Breaking

Friday, May 20, 2022

May 20, 2022

यमुनानगर में SHO-ASI को मारी गोली:2 भाइयों के विवाद में पहुंचे थे थाना छप्पर प्रभारी; हल्के बल प्रयोग के बाद आरोपी काबू

यमुनानगर में SHO-ASI को मारी गोली:2 भाइयों के विवाद में पहुंचे थे थाना छप्पर प्रभारी; हल्के बल प्रयोग के बाद आरोपी काबू

यमुनानगर : हरियाणा में यमुनानगर जिले के कलांपुर गांव में गुरुवार शाम को 2 भाइयों के झगड़े में गोलियां चल गई। छप्पर थाने के एसएचओ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो झगड़ा इतना बढ़ गया कि परमिंद्र नामक बड़े भाई ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उसकी गोलियों की चपेट में छप्पर थाने के प्रभारी (SHO) जगदीश बिश्नोई और रामकुमार नामक ASI भी आ गया। टांगों में गोलियां लगने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायरिंग में एक गोली परमिंद्र के छोटे भाई राजेंद्र के सिर को भी छूकर निकल गई। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने गोलियां चलाने वाले परमिंद्र को पकड़ लिया।

उधर एसएचओ को गोली मारे जाने की सूचना आते ही यमुनानगर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद यमुनानगर के एसपी कमलदीप गोयल ने मौके का मुआयना किया और अस्पताल में दाखिल एसएचओ और सिपाही से मिलने पहुंचे।
*घटना की जानकारी देते यमुनानगर के एसपी कमलदीप गोयल।*

एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि यमुनानगर के कला्पुर गांव में परिंद्र और राजेंद्र नामक भाइयों में जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में बड़े भाई परमिंद्र ने अपने छोटे भाई राजेंद्र पर गोलियां चला दीं। एक गोली राजेंद्र के सिर और दूसरी गोली दोनों भाइयों की मां को छूकर निकल गई। झगड़े में गोलियां चलने की सूचना मिलते ही छप्पर थाने के प्रभारी (SHO) जगदीश बिश्नोई अपनी टीम के साथ कलांपुर गांव पहुंच गए।
एसपी के अनुसार, जब पुलिस वहां पहुंची तो हालात बेहद खराब हो चुके थे और कई लोगों की जान जा सकती थी। गोलियां चलाने वाले परमिंद्र ने पुलिस को धमकी दी कि अगर कोई उसके नजदीक आया तो वह गोली मार देगा। SHO जगदीश बिश्नोई दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि आरोपी परमिंद्र ने अपने वैपन से हवाई फायर कर दिया। इस पर SHO जगदीश बिश्नोई ने परमिंद्र का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद परमिंद्र ने पुलिस पर सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस फायरिंग में SHO जगदीश बिश्नोई और ASI रामकुमार की टांगों में गोलियां लगी।
एसपी कमलदीप गोयल के अनुसार, मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए आरोपी परमिंद्र को काबू कर लिया। पुलिस के बल प्रयोग में आरोपी परमिंद्र को भी चोटें आईं। पुलिस उसका इलाज करवा रही है। गोलियां लगने से घायल SHO जगदीश बिश्नोई, ASI रामकुमार और परमिंद्र को भी अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में SHO और ASI का हाल जानने एसपी अस्पताल पहुंचे और उनसे वारदात का ब्यौरा लिया।
May 20, 2022

15 लाख की लूट के मामले में नया मोड़, शिकायत देने वाला व्यापारी ही सात लोगों सहित गिरफ्तार

15 लाख की लूट के मामले में नया मोड़, शिकायत देने वाला व्यापारी ही सात लोगों सहित गिरफ्तार

रोहतक : रोहतक शहर के छोटूराम चौक पर सर्राफा व्यापारी से 15 लाख रुपये लूटने और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला फर्जी निकला। दोनों पक्षों के बीच केवल मारपीट हुई थी। लेकिन व्यापारी ने नशे में झगड़ा करने वाले युवकों को फंसाने के लिए झूठी अफवाह फैलाई थी। पुलिस ने व्यापारी पर झूठी सूचना देने, रास्ता जाम करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके अलावा मारपीट करने वाले चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामले में व्यापारी समेत दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसपी कृष्ण कुमार लोहचब ने अपने कार्यालय में देर शाम मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी अनिल वर्मा ने देर रात 15 लाख रुपये की लूट और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने पाया कि व्यापारी और उसके साथी नशे में थे। उसने लूट की शिकायत देने से भी इंकार कर दिया था। उन्होंने बताया सख्ती से पूछताछ करने पर अनिल वर्मा ने बताया कि वह गाड़ी लेकर जा रहा था तो उसी दौरान कुछ स्कूटी सवार बच्चे उसकी गाड़ी के सामने से निकल गए। उसने शराब के नशे में उनको रोककर धमकाना शुरू कर दिया। ऐसे में तीन चार गाड़ी सवार युवक भी बीच बचाव के लिए पहुंच गए। वह भी शराब पी रहे थे। उन्होंने अनिल से कहा कि इन युवकों को क्यों धमका रहे हो। इस दौरान युवकों का अनिल के साथ झगड़ा हो गया। इसके बाद इन युवकों ने गाड़ी में सवार होकर अनिल की गाड़ी में कई बार टक्कर मार दी। चारों युवकों को सबक सिखाने के लिए ही सर्राफा व्यापारी ने झूठी अफवाह फैलाई। गाड़ी में टक्कर मारने वाले लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है। यह है मामला सुनारों वाली गली में भविष्य ज्वेलर्स के मालिक अनिल वर्मा निवासी बहादुरगढ़ ने बताया था कि वह बुधवार की देर रात अपने मौसा से 15 लाख रुपये लेकर कार में बहादुरगढ़ की तरफ जा रहे थे। उन्हें प्लाट की रजिस्ट्री करवानी थी। वह छोटूराम चौक पर पहुंचे तो एक स्कोडा गाड़ी ने उनकी गाड़ी को तीन चार बार टक्कर मारी और हथियारों के बल पर 15 लाख रुपये लूट लिए। आरोप था कि पिस्तोल दिखाकर उनसे 10 दिन में 20 लाख रुपये की रंगदारी और देने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि वारदात के समय उनकी गाड़ी के पीछे एक गाड़ी खड़ी थी। जो रोहतक पुलिस की थी। उन्होंने इस गाड़ी में बैठे लोगों को घटना की जानकारी दी, लेकिन वे लोग भी कार्रवाई करने की बजाय गाड़ी लेकर चले गए। उन्होंने रोड पर धरना शुरू करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी। दोनों पक्षों के सात गिरफ्तार अनिल वर्मा के साथ मारपीट करने वाले दीपक निवासी डेयरी मोहल्ला, मंजीत निवासी इंद्रगढ़, मोहित निवासी इंद्रगढ़ और जगदीप निवासी शिव कालोनी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। चारों को गिरफ्त में ले लिया गया है। इसके अलावा अनिल वर्मा, उसके मौसा अनिल और साथी नरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।
May 20, 2022

