Breaking

Friday, March 11, 2022

March 11, 2022

जींद में आम आदमी पार्टी की जीत पर मना जश्न, बालाजी अस्पताल में उड़ा गुलाल, मिठाई बांटी

जींद में आम आदमी पार्टी की जीत पर मना जश्न, बालाजी अस्पताल में उड़ा गुलाल, मिठाई बांटी
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी की पंजाब में ऐतिहासिक विजय पर बालाजी अस्पताल रोहतक रोड जींद पर सैकड़ों महिलाओं ने एवं डॉक्टर डीपी जैन एवं डॉ रजनीश जैन ने नाच गाकर खुशियां मनाईं। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर डीपी जैन ने को बताया की यह जीत आम आदमी की जीत है। आज आम आदमी भ्रष्टाचार से एवं सरकार की गलत नीतियों से बुरी तरह से दुखी है तथा दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो कार्य किया है। उससे प्रभावित होकर आम आदमी ने सरकार का तख्तापलट किया है। आज आम आदमी चाहता है कि उसका विकास हो उनको तथा उनके बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो , अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो आम आदमी का जीवन सुख में हो तथा जो हमारा व्यापारी वर्ग है, उसको इंस्पेक्टर राज से मुक्ति प्राप्त हो जन सुविधाएं सभी को प्राप्त हो। जो वर्तमान सरकार है, वह केवल अंग्रेजों की तरह फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है । उसका विकास से कोई लेना देना नहीं है ।  इसी कारण से आज देश की जनता ने मन बना लिया है कि पूरे देश में अरविंद केजरीवाल जी को एवं आम आदमी पार्टी की सरकार को लाना है । आज पंजाब में सरकार हमारी है और अब हरियाणा की बारी है । 
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की सैकड़ों महिला कार्यकर्ता एवं पूरे शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने गुलाल खेलकर तथा मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की मुख्य रूप से ओमप्रकाश सांगवान , संजय कंसल, विकास जैन, धर्मवीर, राजेश यादव, शीला बंसल ,रितिका, नेहा, वंशिका आदि कार्यकर्ता एवं पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।
March 11, 2022

पंजाब चुनावों ने देश की जनता को एक नया रास्ता दिखाया: लाभ सिंह सिधू

पंजाब चुनावों ने देश की जनता को एक नया रास्ता दिखाया: लाभ सिंह सिधू

पंजाब में जीत पर आप कार्यकताओं ने मनाई खुशी
जींद/सफीदों (संजय कुमार ) : पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत पर आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाभ सिंह सिधू के सफीदों कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्र मनाया। कार्यकत्र्ताओं ने जिलाध्यक्ष लाभ सिंह सिधू के साथ मिलकर जमकर रंग-गुलाल उड़ाया व मिठाईयां बांटी। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष लाभ सिंह सिधू ने कहा कि पंजाब में पार्टी को स्पष्ट बहुमत व बड़ा जनादेश मिला है। कांग्रेस की चन्नी-सरकार के पतन के साथ ही आम आदमी पार्टी का दायरा दिल्ली से आगे बढ़कर पंजाब तक पहुंच गया और वह दिन दूर नहीं जब पार्टी पूरे देश में अपना परचम लहराएगी। पंजाब में आम आदमी पार्टी को जनता द्वारा दिए गए पूर्ण बहुमत के बाद हरियाणा के आप कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी की लहर व जोश है। पंजाब की जनता ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा लागू किए गए मॉडल पर अपनी मोहर लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को पंजाब चुनावों ने एक नया रास्ता दिखाया है। पंजाब की जनता पिछले काफी समय से एक विकल्प तलाश थी। ऐेसे में दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा जनता की मूलभूत सुविधाओं शिक्षा, पानी, बिजली, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व सुधार से प्रभावित होकर जनता ने आम आदमी पार्टी को इनका विकल्प चुना और विधानसभा चुनावों में बड़े-बड़े धुरंधरों को धाराशाही कर प्रदेश की सत्ता आम आदमी को सौंपने का काम किया है।
फोटो कैप्शन : आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाभ सिंह सिधू
March 11, 2022

अनिल विज ने AAP की जीत काे शराब से जोड़ा, बोले- अब दिल्ली की तरह पंजाब में भी और ज्यादा...

अनिल विज ने AAP की जीत काे शराब से जोड़ा, बोले- अब दिल्ली की तरह पंजाब में भी और ज्यादा...
चंडीगढ़ :  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज पांच राज्यों में हुए चुनावों के नतीजों के आने वाले रूझानों के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के रूझानों पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में गली-गली में शराब बेचने की महारत हासिल की है, उसको पंजाब के लोगों ने सराहा है क्योंकि पंजाब में नशे का बहुत ही ज्यादा कारोबार है और अब इससे पंजाब के हालात और ज्यादा खराब होंगे। विज पांच राज्यों में हुए चुनावों के नतीजों के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। अनिल विज ने कहा कि चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अच्छे नतीजे आ रहे हैं, केवल पंजाब में आम आदमी पार्टी रूझान लेते हुए नजर आ रही हैं। विज ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के आने के कारण के बारे में कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में गली-गली में शराब बेचने के मामले की महारत हासिल की है, उसको पंजाब के लोगों ने सराहा है क्योंकि पंजाब में नशे का बहुत ही ज्यादा कारोबार है। गृह एवं स्वास्थ्य ने कहा कि पंजाब में आप के आने से पंजाब की हालत बहुत ज्यादा खराब होगी क्योंकि नीतियों के अनुसार पंजाब के लोगों ने वोट नहीं किया है। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर पंजाब के पहले से ही हालात खराब हैं और अब और ज्यादा हालात खराब होंगे।
March 11, 2022

