Breaking

Friday, June 16, 2023

June 16, 2023

*रेसलर्स पर दर्ज केस की वापसी जल्द:साक्षी मलिक बोली- चार्जशीट में बृजभूषण कसूरवार; नाबालिग पहलवान के दादा बोले- हमारी बच्ची मोहरा क्यों बने?*

*रेसलर्स पर दर्ज केस की वापसी जल्द:साक्षी मलिक बोली- चार्जशीट में बृजभूषण कसूरवार; नाबालिग पहलवान के दादा बोले- हमारी बच्ची मोहरा क्यों बने?*
साक्षी मलिक ने कहा कि चार्जशीट की कॉपी देखने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण केस में चार्जशीट के बाद रेसलर्स आज नई रणनीति का ऐलान करेंगे। कल दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान के यौन शोषण केस में क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी। बालिग पहलवानों के केस में चार्जशीट पेश की गई है। पहलवानों पर दर्ज दंगे के केस में 1-2 दिन में पुलिस कोर्ट जाएगी और इसे खारिज करने की एप्लीकेशन दायर करेगी।

वहीं नाबालिग पहलवान के दादा अब मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने कहा- हमारी बच्ची मोहरा क्यों बने?। शुरू में ये तीन लड़कियों का नाम ले रहे थे। हमारी बेटी के अलावा दो और कौन हैं, उन्हें सामने क्यों नहीं लाया गया।
इस बारे में पहलवान साक्षी मलिक ने कहा- "चार्जशीट से स्पष्ट हो गया है कि बृजभूषण कसूरवार हैं, लेकिन हमारे वकील ने चार्जशीट की कॉपी के लिए एप्लीकेशन दायर की है ताकि हमें जल्द से जल्द उस पर लगाए चार्ज के बारे में पता लगा सके, हम देखेंगे कि वह चार्ज सही है या नहीं। सभी चीजें देखने के बाद हम अगला कदम उठाएंगे। यह भी देखेंगे की हमारे साथ किए गए वादे पूरे हुए या नहीं"।

हरियाणा की खाप पंचायतें भी पहलवानों के रुख का इंतजार कर रही हैं। अखिल भारतीय महिला शक्ति मंच अध्यक्ष संतोष दहिया ने कहा-''पॉक्सो एक्ट हटाने से दिख गया कि दिल्ली पुलिस ने मामले की कैसे जांच की है। खिलाड़ी जो भी फैसला लेंगे, उसमें सभी खापें साथ देंगी''

इसी बीच शुक्रवार को सांसद बृजभूषण के दिल्ली स्थित घर पर पहुंचे एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये युवक बृजभूषण के बारे में स्टाफ से पूछताछ कर रहा था। जिसके बाद स्टाफ ने आशंका होने पर PCR को कॉल की और मौके पर पुलिस बुला कर युवक को उनके हवाले कर दिया। पुलिस संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है।
बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन करने वाले पहलवान (दाएं से) संगीता फोगाट, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान
बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन करने वाले पहलवान (दाएं से) संगीता फोगाट, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान।
नाबालिग पहलवान के दादा बोले- बृजभूषण से हमारा को लेना देना नहीं, हम पाप के भागी क्यों बनें?
पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने वाली लड़की के दादा ने भी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह को दिल्ली पुलिस ने क्लीन चिट दी है। यह देखना उनका काम है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई सही की है। हमें पुलिस पर भरोसा है।

हमने सच्चाई बताई है। हमारी बच्ची इस मामले में नहीं थी। दिल्ली में हुए मुकाबले में बेटी को हराया तब तो बोला नहीं, अब बहकावे में आकर शिकायत कर दी। यह मामला छेड़छाड़ का नहीं भेदभाव का था।

लड़की के दादा ने कहा कि हम पाप के भागी क्यों बनें। बृजभूषण से हमें कोई लेना-देना नहीं। जिनके साथ कुछ हुआ है, वे जानें।

उनके बारे में स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। पहली बार जब गलत हुआ तभी आवाज उठानी चाहिए थी। उस समय कहती कि यह व्यक्ति दबंगई करता है। इसे हटाओ। इसके होने पर अभ्यास नहीं करेंगे। कैंप में नहीं जाएंगे। यही बात कहनी थी। यह सब न करके इस तरह जाल बिछाया। हमने बेटे को समझाया। इसके बाद बेटे की समझ में बात आई और बयान बदला।

जानिए.. नाबालिग पहलवान केस में क्लोजर रिपोर्ट क्यों?
नाबालिग पहलवान ने पहले बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। बाद में वह बयान से पलट गई और कहा कि सिर्फ ट्रायल में भेदभाव हुआ है। दिल्ली पुलिस ने दोनों बयान कोर्ट में दर्ज कराए।

कल गुरूवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पुलिस ने नाबालिग के यौन शोषण केस क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। जिसमें बृजभूषण को क्लीन चिट मिल गई है।

नाबालिग पहलवान के केस में दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में कहा, 'जांच में यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसलिए इस केस को बंद कर रहे हैं।' दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि POCSO मामले में हमने शिकायतकर्ता यानी पीड़ित के पिता और स्वयं पीड़ित के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने के लिए कोर्ट से अपील की है।

इस मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। कोर्ट तय करेगा कि बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस चलेगा या नहीं।

बालिग पहलवानों के यौन शोषण की बताई जगहों पर आरोपी मौजूद थे
बालिग पहलवानों के केस में पुलिस ने 1 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की। इसमें पुलिस ने पहलवानों के CrPC की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के आगे दिए बयान को चार्जशीट का प्रमुख आधार माना है। पुलिस ने कहा कि बालिग पहलवानों ने जिस जगह पर उनके साथ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत मिले हैं।

पहलवानों ने पुलिस को जांच के दौरान सबूत के तौर पर 5 फोटो सौंपी हैं। इसके अलावा और भी डिजिटल सबूत दिए गए, उन्हें पेन ड्राइव में कोर्ट को सौंपा गया है। चार्जशीट में करीब 25 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। 7 गवाहों ने पीड़ित बालिग पहलवानों के आरोपों का सपोर्ट किया है। बाकी आरोपियों के पक्ष में बोले हैं। ट्रायल के दौरान इनका क्रॉस एग्जामिनेशन होगा।

पुलिस ने कजाकिस्तान, मंगोलिया और इंडोनेशिया के कुश्ती संघों से उन जगहों की CCTV फुटेज और फोटो देने को कहा है, जहां महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। अभी ये नहीं मिले हैं। इनके मिलने पर पुलिस केस में सप्लीमेंट्री चालान पेश करेगी।

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। - Dai
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
रेसलर्स के धरने में अब तक क्या हुआ?

18 जनवरी को जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया ने धरना शुरू किया। आरोप लगाया कि WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया।
21 जनवरी को विवाद बढ़ने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से मुलाकात कर कमेटी बनाई।
23 अप्रैल को पहलवान बृजभषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फिर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए।
28 अप्रैल को पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में 2 एफआईआर दर्ज की।
3 मई की रात को पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच जंतर-मंतर पर झड़प हो गई।
21 मई को महापंचायत हुई और इंडिया गेट पर कैंडल मार्च और 28 मई को नए संसद भवन पर महिला महापंचायत करने का फैसला लिया गया।
28 मई को पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने महापंचायत के लिए जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
29 मई को सारा दिन पहलवान घर पर रहे और मेडल गंगा में बहाने व इंडिया गेट पर आमरण अनशन का फैसला किया।
30 मई को पहलवान हरिद्वार हर की पौड़ी में मेडल बहाने गए। जहां किसान नेता नरेश टिकैत के मनाने पर सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम देकर उन्होंने फैसला टाल दिया।
2 जून को कुरुक्षेत्र में महापंचायत हुई। इसमें 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करने लिए अल्टीमेटम दिया गया।
3 जून को दिल्ली पुलिस को इस मामले में 4 गवाह मिले हैं, जिन्होंने बृजभूषण पर लगे आरोपों की पुष्टि की है।
4 जून को पता चला कि पहलवानों की गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग हुई।
5 जून को विनेश, साक्षी और बजरंग ने रेलवे में ड्यूटी जॉइन कर ली।
6 जून को अमित शाह से मीटिंग का पता चलने पर किसानों और खाप ने 9 जून को जंतर-मंतर पर अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
7 जून को रेसलर्स खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे थे। यह बैठक 6 घंटे चली थी।
15 जून को बृजभूषण के खिलाफ बालिग पहलवान केस में चार्जशीट और नाबालिग पहलवान केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई।
रेसलर्स और बृजभूषण विवाद 

बृजभूषण Vs रेसलर्स विवाद:WFI चुनाव 6 जुलाई को, 23 से 25 जून तक नामांकन; दिल्ली पुलिस कल चार्जशीट पेश करेगी
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव 6 जुलाई को होंगे। पहले चुनाव 4 जुलाई को होने थे, लेकिन अब इन्हें 2 दिन आगे टाल दिया गया है। इसके लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर पूर्व चीफ जस्टिस मित्तल कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है (पूरी खबर पढ़ें)
June 16, 2023

*सर्व कर्मचारी संघ ने लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर सौंपा ज्ञापन*

*सर्व कर्मचारी संघ ने लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर सौंपा ज्ञापन*
सर्व कर्मचारी संघ ने लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर और प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों की प्रमोशन के लिए टेस्ट की शर्त लगाए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार रविंद्र हुड्डा को सौंपा। जिसकी अध्यक्षता जींद ब्लॉक प्रधान मनदीप नेहरा ने की।

उन्होंने बताया कि वित्त विभाग हरियाणा द्वारा 5 जून को एक पत्र जारी किया गया है। जो मुख्य सचिव हरियाणा द्वारा जारी किए गए एक ड्राफ्ट पत्र के संदर्भ में है। इस ड्राफ्ट पत्र में कर्मचारियों की प्रमोशन से संबंधित मौजूदा नियमों में बदलाव करके नए नियम बनाने की बात की गई है।
June 16, 2023

*जींद के 111 गांवों में उपचुनाव की घोषणा:एक गांव में सरपंच और 110 में पंच चुने जाएंगे, 3 विलेज के लिए जारी नहीं हुआ नोटिफिकेशन*

जींद के 111 गांवों में उपचुनाव की घोषणा:एक गांव में सरपंच और 110 में पंच चुने जाएंगे, 3 विलेज के लिए जारी नहीं हुआ नोटिफिकेशन
एक गांव में सरपंच और 110 में पंच चुने जाएंगे, 3 विलेज के लिए जारी नहीं हुआ नोटिफिकेशन|
हरियाणा के जींद जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव की घोषणा कर दी गई है। जिले में नरवाना ब्लॉक के गांव फरैण खुर्द में सरपंच के लिए और 110 गांवों में 165 पंचों के लिए उप-चुनाव होंगे। चाबरी, भिड़ताना और रोजखेड़ा गांवों ने पंचायती चुनाव का बहिष्कार किया था और उम्मीद थी कि उप-चुनाव के साथ इन गांवों में भी सरपंच के लिए चुनाव होंगे, लेकिन इन तीनों गांवों के लिए सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