हेलमेट पहने होने के बावजूद भी कट सकता है हेलमेट का 2000 का चालान आखिर क्यों ?

अब हेलमेट पहने होने के बावजूद भी कटेगा 2000 का चालान

नई दिल्ली :  मोटरसाइकिल और स्कूटर चलाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। अब नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक आपका हेलमेट पहने होने के बाद भी 2000 रुपये तक का चालान कट सकता है। यह बात सुनकर हर कोई हैरान है कि ऐसा कैसे हो सकता है। बता दे की मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार मोटरसाइकिल स्कूटर चलाते हुए यदि आपके हेलमेट की प्रीत नहीं बनती है तो नियम 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपये तक का चालान हो सकता है। साथ ही यदि आपने दोषपूर्ण हेलमेट (बिना बीआईएस वाला) पहना हुआ है तो 194D MVA के मुताबिक 1000 रुपये तक का चालान कट सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे में हेलमेट पहने होने के बावजूद नए नियमों के मुताबिक आपको 2000 रुपये तक का चालान भुगतना पड़ सकता है। इस खबर का मूल उद्देश्य ट्रैफिक नियमों को लेकर जानकारी देना है। ताकि ना ही आपका आर्थिक नुकसान हो सके और सड़क हादसों पर भी रोक लग सके। गौरतलब है कि इस नियम के अलावा मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार वाहन में अब ओवरलोडिंग करने पर आपको 20000 रुपये तक का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं इसके अलावा ऐसा करने पर प्रति टन 2000 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी देना होगा।
*ऐसे पता करें चालान कटा है या नहीं*

दरअसल ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता कि उनका चालान कटा है या नहीं। अपने वाहन का चालान स्टेटस चेक करने के लिए आप https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस लिंक को ओपन करने के बाद आपको चालान से जुड़ी जानकारी और कैप्चा भरना होगा। जिसके बाद आपके सामने डिटेल्स खुलकर आ जाएगी। इसमें चालान के साथ फ्री ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प भी दिख जाएगा इस पर क्लिक करने के बाद आप चालान से जुड़ी जानकारी भरे और भुगतान को कंफर्म करें। जिसके बाद आपका चालान भरा जाएगा।
May 20, 2022

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी का लाइसेंस रद्द, 8 साल बाद हरियाणा सरकार की कार्रवाई

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी का लाइसेंस रद्द, 8 साल बाद हरियाणा सरकार की कार्रवाई

चंडीगढ़ : आखिरकार एक वक्त में चर्चाओं में रही सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी कंपनी का लाइसेंस हरियाणा सरकार के संबंधित विभाग टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने रद्द कर दिया है। उक्त कंपनी के अधिकारी काफी लंबे अरसे से लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए प्रयास में जुटे हुए थे। उक्त कंपनी उस वक्त चर्चा में आई थी, जब राज्य के चर्चित अधिकारी अशोक खेमका ने बतौर चकबंदी विभाग महानिदेशक जमीन का इंतकाल रद्द कर दिया था। उस वक्त केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के साथ-साथ हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में भी कांग्रेस की ही सरकार काम कर रही थी। आरोप है कि कौड़ियों के भाव खरीदी गई जमीन को वाड्रा की कंपनी ने करोड़ों का फायदा उठाते हुए डीएलएफ को बेच दिया।  यहां उल्लेखनीय है कि हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित शिकोहपुर गांव में 3.52 एकड़ जमीन पर कमर्शियल कॉलोनी काटने के लिए पूर्व हुड्डा सरकार के वक्त में लाइसेंस प्रदान किया गया था। उसी वक्त से यह मामला चर्चा और राष्ट्रीय सुर्खियों का विषय बना रहा है। खास बात यह है कि गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव की जमीन पर कॉलोनी काटने के लिए 3:30 एकड़ से ज्यादा जमीन ली गई थी। सुबह में भाजपा की मनोहर सरकार वर्ष 2014 में सत्ता में आई और उसके बाद इस कंपनी के लाइसेंस को लेकर भी खूब राजनीति गरमाई। कंपनी की ओर से प्रयास था कि उक्त लाइसेंस का रिन्यूअल हो जाए लेकिन 8 साल लंबे इंतजार के बाद में हरियाणा सरकार के नगर एवं ग्राम आयोजन टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में इस जमीन के लाइसेंस को नियम विरुद्ध बताते हुए रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं। खास बात यह है कि जिस जमीन के लिए यह लाइसेंस दिया गया था उस जमीन पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो सकेगा हालांकि इसके लिए प्रमुख कंपनी डीएलएफ की ओर से हरियाणा के इस विभाग के पास आवेदन किया हुआ था।  पूरे मामले में आरोप है कि कौड़ियों के भाव खरीदी गई इस जमीन को वाड्रा की कंपनी द्वारा डीएलएफ को भारी कीमत पर बेचा गया। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद पूरे मामले में जांच कराने के लिए पूर्व जस्टिस एसएन ढींगरा की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया था। आयोग ने जांच पड़ताल करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंप दी थी लेकिन रिपोर्ट 100 पर जाने के बावजूद उक्त मामले को सार्वजनिक नहीं किया गया। दूसरी तरफ कंपनी के अधिकारियों के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आदि ने इस आयोग को पूरी तरह से अवैध और नियमों के विपरीत बताते हुए अदालत में चुनौती दे डाली थी। अदालत की ओर से इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर रोक लगाई गई थी लेकिन अभी तक आयोग के गठन को लेकर अदालत की ओर से कोई फैसला नहीं आया है। खास बात यह है कि रॉबर्ट वाड्रा की स्काईलाइट कंपनी की मोटेशन डॉ अशोक खेमका ने रद्द की थी वाड्रा की कंपनी ने ऊंचे दामों पर इस जमीन को देश की प्रमुख कंपनी डीएलएफ को बेचा था। बताया जा रहा है कि ओमकारेश्वर प्रॉपर्टी लिमिटेड की ओर से सबसे पहले गांव शिकोहपुर में कमर्शियल कॉलोनी के लिए इसी जमीन का लाइसेंस लिया गया था और बाद में यही जमीन वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट को बेची गई। कुल मिलाकर बाकी प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेवारी डीएलएफ को दी गई 20 मई वर्ष 2012 को इस कॉलोनी का बिल्डिंग प्लान पास कर दिया गया जिसकी समय अवधि मई 2017 तक तय की गई थी लेकिन कॉलोनी का निर्माण नहीं हो सका इस बीच डीएलएफ की ओर से प्रयास किए जा रहे थे कि लाइसेंस रिन्यू कर दिया जाए इसके लिए वर्ष 2011 में नए लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया था जो अप्रूव हो गया था लेकिन नियम व शर्तों के मुताबिक 90 दिनों में दस्तावेज जमा कराने थे कंपनी की ओर से लगातार समय बढ़ाने की मांग की जा रही थी।
May 20, 2022

