Breaking

Thursday, May 4, 2023

May 04, 2023

जींद में अमेरिका भेजने का झांसा दे 30 लाख ठगे:जज का रीडर बता कर झांसे में लिया; मुख्यारोपी गांव का नशा कारोबारी

जींद में अमेरिका भेजने का झांसा दे 30 लाख ठगे:जज का रीडर बता कर झांसे में लिया; मुख्यारोपी गांव का नशा कारोबारी
जींद : जींद के ढाठरथ गांव के एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
*ऐसे आया था संपर्क में*

पुलिस को दी शिकायत में गांव ढाठरथ निवासी शिवचरण ने बताया कि जितेंद्र दत्त उनके गांव का ही है। वह नशे का कारोबार करता था। उसने एक बार उससे 5 लाख रुपए लिए थे, जो लौटाए नहीं। जितेंद्र दत्त ने उसे विदेश भेजने का लालच दिया और बताया कि उसके परिवार के लोग अमेरिका में रहते हैं, वह उसे वहां भेज देगा।
*50 लाख का बताया खर्च*

शिवचरण ने बताया कि उसने जितेंद्र की बातों में आकर उसके और उसके भाई के अमेरिका भेजने की बात कर ली तो जितेंद्र ने बताया कि इस पर 50 लाख रुपए खर्च आएगा। आधे पैसे पहले देने होंगे और आधी राशि बाद में ले ली जाएगी। इस पर उसने अपने पासपोर्ट और 25 लाख रुपए का इंतजाम कर जितेंद्र को दे दिया। जितेंद्र उसे कई बार जींद में पुरानी कचहरी लेकर आया, जहां हरीश कुमार और विनोद कुमार से मिला।
*2 में एक ने बताया जज का रीडर*

उसने बताया कि हरीश कुमार ने उसे खुद को जज का रीडर बताया और विनोद को चंडीगढ में अमेरिका भेजने की वेरिफिकेशन में मदद करने के लिए कहा। उससे सिक्योरिटी के रूप में खाली चेक भी ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी उसका वीजा नहीं लगा तो उसने और परिवार के लोगों ने जितेंद्र से बात की, जिस पर जितेंद्र ने जल्द ही विदेश भेजने की बात कही।
*कई दस्तावेजों पर लगाए अंगूठे*

शिवचरण ने बताया कि इसके बाद उसकी मां की मौत हो गई थी। तभी आरोपी ने कहा कि एक-दो दिन में ऑनलाइन वेरिफिकेशन होगी, जिसके लिए वह जितेंद्र के साथ जींद भी आया। उसकी फोटो खिंची गई और कई दस्तावेजों पर अंगूठे, साइन करवाए गए। इसके बाद भी कई दिनों तक वीजा नहीं आया तो उसने जितेंद्र से अपने पैसे वापस मांगे।
*रिश्तेदारों तक नहीं पहुंचे दस्तावेज*

उन्होंने जितेंद्र के परिवार के जो लोग अमेरिका में हैं, उनसे बात की तो पता चला कि जितेंद्र ने वहां कोई दस्तावेज नहीं पहुंचाए हैं। उसने अपने दस्तावेज, पासपोर्ट और पैसे जितेंद्र से वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिवचरण की शिकायत पर जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Wednesday, May 3, 2023

May 03, 2023

हजार मर्दों संग सोने का है सपना, छिपकर गंदा काम करती है लाड़ली, ढाई करोड़ कमाने वाली बेटी पर मां-बाप को है गर्व