सचिन पाकिस्तान के मुक्केबाज बिलाल से टकराएगा दुबई में

सचिन पाकिस्तान के मुक्केबाज बिलाल से टकराएगा दुबई में
फरीदाबाद : औद्योगिक जिले के प्रोफेशनल मुक्केबाज सचिन डेकवाल 12 मार्च को दुबई में होने वाली डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल कान्टिनेंटल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। उनका मुकाबला पाकिस्तान के नंबर एक मुक्केबाज मोहम्मद बिलाल से होना है। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और दुबई में प्रशिक्षण भी लिया था। सचिन डेकवाल फरीदाबाद के बुढ़ैना गांव के रहने वाले हैं और उनके पिता जसराम नगर निगम एक सफाई निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। सचिन अभी तक छह नाक आउट फाइट जीत चुके हैं। सचिन ने बताया कि वह पांच वर्षों से मुक्केबाजी का अभ्यास दिल्ली में कर रहे हैं। वह अभी तक 10 मुकाबले खेल चुके हैं। इनमें से छह नाकआउट रहे हैं, जबकि पाकिस्तान का मोहम्मद बिलाल नौ मुकाबले खेल चुका है और सात में नाकआउट रहा है। यह फाइट पिछले साल होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से रद कर दी गई थी।
March 11, 2022

पंजाब में आप की जीत का हरियाणा की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा, जानिए

पंजाब में आप की जीत का हरियाणा की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा, जानिए
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनावों  के नतीजों में आम आदमी पार्टी  को मिले बहुमत के साथ ही हरियाणा की सियासत में भी आप  की जीत चर्चा का विषय बन गई है। हरियाणा के अंदर कांग्रेस और भारतीय जनता जैसी पार्टियों में खास तवज्जो नहीं मिलने वाले नेताओं ने अब बड़े विकल्प के तौर पर आप की ओर देखना शुरू कर दिया है। पंजाब में आप की जीत और बहुमत आ जाने के साथ ही अब हरियाणा में भी सियासी दिग्गजों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। हरियाणा के कईं जाट नेताओं द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  से संपर्क साधे जाने की चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। इतना ही नहीं कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी दिल्ली क सीएम और उनके सलाहकारों को फोन पर इस प्रचंड जीत की बधाई देते हुए उनका ख्याल रखने की अपील की है। अर्थात पंजाब की राजनीति का असर हरियाणा में भी होने जा रहा है।  माना जा रहा है कि हरियाणा में अपना संगठन खड़ा कर चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अगली नजर अब हरियाणा की तरफ लगी हुई है, क्योंकि पंजाब में पिछले चुनाव और इस बार फतेह के साथ ही उनकी टीम के हौसले भी खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि केजरीवाल की नजर अब 2024 के चुनावों पर नजर है, जिसके लिए अभी से अपनी टीमों को तैयार रहने के लिए कहा है। केजरीवाल का हरियाणा की माटी से रिश्ता हरियाणा की माटी भिवानी सिवानी से संबंध रखने वाले अरविंद केजरीवाल का हरियाणा से बेहद ही अहम रिश्ता रहा है। उनकी हरियाणा में स्कूलिंग और कॉलेज शिक्षा भी हुई और बाद में वे आईआईटी खडगपुर के होनहार विद्यार्थी रहे। कुल मिलाकर अरविंद केजरीवाल आने वाले वक्त में हरियाणा के अंदर सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में हैं।  हरियाणा की सियासत के नामी गिरामी चेहरों के नाम चर्चा में हरियाणा के कईं नामी गिरामी चेहरों के नाम अभी से चर्चा में हैं। चर्चाओं औऱ कईं तरह के दावे किए जा रहे हैं, अक्सर सरकार के विरुद्ध मुखर रहने वाले नेताओं के नाम इस क्रम में लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह भी राज्य की मनोहरलाल सरकार के विरुद्ध मौके बेमौके मुखर रहे हैं। इसी तरह से राव इंद्रजीत सिंह और उनकी बेटी का नाम भी लिया जा रहा है, अहिरवाल बेल्ट में खासा असर रखने वाले राव को लेकर भी सियासत के गलियारों में कईं तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं। इसके अलावा भी दर्जनभर चेहरों के नाम लिए जा रहे हैं कि यह सभी किसी भी वक्त आम आदमी पार्टी के साथ में मिलकर हरियाणा की सियासत को नया मोड़ दे सकते हैं।

Thursday, March 10, 2022

March 10, 2022

आम आदमी ने सरकार का तख्तापलट किया : डॉ. डी पी जैन

आम आदमी ने सरकार का तख्तापलट किया : डॉ. डी पी जैन
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ आज आम आदमी पार्टी की पंजाब में ऐतिहासिक विजय पर बालाजी अस्पताल रोहतक रोड जींद पर सैकड़ों महिलाओं ने एवं डॉक्टर डीपी जैन एवं डॉ रजनीश जैन ने नाच गाकर खुशियां बनाई। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर डीपी जैन ने बताया की यह जीत आम आदमी की जीत है। आज आम आदमी भ्रष्टाचार से एवं सरकार की गलत नीतियों से बुरी तरह से दुखी है तथा दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो कार्य किया है ,उससे प्रभावित होकर आम आदमी ने सरकार का तख्तापलट किया है । आज आम आदमी चाहता है कि उसका विकास हो उनको तथा उनके बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो, अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो। आम आदमी का जीवन सुख में हो तथा जो हमारा व्यापारी वर्ग है। उसको इंस्पेक्टर राज से मुक्ति प्राप्त हो जन सुविधाएं सभी को प्राप्त हो, जो वर्तमान सरकार है , वह केवल अंग्रेजों की तरह फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है । उसका विकास से कोई लेना देना नहीं है ।  इसी कारण से आज देश की जनता ने मन बना लिया है कि पूरे देश में अरविंद केजरीवाल जी को एवं आम आदमी पार्टी की सरकार को लाना है। आज पंजाब में सरकार हमारी है और अब हरियाणा की बारी है। 
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की सैकड़ों महिला कार्यकर्ता एवं पूरे शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने गुलाल खेलकर तथा मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्य रूप से ओमप्रकाश सांगवान ,संजय कंसल, विकास जैन, धर्मवीर ,राजेश यादव शीला बंसल, रितिका, नेहा ,वंशिका आदि कार्यकर्ता एवं पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।
March 10, 2022