यूएमसी दर्ज परीक्षार्थियों की 24 से सुनवाई, 9वीं व 11वीं की एनरोलमेंट सूची डाउनलोड करने की डेट बढ़ी

यूएमसी दर्ज परीक्षार्थियों की 24 से सुनवाई, 9वीं व 11वीं की एनरोलमेंट सूची डाउनलोड करने की डेट बढ़ी

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) मार्च-2022 की परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन संबंधी केस (यूएमसी) दर्ज हुए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 24 से 26 मई को प्रात नौ बजे बुलाया गया है। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय/स्वयंपाठी) परीक्षार्थियों द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाईल नम्बर पर उनकी व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना एसएमएस के माध्यम से सूचना भेज दी गई है, इसके अतिरिक्त सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (नियमित) परीक्षार्थियों को सूचना देने के लिए संबंधित विद्यालयों की ई-मेल पर सूची भेज दी गई है। अनुचित साधन ( यूएमसी ) संबंधी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। ऐसे सभी परीक्षार्थी निर्धारित तिथि व समय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर पहुंचना सुनिश्चित करें।  कक्षा 9वीं व 11वीं की एनरोलमेंट सूची डाउनलोड करने की तिथि 24 तक बढ़ाई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सभी स्थाई, अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ, गुरूकुल शैक्षिक सत्र 2021-22 कक्षा 9वीं व 11वीं की एनरोलमेंट सूची डाउनलोड करने की तिथि 19 मई निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 24 मई कर दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सभी स्थाई, अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ, गुरूकुल के मुखिया 24 मई तक शैक्षिक सत्र 2021-22 कक्षा 9वीं व 11वीं के अंक अपलोड करने उपरान्त ही एनरोलमेंट सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर विद्यालय पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ/गुरूकुल विद्यालय पोर्टल से ऑप्शन पर जाकर विषय में संशोधन भी कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ/गुरूकुल मांग अनुसार 200 रुपये प्रति सूची जमा करवाने उपरान्त ही दी जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि किसी विद्यालय द्वारा डाउनलोड की गई एनरोलमेंट सूची में दिए गए विवरणों में कोई शुद्धि करवाई जानी है, तो संबंधित विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ, गुरूकुल 31 मइ तक व्यक्तिगत तौर पर रिकार्ड सहित 300 रुपये प्रति शुद्धि शुल्क के साथ ऑफलाइन शुद्धि करवा सकते हैं।

Thursday, May 19, 2022

May 19, 2022

विधवा की बेटी के विवाह का सामान जला : IPS ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर 12 घंटे में 30 लाख जुटाकर की मदद

विधवा की बेटी के विवाह का सामान जला : IPS ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर 12 घंटे में 30 लाख जुटाकर की मदद

