Breaking

Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts

Thursday, November 5, 2020

November 05, 2020

हरियाणा में जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकले आवेदन

हरियाणा में जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकले आवेदन

चंडीगढ़ : हरियाणा में युवाओ के लिए के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है बतादे कि जूनियर इंजीनियरिंग समेत कई पदों पर आवेदन निकले है। दरअसल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पानीपत रिफाइनरीज डिवीजन में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। गौरतलब है कि जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55%अंकों के साथ केमिकल / रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना ज़रूरी है ।जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट- IV की शैक्षणिक योग्यता जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कम से कम 50%अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री/ इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स पास होना चाहिए । वहीं  अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45% अंकों के साथ बीएससी होना चाहिए ।आवेदक की आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए । तो इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 अक्टूबर से 07 नवंबर 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं । कुल 110 पदों पर आवेदन निकले हैं । ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 नवंबर 2020 शाम 5 बजे तक है। दस्तावेजों के साथ आवेदन की हार्ड-कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2020 है । लिखित परीक्षा की तिथि 29 नवंबर 2020 है । लिखित परीक्षा के परिणाम की तिथि 18 दिसंबर 2020 है । दरअसल चयन लिखित परीक्षा, स्किल / प्रोफिसिएन्सी / फिजिकल टेस्ट (SPPT) के आधार पर किया जाएगा ।
November 05, 2020

राजा की कोठी के समीप महिला को गोली मारने के आरोप में तीन किए गिरफ्तार

राजा की कोठी के समीप महिला को गोली मारने के आरोप में तीन किए गिरफ्तार अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )
राजा की कोठी के समीप रविवार को महिला को गोली मारने के आरोप में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, ताकि अन्य वारदातों की पूछताछ की जा सके। वारदात में प्रयुक्त किया गया मोटरसाइकिल व हथियार भी पुलिस को अभी बरामद करना है।
जुलानी गांव निवासी विक्की पुत्र जयदेव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी सास पूजा राजा की कोठी के पास खुद के मकान में नीरज वासी धनाना के साथ रहती थी। रविवार को दोपहर करीब 2ः30 बजे साले गौरव के साथ मकान के बाहर गली में चारपाई पर बैठी थी। कुछ अन्य महिलाएं भी थी। गौरव मकान के अन्दर चला गया। उसी समय मोटर साईकिल पर दो नौजवान लडके हेल्मेट पहने आए, इनमें से एक ने मुहं पर कपडा लपेटा हुआ था। एक लडका मोटर साईकिल स्टार्ट करके खडा हो गया और दूसरे व्यक्ति ने अपने हाथ में ली हुई पिस्तोल से सीधी गोली पूजा को मारी। शोर मचाने पर दोनों लडके मोटरसाईकिल पर मौका से भाग गए। पूजा को पीजीआई रोहतक में दाखिल किया गया।विक्की के बयान के आधार पर थाना सदर जींद में में भादसं की धाराओं 307/120बी/34 आईपीसी व शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया।पुलिस ने सोनू पुत्र सतबीर उर्फ चीनी वासी सूरा जिला झझर, देवेन्द्र उर्फ सीटू पुत्र राजेन्द्र वासी लंगरपुर, कुलदीप पुत्र भीम सिहं वासी गिरावड जिला रोहतक को महिला को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।पकडने में कामयाबी हासिल की है। सभी आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने बतलाया कि पिछले 15 सालों से पूजा के साथ मेरा भाईचारा बना हुआ है। मेरे भानजे की शादी पूजा की लडकी के साथ हुई थी। लगभग 2/2.5 महीने पहले पूजा ने मेरे साथ झगडा किया व और मुझे किसी झुठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। इसी रंजिश के कारण 1 नवंबर को साथी देवेन्द्र व सोनू के साथ जींद आ गया, मैंने देवेन्द्र व सोनू को पूजा की हत्या करने के लिये उसके घर पर भेजा था। वहां पर इन्होंने पूजा के सिर में गोली मार दी। उसके बाद तीनों शहर से भाग गए।
*-वर्जन-*
सदर थाना प्रबंधक दिनेश कुमार ने बतलाया कि आरोपियों का दो दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान पुलिस वारदात में प्रयोग किए गए हथियार व मोटरसाइकिल को बरामद किया जाएगा। अन्य किसी का वारदात में संलिप्ता पाये जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

November 05, 2020

पेंशनधारकों के लिए अलर्ट! नहीं किया ये काम तो रुक जाएगी पेंशन

पेंशनधारकों के लिए अलर्ट! नहीं किया ये काम तो रुक जाएगी पेंशन

नई दिल्ली : अगर आप पेंशनर हैं और आपका लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं हुआ है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि पेंशनधारकों को पेंशन पाने के लिए हर साल नवंबर में अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी अपने जिंदा होने का प्रमाणपत्र जमा करना पड़ता है।  पहले पेंशनभोगियों को बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर हर साल यह सर्टिफिकेट जमा कराना होता था, लेकिन अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सीनियर सिटिजन के लिए घर बैठे ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की सुविधा शुरू की है। 

इस साल ऑफलाइन माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की तिथि 31 दिसंबर तक है, लेकिन ऑनलाइन माध्यम से आप साल में किसी भी समय लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं।  सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख से एक साल तक के लिए यह लाइफ सर्टिफिकेट वैलिड रहेगा।  आपको बता दें कि देशभर में करीब 64 लाख लोग साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा कराते हैं। 

आप अपना प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने के लिए सबसे पहले लाइफ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन पेंशन डिस्बर्सिंग बैंक, उमंग ऐप या कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए सबमिट किया जा सकता है। उसके बाद डिजिटल सर्टिफिकेट लेने के लिए सबसे पहले पेंशनर्स को यूनीक प्रमाण ID लेना होगा।  यह ID पेंशनर्स के आधार नंबर और बायोमीट्रिक के जरिए जेनरेट किया जाता है। 

