Breaking

Tuesday, May 2, 2023

May 02, 2023

पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा तो अब भतीजे को भी जेल में डलवाना चाहते हैं अभय सिंह - दिग्विजय

*- पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा तो अब भतीजे को भी जेल में डलवाना चाहते हैं अभय सिंह - दिग्विजय चौटाला*
*- भगवान करे, चाचा अभय सिंह को कभी ना हो जेल - दिग्विजय*
*चंडीगढ़, 2 मई।* जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इनेलो विधायक अभय सिंह के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अभय सिंह के बयान "दिल्ली के डिप्टी सीएम की तरह हरियाणा के डिप्टी सीएम भी जेल जाएंगे" पर दिग्विजय ने कहा कि मेरे चाचा का अपने पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा इसीलिए अब भतीजे को भी जेल भिजवाना चाहते हैं। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जनता ने अभय चौटाला की इसी नकारात्मक सोच की वजह से उन्हें राजनीति में हाशिये पर ला दिया है और दुष्यंत को सकारात्मक विकासशील सोच की वजह से सत्ता में पहुंचाया है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यूं तो अभय चौटाला के भी अनेक मामले अदालतों में लंबित हैं लेकिन हमारी सोच अलग है और हम भगवान से दुआ करते हैं कि अभय सिंह को कभी भी जेल ना हो। उन्होंने कहा कि अभय सिंह की सोच के साथ न्याय तो जनता ने करना है लेकिन हम जनसेवा की सोच के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उन्हें लगता है कि अभय चौटाला आज राजनीति में जहां भी हैं, वह इसी सोच का परिणाम है और वे आज भी अपनी सोच को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अभय चौटाला ने पिता और भाई के जेल जाने को एक राजनीतिक मौके के रूप में लिया और अब भतीजे को जेल भेजकर एक और राजनीतिक मौका ढूंढ रहे हैं। दिग्विजय ने कहा कि अभय सिंह ऐसे राजनीतिक मौके की तलाश में समय खराब करने की बजाय दुष्यंत चौटाला से सीखते हुए सकारात्मक सोच के साथ राजनीति करें।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में आबकारी विभाग का राजस्व साल दर साल न सिर्फ बढ़ा है बल्कि रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि तीन साल में हरियाणा का आबकारी राजस्व 6100 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,500 करोड़ तक पहुंच गया है। यही नहीं, इन्हीं तीन सालों में स्टांप ड्यूटी का राजस्व 6300 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,200 करोड़ तक पहुंच गया है और राज्य की जीएसटी हिस्सेदारी पिछले तीन वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,000 करोड़ हो गई है।
दिग्विजय ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में आबकारी एवं कराधान विभाग और राजस्व विभाग में छोटी से छोटी कमियों को भी दुरुस्त किया है जिसका सीधा फायदा प्रदेश के राजस्व को हुआ है और ये दोगुना होने की ओर अग्रसर है इसलिए बेहतर है कि अभय सिंह दुष्यंत चौटाला के जेल जाने के ख्याली पुलाव पकाने बंद करें और ऐलनाबाद हलके के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने पर ध्यान दें। जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि वे परमात्मा से दुआ करता है कि अभय सिंह को सदबुद्धि दें और उनको कभी जेल न जाना पड़े।
May 02, 2023

*JJP विधायक गौतम की युवाओं को नसीहत:पूर्व सरकारों में मुख्यमंत्री MLA से लिस्ट लेते थे, तेरे इतने लगेंगे; अब जो पढ़ेगा, वो नौकरी लगेगा*