रोहतक : सोशल मीडिया की ताकत का एक अनूठा मामला देखने को मिला है। सोशल मीडिया (Social Media) राजस्थान के दौसा के एक गरीब परिवार के लिए वरदात साबित हुआ है। परिवार की बेटी की शादी थी लेकिन शादी के दिन सुबह ही मकान में आग लगने से सब कुछ तबाह हो गया। ऐसे हालात में महम के एएसपी हेमेंद्र कुमार मीना आईपीएस ने फेसबुक (IPS Facebook) पर कन्यादान महादान मुहिम चलाई। उन्होंने मात्र 12 घंटे में सर्व समाज से 30 लाख रुपये की आर्थिक मदद करवाई। जिसके बाद बेटी की शादी धूमधाम से हो गई। उनकी इस मुहिम की काफी सराहना हो रही है। दरअसल, राजस्थान के दौसा जिले में गांव गोल में गुलाब देवी पत्नी स्वर्गीय मूलचंद के यहां 16 मई को इकलौती बेटी की शादी थी। लेकिन सुबह आठ बजे ही शार्ट सर्किट की वजह से मकान में आग लग गई। जिससे शादी का सामान, जेवर, रुपये, अनाज जलकर खाक हो गए। लड़की के पिता की सात साल पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार के पास कोई जमीन नहीं है। विधवा मां किसी तरह परिवार चला रही है। महिला के दोनों बेटे नाबालिग हैं। ऐसे में बेटी की शादी के सामने संकट आन खड़ा हुआ था। परिवार अनहोनी को देखकर घबरा गया। इसकी जानकारी मिलते ही आईपीएस हेमेंद्र कुमार मीना ने गांव के सरपंच से मामले की पुष्टि की। इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर अभियान चला दिया। उन्होंने कन्यादान महादान मिशन के नाम से एक भावुक पोस्ट लिखी और सभी को पूरे मामले से अवगत करवाया। इसमें आर्थिक मदद करने की अपील की गई। पीड़ित परिवार के बैंक खाते की डिटेल शेयर की गई। उनकी पोस्ट देखकर छात्रों से लेकर अन्य लोगों ने दिल खोलकर मदद की और रुपये परिवार के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। किसी ने सौ रुपये, किसी ने दो सौ रुपये तो किसी ने ज्यादा का दान किया। मात्र 12 घंटे में ही देश भर से 30 लाख रुपये परिवार के खाते में जमा करवा दिए गए। जिससे बेटी की शादी भी हो गई। इसके अलावा आग में जल चुका मकान भी तैयार किया जा सकेगा। बेटी की शादी होने के बाद आईपीएस ने फेसबुक पर कन्यादान मुहिम को बंद करने की अपील कर दी, ताकि भविष्य में किसी और जरूरतमंद की मदद की जा सके। उन्होंने मदद के लिए लोगों का धन्यवादा भी किया। उनकी इस मुहिम की काफी को फेसबुक पर काफी सराहा जा रहा है।  पहले भी कर चुके जरूरतमंदों की मदद इससे पहले भी एएसपी ने फेसबुक पर अभियान चलाकर कई जरूरतमंद लोगों की मदद की है। साथ में लगातार बढ़ते साइबर अपराध के प्रति और अन्य मुद्दों पर नियमित रूप से पोस्ट कर समाज को जागरूक करते रहते हैं। वह राजस्थान के रहने वाले हैं और वर्तमान में महम में बतौर एएसपी कार्यरत हैं। उनकी टीम ने कई गिरोह का पर्दाफाश करने में सराहनीय काम किया है। समाज का जागरूक करना उद्देश्य मेरा मकसद लोगों को जागरूक करना और यह संदेश देना है कि सोशल मीिडया एक बहुत बड़ी ताकत है। बस जरूरत है सही काम और सही उद्देश्य के लिए इसका उपयोग हो। यह ट्रोल, खिंचाई और परेशान करने का टूल नहीं है। उनकी अपील से एक परिवार की लोगों ने मदद कर दी, जिससे बेटी की शादी हो गई। - हेमेंद्र कुमार मीना, एएसपी महम
May 19, 2022

29 को फतेहाबाद में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ के बैनर के नीचे होगी ‘बोनस दो - भर्ती खोलो’ रैली - दीपेंद्र हुड्डा

29 को फतेहाबाद में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ के बैनर के नीचे होगी ‘बोनस दो - भर्ती खोलो’ रैली - दीपेंद्र हुड्डा

फतेहाबाद :  सांसद दीपेंद्र हुड्डा 29 मई को फतेहाबाद में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के छठवें पड़ाव की तैयारियों का जायजा लेने आज रतिया में जैन समाधि धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 29 मई को फतेहाबाद में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ के बैनर के नीचे ‘बोनस दो - भर्ती खोलो’ रैली होगी, ताकि सरकार बंद पड़ी भर्ती खोले और किसानों को कम से कम 500 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दे। उन्होंने कहा कि पहले बेमौसमी बरसात और फिर तेज गर्मी पड़ने के कारण गेहूं उत्पादन में भारी गिरावट हुई है। तेज गर्मी के चलते गेहूं का दाना सिकुड़कर पतला हो गया है और उसका वजन भी कम हुआ है, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। रोज बढ़ती महंगाई, डीजल-पेट्रोल, खाद, दवाई, बीज और कृषि उपकरणों समेत हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में फसल उत्पादन की लागत बढ़ने और उत्पादन में कमी के चलते किसानों को हो रहे भारी नुकसान की भरपाई के लिए सरकार उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराए। उन्होंने मांग करी कि गेहूं उत्पादक किसानों को सरकार कम से कम 500 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाए। 
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 3 साल से सेना में भर्ती बंद है, लाखों युवा दिन-रात मेहनत कर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना संजोए हैं लेकिन सरकार के युवा विरोधी रवैये से इन तीन वर्षों में लाखों युवा ओवरएज हो गये। 2014 में प्रति वर्ष 2 करोड़ देने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार 2 करोड़ नौकरी देना तो दूर, तीनों सेनाओं में खाली पड़े 1 लाख 40 हजार पद भी नहीं भर पा रही है। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा के गांव-गांव से युवा गुहार लगा रहे हैं कि भर्ती खोली जाए लेकिन ये सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है जिसे लोगों की बात ही नहीं सुनाई दे रही। इस सरकार ने तो पब्लिक के बीच में जाना ही छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जो सरकार लोगों के बीच जाने से डरती है उसे एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। 
सांसद दीपेन्द्र ने आगे कहा कि बीते चुनाव में जेजेपी ने झूठ बोलकर लोगों से वोट लिये। चुनाव के समय जेजेपी कहती थी कि बीजेपी को जमना पार भेजेंगे। लेकिन जब वोट मिल गये तो खुद ही बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गयी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता ने तो बीजेपी को जमना पार भेज दिया था, लेकिन जेजेपी इसको पकड़ कर वापस ले आयी। अगर जेजेपी नेता जनता को दी गयी अपनी जबान पर खरे उतरते तो प्रदेश में आज बीजेपी की सरकार नहीं होती। जेजेपी ने हर कदम पर जनता के विश्वास को ठगा है। कुर्सी के लालच में जनादेश को सरे बाजार नीलाम किया है। जेजेपी की इस दगाबाजी को हरियाणा का मतदाता कभी नहीं भूलेगा और समय आने पर इसका सूद समेत हिसाब करेगा।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की आवाज उठाना और लोगों का दुःख, तकलीफ सुनना है। पिछले 5 कार्यक्रमों में जिस प्रकार से जनसैलाब उमड़ा उससे स्पष्ट है कि हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार से लोगों का विश्वास खत्म हो चुका है। अब लोग आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। 
इस मौके पर फतेहाबाद में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के आब्जर्वर व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा समेत कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
May 19, 2022

