Breaking

Monday, May 1, 2023

May 01, 2023

*Brij Bhushan Singh प्रधानमंत्री कहें तो तुरंत इस्तीफा दे दूंगा’, पहलवानों के आरोपों पर से बोले बृजभूषण सिंह*

*Brij Bhushan Singh Interview: ‘प्रधानमंत्री कहें तो तुरंत इस्तीफा दे दूंगा* पहलवानों के आरोपों पर से बोले बृजभूषण सिंह 
                            बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर लगे गंभीर आरोपों पर उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी है.
Brij Bhushan Singh ‘प्रधानमंत्री कहें तो तुरंत इस्तीफा दे दूंगा’, पहलवानों के आरोपों पर से बोले बृजभूषण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह ( भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ रेसलर्स दिल्ली के जंतर-मंतर पर हफ्ते भर से धरने पर बैठे हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मांग है कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इन सभी मुद्दों पर बीजेपी सांसद ने के साथ खास बातचीत की और अपनी बात रखी.

एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय आया है उसका हम स्वागत करते हैं. हम अपने आप में जानते हैं कि हम निर्दोष हैं और हर जांच में सहयोग करेंगे


इस्तीफा देने की बात पर डब्ल्यूएफआई चीफ ने कहा, “इस्तीफा इसलिए नहीं दे रहे क्योंकि इन लोगों ने मेरे ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और इसका अपराधी बनकर कैसे रह लेता.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कभी इस्तीफा मांगा ही नहीं. इनके बयान लगातार बदलते रहे.

बृजभूषण शरण सिंह ने भी लगाए आरोप
उन्होंने इसके पीछे साजिश बताते हुए कहा, “इसके पीछे कई सौ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और दीपेंद्र हुड्डा के साथ साथ एक बड़ा उद्योगपति भी शामिल है. वो आगे कहते हैं कि अगर मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों का कोई सबूत है तो दिखा दीजिए, मैं इस्तीफा दे दूंगा.”

उनसे जब पूछा गया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह दें तो क्या आप इस्तीफा दे देंगे? इसके जवाब में वो कहते हैं, “तुरंत इस्तीफा दे देंगे. सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं पार्टी में अमित शाह, जेपी नड्डा में से भी कोई कहेगा तो भी इस्तीफा दे दूंगा.”

*कानून का फैसला स्वीकार’*

उन्होंने साफ तौर पर कहा, “जब तक अदालत गुनाहगार नहीं बताएगी, तब तक गुनाहगार नहीं हूं. कानून का जो फैसला आएगा वो स्वीकार है. मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और न कभी करूंगा. हमारे यश को मारने का प्रयास किया जा रहा है.”

राजनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश से किसी भी पार्टी ने मेरे खिलाफ बयान नहीं दिया है. यहां तक कि कांग्रेस के किसी नेता ने बयान नहीं दिया.”

 परिवारवाद का इल्जाम हम पर लगा रहे’, बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों का पलटवार
संबंधित खबरें
'कांग्रेस और बजरंग पुनिया की साजिश', पहलवानों के प्रदर्शन पर बृजभूषण सिंह बोले- मेरे पास सबूत
'कांग्रेस और बजरंग पुनिया की साजिश', पहलवानों के प्रदर्शन पर बृजभूषण सिंह बोले- मेरे पास सबूत है
May 01, 2023

*3 लगातार सिक्स लगाकर टिम डेविड ने मुंबई को दिलाई यादगार जीत, राजस्थान को 6 विकेट से हराया*

*मुंबई ने आईपीएल के 1000वें मैच में राजस्थान को हराया*, टिम डेविड ने लगाया हैट्रिक छक्का
IPL 2023 Mumbai vs Rajasthan: IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 1000वें मैच में राजस्थान को 6 विकेट से हरा दिया
IPL 2023: मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी (सोर्स- आईपीएल 42 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 42वां मैच रविवार को मुंबई इंडियंस (MI)और राजस्थान रॉयल्स (RR)के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और यशस्वी जायसवाल के शतक की मदद से 212 रन बनाए।

मुंबई को जीत के लिए 213 रन की जरूरत थी और इस टीम ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में जीत के बाद मुंबई के 8 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में 7वें नंबर पर आ गई है जबकि राजस्थान की टीम 10 अंक के साथ तीसरे नंबआर

 Score: टिम डेविड ने हैट्रिक छक्का लगाकर मुंबई को दिलाई 6 विकेट से जीत
मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी और टिम डेविड ने हैट्रिक छक्का लगाकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।

 Score: मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रन की जरूरत
मुंबई की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं और अब इस टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रन की जरूरत है। टिम डेविड और तिलक वर्मा के बीच 20 गेंदों पर 44 रन की साझेदारी हो चुकी है।
                          Score: मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों पर 32 रन की जरूरत
मुंबई की टीम को जीत के लिए अब 32 रन चाहिए जबकि दो ओवर का खेल शेष बचा है। डेविड विले और तिलक वर्मा की कोशिश जारी है। 18 ओवर के बाद मुंबई की टीम ने 4 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं।
 Score: मुंबई का चौथा विकेट गिरा
मुंबई की टीम ने सूर्यकुमार यादव के रूप में चौथा विकेट गंवाया। उन्होंने 29 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर संदीप शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। जीत के लिए मुंबई को 26 गेंदों पर 61 रन बनाने हैं।

