Breaking

Showing posts with label National News. Show all posts
Showing posts with label National News. Show all posts

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानें क्या है वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानें क्या है वजह

मुंबई :  आजकल बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस मानी जाने वाली कंगना रानौत फिर से विवादों में घिरी नजर आ रही है। इस बार कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना ट्विटर के जरिए ही लोगों से बात करती थी।
ये तो सब जानते है कि कंगना हर बात बड़ी बेबाकी से सामने रखती है। और हाल ही में कंगना ने बंगाल चुनाव नतीजों पर कई विवादित ट्वीट किए थे। जिसके बाद उनका अकाउंट @KanganaTeam सस्पेंड कर दिया गया है।

अकाउंट हटाए जाने के बाद हैशटैग #KanganaRanaut ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। माना जा रहा है कि उनके ट्वीट से ऐसा आभास हो रहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘2000 के शुरुआती सालों की तरह’ ‘विराट रूप लेकर’ ममता बनर्जी को ‘काबू’ करने का आग्रह कर रही थीं।
उनके इस ट्वीट पर विवाद पैदा हुआ और उनके अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेने की मांग हुई। कंगना के कई मुद्दों पर विवादित बयानबाजी के लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई है।
खासकर वो महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपने बयानों को लेकर महीनों तक चर्चा में रही थीं।
May 04, 2021

IPL पर लगी रोक, अब नहीं होगा कोई मैच, अनिश्चितकाल के लिए किया स्थगित

IPL पर लगी रोक, अब नहीं होगा कोई मैच, अनिश्चितकाल के लिए किया स्थगित

नई दिल्ली : कोरोना का कहर दुनियाभर में कहर बनकर टूट रहा है। इस वायरस से अब आईपीएल भी नहीं बच पाया। आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों में कोरोना के संक्रमण होने की खबर के सामने आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी कि आईपीएल-2021 यानि इसके 14वें सीजन को कोरोना के चलते रोका जा रहा है। बतादें कि, आईपीएल में खेल रहे कई खिलाड़ियों को कोरोना हो गया है|
आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की जानकारी साझा की है। बता दें कि केकेआर की टीम के बाद अब हैदराबाद टीम  के खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
हैदराबाद के खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव होने से अब पूरी टीम आईसोलेशन चली गई है। इससे पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर में कोरोना के लक्षण पाए गए थे।
वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए थे। ऐसे में बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव में आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

क्रिकेट के दो महानायकों ने ऑक्सिजन के लिए किया डोनेट, दी इतनी रकम

क्रिकेट के दो महानायकों ने ऑक्सिजन के लिए किया डोनेट, दी इतनी रकम

नई दिल्ली :  देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बहुत बड़ी संख्या में एक के बाद एक कोरोना मरीज़ पाए जा रहे हैं। अस्पतालों की हालत भी दयनीय हो गई है। चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है। मरीजों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर एवं दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में कई लोग कोरोना मरीजों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं।

*ऑक्सीजन के लिए धोनी ने दिए 15 करोड़*
क्रिकेट के महानायक महेंद्र सिंह धोनी ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए बड़ा कदम उठाया है. महेंद्र सिंह धोनी ने ऑक्सीजन के लिए 15 करोड़ रुपयों का डोनेशन दिया है। महेंद्र सिंह धोनी द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। देश में ऑक्सीजन की भारी कमी है. इसी को देखते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने ऑक्सीजन के लिए 15 करोड रूपयों की राशि दान की है।

*ऑक्सीजन के लिए सचिन तेंदुलकर ने किया 1 करोड़ डोनेट*
सचिन तेंदुलकर ने भी ऑक्सीजन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मरीजों की सहायता के लिए ऑक्सीजन के लिए एक करोड़ रुपयों का डोनेशन दिया है। सचिन तेंदुलकर द्वारा की गई यह सहायता बहुत ही सराहनीय है।
May 03, 2021

युवाओं के वैक्सीनेशन का पहला दिन, टीकाकरण अभियान में उमड़ा जनसैलाब

युवाओं के वैक्सीनेशन का पहला दिन, टीकाकरण अभियान में उमड़ा जनसैलाब

चण्डीगढ़ : देश की सेना और खेलों में सर्वाधिक भूमिका निभाने वाले युवाओं ने घर की चौखट छोड़कर वैक्सीन सेंटरों में कदम रखा। इनके बढ़ते कदमों से मानो यही आवाज निकल रही हो, कि कोरोना हारेगा और हम ही जीतेंगे। प्रदेश में पहले दिन 18 से 44 वर्ष की आयु के 14 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन के टीके लगाए।
कई जिलों में वैक्सीन देरी से पहुंची, लेकिन युवा डटे रहे। युवाओं की लंबी लाइन उत्साह बढ़ाती नजर आई। हर कोई वैक्सीन लगवाने को बेचैन दिखा। युवाओं का कहना है कि कब से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। पोर्टल नया होने के कारण जींद में 20 मिनट व नरवाना में आधा घंटा वैक्सीनेशन कार्यक्रम लेट शुरू हुआ। जींद में नरवाना व जींद पीपी सेंटर में कुल 247 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। नरवाना में वैक्सीन भी लेट पहुंची थी। महेंद्रगढ़ में वैक्सीन न पहुंचने से निराश होकर लाैटना पडा। यहां टीका लगवाने आए लोगों को कई घंटे इधर-उधर भटकना पड़ा।
*जानिए- वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवाओं में कैसे बढ़ा आत्मविश्वास*
*फतेहाबाद के गौरव बोले*- मैंने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया है। मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। मैं सभी से यही कहूंगा की कोरोना महामारी को हराने के लिए टीका जरूर लगवाएं।

