Breaking

Friday, May 5, 2023

May 05, 2023

हरियाणा के मंत्री का लाई डिटेक्टर टेस्ट से इनकार:संदीप सिंह ने कोर्ट में जवाब देकर कहा- चंडीगढ़ पुलिस की जांच में शामिल हो चुका

हरियाणा के मंत्री का लाई डिटेक्टर टेस्ट से इनकार:संदीप सिंह ने कोर्ट में जवाब देकर कहा- चंडीगढ़ पुलिस की जांच में शामिल हो चुका
चंडीगढ़ : हरियाणा की जूनियर महिला कोच के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे मंत्री संदीप सिंह ने पॉलीग्राफ (लाई डिटेक्टर) टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने तर्क दिया कि वे चंडीगढ़ पुलिस की SIT की जांच में शामिल हो चुके हैं। संदीप सिंह ने अपने वकील के जरिए ये जवाब दाखिल किया।
चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने कोर्ट में संदीप सिंह का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए याचिका दायर की है। पुलिस ने याचिका में कहा है कि मंत्री के दावे पीड़ित महिला कोच के बयान का खंडन कर रहे हैं। ऐसे में मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग जरूरी है।

इससे पहले मामले की सुनवाई कर रहे जज के ट्रांसफर होने से पुलिस को फिर तारीख मिली थी। कोर्ट की ओर से सुनवाई के लिए 5 मई की डेट तय की गई थी। हालांकि महिला कोच के वकील ने कोर्ट से अपील की है कि मंत्री के मामले में जल्द सुनवाई के प्रावधान लागू किया जाए। संदीप सिंह को इस मामले में 4 तारीखों में कोर्ट से मोहलत मिल चुकी है।
*7 प्वाइंट में दाखिल किया जवाब*

हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह ने कोर्ट में 8 प्वाइंट में अपना जवाब दाखिल किया है। इस जवाब में संदीप सिंह ने इस पूरे मामले को झूठा बताया है। उन्होंने लिखा है कि जूनियर महिला कोच के द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। वह इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस SIT का पूरा सहयोग कर रहे हैं। अभी तक वह 8 जनवरी से 11 जनवरी तक पुलिस जांच में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा वह इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज पुलिस को सौप चुके हैं।
*31 दिसंबर 2022 को दर्ज हुआ केस*

जूनियर महिला कोच की ओर से यौन उत्पीड़न के संबंध में दी गई शिकायत पर 30 दिसंबर 2022 को पूर्व खेल मंत्री एवं पूर्व ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था। चंडीगढ़ की सेक्टर-26 थाना पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ पीछा करने, अवैध रूप से बंधक बनाने, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।
*शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना के भी आरोप*

महिला कोच का आरोप है कि मंत्री संदीप ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया। पहले तो उन्होंने बचने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने परेशान करना जारी रखा। SIT मामले की जांच, चार्जशीट तैयार करने सहित सबूतों को जुटाने में लगी हुई है। महिला कोच के सबूतों से मंत्री संदीप के बयान मेल न खाने के चलते एसआईटी ने पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की याचिका दायर कर रखी है।
*अभी तक दाखिल नहीं हुई चार्जशीट*

जूनियर महिला कोच ने हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ 30 दिसंबर को यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था। इसके लिए चंडीगढ़ SSP की ओर से IPS पलक गोयल की अध्यक्षता में जांच के लिए SIT का गठन किया गया था। टीम के द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की जा चुकी है, अब पुलिस को चार्जशीट दाखिल करनी है, लेकिन केस दर्ज होने के 90 दिन बाद भी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल नहीं की है।
May 05, 2023

रेवाड़ी के अस्पताल में महिला बनाई बंधक:इलाज के बाद 2 लाख का बिल नहीं चुका पाई तो प्रबंधन ने रोका, पुलिस ने मुक्त कराया