 Score: 14 ओवर में मुंबई ने बनाए 141 रन
14 ओवर के खत्म होने के बाद मुंबई की टीम ने 3 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए मुंबई को 36 गेंदों पर 72 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 48 रन पर नाबाद हैं और अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं जबकि तिलक वर्मा भी 12 रन पर नाबाद हैं।
 Score: आर अश्विन ने कैमरन ग्रीन को आउट किया
आर अश्विन ने कैमरन ग्रीन को 44 रन पर आउट कर दिया और ये उनका टी20 क्रिकेट में 300वां विकेट था। ग्रीन के आउट होने के बाद क्रीज पर तिलक वर्मा आ चुके हैं और 11 ओवर के बाद मुंबई ने 3 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं।

 Score: मुंबई का दूसरा विकेट गिरा
मुंबई ने अपना दूसरा विकेट इशान किशन के रूप में गंवाया और उन्हें आर अश्विन ने 28 रन के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट करवा दिया। इशान के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं।
 Score: 6 ओवर का खेल समाप्त
ग्रीन और इशान किशन ने 24 गेंदों पर 44 रन की साझेदारी कर ली है और मुंबई की पारी को संभाल लिया है। 6 ओवर के बाद इस टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं Score: मुंबई ने 4 ओवर में बनाए 36 रन
मुंबई इंडियंस की पारी के 4 ओवर खत्म हो चुके हैं और इस टीम ने एक विकेट पर 36 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कैमरन ग्रीन और इशान किशन मौजूद हैं जिनके बीच 22 रन की साझेदारी हो चुकी है।
 *Score: रोहित शर्मा आउट हुए*
मुंबई की टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहले ही ओवर में लगा। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 3 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। मुंबई ने एक ओवर में एक विकेट पर 14 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी इशान किशन और ग्रीन मौजूद हैं।

 *यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंद पर शतक पूरा किया*
                             यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंद पर शतक पूरा किया। उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के की मदद से शतक लगाया। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन। जायसवाल 104 और रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर क्रीज पर। आईपीएल 2023 में यह तीसरा शतक है। हैरी ब्रूक और वेंकटेश अय्यर ने इससे पहले शतक जड़ा है।

 *ध्रुव जुरेल को राइली मेरेडिथ ने पवेलियन भेजा*
                                ध्रुव जुरेल को राइली मेरेडिथ ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 92 रन बनाकर क्रीज पर। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 17.1 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बने। नए बल्लेबाज के तौर पर रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर।
 S अरशद खान ने शिरमोन हेटमायर को पवेलियन भेजा
अरशद खान ने शिरमोन हेटमायर को 8 रन पर पवेलियन भेजा। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 16.2 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन। यशस्वी जायसवाल 48 गेंद पर 85 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर ध्रुव जुरेल क्रीज पर।

जेसन होल्डर को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेजा
जेसन होल्डर को जोफ्रा आर्चर ने 11 रन पर पवेलियन भेजा। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14.1 ओवर में 4 विकेट पर 143 रन। यशस्वी जायसवाल 77 रन बनाकर क्रीज पर। शिरमोन हेटमायर नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।

*पीयूष चावला के ओवर में 13 रन बने*
                          राजस्थान रॉयल्स ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। जेसन होल्डर 3 और यशस्वी जायसवाल 41 गेंद पर 72 रन बनाकर क्रीज पर। पीयूष चावला के ओवर में 13 रन बने। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए।

 राजस्थान रॉयल्स को पीयूष चावला ने तीसरा झटका दिया
राजस्थान रॉयल्स को पीयूष चावला ने तीसरा झटका दिया। देवदत्त पडिक्कल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 गेंद पर 2 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 11 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन। यशस्वी जायसवाल 33 गेंद पर 52 रन बनाकर क्रीज पर।

 राजस्थान रॉयल्स को अरशद खान ने दूसरा झटका दिया
राजस्थान रॉयल्स को अरशद खान ने दूसरा झटका दिया। संजू सैमसन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 10 गेंद पर 14 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 9.4 ओवर में 2 विकेट पर 95 रन। यशस्वी जायसवाल 31 गेंद पर 47 रन बनाकर क्रीज पर।
 Score: राजस्थान रॉयल्स को पीयूष चावला ने पहला झटका दिया
राजस्थान रॉयल्स को पीयूष चावला ने पहला झटका दिया। जोस बटलर को पवेलियन भेजा। उन्होंने 19 गेंद पर 18 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 7.2 ओवर में 1 विकेट पर 78 रन। संजू सैमसन 6 और यशस्वी जायसवाल 25 गेंद पर 41 रन बनाकर क्रीज पर।

