Breaking

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

एक और आंदोलनकारी की मौत:बहादुरगढ़ में दिल्ली की दहलीज पर जींद के किसान ने लगाया फंदा, लिखा- तारीख पर तारीख दे रही मोदी सरकार

एक और आंदोलनकारी की मौत:बहादुरगढ़ में दिल्ली की दहलीज पर जींद के किसान ने लगाया फंदा, लिखा- तारीख पर तारीख दे रही मोदी सरकार

बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़-दिल्ली बॉर्डर पर स्थित टीकरी में धरने पर बैठे एक और किसान ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान ने सुसाइड नोट में केंद्र सरकार के खराब रवैये के परेशान होने की बात लिखी है। अब तक किसान आंदोलन में 200 से ज्यादा मौत हो चुकी है। किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के खिलाफ धरना दे रहे हैं। रविवार को उनके धरने का 74वां दिन है।

मृतक की पहचान हरियाणा के जींद जिले के सिंघोवाल गांव निवासी 52 वर्षीय कर्मवीर सिंगवाल के रूप में हुई है। बीती रात ही वह अपने गांव से टीकरी बॉर्डर पहुंचा था। कर्मवीर की तीन बेटियों में से एक की शादी हो चुकी है। रविवार को बहादुरगढ़ के बाईपास स्थित नए बस स्टैंड के पास एक पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी।
सुबह किसानों को उसका शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने किसानों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। परिजनों को भी सूचना दी गई है।
साथी किसानों ने बताया कि कर्मवीर किसानों की मांगें सरकार की ओर से पूरी न किए जाने से परेशान था। कर्मवीर ने सुसाइड नोट में लिखा है, 'भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद। प्यारे किसान भाइयो! ये मोदी सरकार तारीख पर तारीख देती जा रही है। इसका कोई अंदाजा नहीं कि ये काले कानून कब रद्द होंगे। जब तक ये काले कानून रद्द नहीं होंगे, तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे।
अब तक हो चुकी 200 से ज्यादा मौत
बता दें कि अब तक किसान आंदोलन में 200 से ज्यादा मौत हो चुकी है। इनमें से सोनीपत के कुंडली और बहादुरगढ़ के टीकरी बॉर्डर पर धरना का हिस्सा रहे हरियाणा-पंजाब के ज्यादातर किसानों की ठंड या दिल के दौरे की वजह से मौत हो गई। इनमें 10 लोग आत्महत्या भी कर चुके हैं।
February 07, 2021

युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग समाज को एक नई दिशा देने में निर्णायक है : मनोहर लाल

युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग समाज को एक नई दिशा देने में निर्णायक है : मनोहर लाल

करनाल, 7 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि दैनिक जीवन में सामान्य नीरसता के चलते सप्ताह में एक दिन मनोरंजन का भी होना चाहिए। जिसमें विविधता और आनंद हो तथा तनाव की कोई जगह ना हो। इस उद्देश्य के लिए कुछ समय पहले करनाल से राहगिरी कार्यक्रम शुरू किया गया था, जो दूसरे जिलों में भी लगातार चलता रहा।
श्री मनोहर लाल आज करनाल शहर के प्रेम नगर में करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आयोजित स्ट्रीट पेंटिंग चैलेंज में उपस्थित बच्चों व नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष कोविड-19 के चलते राहगिरी कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा, लेकिन अब इस महामारी से थोड़ी राहत के चलते इसे दोबारा शुरू कर दिया है। शहर में जिस जगह पर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन होगा, वहां पूरा महीना यानी सभी रविवार को अलग-अलग थीम से कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। उसके बाद अगला महीना शहर में दूसरी जगह के लिए रहेगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्होंने आयोजकों व स्मार्ट सिटी की टीम को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने राहगिरी कार्यक्रम में सडक़ सुरक्षा थीम को लेकर कहा कि सडक़ सुरक्षा एक ऐसा विषय है, जिसके लिए जागरूक होना जरूरी है। इसके महत्व को देखते हुए पहले इसे मासिक और अब इसे साप्ताहिक रूप से मनाया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित बच्चों व नागरिकों को शपथ दिलाई कि वे सडक़ पर वाहन चलाते समय सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखेंगे, यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। सडक़ पर किसी दुर्घटना पीडि़त व्यक्ति की मदद के लिए अग्रसर रहेंगे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल आउटडोर गतिविधियों का अवलोकन किया और प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पेंटिंग कम्पीटीशन में शामिल बच्चों के साथ बैठकर उन्होंने ब्रश व पेंट से रामनगर मंडल शुभकामनाएं लिखा।
मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र को लेकर लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और उसमें आवश्यक दस्तावेजों की सूची को देखा।
कार्यक्रम को रूचिकर बनाने के लिए इसमें पारम्परिक रस्सा कस्सी व लड़कियों का रस्सा टप जैसे खेल शामिल किए गए थे। सांस्कृतिक मंच से बच्चों ने हरियाणवीं व पंजाबी कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। सडक़ सुरक्षा पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मेयर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता, करनाल के उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री गंगाराम पुनिया, एडीसी श्रीमती वीना हुड्डा सहित कईं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।    
February 07, 2021