हरियाणा के कलायत की बेटी पायल छाबड़ा इंडियन आर्मी में संभालेगी मेजर की कमान

हरियाणा के कलायत की बेटी पायल छाबड़ा इंडियन आर्मी में संभालेगी मेजर की कमान 

कलायत/कैथल : कलायत की बेटी डा.पायल छाबड़ा अब भारतीय सेना में मेजर की कमान संभालेगी। बुधवार को वे विश्व की सबसे ऊंचे क्षेत्र में स्थित खारदुंगला बायपास आर्मी अस्पताल से बतौर एमएस सर्जन अपना कार्य निपटाकर मुख्य नियुक्ति स्थल लेह लद्दाख में पहुंची थी। इस अहम ड्यूटी से लौटते ही सेना परंपरा अनुसार बृहस्पतिवार को कमांडिंग आफिसर कार्यालय में कमांडेंट बिग्रेडियर मुखर्जी और रजिस्ट्रार कर्नल विवेक ने डा.पायल को सम्मान के साथ मेजर पद के स्टार लगाए। अविवाहित बेटी की छोटी आयु में इस बड़ी गौरवशाली उपलब्धि से कलायत के साथ-साथ संपूर्ण जिला वासी उत्साहित हैं। पिता डा.राजेंद्र छाबड़ा और माता डा.वीना ने बताया कि पायल शुरू से ही भारतीय सेना चिकित्सा कोर में सेवाएं देने का लक्ष्य रखे थी। हर वर्ष महिला वर्ग के लिए इस सेवा में 30 पदों का प्रावधान रखा जाता है। अपनी काबिलियत के बल पर 13 जनवरी 2021 में 18वें रैंक के साथ पायल सेना चिकित्सा कोर में चयनित हुई। उस दौरान वे करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कालेज में सीनियर रेजिडेंट के तौर पर तैनात थी। उल्लेखनीय है कि देश की सबसे ऊंचाई पर लेह लद्दाख में स्थित भारतीय सेना अस्पताल में वे इन दिनों कार्यरत हैं। इस तरह देश की सुरक्षा और मेडिकल क्षेत्र के दो फ्रंटों पर जांबाजी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करती आई हैं।  डीसी प्रदीप दहिया ने भी बढ़ाया परिवार का हौसला जिला कैथल के कलायत उप मंडल की बेटी डा.पायल को बेटे की तरह सुरक्षा के फ्रंट पर सेवा के प्रति प्रेरित करने पर उनकी माता डा.वीना छाबड़ा को उपायुक्त प्रदीप दहिया ने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में सम्मान से नवाजा था। इस खास पल के साक्षी विभिन्न विभागों के अधिकारी और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बने थे। निरंतर कुशलता और बहादुरी का परिचय देते हुए मेजर की उपलब्धि हासिल कर जिला कैथल का नाम रोशन करने पर भी डीसी ने परिवार को बधाई दी है। पाताल की गहराई और आकाश की ऊंचाई माप रही कलायत की बेटियां कलायत इलाका महिला शिक्षा के क्षेत्र में मेवात की तरह पीछे रहा है। इस स्थिति को चुनौती पूर्ण मानते हुए 21 वी सदी के आगाज पर वर्ष 2000 में महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 36 बिरादरी गंभीर हुई। इसके तहत श्री कपिल मुनि महिला कालेज की स्थापना हुई। सरकारी और निजी क्षेत्र में महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कदम उठाए गए। इन सांझे प्रयासों का ही परिणाम है कि अब कलायत क्षेत्र की बेटियां पाताल की गहराई और आकाश की ऊंचाई को माप रही हैं। मेजर डा.पायल छाबड़ा इस दिशा में एक बड़ा उदाहरण है।

 ‍
May 19, 2022

कुलदीप बिश्नाई की CM से मुलाकात:कांग्रेस नाराज चल रहे नेता का ट्वीट- आदमपुर पंचायत बहाली और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा

कुलदीप बिश्नाई की CM से मुलाकात:कांग्रेस नाराज चल रहे नेता का ट्वीट- आदमपुर पंचायत बहाली और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा

चंडीगढ़ : हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई की सीएम मनोहर लाल से मुलाकात हुई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी न मिलने से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई की मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है। हालांकि कुलदीप बिश्नोई ने इस मुलाकात को आदमपुर ग्राम पंचायत के संदर्भ में जोड़ा है।

बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने उदयभान को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के बाद राहुल गांधी से समय मांगा था, परंतु 27 अप्रैल के बाद से अब तक उनकी राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई है। कुलदीप तब से पार्टी गतिविधियों से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में सीएम से मुलाकात ने उनकी भाजपा के साथ नजदीकियों की चर्चा छेड़ दी है।

बता दे कि इससे पहले भी आदमपुर की समस्याओं को लेकर कुलदीप बिश्नोई सीएम मनोहर लाल से मिलते रहे हैं। गुुरुवार को भी आदमपुर नगर पालिका क्षेत्र से आदमपुर गांव को अलग करने की मांग को लेकर कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई ने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की।
 *कुलदीप ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी।*