वहीं उप-चुनाव का नोटिफिेकेशन जारी होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। 21 जून से लेकर 26 जून तक सरपंच, पंच के लिए नामांकन भरे जाएंगे। 27 जून को स्क्रूटनी होगी और 28 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। 9 जुलाई की शाम को ही चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

नरवाना ब्लॉक के गांव फरैण खुर्द में सरपंची के लिए चुनाव
नवंबर 2022 में हुए पंचायती राज चुनाव में नरवाना के फरैण खुर्द गांव में SC कैटेगरी से सरपंच बनने का नोटिफिकेशन जारी हुआ था, लेकिन गांव में SC वोट नहीं होने के कारण नामांकन ही नहीं हो पाए थे। चुनाव के लिए साल 2011 की जनगणना का डाटा उठाया गया था। उस समय गांव फरैण खुर्द के आसपास के ईंट-भट्‌ठों पर काम करने वाले मजदूरों को गांव की जनगणना में SC कैटेगरी में शामिल किया गया था।

कुछ समय के बाद ईंट-भट्‌ठों पर काम करने वाले मजदूर चले गए और गांव में SC जनसंख्या जीरो हो गई, लेकिन चुनाव में गांव को SC कैटेगरी के लिए रिजर्व कर दिया गया। ऐसे में एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो पाया और उस समय चुनाव रद्द हो गया। हालांकि अब फिर से गांव को SC पुरुष के लिए रिजर्व किया गया है, इसलिए इस बार भी चुनाव रद्द होता नजर आ रहा है।

जींद ब्लॉक के इन गांवों में पंचों के लिए होंगे चुनाव
जींद ब्लॉक के गांव अहिरका, अशरफगढ़, बहबलपुर, बड़ौदी, बरसोला, भैरोखेड़ा, बोहतवाला, बराह कलां, बराह खुर्द, ढांडा खेड़ी, ढाणी, घिमाना, गोविंदपुरा, ईगराह, ईंटल कलां, जीवनपुर, कैर खेड़ी, कंडेला, कर्मगढ़, खरकरामजी, ललित खेड़ा, लोहचब, निर्जन, पोंकरी खेड़ी, रामराय, रूपगढ़, सिंधवी खेड़ा गांवों में पंच के लिए चुनाव होंगे।

जुलाना-अलेवा ब्लॉक के इन गांवों में पंचों के लिए चुनाव
जुलाना ब्लॉक के गांव बूराडहर, बुआना, देशखेड़ा, फतेहगढ़, जैजैवंती, कमाच खेड़ा, खेड़ा बख्ता, किलाजफगरगढ़, लिजवाना खुर्द, पड़ाना में पंच के लिए चुनाव होंगे। अलेवा ब्लॉक के गांव अलेवा, बधाना, चुहड़पुर, दुड़ाना, कटवाल, नगूरां, नगूरां निंबरान, रायचंदवाला, शामदो, थुआ गांवों में पंच के लिए चुनाव होंगे।

नरवाना-उझाना ब्लॉक में इन गांवों में पंच के लिए चुनाव
नरवाना ब्लॉक के गांव अमरगढ़, बद्दोवाल, बिधराना, दबलैन, दनोदा कलां, दनोदा खुर्द, धरौदी, फरैण कलां, फरैण खुर्द, फुलियां कलां, फुलियां खुर्द, गुरथली, गुरुसर, हरनामपुरा, हथो, कलोदा कलां, कलोदा खुर्द, लोचहब, नेहरा, सच्चा खेड़ा गांव में पंच के लिए उपचुनाव होंगे। उझाना ब्लॉक के गांव अंबरसर, दातासिंहवाला, धमतान साहिब, हमीरगढ़, कोयल, नेपेवाला, पीपलथा गांव में चुनाव होंगे।

सफीदों-पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के इन गांवों में पंच के लिए चुनाव
सफीदों ब्लॉक के गांव ऐंचरा खुर्द, बागड़ू कलां, बागड़ू खुर्द, नया गांव सिवानामाल, रामपुरा, रोहड, साहनपुर, सरफाबाद में पंच के लिए उपचुनाव होंगे तो वहीं पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के गांव आलनजोगी खेड़ा, बेरी खेड़ा, बूढ़ा खेड़ा, ढाठरथ, जामनी, कलावती, मांडी खुर्द में पंच पदों का चुनाव लड़ा जाएगा।

उचाना ब्लॉक में इन गांवों में पंचों के लिए होगा चुनाव
उचाना ब्लॉक के गांव घोघडिय़ां, अलीपुरा, बड़ौदा, भौंगरा, बुडायन, डूमरखां कलां, दुर्जनपुर, घासो खुर्द, काब्रच्छा, काकड़ौद, खापड़, खरकभूरा, खटकड़, कुचराना कलां, मखंड, मोहनगढ़, सेढ़ा माजरा, सुदकैन खुर्द, सुदकैन कलां, सुंदरपुरा, उचाना खुर्द, उदयपुर गांवों में पंच के लिए चुनाव लड़ा जाएगा।
June 16, 2023

*शनिवार को लगेगा रोजगार मेला ब्लड कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर*

*शनिवार को लगेगा रोजगार मेला ब्लड कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर*
माडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल साहू की अगुवाई में चलाई जा रही रोजगार मेले, रक्तदान व चिकित्सा शिविरों की कड़ी में शनिवार को गांव पैंतावास कलां में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 12वां निशुल्क रोजगार मेला आयोजित होगा, तो वहीं 543वां ब्लड डोनेशन कैंप व 530वां मेडिकल कैंप लगाया जाएगा।

आयोजन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को गांव में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान शिरकत करते हुए संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल साहू ने जानकारी दी कि मेले में दसवीं, बारहवीं, आईटीआई व डिप्लोमा उत्तीर्ण सहित चालक के लिए योग्यता धारक, सुरक्षा कर्मियों के पदों ंके लिए सभी युवाओं को मौका दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश व देश में विख्यात कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं की योग्यता को साक्षात्कार के माध्यम से परखेंगे।

इस दौरान याजिकी, मिंडा, शिवम, टाईटवेल, पोलीमडी कयूर सहित अन्य कंपनियों के अधिकारी शिरकत करेंगे। युवाओं को भिवाडी, रोहतक, बहादुरगढ़, फरीदाबाद आदि नगरों में कपंनी के साथ कार्य करने का मौका मिलेगा। इस दौरान बैठक में चंद्र महडवाल, प्रधान ईश्वर सिंह, विक्रम प्रधान, फकीर चंद, देवेंद्र प्रधान, सतपाल पंच, पारस पंच, रणजीत, चिंको, मूलचंद, सोमबीर नंबरदार, रामकुमार सांगवान, अशोक पहलवान, अनूप, नत्थू, जगजीत सांगवान, सत्ते पंच, रामधारी, संदीप पंच, सोनिया, सतीश सोनी, दयाराम सोनी, प्रीतम सोनी, सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।
June 16, 2023

*ब्रह्माकुमारी के समर कैंप में जल बचाने के लिए किया प्रेरित*

*ब्रह्माकुमारी के समर कैंप में जल बचाने के लिए किया प्रेरित*
ब्रह्माकुमारी के समर कैंप में जल बचाने के लिए किया प्रेरित|
ब्रह्मशक्ति ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सेक्टर 9 सेवा केंद्र पर बच्चों के लिए मूल्य आधारित समर कैंप का आयोजन हुआ। जिसमे 50 से भी अधिक बच्चों ने लाभ लिया। बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं कराई गई। बच्चों को कविता प्रतियोगिता के माध्यम से जल बचाने के लिए प्रेरित किया गया। सड़क सुरक्षा हमारी जीवन रक्षा इस विषय पर बच्चों ने मनोहारी कविताएं सुनाई।

बीके लवकेश भाई ने शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए योगा कराया। सेक्टर 13 सेवाकेंद्र संचालिका बीके रेनू दीदी ने बच्चों को मज़बूत और शक्तिशाली मन बनाने की अनेक युक्तियां बताई। बीके दीपा बहन ने आज्ञाकारी बनने से होने वाले फायदों के बारे में बताया। बीके प्रीति बहन ने बताया कि खुद से ,अपने मम्मी पापा से, स्कूल टीचर से,भगवान से, अपने देश और प्रकृति से प्रेम करना चाहिए।

प्रतियोगिता के जज के रूप में सुनीता बहन और सुप्रिया बहन रही, जो कि झाड़ोदा गांव में गवर्नमेंट टीचर है। बहादुरगढ़ ब्रह्माकुमारी मुख्य संचालिका बीके अंजली दीदी ने बताया कि बच्चों के लिए यह समर कैंप 23 जून तक बहादुरगढ़ के अलग-अलग सेंटर पर चलेंगे।
June 16, 2023

*PGT अभ्यर्थियों को HPSC ने दिया झटका:आवेदकों को नए सिरे से करना होगा आवेदन; देना होगा स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव पेपर*

*PGT अभ्यर्थियों को HPSC ने दिया झटका:आवेदकों को नए सिरे से करना होगा आवेदन; देना होगा स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव पेपर*
आवेदकों को नए सिरे से करना होगा आवेदन; देना होगा स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव पेपर|
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने PGT अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। सभी पीजीटी आवेदकों को इस बार नए सिरे से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव टेस्ट भी देना होगा। विवादों से बचने के लिए एचपीएससी पीजीटी के हर पद और कैटेगरी का अलग अलग विज्ञापन जारी करेगा।

यह फैसला आयोग ने इसलिए किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाता है तो पूरी भर्ती पर रोक नहीं लग सके।

यहां दी HPSC ने राहत

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पीजीटी भर्ती में राहत भी देने जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने 2019 और 2022 में निकाले गए विज्ञापनों में आवेदन था उन्हें उम्र और HTET में आयोग राहत देगा। सबसे अहम बात यह है कि उनकी फीस भी आयोग वापस करेगा। इन दोनों सालों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन की लास्ट डेट तक HTET की वैधता दी जाएगी।
आयोग तैयार कर रहा साफ्टवेयर

एचपीएससी इस बार पीजीटी आवेदन के लिए एक विशेष साफ्टेवेयर तैयार कर रहा है। यह साफ्टवेयर तैयार होते ही नए सिरे से आयोग विज्ञापन जारी कर देगा। आयोग के अधिकारियों के अनुसार इस माह साफ्टवेयर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद जुलाई में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

अगस्त में स्क्रीनिंग टेस्ट की तैयारी

आयोग जुलाई में आवेदन के बाद अगस्त में स्क्रीनिंग टेस्ट की तैयारी कराने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पेपरों की मार्किंग की जाएगी। संभावना है कि नवंबर-दिसंबर में सब्जेक्टिव टेस्ट भी करा दिए जाएं, फिर साक्षात्कार करा जाएंगे। इसके बाद 31 मार्च 2024 तक पीजीटी पदों पर अंतिम चयन होने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
June 16, 2023