दोस्त को डूबता देख नहर में कूदा युवक, दोनाें बहे

यमुनानगर : दोस्त को डूबता देख नहर में कूदा युवक, दोनाें बहे

यमुनानगर : शहर के हमीदा हेड के पास घूमने के लिए गए दो दोस्त आवर्धन नहर में डूब गए। अभी तक नहर में डूबे युवकों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से युवकों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हमीदा निवासी अभिषेक 21 अपने दोस्तों गांव पिरथीपुर निवासी 22 वर्षीय गौरव, सागर व संदीप के साथ दोपहर डेढ़ बजे हमीदा हेड की तरफ घूमने गए थे। इस दौरान अभिषेक आवर्धन नहर में मुंह धोने के लिए गया तो उसका अचानक पैर फिसल गया और वह नहर के तेज बहाव में बह गया। उसे पानी में डूबते देख उसका दोस्त गौरव उसे बचाने के लिए पानी में कूदा तो वह भी पानी के तेज बहाव में बह गया। उसके दोस्तों ने घटना की सूचना उनके परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की सहायता से उन्हें ढूंढने का प्रयास किया लेकिन अभी तक उनका कुछ भी पता नहीं चला। खबर लिखे जाने तक गोताखोर युवकों की तलाश में जुटे थे।
उधर, पुलिस अधिकारी दौलत राम ने बताया कि नहर में युवकों की तलाश जारी है। युवकों के बरामद होने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Saturday, February 6, 2021

February 06, 2021

सरकारी आवास ना मिलने से फिर छलका आईएएस रानी नागर का दर्द

सरकारी आवास ना मिलने से फिर छलका आईएएस रानी नागर का दर्द

कैथल : गुर्जर समाज की इकलौती आईएएस रानी नागर ने एक बार फिर अपने फेसबुक पेज पर अपना दुख प्रकट किया है। उन्होंने 11 नवंबर 2020 से हरियाणा सरकार में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वर्तमान में वे अतिरिक्त सचिव, हरियाणा सरकार, नागरिक संसाधन सूचना विभाग के पद पर हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि अभी सरकारी आवास उपलब्ध नहीं होने के कारण मैं अपने गुर्जर समाज के गुर्जर भवन, सेक्टर-28 डी, चंडीगढ़ में निवास कर रही हूं।  उन्होंने इसका ट‍्वीट भी किया है।
बता दें कि रानी नागर हरियाणा कैडर की आइएएस हैं। पिछले साल लाॅकडाउन के दौरान एक विवाद के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने से पहले वह चंडीगढ़ स्थित यूटी गेस्ट हाउस में अपनी बहन के साथ रहती थीं। उस समय भी उनका आवास को लेकर ही विवाद था। रानी नागर चंडीगढ़ में इस्तीफा देने के बाद गाजियाबाद चली गई थीं।

वहीं इस विषय को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश खट्टर सरकार पर हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री साहब आपके शासन में गुज्जर समाज की इकलौती आईएएस रानी नागर को प्रताड़ित किया गया, उन्हें इस्तीफा तक देने को मजबूर किया गया और इतना ही नही अब उन्हें दोबारा कार्यभार ग्रहण करने पर भी सरकारी निवास तक नही दिया जा रहा है। वह चंडीगढ़ के गुर्जर भवन में रहने को मजबूर हैं। क्या भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा का यही सत्य है। क्या प्रदेश सरकार गुर्जर समाज की बेटी आईएएस रीना नागर को इसी तरह से प्रताड़ित करती रहेगी।
वहीं गुर्जर समाज से अनिल नंबरदार बलवंती, रणबीर क्योड़क,जयपाल, नाजर गोरसी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बड़े शर्म की बात है कि आज भाजपा सरकार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा निर्रथक साबित हो रहा है।
February 06, 2021