Score: राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में बेहतरीन बल्लेबाजी की
राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने बड़े स्कोर की नींव रख दी है। यशस्वी जायसवाल 23 गेंद पर 41 रन बनाकर क्रीज पर। बटलर 14 गेंद पर 11 रv बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 6 ओवर में बगैर विकेट के 65 रन बना लिए हैं। पीयूष चावला के ओवर में 7 रन बने।

 राजस्थान रॉयल्स ने 4 ओवर में 42 रन बनाए
राजस्थान रॉयल्स ने 4 ओवर में बगैर विकेट के 42 रन बना लिए हैं। याशस्वी जायसवाल 12 गेंद पर 19 और जोस बटलर 13 गेंद पर 10 रन बनाकर क्रीज पर। जोफ्राज आर्चर के ओवर में 16 रन बने।
 राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

 राजस्थान रॉयल्स ने चुनी बल्लेबाजी
आईपीएल के 1000वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला।
 राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल बसिथ, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेड मैककॉय , देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जम्पा।

 इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, डुआन जेनसेन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल। आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI)और राजस्थान रॉयल्स (RR)के बीच मैच आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच होगा। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का जन्मदिन भी है। ऐसे में 5बार की चैंपियन टीम अपने कप्तान को जीत का तोहफा देना चाहती हैं खराब दौर से जूझ रही मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को रोकने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा । राजस्थान इस समय अंकतालिका में शीर्ष पर है जिसने चेन्नई सुपर किंग्स पर पिछले मैच में एकतरफा जीत दर्ज की। पिछले तीन में से दो मैच गंवाने के बावजूद संजू सैमसन की टीम हर विभाग में बेहतरीन फॉर्म में है । दूसरी ओर मुंबई की डैथ गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है जिसकी वजह से उसे पिछले दो मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा । पिछले सप्ताह वानखेड़े स्टेडियम पर हुए मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 96 रन देकर पंजाब को चमत्कारिक जीत दर्ज करने का मौका दिया । इसके अलावा गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 24 गेंद में 70 रन दे डाले । मुंबई के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योकि राजस्थान की बल्लेबाजी में काफी गहराई है।
May 01, 2023

*कर्नाटक के रोड शो में मोदी पर मोबाइल फेंका:PM के पास गिरा; पुलिस बोली- महिला फूल फेंक रही थी, मोबाइल गलती से फिंका*

*कर्नाटक के रोड शो में मोदी पर मोबाइल फेंका:PM के पास गिरा; पुलिस बोली- महिला फूल फेंक रही थी, मोबाइल गलती से फेंका गया* 

कर्नाटक के मैसूरु में रोड शो के दौरान बीजेपी की महिला कार्यकर्ता ने पीएम मोदी पर मोबाइल फोन फेंक दिया। फोन पीएम मोदी से करीब पांच फीट दूर गिरा। मामले की जांच करने के बाद कर्नाटक पुलिस ने बताया कि महिला कार्यकर्ता पीएम पर फूल फेंक रही थी, उसने उत्साह में फूल के साथ गलती से अपना फोन भी पीएम की ओर फेंक दिया।


प्रधानमंत्री ने मोबाइल फोन को गाड़ी के बोनट पर गिरते हुए देखा और सुरक्षा में तैनात SPG के जवानों को इसकी जानकारी दी। महिला का कोई गलत इरादा नहीं था। इसीलिए SPG के जवानों ने उसको फोन वापस कर दिया। हम उस महिला के बारे में पता करने की कोशिश कर रहे हैं। ये जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने दी है।
बता दें कि पीएम मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 और 30 अप्रैल को पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। शनिवार को उन्होंने बीदर, विजयपुरा और बेलगावी में जनसभाएं कीं। इसके अलावा बेंगलुरु में रोड शो किया था। रविवार को उन्होंने कोलार से कैंपेन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने रामनगर जिले के चन्नापटना और बेलुर में रैली की।

शाम को पीएम मोदी ने मैसूरु में करीब 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। 45 मिनट के इस रोड शो के दौरान सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में लोग पीएम के स्वागत में मौजूद रहे। रोड शो में पीएम मोदी 2 मिनट तक सड़क पर चले।

*रोड शो के दौरान पीएम मोदी करीब 2 मिनट तक पैदल भी चले*
                                  रोड शो के दौरान पीएम मोदी करीब 2 मिनट तक पैदल भी चले।
कोलार, चन्नापटना और बेलुर की रैलियों में PM ने कांग्रेस और JDS के परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और JDS दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से एक हैं। दोनों परिवारवादी हैं और करप्शन को बढ़ावा देते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सांप वाले बयान पर उन्होंने कहा- वे मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए सांप भगवान शिव के गले की शोभा है और मेरे लिए कर्नाटक और देश की जनता भगवान शिव के समान है।

Sunday, April 30, 2023

April 30, 2023

*यमुनानगर में 112 पर तैनात 3 पुलिस कर्मियों ने 7 लाख लूटे*

*यमुनानगर में 112 पर तैनात 3 पुलिस कर्मियों ने 7 लाख लूटे*।                  
                                                                 हिमाचल के व्यक्ति को बनाया शिकार, आरोपी तीन पुलिस कर्मचारी गिरफ्तारी, 
जिन पुलिस कर्मियों के हाथ में लोगों की सुरक्षा का जिम्मा है। अगर वही पुलिस लोगों को लूटने लग जाएगी तो फिर आप क्या करेंगे। यमुनानगर में डायल 112 पर तैनात तीन पुलिसकर्मी ने एक शख्स से करीब 7 लाख लूट लिए। पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

*डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत आई है*। कि योजनाबद्ध तरीके से उन्होंने हिमाचल निवासी एक शख्स के साथ लूट की। शिकायत में पांवटा साहिब के रहने वाले अनिल ने बताया कि उसका हिमाचल में एक होटल और कॉलेज है, जिसके फर्नीचर खरीदने के लिए वह 7 लाख लेकर अपनी कार से यमुनानगर की तरफ जा रहा था। रास्ते में प्रताप नगर के बाद उससे एक युवक ने लिफ्ट मांगी। उसने स्टूडेंट समझकर उसे बिठा लिया। कुछ देर बाद युवक ने पानी पीने के लिए कार रुकवाई और फिर से वह चल पड़े. थोड़ी ही देर बाद मोबाइल नेटवर्क का बहाना बनाकर उस युवक ने फिर से कार्रवाई और उसने एक फोन कॉल की और चंद सेकंड में वहां डायल 112 पहुंची और उसमें 3 पुलिस वर्दी में और एक सादी वर्दी में तैनात थे. जिसके बाद पांचों ने मिलकर उसकी कार की तलाशी ली और उसकी कार में बैग में रखे मौजूद 7 लाख लेकर वे सभी रफूचक्कर हो गए।
एसएचओ राकेश राणा ने बताया की मामले की जांच चल रही है। तीनों पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी और उसके साथी अभी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को काबू कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
April 30, 2023

*डिप्टी CM का मेडिकल कॉलेज जींद का दौरा:बोले- उचाना विधानसभा से ही अगला चुनाव लड़ूंगा, धरनारत पहलवानों को पुलिस पर भरोसा होना चाहिए*

*डिप्टी CM का मेडिकल कॉलेज जींद का दौरा* *बोले- उचाना विधानसभा से ही अगला चुनाव लड़ूंगा* धरनारत पहलवानों को पुलिस पर भरोसा होना चाहिए

बोले- उचाना विधानसभा से ही अगला चुनाव लड़ूंगा, धरनारत पहलवानों को पुलिस पर भरोसा होना चाहिए|
                          हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला रविवार को जींद के दौरे पर आए। यहां उन्होंने 20 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत की। जींद मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया। इस दौरान डिप्टी CM ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव उचाना से ही लड़ेंगे, सामने चाहे कोई भी प्रत्याशी हो।

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों को लेकर डिप्टी CM ने कहा कि पहलवानों की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पुलिस जांच पर उनको भरोसा होना चाहिए।

जींद मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला। - Dainik Bhaskar
जींद मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला।
इस साल OPD शुरू कर देंगे: डिप्टी CM
डिप्टी CM ने मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद कहा कि इसी साल कॉलेज में OPD शुरू हो जाएगी। इसके बाद मरीजों को जांच और उपचार की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें रोहतक PGI, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज या खानपुर जाने की जरूरत नहीं होगी। जींद के सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के सवाल पर डिप्टी CM ने कहा कि जींद ही नहीं, प्रदेशभर में चिकित्सकों की कमी है।
MBBS करने के बाद चिकित्सक सरकारी अस्पतालों में नहीं रूकते, वह अपने प्राइवेट अस्पताल खोल लेते हैं। डिप्टी CM ने कहा कि सरकार ने बॉन्ड पॉलिसी इसलिए बनाई थी, ताकि कम से कम 5 साल तक तो चिकित्सक सरकारी अस्पतालों में सेवाएं दे सकें, लेकिन पॉलिसी के विरोध के चलते पॉलिसी को वापस लेना पड़े।

*जींद मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते डिप्टी*
                               जींद मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला।
राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुटे दुष्यंत चौटाला
इस दौरान उनके साथ DC डॉ. मनोज कुमार भी साथ रहे। बता दें कि जींद में एक ही दिन में 20 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करने के बहाने डिप्टी CM शहर में राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुटे हैं। लगभग हर समुदाय के यहां जलपान और खाने का कार्यक्रम रखा गया है।
उनके कार्यक्रम इस तरह से सेट किए गए थे कि हर वर्ग और अलग-अलग जाति के लोगों के यहां वह पहुंचे। जींद जिला प्रदेश में जजपा का सबसे मजबूत राजनीतिक गढ़ है। इसी जिले से पार्टी अस्तित्व में आई थी और 2019 के विधानसभा चुनाव में जींद जिले की 5 में से 3 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी
April 30, 2023

*क्या राजनीति से बच पाएंगे पहलवान? बृजभूषण की 'परिवार और अखाड़ा' की इस कहानी में कितना है दम*