पहली बार यह ID जेनरेट करने के लिए लोकल सिटिजन सर्विस सेंटर जा सकते हैं जहां आधार ट्रांजैक्शन किया जाता है।  इसके अलावा आप पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी की किसी ब्रांच में भी जा सकते हैं। पेंशनर्स को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर और पेंशन अकाउंट नंबर देने के साथ बायोमीट्रिक भी देना होगा।  सभी जरूरी दस्तावेज मुहैया कराने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एकनॉलेजमेंट SMS आएगा। इसी में आपका प्रमाण ID भी होगा। 

प्रमाण ID जेनरेट करने के बाद आपको पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की जरूरत नहीं है।  आप जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in पर जाकर डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। एजेंसी पोर्टल से भी जीवन प्रमाण पत्र हासिल कर सकती है।  पेंशनर्स Umang App के जरिए मोबाइल या सिस्टम पर भी लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकते हैं। 

Umang App पर लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए गूगल प्लेस्टोर से उमंग ऐप (Umang App) डाउनलोड करें।  ऐप खुलने पर इसमें जीवन प्रमाण सर्व‍िस सर्च करें।  इसके बाद अपने मोबाइल से biometric device कनेक्ट करें। जीवन प्रमाण सर्विस के अंदर दिए गए General Life Certificate के टैब पर क्लिक करें।  यहां पर पेंशन प्रमाणीकरण टैब में आपका आधार नंबर और मोबाइल नंबर दिखेगा।  दोनों चीजें सही हैं तो जेनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करें। अपने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को निर्धारित जगह पर भरें और सबमिट करें।  इसके बाद अपने बायोमेट्रिक डिवाइस की मदद से अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करें।  फिंगरप्रिंट मिलने के साथ ही ड‍िज‍िटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा। सर्टिफिकेट देखने के लिए व्‍यू सर्टिफिकेट पर क्लिक करें। आधार नंबर की मदद से इसे देखा जा सकता है। 
November 05, 2020

विधानसभा सत्र आज:कृषि कानूनों, शराब और रजिस्ट्री घोटालों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

विधानसभा सत्र आज:कृषि कानूनों, शराब और रजिस्ट्री घोटालों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष, सरकार ने कहा-हम चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का सत्र आज शुरू होगा। इसके पूरी तरह हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष केंद्रीय कृषि कानूनों के साथ शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर सरकार को घेरने को तैयार है। सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के आवास पर विधायक दल की बैठक करेगी। इधर, यह भी लगभग तय हो गया है कि कांग्रेस और इनेलो की ओर से कृषि कानूनों को लेकर दिए गए प्राइवेट मेंबर बिल विधानसभा सत्र में नहीं लाया जाएगा। हालांकि कांग्रेस के कई विधायकों ने यह प्रस्ताव दिया है। ऐसे में कांग्रेस बिल के अलावा अपना प्रस्ताव पेश करने का भी दावा करेगी।
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का कहना है कि सभी मुद्दे विधानसभा में उठाए जाएंगे। हमने कृषि कानूनों को लेकर प्रस्ताव भी दिया हुआ है। जबकि इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि प्राइवेट मेंबर दिया हुआ है, उसे लाना चाहिए। सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए। हम बताएंगे कि कैसे यह बिल गलत है। दूसरी तरफ कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान व किसानी के लिए वे कहीं भी चर्चा को तैयार हैं, चाहे वह विधानसभा सदन हो या बाहर। वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्ष में दमखम नहीं है और न ही विपक्ष का ऐसा किरदार है कि वो सरकार को कुछ कह सके।

कोरोना पॉजिटिव विधायक और कर्मचारी नहीं कर सकेंगे एंट्री

कई विधायक कोराेना संक्रमण की वजह से विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगे। बड़खल विधायक सीमा त्रिखा जहां अभी पॉजिटिव होने के बाद निगेटिव तो हो चुकी हैं। परंतु स्वास्थ्य अभी पूरी तरह ठीक नहीं है। इसी प्रकार झज्जर से विधायक गीता भुक्कल भी कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित हुई हैं। जबकि गुड़गांव विधायक सुधीर सिंगला और कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं, विधानसभा में बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। खास बात यह है कि जो पूर्व में पाॅजिटिव होने के बाद निगेटिव हो चुके हैं और वे स्वस्थ हैं तो उन्हें रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी।

बेंचों पर लगेगी प्लास्टिक शील्ड

सदन में विधायकों को सोशल डिस्टेंसिंग से बैठाया जाएगा। सभी बेंच के आगे प्लास्टिक की शील्ड लगाई गई है, ताकि बोलते वक्त किसी भी प्रकार का संक्रमण न फैले। सभी के लिए मास्क अनिवार्य किया है। प्रश्नकाल में जहां विधायक अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाएंगे। वहीं, शून्यकाल में ताजा घटनाक्रम पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी।
November 05, 2020

निकिता तोमर मर्डर केस:निकिता के घर पहुंचे यूपी के विधायक संगीत सोम, बोले- ये लव नहीं आतंकी जेहाद है

निकिता तोमर मर्डर केस:निकिता के घर पहुंचे यूपी के विधायक संगीत सोम, बोले- ये लव नहीं आतंकी जेहाद है