कुलदीप ने लिखा कि सीएम से मुलाकात हो गई है, आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर चल रहे धरने एवं अन्य समस्याओं के निदान सहित राजनीतिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री से गुरुग्राम में विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर मेरी बात मानते हुए मेरे सामने अधिकारियों को निर्देश दिए।

*आदमपुर नगर पालिका में तीन पंचायतें*

हरियाणा सरकार ने 28 जून 2020 को आदमपुर नगर पालिका की नोटिफिकेशन जारी किया। आदमपुर की तीन पंचायतें, मंडी आदमपुर, आदमपुर गांव और जवाहर नगर को मिलाकर नगर पालिका में शामिल किया गया, परंतु आदमपुर गांव के लोग पिछले 40 दिनों से नगरपालिका क्षेत्र से बाहर रहने को लेकर धरना दे रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई भी उनके धरने पर पहुंचे। कुलदीप बिश्नोई ने सीएम के समक्ष यह मुद्दा रखने का वादा किया था।
*भाजपा के साथ रह चुका कुलदीप की पार्टी का गठबंधन*

कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा कांग्रेस से अलग होकर हरियाणा जनहित कांग्रेस का गठन किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, परंतु इस चुनाव में कुलदीप के हिस्से में आई हिसार और सिरसा लोकसभा सीटें पार्टी हार गई। भाजपा ने 8 सीटों पर विजय हासिल की। विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन टूट गया। कुलदीप की पार्टी को 2 सीटें ही मिलीं। इसके बाद कुलदीप ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया।
May 19, 2022

हरियाणा सरकार ने RTE में किया संशोधन:1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्राइवेट स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे बच्चे

हरियाणा सरकार ने RTE में किया संशोधन:1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्राइवेट स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे बच्चे

चंडीगढ़ : हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने 2011 से लागू आरटीई में पुन: संशोधन किया है। इसके तहत अब प्राइवेट स्कूलों को 8वीं तक की मान्यता देने के लिए निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया है या फिर वे इसके लिए किसी भी प्राधिकृत अधिकारी की ड्यूटी लगा सकते हैं।

इससे पहले प्राइवेट स्कूलों को 8वीं तक की मान्यता देने के लिए मौलिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक व संयुक्त निदेशक को अधिकृत कर रखा था, लेकिन मान्यता से संबंधित कई विवादास्पद मामलों के सामने आने के बाद अब निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया है।
*25 प्रतिशत बच्चे सीधा प्राइवेट स्कूलों में ले सकेंगे दाखिला*

आरटीई को 2011 में लागू किया गया था, जिसमें वर्ष 2015 में कुछ संशोधन किया गया, मगर उस समय भी संशोधित अधिनियम के प्रारूप में कुछ कमियां रह गई थीं, जिन्हें अब संशोधित करके दूर किया गया है। नए संशोधन के तहत अब ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 25 प्रतिशत बच्चे अपने घर के नजदीक एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्राइवेट स्कूलों में सीधा दाखिला ले सकेंगे।
फीस का खर्च भी हरियाणा सरकार मय मानकों के अनुसार उठाएगी, जबकि पहले ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के बच्चे के लिए पहले सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन करने का प्रावधान था। यदि उसे सीटें पूरी होने के कारण सरकारी स्कूल में दाखिला नहीं मिल पाता था तो वह प्राइवेट स्कूल में दाखिला लेने का हकदार बन जाता था। अब सरकार ने पुराने नियम को संशोधित करके नया नियम लागू कर दिया है।

*बीईईओ को कमेटी गठित करने का अधिकार*

जिलास्तर पर प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ आने वाले शिकायतों के निपटाने के लिए अब जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को अधिकृत किया गया है। वे अपने स्तर पर 3 से 5 सदस्यों की टीम का गठन करके किसी भी प्राइवेट स्कूल के खिलाफ आने वाली शिकायतों का निदान करेंगे। वहीं अब संशोधित नियम के तहत प्राइवेट स्कूलों को बिल्डिंग कोड 2017 की अनुपालना करनी होगी, जबकि पहले स्कूल शिक्षा नियम 2003 की पालना हो रही थी।
May 19, 2022

शराब ठेकेदारों के बीच विवाद : फायरिंग और तेजधार हथियार चले

शराब ठेकेदारों के बीच विवाद : फायरिंग और तेजधार हथियार चले

जींद : गांव गुलकनी शराब ठेके पर बुधवार दोपहर को शराब ठेकेदारों के बीच हुई फायरिंग में गोली लगने से चाचा-भतीजा घायल हो गए। वहीं एक शराब ठेकेदार भी घायल हो गया। दोनों पक्षों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शराब ठेकेदार पूर्व में पार्टनर थे और आपसी लेनदेन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव नाडा निवासी काला ने गुलकनी बस अड्डा के निकट शराब का ठेका लिया हुआ है। वीरवार दोपहर को शराब ठेकेदार गांव मिर्चपुर निवासी सुनील उसका चाचा कुलदीप व कुछ अन्य गुलकनी शराब ठेके पर पहुंचे थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर काला तथा सुनील के बीच विवाद हो गया। जिस पर दोनों शराब ठेकेदार आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर तेजधार हथियार का प्रयोग करते हुए फायरिंग भी की गई। जिसमे गोली लगने से गांव मिर्चपुर निवासी सुनील तथा उसका चाचा कुलदीप घायल हो गए। वहीं शराब ठेकेदार काला भी घायल हो गया। दोनों पक्षों के घायलों को सामान्य अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि नाडा निवासी काला तथा गांव मिर्चपुर निवासी सुनील पूर्व में शराब ठेकों में पार्टनर रहे है। लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है। चिकित्सकों ने तीनों घायलों की हालात गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।  शराब ठेकेदारों के विवाद में दोनों पक्षों के तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार, शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार, सीआइए तथा डिटेक्टिव स्टाफ की टीमें सामान्य अस्पताल पहुंच गई। घायलों के अलावा इमरजेंसी में किसी को अंदर नहीं रहने दिया गया। जब तक तीनों रेफर नहीं हुए तब तक पुलिस सामान्य अस्पताल में अलर्ट पर रही। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शराब ठेकेदारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। जिसमे एक पक्ष की तरफ से की गई फायरिंग में दो घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष का शराब ठेकेदार भी घायल हो गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। गोली लगने से घायल हुए सुनील से जानकारी लेते सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार।

Wednesday, May 18, 2022

May 18, 2022

रिहा हुआ राजीव गांधी की हत्या का दोषी पेरारिवलन, बोला- अभी बाहर आया हूं, सांस लेनी हैं...