*क्या राजनीति से बच पाएंगे पहलवान?* बृजभूषण की 'परिवार और अखाड़ा' की इस कहानी में कितना है दम
 राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को प्रेसवार्ता करते हुए कहा, ये खिलाड़ी पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगा रहे थे। जब ये मेडल लाए तो पीएम ने इनका सम्मान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। अब वे मौन धारण किए हुए हैं। ये घोर अन्याय है...
जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन में अब 'पॉलिटिक्स' मिक्स होने लगी है। इसका अहसास कहीं न कहीं, धरने पर बैठे अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को भी है। शनिवार को एकाएक कई घटनाक्रम हो गए। सुबह प्रियंका गांधी, पहलवानों से मिलने पहुंच गईं। कुछ देर बाद कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने भी मीडिया के सामने अपनी भड़ास निकाल दी। उन्होंने कह दिया कि मैं तो बहाना हूं, निशाना तो कोई और है। यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकारते हुए बृजभूषण ने कहा, 'एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों, देश के बाकी खिलाड़ी कहां हैं। उनके साथ यौन शोषण क्यों नहीं हो रहा। इसके बाद जब यह मामला 'राजनीति' के आसपास घूमने लगा, तो पहलवान साक्षी मलिक सामने आईं। उन्होंने कहा, हम खिलाड़ी हैं और हम किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं। यहां आकर जो भी हमारे धरने को भटकाने की कोशिश कर रहा है, उसका जिम्मेदार वह खुद होगा हम नहीं होंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मैदान में कूद पड़े। उन्होंने कहा, ये तो राजनीतिक मुद्दा ही नहीं है। इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।
पहले था परहेज, इस बार मांगा साथ
तीन माह पहले जब इन्हीं पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया था, तो उन्होंने राजनीतिक पार्टियों को अपने मंच से दूर रखा था। उस समय सीपीआई नेता वृंदा करात ने जब पहलवानों से बात करनी चाही तो उन्हें मना कर दिया गया। पहलवानों ने अपने हाथ में माइक पकड़कर स्पष्ट तौर से कह दिया कि यहां कोई राजनीति न करे। वे कृपया पहलवानों के मंच से दूर रहें। इसके बाद कोई भी राजनीतिक दल, वहां नहीं पहुंचा। अब तीन माह बाद स्थिति उलट हो चली है। बजरंग पुनिया, हाथ जोड़कर राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और खाप पंचायतों से अपील करते रहे कि वे जंतर-मंतर पर आकर हमारा साथ दें। सोशल मीडिया पर भी पूरे जोरशोर के साथ यह अपील की गई।
April 30, 2023

हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वत कांड:FIR में नाम आने पर IAS दहिया अंडरग्राउंड; अग्रिम जमानत याचिका लगाई

हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वत कांड:FIR में नाम आने पर IAS दहिया अंडरग्राउंड; अग्रिम जमानत याचिका लगाई
चंडीगढ़: हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) रिश्वत कांड मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की FIR में राज्य के वरिष्ठ IAS विजय दहिया का नाम आने के बाद वह अंडरग्राउंड हैं। अब उन्होंने पंचकूला जिला सत्र कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 1 मई यानी कल की डेट तय की है।
ACB में केस दर्ज होने के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे IAS विजय दहिया पर भिवानी में भी आयुष्मान भारत योजना का गलत दस्तावेजों के सहारे एक निजी अस्पताल को लाभ पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस मामले में स्वयंसेवी संगठन ने स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जी अनुपमा और आयुष्मान भारत योजना के CEO डीके बेहरा को शिकायत भेजकर भ्रष्टाचार मामले की जांच की मांग की है।
*कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा..*

करनाल के करने रहने वाले रिंकू मनचंदा ने ACB की करनाल यूनिट को शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि वह स्किल डेवलपमेंट सेंटर चलाता है। उसका 49 लाख का बिल बकाया था। जब वह बिल मांगने के लिए वह मिशन में तैनात कर्मचारी के पास आए तो उसने कहा कि वह दिल्ली की रहने वाली पूनम चोपड़ा से बात करे। वह उसका बिल पास करा देगी। रिंकू ने पूनम से कॉन्टैक्ट किया तो उसने काम के बदले में 5 लाख की रिश्वत मांगी।

इसके बाद ACB ने पंचकूला में पूनम को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। जहां रिंकू रिश्वत के तौर पर मांगे 3 लाख रुपए लेकर आया। जब पूनम चोपड़ा ने उससे मिशन मुख्यालय परिसर में पैसे लिए तो ACB ने पूनम को रंगेहाथ पकड़ लिया।
*पूछताछ में पूनम ने लिया दहिया का नाम*