*विश्व शांति के लिए किया हवन यज्ञ व प्रसाद वितरण कार्यक्रम*

*विश्व शांति के लिए किया हवन यज्ञ व प्रसाद वितरण कार्यक्रम*
विश्व शांति के लिए किया हवन यज्ञ व प्रसाद वितरण कार्यक्रम|
नगर के संकट मोचन शिव हनुमान मंदिर में मंदिर की युवा समिति द्वारा मंदिर के प्रांगण में विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया। मंदिर में विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया जिसमें मैंने व समस्त समिति सदस्यों ने मिलकर हवन यज्ञ में आहुति डाली वह विश्व की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

इस मौके पर भारत वर्मा ने बताया कि हवन यज्ञ मंदिर के पुजारी पंडित हरिओम शर्मा द्वारा किया गया समिति द्वारा हर महीने की 15 तारीख को एक विश्व शांति हवन यज्ञ किया जाएगा उसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

प्रवक्ता साहिल चावला ने बताया कि युवा समिति द्वारा हवन यज्ञ व उसके बाद नमकीन चावल व मीठे पानी की छबील लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया वही समिति आने वाले समय में ऐसे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम करती रहेगी जैसे हनुमान चालीसा का पाठ,हवन यज्ञ किया गया।
June 16, 2023

*रेसलर्स Vs बृजभूषण:पहलवान बना रहे अगली रणनीति; खाप पंचायतों को भी खिलाड़ियों की कॉल का इंतजार*

*रेसलर्स Vs बृजभूषण:पहलवान बना रहे अगली रणनीति; खाप पंचायतों को भी खिलाड़ियों की कॉल का इंतजार*
बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने 15 जून के बाद आगामी रणनीति बताने के लिए कहा था।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को नाबालिग पहलवान के यौन शोषण केस में क्लीन चिट मिल गई है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में नाबालिग के यौन शोषण केस की 550 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। वहीं 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट पेश की गई। आरोपियों में असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है।
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
अब ऐसे में पहलवानों का क्या रूख रहेगा, इस पर हर किसी की नजर बनी हुई है। क्योंकि पहलवानों ने 15 जून को चार्जशीट पेश होने के बाद ही अपनी आगामी रणनीति की घोषणा करने के बारे में कहा था। हालांकि पहलवानों ने 16 या 17 जून को अपनी रणनीति बताने की बात कही थी। ऐसे में अब पहलवानों की कॉल का खाप पंचायतों को भी इंतजार है।

बता दें कि चार्जशीट में पहलवानों के मजिस्ट्रेट के सामने बयान को अहम आधार माना गया है। बृजभूषण के खिलाफ करीब 7 गवाह मिले हैं। वहीं यौन शोषण की कथित जगह पर उनकी मौजूदगी के भी सबूत मिले हैं। दरअसल, 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को 2 मामले दर्ज किए थे। पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था, जबकि एक केस नाबालिग की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

नाबालिग पहलवान ने बयान बदला, इसलिए पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दी
नाबालिग पहलवान के केस में दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट में कहा, 'जांच में यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसलिए इस केस को बंद कर रहे हैं।' दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि POCSO मामले में हमने शिकायतकर्ता यानी पीड़ित के पिता और स्वयं पीड़ित के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने के लिए कोर्ट से अपील की है।
नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में बयान बदल दिए। नाबालिग पहलवान ने कहा कि उसका यौन शोषण नहीं हुआ, बृजभूषण ने कुश्ती ट्रायल में भेदभाव किया था।
नाबालिग पहलवान के दो बार कोर्ट में बयान दर्ज किए गए। इस मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। कोर्ट तय करेगा कि बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस चलेगा या नहीं।

बालिग पहलवानों केस की चार्जशीट की 5 अहम बातें

1. पुलिस ने पहलवानों के CrPC की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के आगे दिए बयान को चार्जशीट का प्रमुख आधार माना है।

2. बालिग पहलवानों ने जिस जगह पर उनके साथ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत मिले हैं।

3. पहलवानों ने पुलिस को जांच के दौरान सबूत के तौर पर 5 फोटो सौंपी हैं। इसके अलावा और भी डिजिटल सबूत दिए गए, उन्हें पेन ड्राइव में कोर्ट को सौंपा गया है।

4. चार्जशीट में करीब 25 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। 7 गवाहों ने पीड़ित बालिग पहलवानों के आरोपों का सपोर्ट किया है। बाकी आरोपियों के पक्ष में बोले हैं। ट्रायल के दौरान इनका क्रॉस एग्जामिनेशन होगा।

5. पुलिस ने कजाकिस्तान, मंगोलिया और इंडोनेशिया के कुश्ती संघों से उन जगहों की CCTV फुटेज और फोटो देने को कहा है, जहां महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। अभी ये नहीं मिले हैं। इनके मिलने पर पुलिस केस में सप्लीमेंट्री चालान पेश करेगी।

जानिए... मामले से जुड़े पक्ष आज क्या-क्या कर सकते हैं...

पुलिस: कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। चार्जशीट के हजार पन्नों में जांच रिपोर्ट, सबूत और किन धाराओं में केस चलेगा, उस पर बात होगी। बृजभूषण के खिलाफ लगा पॉक्सो एक्ट हट सकता है।
गृह मंत्रालय: 28 मई को पहलवानों और उनके समर्थकों पर दर्ज केस वापसी को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है।
खेल मंत्रालय: भारतीय कुश्ती संघ की आंतरिक शिकायत समिति बनाकर किसी महिला को इसका अध्यक्ष बनाने की घोषणा हो सकती है। इसी कमेटी के सामने नाबालिग पहलवान से भेदभाव की शिकायत भेजी जा सकती है। खेल मंत्री की घोषणा के बाद चुनाव का शेड्यूल जारी हो चुका है। दो प्रशिक्षकों को एडहॉक कमेटी में शामिल कर लिया गया है।
पहलवान: पहलवानों की संघर्ष कमेटी के अनुसार, जांच रिपोर्ट उपयुक्त न मिलने पर आज शाम तक आंदोलन आगे बढ़ाने का ऐलान करेंगे। जगह और तारीख शाम को घोषित कर सकते हैं। जांच रिपोर्ट से संतुष्ट हुए तो सरकार से एशियाई खेलों के ट्रायल से संबंधित अपील कर सकते हैं। दरअसल, एडहॉक कमेटी की ओर से ट्रायल 20 से 25 जून तक कराने की संभावना है। पहलवान चाहते हैं कि ट्रायल के विजेता के साथ उनके नाम भी शामिल करें और अगस्त के पहले सप्ताह में ट्रायल के विजेताओं से उनका मुकाबला कराएं।

मुश्किल होने वाला आगे का सफर
पूरे मामले में एक पेंच और है. इस बात से भी कोई इंकार नहीं कर सकता है कि इन तीनों ही पहलवानों का करियर भी अब ढलान की तरफ है. इन सभी की उम्र 28 से 30 के करीब है. इस पूरे विवाद का असर ये पड़ेगा कि पहले अगर इन तीनों को इनके अनुभव, रिकॉर्ड्स और साख से थोड़ी बहुत छूट मिल भी जाती थी, लेकिन अब इन्हें तय नियम में छटांक भर भी रिआयत नहीं मिलने वाली. कुल मिलाकर अब आगे का रास्ता इन तीनों ही पहलवानों के लिए बहुत मुश्किल भरा होने वाला है.
June 16, 2023

*डॉक्टर बोले- गर्मी में जागरूकता में ही बचाव, इफाइड एक जल जनित रोग*

*डॉक्टर बोले- गर्मी में जागरूकता में ही बचाव, इफाइड एक जल जनित रोग*
डॉक्टर बोले- गर्मी में जागरूकता में ही बचाव, इफाइड एक जल जनित रोग|
बहादुरगढ़ गर्मी का प्रकोप जारी, 18 जून को कुछ हल्की बरसात से कुछ राहत के आसार है। कई दिनों से लगातार गर्मी के कारण लोगों के सामने गर्मी से निजात मिलने की संभावना कम होती जा रही थी कि अचानक अरब सागर में जोर पकड़ रहे चक्रवात बिपारजॉय के प्रभाव के कारण दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना से लोगो को राहत मिलेगी। गुरुवार को भी दिन भर तेज हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश होने का अनुमान बना रहा पर बरसात नहीं हुई।

तीन दिनों के बाद दो से तीन दिनों तक मौसम राहत भर रहने की संभावना है। बहादुरगढ़ में सुबह भी एक बार आसमान में बादल छा गए थे पर फिर मौसम खुल गया। इसके बाद भी न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 55 फीसदी दर्ज की गई।

अब बहादुरगढ़ में 18 और 19 जून को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। मौसमी बीमारियों से बचने की सलाह : इस मौसम में लोगों को मौसमी बीमारियों से बचने की सलाह दी गई है। सिविल अस्पताल के डॉक्टर संजीव कुक्कल ने कहा कि इन बीमारियों से बचने के लिए खान-पान और डेली रूटीन पर ध्यान देना होगा। डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि अपने लाइफस्टाइल और आदतों को हेल्दी रखना होगा। गलत चीज़ों के सेवन से बचना होगा। एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या का एक जरूरी हिस्सा बनाना होगा। गर्मी की सबसे आम समस्या हीट स्ट्रोक यानी ''लू लगना'' है।

लू से बचने के लिए कड़ी धूप में बाहर जाने से बचना होगा। हर वक्त खुद को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें। गर्मियों में तेज धूप और उमस की वजह से पसीना ज्यादा निकलता है, जिसके कारण रेशे और घमौरियों की समस्या पैदा हो जाती है। अगर आप ज्यादा टाइट कपड़े पहनना पसंद करते हैं तो घमौरियां हो सकती हैं। गर्मियों में पीलिया एक आम समस्या है। अगर आपने दूषित पानी और खाने का सेवन किया है तो भी आपको हेपेटाइटिस या पीलिया की बीमारी हो सकती है। पीलिया होने पर नाखून और आंखें पीले होने लगते हैं। पीलिया से बचने के लिए लीवर को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है। गर्मियों के आते ही टाइफाइड की बीमारी का प्रकोप भी तेजी से बढ़ने लगता है। टाइफाइड एक जल जनित रोग है।

जो दूषित भोजन खाने और गंदा पानी पीने से फैलता है। जब बैक्टीरिया दूषित पानी और भोजन के जरिए शरीर में प्रवेश करता है तो टाइफाइड के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। संक्रमित होने के बाद आपके अपने शरीर में तेज बुखार, आंखों में जलन और गले में खराश जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
June 16, 2023

*शाह की रैली से पहले प्रदर्शनकारियों से डरी सरकार:प्रशासन का AAP-किसान नेता व सरपंचों को नोटिस, सिरसा में हो चुका CM का विरोध*

*शाह की रैली से पहले प्रदर्शनकारियों से डरी सरकार:प्रशासन का AAP-किसान नेता व सरपंचों को नोटिस, सिरसा में हो चुका CM का विरोध*
हरियाणा के सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 18 जून को रैली है। रैली में कोई किसान नेता, सरपंच और राजनेता प्रदर्शन न करें, इसलिए प्रशासन ने उन्हें नोटिस भेजे। ये नोटिस एसडीएम की कोर्ट के माध्यम से भेजे गए हैं। प्रशासन ने जिन लोगों को नोटिस भेजे हैं, उनमें वे लोग शामिल हैं जिन्होंने सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का विरोध किया था। प्रशासन ने करीब 130 लोगों को नोटिस भेजे हैं।