*कैथल के प्रिंस कुमार ने कहा-* वैक्सीन लगने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। कोरोना काल में वह पहले ही सावधानी बरत रहे थे, लेकिन कहीं न कहीं मन में एक अजीब सा डर बन रहा था, कहीं पॉजीटिव न हो जाए, अब आत्मविश्वास बढ़ा है।

*रेवाड़ी के पंकज ने कहा*- एक सप्ताह पहले तक उन्हें लग रहा था कि वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, मगर रेवाड़ी में रोज 100-200 केस आ रहे हैं, 5-6 मौतें हो रही हैं। हमने पढ़ा कि वैक्सीन लगवाने वालों को जान का खतरा कम है। इसलिए वैक्सीन में विश्वास बढ़ा और हमने पहले दिन ही टीका लगवा लिया।

*कुरुक्षेत्र के जतिन बोले*- कोरोना वैक्सीन के लिए वह काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। रविवार को उन्हें कोरोना वैक्सीन लगी। अब वह अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वैक्सीन लगने से पहले उनके मन में एक डर सा रहता था।

*करनाल की गुंजन ने कहा-* वैक्सीनेशन को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब हमें एकजुट होकर वैक्सीन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगवाकर कोरोना को हराना होगा। युवाओं को आगे आकर कोरोना को हराना होगा।

*यूके से लौटी बहन थी सोनीपत में सबसे पहला कोरोना केस, भाई ने बचाव के लिए पहले दिन ही लगवाई वैक्सीन*
सोनीपत, कोरोना की पिछले साल चीन से शुरुआत हुई तो विदेशों में पढ़ रहे छात्र घर लौट आए थे। उसकी बहन भी मार्च 2020 में यूके घर लौट आई थी, जो कोरोना पॉजिटिव मिली थी। नितिन जैन ने बताया कि बहन का बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज में 14 दिन इलाज चला था। बहन ने कोरोना को हराया और घर लौट आई थी। अब कोरोना को हराने वाली वैक्सीन बन गई है तो वह सब बेहद खुश हैं।
18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने की खबर पता चली तो काफी खुशी मिली। उसने कोविन एप पर खुद का तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाया। यही नहीं अपने दोस्तों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा हूं। रविवार को जैन स्थानक में पहुंचकर उसने वैक्सीन लगा ली है। युवाओं से अपील करता हूं कि कोरोना को हराने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाएं।
May 03, 2021

मजदूरों का पलायन शुरू, बोले यहां रहेंगे तो रोटी भी नही मिलेगी

मजदूरों का पलायन शुरू, बोले यहां रहेंगे तो रोटी भी नही मिलेगी

सोनीपत : प्रदेश सरकार द्वारा एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही प्रवासी मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है। रविवार को बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपना सामान बांधकर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन का रुख करते हुए नजर आए। लॉकडाउन के कारण सवारी न मिलने के कारण प्रवासी मजदूर सिर पर सामान रखकर पैदल ही रेलवे स्टेशन की तरफ जाते दिखाई दिए। प्रवासी मजदूरों ने कहा कि उन्होंने पिछले साल का दंश झेला था, उस समय उन्हें न रोटी मिली थी, ना पानी। इस बार भी कहीं वैसी ही स्थिति पैदा ना हो जाए, इसलिए उससे पहले ही अपने घर जाना चाहते हैं।

वहीं वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे दिन शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिसकर्मियों ने घर से निकले लोगों से पूछताछ की और सही कारण न बताने पर लोगों को सबक भी सिखाया। पुलिसकर्मियों ने लोगों से कहा कि जरूरी हो तभी घर से निकले। बेवजह घूमने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस की सख्ती का ही नतीजा रहा कि ज्यादातर सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही जारी रही। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने सभी वाहनों को रुकवाकर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा और आईकार्ड की जांच करने के बाद ही वाहनों को जाने की अनुमती प्रदान की। जो लोग बिना वजह ही घरों से बाहर निकल रहे थे, उनके चालान भी किए गए। पुलिस की सख्ती का ही असर रहा कि लोग पुलिस से बचने के लिए गलियों के रास्तों से निकलते हुए नजर आए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
May 03, 2021

राकेश टिकैत सहित 13 पर केस दर्ज, धारा-144 उल्लंघन करने का आरोप

राकेश टिकैत सहित 13 पर केस दर्ज, धारा-144 उल्लंघन करने का आरोप

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत और 12 अन्य के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
टिकैत और अन्य नेताओं ने शनिवार को अंबाला छावनी के पास एक गांव में महापंचायत को संबोधित किया था।
जिन अन्य किसान नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें रतन मान सिंह, बलदेव सिंह और जसमेर सैनी शामिल हैं।
महामारी को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की है, जिसमें चार या अधिक व्यक्तियों के जमावड़े को रोकने का प्रावधान है।
May 03, 2021