इस मामले में ACB ने पूनम को पकड़कर पूछताछ की। तब पता चला कि पूनम चोपड़ा के लिंक कौशल विकास मिशन के चीफ IAS विजय दहिया के साथ हैं। ACB ने FIR में पूनम चोपड़ा के साथ विजय दहिया को भी नामजद कर लिया। इसका पता चलते ही दहिया अंडरग्राउंड हो गए। उन्हें गृह मंत्री अनिल विज के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना था लेकिन केस दर्ज होने के बाद वह भी रद्द हो गया।
फिर CID के ADGP से मिले रिंकू इसके बाद रिंकू मनचंदा ने ADGP आलोक मित्तल से मुलाकात की। जहां उसने बताया कि स्किल डेवलपमेंट में बिल पास कराने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। हरियाणा कौशल विकास मिशन में 6 महीने के भीतर 20 से 30 करोड़ रुपए के बिल पास हुए हैं, जबकि 30 से 40 करोड़ रुपए के बिल अभी लंबित चल रहे हैं। इन बिलों को पास कराने के लिए भी मिशन में दलाल सक्रिय हैं। हालांकि रिश्वत कांड के खुलासे के बाद मिशन मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है।
*खुद को IAS का रिश्तेदार बताती है पूनम, मोबाइल से नंबर भी मिले*

शिकायतकर्ता रिंकू ने एडीजीपी आलोक मित्तल को यह भी बताया कि जब उसकी पूनम चोपड़ा से मुलाकात हुई तो उसने खुद को हरियाणा के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का रिश्तेदार बताया। साथ ही ये दावा भी किया कि हरियाणा में कोई भी काम हो तो वह उसे करा देगी। उसकी ब्यूरोक्रेसी में अच्छी पकड़ है। महिला ने रिंकू को आईएएस के बीच बड़ा नेटवर्क होने की वजह भी बताई।
रिंकू ने बताया कि पूनम दिल्ली के एक बड़े स्कूल में वाइस प्रिंसिपल थी, इस दौरान उसके ब्यूरोक्रेसी में अच्छे संबंध बने। सूत्रों के मुताबिक ACB को उसके मोबाइल से कई IAS के नंबर भी मिले हैं। हालांकि उसने यह नंबर क्यों रखे और इस रिश्वतकांड से उनका कोई लेना-देना है या नहीं, इसको लेकर जांच जारी है।
April 30, 2023

*करनाल में 45 गायों की हत्या का मामला:दो मास्टर माइंड अभी भी फरार, पुलिस ने रखा है 10-10 हजार इनाम*

*करनाल में 45 गायों की हत्या का मामला:दो मास्टर माइंड अभी भी फरार, पुलिस ने रखा है 10-10 हजार इनाम*
दो मास्टर माइंड अभी भी फरार, पुलिस ने रखा है 10-10 हजार इनाम 
हरियाणा के जिले करनाल की फुसगढ़ गोशाला में 45 गायों को जहर देकर मौत की नींद सुलाने वाला 10 हजार रुपए का इनामी मोस्ट वांटेड विजय अब पुलिस रिमांड पर है। आज रिमांड का दूसरा दिन है। रिमांड के दौरान पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले का दो और मास्टर माइंड अमर निवासी शाहबाद व अमित निवासी करनाल अभी फरार हैं। दोनों आरोपियों पर भी 10-10 हजार रुपए का इनाम है।

रिमांड के दौरान आरोपी विजय किस जगह से गायों को देने वाला जहर लेकर आया था, इसमें उसको को कितने पैसे मिलने वाले थे या कितने रुपए लिए थे, इससे पहले कहां पर इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया, उसको लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है।
गौशाला में मृतक पड़ी गायों की 
 गौशाला में मृतक पड़ी गायों की 
28 अप्रैल को किया गया था गिरफ्तार
गौवंश के हत्यारे को 28 अप्रैल को ही STF ने अंबाला से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी विजय पर 10 हजार का इनाम भी रखा था। गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
धंधे को रफ्तार देने के लिए गायों पर मौत का वार
कुछ दिन पहले खुलासा हुआ था कि गायों की मौत कम हो रही थी, जिससे आरोपियों का धंधा मंदा पड़ गया था। एक गाय की खाल, चर्बी बेचकर 8 से 10 हजार की कमाई हो जाती थी, लेकिन गाय कम मर रही थी, इसलिए अपने धंधे को रफ्तार देने के लिए मास्टर माइंड अमर ने अपने साथियों के साथ गायों को सल्फास देकर मौत के घाट उतारने की साजिश रची और अपनी साजिश में ये कामयाब भी हो चुके थे, लेकिन जब मामला सुर्खियों में आया तो प्रशासन हरकत में आया। मामले की छानबीन शुरू की गई और पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पहले पकड़े गए चार आरोपी। 
पुलिस द्वारा पहले पकड़े गए चार आरोपी।
ये था मामला
बीती 27 जनवरी की सुबह सूचना आई कि फुसगढ़ गोशाला में गायों की मौत हो गई है। रात 2 बजे से गायें मरना शुरू हुई। सुबह होने तक 45 गायें मर चुकी थी। इसके अलावा 10 गायें बीमार भी थी। जिससे पूरा मामला संदिग्ध बन गया। इसे देख पूरा प्रशासन हरकत में आया था।
फरार आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
सेक्टर 32,33 थाना के SHO रामफल ने बताया कि शनिवार को आरोपी विजय को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया था। पहले दिन के रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। आज रिमांड का दूसरा दिन है। इस मामले में फरार अन्य दो अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
April 30, 2023