अप्रैल में नहीं होंगे हरियाणा निकाय चुनाव, सरकार ने वापस लिया फैसला

अप्रैल में नहीं होंगे हरियाणा निकाय चुनाव, सरकार ने वापस लिया फैसला 
 चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों घोषणा की थी अप्रैल माह में 40 नगर परिषद व पालिकाओं के चुनाव होंगे लेकिन अब सरकार ने यह फैसला वापिस ले लिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में हरियाणा के एडीशनल एडवोकेट जनरल ने आश्वासन दिया कि अभी चुनाव का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। हाई कोर्ट ने सरकार के इस आश्वासन को रिकार्ड में लेते हुए सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दायर करने का आदेश दिया है। बुधवार को हाई कोर्ट में एक अर्जी दायर कर कोर्ट को बताया गया कि नगर परिषद व पालिकाओं में पिछड़ा वर्ग ( बीसी) श्रेणी के लिए प्रधान पद को आरक्षित करने के सरकार के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी हुई है। हाई कोर्ट इस मामले में सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर चुका है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है, ऐसे में सरकार ने चुनाव की घोषणा भी कर दी है, ऐसे में पिछड़ा वर्ग (बीसी) श्रेणी के लिए प्रधान पद को आरक्षित करने के निर्णय पर तुरंत रोक लगनी चाहिये। इस पर कोर्ट ने जब सरकार से जवाब मांगा ताे एडिशनल एडवोकेट जनरल ने आश्वासन दिया कि अभी चुनाव का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। जिस पर कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर लिखित जवाब देने का आदेश दिया।  हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा नगरपालिका चुनावों में पिछड़ा वर्ग (बीसी) श्रेणी के लिए प्रधान पद को आरक्षित करने की नीति को बावल निवासी राम किशन द्वारा हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट को बताया गया कि सरकार नियमों के विपरीत मनमाने ढंग से पिछड़ा वर्ग (बीसी) श्रेणी के लिए प्रधान पद को आरक्षित कर रही है। यह सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण मामले में दिए गए फैसले के खिलाफ है। कोर्ट से आग्रह किया किया गया कि कोर्ट हरियाणा नगरपालिका चुनाव (संशोधन) नियम, 2020 के नियम 70 ए को रद करने का आदेश दे। इसी नियम के तहत स्थानीय निकाय में बीसी श्रेणी के लिए प्रधान पद आरक्षित किया गया। कोर्ट को बताया गया कि सरकार ने बिना आधार बीसी श्रेणी के लिए प्रधान पद आरक्षित करने का निर्णय लिया है। आज से पहले कभी भी बीसी के लिए स्थानीय निकाय का प्रधान का पद आरक्षित नहीं किया गया था। सरकार का यह फैसला स्पष्ट रूप से अवैध, भेदभावपूर्ण, मनमाना और असंवैधानिक है। कोर्ट को बताया गया कि सरकार के पास बीसी श्रेणी की जनसंख्या का आंकड़ा नहीं है।2011 की अखिल भारतीय जनगणना में भारत के लोगों की आयु, लिंग, साक्षरता आदि जानकारी एकत्रित की गई थी। फिर सरकार किस आधार पर बीसी श्रेणी के लिए प्रधान पद आरक्षित कर रहीं है। कोर्ट को बताया गया कि पहले स्थानीय निकाय में निर्वाचित सदस्यों में से प्रधान व उपप्रधान का चुनाव किया जाता था।लेकिन सरकार ने अब संशोधन कर प्रधान का सीधा चुनाव करवाने का निर्णय लिया और इसी के तहत बीसी के लिए प्रधान पद की सीट आरक्षित कर दी।
March 10, 2022