फरीदाबाद : यूपी के सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम बुधवार को फरीदाबाद में निकिता तोमर के घर पहुंचे। करीब 30 मिनट तक निकिता के पिता मूलचंद और भाई नवीन से घटना पर विस्तार से बात की। सोम ने इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि जब तक हत्यारों को फांसी नहीं मिल जाती, पूरा देश न्याय के लिए संघर्ष करता रहेगा।
निकिता के परिवार वालों के साथ संवेदना व्यक्त करने पहुंचे संगीत सोम कहा कि निकिता बेटी ने अपनी परम्परा को झुकने नहीं दिया। उसने जो बलिदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। हमारी माताएं-बहनें पहले से ही मुगलों के खिलाफ जौहर करती आयी हैं। निकिता ने लड़ाई लड़कर समाज का नाम रोशन किया है। आगे से ऐसा जेहाद न हो हम लोग ठोस प्रयास कर रहे हैं। हमें पूरी संतुष्टि तब होगी, जब हत्यारा तौसीफ और उसका दोस्त रेहान फांसी के फंदे पर झूलेंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि ये लव जेहाद नहीं, बल्कि आतंकी जेहाद है। यही आतंकवाद है। इसे अब देश से जाना ही होगा। हमारी सरकारें इस तरह के जेहादियों को देश से भगाकर ही दम लेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि मेवात आज मिनी पाकिस्तान बनता जा रहा है। हरियाणा सरकार से बात करके ऐसे जेहादियों को सबक सिखाने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की जाएगी। यूपी की योगी सरकार जेहादियों का सर्वनाश करने के लिए सख्त कानून लाने जा रही है।

*यह था घटनाक्रम*

फरीदाबाद में रह रहे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ के परिवार की 21 साल की बेटी निकिता बी-कॉम थर्ड ईयर की छात्रा थी। 26 अक्टूबर को बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले के अनुसार इकतरफा प्यार में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई तौसीफ निकिता का अपहरण करना चाहता था। दोस्त रेहान की मदद से कार में अपहरण की कोशिश की। बचने की कोशिश में निकिता को तौसीफ ने गोली मार दी थी।
पुलिस तौसीफ, रेहान और पिस्तौल उपलब्ध कराने वाले एक अन्य मददगार अजरुद्दीन को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में SIT जांच कर रही है। सरकार ने इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में किए जाने की मंजूरी दे दी है। इस मामले में निकिता की एक सहेली इकलौती चश्मदीद गवाह है। उसके भी बयान दर्ज हो चुके हैं।
November 05, 2020

किसान आज करेंगे चक्का जाम:जिले में 6 जगह 12 से शाम 4 बजे तक चार घंटे नेशनल हाईवे को जाम करने का ऐलान

किसान आज करेंगे चक्का जाम:जिले में 6 जगह 12 से शाम 4 बजे तक चार घंटे नेशनल हाईवे को जाम करने का ऐलान

सिरसा : केंद्र सरकार से पारित कृषि विधेयकों के विरोध में आंदोलनरत किसानों ने आज जिला में 6 जगह रोड जाम रखने का ऐलान किया है। जिसके तहत नेशनल हाइवे साहुवाला प्रथम, मुसाहिबवाला, चोपटा, ऐलनाबाद, बुढ़ी मेडी व खुइयां मलकाना टोल के पास दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किसान सड़कों पर उतरेंगे। जहां जाम लगाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे। जिससे सिरसा को पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व पड़ोसी जिलों से जोड़ने वाले रास्ते बाधित होंगे।

उधर जिला प्रशासन ने आंदोलन को लेकर पहले से मोर्चा संभाल लिया है। कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। 5 डीएसपी, 16 इंस्पेक्टर व 650 पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। जबकि वाहनों के रूट डायवर्ट करने की योजना भी है। ताकि वाहन चालकों को दिक्कतें पेश न आएं। किसान संगठनों ने आज चक्का जाम आंदोलन में शामिल होने का फैसला लिया है। जबकि इससे पहले कुछ स्थानों पर किसान आंदोलनरत हैं। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में धरनारत हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान समस्त किसान गुरुवार को जिला में 6 जगहों पर रोड जाम करेंगे।
सुबह से किसान निर्धारित 6 प्वाइंटों पर एकत्रित होना शुरू हो जाएंगे। जहां 4 घंटों तक वाहनों का आवागमन नहीं होने दिया जाएगा। आगामी 7 नवंबर को जिला के रानियां में बिजली मंत्री के कार्यक्रम का विरोध किसानों की ओर से किया जाएगा। सरकार से पारित तीनों कृषि अध्यादेशों के वापस नहीं लिए जाने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उधर आंदोलन से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन चौकस हो गया है। जगह-जगह नाकाबंदी करने की तैयारी रात्रि से हो गई।

*पुलिस रहेगी अलर्ट*

आंदोलन के मध्यनजर 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिनमें तहसीलदार श्रीनिवास, अनिल कुमार बीडीपीओ सिरसा, तहसीलदार रानियां जितेंद्र कुमार, उप तहसीलदार डबवाली ओमवीर, कालांवाली एसडीएम निर्मल नागर, सिरसा कार्यकारी अभियंता कमलदीप राणा, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह, डीएचओ रघुवीर सिंह, डीएचबीवीएन डबवाली से दुल्लाराम वर्मा, जन स्वास्थ्य विभाग डबवाली से तरूण गर्ग, राजकीय महिला कॉलेज रानियां से प्राचार्य डॉ. संदीप कुमार, बीडीपीओ नाथूसरी चोपटा से विवेक कुमार, बीईओ ओढ़ां से हरमेल सिंह, एसडीईओ ऐलनाबाद वेदप्रकाश, डीएफएससी सिरसा सुरेंद्र सैनी, एसडीओ पंचायती राज बड़ागढ़ा सुधीर मोहन, कालांवाली उप तहसीलदार रामनिवास, एसडीओ रोड़ी जल सेवाएं मंडल सिरसा से जगबीर सिंह, सीडीपीओ डबवाली कविता रानी, तहसीलदार चुनाव सिरसा हनुमान दास, सीएमआरजे मिठ्‌ठी सुरेरां प्राचार्य रणजीत सिंह, एसडीओ रोड़ी जल सेवाएं मंडल सिरसा से लखविंद्र सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा से संत कुमार को तैनात किया गया है।

