Breaking

Sunday, January 17, 2021

January 17, 2021

आज चार राज्यों के किसान निकालेंगे संविधान पदयात्रा,प्रधानमंत्री निवास का करेंगे घेराव

आज चार राज्यों के किसान निकालेंगे संविधान पदयात्रा,प्रधानमंत्री निवास का करेंगे घेराव

रोहतक : लगातार चल रहा किसान आंदोलन अब बढ़ता जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ किसानों ने बड़ा ऐलान कर दिया है। बताना लाजमी है कि चार राज्यों के किसान आज दिल्ली को कूच करेंगे। चार राज्य (राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली) के किसान आज दिल्ली कूच करेंगे। सत्याग्रह के तहत संविधान पद यात्रा निकाली जाएगी। दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास का घेराव करते हुए धारा 197 के तहत नितिन गडकरी पर मुकदमा चलाने कि मांगे की जाएगी। यह बात रमेश दलाल अध्यक्ष भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने कही। वे शनिवार को गांव हुमायुंपुर में धरनास्थल पर किसानों को संबोधित कर रहे थे।

रमेश दलाल ने कहा कि किसानों की कीमती जमीनों का सरकार ने अधिग्रहण किया है, जो कानून गलत है। इसको लेकर वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि सरकार से किसानों के हक के लिए आरपार की लड़ाई लड़ने का। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों पर आरोप लगाते हैं कि किसान संविधान और संसद को नहीं मानते। लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उच्च अधिकारियों की त्रुटि और गोलमाल पकड़ी गई है इन जन सेवकों द्वारा संसद में बनाए गए किसानों के हक के कानून का उल्लंघन किया गया है। रमेश दलाल ने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि संविधान और संसद को नहीं मानने वाले जन सेवकों को सजा दिलवाए और किसानों के मुआवजे को बढ़वाएं।
January 17, 2021

चंडीगढ़ के एक पेड़ पर लटक रही है लाश, सूचना पर तुरंत मौके को दौड़ी पुलिस

चंडीगढ़ के एक पेड़ पर लटक रही है लाश, सूचना पर तुरंत मौके को दौड़ी पुलिस

चंडीगढ़  : शहर में जहां पेड़ पर लाश लटकने के कई मामले सामने आ चुके हैं वहीं एक बार फिर यहां एक पेड़ पर से एक लाश लटकी हुई पाई गई है। लाश एक शख्स की है जिसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच अंदाजी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस लाश की पूरी शिनाख्त कर रही है कि ये लाश के रूप में यह शख्स कौन है कहाँ का है और ये पेड़ से खुद लटका है या लटकाया गया है। पुलिस मामले में हर पहलू पर छानबीन कर रही है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इतंजार कर रही है जिसके आने पर हत्या या आत्महत्या का मामला क्लियर हो जाएगा।
बतादें कि, यह लाश शहर के थाना सारंगपुर क्षेत्र में पेड़ से लटकी हुई मिली है। लोगों ने लाश को पेड़ पर लटके हुए देखा और उनमें हड़कम्प मच गया जिसकी सूचना लोगों ने फौरन पुलिस को दी।वहीं जैसे ही सूचना पुलिस को मिली वह फौरन मौके के लिए निकली और मौके पर पहुंचकर लाश को पेड़ से नीचे उतारकर उसे सेक्टर 16 अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि लाश  एक शख्स की है जिसकी उम्र 30 से 35 के बीच की लग रही है। लाश की अभी ज्यादा पहचान नहीं हो पाई है जो कि जारी है। वहीं लाश की हालत के हिसाब से वह 4 से 5 दिन पुरानी है।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सबकुछ क्लियर हो पायेगा। पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि सारंगपुर क्षेत्र के अंतर्गत जंगल एरिया में पेड़ से एक शव लटक रहा है। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी।
January 17, 2021

आंदोलन में दो और आंदोलनकारी किसानों की थम गई सांसें

आंदोलन में दो और आंदोलनकारी किसानों की थम गई सांसें

हिसार : लगातार चल रहा किसान आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन किसानों की सांसे लगातार रूकती जा रही है। उसके बाबजूद भी सरकार किसानों की बात मानने को तैयार नहीं है। दरअसल कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में एक और किसान की मौत होने का मामला सामने आया है।

तबीयत बिगड़ने अथवा हृदयाघात की आशंका जताई जा रही है। असल कारण का खुलासा पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा। फिलहाल शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है। कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के बीच शनिवार को दो और किसानों की मौत हो गई है। एक किसान की बहादुरगढ़ में तो दूसरे की हिसार के बरवाला में मौत हुई है। बरवाला में किसान की अचानक मौत होने से ट्रैक्टर मार्च को बीच में ही समाप्त कर दिया गया।

जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक बोहर सिंह के परिवार के लोगों को सूचना दी गई है। उनके यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उधर, शुक्रवार को 83 वर्षीय किसान जगीर सिंह की मौत हो गई थी। शनिवार को स्वजनों के यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया। अब तक हुई मौत के सभी मामलों में पीड़ित परिवारों की ओर से सरकार से मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की जा रही है।