एक मंच पर आए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी बीरेंद्र सिंह

एक मंच पर आए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी बीरेंद्र सिंह 
उचाना / जींद : हरियाणा की राजनीति में अब तक कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का छतीस का आंकड़ा नजर आता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह राजनीति मंच से कोई भी मौका भूपेंद्र हुड्डा पर बयॉनबाजी करने का नहीं छोड़ते हैं तो कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी इन बयानबाजी का जबाव अपने तरीके से देते हैं। बुधवार को राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना में दोनों दिग्गज नेता एक मंच पर नजर आए। यहां पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।  दादा हरद्वारी सिंह श्योकंद और उनका रचना संसार पुस्तक का विमोचन किया गया। हरद्वारी सिंह श्योकंद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सगे नाना एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के रिश्ते में दादा लगते हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ साहित्यकार देवदत्त देव पहुंचे। अध्यक्षता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के पूर्व कुलपति डॉ. अविनाश कुमार चावला ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह रहे तो मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन नरेंद्र सिंह श्योकंद डूमरखां एवं साहित्य सेवी संगठन उचाना ने किया। हुड‍्डा बोले - हम भाई भी हैं और राजनीति विरोधी भी  इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम भाई भी हैं, दोस्त भी हैं और राजनीति विरोधी भी हैं। कईयों को ये बात जचती नहीं है कि हम राजनीति विरोधी भी हो सकते हैं लेकिन परिस्थितियां कुछ भी करवा देती है।
हुड्डा ने कहा कि बांगर के क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जो शिक्षण संस्थान यहां पर बनाया गया है उसके लिए बीरेंद्र सिंह बधाई के पात्र हैं। मेरे दादा जी रोहतक की शिक्षण संस्थानों के प्रधान जब थे तो बीरेंद्र सिंह के नाना उन संस्थाओं के सेक्रेटरी थे। जो पुस्तक है उसमें हरियाणा की संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी। उनके लिए गौरव की बात है कि उनके नाना की रचनाओं पर आधारित पुस्तक का विमोचन करने का अवसर मिला। उनके नाना हरद्वारी श्योकंद अनपढ़ थे लेकिन वो शिक्षा पर हमेशा जोर देते थे। जिससे प्रेरित होकर उनके पिता रणबीर सिंह, बीरेंद्र सिंह के नाना सर छोटूराम ने रोहतक के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों को स्थापित करने का काम किया।  बीरेंद्र सिंह बोले- बुजुर्गों का सम्मान करें पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि दादा हरद्वारी साहित्यकार के साथ-साथ वैध भी थे। उनकी रचनाओं पर आधारित पुस्तक का विमोचन करने का अवसर आज मिला। साहित्य के साथ हमें जुड़ना चाहिए। इस पुस्तक में काफी ऐसी रचनाएं है जिनको पढ़ने से प्रेरणा सामाजिक रूप से मिलती है। दादा हरद्वारी सामाजिक तानाबाना हमारा है उसको संजो कर रखते थे। दादा हरद्वारी में अपने भाईयों के लिए त्याग की भावना थी। वो हमेशा बुजुर्गों द्वारा कहीं गई बातों को मानने के साथ-साथ उनसे अधिक उन पर अमल करते थे। हमें भी चाहिए कि हम अपने बुजुर्गों की बातों को मानें, बुजुर्गों का सम्मान करें।

Wednesday, March 9, 2022

March 09, 2022

हरियाणा में भी हरियाणा मॉडल आम आदमी पार्टी की सरकार होगी : डॉ रजनीश जैन

हरियाणा में भी हरियाणा मॉडल आम आदमी पार्टी की सरकार होगी : डॉ रजनीश जैन
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ डॉ रजनीश जैन महिला जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी  नगर परिषद के वार्ड नंबर (18 शिव कॉलोनी) में अपने जनसंपर्क अभियान व व्यापक दौरे के दरमियान काफी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल किया। डॉ रजनीश जैन ने शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की कैप पहना कर सम्मानित किया। डॉ जैन को पूरे जींद शहर में लोगों का भरपूर समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से लाला ईश्वर चंद लाठर ,मीनू, पूनम, जगदीश गर्ग, डी वर्मा ,सुदेश, ओमवती, सुनीता, संतोष ,ममता, देवा सिंह आदि काफी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। डॉ रजनीश जैन ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोगों के प्यार और आशीर्वाद का ही नतीजा है कि आज आम आदमी पार्टी का शहर में दिन प्रतिदिन ग्राफ बढ़ रहा है ,आगे आने वाला समय जींद में ही नहीं पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी का होगा। पहले दिल्ली मॉडल सरकार बनी और पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ बंपर जीत होगी व पंजाब मॉडल सरकार एक उदाहरण होगा  वह दिन भी दूर नहीं जब हरियाणा में भी हरियाणा मॉडल आम आदमी पार्टी की सरकार होगी । इस अवसर पर संगठन मंत्री शीला बंसल, ऋचा ,शांति ,डॉक्टर मोनिका ,धर्मवीर, विक्रम ,राहुल उपास्थित रहे।
March 09, 2022

गांव मालसरी खेडा व बागडू खुर्द में अवैध खनन कर रही दो गाड़ियां सीज

गांव मालसरी खेडा व बागडू खुर्द में अवैध खनन कर रही दो गाड़ियां सीज
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सफीदों उपमंडल के गांव मालसरी खेडा व बागडू खुर्द में शिकायत के आधार पर एसडीएम ने अवैध खनन करते हुए दो गाड़ियों को पकड़ कर सीज कर दिया गया और अवैध खनन करने वालों को नोटिस जारी किया। एसडीएम आईएएस डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि उनके कार्यालय में एक शिकायत अवैध खनन के बारे दी गई थी जिसपर कार्यवाही करते हुए बागडू खुर्द में खनन विभाग के साथ निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान सीडीएस इन्फ्रा कंपनी द्वारा 5 कनाल क्षेत्र में चार फूट तक की गहराई तक अवैध खनन करते हुए पाया गया। उक्त स्थान पर दो अन्य ठेकेदारों की मशीन भी काम कर रही थी जिनके पास खनन विभाग की परमिशन थी। अवैध खनन करने पर सीडीएस इन्फ्रा को नोटिस दिया गया है। गांव मालसरी खेडा में खनन विभाग की परमिश के बिना अवैध खनन किया जा रहा था। मौके पर एक पोक्लेन मशीन द्वारा खुदाई कर ट्रक में मिट्टी भरी जा रही थी। जांच में सामने आया कि खनन प्रशासन की परमिशन के बिना किया जा रहा था। अवैध खनन होना पाया जाने पर पोक्लेन मशीन एवं ट्रक को सीज कर पिल्लूखेड़ा थाने में भेज दिया गया। एसडीएम डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि बिना परमिशन के खनन करना अवैध है जिसके खिलाफ समय समय पर कार्यवाही जारी रहती है। गांव मालसरी खेडा व बागडू खुर्द में शिकायत के आधार पर निरिक्षण किया गया था। अवैध खनन की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही की जायेगी।
March 09, 2022