*छोटा अंडरपास जल्द बनवाने का मामला:अंडरपास निर्माण को लेकर आज डिप्टी सीएम से मिलेंगे व्यापारी*

*छोटा अंडरपास जल्द बनवाने का मामला* अंडरपास निर्माण को लेकर आज डिप्टी सीएम से मिलेंगे व्यापारी

देवीलाल चौक के समीप जींद सिटी रेलवे फाटक के स्थायी तौर पर बंद करने से नाराज व्यापारी रविवार को जींद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलेंगे और इस रास्ते पर छोटा अंडरपास जल्द बनवाने की मांग करेंगे। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महाबीर कंप्यूटर ने बताया कि जींद सिटी रेलवे फाटक वाले बंद रास्ते से शहर के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। इस समस्या के समाधान के लिए शहरवासी, व्यापारी व धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं इस आंदोलन को चला रही हैं।

27 अप्रैल को रेलवे फाटक के पास विशाल धरने का आयोजन किया गया था, जिसके बाद विधायक डाॅ. कृ़ष्ण मिड्ढा ने भी सीएम से मुलाकात कर इसके समाधान बारे विचार विमर्श किया। महाबीर कंप्यूटर ने कहा कि रेलवे फाटक के नजदीक ताऊ देवीलाल की प्रतिमा लगी हुई है और इस जगह को देवीलाल चौक के नाम से भी जाना जाता है।
यह शहर का मुख्य रास्ता था जोकि शहर के तीन की मुख्य सड़कें रोहतक रोड, भिवानी रोड, हांसी रोड और सैकड़ों काॅलोनियों व प्राचीन मंदिर बनखंडी महादेव, खाटू श्याम व दर्जनों अस्पतालों को जोड़ता है। उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला से पूरे शहरवासियों की मांग है कि ताऊ देवीलाल के चौक के सम्मान को बरकरार रखने के लिए इस मुख्य रास्ते को जल्द से जल्द खुलवाया जाना चाहिए।
April 30, 2023

*हैडिंग में ये प्रयोग %x()+-=/@<:क्योंकि आवारा पशुओं को हटाने के लिए ऐसा ही गणित लगा रही है नगर परिषद, ये लोगों को समझ नहीं आ रहा; इसलिए परेशानी झेलनी*

*हैडिंग में ये प्रयोग %x()+-=/@<:क्योंकि आवारा पशुओं को हटाने के लिए ऐसा ही गणित लगा रही है नगर परिषद, ये लोगों को समझ नहीं आ रहा; इसलिए परेशानी झेलनी*
                                                                  सीकरएक वर्ष पहले
क्योंकि आवारा पशुओं को हटाने के लिए ऐसा ही गणित लगा रही है नगर परिषद, ये लोगों को समझ नहीं आ रहा; इसलिए परेशानी झेलनी|सीकर  आवारा सांड के हमले में बुजुर्ग व्यापारी की मौत से भी नहीं जागे अफसर; हर साल लाखों खर्च करने के बाद भी सड़कों पर बढ़ रहे हैं आवारा पशु
शहर में बेसहारा व आवारा जानवर जानलेवा बनते जा रहे हैं। शहर में आवारा सांडाें की संख्या 300 से ज्यादा हो चुकी है। इनमें कई सांड हिंसक हाे चुके हैं। नगर परिषद और प्रशासनिक अधिकारी समस्या से मुक्ति दिलाने का दावा करते रहे हैं, लेकिन नगर परिषद ने आवारा सांडाें काे पकड़ने में काेताही बरती। न ही नंदीशाला बनी और गाै संरक्षण के नाम पर सेस वसूलने वाली सरकार के स्तर पर भी प्रयास नहीं हुए।
इस लापरवाही का नतीजा ये रहा कि आवारा पशुओं ने 6 साल में सात लाेगाें की जान ले ली। इनमें 22 साल के युवा से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। रविवार सुबह पिपराली राेड पर हिंसक सांड ने बुजुर्ग व्यापारी रूपचंद मेहता की जान ले ली। इसके बाद भी नगर परिषद के अफसरों की नींद नहीं टूटी, क्योंकि शहर की सड़कों पर सैकड़ों आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं। दैनिक भास्कर ने उन पीड़ित परिवाराें का दर्द जाना, जिन्हाेंने हिंसक सांडाें के हमले से अपनाें काे खाेया।
पत्थरदिल अफसर ये कहानियां जरूर पढ़ें क्याेंकि आवारा सांडाें ने कई परिवारों को दिया है दर्द