मंडियों में नहीं होगी गेहूं की खरीद, ना ही गेट पास मिलेगा, देखें आदेश

मंडियों में नहीं होगी गेहूं की खरीद, ना ही गेट पास मिलेगा, देखें आदेश

 चंडीगढ़ : लाॅकडाउन के दौरान हरियाणा में सभी अनाज मंडियां भी बंद रहेंगी। इस दौरान किसानों से ना तो गेहूं की खरीद की जाएगी और ना ही किसानों को गेट पास जारी किए जाएंगे। सरकार ने किसानों से अपील की है कि इस महामारी से बचने के लिए घर में ही रहें और बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकले। बता दें कि 2 मई तक 83.53 लाख टन गेहूं की आमद प्रदेश की मंडियों में हो चुकी है और अब तक कुल 80.51 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। 2 मई तक लगभग 9270 करोड़ रुपये किसानों के खाते में जा चुके है

Sunday, May 2, 2021

May 02, 2021

नंदीग्राम में आखिरकार ममता को बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने दी पटकनी, जानें कैसे

नंदीग्राम में आखिरकार ममता को बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने दी पटकनी, जानें कैसे
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में वोटों की गिनती देर सांय तक जारी है। बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट कहे जाने वाली नंदीग्राम में शुरू में मुकाबला सुवेंदु अधिकारी के पक्ष में दिखाई दे रहा था जबकि देर सांय ममता बनर्जी के पक्ष में चला गया पर आखिर में चेला सुवेंदु अधिकारी ने बाजी मार ही ली।
बता दें कि सुवेंदु अधिकारी टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं। वहीं ममता बनर्जी ने सुवेंदु को चुनौती देने के लिए अपनी भवानीपुर सीट छोडक़र नंदीग्राम को चुना था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि ममता को यहां से जीत का पूरा विश्वास था हालांकि देर सांय उनका यह विश्वास पूरी तरह से टूट गया है। सभी चुनावी पंडितों की नजर नंदीग्राम पर थी। बंगाल के दो सबसे कद्दावर नेता ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी यहां से आमने-सामने थे। बंगाल में सरकार हालांकि टीएमसी की बनती नजर आ रही है पर नंदीग्राम में हार-जीत का अलग महत्व है। ममता और सुवेंदु दोनों के लिए ही नंदीग्राम का मुकाबला नाक की लड़ाई बन गया है।
वहीं 14 राउंड की मतगणना के बाद ममता बनर्जी 2331 मतों से आगे निकल गई थी। वहीं 16 वें राउंड की मतगणना के बाद नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी 6 वोटों से आगे चले गए थे। मजेदार बात यह है कि ममता बनर्जी 17वें राउंड में फि र 820 वोटों से आगे निकली थी। इसके बाद राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 1957 मतों से हरा ही दिया। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
May 02, 2021

हरियाणा में 7 दिन का लॉकडाउन, जानिये क्या रहेगी पाबंदियां

हरियाणा में 7 दिन का लॉकडाउन, जानिये क्या रहेगी पाबंदियां


चंडीगढ : हरियाणा सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत राज्य में सात दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। गृह विभाग की तरफ से पूरे राज्य में सात दिन का लॉकडाुन लगान का फैसला लिया गया है। 3 मई सोमवार से लेकर सात दिन के लिए यह लॉकडाउन लगाया गया है।

आपदा प्रबंधन की राज्य कार्यकारी कमेटी के चेयरमैन हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि उक्त जिलों में सभी नागरिक घरों में ही रहें। किसी भी नागरिक को उक्त अवधि में पैदल या किसी वाहन से सडक़ पर या सार्वजनिक स्थान पर घूमने की अनुमति नहीं होगी।

उक्त निर्देशों में जिन व्यक्तियों और सेवाओं को छूट दी गई है उनमें ऐसे लोग जो लॉ एंड आर्डर या आपात सेवाओं में तैनात होंगे। इनमें म्यूनिसिपल सेवाएं, पुलिस, सेना/सीएपीएफ के वर्दीधारी कर्मचारी, स्वास्थ्य, बिजली, अग्नि शमन, मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी, कोविड-19 के अंतर्गत काम कर रहे सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। इस अवधि के दौरान पहचान पत्र दिखाकर इन्हें आने-जाने में छूट मिल सकेगी।

 
इसके अलावा, किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए या परीक्षा में ड्यूटी आदि पर जाने वाले लोगो को भी एडमिट कार्ड/ पहचान पत्र दिखाकर आने-जाने में छूट रहेगी। आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे लोगों पर भी आने-जाने में कोई रोक नहीं होगी।

राज्य के अंदर व बाहर आवश्क वस्तुओं को ले जा रहे वाहनों पर भी कोई रोक नहीं होगी। ऐसे कार्यों में लगे वाहनों को पास उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये पास लोडिंग व अंलोडिंग के स्थानों की वैरीफिकेशन के बाद जारी होंगे।


