घंटे में मौत

चिनाई आदि की मजदूरी करने वाला धनसौली का 35 साल का इस्लाम। मंगलवार रात करीब 9 बजे घर पहुंचा था। भाई वकील ने बताया कि वह नशे की हालत में था। उसे उल्टी हुई। सीने में जलन और सांस लेने में दिक्कत बताई। उसके बाद सो गया। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे तबीयत बिगड़ गई। कमर में दर्द, सिर में दर्द और उल्टी हो रही थी तो प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

बिजेंद्र की फूल रही थीं सांसें, बुधवार रात उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

खेतीबाड़ी करने वाला धनसौली का 34 साल का बिजेंद्र। बुधवार दोपहर 12 बजे पत्नी कविता ने देवर रविंद्र बताया कि भाई की तबीयत खराब है। सांसें फूल रही थीं। सीने में जलन थी। रविंद्र ने बताया कि वह तत्काल ही उसे लेकर सनौली स्थित निजी अस्प्ताल में पहुंचे। वहां चिकित्सक ने भर्ती करने से मना कर दिया। वहां से हैदराबादी अस्पताल फिर रात को असंध रोड बालाजी अस्पताल ले गया। जहां रात 12 बजे मौत हो गई।

तड़के 4 बजे एकदम से अकड़ गया था शरीर, खाट पर लिटाते ही सांसें हुई बंद

धनसौली के 61 साल के सतपाल। बुधवार दोपहर बकरी चराने गए। साथी ने पत्नी सुरेश को फोन कर कहा कि तबीयत बिगड़ गई है, ले जाओ। छाती में दर्द व उल्टी की शिकायत थी। भतीजे संदीप ने बताया कि पैसे का इंतजाम करते-करते रात के 9 बज गए। फिर सनौली प्राइवेट अस्पताल ले गए। दवा दिलाकर रात में ले आए। तड़के 4 बजे सतपाल बाथरूम के लिए उठे तो बाहर ही बैठ गए। खटिया पर लिटाते ही सांसें बंद हो गईं।

ग्रामीण बोले- पुलिस शिकायत करने पर भी नहीं आती थी, अब गाड़ियां घूम रहीं

मृतक सतपाल के बेटे जोगिंदर व भतीजे संदीप के साथ ही ग्रामीण तेजबीर, जोगिंदर, चंद्रभान, जयभगवान, हवा सिंह, हरसिंह, कृष्ण, सुरेश, अनिल आदि ने कहा कि आज तो सुबह से ही पुलिस की गाड़ियां गांव में घूम रही हैं। अगर शिकायत पर भी इसी तरह से पुलिस सक्रिय होती तो गांव में इतने शव एक साथ नहीं जलते। गांव के मुख्य रास्ते पर बने शराब ठेके पर काम करने वाले कारिंदे रवि ने बताया कि सामान्य दिनों में रोजाना शराब की 20 बोतल तक बिकती हैं। लेकिन बुधवार को सिर्फ 9 बोतलें ही बिकीं। गांव में ही लोगों को सस्ते में शराब मिलती है।
November 06, 2020

विधानसभा सत्र:अभय बोले- 32 शहरों में 30 हजार रजिस्ट्रियां गलत हुईं, दुष्यंत का जवाब- एक नहीं, तीन साल की करा रहे जांच

विधानसभा सत्र:अभय बोले- 32 शहरों में 30 हजार रजिस्ट्रियां गलत हुईं, दुष्यंत का जवाब- एक नहीं, तीन साल की करा रहे जांच

चंडीगढ़ : विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में खूब हंगामा हुआ। विपक्ष ने रजिस्ट्री घोटाले से लेकर ओवरलोडिंग और केंद्रीय कृषि कानूनों पर सरकार को घेरा। रजिस्ट्री घोटाले पर चाचा अभय चौटाला और भतीजे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला में तीखे तीर चले। इनेलो विधायक अभय ने ध्यानाकार्षण प्रस्ताव में आरोप लगाया कि प्रदेश के 32 शहरों में 30 हजार से ज्यादा गलत रजिस्ट्रियां हुईं।
डिप्टी सीएम ने लिखित जवाब में एक जगह गड़बड़ी नहीं होने तो दूसरी जगह 7-ए के तहत गड़बड़ी भी स्वीकार कर रहे हैं। अधिकारी भी मान रहे हैं कि पैसा ऊपर तक देना पड़ता है। अधिकारी कहते हैं कि मंत्री ने तो यहां तक कहा है कि जब उनका आदेश न आए तब तक रजिस्ट्री नहीं करनी है। पंचकूला में ऐसा मामला आया है। सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए।
जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा- वे दूसरों की बात करते हैं। यदि गलत रजिस्ट्री का ठेका लेकर घूमते हैं तो निंदा करनी चाहिए। सरकार ने बदलाव किए हैं और इससे कई सदस्यों को दुख हो रहा है। कांग्रेस से किरण चौधरी, वरुण चौधरी, बिशनलाल सैनी आदि ने भी रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी के मामले उठाए। उन्होंने भी इसकी जांच कराने की मांग की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कई अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की है। अभी 2017 से अब तक हुई रजिस्ट्रियों की जांच करा रहें हैं। पिछले साल अक्टूबर की बजाए इस साल राज्य रेवन्यू मिला है।