रेवाड़ी के अस्पताल में महिला बनाई बंधक:इलाज के बाद 2 लाख का बिल नहीं चुका पाई तो प्रबंधन ने रोका, पुलिस ने मुक्त कराया
रेवाड़ी : रेवाड़ी शहर में एक महिला को प्राइवेट अस्पताल में बंधक बना लिया। दरअसल, पेट दर्द की शिकायत के बाद महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। ठीक होने के 4 दिन बाद तक उसे डिस्चार्ज नहीं किया। 2 लाख रुपए से ऊपर का बिल बना दिया गया। महिला इतना पैसा देने में सक्षम नहीं थी।

इसके बाद उसने पुलिस से मदद मांगी। सिटी पुलिस ने महिला की मदद करते हुए उसे अस्पताल से मुक्त कराया है।
*26 अप्रैल को हुई थी भर्ती*

मिली जानकारी के अनुसार, पूनम नाम की एक महिला 26 अप्रैल को पेट दर्द और सांस लेने की तकलीफ के चलते रेवाड़ी शहर के उजाला सिग्नस अस्पताल में भर्ती हुई थी। उनके पास एक इंश्योरेंस कंपनी बीमा था, लेकिन ये बीमा 27 हजार 800 रुपए के इलाज तक का था।

पूनम ने बताया कि 30 अप्रैल तक वह बिल्कुल ठीक हो गई थी। आरोप है कि उसके बाद ही उसे अस्पताल की तरफ से डिस्चार्ज नहीं किया गया, बल्कि उसका भारी भरकम बिल भी बना दिया। 4 मई तक उसे एडमिट रखा।
महिला पूनम, जिसे बंधक बनाकर रखा गया था।

*पुलिस ने कराया मुक्त*
पूनम का आरोप है कि उसने इसके बाद डिस्चार्ज करने के लिए बोला, लेकिन उसे अस्पताल से छुट्‌टी नहीं दी। उल्टा उसका 2 लाख 67 हजार रुपए का बिल बना दिया। साथ ही अस्पताल की तरफ से कहा गया कि बिल का भुगतान किए बगैर बाहर नहीं जा सकती। पूनम इतना भारी भरकम बिल चुकाने में सक्षम नहीं थी।
पहले उसने अस्पताल के सामने मिन्नतें की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। कॉल आने के बाद पुलिस ने भी देरी नहीं की और सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला को अस्पताल से मुक्त कराया। पूनम ने पुलिस का शुक्रिया करते हुए अस्पताल के खिलाफ शिकायत भी दी है।
May 05, 2023

पुरुष व महिला हॉकी खिलाड़ियों को बड़ा झटका, कुरुक्षेत्र में महिला हॉकी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा प्रशिक्षण

पुरुष व महिला हॉकी खिलाड़ियों को बड़ा झटका, कुरुक्षेत्र में महिला हॉकी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा प्रशिक्षण
चंडीगढ़ : महिला और पुरुषों की भारतीय हॉकी टीमों में हमेशा से हरियाणा के खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा है। खासकर महिला हाकी टीम में हरियाणवी खिलाड़ियों का कोई तोड़ नहीं है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टोक्यो ओलिंपिक खेलों में धमाल मचाने वाली महिला हाकी टीम में नौ खिलाड़ी हरियाणा से थी और इनमें भी कुरुक्षेत्र की खिलाड़ियों का दबदबा था। इसके बावजूद कुरुक्षेत्र स्थित साई प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) में अब महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं मिल पाएगा।
*खिलाड़ियों को बड़ा झटका*

हालांकि पुरुषों को इस प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें यहां आवास की सुविधा नहीं मिल सकेगी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने हरियाणा के पुरुष व महिला हाकी खिलाड़ियों को यह बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रीय स्तर पर उभरती खेल प्रतिभाओं को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) हरियाणा में चार खेल प्रशिक्षण केंद्र संचालित कर रहा है। इनमें हिसार, भिवानी, कुरुक्षेत्र और सोनीपत के एसटीसी (साई प्रशिक्षण केंद्र) शामिल हैं।
*प्रशिक्षण के लिए हिसार जाना पड़ेगा*