*JJP विधायक गौतम की युवाओं को नसीहत:पूर्व सरकारों में मुख्यमंत्री MLA से लिस्ट लेते थे, तेरे इतने लगेंगे; अब जो पढ़ेगा, वो नौकरी लगेगा*
नारनौंद सीट से जजपा विधायक रामकुमार गौतम।
नारनौंद सीट से जजपा विधायक रामकुमार गौतम।
हरियाणा के नारनौंद विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम ने ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में नौकरियों को लेकर पूर्व की सरकारों का खुलासा किया है। दादा गौतम ने अपनी विवशता जाहिर करते हुए कहा कि अब MLA नौकरी नहीं लगवा सकते। इसलिए उन्होंने अपने समाज के युवाओं को पढ़ने लिखने की नसीहत दी है।
गौतम ने कहा कि सबसे ज्यादा अनपढ़ ब्राह्मणों में है। HCS, न्यायिक और अन्य सर्विस में आपका नामो निशान नहीं है। पहले बात ओर होती थी। आज कानून कायदे ऐसे बना दिए गए कि हम नौकरी नहीं लगवा सकते। इसलिए अपने बच्चों को पढ़ाओ। पहले आप लोगों के बारे में ये कहा जाता था कि आपका काम पढ़ना-पढ़ाना है। अब सबसे कम पड़े लिखे लोग ब्राह्मणों में है।
चौधरी देवीलाल, बंसीलाल, ओपी चौटाला, भजनलाल सरकार होते हुए अपने MLA से लिस्ट ले लेते थे। इतने सिपाही दे दे, तेरे इतने लगेंगे, लेकिन अब वो सिस्टम खत्म है। आपका बच्चा पढ़ेगा तो लगेगा, नहीं तो नहीं लगेगा।
विधायक रामकुमार गौतम ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए। 
विधायक रामकुमार गौतम ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए।
जजपा MLA ने भाजपा सांसद को बताया काबिल
जजपा के असंतुष्ट विधायक दादा रामकुमार गौतम ने समारोह में सांसद बृजेंद्र सिंह की तारीफ की। जबकि उसी सांसद के खिलाफ जजपा के बड़े नेता बयानबाजी कर चुके हैं। विधायक ने कहा कि बृजेंद्र सिंह मेरे दोस्त बीरेंद्र सिंह का काबिल बेटा है। पहली बार इस इलाके ने काबिल सांसद बनाया है। वह IAS अफसर की नौकरी छोड़कर आया है।
बीरेंद्र सिंह ने अलग चुनाव लड़ने की दी थी सलाह
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह JJP से गठबंधन तोड़कर अलग चुनाव लड़ने की राय सार्वजनिक मंच से दे चुके हैं। वे JJP को बैसाखी की संज्ञा दे चुके हैं कि पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए इसकी जरूरत नहीं, जबकि जजपा नेता अजय चौटाला और दिग्विजय चौटाला दोनों को नसीहत दे चुके हैं कि वे गठबंधन की मर्यादा में रहकर बयानबाजी करें। दिग्विजय ने तो सार्वजनिक मंच से इतना तक कह दिया कि हिसार के 90 प्रतिशत लोग अपने सांसद का नाम नहीं जानते।
May 02, 2023

*Haryana Board Result Date 2023: जल्द जारी होगा 10th, 12th परिणाम, bseh.org.in पर देख पाएंगे रिजल्ट*

*Haryana Board Result Date 2023: जल्द जारी होगा 10th, 12th परिणाम* bseh.org.in पर देख पाएंगे रिजल्ट
Haryana Board Result Date 2023 हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विधार्थियों का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। एचबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम की जाँच कर सकेंगे।
Haryana Board Result Date 2023: जल्द जारी होगा 10th, 12th परिणाम, bseh.org.in पर देख पाएंगे रिजल्ट
Haryana Board Result Date 2023: जल्द जारी होगा 10th, 12th परिणाम, bseh.org.in पर देख पाएंगे रिजल्ट
Haryana Board Result 2023: लाखों छात्र-छात्राओं ने हरियाणा बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं दी हैं उनको बता दे कि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की ओर से जल्द ही रिजल्ट घोषित किया जा सकता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Haryana Board Result 2023 मई के आरम्भ में माह ही में जारी किया जा सकता है जिसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। 10th एवं 12th के नतीजे एचबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किये जायेंगे। आपको बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
Haryana Board Result Date: कैसे जाँच सकेंगे परिणाम
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2023 देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद 10वीं या 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अब आपको रोल नंबर एवं अन्य मांगी गयी जानकारी दर्ज करके सबमिट करनी होगी। आपका रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 5.59 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
Haryana Board Result Date: करा सकेंगे पुनर्मूल्यांकन
जो छात्र-छात्राएं रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं होंगे वे उसका पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। पुनर्मूल्यांकन की सुविधा हरियाणा बोर्ड नतीजे घोषित होने के कुछ दिनों बाद शुरू करता है। इसके लिए विद्यार्थियों को तय सीमा में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ ही छात्र-छात्राओं को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। आवेदनकर्ताओं की कापियों का बोर्ड की ओर से पुनर्मूल्यांकन कराया जायेगा और उसके कुछ समय बाद इसका पुनः रिजल्ट जारी किया जायेगा।
क्या कहते हैं पिछले साल के आंकड़े
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने पिछले वर्ष 10वीं का रिजल्ट 17 जून को जारी किया था जिसमें 76.26 प्रतिशत बालिकाएं और 71.19 प्रतिशत बालकों ने सफलता प्राप्त की थी। वहीं 12वीं के परिणाम 15 जून को जारी किए गए थे। 12वीं में कुल 87.08 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे।
May 02, 2023

*आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई की सगाई आज:राजस्थान में IAS अफसर परी को पहनाएंगे रिंग; साल के अंत में होगी शादी*

*आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई की सगाई आज:राजस्थान में IAS अफसर परी को पहनाएंगे रिंग; साल के अंत में होगी शादी*

आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की सगाई राजस्थान की रहने वाली IAS अफसर परी बिश्नोई से होने जा रही है।
आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की सगाई राजस्थान की रहने वाली IAS अफसर परी बिश्नोई से होने जा रही है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोत्र और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई आज IAS अफसर परी बिश्नोई के साथ सगाई करेंगे। राजस्थान स्थित बीकानेर के मुकाम में उनकी एंगेजमेंट का कार्यक्रम रखा गया है। सगाई करीब 1 बजे होगी।

फंक्शन के लिए कुलदीप बिश्नोई अपने परिवार और रिश्तेदारों, समर्थकों के साथ हिसार से रवाना हो गए हैं। परिवार और पुराने समर्थकों का काफिला बैंड बाजे के साथ निकला। दोनों का रिश्ता पहले तय हो चुका था। परी बिश्नोई राजस्थान से संबंध रखती है और सिक्किम में तैनात है। हिसार से निकलने से पहले कुलदीप और भव्य ने अपने समर्थकों से मुलाकात की और उनसे बधाईयां भी ली।
बेटे भव्य बिश्नोई की सगाई के लिए राजस्थान के लिए रवाना होते कुलदीप बिश्नोई, मां रेणुका और अन्य पार
बेटे भव्य बिश्नोई की सगाई के लिए राजस्थान के लिए रवाना होते कुलदीप बिश्नोई, मां रेणुका और अन्य पारिवारिक सदस्य।
बेटे भव्य बिश्नोई की सगाई के लिए राजस्थान जाने के लिए तैयार मां 
बेटे भव्य बिश्नोई की सगाई के लिए राजस्थान जाने के लिए तैयार मां रेणुका बिश्नोई।
*लदीप ने जारी किया था वीडियो*
कुलदीप बिश्नोई ने कुछ महीने पहले अपने दोनों बेटों की सगाई की बात को स्वीकार किया था। कुलदीप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा था कि आज पहला नवरात्रा है और शुभ समय है सवा दस बजे का। हमने अपने बड़े बेटे भव्य का रिश्ता IAS अफसर परी बिश्नोई से तय की है।
दोनों परिवार अब एक हुए हैं। आप लोग भी मेरे परिवार की तरह है। दोनों की मंगनी मई में की जाएगी। भव्य एवं परी और चैतन्य एवं सृष्टि की शादी इस साल के अंत में की जाएगी। सभी को निमंत्रण जाएगा। सभी मन से प्रार्थना करें कि उसके दोनों बेटे और बेटियां खुश रहे।

भव्य बने पहली बार विधायक
साल 2022 में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भव्य बिश्नोई पहली बार विधायक बने। उनके पहले इस सीट पर उनके पिता कुलदीप बिश्नोई विधायक थे। उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। जिसमें भाजपा ने भव्य को अपना प्रत्याशी उतारा था। भव्य बिश्नोई ने इससे पहले 2019 में हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था। भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने उन्हें हरा दिया था।
May 02, 2023

*पंजाब में होगी बिजली की कमी’, हरियाणा के बिजली मंत्री ने भगवंत मान पर कसा तंज*

‘*पंजाब में होगी बिजली की कमी’, हरियाणा के बिजली मंत्री ने भगवंत मान पर कसा तंज*
हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पंजाब में मुफ्त बिजली स्कीम के चलते पंजाब को आने वाले दिनों से बिजली की कमी का सामना करना पड़ेगा.
पंजाब में होगी बिजली की कमी, हरियाणा के बिजली मंत्री ने भगवंत मान पर कसा तंज
हरियाणा के बिजली मंत्री ने पंजाब सरकार पर बोला हमला.
चण्डीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने आज सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने गर्मियों के दौरान बिजली की मांग पर बोझ कम करने के लिए राज्य में सरकारी कार्यालयों के समय को बदलने के कार्य किया है, वो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली स्कीम के चलते पंजाब को आने वाले दिनों से बिजली की कमी का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा मुफ्त बिजली की सप्लाई नहीं करता है इसलिए हमारे राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है. और हम बिना किसी कट के पूरी राज्य को बेहतर बिजली की सुविधा दें रहे है. और भविष्य में लोगों को बेहतर सप्लाई करेंगे. बिजली मंत्री के अनुसार उनकी सरकार प्रदेश के लोगों क सुविधा का पूरा ध्यान दें रही है. इसलिए हरियाणा में बिजली संकट नहीं है.
May 02, 2023

*'द केरल स्टोरी' फिल्म की असली कहानी:हजारों हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाकर सीरिया भेजने की बात कहां से आई*