 
नागरिक अस्पताल, पशु अस्पताल, सभी संबंधित मैडिकल सेवाएं, मैन्युफेक्चिरिंग और वितरण यूनिटस को भी छूट रहेगी यह सुविधा सरकारी और निजी क्षेत्र के लिए लागू होगी इनमें डिस्पेंसरी, कैमिस्ट, फार्मेसी (जन औषधि केंद्र सहित) और मेडिकल उपकरण की दुकानें, लेबोरेट्री , फार्मा रिसर्च लैब, क्लिनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस आदि को काम करने की छूट रहेगी।
सभी स्वास्थ्यकर्मियों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, अस्पताल की सहायता के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन की अनुमति रहेगी। इसके अलावा, जिन अन्य आवश्यक वाणिज्यक एवं निजि सेवाओं को छूट रहेगी उनमें टेली कम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, प्रसारण एवं केबल सेवा, आईटी और आईटी संबंधी सेवाओं के अलावा, ई-कॉर्मस के माध्यम से आवश्क वस्तुओं की डिलीवरी को छूट रहेगी।

 इनमें भोजन, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल उपकरण आदि की डिलीवरी शामिल हैं। पैट्रोल पंप, एलपीजी गैस आदि के स्टोर आउटलेट भी खुले रहेंगे। बिजली निर्माण, प्रसारण और वितरण संबंधी सेवाएं, कोल्ड स्टोर, वेयरहाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस के अलावा खेती से जुड़े कार्यो के लिए किसानों और मजदूरों के आवागमन पर छूट रहेेगी।

रेस्टोरेंट और होटल आदि केवल होम डिलिवरी के लिए खोले जाएंगे। राज्य में अंतर्राज्यीय कटाई और बिजाई के कार्यो के लिए कृषि एवं बागवानी में उपयुक्त होने वाले उपकरणों के लिए राज्य के अंदर व राज्य के बाहर आवागमन में छूट रहेगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी।


जिला मजिस्ट्रेट या अन्य प्राधिकृत से पूर्व अनुमति ले चुके विवाह समारोह के लिए शर्तों के साथ छूट रहेगी। इसके लिए इंडोर कार्यक्रम के लिए 30 और आउटडोर के लिए 50 व्यक्तियों से अधिक का कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा। मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस लॉकडाउन की अवधि में छूट प्रदान की गई है इसके बावजूद जो भी प्रोटोकोल स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर बताएं जाएं संगठन/ नियोक्ता उनका सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करेगें।

सभी औद्योगिक इकाईयों, उद्योगपतियों एवं संबंधितों को सरल हरियाणा पोर्टल पर पास के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।
जारी निर्देशों मे स्पष्टï रूप से कहा गया है कि संबंधित क्षेत्रों मेें उक्त प्रतिबंधों का पालन न करने वालों के खिलाफ सेक्शन 51 से 60 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अलावा आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।

Saturday, May 1, 2021

May 01, 2021

दिल्ली में सात दिन के लिए फिर बढ़ा लॉकडाउन, अब 10 मई तक रहेगी पाबंदियां

दिल्ली में सात दिन के लिए फिर बढ़ा लॉकडाउन, अब 10 मई तक रहेगी पाबंदियां

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को सात दिन के लिए आगे बढा दिया है। अब दस मई तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा।

दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और मरीजों की मौतों के आकंड़े बढ़ते देख दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली ही नहीं देश के कई राज्यों में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं।
दिल्ली में जारी कोरोना के कहर के चलते 20 अप्रैल से चल रहा लॉकडाउन 10 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। अब 10 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।
इससे पहले 26 अप्रैल से सात दिनों के लिए लाकडाउन और बढ़ा दिया गया था जो तीन मई की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।

इसी को आगे बढ़ाया गया है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले ही इस बात की आशंका जाहिर कर दी थी कि दिल्ली के हालात को देखते हुए कम से कम 15 मई तक इसे बढ़ाया जा सकता है।
भविष्य में जरूरत पड़ी तो इसे 31 मई तक भी बढ़ाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली के हालात सामान्य हो जाएं और 15 मई के बाद ऐसा न करना पड़े।

Thursday, April 29, 2021

April 29, 2021

राकेश टिकैत बोले- अब सरकार भी फ्री और किसान भी, तेज होगा आंदोलन

राकेश टिकैत बोले- अब सरकार भी फ्री और किसान भी, तेज होगा आंदोलन

सिरसा : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार अभी तक कई राज्यों में हो रहे चुनाव में व्यस्त थी और किसान अपनी फसल निकालने में खेत में बिजी थे। इसलिए अब तक दिल्ली बॉर्डर पर किसानों में हलचल कम नजर आ रही थी। अब सरकार चुनाव से फ्री हो गई है और किसान खेत से। फिर से सरकार को घेरेंगे। जब तक मांग नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहना चाहिए। वे गुरुवार को प्रेमनगर में आयोजित किसान महापंचायत में एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मेडिकल कॉलेज के बारे में उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मेडिकल कॉलेज प्रेमनगर में नहीं बनाती तब तक आंदोलन जारी रखो और वे जमीन भी जोतते रहो, जो मेडिकल कॉलेज के लिए दान की थी। सरकार को चाहिए कि उसी भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाना चाहिए, जबकि प्रेमनगर में बनाया जाने वाला मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर शहर में बनाया जा रहा है। इसके लिए प्रेमनगर के किसानों ने सरकार को निशुल्क जमीन भी उपलब्ध कराई थी। मेडिकल कॉलेज बनाने और तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रेमनगर स्थित चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था। जाटू खाप.84 के प्रधान सूबेदार राजमल ने महापंचायत की अध्यक्षता की। किसान महापंचायत में राकेश टिकैत के अलावा गुरनाम सिंह चढूनी भी मौजूद थे
हर व्यक्ति को मास्क व हाथ कराए सेनिटाइज महापंचायत में जो भी व्यक्ति पहुंचे, उन सभी को महापंचायत की तरफ से मास्क वितरित किए गए। धरना स्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर पंचायत में पहुंचे लोगों के हाथ सेनिटाइज करवाए गए। उसके बाद ही वे महापंचायत आयोजन स्थल तक पहुंचे। महापंचायत में उपस्थित लोगों ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया। करीब तीन.चार घंटे तक पंचायत का आयोजन रहा।