साई द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी एसटीसी के लिए निर्धारित की गई सीटों में हरियाणा के हिस्से 340 सीटें आई हैं, जिनमें चयनित विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हैरानी की बात है कि महिला हाॅकी की नर्सरी के रूप में विख्यात कुरुक्षेत्र में महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था नहीं की गई है। उन्हें प्रशिक्षण के लिए हिसार जाना पड़ेगा, जबकि अधिकतर उभरती हुई और स्थापित खिलाड़ी कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद की है।
वहीं, पुरुष खिलाड़ियों को हरियाणा के किसी प्रशिक्षण केंद्र में आवासीय योजना के तहत प्रशिक्षण नहीं मिल पाएगा। साई प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लेकर इंटरव्यू तक की प्रक्रिया के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर आवासीय व गैर आवासीय योजना के तहत उनका चयन किया जाता है। चयनित खिलाड़ियों को न केवल साई के कोचों से खेल की बारीकियां सीखने का मौका मिलता है, बल्कि साई की ओर से तमाम उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं ताकि उभरती खेल प्रतिभाओं का सर्वांगीण विकास हो सके।
*हिसार प्रशिक्षण केंद्र को मिली सर्वाधिक सीटें*

हिसार एसटीसी (140 सीटें) खेल -आवासीय सुविधा -गैर आवासीय सुविधा -कुल सीटें एथलेटिक्स -20 पुरुष -0 -20बाक्सिंग -30 पुरुष और 30 महिलाएं -0 -60 हॉकी -30 महिलाएं -0 -30कुश्ती -15 पुरुष और 15 महिलाएं -0 -302. कुरुक्षेत्र एसटीसी (45 सीटें)खेल -आवासीय सुविधा -गैर आवासीय सुविधा -कुल सीटें साइकिलिंग -15 पुरुष -0 -15हाकी -0 -15 पुरुष -15वालीबाल -15 पुरुष -0 -153. भिवानी एसटीसी (74 सीटें)खेल -आवासीय सुविधा -गैर आवासीय सुविधा -कुल सीटें एथलेटिक्स -10 पुरुष -0 -10बाक्सिंग -21 पुरुष -08 पुरुष -29कुश्ती -25 पुरुष -10 महिलाएं -354. सोनीपत एसटीसी (81 सीटें)खेल -आवासीय सुविधा -गैर आवासीय सुविधा -कुल सीटें हैंडबॉल -14 पुरुष -0 -14जूडो -07 पुरुष -15 पुरुष और 15 महिलाएं -37सेपकटाकरा -10 पुरुष -10 महिलाएं और 10 पुरुष -30
May 05, 2023

साइबर ठग ने सेना कर्नल बनकर बुक की बस, ड्राइवर को 30 KM तक बुलाया, फिर ट्रांसपोर्टर को QR कोड भेजकर लगाया चूना

साइबर ठग ने सेना कर्नल बनकर बुक की बस, ड्राइवर को 30 KM तक बुलाया, फिर ट्रांसपोर्टर को QR कोड भेजकर लगाया चूना
रेवाड़ी ; शहर के मॉडल टॉउन के रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर से एक साइबर ठग ने सेना का कर्नल बन कर एक लाख नौ हजार रुपये ठग लिए। साइबर ठग ने खुद को पटौदी सीएसडी कैंटीन में सेना का कर्नल बता कर लखनऊ जाने के लिए बस बुक की थी।

आरोपित ने बस पटौदी बुलाकर खड़ी करा ली और ऑनलाइन पेंमेंट देने के लिए ट्रांस्पोर्टर को क्यूआर कोड भेज दिया। क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद ट्रांसपोर्टर व उनकी बेटी के खाते से राशि निकाल ली। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।लखनऊ जाने के लिए बुलाई बस