रिहा हुआ राजीव गांधी की हत्या का दोषी पेरारिवलन, बोला- अभी बाहर आया हूं, सांस लेनी हैं...

जोलारपेट्टई :  सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज राजीव गांधी के 7 हत्यारों में से एक ए.जी पेरारिवलन को रिहा कर दिया गया है। रिहाई के आदेश के कुछ घंटे बाद एजी पेरारिवलन ने का भी बयान सामने आया है। उसने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास था कि मुझे मृत्युदंड देने की कोई आवश्यकता नहीं है। पेरारिवलन से भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि मैं आगे का सोचने से पहले अब खुली हवा में सांस लूंगा। पेरारिवलन ने कहा, "मैं अभी बाहर आया हूं। कानूनी लड़ाई को 31 साल हो गए हैं। मुझे थोड़ी सांस लेनी है। मुझे कुछ समय दें।"
*एम के स्टालिन बोले-इतिहास का सबसे अलग फैसला*

इस मामले में फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि इसे "न्याय के इतिहास" में अलग देखा जाएगा। राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी पेरारिवलन को रिहा करने के शीर्ष अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद, रिश्तेदार उसके आवास पर पहुंचने लगे हैं। पेरारिवलन ने भी मां को मिठाई खिलाई और उन सभी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनका साथ दिया। वहीं उनकी बहन भी इस दौरान भावुक दिखीं और उनकी रिहाई पर खुशी व्यक्त करते हुए पेरारिवलन को गले लगाया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एजी पेरारिवलन की रिहाई पर अपनी मां अर्पुथम्मल को फोन पर अपनी खुशी से अवगत कराया। अर्पुथम्मल का कहना है कि उनका परिवार और वह सीएम से मिलने आ रही हैं। 
*तमिल समर्थकों ने सड़कों पर मनाया जश्न*

फैसले के तुरंत बाद तमिल समर्थक संगठनों के कार्यकर्ता राज्य के कई हिस्सों में सड़कों पर उतर आए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए नारे लगाए और पेरारिवलन और छह अन्य को रिहा करने की 2018 की कैबिनेट की सिफारिश पर राज्यपाल की निष्क्रियता की निंदा की। बता दें कि वर्तमान में जमानत पर चल रहे पेरारिवलन को राज्य सरकार पहले भी कई मौकों पर पैरोल दे चुकी थी। मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाले अन्य लोगों में मुरुगन, संथान, जयकुमार, रॉबर्ट पायस, जयचंद्रन और नलिनी शामिल हैं।
*भाकपा और AIADMK ने भी किया फैसले का स्वागत*

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। वहीं भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा कि वह यह चाहते थे कि राज्यपाल संविधान के अनुसार कार्य करें और कहा कि फैसले ने राज्यपाल पर भी कई सवाल उठाए हैं।

AIADMK सांसद पी रवींद्रनाथ ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है। बता दें कि के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक कैबिनेट ने 2018 में तत्कालीन राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से राजीव गांधी की हत्या के सभी सात दोषियों की रिहाई की सिफारिश की थी, जिन्हें 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी बैठक में लिट्टे के एक आत्मघाती हमलावर ने मार दिया था।
*यह है पूरा मामला*

बता दें कि ए.जी. पेरारिवलन को 11 जून 1991 को पेरियार थिडल (चेन्नई) में केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। उस पर राजीव गांधी के हत्या के साजिशकर्ता शिवरासन को विस्फोटक उपकरण उपलब्ध कराने का आरोप लगा था। इस मामले में ए.जी. पेरारिवलन को फांसी की सजा सुनाई गई थी।
May 18, 2022

छात्राओं के लिए खुशखबरी : अब स्कूलों में फिर से मिलेंगे सैनेटरी पैड, महीने में ले सकती हैं इतने पैकेट !

छात्राओं के लिए खुशखबरी : अब स्कूलों में फिर से मिलेंगे सैनेटरी पैड, महीने में ले सकती हैं इतने पैकेट 