April 29, 2021

मुख्यमंत्री के चोरी छिपे आने पर भड़के किसान, बीजेपी विधायक के आवास का किया घेराव


मुख्यमंत्री के चोरी छिपे आने पर भड़के किसान, बीजेपी विधायक के आवास का किया घेराव 

जींद : जींद में मुख्यमंत्री के अचानक आने पर किसानों में ग़ुस्सा फूट पड़ा है। मुख्यमंत्री की सूचना मिलने पर जींद रेस्ट हाउस में सैंकड़ो किसान काले झंडे लेकर विरोध करने पहुँच गए। किसानों में काफी रोष व्याप्त था। किसानों का आरोप है कि सीएम बिना बताए चुपके से क्यों आये। स्थिति संभालने के लिए तीन तीन डीएसपी पहुंचे, मौके पर डीएसपी पुष्पा खत्री, जितेंद्र खटकड़ और साधु राम भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। किसानों की पुलिस के साथ बहुत खींचतान भी हुई है। 


किसानों ने कहा अब हम विधायक कृष्ण मिड्डा का करेंगे घेराव। इस पर मौके पर एसपी-डीसी ने स्थिति को संभाला।  डीसी ने कहा आपकी आवाज को आगे पहुंचाने का काम करेंगे। लेकिन फिर भी किसान बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। उन्होंने विधायक कृष्ण मिड्ढा के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यहां भी पुलिस और किसानो के बीच खूब खींचतान और धक्का मुक्की हुई। किसानो ने बैरिकेडिंग तोड़ने का भी प्रयास किया। 
April 29, 2021

जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, टैक्स घटाने पर विचार कर रही मोदी सरकार

जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, टैक्स घटाने पर विचार कर रही मोदी सरकार


नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर खासा असर डाला है। बताना लाजमी है कि पेट्रोल - डीजल के बढ़े हुए दाम को लेकर जनता के साथ साथ विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार आम लोगों को अब कुछ राहत दे सकती है। वित्त मंत्रालय पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने पर विचार कर रहा है। अभी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर चल रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक आम जनता पर बोझ कम करने के लिए सरकार टैक्स घटाने पर चर्चा कर रही है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर रखने पर विचार किया जा रहा है। सरकार ऐसे हल पर विचार कर रही है जिससे कीमतें स्थिर रखी जा सकें। मार्च के मध्य तक इस पर फैसला किया जा सकता है। टैक्स घटाने से पहले सरकार कीमतों को स्थिर करना चाहती है, जिससे भविष्य में कच्चे तेल की तीमतें बढ़ने पर टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव न करना पड़े। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वह यह नहीं कह सकती कि ईंधन पर टैक्स कब कम होगा। लेकिन राज्यों और सरकार को टैक्स घटाने के लिए आपस में बात करनी होगी।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज मंगलवार को लगातार तीसरे दिन नहीं बदली। राजधानी दिल्ली और मुंबई में इस वक्त पेट्रोल और डीजल इस वक्त अपने उच्चतम स्तर पर है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपये पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये व डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। रॉयटर्स के मुताबिक अब वित्त मंत्रालय तेल की कीमतों पर टैक्स घटाने को लेकर विचार कर रहा है। इसे लेकर वित्त मंत्रालय ने कुछ राज्यों, तेल कंपनियों और पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ चर्चा की है।

सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय चाहता है कि कोई ऐसा रास्ता निकले जिससे सरकार की आमदनी पर भी असर ना पड़े और आम जनता को भी राहत मिल जाए। कच्चे तेल का भारत विश्व में तीसरा बड़ा ग्राहक देश है। कच्चे तेल की कीमतें बीते 10 महीने में डबल हो चुकी है जिसने घरेलू बाजार यानी भारत में तेल की कीमतों पर असर डाला है। देश में टैक्स और ड्यूटी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम रिटेल में 60 फीसदी तक बढ़ जाते हैं।

कोरोनावायरस महामारी ने अर्थव्यवस्था को सबसे ज्यादा प्रभावित किया, जिसके कारण बीते 12 महीनों में मोदी सरकार ने दो बार टैक्स बढ़ाया। पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाकर सरकार टैक्स रेवेन्यू बढ़ाना चाहती थी। सरकार ने कच्चे तेल की कम कीमतों का फायदा ग्राहकों को नहीं पहुंचाया।