*केरल स्टोरी' फिल्म की असली कहानी:हजारों हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाकर सीरिया भेजने की बात कहां से आई*
'द केरल स्टोरी' फिल्म अपनी कहानी और दावों को लेकर चर्चा में है। 26 अप्रैल को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ। फिल्म 4 युवतियों की जिंदगी पर बेस्ड है। 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज जाने वाली 4 युवतियां एक आतंकी संगठन से जुड़ जाती हैं
ट्रेलर की शुरुआत केरल की हिंदू लड़की शालिनी उन्नीकृष्णन के परिचय से शुरू होती है, जिसमें वो आतंकी संगठन ISIS से जुड़ने की पूरी कहानी बता रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक गिरोह केरल की युवतियों का ब्रेनवॉश करके धर्म परिवर्तन कराता है और फिर आतंकी संगठन ISIS का हिस्सा बना देता है। इसके लिए कभी फिजिकल रिलेशन तो कभी धार्मिक मान्यताओं को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
ये तो हो गई ट्रेलर की बात। एक मुस्लिम संगठन ने 'द केरल स्टोरी' फिल्म में लगाए गए आरोपों को साबित करने पर 1 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। 5 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से लेकर शशि थरूर तक ने सवाल खड़े किए हैं।
अब सवाल है कि फिल्म में जो दावे किए गए हैं वो सच हैं या झूठ। भास्कर एक्सप्लेनर में 'द केरल स्टोरी' फिल्म की असली कहानी जानेंगे…
सवाल-1: ‘द केरल स्टोरी’ में दिखाया गया है कि प्रेम के जाल में फंसाकर बड़े पैमाने पर लड़कियों को मुसलमान बनाया जा रहा है। क्या केरल में वाकई ‘लव जिहाद’ हो रहा है?
जवाब: 2009 में केरल और कर्नाटक हाईकोर्ट में दो मामले पहुंचे, जिसके बाद लव जिहाद चर्चा में आया। दोनों मामलों में लड़की के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी का अपहरण करके मुस्लिम युवकों के साथ शादी करने को मजबूर किया गया।
पहला मामलाः केरल हाईकोर्ट के जस्टिस केटी शंकरन ने कहा कि यह जगजाहिर है कि लव जिहाद या रोमियो जिहाद के नाम से एक आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने केरल के DGP से कई सवालों के जवाब में एक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। कुछ प्रमुख सवाल थे…

क्या देश में कोई ऐसा आंदोलन चल रहा है?
भारत और विदेशों के कौन से संगठन इसमें शामिल हैं?
इस आंदोलन की फंडिंग कैसे की जा रही है?
क्या यह पूरे भारत में चल रहा है?
पिछले 3 साल में कितने स्टूडेंट धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन गए?
क्या लव जिहाद, जालसाजी, तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों के बीच कोई संबंध है।
दूसरा मामलाः कर्नाटक हाईकोर्ट में सी सेल्वराज ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी सिल्जा राज को एक मुस्लिम लड़के ने अगवा कर लिया और कामराजनगर से केरल ले गया। वहां उसे मदरसे में इस्लाम का पाठ पढ़ाया गया और धर्म परिवर्तन कराने के बाद शादी कर दी गई।
इसके बाद सिल्जा राज सामने आती हैं और अदालत से कहती हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया और शादी की। इसके बाद कोर्ट ने लव जिहाद आंदोलन की जांच के लिए कर्नाटक के DGP की नेतृत्व में SIT बनाई।
*दोनों मामलों में कहा गया ‘लव जिहाद’ निराधार*
कर्नाटक में गठित SIT की रिपोर्ट में कहा गया कि 24 टीमों को कर्नाटक के सभी जिलों में भेजा गया, लेकिन लव जिहाद का कोई सबूत नहीं मिला। SIT ने बताया कि सिल्जा राज का धर्म परिवर्तन के बाद निकाह करना लव जिहाद नहीं था। इसके बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि सिल्जा अपने पति के साथ रह सकती हैं और जहां चाहे वहां जा सकती हैं।
केरल के DGP जैकब पुन्नोस ने 18 अक्टूबर 2009 को कोर्ट में हलफनामा दायर किया। इसमें सभी जिलों के SP की 14 रिपोर्ट और राज्य CID, पुलिस इंटेलिजेंस, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के प्रमुखों की चार रिपोर्ट शामिल थीं।