हजार मर्दों संग सोने का है सपना, छिपकर गंदा काम करती है लाड़ली, ढाई करोड़ कमाने वाली बेटी पर मां-बाप को है गर्व
नई दिल्ली: एक मां-बाप के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या होगी कि उसकी बेटी कमाऊ है। वो भी छोटी-मोटी रकम नहीं, उनकी बेटी अच्छा-खासा कमा रही है। जाहिर सी बात है कि इससे पेरेंट्स काफी खुश होते हैं। लेकिन कई बार लड़कियां अपनी कमाई का असली जरिया पेरेंट्स को नहीं बता पाती। गलत काम के जरिये वो पैसे कमाकर घर तो भेजती हैं, लेकिन उसका सोर्स नहीं बताती. ऐसी ही एक एडल्ट स्टार ने अपनी स्टोरी लोगों के साथ शेयर की। उसने बताया कि अक्स अब तक उसके पेरेंट्स के हाथ उसका एक भी वीडियो नहीं लगा है।
आपने सनी लियोनी की स्टोरी तो सुनी ही होगी। इस एडल्ट स्टार को अब भारत में हर कोई जानता है। जब उसने अपने एडल्ट फिल्म करियर की शुरुआत की थी, तब उसके पेरेंट्स को इसकी जब उन्हें पता चला तो उन्होंने सनी से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। सोशल मीडिया पर एक और मशहूर एडल्ट स्टार ने अपनी भी कुछ ऐसी ही स्टोरी शेयर की। बस अंतर ये है कि अभी तक इस स्टार की असलियत उसके मां-बाप को नहीं पता है। काज़मी स्क्वीरट्स कई काम करती हैं। लेकिन उनकी कमाई का मुख्य जरिया एडल्ट फिल्में हैं। लेकिन अभी तक काजमी ने इसके बारे में अपने पेरेंट्स को नहीं बताया है।
*पेरेंट्स मानते हैं इन्वेस्टर*

काजमी कई काम करती हैं. इसमें कंटेंट क्रियेटर, इन्फ्लुएंसर, बिजनेस शामिल है। लेकिन उनकी मुख्य कमाई एडल्ट साइट ओनलीफैंस के जरिये है। काजमी हर महीने करीब ढाई करोड़ रुपए कमाती है। इसके लिए वो ओनलीफैंस पर अपनी उत्तेजक तस्वीरें और वीडियो बेचती है। लेकिन उसके पेरेंट्स को इसकी जानकारी नहीं है। उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी बेटी बिटकॉइन में इन्वेस्ट करती है। बेटी के एडल्ट स्टार होने की बात से वो अभी तक अनजान हैं।
*मां-बाप को नहीं पता है असलियत*
 
*सीक्रेट रखना हुआ मुश्किल*

काजमी ने बताया कि एडल्ट स्टार होने की बात को सीक्रेट रखना अब मुश्किल हो रहा है। कई बार इंटरनेट पर उसकी तस्वीरें आ जाती है।  तब लगता है कि उसका पर्दाफाश हो जाएगा,.. लेकिन गनीमत ये है कि अब तक इसकी जानकारी उसके मां बाप को नहीं हुई है। उसके पेरेंट्स को लगता है कि वो बिटकॉइन के जरिये वो पैसा कमाती है। काजमी ने इससे पहले तब सनसनी मचा दी थी जब उसने कहा था कि वो अभी तक 500 मर्दों के साथ रिश्ता है। इसके अलावा 30 की होने से पहले वो इसकी संख्या एक हजार करना चाहती है।
May 03, 2023

हरियाणा ग्रुप C भर्ती के 1.68 लाख आवेदक रडार पर:CET एग्जाम में अतिरिक्त 5 नंबरों की दावेदारी ठोकी, डॉक्यूमेंट्स की जांच में जुटा आयोग

हरियाणा ग्रुप C भर्ती के 1.68 लाख आवेदक रडार पर:CET एग्जाम में अतिरिक्त 5 नंबरों की दावेदारी ठोकी, डॉक्यूमेंट्स की जांच में जुटा आयोग
चंडीगढ़ : हरियाणा में ग्रुप-C की नौकरियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) पास कर चुके 3.57 लाख युवाओं में से 2.68 लाख ने सामाजिक आर्थिक आधार पर मिलने वाले 5 अतिरिक्त अंकों के लाभ की दावेदारी की है। जिसके बाद अब सरकार ने ऐसे 1.68 लाख अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच शुरू की है, जिन्होंने वेरिफिकेशन नहीं कराई है। राज्य में करीब 7 लाख युवाओं ने एग्जाम दिया था।
सरकार ऐसे अभ्यर्थियों को सामाजिक आर्थिक आधार के 5 अंक अतिरिक्त प्रदान करती है, जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, पिता की मौत हो चुकी है और आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन 32 हजार पदों पर भर्ती के लिए CET पास 3.57 लाख युवा ही आवेदन करने के पात्र हैं। 5 मई की रात 11.59 बजे तक आवेदन करने हेतु पोर्टल खुला हुआ है। इसके बाद आने वाले किसी भी आवेदन पर आयोग विचार नहीं करेगा।
*1.68 लाख अभ्यर्थियों की दावेदारी पर संशय*