पुलिस के अनुसार माडल टाउन के रहने वाले राजबीर सिंह का ट्रांसपोर्ट का काम है। कुछ दिन पहले उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले खुद को पटौदी सीएसडी कैंटीन से सेना का कर्नल नियुक्त बताया। उन्हें पटौदी सीएसडी कैंटीन से लखनऊ जाने के लिए बस चाहिए। राजबीर ने बस का किराया बता दिया। दोनों के बीच 55 हजार रुपए किराये पर लखनऊ जाने की डील हो गई।
राजबीर ने अपनी बस का दो दिन का उत्तर प्रदेश का टैक्स भी जमा करा दिया। आरोपी ने अगले दिन सुबह 9 बजे बस पटौदी भेजने को कहा था, कुछ देर बाद फिर से फोन कर बस को एक घंटे पहले ही भेजने की बात कही।
*एडवांस में 90 प्रतिशत किराया देने का झांसा*

आरोपी ने कहा कि वह 90 प्रतिशत किराया एडवांस में ऑनलाइन भेज देगा और दस प्रतिशत बचा हुआ पैसा ड्राइवर को दे देंगे। आरोपी ने फोन पे पर रुपये भेजने के लिए कहा। चालक बस लेकर सुबह आठ बजे पटौदी पहुंचा तो सीएसडी कैंटीन के खड़ी कर उसमें बैठे रहने के लिए कहा। चालक वहीं बस में बैठा रहा।
इसी के बाद आरोपी ने राजबीर के मोबाइल पर एक क्यूआर कोड भेजा और बताया कि इसे स्कैन करके वह 90 प्रतिशत अकाउंट की डिटेल्स भर दे। राजबीर ने उसके कहे अनुसार, अकाउंट डिटेल्स भर दी।
डिटेल देने के बाद आरोपी ने बताया कि इस नंबर पर पैसे नहीं जा रहे है। कोई और नंबर दें, ताकि पेमेंट  हो सके। राजबीर ने अपनी बेटी के पास क्यूआर कोड भेज दिया, लेकिन यहां पैसे आने की बजाए बेटी के खाते से 10 हजार रुपये उड़ गए।
राजबीर ने अपना खाता देखा तो उसमें से भी 99 हजार 98 रुपये कट चुके थे। राजबीर की शिकायत पर बुधवार को साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Thursday, May 4, 2023

May 04, 2023

हाथ से हाथ जोड़ो रैली:"भाजपा ने कमेरे व गरीबों के हकों पर डाका डाला'

हाथ से हाथ जोड़ो रैली:"भाजपा ने कमेरे व गरीबों के हकों पर डाका डाला'
जींद : प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य एवं जींद रैली के आयोजक प्रमोद सहवाग ने हलके के गांव ईक्कस, ईंटल कलां, ईंटल खुर्द, संगतपुरा, जलालपुरा कलां, जुलानी में जींद रैली का न्याेता देते हुए कहा कि भाजपा ने कमेरे और गरीबों के जायज हकों पर डाका डालने का काम किया है।
आज किसान, गरीब, खिलाड़ी, पूर्व सैनिक, कर्मचारी, बेरोजगार युवा सभी सड़कों पर अपने हकों की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं। देश व हरियाणा की जनता चुनाव का इंतजार कर रही है।
उन्हाेंने बताया कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 20 मई को जींद में आयोजित होने वाली कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली पुरानी अनाज मंडी में आयोजित की जाएगी।
May 04, 2023

मंत्री पर आरोप लगाने वाली कोच विवादों में:मकान मालिक बोले- घर का किराया नहीं दे रही, कोच बोली- कोर्ट में केस चल रहा