इसमें केरल हाईकोर्ट की ओर से पूछे गए सभी सवालों का जवाब नहीं में दिया गया। यानी लव जिहाद जैसा कोई आंदोलन नहीं चल रहा है और न ही इसके पीछे कोई साजिश है। साथ ही कहा गया कि पिछले 3 साल में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है
DGP ने इस रिपोर्ट में कहा कि इस तरह के आरोपों के कोई ठोस उदाहरण मौजूद नहीं है। हालांकि कुछ सोर्सेज से मिली जानकारी और आरोपों में लव जिहाद की बातें कही गई हैं। पुलिस की इंटेलिजेंस सेल सभी स्कूलों और कॉलेजों पर निगरानी रखेगी और ऐसे मामलों में सख्ती से निपटेगी।
जस्टिस केटी शंकरन ने 26 अक्टूबर 2009 को शहंशाह और सिराजुद्दीन को अपनी अग्रिम जमानत याचिका वापस लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। DGP को सभी 18 रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में देने का निर्देश दिया। साथ ही DGP को यह बताने के लिए कहा कि वह मामले को बंद करने के इच्छुक क्यों हैं, जबकि कई सोर्स ने ऐसा होने की बात कही है और कई आरोप भी सामने आए हैं? कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया।
9 नवंबर 2009 को केरल के DGP 18 रिपोर्ट सौंपते हुए एक हलफनामा दायर करते हैं। इसमें बताया गया कि सोर्स द्वारा दी गई जानकारी और जो आरोप लगाए गए उनके समर्थन में आपराधिक गतिविधि या संगठन के शामिल होने के कोई सबूत नहीं मिले।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी 1 दिसंबर 2009 को हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया कि देश में कोई लव जिहाद आंदोलन या संगठन अस्तित्व में नहीं है।
इसके बाद जस्टिस शंकरन 9 दिसंबर 2009 को अपने लंबे फैसले में जिला SP द्वारा दायर सभी 14 रिपोर्टों को खारिज कर देते हैं। साथ ही कहते हैं कि यह स्पष्ट है कि विशेष धर्मों से संबंधित लड़कियों को दूसरे धर्म में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। यह भी स्पष्ट है कि रिपोर्ट में दर्ज कुछ संगठनों की शह पर ऐसा किया जा रहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने शहंशाह और सिराजुद्दीन को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया।
हालांकि एक हफ्ते बाद ही जस्टिस एम शशिधरन नांबियार ने शहंशाह और सिराजुद्दीन के अभियोजन पर रोक लगा दी। जस्टिस नांबियार ने इसके बाद तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम के जिला जज से मामले में डिटेल में रिपोर्ट मांगी। दोनों जिला जज की रिपोर्ट में लव जिहाद या धर्मांतरण की साजिश का कोई सबूत नहीं था। इसके बाद जस्टिस नांबियार ने 10 दिसंबर 2010 को शहंशाह और सिराजुद्दीन के खिलाफ FIR को रद्द करते हुए उन्हें बरी कर दिया।

साल 2016 में केरल में लव जिहाद एक बार फिर चर्चा में आया। वैकोम शहर में होम्योपैथी में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही 25 साल की अखिला धर्मपरिवर्तन करके मुस्लिम बन जाती है और अपना नाम हदिया रख लेती है। साथ ही अपने पेरेंट्स को बिना बताए शफीन नाम के मुस्लिम लड़के से शादी कर लेती है।
लड़की के पिता एम अशोकन इसे लव जिहाद का मामला बताते हैं और 2016 में केरल हाईकोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर करते हैं। वह आरोप लगाते हैं कि उनकी बेटी का जबर्दस्ती धर्म बदलवाकर उसकी शादी करा दी गई है और वो गायब है।
लड़की के पिता की याचिका पर पर केरल हाईकोर्ट ने 24 मई 2017 को यह शादी रद्द कर दी। साथ ही हदिया को उसके माता-पिता के पास रहने का आदेश दिया। इसके बाद शफीन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने लड़की के पिता को उसे पेश करने का आदेश दिया।
इसके बाद हदिया ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। इसमें कहा गया था कि वह मुस्लिम है और मुस्लिम ही बनी रहना चाहती है। उसने यह भी कहा है कि वह शफीन जहां की पत्नी ही बनी रहना चाहती है।
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का ऑर्डर रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा कि हदिया और शफीन पति-पत्नी की तरह रह सकेंगे। साथ ही कोर्ट ने NIA को लव जिहाद की साजिश की जांच जारी रखने का आदेश दिया।