कर्मचारी चयन आयोग के नोटिस के बाद करीब एक लाख युवाओं ने यह वेरीफाई करा दिया कि उनके द्वारा 5 अतिरिक्त अंकों के लाभ के लिए की जाने वाली दावेदारी उचित है, लेकिन 1.68 लाख युवाओं ने अभी तक अपनी दावेदारी के पक्ष में किसी तरह का प्रमाण नहीं दिया है। इस स्थिति में आयोग इन अभ्यर्थियों की दावेदारी को लेकर संशय में है।
*अभ्यर्थियों के लिए आयोग के पास 2 विकल्प*

ऐसे अभ्यर्थियों के लिए आयोग के पास सिर्फ 2 विकल्प हैं। पहला यह कि पूरी प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया जाए और दूसरा यह कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के 4 चरण होते हैं, जिनमें संदिग्ध प्रवृत्ति के 1.68 लाख युवाओं से दस्तावेज हासिल कर उनका वेरिफिकेशन किया जाए। अगर दस्तावेज गलत होंगे तो ऐसे युवाओं को न केवल नौकरी की प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
May 03, 2023

सोनाली फोगाट के PA को जमानत:BJP नेता के मर्डर के आरोपी सुखविंदर को गोवा हाईकोर्ट ने दी बेल, 9 महीने बाद होगा रिहा

सोनाली फोगाट के PA को जमानत:BJP नेता के मर्डर के आरोपी सुखविंदर को गोवा हाईकोर्ट ने दी बेल, 9 महीने बाद होगा रिहा
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट

हिसार: सोनाली मर्डर केस में आरोपी PA सुखविंदर को जमानत मिल गई है। सुखविंदर जेल से करीब 9 महीने बाद रिहा होगा। बुधवार को गोवा हाईकोर्ट ने उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत मंजूर की है।
सुनवाई के दौरान CBI और सुखविंदर के वकीलों के बीच बहस हुई। सीबीआई ने जमानत का विरोध किया। हालांकि दोनों पक्षों के बीच बहस मंगलवार को हुई थी, परंतु बहस पूरी न होने के चलते बुधवार को फिर से मामले पर सुनवाई हुई।

सुखविंदर के वकील सुखवंत सिंह दांगी ने बताया कि उसे जमानत मिल गई है। जमानत की शर्तें क्या होंगी, वह ऑर्डर मिलने के बाद ही बताया जा सकेगा। इससे पहले सुखविंदर को ड्रग्स केस में जमानत मिल चुकी है।
*सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी थी बेल*

इससे पहले उसकी बेल सेशन कोर्ट ने 16 फरवरी को खारिज कर दी थी। CBI ने बेल का विरोध किया था और जवाब दायर किया था कि जमानत मिलने पर आरोपी गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। दूसरी ओर बचाव पक्ष के एडवोकेट सुखवंत सिंह दांगी ने कोर्ट में दलीलें दी कि इस केस में सुखविंदर को झूठा फंसाया गया है।
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट भी दायर कर दी है, लेकिन उसमें कहीं पर भी सीबीआई इस मर्डर का मोटिव नहीं दिखा पाई। इसलिए यह मर्डर नहीं है और उनके मुवक्किल को जानबूझकर एक साजिश के तहत फंसाया गया है।
सोनाली की मौत के बाद अब उसकी बहन उसकी राजनीतिक विरासत संभाल रही है।
*22 नवंबर को हुई थी चार्जशीट पेश*