*रोड जाम को रहेगा समर्थन*

राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने बताया कि उनके साथी संगठन जिला में तीन जगह रोड जाम में शामिल होंगे। जिसमें साहुवाला प्रथम, खुइयां मलकाना, मिठ्‌ठी सुरेरां आंदोलन को समर्थन होगा। जबकि मुसाहिबवाला, नाथूसरी चोपटा व बुढ़ीमेड़ी में रोड जाम बारे जानकारी नहीं है।
मुख्यालय से बसें नहीं चलाने के कोई निर्देश नहीं आए हैं, इसलिए बसों का संचालन होता रहेगा। जरूरत पड़ी तो पुलिस की मदद मांगी जाएगी। इसके अलावा 8 रोडवेज बसें जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई हैं।-आरएस पूनिया, जीएम रोडवेज डिपो, सिरसा।
November 05, 2020

लव-जिहाद मामला:खोल लव जिहाद का आरोपी राहुल खान सूरत में पकड़ा, नाबालिग नहीं मिली; एसआईटी सूरत पहुंची

लव-जिहाद मामला:खोल लव जिहाद का आरोपी राहुल खान सूरत में पकड़ा, नाबालिग नहीं मिली; एसआईटी सूरत पहुंची

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) खोल खंड के गांव बासदूदा से नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के लव-जिहाद मामले में आरोपी राहुल खान को सूरत में राउंड-अप कर लिया गया है। हालांकि नाबालिग उसके साथ नहीं मिली है, जिससे कई संभावनाएं खड़ी हाे गई हैं। राजस्थान-गुजरात में दबिश दे रही एसआईटी की टीम भी आरोपी के सूरत में पकड़े जाने के बाद वहां रवाना हो गई है। गुरुवार को टीम आरोपी को अपनी हिरासत में लेने के बाद आगामी पूछताछ करेगी। उधर, मामले में हिंदू संगठन के पदाधिकारी बुधवार को भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

*आरोपी की गुजरात में होने की थी संभावना*

लव जेहाद के इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जांच एसआईटी काे साैंप दी गई थी, जिसके बाद गठित एसआईटी मामले को सुलझाने में पूरी ताकत से जुटी हुई है। पुलिस के पास आरोपी के राजस्थान या गुजरात में होने के इनपुट थे, जिसके आधार पर एसआईटी की दो टीमों को राजस्थान व गुजरात में भेजा हुआ है। गुजरात गई टीम सूरत से काफी दूर के जिलों में गई।
वहां पर गुजरात पुलिस के सहयोग से आरोपी को डिटेक्ट करने में जुटी हुई थी। इसी बीच बुधवार शाम को आरोपी को सूरत में पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी के हिरासत में आने की जानकारी मिलने के बाद गुजरात के साथ राजस्थान गई टीम भी सूरत पहुंच गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात को एसआईटी टीम वहां पर पहुंची है जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

*नाबालिग तक पहुंचना चुनौती*

पुलिस ने आरोपी को सूरत से पकड़ा है लेकिन उसके साथ नाबालिग नहीं मिली है। नाबालिग नहीं मिलने के कारण पुलिस के लिए यह सफलता अभी आधी-अधूरी है इसलिए अब बड़ी चुनौती नाबालिग को ही बरामद करना है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के राउंड अप होने के बाद एसआईटी द्वारा पूछताछ की जाएगी जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
नाबालिग को ले जाने के आरोपी को सूरत में हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद हमारी एसआईटी की टीम सूरत रात तक पहुंच जाएगी। फिलहाल आरोपी के साथ नाबालिग नहीं मिली है। टीम की पूछताछ के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी। -अभिषेक जोरवाल, एसपी।
November 05, 2020

हरियाणा की हवा हुई खराब:जींद में इमरजेंसी के हालात, एक्यूआई 554 पर पहुंचा

हरियाणा की हवा हुई खराब:जींद में इमरजेंसी के हालात, एक्यूआई 554 पर पहुंचा; 4 जिलों में प्रदूषण गंभीर और 9 जिलों में खतरनाक स्तर पर

चंडीगढ़ : हरियाणा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जींद में बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 554 पर पहुंच गया। यह प्रदूषण का बेहद गंभीर व इमरजेंसी स्तर माना जाता है। अम्बाला में यह 452, दादरी में 434, फतेहाबाद में 406, सोनीपत में 400 रहा, जो गंभीर है। 9 शहरों में यह 300 से ऊपर रहा, जो बहुत खराब स्तर है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजेश गढ़िया के अनुसार, जहां एक्यूआई 400 पार जा चुका है, वहां स्वस्थ लोगों की सेहत पर भी विपरीत असर पड़ सकता है, जबकि पहले से बीमार लोगों के लिए यह खतरनाक स्थिति है।
कहां कितना रहा एक्यूआई

शहर एक्यूआई

जींद554,अम्बाला452,दादरी434,फतेहाबाद406,सोनीपत400,सिरसा390,पानीपत374,यमुनानगर369,कैथल362,हिसार350,करनाल343,फरीदाबाद331,रेवाड़ी299,भिवानी268,गुड़गांव296,रोहतक267,नूंह244,पंचकूला241,नारनौल179,पलवल157

(एक्यूआई माइक्रोग्राम में)

3 दिन में 350 जगह जली पराली, अब तक 6459 फायर लोकेशन
प्रदेश में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक 350 जगह पराली जली। दो नवंबर को 134, तीन नवंबर को 139, चार नवंबर को 77 जगह फसल अवशेष जले हैं। 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक कुल 6459 जगह फसल अवशेष जल चुके हैं।

*अभी हवा व बारिश के आसार नहीं, स्मॉग से राहत मुश्किल*

मौसम विभाग के अनुसार, अभी हवा या बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में कुछ दिन स्मॉग से राहत मिलना मुश्किल है। रोहतक में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे 26.8 डिग्री पर आ गया।
November 05, 2020

खरीफ फसल भुगतान:11 हजार करोड़ रुपए का माल खरीदा, 5 हजार करोड़ पेंडिंग, सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- यह बर्दाश्त नहीं