सीएम के जनसंवाद की तरह ही केंद्रीय गृह मंत्री की रैली में खलल न पैदा हो इसलिए सरकार ने पहले ही प्रदर्शनकारियों को नजरबंद करने की प्रकिया शुरू कर दी है। जिला पुलिस के नोटिस से प्रदेश के राजनीतिक माहौल के फिर से गर्माने के आसार बन गए हैं।
सिरसा के ऐलनाबाद एसडीएम की ओर से सरपंचों, आम आदमी पार्टी के नेताओं और किसान नेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। कोर्ट में रानियां थाने के ASI ने कलंदरा पेश करके कहा है कि 18 जून को सिरसा में VVIP कार्यक्रम होना तय हुआ है।

VVIP कार्यक्रम में कुछ लोग शांति भंग कर सकते हैं। इसका जवाब देने के लिए सभी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना जरूरी है। सभी आप व किसान नेताओं को 16 जून को उपस्थित होने के सम्मन भेजे गए हैं।

नेताओं को भेजे गए नोटिस
रानियां, कालांवाली, डबवाली के लोगों को भेजे सम्मन
ऐलनाबाद एसडीएम की ओर से आप के जिलाध्यक्ष हरपिंद्र सिंह उर्फ हैप्पी, आप नेता राजेश मलिक, दारा सिंह, गुरभेज सिंह, बलविंद्र सिंह, गुरनाम सिंह झब्बर, नैना झोरड़ सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि अवतार सिंह, सरपंच वेदप्रकाश, बूटा सिंह थिंद, हरविंद्र सिंह, सुभाष, सतीश कंबोज, सुखदेव सिंह को नोटिस भेजे हैं। इनसे प्रशासन को शांति व कानून व्यवस्था खराब होने का अंदेशा है। इसी प्रकार से कालांवाली एसडीएम ने 10 लोगों को आज पेश होने के लिए कहा है। डबवाली में 7 और सिरसा एसडीएम की ओर से भी प्रदर्शनकारी लोगों को नोटिस भेजे गए हैं।
आप नेता का ट्वीट
रैली होनी है फ्लॉप: अनुराग ढांडा
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने आप वर्करों को नोटिस भेजने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ढांडा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को आम आदमी से इतना डर। गृहमंत्री अमित शाह की 18 जून की सिरसा रैली तो वैसे ही गोहाना रैली की तरह फ्लॉप होनी है, उसकी खीज आम आदमी पार्टी पर क्यों निकाल रहे हैं। रैली से पहले हमारे सब कार्यकर्ताओं को नजरबंद क्यों किया जा रहा है।
कानून व्यवस्था को लेकर DGP ने किया दौरा
अमित शाह की रैली से पहले हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल व सीआईडी एडीजीपी आलोक मित्तल ने सिरसा पहुंचकर अधिकारियों की मीटिंग ली। डीजीपी ने अधिकारियों के साथ लेकर रैली स्थल का दौरा किया और सुरक्षा प्रबंधकों का जायजा लिया। दूसरे जिलों से करीब 2 हजार जवान सिरसा पहुंच चुके हैं। हरियाणा सरकार ने रैली के आयोजन के लिए 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं।
डीजीपी रैली स्थल का दौरा करते हुए।
सरपंच एसोसिएशन ने की भी है विरोध की घोषणा
हरियाणा में सरपंच एसोसिएशन ने भी अमित शाह की रैली पर प्रदर्शन करने की घोषणा की हुई है। सिरसा में सरपंच बिजली मंत्री के रैली को लेकर किए गए जनसंपर्क पर भी काले झंडे दिखा चुके हैं। आम आदमी पार्टी के सिरसा लोकसभा प्रभारी कुलदीप गदराना का कहना है कि एसडीएम के माध्यम से नोटिस आए है। सरकार आप नेताओं से डरी हुई है। हम कोर्ट में पेश नहीं होंगे।

Thursday, June 15, 2023

June 15, 2023

*गुजरात से टकराया बिपरजॉय:दूसरे राज्यों में कितना असर; अगले 3 दिन राजस्थान से दिल्ली तक कैसा रहेगा मौसम*

*गुजरात से टकराया बिपरजॉय:दूसरे राज्यों में कितना असर; अगले 3 दिन राजस्थान से दिल्ली तक कैसा रहेगा मौसम*
चक्रवात बिपरजॉय गुजरात से टकरा गया है। सौराष्ट्र और कच्छ में हवा की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई है। लैंडफॉल शुरू हो गया है। इसकी चपेट में आस-पास के 10-12 जिले रहेंगे, लेकिन इसका असर कई राज्यों में होगा।
 जानेंगे कि बिपरजॉय के हिट करने के बाद कहां-कितना खतरा, अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा देश के अन्य राज्यों का मौसम…

1. गुजरात के मौसम की भविष्यवाणी : 15 जून से 17 जून तक

कई इलाकों में बाढ़ का खतरा

बिपरजॉय से प्रभावित जिलेः सौराष्ट्र, कच्छ के साथ देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, जूनागढ़ और राजकोट। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र-कच्छ के साथ देवभूमि द्वारका और जामनगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

हवा की अधिकतम रफ्तार: 15 जून को बिपरजॉय के जखौ में टकराने के बाद अधिकतम 150 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

बारिश: 15 जून की शाम से ही कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 20 से 25 सेमी (200 से 250 मिमी) बारिश हो रही है। ये अत्यधिक भारी बारिश की कैटेगरी में आता है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ आने का खतरा है। समंदर में 5-6 मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं।

16 जून : इन इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है।

17 जून : भारी बारिश का अनुमान।

राजस्थान : 12 जिलों में चक्रवात का असर

बिपरजॉय से प्रभावित जिलेः 12 जिले। इनमें बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, अजमेर संभाग, भीलवाड़ा और टोंक शामिल हैं।

हवा की अधिकतम रफ्तार: इन जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को 60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

बारिश का अनुमान: गुरुवार और शुक्रवार को बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी। शनिवार को अजमेर संभाग, भीलवाड़ा और टोंक में भी बारिश होने की संभावना है।

महाराष्ट्र : मुंबई में तेज बारिश का अनुमान

मुंबई और ठाणे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में गुरुवार तक तेज बारिश होने का अनुमान है। साथ ही 17 जून तक हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है। 60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

मध्यप्रदेश : धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश

शहडोल, जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में 30 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

अगले 24 घंटों के दौरान खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, सागर, झाबुआ, उज्जैन, रीवा, सतना और छतरपुर जिलों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।

खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, सागर, रीवा, सतना, छतरपुर, रायसेन, भोपाल और सीहोर जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है।

वहीं धार, बालाघाट और रतलाम में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

गोवा : हल्की बारिश का अनुमान

गोवा के तटों पर चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव शुरू से ही देखा जा रहा है। इसकी वजह से गोवा के समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं।

फिलहाल पर्यटकों के समुद्र तटों पर जाने पर बैन लगा दिया गया है। साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली : चक्रवात का असर नहीं

दिल्ली-NCR में चक्रवात बिपरजॉय का ज्यादा असर नहीं होगा। हालांकि आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

इस दौरान दिन में 35 से 45 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

UP : हीट वेव चलेगी

पूर्वी UP के कुछ इलाकों में हीट वेव चलने की संभावना है। वहीं पश्चिमी UP के कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

बिहार : लू का दौर जारी रहेगा

नॉर्थ-वेस्ट बिहार में अगले दो दिन तक हीट वेव यानी लू का दौर चालू रहेगा। वहीं नॉर्थ-सेंट्रल बिहार में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। नॉर्थ-ईस्ट बिहार में कुछ स्थानों पर गुरुवार से बारिश हो सकती है।

देश के बाकी हिस्सों में अगले 5 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान देख लीजिए...

नॉर्थ ईस्टः अगले 5 दिनों तक नॉर्थ-ईस्ट के ज्यादातर राज्यों में हल्की से भारी बारिश का अनुमान है। मेघालय के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वी भारतः पश्चिम बंगाल और सिक्किम में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है।

उत्तर पश्चिम भारतः हिमाचल और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में हल्की और मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। साउथ-वेस्ट राजस्थान और साउथ-ईस्ट राजस्थान में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है।

क्या चक्रवात की वजह से मानसून कमजोर हो गया है?

मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि 18 से 21 जून के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी।

मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय ने अरब सागर के ऊपर भूमध्यरेखीय प्रवाह को बढ़ाकर दक्षिणी हिस्सों में मानसून को आगे बढ़ने में मदद की है। उन्होंने बताया कि चक्रवात अब मानसूनी प्रवाह से पूरी तरह से अलग हो गया है। अब मानसून के आगे बढ़ने में कोई रुकावट नहीं है।

मानसून महाराष्ट्र के कोंकण तट तक आ चुका है। 17 जून को इसके मुंबई और पुणे पहुंचने की संभावना है। इसके बाद मानसून रफ्तार पकड़ेगा।

वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक लू चलती रहेगी। वहीं पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश के जारी रहने की संभावना है।
June 15, 2023

*बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग यौन शोषण केस में क्लोजर रिपोर्ट:बालिग पहलवानों ने यौन शोषण की जो जगह बताई वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत*

*बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग यौन शोषण केस में क्लोजर रिपोर्ट:बालिग पहलवानों ने यौन शोषण की जो जगह बताई वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत*
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को नाबालिग पहलवान के यौन शोषण केस में क्लीन चिट मिल गई है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में नाबालिग के यौन शोषण केस की 550 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी।

वहीं 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट पेश कर दी गई है। आरोपियों में असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है।

चार्जशीट में पहलवानों के मजिस्ट्रेट के सामने बयान को अहम आधार माना गया है। बृजभूषण के खिलाफ करीब 7 गवाह मिले हैं। वहीं यौन शोषण की कथित जगह पर उनकी मौजूदगी के भी सबूत मिले हैं।

दरअसल, 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को 2 मामले दर्ज किए थे। पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था, जबकि एक केस नाबालिग की शिकायत पर दर्ज किया गया था। साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की यह फोटो हरिद्वार की है। वे यहां गंगा में अपने मेडल बहाने पहुंची थीं। रेसलर्स इस साल जनवरी से आंदोलन कर रहे हैं।
नाबालिग पहलवान ने बयान बदला, इसलिए पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दी
नाबालिग पहलवान के केस में दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट में कहा, 'जांच में यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसलिए इस केस को बंद कर रहे हैं।' दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि POCSO मामले में हमने शिकायतकर्ता यानी पीड़ित के पिता और स्वयं पीड़ित के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने के लिए कोर्ट से अपील की है।

नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में बयान बदल दिए। नाबालिग पहलवान ने कहा कि उसका यौन शोषण नहीं हुआ, बृजभूषण ने कुश्ती ट्रायल में भेदभाव किया था।
नाबालिग पहलवान के दो बार कोर्ट में बयान दर्ज किए गए। इस मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। कोर्ट तय करेगा कि बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस चलेगा या नहीं।
बालिग पहलवानों के केस में इन धाराओं में चार्जशीट
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि 6 बालिग पहलवानों के केस में हमने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354, 354-A और D के तहत चार्जशीट दाखिल की है। विनोद तोमर के खिलाफ धारा 109, 354, 354 (A), 506 के तहत चार्जशीट दायर की गई है। इस केस की अगली सुनवाई 22 जून को होगी।