यूक्रेन में PM मोदी को धन्यवाद देने लगी पाकिस्तानी छात्रा, कहा- भारत की वजह से हो रही सुरक्षित घर वापसी

यूक्रेन में PM मोदी को धन्यवाद देने लगी पाकिस्तानी छात्रा, कहा- भारत की वजह से हो रही सुरक्षित घर वापसी
नई दिल्ली  : यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां भारत ही नहीं कई अन्य देशों के छात्र भी फंसे हुए हैं। भारत सरकार आपरेशन गंगा चलाकर अब तक हजारों छात्रों को यूक्रेन से निकाल चुकी है। इस आपरेशन के तहत भारतीय छात्रों की ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के छात्रों की भी मदद की जा रही है। रेस्क्यू अभियान के तहत युद्ध ग्रस्त इलाकों से निकाले जा रहे छात्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की भी एक छात्रा केंद्र सरकार की तारीफ कर रही है। दरअसल, यूक्रेन में फंसी पाकिस्तान की छात्रा आसमा शफीक को युद्ध ग्रस्त इलाके से निकाला गया है। इसलिए आसमा कीव में भारतीय दूतावास और पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थक रही है। उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने आसमा को सुरक्षित बचा लिया है, अभी वो पश्चिमी यूक्रेन के रास्ते पर है। सूत्रों ने बताया कि आसमा जल्द ही अपने परिवार से मिलेंगी।
सूमी से सभी भारतीय छात्रों को निकाला गया

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया कि सूमी में फंसे सभी 694 भारतीय छात्रों को निकाल लिया गया है। यूक्रेन की सरकार ने सुरक्षित गलियारा बनाया था, जिसके बाद भारतीय छात्रों को वहां से निकाल लिया गया। छात्रों को बस के जरिए पोल्तावा पहुंचाया गया।
March 09, 2022

टोल फिर फ्री : खराब फसल के मुआवजे को लेकर किसानों ने बद्दोवाला तथा खटकड़ टोल प्लाजा पर किया कब्जा

टोल फिर हो सकता है फ्री : खराब फसल के मुआवजे को लेकर किसानों ने बद्दोवाला तथा खटकड़ टोल प्लाजा पर किया कब्जा

जींद : फसल खराबा मुआवजा व अन्य मांगों को लेकर किसानों ने एक बार फिर बद्दोवाला तथा खटकड़ टोल प्लाजा पर कब्जा कर बद्दोवाला टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया है और पक्का मोर्चा बनाकर धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा और खटकड़ प्लाजा को भी टोल फ्री करवाया जाएगा। जिले में बारिश के चलते पिछले दिनों फसलों को काफी नुकसान हुआ था।
जिले में अब भी काफी ऐसे खेत है, जहां पर पानी जमा है। बारिश से हुए फसल खराबे का मुआवजा प्रदेश में अन्य जिलों को दे दिया गया, जबकि जींद जिला फसल खराबा मुआवजे से वंछित रहा। खटकड़ टोल प्लाजा तथा बद्दोवाला टोल प्लाजा किसान समितियों ने फसल खराबा मुआवजा की मांग को लेकर आठ मार्च तक का अल्टीमेटम दिया था। अल्टीमेटम अवधि समाप्त होने पर बुधवार को किसान सुबह बद्दोवाला टोल प्लाजा पर पहुंचे और धरना शुरू करते हुए प्लाजा को टोल फ्री करवा दिया। वहीं, खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने धरना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि अगर जल्दी ही सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो खटकड़ टोल प्लाजा को भी फ्री करवा दिया जाएगा। दोनों स्थानों पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। हिसार-चंडीगढ मार्ग पर गांव बद्दोवाला टोल प्लाजा को किसानों द्वारा फ्री करवाए जाने पर वाहन चालकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। बिना टोल का भुगतान करे वाहन चालक धडल्ले से वहां से आवागमन कर रहें है। बगल में किसान धरने पर बैठ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहें है। खटकड़ टोल प्लाजा समिति एवं खेडा खाप के प्रधान सतबीर खेडा ने कहा कि फसल खराबा मुआवजे की मांग को लेकर आठ मार्च तक का अल्टीमेटम दिया गया था। सरकार ने जिला को मुआवजा नहीं दिया तो टोल प्लाजा पर पक्का मोर्चा बना धरना शुरू कर दिया है और जल्द ही प्लाजा को टोल फ्री कर दिया जाएगा।
March 09, 2022

कोरी भाषण बाजी और भ्रामक आंकड़े बाजी का मिश्रण है बजट- हुड्डा

कोरी भाषण बाजी और भ्रामक आंकड़े बाजी का मिश्रण है बजट- हुड्डा
 
‘आगे दौड़, पीछे छोड़’ की नीति पर चल रही है सरकार- हुड्डा 

आर्थिक गतिविधियों के बजट में 3 और शिक्षा के बजट में 1 प्रतिशत की कटौती- हुड्डा 

सर्वाधिक बेरोजगारी व रिकॉर्ड महंगाई का सामने करने में यह बजट सक्षम नहीं- हुड्डा 

बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोत्तरी ना करके सरकार ने बुजुर्गों के साथ किया बड़ा धोखा- हुड्डा 