खरीफ फसल भुगतान:11 हजार करोड़ रुपए का माल खरीदा, 5 हजार करोड़ पेंडिंग, सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- यह बर्दाश्त नहीं


चंडीगढ़ : प्रदेश के किसानों से 11 हजार करोड़ रुपए की खरीफ फसलें सरकार खरीद चुकी है। अब तक 6 हजार करोड़ से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है, जबकि किसानों की 5 हजार करोड़ रुपए की राशि पेंडिंग है। बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की अध्यक्षता में बैठक हुई। किसानों का भुगतान समय पर न होने पर सीएम ने सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं। किसानों की फसलों का भुगतान 72 घंटे के अंदर किया जाए।
सीएम ने आदेश दिए कि दिवाली से पहले सभी किसानों का भुगतान किया जाए। अब एक सप्ताह में पूरा भुगतान होने की उम्मीद है। वहीं, बैठक में मौजूद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एसीएस पीके दास ने बताया कि रोजाना करीब 600 करोड़ रुपए की राशि जारी हो रही है। 3 नवंबर तक प्रदेश में 4.89 लाख टन बाजरा और 50.78 लाख टन से अधिक धान की खरीद हो चुकी है। इस पर सीएम ने कहा कि खरीद एजेंसी, आढ़तियों व बैंकर्स की तरफ से विलंब बर्दाश्त नहीं होगा। जे फार्म व आई फार्म का मिलान खरीद प्रक्रिया का आंतरिक मामला है। उनका मिलान बाद में हो सकेगा, लेकिन फसल का भुगतान होना जरूरी है।

*आई फार्म की मंजूरी ऑनलाइन मिलेगी*

मुख्यालय स्तर के अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि धान खरीद के लिए एच फार्म से लेकर जे फार्म, गेट पास, आई फार्म के सृजन होने से लेकर मंडी से वेयरहाउस तक उठान और आई फार्म की स्वीकृति प्रक्रिया ऑनलाइन हो। एच फार्म जारी होने के एक सप्ताह के अंदर या आई फार्म स्वीकृत होने के 72 घंटों में किसान को खरीद की अदायगी हो जाए। मंडी बोर्ड के सचिव से लेकर आढ़ती, मिलर, ट्रांसपोर्टर हर किसी की जिम्मेदारी तय होगी।

खरीद प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन

अब खरीद प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। हर प्रकार की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। किस दिन एच फार्म, जे फार्म, गेट पास व आई फार्म जारी हुआ। जिला प्रबंधक या बैंकर्स को ऑनलाइन भुगतान के लिए पे-नाउ क्लिक करना होगा।

55 लाख टन फसल खरीदी

खरीफ फसलों में 38 लाख एकड़ में धान, 18 लाख एकड़ में कपास, 12 लाख एकड़ क्षेत्र में बाजरा, 2.40 लाख एकड़ क्षेत्र में गन्ना है। मंडियों में धान व बाजरा आ रहा है। 55 लाख टन से अधिक धान व बाजरा खरीद हो चुकी है।

*14 को जारी टोकन की वैधता 18 तक बनी रहेगी*

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को टोकन 14 नवंबर को दीपावली के दिन जारी किए जा चुके हैं, उनकी वैधता 16, 17 व 18 नवंबर तक बनी रहनी चाहिए। किसानों को नए सिरे से टोकन देने की जरूरत नहीं होगी। इससे किसानों को दिक्कत भी नहीं होगी।

Wednesday, November 4, 2020

November 04, 2020

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से आप सबको करवाचौथ व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं


सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से आप सबको करवाचौथ व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से आप सबको करवाचौथ व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं
November 04, 2020

अब दुकानों पर नहीं मिलेगी खुली सिगरेट और बीड़ी,लगा प्रतिबंध ?

अब दुकानों पर नहीं मिलेगी खुली सिगरेट और बीड़ी,लगा प्रतिबंध ?


नई दिल्ली : सिगरेट और बीड़ी पीने वालो के लिए बुरी खबर सामने आयी है। दरअसल अब दुकानों पर सिगरेट और बीड़ी खिले में नहीं मिलेगी। सरकार ने इसपर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि एक महीने बाद यानी एक दिसंबर से राजधानी में बीड़ी-सिगरेट को खुला बेचने पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जाएगा। इसके बाद पान-गुटखा की दुकानों पर कोई ग्राहक एक-दो सिगरेट नहीं खरीद सकेगा। इसका उद्देश्य युवाओं और स्कूली छात्रों तक सिगरेट जैसे उत्पादों को न पहुंचने देने की कोशिश बताया जा रहा है। गौरतलब है कि पैकेट के 85 फीसदी भाग पर चित्रों में लिखी जानकारी के साथ शब्दों में भी इसके उपभोग से नुकसान की जानकारी होना अनिवार्य है। इतना ही नहीं, पैकेट पर ऐसी हेल्पलाइन नंबर का छपा होना भी अनिवार्य है जिससे अगर कोई व्यक्ति तंबाकू उत्पादों का उपभोग छोड़ना चाहे तो उस पर संपर्क कर सके। वहीं राज्य तंबाकू नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर बीएस चरन ने अमर उजाला को बताया कि सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रॉडक्ट्स एक्ट, 2003  के सेक्शन 7 के नियमों के अनुसार तंबाकू उत्पादों को ग्राहक के हाथ में जाने वाले हर पैकेट पर इसके उपयोग से होने वाले नुकसान की जानकारी छपी होना अनिवार्य है। डॉक्टर बीएस चरन के मुताबिक, एक-दो सिगरेट या बीड़ी के बेचने पर इन पर यह जानकारी अंकित करना संभव नहीं होता। यही कारण है कि खुदरा में एक-दो सिगरेट की खरीदी कर इसे पीने वालों तक तंबाकू उत्पादों के खतरे की जानकारी नहीं पहुंंच पाती। यही कारण है कि सरकार ने यह फैसला लिया है कि एक दिसंबर से खुले में बीड़ी-सिगरेट के बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। ये नियम गुटखा उत्पादों के लिए भी समान रूप से प्रभावी हैं।
November 04, 2020

तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज

तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज


जींद : अलेवा पुलिस ने डिप्टी मैनेजर नई दिल्ली की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल इस मामले की जांच हिसार की एसटीएफ की स्पेशल टीम कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर वासु पवार डिप्टी मैनेजर हेल्थ एंड पीए इंवेस्टिगेशन एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी ब्रांच आफिस सेकेंड फलोर 26 पूसा रोड़ करोल बाग न्यू मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली ने बताया कि एक गैंग द्वारा कैंसर, दिल का रोग व गुर्दे के रोग से ग्रस्त लोगों की पहचान की जा रही है। इस गैंग में हिसार की धर्मखेड़ी निवासी सुनील, हरि नगर नरवाना निवासी सलीम व कैथल के किठाना निवासी मनोज शामिल है। उन्होंने बताया कि उक्त गैंग के लोगों द्वारा बीमारी से ग्रस्त लोग जो बीमारी के कारण अंतिम सांस लेने के करीब होने वाले की पहचान की जा रही थी। गैंग के लोगों द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कर रोगी के परिवार के लोगों से संपर्क कर भरोसे में लेकर पैसे का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे है। इसके बाद ऐसे लोग बीमारी से ग्रस्त लोागों का विभिन्न इंशयोरेंस कंपनियों के माध्यम से बीमा कराते थे। कंपनी ने इसकी भनक लगने के  बाद अपने स्तर पर इसकी जानकारी लेने के बाद पता चला कि इस गैंग में शामिल लोगों  द्वारा पुलिस, डाक्टरों व वकीलों के माध्यम से घातक बीमारी से हुई मौत को सड़क दुर्घटना या किसी अन्य बीमारी से मौत के कागजात तैयार कराते है। फ र्जी कागजात तैयार करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा मृतक के परिवार के लोगों के साथ मिलकर बीमे के रूपए हड़प रहे है।  पुलिस ने डिप्टी मैनेजर हेल्थ एंड पीए इंवेस्टिगेशन एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी नई दिल्ली की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज किया है।


November 04, 2020

स्टैनो अप्रेंटिस के लिए मांगे आवेदन -डीएफएससी कार्यालय में एक वर्ष के लिए होगा शिक्षण प्रशिक्षण समय


स्टैनो अप्रेंटिस के लिए मांगे आवेदन -डीएफएससी कार्यालय में एक वर्ष के लिए होगा शिक्षण प्रशिक्षण समय


जींद : जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक क्षेत्रिय कार्यालय में हिन्दी तथा अग्रेंजी स्टैनो एक वर्ष के लिए सरकार की हिदायतानुसार 9 शिक्षु, शिक्षुता अप्रेंटिस पर लगाए जाने है। जिसके लिए इच्छूक आवेदक/शिक्षु 9 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से 16 नवम्बर 2020 सांय 5 बजे तक www.apprenticeshipindia.org पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। यह जानकारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश कुमार आर्य ने दी।


November 04, 2020

381 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

381 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स:अम्बाला के बाद प्रदेश में कैथल की हवा सबसे जहरीली, शाम होते ही छाने लगता है स्मॉग, आखों में हो रही जलन



कैथल : वातावरण में फैला हुआ स्मॉग जिस कारण आम आदमी की आंखों में जलन व अस्थमा के मरीजों को हो रही परेशानी। स्मॉग से ढका हुआ गांव।
प्रदूषण के मामले में कैथल ने औद्योगिक क्षेत्र कहलाने वाले फरीदाबाद, पानीपत और गुरुग्राम को भी पीछे छोड़ दिया है। प्रदेश में अम्बाला के बाद कैथल की हवा सबसे जहरीली हो गई है। कैथल का एयर क्वालिटी इंडेक्स 381 दर्ज किया गया है जो सिर्फ 390 अम्बाला से कम है। जबकि गुरुग्राम का 275, फरीदाबाद का 321 और पानीपत का 324 दर्ज किया गया है।
धान का कटोरा कहे जाने वाले जिलों में भी कैथल की हवा सबसे जहरीली है। जबकि कुरुक्षेत्र में एक्यूआई का स्तर 367, जींद में 316, करनाल का 260 है। जबकि पूरे प्रदेश में यमुनानगर की हवा सबसे स्वच्छ है और वहां का एक्यूआई सिर्फ 83 दर्ज किया गया है। हवा जहरीली होने से शाम होते ही आसमान में स्मॉग छाने लगा है और जलन महसूस होने लगी है।
बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स को 0 से 50 तक ही सही माना गया है। एक्यूआई का स्तर इससे ज्यादा होने पर यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदाया है। विशेष तौर पर अस्थमा व हार्ट के मरीजों को सीधे प्रभावित करता है। कैथल में एक्यूआई का स्तर किसी भी व्यक्ति के लिए सही नहीं और बुजुर्गों व बीमार व्यक्ति को इस स्थिति में घरों से बाहर निक लने से बचना या फिर मास्क लगाकर बाहर निकलना चाहिए।
November 04, 2020

बरोदा में कितना हुआ मतदान, देखिये सरकारी आकंड़े


बरोदा में कितना हुआ मतदान, देखिये सरकारी आकंड़े




गोहाना : बरोदा उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। 10 नवंबर को यहां पर नतीजे घोषित होंगे। इससे पहले अब ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। बरोदा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ हालांकि दो चार जगहों पर ईवीएम में खराबी से थोड़ा मतदान में दिक्कत आई लेकिन सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
November 04, 2020

भर्ती मामला:स्वास्थ्य अधिकारियों पर अपने नजदीकियों को नौकरी देने के आरोप, दो सप्ताह में रिपोर्ट तलब

भर्ती मामला:स्वास्थ्य अधिकारियों पर अपने नजदीकियों को नौकरी देने के आरोप, दो सप्ताह में रिपोर्ट तलब