पिस्तौल उपलब्ध कराने का आरोपी जेल भेजा

पिस्तौल उपलब्ध कराने का आरोपी जेल भेजा

जींद : धनखड़ी गांव के एक युवक को अवैध पिस्तौल देने के आरोपी राजपुरा भैण गांव के ऋषि को सदर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जिला जेल भेज दिया है। आरोपी ऋषि हत्या करने, हत्या के प्रयास, लूट समेत अन्य मामलों में वांछित था। जिला पुलिस ने ऋषि पर 25 हजार रुपए इनाम भी रखा गया था। पिछले दिनों जिला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। 
गौरतलब है कि सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि भिवानी बाईपास पर एक युवक अवैध पिस्तौल लिए खड़ा है। 
पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर छापेमारी की तो वहां एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान धनखड़ी गांव के विशाल उर्फ विशु के तौर पर बताई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर अवैध पिस्तौल और कारतूस अपने कब्जे में  ले लिया था। सदर पुलिस ने युवक को नामजद कर उसके खिलाफ आम्र्ज एक्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एचसी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ऋषि को कोर्ट में पेश कर कोर्ट के आदेश पर जिला जेल भेज दिया है। आरोपी ऋषि ने धनखड़ी गांव के विशाल उर्फ विशु को ही अवैध पिस्तौल सप्लाई किया था। इसी मामले में आरोपी को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था।
February 06, 2021

खौफनाक मंजर:गर्लफ्रेंड को लेकर होटल में आया युवक, फिर फंदे पर लटका मिला; भाई बोला-हत्या की गई

खौफनाक मंजर:गर्लफ्रेंड को लेकर होटल में आया युवक, फिर फंदे पर लटका मिला; भाई बोला-हत्या की गई

फरीदाबाद : फरीदाबाद में शनिवार को एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पता चला है कि वह कुछ देर पहले यहां अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा था। कमरा बुक कराने के बाद अंदर पहुंचा और फिर कुछ ही देर बाद उसकी मौत की खबर आई। युवक ने गर्लफ्रेंड की चुन्नी को ही फंदा बना लिया। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। हालांकि मृतक के भाई का दावा है कि उसकी हत्या की गई है। बहरहाल, तमाम पहलुओं पर जांच का क्रम जारी है।

मृतक युवक की पहचान नंगला एंक्लेव पार्ट दो निवासी 25 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार विशाल दिल्ली के मोलड़बंद की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ओल्ड फरीदाबाद के मूनवैली स्थित OYO होटल में आया था। उसने कमरा बुक कराया। दोपहर बाद उसने संदिग्ध परिस्थितियों में गर्लफ्रेंड की चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

*गर्लफ्रेंड का दावा-वॉशरूम गई थी तो पीछे से लगाया फंदा*
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। उसकी गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो विशाल की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि वह अपनी चुन्नी कमरे में छोड़कर वॉशरूम में चली गई थी। जब बाहर निकली तो देखा कि विशाल फांसी पर लटका हुआ है।
*भाई के हैं ये आरोप, होटल प्रबंधन और पुलिस पर भी उठाए सवाल*
उधर, मृतक के भाई अनिल झा का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। अनिल झा का कहना है कि विशाल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। मूल रूप से मेरठ की रहने वाली बताई जा रही लड़की करीब एक-दो साल पहले ही उसके संपर्क में आई थी। उसका आरोप है कि लड़की सुबह सवा 8 बजे होटल में आई है, जबकि विशाल सवा 10 बजे वहां पहुंचा। ऐसे में साफ है कि उसके उसके भाई की पूरी प्लानिंग के तहत हत्या की गई है। इसके बाद उसे फांसी पर लटका दिया गया। पुलिस और होटल प्रबंधन पर घटना को छिपाने का भी आरोप लगाया है।
February 06, 2021

स्वच्छता सर्वेक्षण:सफाई कर्मचारियों के पास नहीं संसाधन, कमिश्नर को बताई समस्या

स्वच्छता सर्वेक्षण:सफाई कर्मचारियों के पास नहीं संसाधन, कमिश्नर को बताई समस्या

फरीदाबाद : शहर में मार्च के शुरू में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा। लेकिन अभी तक निगम के सफाई कर्मचारियों को सामान नहीं मिल पाया। इस समस्या को लेकर शुक्रवार को सफाई कर्मचारी यूनियन ने निगम कमिश्नर यशपाल यादव से मिल उन्हें अपनी समस्या बताई। कमिश्नर ने जल्द संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। मार्च के पहले सप्ताह से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा।
लेकिन निगम के सफाई कर्मचारियों के पास संसाधन नहीं हैं। इससे शहर में सफाई नहीं हो पा रही। यही हाल रहा तो इस बार भी निगम की रैंकिंग अच्छी नहीं होगी। इस बारे में सफाई कर्मचारी यूनियन कई बार निगम प्रशासन को पत्र लिख झाडू, रिक्शा आदि की मांग कर चुकी है लेकिन अभी तक सामान उपलब्ध नहीं हुआ।
यूनियन का कहना है यदि रैंकिंग गिरती है तो उसका ठीकरा सफाई कर्मचारियों पर फोड़ा जाता है। जबकि सामान देने में लापरवाही निगम प्रशासन द्वारा बरती जा रही है।