पुरानी पेंशन स्कीम की मांग कर रहे कर्मचारियों के हाथ रहे खाली- हुड्डा 

महिला दिवस पर आशा और आंगनवाड़ी कर्मचारियों की हुई अनदेखी- हुड्डा 
चंडीगढ़, ; बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट कोरी भाषण बाजी और भ्रामक आंकड़े बाजी का मिश्रण है। बजट को हर बार बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जाता है लेकिन बाद में उसे संशोधित करके कम कर दिया जाता है। ऐसा लगता है मानो सरकार ‘आगे दौड़, पीछे छोड़’ की नीति पर चल रही है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। 

हुड्डा ने कहा कि सरकार ने रिकॉर्ड बेरोजगारी के इस दौर में भी आर्थिक प्रगति व ढांचागत बजट में 3 प्रतिशत की कटौती कर दी। इतना ही नहीं पिछले साल के मुकाबले शिक्षा के बजट को भी कम कर दिया गया। प्रदेश पर कर्ज की मात्रा बढ़कर करीब ढाई लाख करोड़ हो चुका है। इसलिए पिछले साल के मुकाबले इस बार के बजट में कर्ज भुगतान का खर्च बढ़ गया है। 
उन्होंने कहा कि इस तरह के बजट और सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते ही प्रदेश में काम धंधे ठप और रोजगार खत्म हुए हैं। ऐसा लगता है कि बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने में सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है। उदाहरण के तौर पर सरकार की तरफ से 4 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान किया गया है। जबकि सत्ता में आने के बाद से लगातार बीजेपी हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान करती आई है। लेकिन पिछले साढ़े 7 साल में इस सरकार द्वारा कोई भी मेडिकल कॉलेज प्रदेश में नहीं बनाया गया।
इसी तरह पिछली बार बजट में गुरुग्राम और पिंजौर में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया गया था। लेकिन सरकार का यह वादा छूमंतर हो चुका है। सोहना में आईएमटी बनाने का ऐलान भी किया गया था, लेकिन नई आईएमटी बनाना तो दूर, कांग्रेस कार्यकाल में बनी आईएमटी को भी मौजूदा सरकार विकसित नहीं कर पाई।

हुड्डा ने बताया कि यही हाल 4000 नए प्ले स्कूल बनाने के वादे का है, जो जमीन पर कहीं नजर नहीं आते। सरकार ने 8वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों को टैबलेट बांटने की घोषणा की थी। लेकिन 1 साल बाद भी वह पूरी नहीं हो पाई। स्वास्थ्य विभाग में नई भर्तियां करने का वादा आज भी अधर में लटका हुआ है। आज भी स्वास्थ्य महकमे में करीब 10,000 पद खाली पड़े हैं। इसी तरह शिक्षा विभाग में करीब 50,000 पद खाली पड़े हुए हैं। 
मौजूदा बजट में किसानों के हाथ भी धोखा ही लगा है। बीजेपी पिछले कई साल से 2022 में किसानों की आय डबल करने का जुमला उछालती आ रही है। पिछले बजट भाषण में भी मुख्यमंत्री की तरफ से आय डबल की प्रतिबधता जताई गई थी। लेकिन आज के बजट में इसका कहीं कोई जिक्र नहीं है। इसी तरह धान छोड़कर अन्य फसलें उगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 7000 रुपये देने का वादा भी जुमला साबित हुआ। 1000 किसान एटीएम बनाने का वादा भी धुआं हो गया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में महज सौ रूपये में किसानों को पशुधन बीमा की सुविधा दी गई थी। लेकिन बीजेपी सरकार ने उस योजना को बंद कर दिया। आज किसानों को प्राइवेट बीमा के लिए 3-4 हजार रुपये देने पड़ रहे हैं।

हुड्डा ने कहा कि इसबार के बजट में सबसे बड़ा धोखा प्रदेश के बुजुर्गों के साथ हुआ है। 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन देने का वादा करके सत्ता में आए गठबंधन ने इसबार पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की। लगातार बुजुर्गों की पेंशन पर कैंची और मौजूदा बजट में शून्य बढ़ोत्तरी से स्पष्ट है कि सरकार इस कल्याणकारी योजना को खत्म करने की तरफ बढ़ रही है।
कर्मचारियों को भी इस बजट से निराशा ही हाथ लगी है। उनकी सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने से सरकार ने इंकार कर दिया। हरियाणा के कर्मचारियों को राजस्थान के कर्मचारियों की तरह पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिल सकेगा। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पेश हुए बजट से महिलाओं को काफी उम्मीदें थी। लेकिन जो आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं, उनकी मांगों पर भी बजट खामोश नजर आया। सरकार ने इन महिला कर्मचारियों की पूरी तरह अनदेखी की। 

हरियाणा के युवा आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हैं। बावजूद इसके बजट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया जिससे रोजगार सृजन में मदद मिल सके। लगातार मांग के बावजूद छोटे व मध्यम स्तर के व्यापारी और उद्योगों को महामारी व मंदी से उभरने के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई। 
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महंगाई आज सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में पेट्रोलियम पदार्थों के रेट और ज्यादा बढ़ सकते हैं। ऐसे में सरकार को अपनी तरफ से आम जनता को राहत देने के लिए वैट में कटौती करनी चाहिए थी। कम से कम इसे घटाकर कांग्रेस कार्यकाल के स्तर पर लाना चाहिए था। लेकिन मौजूदा सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। इसके विपरीत आर्थिक सर्वे बताता है कि महामारी के दौर में भी सरकार ने वैट के नाम पर हरियाणा के लोगों से ज्यादा वसूली की है। 