सोनाली मर्डर केस में सीबीआई ने 22 नवंबर को गोवा की अदालत में सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। यह चार्जशीट गोवा के मापूसा कोर्ट में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई। सुधीर और सुखविंदर कोलवेल जेल में हैं।

दोनों के खिलाफ 2500 पेज की चार्जशीट पेश की गई है। इसमें दोनों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड हैं। सीबीआई ने गोवा पुलिस के सभी दस्तावेजों को एग्जामिन भी किया है।
*गोवा में हुआ था मर्डर*

सोनाली फोगाट का 22-23 अगस्त को गोवा में मर्डर हुआ था। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर था। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली को ड्रग्स देकर हत्या की है। आरोप था कि उसे जबरन ड्रग्स दिया गया है। दोनों ही ये ड्रग्स खरीदकर लाए थे।
सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
May 03, 2023

हरियाणा में स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट पर सरकार का यू-टर्न:जारी करने के नहीं लेंगे 3 हजार; 10वीं-12वीं में दाखिले के लिए रखी थी फीस

हरियाणा में स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट पर सरकार का यू-टर्न:जारी करने के नहीं लेंगे 3 हजार; 10वीं-12वीं में दाखिले के लिए रखी थी फीस
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) की फीस को लेकर यू-टर्न ले लिया है। शिक्षा विभाग अब SLC के नाम पर लिए जाने 3 हजार रुपए नहीं लेगा। विभाग की ओर से 10वीं 12वीं में दाखिले को लेकर यह मोटी फीस रखी गई थी। हरियाणा सरकार ने यह फैसला छात्रों और अभिभावकों के बढ़ते विरोध को देखते हुए लिया है।
SLC के साथ ही शिक्षा विभाग के कई मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में ही SLC को लेकर चर्चा के बाद उसे वापस लेने का फैसला लिया गया।
*SLC को लेकर सख्त हो चुके नियम*

हरियाणा में 10वीं-12वीं के एडमिशन में अब फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सख्त नियम लागू हो चुके हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) ने इसके लिए संबंधित सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्टूडेंट जरूरी वैध कारण होने पर ही स्कूल बदलकर 10वी और 12वीं कक्षाओं में एडमिशन ले पाएंगे। साथ ही ऐसे स्टूडेंट की जानकारी स्कूलों को एडमिशन प्रक्रिया के एक माह के भीतर देनी होगी।
*68 स्कूलों की बिल्डिंग खस्ताहाल*

चंडीगढ़ में हुई इस अहम बैठक में स्कूल भवनों को लेकर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 68 स्कूलों के भवनों की हालत खस्ता है। इनमें से 38 स्कूल भवनों का पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। जल्द ही इस पर काम पूरा हो जाएगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने बैठक में अफसरों को हिदायत दी कि निर्माण कार्य में तेजी लाए जाए प्रयास ये किया जाए कि समय से पूर्व ही काम पूरा हो सके।
*प्राइवेट स्कूल टीचरों को मिलेगा स्टेट अवॉर्ड*

हरियाणा में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार शिक्षकों को भी समय-समय पर सम्मानित कर रही है। इस कड़ी में अब प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित किए जाने को लेकर सरकार विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री ने बैठक में इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। अधिकारियों को प्राइवेट स्कूल के टीचर्स को स्टेट अवॉर्ड देने को लेकर कार्य योजना बनाने को कहा। इसके अलावा मीटिंग में सुपर 100 के रिजल्ट को लेकर भी चर्चा हुई।
May 03, 2023

पुलिस वालों ने भरा रसोइया की बेटी का भात:पलवल पहुंचे राजस्थान SDRF के जवान; 1.51 लाख के साथ दिए जेवर कपड़े