Tuesday, April 27, 2021

April 27, 2021

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें 

नई दिल्ली : कम यात्री संख्या के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने करीब 40 रेलसेवाएं अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी हैं। इनमें नारनौल ट्रैक से रेवाड़ी-फुलेरा के बीच चलने वाली दो रेल सेवाएं भी शामिल हैं। जबकि इस ट्रैक पर दोपहर को सवा तीन बजे रेवाड़ी को जाने वाली एवं रेवाड़ी से शाम पौने आठ बजे नारनौल पहुंचने वाली पैसेंजर गाड़ी को फिलहाल जारी रखा गया है। बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण 40 रेल सेवाओं को अगले आदेश तक रद्द किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09703/04 सीकर-लोहारू, 28 अप्रैल से, 09728 रेवाड़ी-सीकर 27 से तथा 28 अप्रैल से 09727 सीकर-रेवाड़ी सहित कुल 40 रेल सेवाएं अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेंगी। 
उत्तर परिश्चम रेलवे के उपमहाप्रबंधक सामान्य एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण कुछ रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल करीब 40 रेल सेवाओं को रद्द किया गया है, जिनमें से रेवाड़ी-फुलेरा के मध्य चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों को रद्द किए जाने की पुष्टि नारनौल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मुनीश भार्गव ने भी की है। भार्गव ने बताया कि गाड़ी संख्या 09723 फुलेरा-रेवाड़ी को 27 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक रद्द किया गया है। इसी प्रकार 09724 रेवाड़ी-फुलेरा भी अब अगले आदेशों तक रद्द कर दी गई है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 09735 फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल व गाड़ी संख्या 09736 रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल को भी रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेनें 27 अप्रैल से इस ट्रैक पर बंद कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेनें हाल ही में 11 व 13 अप्रैल से चालू की गई थी और गत 22 मार्च 2020 से लगातार एक साल से बंद ही थी। कोरोना के हालात सामान्य होने पर महज एक पखवाड़ा पहले ही इनका संचालन किया गया था, लेकिन अब कोरोना के कारण हालात पुन: बिगड़ने एवं सवारी संख्या कम होने पर यह कठोर निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जान है तो जहान है। इसी को मद्देनजर रखते हुए यह कदम उठाया गया है। अब जब भी हालात सामान्य होंगे, तब इन ट्रेनों का पुन: संचालन संभव हो सकेगा। Also Read - अमानवीय : पुलिस ने रोकी गाड़ी, ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कोविड-19 की नई परिस्थितियों के चलते भिवानी से मथुरा को आने-जाने वाली ट्रेन संख्या 04725 व 04726 को भी आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 04733 व 04734 जो रेवाड़ी-श्रीगंगानगर को आती-जाती थी, को भी रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 09727-28 सीकर-रेवाड़ी को आती-जाती थी, को भी रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की ट्रेनें भी शिकार हो गई हैं और इस कारण इनका आवागमन भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि जयपुर मंडल के अधीन चलने वाली गाडि़यां कम यात्री संख्या के चलते रद्द करनी पड़ी हैं। भविष्य में हालात जब भी ठीक होंगे, तब नए आदेश आने पर इन गाडि़यों का पुन: संचालन किया जाएगा।

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

जानिए कब मिलेगी कोरोना महामारी से छुट्टी, क्यों अशुभ है साल 2021

जानिए कब मिलेगी कोरोना महामारी से छुट्टी, क्यों अशुभ है साल 2021

नई दिल्ली :  एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन ये कोरोना है की जाता ही नहीं है हर तरफ तबाही का मंजर मचा रखा है। अब इन सबके बीच सबके मन में सिर्फ एक ही सवाल उठता है कि आखिर इस कोरोना काल से कब छुटकारा मिलेगा। और कब पूरा देश मास्क फ्री होगा। मानो जैसे हर तरफ से बस एक ही आवाज आती हो कि मुझे इस महामारी से आजादी चाहिए। तो इस कड़ी में ज्योतिष क्या कहते है। बता दें कि ज्योतिष के ग्रंथों महुर्त चिंतामणि और वशिष्ठ संहिता के अनुसार यदि गुरु किसी हिंदू नववर्ष में तीन राशियों को स्पर्श कर ले तब उससे अगले हिंदू नववर्ष में एक संवत्सर लुप्त हो जाता है। आपको बता दें कि, ज्योतिषीय काल गणना पद्धति में कुल 60 संवत्सर बताए गए हैं जिनके नाम प्रभव, विभव, शुक्ल, प्रमोद, प्रजापति आदि हैं और यह एक विशेष क्रम से चलते हैं। पिछले वर्ष 24 मार्च 2020 को हिंदू नववर्ष यानि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रमादी संवत्सर था जिसके फलों में ‘प्रजा में रोग पीड़ा और राजाओं में विग्रह आदि कहे गए थे।