बालिग पहलवानों केस की चार्जशीट की 5 अहम बातें

1. पुलिस ने पहलवानों के CrPC की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के आगे दिए बयान को चार्जशीट का प्रमुख आधार माना है।

2. बालिग पहलवानों ने जिस जगह पर उनके साथ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत मिले हैं।

3. पहलवानों ने पुलिस को जांच के दौरान सबूत के तौर पर 5 फोटो सौंपी हैं। इसके अलावा और भी डिजिटल सबूत दिए गए, उन्हें पेन ड्राइव में कोर्ट को सौंपा गया है।

4. चार्जशीट में करीब 25 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। 7 गवाहों ने पीड़ित बालिग पहलवानों के आरोपों का सपोर्ट किया है। बाकी आरोपियों के पक्ष में बोले हैं। ट्रायल के दौरान इनका क्रॉस एग्जामिनेशन होगा।

5. पुलिस ने कजाकिस्तान, मंगोलिया और इंडोनेशिया के कुश्ती संघों से उन जगहों की CCTV फुटेज और फोटो देने को कहा है, जहां महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। अभी ये नहीं मिले हैं। इनके मिलने पर पुलिस केस में सप्लीमेंट्री चालान पेश करेगी।

जानिए... मामले से जुड़े पक्ष आज क्या-क्या कर सकते हैं...
पलिस: कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। चार्जशीट के हजार पन्नों में जांच रिपोर्ट, सबूत और किन धाराओं में केस चलेगा, उस पर बात होगी। बृजभूषण के खिलाफ लगा पॉक्सो एक्ट हट सकता है।
गृह मंत्रालय: 28 मई को पहलवानों और उनके समर्थकों पर दर्ज केस वापसी को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है।
खेल मंत्रालय: भारतीय कुश्ती संघ की आंतरिक शिकायत समिति बनाकर किसी महिला को इसका अध्यक्ष बनाने की घोषणा हो सकती है। इसी कमेटी के सामने नाबालिग पहलवान से भेदभाव की शिकायत भेजी जा सकती है। खेल मंत्री की घोषणा के बाद चुनाव का शेड्यूल जारी हो चुका है। दो प्रशिक्षकों को एडहॉक कमेटी में शामिल कर लिया गया है।
पहलवान: पहलवानों की संघर्ष कमेटी के अनुसार, जांच रिपोर्ट उपयुक्त न मिलने पर आज शाम तक आंदोलन आगे बढ़ाने का ऐलान करेंगे। जगह और तारीख शाम को घोषित कर सकते हैं। जांच रिपोर्ट से संतुष्ट हुए तो सरकार से एशियाई खेलों के ट्रायल से संबंधित अपील कर सकते हैं। दरअसल, एडहॉक कमेटी की ओर से ट्रायल 20 से 25 जून तक कराने की संभावना है। पहलवान चाहते हैं कि ट्रायल के विजेता के साथ उनके नाम भी शामिल करें और अगस्त के पहले सप्ताह में ट्रायल के विजेताओं से उनका मुकाबला कराएं।
7 जून को अनुराग ठाकुर से मिले थे रेसलर्स
रेसलर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक की 7 जून को दिल्ली में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ 6 घंटे मीटिंग हुई थी। मीटिंग के बाद रेसलर साक्षी मलिक ने कहा था कि सरकार ने जांच पूरी करने के लिए 15 जून तक का टाइम मांगा है। तब तक उन्होंने किसी तरह का प्रदर्शन न करने को कहा है। बृजभूषण की गिरफ्तारी के सवाल पर भी खेल मंत्री ने जांच पूरी होने और उसके आधार पर कार्रवाई और 15 जून तक मामले में पुलिस द्वारा चार्जशीट पेश करने की बात कही थी।

यह तस्वीर 7 जून की है। जब रेसलर्स बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे थे। यह बैठक 6 घंटे चली थी।
यह तस्वीर 7 जून की है। जब रेसलर्स बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे थे। यह बैठक 6 घंटे चली थी।
इन मुद्दों पर सहमति बनी थी

आरोपों की जांच कर 15 जून तक चार्जशीट दायर करने।
WFI का चुनाव 30 जून तक करने।
WFI में महिला अध्यक्ष की अगुआई में इंटरनल कंप्लेंट कमेटी बनाने की बात हुई।
WFI के चुनाव होने तक IOA की एडहॉक कमेटी पर 2 कोच का नाम प्रस्तावित करने और फेडरेशन के चुनाव में खिलाड़ियों से रायशुमारी पर सहमति बनी।
निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और उनसे संबंधित लोग चुनकर न आएं, ये रेसलर्स की मांग थी।
महिला खिलाड़ियों को जरूरत के अनुसार सिक्योरिटी मिले। जिन खिलाड़ियों, अखाड़ों या कोचों के खिलाफ केस हैं, उन्हें वापस लेने की मांग की गई।
यह तस्वीर रेसलर्स की पदयात्रा की है। उन्होंने पहले जंतर-मंतर से लेकर कनॉट प्लेस और फिर पालिका बाजार तक पदयात्रा की थी। 
यह तस्वीर रेसलर्स की पदयात्रा की है। उन्होंने पहले जंतर-मंतर से लेकर कनॉट प्लेस और फिर पालिका बाजार तक पदयात्रा की थी।
रेसलर्स के धरने में अब तक क्या हुआ?

18 जनवरी को जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया ने धरना शुरू किया। आरोप लगाया कि WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया।
21 जनवरी को विवाद बढ़ने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से मुलाकात कर कमेटी बनाई, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हुई।
23 अप्रैल को पहलवान फिर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी तक धरना जारी रहेगा।
28 अप्रैल को पहलवानों की याचिका की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में 2 एफआईआर दर्ज की।
3 मई की रात को पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच जंतर-मंतर पर झड़प हो गई। झड़प में पहलवान राकेश यादव व विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत और 5 पुलिस वाले घायल हुए।
7 मई को जंतर-मंतर पर हरियाणा, यूपी, राजस्थान और पंजाब की खापों की महापंचायत हुई। इसमें बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए केंद्र सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया।
21 मई को फिर महापंचायत हुई और इंडिया गेट पर कैंडल मार्च और 28 मई को नए संसद भवन पर महिला महापंचायत करने का फैसला लिया गया।
26 मई को पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 28 मई को वे धरना स्थल से नए संसद भवन तक पैदल मार्च करेंगे।
28 मई को पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने महापंचायत के लिए जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
29 मई को सारा दिन पहलवान घर पर रहे और मेडल गंगा में बहाने व इंडिया गेट पर आमरण अनशन का फैसला किया।
30 मई को पहलवान हरिद्वार हर की पौड़ी में मेडल बहाने गए। जहां किसान नेता नरेश टिकैत के मनाने पर सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम देकर उन्होंने फैसला टाल दिया।
31 मई को न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि दिल्ली पुलिस के पास बृजभूषण की गिरफ्तारी लायक सबूत नहीं है। इस पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके इसका खंडन किया और कहा- जांच जारी है। बाद में दिल्ली पुलिस ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
2 जून को कुरुक्षेत्र में महापंचायत हुई। इसमें 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करने लिए अल्टीमेटम दिया गया।
3 जून को दिल्ली पुलिस को इस मामले में 4 गवाह मिले हैं, जिन्होंने बृजभूषण पर लगे आरोपों की पुष्टि की है। इनमें एक-एक ओलिंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट लेवल कोच शामिल है।
4 जून को पता चला कि पहलवानों की गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग हुई।
5 जून को विनेश, साक्षी और बजरंग ने रेलवे में ड्यूटी जॉइन कर ली। हालांकि साक्षी ने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा।
6 जून को अमित शाह से मीटिंग का पता चलने पर किसानों और खाप ने 9 जून को जंतर-मंतर पर अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
7 जून को रेसलर्स खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे थे। यह बैठक 6 घंटे चली थी।
 -

Wednesday, June 14, 2023

June 14, 2023

हरियाणा कांग्रेस में सीएम चेहरे की होड़, रणदीप सुरजेवाला ने दिए ये संकेत

हरियाणा कांग्रेस में सीएम चेहरे की होड़, रणदीप सुरजेवाला ने दिए ये संकेत
नई दिल्ली : साल 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है, लेकिन इस बीच सवाल है कि पार्टी की ओर से सीएम पद का चेहरा कौन होगा।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव अभी डेढ़ साल दूर है, लेकिन कांग्रेस में सीएम बनने की होड़ अभी से शुरू हो गई है। कर्नाटक की धमाकेदार जीत के बाद वहां के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने अपने गृह राज्य हरियाणा में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश कर दी है।
बुधवार (14 जून) को रणदीप सुरजेवाला ने अपने विधानसभा क्षेत्र कैथल में शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें सीएम बनाए जाने के गाने बजाए. गाने के बोल है, ''सीएम रणदीप हो इस बार." हरियाणा में काफी समय से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को ही कांग्रेस का चेहरा माना जाता रहा है, लेकिन पार्टी में सुरजेवाला का कद बढ़ने के बाद अब हरियाणा कांग्रेस में चेहरे की होड़ दिलचस्प हो गई है।
*हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस कर रही ये वादा*

हिमाचल और कर्नाटक की तर्ज पर कांग्रेस हरियाणा में भी 500 रुपये में रसोई गैस, पुरानी पेंशन स्कीम, महिलाओं और बेरोजगारों को भत्ता जैसे लुभावने वादे करने में जुटी हुई है। इसके अलावा हरियाणा में कांग्रेस गरीबों को प्लॉट भी देने का वादा कर रही है।
*हरियाणा में कांग्रेस की कितनी सीटें है?*

राज्य की 90 सदस्यों की विधानसभा में फिलहाल कांग्रेस के 30 विधायक हैं। वहीं बीजेपी के 41 विधायक और जेजेपी के 10 एमएलए हैं। साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीट जीती थीं, लेकिन पिछले साल हुए आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी के विधायकों की संख्या 41 हो गई।

2019 विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई। इसमें मनोहर लाल खट्टर को सीएम बनाया गया तो वहीं दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी दी गई।
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत में रणदीप सुरजेवाला की अहम भूमिका माना जाती है। यहां की 224 सीटों में से कांग्रेस ने 135 पर जीत दर्ज की थी। वहीं बीजेपी 66 और जेडीएस 19 सीटों पर सिमट गई थी।
June 14, 2023

राहुल गांधी, सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के खिलाफ मानहानि की शिकायत, कोर्ट ने भेजा नोटिस

राहुल गांधी, सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के खिलाफ मानहानि की शिकायत, कोर्ट ने भेजा नोटिस
बैंगलुरू : बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के खिलाफ मानहानि का केस किया है। बीजेपी (BJP) ने बेंगलुरु की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया है। स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार (13 जून) को इस संबंध में सभी प्रतिवादियों को समन जारी करने का निर्देश दिया।