मंत्री पर आरोप लगाने वाली कोच विवादों में:मकान मालिक बोले- घर का किराया नहीं दे रही, कोच बोली- कोर्ट में केस चल रहा
चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच खुद विवादों में घिर गई है। कोच के मकान मालिक ने उस पर किराया नहीं देने का आरोप लगाया है। मकान मालिक अरुण जोगी ने बताया कि कोच हमारे मकान नंबर 835 सेक्टर 12 पंचकूला के सेकेंड फ्लोर पर रह रही है।
उसके द्वारा मेरी पत्नी पूजा जोगी से भी हाथापाई की जा चुकी है, जिसकी शिकायत DDR के रूप में सेक्टर 2 पंचकूला पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। इस पूरे मामले में जूनियर महिला कोच का कहना है कि वह इस मामले में कुछ भी नहीं बोलेगी। यह विवाद पहले से कोर्ट में चल रहा है।
*बेटे को मिली धमकी*

मकान मालिक अरुण जोगी का कहना है कि 2 मई को मेरे बेटे पृथ्वी सिंह जोगी को चार अपरिचित हथियारबंद युवकों से धमकी दी गई है। अरुण जोगी का कहना है कि आखिर पुलिस क्यों चुप है, जबकि महिला कोच सभी को धोखा दे रही है। कमिश्नर ऑफ पुलिस पंचकूला को मिलकर अरुण जोगी ने अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। साथ ही पूरे मामले की गहन इन्वेस्टिगेशन की मांग की है।
*कोच बोली- कोर्ट में जमा है सभी दस्तावेज*

जूनियर महिला कोच ने इस मामले में कहा है कि इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेज कोर्ट में जमा किए गए हैं। मकान मालिक के खिलाफ कोर्ट में विवाद चल रहा है। इस मामले में कोर्ट की तरफ से चार बार मकान मालिक से जवाब मांगा गया है, लेकिन अभी तक इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है। मेरे मकान मालिक पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के कहने में हैं। उन्हीं के कहने पर ही वह मेरे चरित्र पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

उन्हें सबूतों के साथ बात करनी चाहिए, जबकि वह अभी तक हवा हवाई बात करते आ रहे हैं। मकान मालिक के जरिए संदीप सिंह मुझ पर मानसिक दवाब डालने का प्रयास कर रहा है।
May 04, 2023

दंगल गर्ल गीता फोगाट हिरासत में:जंतर-मंतर जाते वक्त दिल्ली पुलिस ने पकड़ा; पति से झड़प, थाने में फर्श पर बैठी

दंगल गर्ल गीता फोगाट हिरासत में:जंतर-मंतर जाते वक्त दिल्ली पुलिस ने पकड़ा; पति से झड़प, थाने में फर्श पर बैठी
नई दिल्ली: दंगल गर्ल के नाम से मशहूर रेसलर एवं हरियाणा पुलिस की DSP गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने नरेला बॉर्डर पर नाका लगाया है। वहां पर भारी पुलिसफोर्स की तैनाती की गई है। जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाने वालों को पुलिस रोक रही है।
इसी बीच गीता फोगाट पति पवन सरोहा के साथ बॉर्डर पर पहुंच गई। वहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। वहां दोनों को गाड़ी से नीचे उतार लिया और उन्हें डिटेन करने लगी। जिसका विरोध किया तो वहां पुलिसकर्मियों ने पवन के साथ झड़प शुरू कर दी।

गीता ने बार-बार पूछा कि आखिर उन्हें किस जुर्म के तहत हिरासत में लिया जा रहा है। तो इस बात पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि केस दर्ज कर हवालात में डाल देंगे। दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस होती रही। इसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया और थाने ले गई।
*नरेला बॉर्डर पर गीता फोगाट के पति पवन सरोहा से दिल्ली पुलिस की झड़प होती हुई।*

गीता ने कहा गिरफ्तार किया, पुलिस बोली हिरासत में लिया
गीता फोगाट ने ट्वीट किया, 'मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।' हालांकि, पुलिस ने हिरासत में लेने की बात कही है। दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जा रहीं पहलवान गीता फोगाट को पुलिस द्वारा रोके जाने का दावा किया जा रहा है।