सोनीपत : शिक्षा विभाग राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को अब फिर से सैनेटरी पैड्स उपलब्ध करवाएगा। योजना के तहत छठी से 12वीं कक्षा तक की प्रत्येक छात्राओं को हर महीने तीन पैकेट वितरित किए जाएंगे। इसके लिए महिला शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि योजना के तहत पैडस स्कूलों में पहुंचा दिए गए हैं, इनका वितरण जल्द किया जाएगा। बता दें कि यह योजना पहले से ही शुरू थी, लेकिन कोरोना की वजह से इस योजना को रोक दिया गया था। अब कोरोना का प्रकोप कम हुआ है तो योजना को फिर से शुरू किया जा रहा है। स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षक स्कूली छात्राओं को जागरूक करेंगी कि इस संबंध में शर्माने की बजाए कोई समस्या हो तो तुरंत अध्यापिका व परिवार के सदस्य को बताएं। ग्रामीण क्षेत्रों में छात्राओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने यह पहल शुरू की है। इसमें छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस काम के लिए स्कूलों में महिला शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। सरकार इस योजना से जहां छात्राएं न सिर्फ जागरूक होंगी, वहीं उन्हें बीमारियों से भी बचाया जा सकेगा।  जल्द ही स्कूलों में सैनेटरी मशीन भी होगी स्थापित शिक्षा विभाग इन पैड्स को बाहर से खरीद रहा है। हालांकि आगामी समय में स्कूलों में सेनेटरी मशीन भी स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सेनेटरी पैड स्कूलों में पहुंचाए जा रहे हैं। आगामी समय में स्कूलों में ही मशीनें स्थापित कर सेनेटरी पैड बनाने की योजना है, ताकि जरूरत पड़ने पर छात्राएं स्कूल से सेनेटरी पैड ले सके। क्या कहते हैं अधिकारी छठी से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को विभाग की ओर से सेनेटरी पैड्स फिर से वितरित किए जाने हैं। स्कूलों में सेनेटरी पेड भिजवा दिए गए हैं। योजना पुरानी है, लेकिन कोरोना काल में इसे रोक दिया गया था। प्रत्येक छात्रा को हर महीने तीन पैकेट दिए जाएंगे। अभी पैड वितरित करने के ही निर्देश हैं, उसी के आधार पर काम किया जा रहा है। मशीनें लगाने के बारे में कोई आदेश नहीं मिला है। - बिजेंद्र नरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत
May 18, 2022

सुबह रहेंगे बिजली के रेट कम, रात को होगी छह रुपये प्रति यूनिट

हरियाणा को पावर ग्रिड से मिलेगी सस्ती बिजली, सुबह रहेंगे बिजली के रेट कम, रात को होगी छह रुपये प्रति यूनिट, केंद्र ने हरियाणा की थपथपाई पीठ, दूसरे राज्यों को सीख लेने की नसीहत 

चंडीगढ़ :  बिजली संकट से जूझ रहे हरियाणा को अब सस्ती बिजली मिलेगी। पावर ग्रिड हरियाणा को सस्ती बिजली मुहैया करवाने को लेकर तैयार हो गया है। लोगों की जरूरत पूरी करने के लिए निगमों को ओपन मार्केट से बिजली खरीदनी पड़ी। इसके रेट 12 रुपये प्रति यूनिट तक रहे हैं। अब ग्रिड से सुबह के समय चार रुपये प्रति यूनिट और रात को छह रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेगी। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 48 डिग्री तापमान के बीच प्रदेश ने जिस तरह से बिजली प्रबंधन किया है, उससे केंद्र सरकार काफी खुश है। 
उन्होंने कहा कि राज्य के पास करीब नौ हजार मेगावाट बिजली उपलब्ध है, जो लोगों की समस्त जरूरत को पूरा कर रही है। प्रदेश सरकार ने संकट से निपटने के लिए खुले बाजार में 12 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी, लेकिन लोगों को परेशानी नहीं होने दी। मौसम में नरमाहट और खेती का काम काफी हद तक पूरा हो जाने के बाद बिजली की खपत में कमी आई है। इसका असर यह हुआ कि पावर ग्रिड से खुले बाजार में हरियाणा को चार से छह रुपये प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध है। 

बिजली मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि किसी भी सेक्टर में पांच घंटे से अधिक बिजली कट नहीं लगना चाहिएं। घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल 24 घंटे और गांवों को भी 24 घंटे बिजली दी जा रही है। कृषि क्षेत्र में बिजली सप्लाई औद्योगिक क्षेत्र से ज्यादा है, लेकिन अब सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र के बिजली कट भी काफी हद तक कम कर दिए हैं। 

*हरियाणा में क्या है बिजली की स्थिति*

बिजली मंत्री ने कहा कहा कि हरियाणा के पास फिलहाल नौ हजार मेगावाट बिजली की उपलब्धता है। चाइना के वैज्ञानिकों के आने के बाद खेदड़ में रोटर ठीक होने पर 600 मैगावाट बिजली की उपलब्धता बढ़ जाएगी। 15 मई से 600 मैगावाट बिजली हाइड्रिल से मिलनी शुरू हो चुकी है। अडानी पावर से 500 मैगावाट बिजली देनी आरंभ कर दी, जबकि 550 मैगावाट बिजली जल्दी मिलने की संभावना है।
May 18, 2022

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे:पानीपत रिफाइनरी से गुजरात केमिकल ले जा रही थी; बड़ा हादसा बचा

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे:पानीपत रिफाइनरी से गुजरात केमिकल ले जा रही थी; बड़ा हादसा बचा
*पटरी से नीचे उतरे मालगाड़ी के डिब्बे।*

पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, रेलवे ट्रैक दो और तीन के आउटर से गुजर रही मालगाड़ी के अचानक दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हादसे में दो डिब्बे एक साथ नीचे उतर जाने की वजह आगे और पीछे के कई डिब्बे भी पलटने की कगार पर हो गए, मगर वे तिरछी अवस्था में खड़े हो गए। मालगाड़ी के अचानक बे-पटरी होने की सूचना पाकर रेलवे के आला अधिकारी, इंजीनियर समेत तमाम जिम्मेदार व जवाबदेही लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच कर मालगाड़ी को पटरी पर दोबारा लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।
*हादसे के बाद मौके पर डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरु किया गया।*

जानकारी देते हुए जेई शिवकुमार ने बताया कि यह मालगाड़ी पानीपत की बिहोली रिफाइनरी से गुजरात और गुजरात से पानीपत केमिकल लाती व ले जाती है। हादसा साढ़े 5 बजे के बाद का है। मालगाड़ी के डिब्बे नीचे उतरते ही तेज आवाज हुई। जिस आवाज को रेलवेकर्मियों ने सुना और तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचित किया। स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को रूकवाया। हादसा कैसा हुआ, किन कारणों से हुआ, यह जांच का विषय है। एक बड़ा हादसा टल गया है। गाड़ियों को रेलवे ट्रैक नंबर 1 से गुजारा जा रहा है।