पूर्व एवं मौजूदा सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली इस कोर्ट ने आईपीसी की धारा 499 (मानहानि) व 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत संज्ञान लिया है और मामले की सुनवाई के लिए 27 जुलाई की तारीख निर्धारित की है। बीजेपी के राज्य सचिव एस केशव प्रसाद ने विज्ञापनों में झूठे दावे कर पार्टी की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाने वाली ये निजी शिकायत नौ मई को दायर की थी।

*शिकायत में क्या कुछ कहा गया?*

शिकायत के मुताबिक, केपीसीसी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पांच मई को प्रमुख अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन में दावा किया था कि राज्य की तत्कालीन बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी और उसने पिछले चार वर्षों में डेढ़ लाख करोड़ रुपये लूटे हैं।  शिकायत के अनुसार, विज्ञापन में केपीसीसी की ओर से किए गए दावे पूरी तरह से बेबुनियाद, पूर्वाग्रह से ग्रसित और मानहानिकारक थे। 

*बीजेपी ने किया ट्वीट*

कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि झूठा बोलकर और झूठा विज्ञापन देकर लोगों को गुमराह करना आसान है। बीजेपी ने अदालत के फैसले की सराहना की। पार्टी ने कहा कि अब इस मामले में कोर्ट उचित सजा देगी। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर बार-बार 40 फीसदी कमीशन लेने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था।
June 14, 2023

*कुरुक्षेत्र में सरकार-किसानों का समझौता..INSIDE STORY:किसानों की नाराजगी, आंदोलन हाईजैक होने का डर और अमित शाह की सिरसा रैली बड़ी वजहें*

*कुरुक्षेत्र में सरकार-किसानों का समझौता..INSIDE STORY:किसानों की नाराजगी, आंदोलन हाईजैक होने का डर और अमित शाह की सिरसा रैली बड़ी वजहें*
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी MSP और किसानों की रिहाई को लेकर जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम मंगलवार रात खत्म हो गया। सरकार और किसानों के बीच समझौता हुआ कि किसान नेताओं को रिहा कर दिया जाएगा। वहीं सूरजमुखी के 6400 रुपए प्रति क्विंटल रेट दिए जाएंगे।

हरियाणा सरकार 8 दिन से सूरजमुखी का रेट न बढ़ाने पर अड़ी हुई थी। 6 जून को किसानों को लाठीचार्ज कर उन्हें गिरफ्तार तक कर लिया गया। इसके बाद 12 जून से 2 दिन यहां बैठे रहे, लेकिन सरकार ने कोई बात नहीं सुनी। उल्टा विज्ञापन जारी कर कहा कि हरियाणा में सूरजमुखी के सबसे ज्यादा रेट हैं तो फिर किसानों के जाम करने का क्या औचित्य है। मंगलवार रात को अचानक सरकार ने इनकी मांगें मान ली।

सरकार बैकफुट पर क्यों गई इसके पीछे सबसे बड़ा कारण आंदोलन हाईजैक होने का था। ऐसी ही कुल 3 वजहें थी।

अब विस्तार से इन 3 वजहों को पढ़िए

1. आंदोलन हाईजैक होने लगा था:
MSP पर सूरजमुखी की खरीद को आंदोलन की घोषणा भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने की थी। इसके बाद 6 जून को किसानों ने जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। किसानों के न मानने पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी समेत 150 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

चढ़ूनी के जेल जाने के बाद राकेश टिकैत ने आंदोलन संभाला और 12 जून को महापंचायत बुलाई। जिसमें MSP और किसानों की रिहाई की मांग की, लेकिन वार्ता विफल रही। इस बीच एंट्री संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की भी हो गई। किसानों ने फैसला SKM पर छोड़ दिया। सरकार को डर था कि संयुक्त किसान मोर्चा की एंट्री से ये आंदोलन भी किसान आंदोलन की तरह लंबा खींच सकता है। इस पर सरकार हरकत में आई और मांगे मानने पर विचार शुरू किया।

2. बल प्रयोग करते तो जाता नेगेटिव इंपैक्ट
हरियाणा में अगले साल 2024 में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हैं। दिल्ली में तीन कृषि कानूनों को लेकर हुए किसान आंदोलन की वजह से किसान पहले ही सरकार से नाराज चल रहे हैं। 6 जून को पहले ही किसानों पर लाठीचार्ज हुआ था। अब 12 जून को दोबारा हाईवे जाम करने पर लाठीचार्ज करते तो हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते थे। इससे नेगेटिव इंपैक्ट पड़ता। सरकार ने वार्ता से हल निकालने की कोशिश की।

3. शाह की रैली को देख बैकफुट पर आई सरकार
सिरसा में 18 जून को होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा। क्योंकि अगर सरकार का ऐसा ही रवैया रहता तो रैली में खलल पड़ना तय था। इससे पहले सरकार को किसानों की मांगों को मानना उचित समझा।

सरकार ने क्या चालाकी दिखाई
13 जून को चढूनी ग्रुप के नेताओं को कुरुक्षेत्र प्रशासन के साथ दिनभर कई दौर की वार्ता हुई। सरकार ने चढूनी ग्रुप के नेताओं से ही बातचीत की और कल मंगलवार को पूरा दिन बातचीत में व्यस्त रखा। वार्ता में टिकैत और पंजाब से आए संगठनों को घुसपैठ नहीं करने दी। हालांकि, टिकैत ने कहा था कि अगर हल नहीं निकला तो अब बातचीत में SKM के नेता भी शामिल होंगे। सरकार को आशंका था कि अगर वार्ता में राकेश टिकैत समेत अन्य किसान संगठनों की एंट्री हो जाती तो मामला सुलझना नहीं था।

अब आगे क्या...
सरकार और किसानों के बीच हुए समझौते के बाद अब सूरजमुखी के दाम 4800 से बढ़ाकर 5000 कर दिए हैं। वहीं, भावंतर योजना के तहत मिलने वाली मुआवजे की राशि 1 हजार से बढ़ा 1400 रुपए कर दी है। साथ ही गुरनाम सिंह चढूनी समेत सभी किसान नेताओं को आज बुधवार शाम तक रिहा किया जाएगा। वहीं, 6 व 7 जून को प्रदेशभर में किसानों के खिलाफ दर्ज हुए सभी मुकदमों को सरकार वापस लेगी।
June 14, 2023

*हरियाणा-पंजाब में ATM उखाड़ने वाले गिरोह का भंडाफोड़:4 आरोपियों ने 24 वारदातें कबूलीं; सरगना आर्मी का पूर्व जवान, चारों पटियाला के रहने वाल*

*हरियाणा-पंजाब में ATM उखाड़ने वाले गिरोह का भंडाफोड़:4 आरोपियों ने 24 वारदातें कबूलीं; सरगना आर्मी का पूर्व जवान, चारों पटियाला के रहने वाले*
गिरफ्तार किए गए एटीएम उखाड़ने वाले गिरोह के सदस्य
पानीपत पुलिस ने ATM मशीन उखाड़ने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सरगना समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। चारों बदमाश पंजाब के पटियाला जिला के रहने वाले है।

SP अजित सिंह शेखावत ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से हरियाणा-पंजाब में 24 वारदातों का खुलासा हुआ है। उनके कब्जे से फॉर्च्यूनर, मारुती कार, गैस कटर, 2 देसी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, एक डोगा गन और 71 रौंद बरामद किए गए हैं। पिछले 5 सालों से ATM उखाड़ने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

26 मई को पानीपत में उखाड़ा था एटीएम
पानीपत में 26 मई की रात गोहाना रोड पर YES बैंक के ATM मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए। एसपी ने गिरोह को पकड़ने के लिए CIA वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक और उनकी टीम को जिम्मेदारी सौंपी।
जांच करते हुए टीम ने 200 किलोमीटर के दायरे में करीब 500 CCTV कैमरे खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने चारों आरोपियों को करनाल के मूनक पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

करनाल में ATM उखाड़ने से पहले पकड़े गए
आरोपियों की पहचान पटियाला के शादीपुर निवासी सुखविंद्र उर्फ सुखा और भूपेंद्र उर्फ पिंडा (दोनों भाई), पंजाब के कोल पटियाला निवासी गुरमीत उर्फ सोनू और देवेंद्र उर्फ राजू (दोनों भाई) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे रविवार को करनाल में ATM को उखाड़ने का प्लान बना रहे थे और रैकी करने के लिए आए थे।

गिरोह का सरगना आरोपी सुखविंद्र सेना से भगोड़ा घोषित
आरोपी सुखविंद्र 12वीं पास है। वह साल 1997 में सेना में भर्ती हुआ था। वर्ष 2001 में छुट्टी पर आने के बाद वापस नहीं गया तो उसे सेना से भगोड़ा घोषित कर दिया। उसके बाद 5 साल उसने टैक्सी चलाई। इस दौरान उसे पंजाब और हरियाणा के सभी रास्तों की जानकारी हो गई। कुछ वारदातों को अंजाम देने के बाद वह साल 2018 में दुबई चला गया था। वहा से करीब 10 महीने बाद वापस भारत आकर दोबारा से गिरोह बना लिया और हरियाणा व पंजाब के अलग-अलग जिलों में एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदातों का अंजाम दिया।

कोई अनपढ़ तो कोई 10वीं पास आरोपी
आरोपी भूपेंद्र अनपढ़ है और गिरोह के सरगना आरोपी सुखविंद्र का छोटा भाई है। जो 9 वारदातों में शामिल रहा है। वहीं आरोपी गुरमीत 12वीं पास है और 15 वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी देवेंद्र आरोपी गुरमीत का छोटा भाई है, जो 10वीं पास है और 22 वारदातों में शामिल रहा है।

पानीपत की वारदातें...