संयोग से 24 मार्च 2020 को ही भारत में कोरोना महामारी के चलते ‘संपूर्ण तालाबंदी’ की गई थी। उस समय गुरु धनु राशि में गोचर कर रहे थे और कुछ दिनों में ही वह मकर राशि में आ कर अतिचारी हो गए। गुरु सामान्यता एक राशि में एक वर्ष तक रहते हैं लेकिन मकर राशि में वह 10 माह तक रहने के बाद इस वर्ष हिंदू नववर्ष आरंभ के तीन दिन पूर्व ही कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके थे। इस कारण से गुरु ने धनु, मकर और कुंभ तीनों राशियों को एक हिंदू नववर्ष के समय स्पर्श कर लिया था अत: ‘प्रमादी’ के बाद ‘आनंद’ संवत्सर का लोप हो गया और राक्षस संवत्सर का उदय हुआ है।
आनंद नाम के शुभ संवत्सर का गुरु की अतिचारी गति के कारण लुप्त हो जाने से ‘राक्षस’ नामक अशुभ संवत्सर अभी चल रहा है जिसके कुप्रभाव से 12 अप्रैल को शुरू हुए हिंदू नववर्ष के बाद से कोरोना महामारी की स्थिति विकराल रूप ले रही है। मई और जून के महीनों में राहु वृष राशि में चलते हुए अपनी प्रतिकूलता को बढ़ा देंगे। इससे कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को अभी और सतर्कता और सजगता से काम लेना होगा। 23 मई को शनि जब मकर राशि में श्रवण नक्षत्र में वक्री होंगे तब केंद्र सरकार को कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।

सामान्यता एक पूर्णिमा से अमावस्या तक 15 दिनों में 15 तिथियां होती हैं लेकिन कभी-कभी किसी एक तिथि के क्षय या लुप्त हो जाने से पक्ष 14 दिनों का होता है तो कभी एक तिथि के बढ़ जाने पर पक्ष 16 दिनों का भी हो जाता है। लेकिन इस वर्ष दशकों बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब कोई पक्ष 13 दिनों का हो रहा है। इस पक्ष में दो तिथियों का क्षय यानी लोप हो जाएगा। भाद्रपद शुक्ल पक्ष यानी सितंबर के महीने में प्रतिपदा और त्रियोदशी तिथि का क्षय हो जाएगा। अत: सितंबर महीने में पड़ रहा भाद्रपद शुक्ल पक्ष केवल 13 दिनों का ही होगा। 8 सितंबर से 20 सितंबर तक रहने वाले 13 दिनों के इस अशुभ पक्ष के बाद कोरोना महामारी की तीसरी लहर भी भारत में आ सकती है ऐसी आशंका है। ऐसा कहा जाता है कि महाभारत युद्ध के समय भी 13 दिनों का पक्ष पड़ा था अत: सितंबर और उसके बाद का कुछ समय भी देश के लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है।

Saturday, March 6, 2021

March 06, 2021

8 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा महिला किसान दिवस के रूप में मनाएगा

100 वाँ दिन, 2 मार्च 2021 संयुक्त किसान मोर्चा ने आज सिंघू बॉर्डर पर एक आम बैठक आयोजित की।  आगामी दिनों की कार्रवाई के कार्यक्रम के रूप में निम्नलिखित निर्णय लिए गए:

 नई दिल्ली - 6 मार्च 2021 को, दिल्ली बोर्डर्स पर विरोध प्रदर्शन शुरू होने के 100 दिन हो जाएंगे।  उस दिन दिल्ली व दिल्ली बोर्डर्स के विभिन्न विरोध स्थलों को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे पर 5 घंटे की नाकाबंदी होगी।  यह सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच जाम किया जाएगा।  यहां टोल प्लाजा को टोल फीस जमा करने से भी मुक्त किया जाएगा।  शेष भारत में, आंदोलन को समर्थन के लिए, और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए, घरों और कार्यालयों पर काले झंडे लहराए जाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों को उस दिन काली पट्टी बांधने के लिए भी आह्वान किया है।
- 8 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा महिला किसान दिवस के रूप में मनाएगा।  देश भर के सभी सयुंक्त किसान मोर्चे के धरना स्थल पर 8 मार्च को महिलाओ द्वारा संचालित होंगे। इस दिन महिलाएं ही मंच प्रबंधन करेंगी और वक्ता होंगी।  एसकेएम ने उस दिन महिला संगठनों और अन्य लोगों को आमंत्रित किया कि वे किसान आंदोलन के समर्थन में इस तरह के कार्यक्रम करें और देश में महिला किसानों के योगदान को उजागर करें।

 - केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 15 मार्च 2021 को 'निजीकरण विरोधी दिवस' का समर्थन करते हुए सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। एसकेएम इस दिन को 'कॉरपोरेट विरोधी' दिवस के रूप में देखते हुए ट्रेड यूनियनों के इस आह्वान का समर्थन करेगा, और एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
- जिन राज्यों में अभी चुनाव होने वाले है, उन राज्यो में SKM भारतीय जनता पार्टी (BJP) की किसान-विरोधी, गरीब-विरोधी नीतियों को दंडित करने के लिए जनता को एक अपील करेगा।  एसकेएम के प्रतिनिधि भी इस उद्देश्य के लिए इन राज्यों का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

- SKM पूरे भारत में एक "MSP दिलाओ अभियान" शुरू करेगा।  अभियान के तहत, विभिन्न बाजारों में किसानों की फसलों की कीमत की वास्तविकता को दिखाया जाएगा, जो मोदी सरकार व एमएसपी के झूठे दावों और वादों को उजागर करेगा।  यह अभियान दक्षिण भारतीय राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शुरू किया जाएगा।  पूरे देश में किसानों भी इस अभियान में शामिल किए जाएंगे
- डॉ दर्शन पाल
*सयुंक्त किसान मोर्चा*