पुलिस वालों ने भरा रसोइया की बेटी का भात:पलवल पहुंचे राजस्थान SDRF के जवान; 1.51 लाख के साथ दिए जेवर कपड़े
पलवल : हरियाणा के पलवल में राजस्थान एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) पुलिस टीम बुधवार को उस गरीब परिवार की मदद को पहुंची, जिसका मुखिया रसोई में उनका भोजन पकाता है। टीम ने अपने रसोइया की पत्नी को बहन बना कर उसकी बेटी की शादी में भात भरा।
भरतपुर रेंज प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरी सिंह अपने स्टाफ के साथ रसोइया मनोहर लाल की बेटी की शादी में भातैई बनकर भात भरने के लिए पलवल के पहुंच गए। उन्होंने भात की रस्म में लड़की की मां राजवती को चुनरी ओढाई और भात में 1 लाख 51 हजार 151 रुपए की नगदी सहित चांदी की ज्वेलरी और कपड़े भेंट किए।
रसोइया की पत्नी को चुनरी ओढ़ाते चौधरी हरि सिंह।

*तीन बेटियों का पिता है मनोहर*

इस्लामाबाद स्थित ईश्वर नगर निवासी मनोहर लाल पांच वर्षों से राजस्थान के जिला भरतपुर में बनी पुलिस लाइन में एसडीआरएफ की टीम के जवानों के लिए अस्थाई रसोईया का काम करता है। मनोहर लाल पर तीन लड़के और तीन लड़कियां हैं। मनोहर लाल अपने परिवार में अकेला कमाने वाला है।
*मदद का आया विचार तो सभी हुए तैयार*

मनोहर लाल की बेटी मंजू की तीन मई बुधवार की शादी थी। उसने राजस्थान एसडीआरएफ पुलिस टीम के जिला भरतपुर रेंज प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरी सिंह सहित समस्त स्टाफ को शादी में आमंत्रित किया था। मनोहर लाल के अच्छे व्यवहार के चलते एसडीआरएफ भरतपुर टीम प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरि सिंह सहित समस्त स्टाफ के सदस्यों ने उसकी मदद करने का विचार किया और मदद करने का यह छोटा सा विचार देखते ही देखते भात भरने के लिए कार्यक्रम तक पहुंच गया।
*सभी जवानों को किया तिलक*

बुधवार को एसडीआरएफ टीम के रेंज प्रभारी इंस्पेक्टर सहित जवान भात भरने के लिए पलवल के पहुंचे। पुलिस के जवानों के भात भरने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी इसे देखने के लिए पहुंचे। महिलाओं के मंगल गीतों के साथ पुलिस के जवानों ने भात की रस्म अदा की। मनोहर लाल की पत्नी राजवती ने बहन बनकर एसडीआरएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरि सिंह समेत पुलिस के सभी जवानों को तिलक किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाते हुए जोरदार स्वागत किया।
*खुशी से नम हुई आंखें, बजी तालियां*

वही टीम प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरि सिंह ने भी राजवती को बहन बनाकर चुनरी ओढाई। इस दौरान राजवती की आंखें भी खुशी से नम हो गई। वहां उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस के जवानों की इस सराहनीय पहल पर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान इंस्पेक्टर चौधरी हरि सिंह के साथ सब इंस्पेक्टर खजान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बृजमोहन, हेड कॉन्स्टेबल धारा सिंह सहित अन्य जवान मौजूद रहे।
May 03, 2023

इनेलो को कांग्रेस से गठबंधन से गुरेज नहीं:फतेहाबाद में बोले पूर्व सीएम चौटाला- जो हमारा साथ दे, उसका स्वागत

इनेलो को कांग्रेस से गठबंधन से गुरेज नहीं:फतेहाबाद में बोले पूर्व सीएम चौटाला- जो हमारा साथ दे, उसका स्वागत
फतेहाबाद: हरियाणा के पूर्व सीएमओमप्रकाश चौटाला बुधवार को फतेहाबाद में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। कांग्रेस से गठबंधन की चर्चाओं पर इनेलो सुप्रीमो चौटाला ने कहा कि प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए जो भी हमारा साथ देना चाहेगा, हम उसका स्वागत करेंगे। अतीत में भाजपा और हमारा गठबंधन भी रहा है।
चौटाला ने फतेहाबाद में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान बलविन्द्र कैरो ने की। चौटाला ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में पहलवानों के दिल्ली में धरने पर कहा कि आज देश-प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जो इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर ना उतरा हो। लुटेरी सरकार से हर कोई दुखी हो चुका है, जो भी संघर्ष में जूझ रहे हैं, उनकी इनेलो मदद करेगी।
*सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ता।*