बजट की घोषणाओं से सरकार की मंशा स्पष्ट हो जात है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को जीएसडीपी का 8 प्रतिशत खर्च करना चाहिए लेकिन सरकार ने महज 4 प्रतिशत की घोषणा की है। इसी तरह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को जीएसडीपी का 6 प्रतिशत खर्च करना चाहिए लेकिन सरकार ने महज 2 प्रतिशत की घोषणा की है।
March 09, 2022

जींद के सूरज रोहिल्ला को लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से किया सम्मानित

जींद के सूरज रोहिल्ला को लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से किया सम्मानित 

महाभारत सीरियल के कुंती पुत्र अर्जुन और दुर्योधन ने मिलकर किया सम्मानित 
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चतुर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष में 6 मार्च को गोल्डन मूमेंट करनाल में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें देश के खिलाड़ियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों एवं सामाजिक संगठनों सहित उन लोगों को लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है । इस अवॉर्ड शो में महाभारत सीरियल में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले फिल्म व टीवी जगत के महान अभिनेता पुनीत इस्सर चीफ सेलिब्रिटी गेस्ट व कुंती पुत्र अर्जुन की भूमिका निभाने वाले फिल्म व टीवी अभिनेता फिरोज खान ने सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत की ।इसी बीच जींद जिले के गांव फतेहगढ़ के बॉक्सिंग एवं किकबॉक्सिंग खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला को भी फिल्म अभिनेता महाभारत सीरियल के दुर्योधन पुनीत इस्सर व कुंती पुत्र अर्जुन फिरोज खान द्वारा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया । 
सूरज रोहिल्ला ने बताया कि समाज का नाम रोशन करने एवं खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मुझे ये अवार्ड दिया गया ।
बता दें कि सूरज रोहिल्ला पिछले 8 सालों से खेल जगत में अपना नाम कमा रहें हैं और इन्होंने इन 8 सालों में काफी समाज सेवा भी की है और अनेकों अभियान भी चलाएं हैं जैसे बेटी बचाओ बेटी खिलाओ साप्ताहिक साइकिल यात्रा, नशामुक्त हरियाणा साइकिल यात्रा जोकि पूरे हरियाणा में की गई थी, जल बचाओ अभियान, सफाई अभियान, रक्तदान, भारत को जानों निबंध लेखन प्रतियोगिता सहित अनेकों सामाजिक कार्य भी किए हैं और इन सभी को देखते हुए सूरज को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से फिल्मी अभिनेताओं द्वारा सम्मानित किया गया ।
सूरज रोहिल्ला ने बताया कि देश के विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों जैसे शिक्षण, पर्यावरण, खेल जगत, जल संरक्षण, कला संगीत, भारतीय संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन करोना योद्धा, सैनिक सेवा, रक्तदान, अंगदान, गो सेवा, इत्यादि जैसे अनुकरणीय कार्य करने वाले खिलाड़ियों, समाज सेवकों और उनकी संस्थाओं के साथ-साथ संगठन के आर्थिक सहयोगियों को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का चतुर्थ स्थापना दिवस एतिहासिक हुआ जिसमें हमने अपनी टीम मेंबर्स का विशेष रूप से स्वागत किया । नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया विगत 4 वर्षों से देश भर में भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए कार्य कर रहा है और इन्हीं विशेष कार्यों के लिए एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया देश में अपना प्रथम स्थान बना चुका है ।
सूरज को सम्मानित करते हुए अभिनेता पुनीत इस्सर, अभिनेता फिरोज खान सहित नेशनल को ऑर्डिनेटर डॉ हरलीन कौर मंच पर उपस्थित रही ।
March 09, 2022

श्रीराम कल्याण सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

श्रीराम कल्याण सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में श्रीराम कल्याण सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने गावँ रुपगढ़ के पशु हस्पताल के प्रांगण में महिला सम्मान समारोह मनाया गया। जिसमें सोसाइटी के सदस्यों ने कोरोना काल मे घर घर जाकर लोगो को जागरूक करने, दवाई देने,टेस्ट करवाने,सलाह, बचाव के तरीके व लोगो के मन से मिथ्या भय को निकालने में अहम भूमिका निभाई उनको फूल माला पहनाकर  सम्मान चिन्ह के साथ प्रशंशा पत्र दिया गया। सोसाइटी सचिव पवन वत्स व ओमप्रकाश ने संयुक्त बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का औचित्य महिला का सर्वांगीण विकास करना, उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, समाज मे महिला पुरुष को एक समान समझना, महिलाओं को भी हर क्षेत्र में आगे आने के लिए जागरूक करना है। पहले समाज मे महिलाओं को केवल घर के कामों तक ही सीमित रखा जाता है। मगर सरकार व समाज सुधारकों  के प्रयासों से महिलाओं को शिक्षा के लिए आगे लाया गया और उन सबके प्रयासों से आग महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है उनमें चाहे नोकरी हो ,खेल कूद हो, राजनीति , शिक्षा, वायुसेना,सेना,पुलिस या अन्य क्षेत्रों में भी पुरुषों के बराबर में कार्य कर रही है। आज हर गावँ में महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त है। गावँ में पंच से लेकर राष्ट्रपति तक महिलाओं को अधिकार प्राप्त है। यह सब महिला पुरुष को एक समान समझने के लिए किए प्रयासों का परिणाम है। सोसाइटी अध्यक्ष देवीराम कौशिक ने कहा कि हमारे गावँ रुपगढ़, जीतगढ़ व कैरखेड़ी में कोरोना काल मे बेहतरीन कार्य करने वाली आशा वर्करों, समाज सेवी महिलाओं, कोरोना टीकाकरण में बेहतर कार्य करने वालो में स्वास्थ्य सुपरवाइजर राज कुमारी, सुरेश पुनिया,  कम्प्यूटर ऑपरेशन जोगिंदर फुलिया,सुमित कुमार, आशा कॉर्डिनेटर सरिता अहलावत, सब सेंटर रुपगढ़ सभी आशा  वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर सरोज, मीनाक्षी, राजकला, यशवंती, कौशल्या, कमला,उषा NGO, सुमन देवी समाजसेवी व अन्य कोरोना काल मे सहयोग करने वाले महानुभवों को सम्मानित करके सोसाइटी गर्व महसूस कर रही है। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि हम सबको समाज व देश हित मे अपने आपको समाज सेवा में आगे लाना चाहिए और समय समय पर समाज हित के कार्य करने चाहिए जिनमे समाज मे मलेरिया ,डेंगू, कोरोना, टी बी , धूम्रपान न करने,कन्या भ्रूण हत्या रोकने, जनसंख्या नियंत्रण, कैंसर,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,टीकाकरण इत्यादि अभियानों बारे जनता में जागरूकता करने के लिए आगे आना चाहिए। कौशिक ने सभी सम्मानित महानुभवों का फूल मालाओं से स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सोसाइटी सदस्य  पवन, ओमप्रकाश,कपिल शर्मा, विकास, सुमन देवी, दीपक कुमार,आशा वर्कर अनिता,सुमन, कलावती,मुकेश,रेखा, राजरानी ग्रामीण प्रेमी, कमलेश, मूर्ति देवी, केलो, सुनहरी,बिमला, सोनिया,पूजा,नीलम,कुसुम इत्यादि मौजूद रहे।