18 अक्टूबर 2018 को हिन्दुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि NIA ने केरल में लव जिहाद मामले की जांच बंद कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर NIA ने केरल में दूसरे धर्म में हुई 11 शादियों की जांच की थी। एजेंसी ने पाया कि इसमें किसी भी मामले में यह नहीं पाया गया कि युवक या युवती को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया हो।
*यानी अब तक देश में लव जिहाद के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं*।
सवाल-2: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के टीजर में दावा किया गया है कि केरल में 32,000 से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। ट्रेलर में भी हजारों लड़कियों के धर्म परिवर्तन के बाद ISIS जॉइन करने की बात कही गई है। इस दावे में कितनी सच्चाई है?
जवाब : टाइम्स ऑफ इंडिया ने 15 जुलाई 2016 को केरल की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के हवाले से बताया कि कोझिकोड और मलप्पुरम में 2 मान्यता प्राप्त रिलीजियस कन्वर्जन सेंटर में 2011 से 2015 के बीच 5,793 लोगों ने इस्लाम धर्म अपनाया। रिपोर्ट में सरकार अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया कि गैर मान्यता प्राप्त केंद्रों में होने वाले धर्म परिवर्तनों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है।
रिपोर्ट में बताया गया इस्लाम धर्म को अपनाने वाले लोगों में लगभग आधी महिलाएं हैं। साथ ही इनमें से अधिकांश महिलाएं यानी 76% 35 साल से कम उम्र की हैं। जिन लोगों ने धर्म परिवर्तन किया उनमें 4,719 हिंदू थे और 1,074 ईसाई थे।
25 जून 2012 को केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने राज्य की विधानसभा में बताया था कि 2006 से 2,667 लड़कियों ने इस्लाम धर्म अपनाया है।
सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि केरल के करीब 100-120 लोग या तो ISIS में शामिल हो गए या शामिल होने की कोशिश की। उनमें से कुछ मध्य पूर्व से सीरिया या अफगानिस्तान गए, वहां पर वह ISIS के लिए काम करने लगे।
इनमें से कई मारे गए। वहीं अगस्त 2019 में मलप्पुरम के एक इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद मुहसिन के परिवार को एक संदेश मिला कि उनका इकलौता बेटा अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है।

2014-15 में सुरक्षा एजेंसियों ने 17 भारतीयों की पहचान की, जिन पर ISIS में शामिल होने का संदेह था। उनमें से तीन केरल से थे। ये लोग मिडिल ईस्ट में काम कर रहे थे और 2013-14 में सीरिया चले गए।
मई-जून 2016 में महिलाओं और बच्चों समेत केरल के करीब दो दर्जन लोग ISIS में शामिल होने के लिए गए। जांच में ISIS के कासरगोड मॉड्यूल का पता लगा। जो लोग गायब हुए, उनमें से ज्यादातर उसी जिले के थे।
यानी केरल में धर्म परिवर्तन और ISIS में शामिल होने के मामले तो हैं, लेकिन ये गिनती के हैं। हजारों या 32 हजार तो बिल्कुल नहीं।

सवाल-3: ‘द केरल स्टोरी’ में दिखाया गया है कि केरल से गायब होने वाली लड़कियों ने ISIS जॉइन किया है। इसमें कितनी सच्चाई है?
जवाबः केरल की 4 महिलाएं अपने पति के साथ 2016-18 में अफगानिस्तान के नंगरहार पहुंची थीं। उनके पति अफगानिस्तान में अलग-अलग हमलों में मारे गए थे।
ये महिलाएं ISIS के उन हजारों लड़ाकों में शामिल थीं, जिन्होंने नवंबर और दिसंबर 2019 में अफगानिस्तान के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
साल 2021 में भारत सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इन चारों महिलाओं को भारत आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

*सवाल-4: क्या इन सबके पीछे कोई संगठित गिरोह है?*
जवाब : केरल हाईकोर्ट को 2009 में दिए अपने हलफनामे में केंद्र सरकार ने बताया कि लव जिहाद को लेकर देश में कोई संगठित गिरोह नहीं है।
वहीं केरल से ISIS में भर्ती कराने के पीछे 3 बड़े मॉड्यूल के सक्रिय होने की बात सामने आई है। इसमें कासरगोड मॉड्यूल, कन्नूर मॉड्यूल और द उमर-अल-हिंद मॉड्यूल का पता लगा।
May 02, 2023

*Rohtak: विदेशी महिला बन पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर युवक से 2.92 लाख रुपये ठगे, ऐसे बनाया शिकार*

                                
Rohtak: विदेशी महिला बन पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर युवक से 2.92 लाख रुपये ठगे, ऐसे बनाया शिकार

साइबर ठग ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की, फिर भारत आकर प्रॉपर्टी खरीदने का झांसा दिया। उसके बाद मुंबई कस्टम विभाग के नाम पर कॉल करवाकर पैसे ठग लिए। साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज 
विदेशी महिला मित्र बनकर रोहतक शहर के पटेल नगर निवासी युवक से 2.92 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पटेल नगर निवासी युवक ने दी शिकायत में बताया कि उसकी फेसबुक पर अर्मिता कोहली नाम से मित्र बनाने के लिए अर्जी आई। उसने अर्जी स्वीकार कर ली। नंवबर 2022 से दोनों के बीच फेसबुक के मैसेंजर पर बात होने लगी। एक अप्रैल को युवती ने उससे मोबाइल नंबर मांगा।