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार आरोपी सांसद के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार को कुश्ती संघ अध्यक्ष पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए और उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। पूर्व सीएम ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 7500 रुपए की जाएगी। इस सरकार ने जिन लोगों की पेंशन काटी है उन लोगों की पेंशन सूद समेत उनके घर पहुंचाने का काम करेंगे।
कार्यकर्ताओं से चुनावों की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल चुकी है। हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा, प्रदेश में जहां से गुजर रही है, वहां लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की बदौलत इनेलो एक बार फिर सत्ता में आएगी और प्रदेश को एक बार फिर विकास के मामले में नंबर वन बनाया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम स्वरूप रामा, पार्टी कार्यालय प्रभारी स. नछत्तर सिंह मल्हाण, बीकर सिंह हड़ौली, सतपाल सिद्धू, विकास मेहता, अजय रोहज आदि मौजूद रहे।
May 03, 2023

*कुरुक्षेत्र में 1 करोड़ की ठगी का मामला:गिरफ्तार महिला और पुरुष से 15 लाख रिकवर; कोर्ट में पेश कर भेजा जेल*

*कुरुक्षेत्र में 1 करोड़ की ठगी का मामला:गिरफ्तार महिला और पुरुष से 15 लाख रिकवर; कोर्ट में पेश कर भेजा जेल*
गिरफ्तार महिला और पुरुष से 15 लाख रिकवर; कोर्ट में पेश कर भेजा जेल|
धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार महिला-पुरुष।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 2 साल पहले सस्ती जमीन दिलाने का लालच देकर 1 करोड़ 5 लाख 6 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार महिला और उसके साथी से रिमांड अवधि के दौरान 15 लाख नकदी सहित अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपी दीपक निवासी राजस्थान व अंजलि निवासी मंदसौर (मध्यप्रदेश) के कब्जे से एक डायमंड रिंग, तीन मोबाइल, 1 हार्ड डिस्क व 1 डोंगल भी बरामद करके दोनों को जेल भेज दिया।
*यह था मामला*
कुरुक्षेत्र के सेक्टर-30 निवासी प्रदीप ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया था कि अगस्त 2021में दीपक व सुनील सिंह शेखावत निवासी जयपुर ने गांव थाना में 75 एकड़ में लगे कंपनी एक प्रोजेक्ट दिखाया था। बताया था कि कंपनी उस जमीन से 30-35 एकड़ जमीन 15 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बेचेगी। अगले दिन उसे जमीन दिखाई और पिहोवा तहसील ले जाकर पटवारी से कागजात दिखाकर झांसे में ले लिया था।
एक सितंबर को उससे 24.51 लाख लेकर 19 एकड़ पांच मरले भूमि का ब्याना उसके हक में करा कर रजिस्ट्री की 31 दिसंबर रखी। बाद में दीपक ने उसे बताया कि अंबाला निवासी गुरमेल सिंह इस जमीन को 20.50 लाख रुपए प्रति एकड़ से खरीदेगा। 15 सितंबर को 19 एकड़ 5 मरले का ब्याना एक करोड़ रुपए लेकर गुरमेल सिंह के नाम करा दिया।
इसके बाद 23 सितंबर को आरोपियों ने कुरुक्षेत्र तहसील में उससे 25.20 लाख लेकर 9 एकड़ 4 मरले का इकरारनामा उसके हक में करा दिया। फिर 14 अक्तूबर को 20.50 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से 30 लाख में बयाना गुरमेल सिंह के नाम कराकर 32.50 लाख और लेकर रजिस्ट्री की तारीख 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी। इस प्रकार आरोपियों ने सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर उससे 1 करोड़ 5 लाख 6 हजार रुपए ठग लिए थे।
*महिला सहित 3 किए थे गिरफ्तार*
पुलिस ने आरोपी दीपक, अंजलि सहित रोहित नायक उर्फ रवि निवासी सबलपुर जिला पाली (राजस्थान) को गिरफ्तार कर किया था। रोहित को कारागार भेज तथा दीपक व अंजलि को 8 के दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
May 03, 2023