26 मई की रात गोहाना रोड पर YES बैंक के ATM मशीन उखाड़कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया।
11 फरवरी 2020 की रात गोहाना रोड पर पेट्रोल पंप के पास ICICI बैंक के ATM मशीन में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया।
17 सितम्बर 2022 की रात गोहाना रोड पर पेट्रोल पंप के पास ICICI बैंक का ATM मशीन उखाड़कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया। मशीन में 17 लाख 37 हजार 500 रुपए कैश था।
10 फरवरी की रात गोहाना रोड पर पेट्रोल पंप के पास ICICI बैंक की एटीएम मशीन उखाड़कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया। मशीन में 24 लाख 80 हजार 500 रूपए कैश था।
12 फरवरी 2020 की रात गांव उरलाना कला में SBI बैंक की एटीएम मशीन उखाड़ने के बाद मशीन को साथ नही ले जा पाए।
6 वर्ष 2020 में गांव उरलाना कला में एटीएम उखाड़ने का प्रयास किया। गांव वाले जाग गए तो आरोपी हथियार से फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे।
करनाल की वारदात
1. करनाल जिला के गांव काछवा के पास एक एटीएम मशीन उखाड़ने के बाद उसको साथ नही ले जा पाए।
2. करनाल जिला के गांव सालवन से एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
3. करनाल जिला के गांव सांम्भली अड्डे से एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
4. करनाल में नमस्ते चौक के पास से एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
5. करनाल जिला के गांव सालवन से एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।

कैथल की वारदात
1. कैथल जिला के गांव हाबड़ी से एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
2. कैथल जिला के गांव टयोंठा से एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
3. कैथल जिला के गांव मटौर से एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।

अंबाला, सोनीपत, कुरूक्षेत्र की वारदात
1. अंबाला में पटियाला रोड से एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
2. सोनीपत के मुरथल से एक एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
3. कुरूक्षेत्र के गांव बबैन से एक एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।

पंजाब की वारदात
1. पंजाब के रुड़की से एक एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
2. लुधियाना में पखोंकला से एक एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
3. मलेरकोटला से रायकोट रोड़ से एक एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
4. भवानीगढ़ से सुनाम रोड से एक एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
5. सरहिंद में पटियाला रोड से एक एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
6. नाभा से मलेरकोटला रोड पर एक एटीएम मशीन उखाड़ने के बाद उसको साथ नही ले जा पाए।
7. बादशाहपुर समाणा से पातड़ा रोड पर एक एटीएम मशीन उखाड़ने के बाद उसको साथ नही ले जा पाए।
June 14, 2023

*कुरुक्षेत्र में सरकार-किसानों का समझौता..INSIDE STORY:किसानों की नाराजगी, आंदोलन हाईजैक होने का डर और अमित शाह की सिरसा रैली बड़ी वजहें*

*कुरुक्षेत्र में सरकार-किसानों का समझौता..INSIDE STORY:किसानों की नाराजगी, आंदोलन हाईजैक होने का डर और अमित शाह की सिरसा रैली बड़ी वजहें*
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी MSP और किसानों की रिहाई को लेकर जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम मंगलवार रात खत्म हो गया। सरकार और किसानों के बीच समझौता हुआ कि किसान नेताओं को रिहा कर दिया जाएगा। वहीं सूरजमुखी के 6400 रुपए प्रति क्विंटल रेट दिए जाएंगे।

हरियाणा सरकार 8 दिन से सूरजमुखी का रेट न बढ़ाने पर अड़ी हुई थी। 6 जून को किसानों को लाठीचार्ज कर उन्हें गिरफ्तार तक कर लिया गया। इसके बाद 12 जून से 2 दिन यहां बैठे रहे, लेकिन सरकार ने कोई बात नहीं सुनी। उल्टा विज्ञापन जारी कर कहा कि हरियाणा में सूरजमुखी के सबसे ज्यादा रेट हैं तो फिर किसानों के जाम करने का क्या औचित्य है। मंगलवार रात को अचानक सरकार ने इनकी मांगें मान ली।
सरकार बैकफुट पर क्यों गई इसके पीछे सबसे बड़ा कारण आंदोलन हाईजैक होने का था। ऐसी ही कुल 3 वजहें थी।

अब विस्तार से इन 3 वजहों को पढ़िए

1. आंदोलन हाईजैक होने लगा था:
MSP पर सूरजमुखी की खरीद को आंदोलन की घोषणा भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने की थी। इसके बाद 6 जून को किसानों ने जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। किसानों के न मानने पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी समेत 150 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

चढ़ूनी के जेल जाने के बाद राकेश टिकैत ने आंदोलन संभाला और 12 जून को महापंचायत बुलाई। जिसमें MSP और किसानों की रिहाई की मांग की, लेकिन वार्ता विफल रही। इस बीच एंट्री संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की भी हो गई। किसानों ने फैसला SKM पर छोड़ दिया। सरकार को डर था कि संयुक्त किसान मोर्चा की एंट्री से ये आंदोलन भी किसान आंदोलन की तरह लंबा खींच सकता है। इस पर सरकार हरकत में आई और मांगे मानने पर विचार शुरू किया।
2. बल प्रयोग करते तो जाता नेगेटिव इंपैक्ट
हरियाणा में अगले साल 2024 में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हैं। दिल्ली में तीन कृषि कानूनों को लेकर हुए किसान आंदोलन की वजह से किसान पहले ही सरकार से नाराज चल रहे हैं। 6 जून को पहले ही किसानों पर लाठीचार्ज हुआ था। अब 12 जून को दोबारा हाईवे जाम करने पर लाठीचार्ज करते तो हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते थे। इससे नेगेटिव इंपैक्ट पड़ता। सरकार ने वार्ता से हल निकालने की कोशिश की।

3. शाह की रैली को देख बैकफुट पर आई सरकार
सिरसा में 18 जून को होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा। क्योंकि अगर सरकार का ऐसा ही रवैया रहता तो रैली में खलल पड़ना तय था। इससे पहले सरकार को किसानों की मांगों को मानना उचित समझा।
सरकार ने क्या चालाकी दिखाई
13 जून को चढूनी ग्रुप के नेताओं को कुरुक्षेत्र प्रशासन के साथ दिनभर कई दौर की वार्ता हुई। सरकार ने चढूनी ग्रुप के नेताओं से ही बातचीत की और कल मंगलवार को पूरा दिन बातचीत में व्यस्त रखा। वार्ता में टिकैत और पंजाब से आए संगठनों को घुसपैठ नहीं करने दी। हालांकि, टिकैत ने कहा था कि अगर हल नहीं निकला तो अब बातचीत में SKM के नेता भी शामिल होंगे। सरकार को आशंका था कि अगर वार्ता में राकेश टिकैत समेत अन्य किसान संगठनों की एंट्री हो जाती तो मामला सुलझना नहीं था।

अब आगे क्या...
सरकार और किसानों के बीच हुए समझौते के बाद अब सूरजमुखी के दाम 4800 से बढ़ाकर 5000 कर दिए हैं। वहीं, भावंतर योजना के तहत मिलने वाली मुआवजे की राशि 1 हजार से बढ़ा 1400 रुपए कर दी है। साथ ही गुरनाम सिंह चढूनी समेत सभी किसान नेताओं को आज बुधवार शाम तक रिहा किया जाएगा। वहीं, 6 व 7 जून को प्रदेशभर में किसानों के खिलाफ दर्ज हुए सभी मुकदमों को सरकार वापस लेगी।
June 14, 2023

*अभय चौटाला का बिजली मंत्री से सवाल:नप चुनाव में कहा था- उम्मीदवार हारा तो इलाका छोड़ दूंगा; अब क्यों घूम रहे*

*अभय चौटाला का बिजली मंत्री से सवाल:नप चुनाव में कहा था- उम्मीदवार हारा तो इलाका छोड़ दूंगा; अब क्यों घूम रहे*
इनेलो विधायक अभय चौटाला।
सिरसा में चल रही इनेलो की परिवर्तन पद यात्रा में अभय सिंह चौटाला ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला पर तंज कसा है। बुधवार को अभय ने रानियां में कहा कि नगर पालिका के चेयरमैन के चुनाव में रणजीत सिंह ने कहा था कि यदि उसका उम्मीदवार दीपक गाबा हार गया तो वह यह हलका छोड़ देंगे।

अब वह हलके में क्यों घूम रहे हैं। उन्हें अपनी बात पर रहना चाहिए और इलाका छोड़ देना चाहिए। इनके राजनीति बड़ी मुश्किल से सूत बैठी है। आज तक रानियां में विकास के लिए कोई पैसा खर्च नहीं हुआ।

नशे के कारोबार के आरोप लगाए
इससे पहले मंगलवार को अभय चौटाला ने रानियां में अपने चाचा रणजीत सिंह पर आरोप लगाया कि बिजली मंत्री का काम होता है कारखानों को बिजली देना, लेकिन यह थाने का मंत्री हो गया। सारे दिन थाने की राजनीति करता है। इसलिए इलाके के लोग परेशान हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले नकौड़ा गांव के एक पूर्व सरपंच को बच्चा- बच्चा जानता है। उसने आगे एजेंट छोड़ रखे हैं। जो सप्लाई करते हैं, मंत्री की गाड़ी में हर समय मिलेगा। मंत्री इस मामले में शामिल है। उसका नुकसान आम आदमी को होता है। वह CM को लिखेंगे कि मंत्रिमंडल में शामिल नशा बेचने वाले मंत्री को पकड़ लें, नशा अपने आप खत्म हो जाएगा।

अभय के बेटे लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला जिला परिषद के चेयरमैन हैं। उन्होंने रानियां हलके के जोन से जिला परिषद का चुनाव लड़ा। विधानसभा चुनाव 2024 में रानियां से अभय अपने दोनों बेटे कर्ण-अर्जुन में से किसी एक को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं। इसलिए अभय चौटाला अपनी यात्रा के दौरान अपने चाचा रणजीत सिंह को घेर रहे हैं।
June 14, 2023

सीएम विंडो पर आने वाले शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में किया जाए पूरा - देवेंद्र सिंह

सीएम विंडो पर आने वाले शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में किया जाए पूरा - देवेंद्र सिंह
चण्डीगढ़, 14 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) श्री देवेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाले शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि शिकायतकर्ता को उसकी समस्या का त्वरित समाधान मिले।
श्री देवेंद्र सिंह ने यह बात आज यहां सीएम विंडो ग्रीवेंसिस की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की जो शिकायतें मुख्यालय स्तर पर पेंडिंग है उन्हें एक सप्ताह के भीतर निपटाया जाए। यदि एक सप्ताह तक मुख्यालय स्तर पर समाधान नहीं किया जाता तो इसके लिए सम्बधित विभाग के नोडल अधिकारी जिम्मेवार होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी शिकायत पर जांच के बाद एफआईआर दर्ज होती है और उस केस में रिकवरी होनी है तो उस रिकवरी को तुरंत करवाया जाए इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
श्री देवेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम विंडो पर दर्ज किसी भी शिकायत पर जांच होने के बाद फील्ड से रिपोर्ट आने पर मुख्यालय स्तर पर उस पर तुरंत फैसला लिया जाए। उन्होंने इस दौरान शहरी स्थानीय निकाय, विकास एवं पंचायत और गृह विभाग के अधिकारियों को शिकायतों की प्रेजेंटेशन तैयार करने और उनका रिव्यू कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की शिकायतों को यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी कारण के पेंडिंग रखता है तो उसको नोटिस जारी कर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही हो चुकी है तो उसकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाए।
श्री देवेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम विंडो पर अब तक 1123915 शिकायतें दर्ज की गई है जिसमें से 976508 शिकायतों का निवारण, 11903 शिकायतों पर एक्शन, 16171 शिकयतों की एक्शन टेकन रिपोर्ट रिसीव, 59645 नो फिजीबल, 103 शिकायतों पर इन एक्शन (डिमांड), 65 एनआरआई शिकायतें, 25 शिकायतों पर सुझाव, 31301 शिकायतें ओवरडयू और 25941 शिकायतों में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
June 14, 2023

: *अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में फिर लगी सेंध, अंदर की कई तस्वीरें वायरल, जांच शुरू*

*अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में फिर लगी सेंध, अंदर की कई तस्वीरें वायरल*, 
इसके बावजूद किसी ने एयरफोर्स स्टेशन की ऊपर से ली गई तस्वीर के माध्यम से एक-एक महत्वपूर्ण भाग को दिखाया है। दो जून से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन उड़ाने से लेकर बाहर फोटो खींचने तक की पाबंदी है। इसके बावजूद किसी ने एयरफोर्स स्टेशन की ऊपर से ली गई तस्वीर के माध्यम से एक-एक महत्वपूर्ण भाग को दिखाया है। दो जून से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर के शीर्षक में अंबाला एयरफोर्स स्टेशन एरियल व्यू लिखा है। 