उसने मोबाइल नंबर दिया तो व्हाट्सअप पर बातचीत होने लगी। उसने कहा कि वह भारत आ रही है, जहां प्रॉपर्टी खरीदेगी। अगले ही दिन एक युवक का फोन आया। बताया गया कि वह मुंबई स्थित कस्टम विभाग से बोल रहा है।
आपकी दोस्त अर्मिता कोहली के पास महंगी घड़ियां, आभूषण, प्रफ्यूम, आई फोन व 50 हजार पोंड का डिमांड ड्राफ्ट है। कस्टम विभाग की इसके लिए 25,200 रुपये फीस देनी होगी। उसने बताए गए बैंक अकाउंट में यूपीआई से राशि भेज दी। इसके बाद किसी न किसी बहाने उससे कुल 2.92 लाख रुपये खाते में डलवा लिए। अब महिला सहित अन्य युवक का भी फोन बंद आ रहा है।
May 02, 2023

*पहलवानों के धरने का दसवां दिन:कुश्ती संघ में बृजभूषण के परिवार का कब्जा; राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने PM से पूछा- ये परिवारवाद नहीं* ?

*पहलवानों के धरने का दसवां दिन:कुश्ती संघ में बृजभूषण के परिवार का कब्जा*. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने PM से पूछा- ये परिवारवाद नहीं ?
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का आज रविवार को दसवां दिन है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट पर एक पोस्ट की है। जिसमें बृजभूषण, उसके दो बेटे, दामाद और बेटे का साला कुश्ती संघ में विभिन्न पदों पर हैं। जिसमें दिग्विजय ने पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या यह परिवारवाद नहीं है? वहीं, इन 10 दिनों में दोनों तरफ से कई बड़े खुलासे, आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए हैं।

इसी बीच पहलवानों की ओर से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो सार्वजनिक किया गया है। यह ऑडियो कथित तौर पर बृजभूषण के होने का दावा किया गया है। इसमें फोन करने वाले पहलवान से सांसद बोल रहे हैं कि ‘ज्यादा हवा में मत उड़ो। पहलवान बनाना बिगाड़ना दोनों जानता हूं'।
इस ऑडियो में पहलवान को साफ तौर पर कहा गया है कि अभी उसका एक मेडल आया है। 15 साल का लंबा करियर पड़ा है। बृजभूषण उसे अपने कहे के अनुसार चलने को बाध्य करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इधर, आज संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पर पहुंचेगे। SKM ने पहलवानों का समर्थन किया है।

बृजभूषण ने कहा- पहलवान कानूनी तौर पर हारे, तो करवा देंगे कत्ल
सोमवार शाम को बृजभूषण ने और भी कई बड़े दावे किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी कानूनी कार्रवाई में हारे तो मेरा कत्ल करवा देंगे। क्योंकि इन्होंने तय किया हुआ है कि बृजभूषण को छोड़ना नहीं है। आंदोलन में पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। उद्योगपति बड़े स्तर पर इसमें पैसा लगा रहे हैं।
कपिल सिब्बल जैसे एडवोकेट को सुनवाई के लिए खड़ा किया गया, जिनकी फीस एक सुनवाई की 50 लाख है। जो कि एक सामान्य खिलाड़ी नहीं दे सकता है। आज के समय में 5-10 लाख रुपए में मर्डर करने के लिए बहुत से लोग घूमते हैं। यह आंदोलन धीरे-धीरे शाहीन बाग आंदोलन की ओर बढ़ रहा है। यूपी और हरियाणा को बांटना चाह रहे हैं।
May 02, 2023

*नई योजना:सीनियर सिटीजंस के लिए डे केयर सेंटर बनाएगा नगर निगम; सेक्टर-14 के कम्युनिटी सेंटर में बनेगा सेंटर*