Thursday, March 4, 2021

March 04, 2021

जेजेपी विधायक को गांव में बुलाने पर दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग में सात लोग घायल

जेजेपी विधायक को गांव में बुलाने पर दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग में सात लोग घायल

जींद : हरियाणा के जींद के सिवाहा गांव में बुधवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें सरपंच के परिवार के 4 सदस्यों सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जींद के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव के सरपंच वेदपाल ने आरोप लगाया कि 27 फरवरी को दादा खेड़ा के भंडारे में जुलाना से जननायक जनता पार्टी (जजपा) के विधायक अमरजीत ढांडा को बुलाया गया था। इस दौरान गांव के युवाओं ने किसान आंदोलन के चलते जजपा विधायक का विरोध किया। कार्यक्रम समापन के बाद कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी।


इस मामले को लेकर गांव में कई दिनों से पंचायतें हो रही थीं। बुधवार को सरपंच के परिवार के अशोक, कुलविंद्र, राहुल और सतीश बाइक पर पिल्लूखेड़ा मंडी स्थित दुकान से गांव आ रहे थे। रास्ते में गांव के सुनील, देवीलाल, धर्मबीर, सचिन, अनूप और रौनक पहले से बैठे मिले।



इन लोगों ने सरपंच के परिवार के लोगों पर पहले गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसमें कामयाब नहीं होने पर फायरिंग कर दी। अशोक गोली लगने से घायल हो गया। संघर्ष के दौरान सरपंच पक्ष के चारों सदस्यों समेत दूसरे पक्ष के देवीलाल, सचिन और रौनक भी घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।

इस फायरिंग में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर जींद की डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Monday, March 1, 2021

March 01, 2021

कोर कमेटी का फैसला:मोर्चे की बैठक अब 2 को, आज पंजाब की यूनियन करेंगी मीटिंग, तीसरे चरण के कार्यक्रमों की सहमति अटकी

कोर कमेटी का फैसला:मोर्चे की बैठक अब 2 को, आज पंजाब की यूनियन करेंगी मीटिंग, तीसरे चरण के कार्यक्रमों की सहमति अटकी

बहादुरगढ़ : तीनों कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों ने शनिवार को गुरु रविदास जयंती और शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहीदी दिवस पर मजदूर किसान एकता दिवस मनाया। इस दौरान नगर कीर्तन भी निकाला गया। वहीं, सोनीपत-गोहाना रोड पर किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 35 किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर-ट्राॅली शृंखला बनाई, लेकिन मोर्चे की तरफ से बॉर्डर कूच के आह्वान का असर दिखाई नहीं दिया।
शुक्रवार को कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त मोर्चा की कोर कमेटी के 7 सदस्यों ने बैठक की। इसमें आंदोलन के तीसरे चरण को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद 28 फरवरी को होने वाली मोर्चे की बैठक को स्थगित कर दिया गया, जो 2 मार्च को होगी। रविवार को अब पंजाब की यूनियनों की बैठक होगी।
सूत्रों के अनुसार मोर्चा तीसरे चरण के कार्यक्रमों पर आम सहमति नहीं बना पा रहा है। मोर्चे के सामने सबसे बड़ा चैलेंज अपने नेताओं को बॉर्डर पर मीटिंग में बुलाना है। किसान नेता अब भी अपने कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, जिसके चलते मोर्चे की बड़ी बैठक नहीं हो रही है और आगे के कार्यक्रमों पर फैसला नहीं हो पा रहा है। सूत्रों का कहना है कि मोर्चा वार्ता व समाधान को लेकर भी कुछ प्लान कर रहा है। इसकी चर्चा कोर कमेटी की बैठक में हुई। अगर रविवार को पंजाब की यूनियनें कार्यक्रमों व इस प्लान पर मुहर लगाती हैं तो 2 मार्च को मोर्चे की बड़ी बैठक करके सभी की इन पर सहमति ली जाएगी।
14 और किसानों को मिली जमानत, अब तक 78 आ चुके बाहर, मोर्चे ने मदद के नाम पर पैसा न देने की अपील की
*दिल्ली सीपी को ई-मेल से भेजा जवाब* : दिल्ली पुलिस की तरफ से अलग-अलग संगठनों के लोगों को 26 जनवरी हिंसा के मामले में नोटिस भेजे हुए हैं। इनके जवाब को लेकर भी कोर कमेटी की बैठक में चर्चा हुई। इसके बाद मोर्चे की तरफ से इन सभी नोटिस का एक संयुक्त जवाब ईमेल के माध्यम से दिल्ली सीपी को भेजा गया है, जिसमें मोर्चे ने कहा है कि नोटिस में जो आरोप लगाए गए हैं वे गलत हैं, हमने कोई नियम नहीं तोड़ा।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक में जो नियम तय हुए थे, हमने उनकी पालना की। हम तय रूट पर चले और व्यवस्था के लिए वालिंटियर भी लगाए थे। कुछ अन्य संगठन अलग रूट पर गए और हमें जैसे ही पता चला तो हमने परेड को वहीं रोक दिया। मोर्चे ने अपने जवाब में पुलिस के नोटिस को पूरी तरह गलत बताया है।