इस फोटो को शुक्रवार शाम तक 711 लोग देख और 23 रिट्वीट कर चुके हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इस तस्वीर को प्रकाशित नहीं किया जा रहा। यह फोटो किसने खींची, बाहर कैसे आई और पोस्ट करने वाले को इतनी जानकारियां कैसे मिलीं, इस पर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में किस जगह क्या है इसकी जानकारी एयरफोर्स के अधिकारियों के अलावा किसी को नहीं है। वायुसेना मुख्यालाय ने जांच शुरू कर दी है। एयरफोर्स स्टेशन में कई लड़ाकू विमान तैनात हैं। इनमें से कुछ लड़ाकू विमान आपात स्थिति के लिए हरदम तैयार खड़े रहते हैं। इस फोटो में स्टैंड बाय स्थिति में खड़े विमान आसानी से देखे जा सकते हैं। 

वायुसेना ने जारी नहीं कीं तस्वीरें
भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार यह तस्वीर एयरफोर्स ने जारी नहीं की है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के मौजूद होने की सूचना वायु सेना मुख्यालय को दे दी गई है। मुख्यालय के स्तर पर इसकी जांच की जा रही है।
June 14, 2023

हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों को एचकेआरएनएल पोर्टल पर उम्मीदवारों के अनुभव को तुरंत सत्यापित करने के दिए निर्देश

हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों को एचकेआरएनएल पोर्टल पर उम्मीदवारों के अनुभव को तुरंत सत्यापित करने के दिए निर्देश
चंडीगढ़, 14 जून- हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों (एचओडी) को निर्देश जारी किये हैं कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के पोर्टल पर सभी शेष योग्य उम्मीदवारों के अनुभव को तुरंत सत्यापित करें। इस कदम का उद्देश्य उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना, पोर्टल पर उनका सफल पंजीकरण सुनिश्चित करना और उन्हें समय पर रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनाना है।

सभी विभागाध्यक्षों को लिखे एक पत्र में मुख्य सचिव ने इस संदर्भ में सरकार के गंभीर रुख एवं सभी योग्य उम्मीदवारों के अनुभव के तत्काल सत्यापन करने पर बल दिया है। पत्र में यह भी लिखा है कि इन निर्देशों की पालना न किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
June 14, 2023

पेयजल सप्लाई में कोई दिक्कत आती है तो उस क्षेत्र में टैकरों से सप्लाई सुनिश्चित करें- डा. बनवारी लाल

पेयजल सप्लाई में कोई दिक्कत आती है तो उस क्षेत्र में टैकरों से सप्लाई सुनिश्चित करें- डा. बनवारी लाल 
चंडीगढ़, 14  जून - हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि अधिकारी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्य के नागरिकों को बेहतर पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें। यदि किसी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई में कोई दिक्कत आती है तो उस क्षेत्र में टैकरों से पेयजल की पूर्ति जाए।

जनस्वास्थ्य मंत्री आज यहां विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल आपूर्ति को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जनस्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में चल रही पेयजल योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की और उन्हें निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल सुलभ करवाना विभाग का दायित्व एवं जिम्मेवारी है। इसलिए विभाग के अधिकारी जिम्मेवारी से कार्य करें और किसी भी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या नहीं आने दें।

डा. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों को निर्बाध रूप से पेयजल सप्लाई मिले। इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जिला एवं राज्य स्तरीय निगरानी कमेटी के समक्ष क्षेत्रवार आई पेयजल समस्या और कमेटी द्वारा उसके समाधान के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नांगल चौधरी में पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए टैकरों से पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा इस क्षेत्र में बनाए जा रहे जलघरों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। बैठक में अधिकारियों ने अवगत करवाया कि राज्य के कई गांवों में टयूबवैल लगाने का कार्य किया जा रहा हैं।  

अधिकारी जलस्त्रोत का करें निरीक्षण

जनस्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों में चल रही पेयजल योजनाओं व जल स्त्रोत का नियमित रूप से निरीक्षण करें। विशेषकर उन क्षेत्रों को ज्यादा प्राथमिकता दें जहां पर पानी की किल्लत आ रही है। दक्षिणी हरियाणा में निरंतर पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए जल घरों की सफाई करवाना भी सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों का सहयोग लें।

बैठक में इंजीनियरिंग इन चीफ असीम खन्ना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
June 14, 2023

अपने-पराए के भेद से ऊपर उठकर समाज की भलाई का कार्य करें लोक सेवक : मनोहर लाल

अपने-पराए के भेद से ऊपर उठकर समाज की भलाई का कार्य करें लोक सेवक : मनोहर लाल
चंडीगढ़, 14 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जन सेवा के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने व पराये के भेद से ऊपर उठकर समाज की भलाई के लिए कार्य करें। प्रदेश के साढ़े तीन लाख अधिकारियों व कर्मचारियों के मन में जनसेवा की भावना विकसित करने के लिए अब सामान्य कार्मिक प्रशिक्षण के साथ नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।
 
उन्होंने यह बात बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा), गुरुग्राम द्वारा आयोजित नैतिकता शिविर को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कही। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

मनोहर लाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी लोकहित में समर्पित होकर लोक सेवक के रूप में करें। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से जुड़े एक संस्मरण का जिक्र करते हुए बताया कि वर्ष 2013 में प्रधानमंत्री बनने से पूर्व जब उनसे सबसे बड़ी चुनौती का सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया था कि राजनीति और उससे जुड़े लोगों की छवि को बदलने का लक्ष्य लेकर वह चलेंगे। प्रधानमंत्री बनने के उपरांत उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करके भी दिखाया। वर्तमान सरकार पर किसी प्रकार का दाग न होना इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकारी सेवा में आने के उपरांत लोक सेवक के मन में यह संस्कार होना चाहिए कि उन्हें समाज की सेवा की जिम्मेवारी मिली है। नैतिकता बताई तो जा सकती है लेकिन इसे समझाया नहीं जा सकता। यह तो ऐसा भाव है जिसे जीवन में लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े आठ वर्ष के कार्यकाल में उन्हें इस बात का गर्व है कि समाज की सेवा के माध्यम से प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य किया। इसी सोच पर आगे बढ़ते हुए छोटी-छोटी बातों का ध्यान कर हम अपने हरियाणा को अच्छा-दिव्य व गौरवशाली बनाने में सक्षम होंगे।

समुद्र का भाव बटोरना, बादल का भाव बांटना
इससे पहले गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने भी नैतिकता के विषय को गीता के विभिन्न श्लोकों व महाभारत से जुड़े प्रसंगों के साथ बड़े ही सहज भाव से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को समझाया। उन्होंने समुद्र और बादल का एक उदाहरण देकर बताया कि समुद्र नदियों का जल बटोर लेता है लेकिन उसके एक गिलास पानी से इंसान की प्यास नहीं बुझती। वहीं प्रकृति में बरसात देने का भाव छिपा है, जिसके चलते बादलों से बरसने वाली हर बूंद मानवता का कल्याण करती है।

उन्होंने नैतिकता शिविर के आयोजन को सार्थक बताते हुए हरियाणा सरकार की प्रशंसा की और गीता की उपदेश स्थली हरियाणा को इस तरह प्रेरक कार्यक्रम नई लोकप्रियता दिलाएगा।
 
अच्छे मानव संसाधन से ही देश आगे बढ़ता

कार्यक्रम को रामकृष्ण मिशन के स्वामी सर्वलोकानंद ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए पारदर्शिता, जवाबदेही व विश्वसनीयता का होना बेहद आवश्यक है। इसके लिए निस्वार्थ का भाव नैतिकता की आधारशिला है जो कि मानवीय जीवन का केंद्रबिंदु भी है। उन्होंने नैतिकता शिविर का प्रदेश के मानव संसाधन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। अच्छे मानव संसाधन से ही देश आगे बढ़ता है।

देश में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम

मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने नैतिकता शिविर के आयोजन व हिपा द्वारा आरंभ कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हरियाणा देश में ऐसा पहला राज्य है जहां से आचरण में नैतिकता व पवित्रता लाने की सोच का कार्यक्रम शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से प्रदेश के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा। वहीं हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, गुरुग्राम की महानिदेशक चंद्रलेखा मुखर्जी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार जताया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, गुरुग्राम के मण्डल आयुक्त श्री आरसी बिढ़ान, जीएमडीए के सीईओ श्री पीसी मीणा, डीसी श्री निशांत कुमार यादव, सीपी कला रामचंद्रन, हिपा की अतिरिक्त निदेशक आशिमा सांगवान, सहायक निदेशक रेखा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
June 14, 2023

हरियाणा में 21 जून को योग दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर

हरियाणा में 21 जून को योग दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत में करेंगे योग
चण्डीगढ़, 14 जून – हरियाणा में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की तैयारी जोरों पर है। सरकारी व गैर-संगठनों द्वारा 21 जून के महत्व को देखते हुए योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन अभ्यास किए जा रहे हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि आयुष निदेशालय, हरियाणा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पानीपत में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला  मुख्य अतिथि होंगे।
इसी प्रकार, योग दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कुरुक्षेत्र में, विधान सभा उपाध्यक्ष श्री रणवीर गंगवा भिवानी में, गृह एवं स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज अंबाला में,स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल यमुनानगर में, श्री मूलचंद शर्मा पलवल में, ऊर्जा मंत्री,चौधरी रणजीत सिंह फतेहाबाद में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल सोनीपत में, सहकारिता मंत्री, डॉ. बनवारी लाल नारनौल (महेन्द्रगढ़) में, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता रोहतक में, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली हिसार में, सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव झज्जर में, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्री श्रीमती कमलेश ढ़ाडा जीन्द में व श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक कैथल में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि  केन्द्रीय सांख्यिकीय  एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन व योजना राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह रेवाड़ी में, भारी उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम व ऊर्जा राज्य मंत्री श्री कंवर पाल गुर्जर फरीदाबाद में योग दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार, सांसद धर्मबीर सिंह गुरुग्राम मे, सांसद संजय भाटिया करनाल में,  डॉ. अरविन्द शर्मा चरखी दादरी में, सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल सिरसा में व राज्यसभा सांसद  श्री कृष्ण लाल पवार नूंह में मुख्य अतिथि होंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि जो मंत्री व सांसद योग दिवस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे उनमें सांसद श्री नायब सिंह सैनी यमुनानगर में, सांसद श्री बिृजेन्द्र सिंह फतेहाबाद में, सांसद श्री रमेश चन्द्र कौशिक रोहतक में, जबकि राज्य सभा सांसद लेफ्ट. जनरल (सेवानिवृत्त) डी.पी.वत्स भिवानी में, श्री रामचन्द्र जांगड़ा जींद में, श्री कार्तिकेय शर्मा सोनीपत में तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह पंचकूला में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होना शामिल है।