Saturday, January 16, 2021

January 16, 2021

हुडडा के सैक्टर 8 स्थित पोलीक्लीनिक से की कोविड-19 राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की शुरूआत

हुडडा के सैक्टर 8 स्थित पोलीक्लीनिक से की कोविड-19 राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की शुरूआत

जींद 15 जनवरी  : (संजय कुमार )  डीसी डॉ० आदित्य दहिया व डीआईजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने शनिवार को हुडा सैक्टर 8 स्थित पोलीक्लीनिक में कोविड-19 टीकाकरण सैशन साइट का शुभारंभ किया। कोविड-19 टीकाकरण सैशन साइट पोलीक्लीनिक सेक्टर-8 में सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह अस्पताल कर्मी आशा रानी ने सबसे पहले टीका लगवाकर टीकाकरण सैशन की शुरूआत की।
                       डॉ० आदित्य दहिया ने कहा कि आज से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही जिला व प्रदेश के लोगों को कोरोना से मुक्ति मिलें। उन्होंने कहा कि  केन्द्र सरकार द्वारा किए गए अथक प्रयासों से ही बहुत की कम समय में कोविड वैक्सीन नागरिकों को उपलब्ध हो पाई है। सरकार के आदेशों की पालना में भारतीय वैज्ञानिकों व डॉक्टरों की टीम ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से कोविड वैक्सीन कार्य का शुभारंभ किया है, जिससे कोरोना महामारी से नागरिकों को निश्चित रूप से निजात मिलेगी।
           उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में 3०० स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है और टीकाकरण के साथ साथ कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना जैसे फेस मास्क पहनना, उचित  दूरी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने की अपील भी नागरिकों से की। उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों को निशुल्क बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला में नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिन-रात मेहनत की है। डीसी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के लिए फैलाई जा रही भ्रांतियों से बचें। सरकार व स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइनों की पालना करें। राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है।
सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह व अस्पताल कर्मी आशा रानी ने  कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। इसके उपरांत डीसी ने अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में किसी प्रकार की कोई आवश्यक चीज की कमी है तो उसे तुरंत बताए ताकि समय रहते उसको पूरा किया जा सके ।  सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह व डिप्टी सीएमओ डॉ० पालेराम कटारिया ने उपायुक्त व डीआईजी का स्वागत करते कोविड वैक्सीन के कार्य की विस्तृत जानकारी दी और नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अवगत करवाया। कोविड-19 टीकाकरण सत्र के दौरान मुख्य द्वार पर एक सुरक्षा कर्मी को खड़ा किया गया, जिसके पास पंजीकृत पात्र व्यक्तियों की लिस्ट थी। उसके द्वारा नाम का मिलान करके उसको टीकाकरण वाले कमरे में भेजा गया। उसके बाद वैक्सीनेशन ऑफिसर द्वारा लाभार्थी की आईडी की जांच करने के बाद डॉ० द्वारा उसका टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के बाद लाभार्थी को 3० मिनट के लिए विशेषज्ञो की निगरानी में कक्ष में रखा गया, ताकि किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। टीकाकरण करने के बाद लाभार्थी को एक प्रमाण पत्र दिया गया, जिसमें टीकाकरण की दूसरी डोज जो 28 दिन बाद लगेगी की तिथि वर्णित है। सीएमओ डॉ०मंजीत ने कहा कि यह टीका असाध्य रोगियों ,स्तनपान करवाने वाली माताओ को,गर्भवति महिला व 18 वर्ष से कर्म उम्र के बच्चों को नही लगेगा। 
January 16, 2021

हरियाणा में रिश्वत लेते पकडे गए दो डॉक्टर विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हरियाणा में रिश्वत लेते पकडे गए दो डॉक्टर विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : डॉक्टर को धरती का भगवान माना गया है लेकिन अगर यही भगवान मौत का सौदा करने लगें तो आम इंसान कहां जाये। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सरकारी अस्पताल के दो डॉक्टरों को रिश्वत देते रंगे हाथों विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। मामला मरीज की मौत का है, जिसकी निजी अस्पताल में जांच चल रही है। इस जांच को रफा दफा करने की एवज में ही डील की गई थी। इस डील के तहत 5 लाख रुपये देते हुए दोनों डॉक्टरों को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने के बाद दोनों के खिलाफ सेक्टर-17 बैलेंस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, एक आरोपी BK अस्पताल का और दूसरा निजी अस्पताल का संचालक बताया जा रहा है। SGM नगर निवासी नवीन कुमार की मां कुछ महीने पहले बीमार थी। उन्हें चिमनी बाई धर्मशाला के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत हो गई। बेटे नवीन ने आरोप लगाया कि उनकी मां की मौत अस्पताल की लापरवाही से हुई है।
उन्होंने अस्पताल के खिलाफ जांच के लिए CM विंडो और CMO को शिकायत दी थी। CMO ने BK अस्पताल में कार्यरत डॉ. नवदीप सिंघल को इसकी जांच सौंपी थी। अब डॉ. नवदीप और आरोपी निजी अस्पताल के डॉक्टर सुरेश उन पर शिकायत वापस लेने का लगातार दबाव बना रहे है। उन्होंने उन्हें 5 लाख रुपये बतौर रिश्वत देने की पेशकश भी की। इन्हीं 5 लाख रुपयों को नवीन को देते हुए दोनों डॉक्टरों को पकड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि दोनों डॉक्टरों ने पीड़ित नवीन को BK अस्पताल के CMO ऑफिस में बुलाया था और वहीं पर 5 लाख देने की पेशकश की थी। दोनों डॉक्टरों ने जैसे ही नवीन को पैसे दिए विजिलेंस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों डॉक्टरों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर भेज दिया गया है।
January 16, 2021