*योजना:सीनियर सिटीजंस के लिए डे केयर सेंटर बनाएगा नगर निगम; सेक्टर-14 के कम्युनिटी सेंटर में बनेगा सेंटर*
अकेलेपन की परेशानी होगी दूर
नगर निगम शहर के सीनियर सिटीजंस की अकेलेपन की परेशानी को दूर करने के लिए एक योजना लेकर आया है। इससे बुजुर्गों की परेशानी कम होगी। वे दिन में अकेलापन महसूस नहीं करेंगे। इसके लिए निगम जल्द सीनियर सिटीजंस को डे केयर सेंटर की सुविधा मुहैया करवाने जा रहा है। इसकी निगम ने योजना भी तैयार कर ली है। इस सुविधा के बदले सीनियर सिटीजंस को प्रतिमाह थोड़ा शुल्क अदा करना पड़ेगा।
निगम सीनियर सिटीजंस के लिए शहर के 14 कम्युनिटी सेंटर में सीनियर सिटीजंस डे केयर सेंटर बनाने का जा रहा है। सभी डे केयर सेंटर में बुजुर्गों के लिए रसोई की व्यवस्था भी होगी। जहां बुजुर्ग अपनी इच्छा अनुसार चाय, पानी व अन्य चीजें भी ले सकेंगे। सभी सेंटर पर निगम की तरफ से एक केयर टेकर रखा जाएगा। जो सीनियर सिटीजन सेंटर पर रह कर उनकी देखभाल करेगा।
इस सुविधा के लिए प्रति व्यक्ति महीने का 200 रुपए चार्ज रखा गया है। सीनियर सिटीजंस डे केयर सेंटर बुजुर्ग महिलाओं के लिए भी होगा। निगम की ओर से उनकी मांग पर अलग से सेंटर में बैठने की व्यवस्था की जा सकती है।
हरियाणा विधानसभा स्पीकर व पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने भी इस प्रोजेक्ट की हरी झंडी दे दी है। जल्दी ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद बुजुर्ग घर से आकर डे केयर सेंटर में आराम से बैठकर आपस में बातचीत कर सकेंगे। सीनियर सिटीजन से भी इस बारे में सुझाव लिए जाएंगे।
नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सीनियर सिटीजंस के लिए सेक्टर-14 कम्युनिटी सेंटर में डे केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है। निगम के पास 14 कम्युनिटी सेंटर की देखरेख का जिम्मा है। जल्द हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के तहत आने वाले कम्युनिटी सेंटर में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। एचएसवीपी के कम्युनिटी सेंटर भी जल्द ही निगम को ट्रांसफर होंगे।
*डेयर केयर सेंटर में मिलेंगी ये सुविधाएं*
सीनियर सिटीजंस के लिए बनाए जाने वाले डे केयर सेंटर में बुजुर्गों के लिए सेहत से जुड़ी गतिविधियां भी होंगी। समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। कैैंप में नेत्र रोग, चर्म रोग, पेट, गैस और लिवर आदि के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे।
बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए टीवी की भी व्यवस्था होगी। सीनियर सिटीजन के साथ आने वाले बच्चों के लिए निगम की ओर से खेलों का भी प्रबंध किया जाएगा। बच्चे भी कम्युनिटी सेंटर में बने डे केयर सेंटर में खेल सकेंगे। इसमें ओपन जिम की भी सुविधा होगी।
May 02, 2023

*जींद में अनाजमंडी के आगे किसानों ने लगाया जाम:सरसों की खरीद बंद होने पर गुस्साए; खरीद एजेंसियां बोली-खरीद के आदेश नहीं*

*जींद में अनाजमंडी के आगे किसानों ने लगाया जाम*:सरसों की खरीद बंद होने पर गुस्साए; खरीद एजेंसियां बोली-खरीद के आदेश नहीं
सरसों की खरीद बंद होने पर गुस्साए; खरीद एजेंसियां बोली-खरीद के आदेश नहीं|जींद,Jind - hariyana bulletin 
हरियाणा के जींद में सरसों की खरीद नहीं होने के चलते नाराज किसानों ने आज अनाज मंडी के सामने जींद- रोहतक नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों व खरीद एजेंसी अधिकारियों से बातचीत की। लेकिन एजेंसी द्वारा खरीद के आदेश न होने पर उन्होंने खरीद से मना कर दिया।
रोहतक रोड पर जाम लगाए खड़े किसान और पहुंची पुलिस। Hariyana bulletin news_
रोहतक रोड पर जाम लगाए खड़े किसान और पहुंची पुलिस।
सरसों उत्पादक किसानों का सोमवार दोपहर को उस समय धैर्य जवाब दे गया, जब शेड्यूल दिए जाने के बाद भी हैफेड ने सरसों फसल को खरीदने से मना कर दिया। गुस्साए किसान सरसों से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर अनाज मंडी के सामने जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर आ गए और जाम लगा दिया।
किसानों का कहना है कि हैफेड ने उन्हें सरसों खरीदने के लिए शेड्यूल अनुसार बुलाया था, अब खरीद बंद होने की बात कहकर सरसों खरीदने से मना कर रहे हैं । अगर एक मई से सरसों की खरीद बंद करनी थी तो उन्हें शेड्यूल के अंदर डाल कर एक मई को क्यों बुलाया। जबकि हैफेड के अधिकारियों का कहना था कि सरकार द्वारा सरसों खरीद को बंद किया गया है, उनके पास कोई आदेश खरीद के नहीं है। बगैर आदेश के सरसों को नहीं खरीद सकते।