जींद में होगी पशुओं की सर्जरी, एक्सरे मशीन भी लगेगी

लाला लाजपतराय पशु विश्वविद्यालय द्वारा जींद में पशु विज्ञान सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर में पशुओं के उपचार के साथ-साथ उनकी सर्जरी भी हो सकेगी। इस सेंटर में एक्स-रे मशीन भी उपलब्ध रहेगी। जींद विधायक डॉ़ कृष्ण लाल मिढ्ढा ने प्रश्नकाल के दौरान पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जयप्रकाश दलाल के सामने यह मुद्दा उठाया।
बर्खास्त पीटीआई और एमबीबीएस की फीस बढ़ने के मामले में भी गूंजे
सदन में बर्खास्त पीटीआई का मामला भी उठा। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि उन्हें बहाल किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने के प्रस्ताव का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसे तो गरीब परिवारों के बच्चे डॉक्टर नहीं बन पाएंगे।

कृषि कानूनों पर हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट

केंद्रीय कृषि कानूनों पर 15 मिनट के लिए कांग्रेस ने वाॅकआउट किया। आखिर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस पर शुक्रवार को चर्चा की जाएगी। विपक्ष ने सत्र की अवधि को लेकर सवाल उठाए तो गुप्ता ने कहा कि बिजनेस ही कम है। संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्ष ने कृषि कानूनों पर किसानों को बहकाने का काम किया है।

आंध्रप्रदेश की स्टडी करेंगे, फिर पुरी की तर्ज पर गड़ेंगे खंभे

हरियाणा में तेज आंधी और तूफान से बिजली के खंभों को गिरने और तारों के टूटने की स्टडी कराई जाएगी। चूंकि आंध्र प्रदेश के पुरी में काफी तेज तूफान आता है। खंभों के गिरने और बिजली की तारें टूटने की काफी कम घटनाएं हैं। प्रदेश के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों का एक दल पुरी में जाकर स्टडी करेगा। बिजली मंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में ही तूफान व आंधी की वजह से 71 हजार 185 खंभे गिरे हैं।

ओवरलोडिंग-स्टोन क्रेशर के मामले में कार्रवाई पर पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक

सदन में विपक्ष ने सरकार को ओवरलोडिंग वाहनों और स्टोन क्रशर को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई पर घेरा। कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि इसमें बड़ा खेल हो रहा है। उन्होंने बताया पिछले वित्त वर्ष 28 हजार 199 ओवरलोड वाहनों के चालान किए 104 करोड़ 34 लाख रुपए जुर्माना वसूला। 164 एफआईआर भी दर्ज की हैं। जब मंत्री जवाब नहीं दे पाए तो मोर्चा सीएम मनोहर लाल ने संभाला। उन्होंने कहा कि आपके पास कोई नाम हैं तो बता दें। एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इस पर हुड्‌डा ने कहा कि सरकार को घोटाले में शामिल अधिकारियों के नाम बताने में परेशानी ही क्या है।

खेलो इंडिया को लेकर कोई फीस नहीं: संदीप सिंह

खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि पंचकूला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया-2021 गेम्स को लेकर किसी खिलाड़ी से सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खेल विभाग द्वारा खेलो हरियाणा मोबाइल एप शुरू किया जाएगा। खिलाड़ी डाउनलोड कर देख सकेंगे कि उनके आसपास कौन सा स्टेडियम है।

Thursday, November 5, 2020

November 05, 2020

विधानसभा सत्र में जींद के विकास को लेकर सवाल उठाएंगे विधायक कृष्ण मिड्डा -विकास परियोजनाओं को लेकर कुल 12 सवाल पूछेंगे

विधानसभा सत्र में जींद के विकास को लेकर सवाल उठाएंगे विधायक कृष्ण मिड्डा विकास परियोजनाओं को लेकर कुल 12 सवाल पूछेंगे

जींद :( संजय तिरँगाधारी )
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र वीरवार से शुरू हो रहा है। इसमें जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्णलाल मिड्ढा द्वारा एक बार फिर जींद विधानसभा क्षेत्र की अनेक समस्याओं व मांगों को लेकर सरकार से जवाब तलबी की जाएगी। उनके द्वारा विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय में कुल 12 प्रश्र पूछे गए हैं। यह सभी प्रश्र जींद की विकास योजनाओं को लेकर हैं।  
गौरतलब है कि विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कार्यालय में जींद शहर में लुवास विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर की मांग की है जिसके बारे में तारांकित प्रश्न्न वीरवार को की कार्यवाही में शामिल किया गया है। विधायक द्वारा पूछा गया है कि क्या लुवास विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर खोले जाने का कोई विचार सरकार के विचाराधीन है। अगर है तो यह कब तक खोले जाने की संभावना है। वहीं जींद शहर के नहरी जल पर आधारित पेयजल सप्लाई हेतु विधायक ने सरकार से जवाब तलबी की है तथा विधायक ने सरकार से पूछा है कि मुख्यमंत्री घोषणा में लेटलतीफी के क्या कारण रह हैं। जींद शहर में ऑटो मार्केट के निर्माण बारे में सरकार से जवाब-तलबी भी की गई है तथा मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी बारे भी सरकार से प्रश्न पूछा गया है। 
विधायक डा. कृष्ण ड्ढिा ने कहा कि जींद शहर तथा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों उद्योग को जींद की तरफ  आकर्षित करने के लिए तथा युवाओं के रोजगार की व्यवस्था करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसके बारे में भी सदन के पटल पर प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी कि  जींद में उद्योग स्थापित करके जींद को एक विकसित शहर के रूप में पहचान दी जाए। जींद की जनता की आवाज को जोर-शोर से उठाने का प्रयास कर रहे हैं।