जींद में भाई ने ले ली भाई की जान, मामूली कहासुनी में कुल्हाड़ी से काटा

जींद में भाई ने ले ली भाई की जान, मामूली कहासुनी में कुल्हाड़ी से काटा 

जींद : जींद के अलेवा थाना के अन्तर्गत संडील गांव में कल रात को 2 नशेड़ी भाइयों के बीच हुई कहासुनी मेें एक भाई ने दूसरे की जान ले ली। जानकारी मिलने पर मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम प्रभारी धमेंद्र, अलेवा थाना प्रभारी रामकुमार दहिया व नगूरां चौकी प्रभारी महेंद्र शर्मा ने घटना का जायजा लेते हुए जांच शुरू कर दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर महीपाल मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने मृतक कुलदीप का शव पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है जहां आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


मिली जानकारी के अनुसार गांव संडील निवासी कुलदीप (35) का अपने बड़े भाई महिपाल से कहासुनी हो गई। जिस पर दोनों आपस में झगड़े हुए गांव के शमशान घाट पहुंच गए। जहां पर महिपाल ने अपने भाई कुलदीप की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिस पर कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि दोनों भाई शराब के आदी हैं।
मृतक कुलदीप अविवाहित था, जबकि बड़ा भाई महिपाल विवाहित है। कुलदीप अपनी भाभी के साथ झगड़ा करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था। कल रात को कुलदीप ने अपनी भाभी के साथ झगड़ा किया, जिस पर महिपाल की अपने छोटे भाई से कहासुनी हो गई। दोनों भाई आपस में झगड़ते हुए शमशान घाट पहुंच गए और वहां पर महिपाल ने कुलदीप की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
मृतक तथा आरोपित के माता, पिता की मौत पहले हो चुकी है। बड़ी बहन शादीशुदा है और अपनी ससुराल रहती है। घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना प्रभारी रामकुमार, सीन आफ क्राइम टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा ले शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। अलेवा थाना पुलिस ने मृतक की बहन बिमला की शिकायत पर बड़े भाई महिपाल के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
अलेवा थाना प्रभारी रामकुमार ने बताया कि मृतक तथा आरोपित की बड़ी बहन की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या के पीछे दोनों भाईयों के बीच झगड़ा होना बताया जा रहा है। दोनों शराब पीने के आदी थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। नगूरां चौकी प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक की बहन के बयान दर्ज कर लिए हैं। आरोपी मौके से फरार है जिसको जल्द काबू कर लिया जाएगा। 
January 16, 2021

साजिश के तहत पति ने की थी पत्नी की हत्या, बताई ऐसी वजह

साजिश के तहत पति ने की थी पत्नी की हत्या, बताई ऐसी वजह

पानीपत : पानीपत जिला में हुए पूजा मर्डर केस में सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपित शूटिंग एकेडमी के संचालक निजामपुर के विकास को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि आरोपित विकास ने कूबूल कर लिया है कि पत्नी पूजा की हत्या की है। वे पत्नी का पसंद नहीं करता था। स्वजनों ने उसे जबरन चार दिसंबर को ससुराल सोनीपत के चिड़ाना भेज दिया और वे पूजा को घर ले आया।

इसके बाद भी पत्नी बार-बार टोकती थी कि किसी से फोन पर बात न किया करो। बुधवार शाम को साजिश के तहत विकास सैर करने के बहाने खेत की तरफ ले गया और गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी के जेवर छिपाकर लूट का ड्रामा कर दिया कि तीन बाइकों से आए छह बदमाशों ने पूजा की हत्या कर दी। उस पर भी चाकू से वार कर मोबाइल फोन, अंगूठी और चेन लूट ली।

रिमांड के दौरान आरोपित विकास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और जेवर बरामद किए जाएंगे। अगर इस हत्याकांड में और किसी की मिलीभगत मिली तो गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि चिड़ाना गांव के संजीत ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी छोटी बहन पूजा को ससुराल वाले दहेज में कार व पांच लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।

दहेज न लाने पर आरोपितों ने बहन की हत्या कर दी। थाना सदर पुलिस ने आरोपित पति विकास, ससुर चरण सिंह, सास सतवंती और देवर रिकू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर रखा है।