पानीपत : सिविल अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दिसंबर 2019 में हुई भर्ती पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। गांव हथवाला की एक अभ्यार्थी ने इस भर्ती पर सवाल उठाते हुए इसकी शिकायत गृह मंत्री सहित 6 अधिकारियों काे भेजी है। इसी शिकायत पर एसीएस ने एनएचएम निदेशक को दो सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए हैं।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने योग्य अभ्यार्थियों को दरकिनार कर अपने उन नजदीकियों को नौकरी दी है जिनके कागजात भी फर्जी है। इसके अलावा एएनएम और जीएनएम की भर्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं। अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंनें सीएचसी और पीएचसी पर अपनी मर्जी से बाहरी अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी है, जबकि नियमानुसार स्थानीय अभ्यार्थियों को प्राथमिकता मिलनी थी। ये मामला भी हाई कोर्ट पहुंच चुका है।

*एएनएम और जीएनएम की भर्ती पर भी सवाल*

सिविल अस्पताल सहित जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम और जीएनएम भर्ती भर्ती होनी थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार स्थानीय अभ्यर्थियों को इसमें प्राथमिकता मिलनी थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गांव आट्टा और महावटी में इन शर्तों का उल्लंघन किया गया।

*हाई कोर्ट में भी पहुंचा मामला*

एएनएम और जीएनएम भर्ती में घोटाले की शिकायत लेकर एक अन्य युवक ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। वह मंजूर हो गई है। इसमें भी सिविल सर्जन डीजी हेल्थ एनएचएम निदेशक आदि को पार्टी बनाया गया है। इस संबंध में कोर्ट की ओर से *नोटिस भी जारी हुआ है।*
भर्ती के उस वक्त मैं नहीं था
सिविल सर्जन डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच डीसी ने सीटीएम को सौंपी है। उन्हें ही रिपोर्ट तैयार कर एनएचएम निदेशक और डीजी हेल्थ को भेजनी है। यह उनके समय का मामला नहीं है। वह उस वक्त पानीपत जिले के सिविल सर्जन नहीं थे। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि भर्ती में पूरी पारदर्शिता बरती गई है।
November 04, 2020

सीएम फ्लाइंग टीम ने पकड़ा गिरोह:ओवरलोड वाहन चालकों से शेयर करते थे चेकिंग टीम की लोकेशन, एसडीएम ऑफिस का रीडर और चपरासी भी शामिल, 3 गिरफ्तार


सीएम फ्लाइंग टीम ने पकड़ा गिरोह:ओवरलोड वाहन चालकों से शेयर करते थे चेकिंग टीम की लोकेशन, एसडीएम ऑफिस का रीडर और चपरासी भी शामिल, 3 गिरफ्तार



कुरुक्षेत्र : सीएम फ्लाइंग ने लाडवा में ओवरलोड वाहन चालकों को आरटीए चेकिंग टीम की रेकी कर लोकेशन शेयर करने वाले गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा है। तीनों आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रेकी कराने के लिए युवकों को बाकायदा वेतन पर रखा हुआ है। इस गिरोह में लाडवा एसडीएम कार्यालय का प्रवाचक (रीडर) व चपरासी भी शामिल हैं। आरोपी के फोन में 20 से अधिक ग्रुप बने नजर आए, जिनमें वॉयस मैसेज व अन्य मैसेज के जरिए जानकारी दी जा रही थी। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर ग्रुप एडमिन, उसके साथी व लाडवा एसडीएम कार्यालय के चपरासी को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का नेटवर्क पूरे हरियाणा में फैला है।

*चेकिंग टीम निकली तो पीछे-पीछे बाइक पर चल पड़ा युवक*

उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार टीम गठित की गई। रेडिंग पार्टी कुरुक्षेत्र सचिवालय में खड़ी हुई। जैसे ही आरटीए कुरुक्षेत्र की गाड़ी निकली तो एक युवक बाइक पर गाड़ी के पीछे-पीछे चल दिया। बाइक सवार युवक कुछ दूर जाकर मोबाइल पर बात करने लगा। बाइक सवार युवक उमरी चौक पर खड़ी आई-20 कार के चालक से बातचीत करने लगा। एक टीम ने बाइक चालक को पकड़ना चाहा तो वह भागने लगा। साथ ही आई-20 कार सवार भागने लगा। पुलिस ने बाइक सवार व दो कार सवारों को दबोच लिया। बाइक चालक की पहचान अजराना खुर्द कुरुक्षेत्र वासी जसप्रीत उर्फ जस्सा के तौर पर हुई। आरोपी ने बताया कि वह ज्योतिनगर वासी अमरजीत के पास 10 हजार रुपए महीने के हिसाब से काम करता है।
वह आरटीए व एसडीएम चेकिंग टीम की मूवमेंट की जानकारी अमरजीत को देता है। अमरजीत उन सूचनाओं को ट्रांसपोर्टर तक पहुंचाता है। आई-20 कार से ग्रुप को चलाने वाले एडमिन ज्योतिनगर वासी अमरजीत को भी दबोच लिया। अमरजीत का मोबाइल कब्जे में लेने पर पूरे प्रदेशभर के ग्रुप उसमें पाए गए। पुलिस ने अमरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, इंद्री के डब्ल्यू, मोहित, एसडीएम का प्रवाचक मनजीत व चपरासी प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज किया है। अमरजीत, जसप्रीत व लाडवा एसडीएम कार्यालय के चपरासी प्रवीण को गिरफ्तार किया है। जांच डीएसपी रविंद्र तोमर को सौंपी है।

*ये मिले ग्रुप*

सतनाम वाहे गुरु जी, सुल्तान हेल्पलाइन, सुल्तान रोहतक, राजबाई हेल्पलाइन, एडमिन सोनीपत वासी राजबाई, जय माता दी, जयमाता दी करनाल, कोलकता नाइट राइडर्स, वाहेगुरु जी, सतनाम श्री वाहेगुरु, लाडी कैथल।