*समस्याओं का सामना:गलत रीडिंग और ज्यादा बिजली बिल की शिकायतों की नहीं सुनवाई*

*समस्याओं का सामना:गलत रीडिंग और ज्यादा बिजली बिल की शिकायतों की नहीं सुनवाई*
हर महीने 50 से 100 शिकायतें आ रहीं बिजली निगम कार्यालय में, खराब और जल चुके मीटर भी नहीं बदले जा रहे
शहर में बिजली उपभोक्ताओं को गलत रीडिंग और मीटर बैक मारने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ठीक करवाने के लिए उपभोक्ता निगम के चक्कर काट रहे हैं। अकेले गलत रीडिंग की शिकायतों की बात की जाए तो हर महीने जागरूक नागरिकों की 50 से 100 के बीच में शिकायतें मिल रही है। जिस कारण उपभोक्ताओं के कई गुणा अधिक बिल आ रहे हैं। बिल ठीक करवाने के लिए उपभोक्ताओं को रोजाना निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे है।
बावजूद इसके बिजली निगम की ओर से उपभोक्ताओं की समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं करवाया जा रहा। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग गलत मीटर रीडिंग की समस्या को लेकर पूरी जानकारी रखने वाले कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाए। ताकि गलत मीटर रीडिंग के कारण आमजन को कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े। वहीं मीटर बैक मारने की समस्या से उपभोक्ताओं के बिल गलत हो रहे हैं। बता दें कि शहर सिरसा में सिटी व इंडस्ट्रीयल एरिया में 4 माह में 873 शिकायतें आई है। इसमें करीब 234 शिकायतें गलत रीडिंग की है। बाकी की शिकायतें मीटर ब्लंट, मीटर बैक, पीडीसीओ आदि की दर्ज की गई है। निगम में जनवरी माह में आई कुल 245 शिकायत में 72 , फरवरी माह में 194 में से 47, मार्च माह में 226 में से 55, अप्रैल माह में 208 में से 60 शिकायतें गलत रीडिंग की आई है।
May 03, 2023

*कुरुक्षेत्र में CM की बड़ी घोषणा:BPL कार्ड के लिए बिजली बिल की लिमिट होगी 12 हजार, लोगों को इसी महीने से मिलेगा राशन*