Tuesday, March 8, 2022

March 08, 2022

हरियाणा सरकार का बजट निराशाजन, प्रदेश का कर्मचारी और मजदूर निराश : अनूप लाठर

हरियाणा सरकार का बजट निराशाजन, प्रदेश का कर्मचारी और मजदूर निराश : अनूप लाठर            
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आगामी वित्त वर्ष के लिए पेश किए बजट पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश मुख्य संगठन सचिव अनूप लाठर ने कहा कि बजट से प्रदेश के कर्मचारी और मजदूर को बहुत आशा थी कि उनके हितों का ध्यान भी सरकार द्वारा रखा जाएगा। लेकिन सरकार के बजट से कर्मचारी वर्ग को काफी निराशा हाथ लगी है। बजट सत्र में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल न करने से प्रदेश के लाखों एनपीएस कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि नई पेंशन स्कीम में पेंशन का लाभ न के बराबर है। बजट में प्रदेश के युवाओं के लिए विभागों, बोर्डों और निगमों में नए पद भी सृजित करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। विभिन्न विभागों से हटाए गए कर्मचारियों को पुन: समायोजित करने का कोई आश्वासन नहीं दिया। परिवहन विभाग के लिए लगभग 2800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है जो बहुत ही कम है, मुख्यमंत्री द्वारा रोडवेज बेड़े में 2000 नई बसें शामिल करने की कही गई है जिनमे से लगभग 1000 बसें राज्य परिवहन द्वारा खरीदी जायेंगी और बाकी 1000 बसों बारे कोई स्थिति स्पष्ट नहीं को गई है और मैक्सी कैब को बढ़ावा देने की बात कही गई है । परिवहन विभाग जनहित का विभाग है इसलिए मैक्सी कैब या किसी भी तरह की प्राइवेट बसें शामिल करना उचित नहीं है। मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए कर्मचारियों की सराहना की गई परंतु केवल मात्र सराहना से कर्मचारी हित को जोड़कर नहीं देखा जा सकता। इसलिए कर्मचारी और मजदूर  वर्ग को इस बजट से काफी  निराशा हुई है। 
फोटो केप्सन - अनूप लाठर, पूर्व प्रदेश मुख्य संगठन सचिव, हरियाणा कर्मचारी महासंघ
March 08, 2022

इनरव्हील क्लब जींद ने महिला सशक्तिकरण हेतु मुफ्त ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की

इनरव्हील क्लब जींद ने महिला सशक्तिकरण हेतु मुफ्त ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ इनरव्हील महिला क्लब जींद ने डॉ रजनीश जैन, क्लब प्रेसिडेंट की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण हेतु एवं उन्हें स्वरोजगार दिलवाने हेतु  दुर्गा कॉलोनी में ज़रूरतमंद महिलाओं एवं लड़कियों को  प्रशिक्षित करने हेतु मुफ्त ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की इसमें एक महीने का सेल्फ ब्यूटी कोर्स एवं छह महीने का डिप्लोमा कोर्स का प्रावधान रखा गया है।  जिसके लिए उन्हें बाद में सर्टिफिकेट दिए जाएंगे ताकि वह अपना रोजगार शुरू कर सके। डॉक्टर  रजनीश  जैन ने बताया कि उनके क्लब ने दो फ्री सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी चला रखे हैं लड़कियों को उनके कौशल विकास के लिए एवं रोजगार उन्मुख करने के लिए । उनका क्लब महिलाओं के उत्थान एवं विकास हेतु  हर समय प्रयासरत रहता है। क्लब एडिटर डॉ सीमा मलिक ने  बताया    कि आज महिला थाना द्वारा उनकी क्लब प्रधान डॉ  रजनीश जैन को सशक्त महिला के रूप में सम्मानित किया गया एवं श्रीमती प्रेम दलाल ,श्रीमती कुसुम लता , श्रीमती ललिता गोयल और श्रीमती सीमा मलिक को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया एवं सम्मानित किया।