*चेकिंग स्टाफ कर्मियों से सेटिंग की बात कबूली*

आरोपी अमरजीत ने पूछताछ में बताया कि उसकी चेकिंग टीम के कुछ कर्मचारियों के साथ भी सेटिंग है। कोई गाड़ी चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर विभागीय कर्मचारियों को पैसे देकर बिना चालान के ही गाड़ी को छुड़वा देता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया लाडवा एसडीएम कार्यालय के प्रवाचक (रीडर) मंजीत व चपरासी प्रवीण को पैसे देकर कई बार गाड़ियां छुड़वाई हैं।

Tuesday, November 3, 2020

November 03, 2020

फ्यूचर मेकर के मालिकों पर बड़ी कार्यवाही, 18 एकड़ धान की फसल भी काट ले गए ED वाले

फ्यूचर मेकर के मालिकों पर बड़ी कार्यवाही, 18 एकड़ धान की फसल भी काट ले गए ED वाले

फतेहाबाद : 18 एकड़ में खड़ी धान की फसल को ईडी के अधिकारी मशीन से कटवा ले गए। दरअसल फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी बंसीलाल के खेतों में सोमवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई की। ईडी के अधिकारी तीन गाड़ियों में दिल्ली से आए थे। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे अधिकारी भारी पुलिस सुरक्षा के साथ गांव टिब्बी में एमडी बंसीलाल के खेतों पर पहुंचे। अधिकारी ने कंबाइन मशीन से करीब 18 एकड़ में खड़ी धान की फसल कटा ले गए।

फसल कटाई के बाद उपरोक्त जमीन पर भविष्य में फैसला न आने तक किसी के दखल पर ईडी ने पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें  कि फ्यूचर मेकर के चार हजार करोड़ से अधिक के फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई महीने पहले कंपनी के सीएमडी राधेश्याम, एमडी बंसीलाल, अन्य पदाधिकारियों और उनके परिजनों व सहयोगियों के नाम 511 करोड़ की चल-अचल संपत्ति और बैंक खातों को अटैच किया था।

ईडी ने कंपनी के एमडी बंसीलाल टिब्बी व उसके कई सहयोगियों की फतेहाबाद में करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया था। हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में अटैच हुई चल-अचल संपत्तियों में आवासीय जमीन, कृषि योग्य जमीन, कोठी आदि शामिल हैं।

ईडी के अधिकारियों ने सोमवार को फ्यूचर मेकर कंपनी के एमडी बंसीलाल के दो अलग-अलग फार्म हाउस पर खड़ी धान की फसल को कंबाइन मशीन से निकाल कर ले गए हैं । ये फसल करीब 18 एकड़ जमीन में खड़ी थी। ईडी ने कई महीने पहले अटैच किया हुआ था। मगर एमडी के परिजनों ने जमीन में धान की खेती कर रखी थी।

अब सोमवार को ईडी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अटैच हुई जमीन से फसल की कटाई करा ली। थाना प्रभारी कपिल कुमार सिहाग ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने सोमवार को फ्यूचर मेकर कंपनी के एमडी बंसीलाल के खेतों में फसल कटने को लेकर पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी। उपरोक्त जमीन एवं संपत्ति को ईडी ने अटैच किया है।
November 03, 2020

25 दिन एडवांस आई सर्दी:पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में उतरी ठंड

25 दिन एडवांस आई सर्दी:पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में उतरी ठंड

चंडीगढ़ : इस बार प्रदेश में सर्दी करीब 25 दिन एडवांस आई है। सोमवार को हिसार देश के मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान 8.9 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 7 डिग्री कम है। यह शिमला से 1.3 डिग्री, धर्मशाला से 2.3 डिग्री अधिक ठंडा रहा।
शिमला में पारा 10.2 डिग्री, धर्मशाला में 11.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पानीपत में ठंड का 11 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां 4 दिन में तापमान 4 डिग्री गिरकर 11 डिग्री पर आ गया। इससे पहले 2009 में न्यूनतम तापमान नवंबर माह में सबसे कम 11.2 डिग्री दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग के चंडीगढ़ सेंटर के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल का कहना है कि ऐसा मौसम 1980 के दशक में होता था। उस समय की तरह इस बार नवंबर के पहले सप्ताह में ही अच्छी ठंड होने लगी है। इसका प्रमुख कारण लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण का स्तर कम होने से हवा का शुद्ध होना है।
वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी होने से उत्तर-पश्चिम हवाएं ठंड को मैदानों की ओर खींच लाई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, ठंडक और गहराएगी। 24 घंटे बाद रात का पारा 2-3 डिग्री तक कम हो सकता है।
November 03, 2020

विवाद पर बयान:उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बोले- चंडीगढ़ और हाईकोर्ट पर पंजाब अपना हक छोड़े, फिर हम भी सोचेंगे

विवाद पर बयान:उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बोले- चंडीगढ़ और हाईकोर्ट पर पंजाब अपना हक छोड़े, फिर हम भी सोचेंगे

रोहतक : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अलग राजधानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चंडीगढ़ और हाईकोर्ट को लेकर पंजाब के सामने एक ऑफर रखा है।
दुष्यंत चौटाला का कहना है कि अगर पंजाब चंडीगढ़ और हाईकोर्ट पर अपना हक छोड़ दे तो हरियाणा भी इस पर विचार कर सकता है। अगर अकेले हरियाणा हक छोड़े तो इससे कोई फायदा नहीं होगा। दोनों ही राज्यों को अपनी अलग-अलग राजधानी बनानी चाहिए और चंडीगढ़ को केंद्र शासित प्रदेश बना देना चाहिए। यह सबसे बेहतर उपाय है।
बता दें कि उप मुख्यमंत्री हरियाणा दिवस के मौके पर रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बयान दिया।