गीता फोगाट द्वारा खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। जिसमें गीता फोगाट ने दावा किया है कि वो दिल्ली आ रही थीं, इस दौरान करनाल बाइपास पर दिल्ली पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोका लिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे पुलिस थाने में जाने की बोल रही है। हद हो गई, जिसको थाने में ले जाना चाहिए उसके इंटरव्यू लिए जा रहे है।
*बवाना थाना में फर्श पर बैठे पवन-गीता और किसान*

दिल्ली पुलिस से पूछा सवाल
दिल्ली पुलिस ने आज सुबह एक ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'दिल्ली पुलिस विधि सम्मत प्रदर्शन के अधिकार का सम्मान करती है। कानून सम्मत तरीके से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसी भी प्रदर्शनकारी को मिलने से किसी को भी रोका नहीं गया है।' इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए गीता फोगाट ने लिखा कि, 'अभी भी मेरी गाड़ी को करनाल बाइपास पर आपकी पुलिस ने रोका हुआ है। शर्म आती है ऐसी पुलिस पर।'
*बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने इसी फोगाट फैमिली पर दंगल मूवी बनाई थी।*

दिल्ली के सभी जिलों में अलर्ट
बता दें कि गुरुवार सुबह ही दिल्ली के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस के सभी जवानों को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। खास तौर पर बॉर्डर एरिया को खास मॉनिटर करने के आदेश जारी हुए हैं।
दिल्ली पुलिस को खबर मिली है कि पहलवानों की अपील के बाद जंतर-मंतर पर बहुत बड़ी संख्या में लोग उनके प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए इकट्ठा होने वाले हैं। इसी के बाद ही पुलिस चौंकन्ना है और जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है।
May 04, 2023

महंगाई से बड़ी राहत! खाने का तेल हुआ 20 रुपये तक सस्ता, जानिए किस-किस कंपनी ने कितने घटाए दाम

महंगाई से बड़ी राहत! खाने का तेल हुआ 20 रुपये तक सस्ता, जानिए किस-किस कंपनी ने कितने घटाए दाम  
नई दिल्ली: महंगाई के दौर में रसोई घर से राहत भरी खबर आई है। सरकार की अपील के बाद खाद्य तेल निर्माता कंपनियों ने कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच मदर डेयरी ने ’धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले अपने खाद्य तेलों का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटा दिया है। फॉर्च्यून, जेमिनी जैसे ऑयल ब्रांड्स के तेल की कीमतों में कटौती का फैसला किया गया है। 
*धारा ने घटाए 20 रुपये तक दाम* 

धारा ने सोयाबीन तेल, राइसब्रान ऑयल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल में कटौती की है। मूल्य कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर का पैक) का दाम 170 रुपये से घटकर 150 रुपये रह गया है। धारा रिफाइंड राइस ब्रान का दाम 190 से घटकर 170 रुपये लीटर पर आ गया है। धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल का दाम 175 रुपये से घटकर 160 रुपये प्रति लीटर रह गया है। इसी तरह धारा मूंगफली तेल का दाम 255 रुपये से घटाकर 240 रुपये प्रति लीटर किया गया है।
*इन कंपनियों ने भी घटाए दाम*

धारा के अलावा कुछ अन्य कंपनियों ने भी दाम घटाए हैं। ऑयल ब्रांड फॉर्च्यून की और जेमिनी एडिबल एंड फैट्स इंडिया ने अपने ऑयल ब्रांड जेमिनी की कीमत में 5 रुपये से 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया है। कंज्यूमर अफेयर के डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक 2 मई को ग्राउंडनल ऑयल के दाम 189.95 रुपये प्रति लीटर, मसटर्ड ऑयल 151.26 रुपये प्रति लीटर, सोया आयल 137.38 रुपये प्रति लीटर, सनफ्लावर आयल 145.12 रुपये प्रति लीटर है।
*अगले हफ्ते से दिखेगा प्रभाव* 

मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। नए MRP के साथ धारा तेल अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है। खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) को खाना पकाने के काम आने वाले तेल के दाम घटाने का निर्देश दिया था।
May 04, 2023