बच्चाें काे बचाने के प्रयास में बुजुर्ग ने गंवा दी जान
3 सितंबर काे तेजा काॅलाेनी के सुखदेवाराम माॅर्निंग वाॅक पर निकले। कांग्रेस कार्यालय के पास एक आवारा सांड उधर से गुजर रहे बच्चाें के पीछे दाैड़ा। सुखदेवाराम ने लकड़ी से सांड काे भगाने का प्रयास किया, लेकिन सांड उनके पीछे पड़ गया। उन्हें सींगाें में उछाल दिया, जिससे वे गंभीर घायल हाे गए। उन्हें बाद में अस्पताल ले गए, लेकिन डाॅक्टर ने मृत घाेषित कर दिया।
मां के जाने से अधूरा हो गया परिवार
पाेलाे ग्राउंड निवासी राजकुमार सिंधी का कहना है कि उनकी बुजुर्ग मां गंगा देवी रास्ते में जा रही थी। अचानक सांड ने पीछे से हमला बाेला और वह काेमा में चली गई। वह बच नहीं पाई। उनकी कमी से परिवार के लाेग अकेले हाे गए हैं। मां हाेती ताे वह पूरा घर संभाल लेती थी। उनकी भरपाई कभी पूरी नहीं हाे सकती। ऐसी घटनाओं के लिए नगर परिषद ही जिम्मेदार है।
पिता की मौत के बाद कंपनियाें का काम छाेड़ना पड़ा
आनंद नगर निवासी एडवाेकेट दीपक शर्मा का कहना है कि उनके पिता नंदलाल शर्मा भी वकील थे। 2015 में वे घूमने निकले थे। अचानक आवारा सांड ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। दाे-ढाई महीने बाद उनकी माैत हाे गई थी। उनके चले जाने के बाद पांच-छह कंपनियाें के ट्राेले संभालने के काम बीच में ही छाेड़ने पड़े।
परिवार अभी तक सदमे में
शहर की माथुर काॅलाेनी में रहने वाले अभिषेक माथुर के अनुसार उसके दादा ह्रदयनरायण माथुर नाै अगस्त की शाम घर से बाहर घूमने निकले थे। अचानक सांड ने आकर टक्कर मारी ताे सिर में ब्लाॅकेज हाेने से दादा काे जयपुर भर्ती कराना पड़ा। यहां कुछ दिन भर्ती रहे और 25 अगस्त काे वे जिंदगी से जंग हार गए। सिर से बुजुर्ग का साया उठ जाने से पूरा परिवार सदमे में है।

लड़ते सांडों की वजह से बेटा खाेया
सारण की गली में रहने वाले दिनेश त्रिवेदी काे सांड की वजह से दाे-दाे जख्म झेलने पड़े। बजाज राेड पर दाे-तीन सांड लड़ते हुए आए और उनके बेटे दीपक काे चपेट में ले लिया। तीन दिन काेमा में रहने के बाद दीपक की माैत हाे गई। पाेते के चले जाने से इनके पिता वैद्य शंकरलाल त्रिवेदी सदमे में आ गए और उन्हाेंने खाट पकड़ ली। इसके बाद पाेते की याद में वे भी चल बसे।

मुखिया के जाने के बाद बिगड़ी परिवार की आर्थिक हालत
चार कुतुब चाैक निवासी बैतूल बानाे ने बताया कि उसके पति गुलाम नबी पोती जैनब को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान सांड ने हमला कर दिया। इसके बाद वे कई दिन हाॅस्पिटल में भर्ती रहे और 2016 में उनकी माैत हाे गई। गुलाम नबी नगर परिषद सीकर में बागवान थे। अब परिवार की आर्थिक हालत खराब है।
*बदहाली के लिए ये हैं जिम्मेदार*

​​​​​​​कलेक्टर : शहर काे आवारा जानवराें से बचाने के लिए प्लानिंग तैयार नहीं हुई। नगर परिषद अफसराें काे पाबंद नहीं कर पाए।
सभापति : ढंग से माॅनिटरिंग भी नहीं कर पाए। इसलिए शहर में आवारा जानवराें का पकड़ने अभियान नहीं चला।
*नगर परिषद आयुक्त* आयुक्त श्रवण विश्नाेई ने ध्यान नहीं दिया। इसलिए शहर में आवारा सांडाें की संख्या बढ़ती गई।
तीन बड़ी लापरवाहियां
कमजोर माॅनिटरिंग : आवारा जानवराें काे पकड़ने के लिए नगर परिषद के पास स्थायी प्लानिंग नहीं है।
बजट का सदुपयाेग नहीं : हर साल नंदीशाला काे 13 लाख दे रहे हैं, लेकिन आवारा सांडाें काे वहां नहीं रख रहे हैं।
स्थायी समाधान नहीं : लाेगाें काे हादसाें से बचाने के लिए अफसर आज तक स्थायी समाधान नहीं खाेज सके।
एक्सपर्ट व्यू : ऐसे मामले में केस करें, मिल सकता है मुआवजा
अगर आप सड़कों और गलियों पर घूमने वाली आवारा गाय या फिर किसी जानवर के हमले के शिकार हुए हैं, तो आप स्थानीय प्रशासन और सरकार के खिलाफ केस करके अच्छा मुआवजा पा सकते हैं। अगर हमला करने वाले जानवर का कोई मालिक है, तो पीड़ित पक्ष उसके खिलाफ क्रिमिनल या सिविल केस कर सकता है। अगर गाय, कुत्ता या फिर किसी अन्य जानवर के मालिक के खिलाफ सिविल केस किया जाता है तो कोर्ट पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिलाता है। वहीं, क्रिमिनल केस में आरोपी को दोषी पाए जाने पर सजा सुनाई जाती है और जुर्माना लगाया जाता है।