*कुरुक्षेत्र में CM की बड़ी घोषणा:BPL कार्ड के लिए बिजली बिल की लिमिट होगी 12 हजार, लोगों को इसी महीने से मिलेगा राशन*
BPL कार्ड के लिए बिजली बिल की लिमिट होगी 12 हजार, लोगों को इसी महीने से मिलेगा राशन
ग्रामीणों से जनसंवाद करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर।
हरियाणा CM मनोहर लाल खट्‌टर ने कुरुक्षेत्र जिले के गांव अभिमन्युपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान BPL राशन कार्ड को लेकर बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में BPL राशन कार्ड बनवाने के लिए बिजली के बिल की लिमिट 9 हजार की बजाय 12 हजार रुपए होगी।
यानि वार्षिक बिजली बिल 12 हजार से कम आए तो लोग BPL कार्ड बनवा सकेंगे। ऐसे में अब 9 हजार से अधिक और 12 हजार से कम तक के बिजली बिल वाले परिवार, जिनका BPL राशन कार्ड कट गया है, उनको इसी महीने से राशन मिलने लगेगा और नया राशन कार्ड भी मिल जाएगा।
अभिमन्युपुर में खुला दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभिमन्युपुर गांव खुला दरबार लगाकर आम जनता की समस्याएं सनीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के पास एक सर्वे की रिपोर्ट यह थी कि 9 हजार रुपए तक के वार्षिक आय वाले परिवारों की औसत आय 1 लाख 80 हजार रुपए है, लेकिन अब सरकार ने तय किया है कि जिन परिवारों का कुल वार्षिक बिजली बिल 12 हजार है, उनकी औसत आय 1 लाख 80 हजार रुपए मानी जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी घोषणा की कि कल से ही सभी संबंधित विभागों के जरिए यह संदेश लाभार्थियों तक पहुंचा दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान गांव वालों की मांग पर सीएम ने अभिमन्युपुर के लिए 21 खिलाड़ियों की साइकिल नर्सरी को भी मंजूरी दी।
दूसरे दिन गांव धुराला से की जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर का आज कुरुक्षेत्र दौरे का दूसरा दिन था। दूसरे दिन उन्होंने तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत गांव धुराला से की। जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान CM मनोहर लाल ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में सरपंचों के माध्यम से विकास कार्यों की जो भी मांगें लिखित रूप में प्राप्त होंगी, उन सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा में आधारभूत विकास की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। सड़क, कॉलेज, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को सीधा मिल रहा है। लोगों को किसी भी योजना के लाभ के लिए लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ता, सभी प्रकार के लाभ ऑनलाइन मिल रहे हैं।
गांव धुराला में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते मुख्यमंत्री मनोहर लाल 
गांव धुराला में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
कुरुक्षेत्र जिले में 44 हजार नए राशन कार्ड बनाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार द्वारा सब परिवारों का डाटा इकट्‌ठा किया गया है। 1 लाख 80 हजार रुपए से कम सालाना आय वाले परिवारों के स्वत: ही राशन कार्ड बनाए गए हैं। इसके लिए सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुरुक्षेत्र जिले का ही चयन किया गया था। कुरुक्षेत्र जिले में 44 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि गांव धुराला में 2654 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। यही नहीं इनमें से 523 लोगों ने इस योजना के तहत फायदा उठाया है। सरकार की ओर से 52 लाख 23 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की बुनियाद मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार प्ले-वे स्कूल खोल रही है। धुराला गांव में भी प्ले-वे स्कूल खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि धुराला गांव में नालियों-गलियों इत्यादि कार्यों के लिए पिछले वित्त वर्ष में 1 करोड़ 15 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए खर्च किए गए हैं।
सरपंच की मांग पर सामुदायिक भवन की घोषणा
मुख्यमंत्री ने दूसरा जनसंवाद ज्योतिसर गांव में किया। इस दौरान CM ने ज्योतिसर की सरपंच नेहा शर्मा की मांग पर सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। वहीं, मुख्यमंत्री ने रावगढ़ के सरपंच को ई-टेंडरिंग का ब्रांड एंबेस्डर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत ज्योतिसर में 3524 आयुष्मान कार्ड बने हैं।
इनमें से 672 कार्ड धारकों ने मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है। इस पर सरकार की ओर से 1.32 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है।
भारत ने कई देशों की मदद की: CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बड़ी-बड़ी समस्याओं के हल के लिए दुनिया भारत की तरफ देखती है। भारत ने भी कई देशों को मदद के लिए हाथ बढ़ाए। वहीं देश को उज्ज्वला योजना भाजपा सरकार की ही देन है। अब सिलेंडर के लिए लोगों को लाइन नहीं लगानी पड़ती। लोग खुद इसके गवाह हैं।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मिलने आए एक बुजुर्ग से वार्तालाप करते CM मनोहर लाल। 
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मिलने आए एक बुजुर्ग से वार्तालाप करते CM मनोहर लाल।
दिन की शुरुआत मंदिर से पूजा अर्चना से की
बता दें कि मुख्यमंत्री ने धुराला गांव में पहला जनसंवाद करने से पहले महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री लोगों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं।
आगामी चुनाव के लिए मजबूत कर रहे पृष्ठभूमि
दरअसल, मुख्यमंत्री अपने जन संवाद कार्यक्रम के तहत 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लोगों की नब्ज टटोल रहे हैं, क्योंकि पिछले काफी समय से देखने में आया है कि पहले किसान आंदोलन के चलते और फिर ई-टेंडरिंग के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा का काफी विरोध हो रहा था। इसलिए जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री आने वाले चुनाव के लिए ग्रामीण पृष्ठभूमि को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।