जींद में युवक से 10 लाख की धोखाधड़ी:विदेश भेजने के नाम पर चूना लगाया; जर्मनी पहुंचाया नहीं, तुर्की व अन्य देशों में घुमाकर वापस घर छोड़ा

जींद में युवक से 10 लाख की धोखाधड़ी:विदेश भेजने के नाम पर चूना लगाया; जर्मनी पहुंचाया नहीं, तुर्की व अन्य देशों में घुमाकर वापस घर छोड़ा
जींद : जींद जिले में युवक को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बेरोजगारों को कबूतरबाजी में फंसाकर उनसे लाखों रुपए हड़पे जा रहे हैं। गुरुवार को पिल्लूखेड़ा थाना में FIR दर्ज हुई, जिसमें गांव ढाठरथ के युवक को जर्मनी भेजने की बात कहकर उसे दुबई और तुर्की घुमाकर वापस घर छोड़ दिया गया।
*पानीपत के रहने वाले आरोपी*

पीड़ित से करीब 10 लाख रुपए भी हड़प लिए। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मामले में दंपत्ति समेत 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र ने बताया कि पानीपत के अहर गांव निवासी दीपक और उसकी पत्नी कोमल से उसकी जान-पहचान थी।
*10 लाख में डील, 6 एडवांस दिए*

दीपक ने उसे बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है और उसे भी जर्मनी भेजने, वहां सैटल करवाने की बात कही। दीपक उसकी बातों में आ गया और 10 लाख रुपए में बात तय हुई, जिसमें से उसने 6 लाख रुपए दीपक के खाते में भेज दिए। 30 सितंबर 2022 को फ्लाइट के जरिए उसे दुबई भेज दिया गया।
*अमेरिका भेजने का ऑफर दिया*

जब उसने दीपक से पूछा तो बताया कि कई देशों से घुमाते हुए 15 दिन में उसे जर्मनी में पहुंचा देगा। इसलिए वह कई दिनों तक दूसरे देशों में घूमता रहा। इस पर उसके अढ़ाई लाख रुपए के करीब खर्च हो गए, लेकिन वह जर्मनी नहीं पहुंचा। इसी दौरान दिल्ली के किसी राव का फोन आया, जिसने बताया कि जर्मन की बजाय अमेरिका भेजा जाएगा।
*पैसे मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी*

इस कारण कई दिनों तक वह तुर्की में भी फंसा रहा। 23 सितंबर 2022 को वह तुर्की से वापस लौटा। इस दौरान उसकी 8 लाख रुपए खर्च हो चुके थे। वापस आने के बाद जब उसने दीपक से पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। साथ ही बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसलिए दीपक ने पुलिस को शिकायत दी।
May 04, 2023

अंबाला में विवाहिता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव:बोली- कॉल पर अश्लील बातें करता है युवक; जान से मारने की दी धमकी

अंबाला में विवाहिता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव:बोली- कॉल पर अश्लील बातें करता है युवक; जान से मारने की दी धमकी
अंबाला: अंबाला जिले में विवाहिता ने गांव के ही युवक पर फोन पर अश्लील बातें करने और शारीरिक संबंध का दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। विवाहिता ने युवक पर कई बार रास्ता रोकने का भी आरोप लगाया है। मामला बराड़ा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव का ही हीरा लाल उसके पास मोबाइल पर इंटरनेट कॉल पर अश्लील बातें करता है। बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता है।
*जान से मारने की धमकी देने के आरोप*

विवाहिता ने युवक पर जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं। विवाहिता ने बताया कि आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। कई बार उसका रास्ता भी रोका। आरोपी हीरा लाल की वजह से विवाहिता काफी परेशान आ चुकी है। उसकी शादीशुदा जिंदगी पर भी बहुत प्रभाव पड़ रहा है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पास आरोपी की सारी रिकॉर्डिंग भी हैं।
*बराड़ा थाना पुलिस ने दर्ज की FIR*

बराड़ा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 354-A, 341, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।