Breaking

Tuesday, June 20, 2023

June 20, 2023

*भिवानी में हुड्‌डा परिवार पर भड़के दिग्विजय चौटाला:बोले- दुष्यंत को आगे बढ़ता देख बाप-बेटा के पेट में दर्द; हमने संघर्ष किया*

*भिवानी में हुड्‌डा परिवार पर भड़के दिग्विजय चौटाला:बोले- दुष्यंत को आगे बढ़ता देख बाप-बेटा के पेट में दर्द; हमने संघर्ष किया*
कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए दिग्विजय चौटाला।
हरियाणा के भिवानी पहुंचे जन नायक जनता पार्टी (JJP) के महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा और अपने चाचा अभय सिंह चौटाला पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को आगे बढ़ता देख कर बाप-बेटे के पेट में दर्द है। चाचा भी डिप्टी सीएम को रोकना चाहते हैं।

दिग्विजय चौटाला ने सोमवार को भिवानी में देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सूनी। पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय ने दावा किया कि प्रदेश की जनता दुष्यंत को सबसे युवा सीएम के रूप में देखना चाहती है, पर बाप-बेटा व मेरे चाचा उन्हें रोकना चाहते हैं।
भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय चौटाला।
उन्होंने कहा कि जेजेपी 2024 के चुनाव के लिए पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने केजरीवाल द्वारा जीन्द से चुनावी शंखनाद को लेकर कहा कि केजरीवाल के पास हरियाणा में कोई बड़ा चेहरा नहीं है और हरियाणा में बिना बड़े चेहरे के चुनाव नहीं जीता जा सकता। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि हमने भाजपा से गठबंधन अपने वादे पूरे करने, लोगों के काम करने व विकास को लेकर किया था, ना कि किसी मजबूरी में।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत ने अपने दादा व पिता के जेल में रहते संघर्ष किया और देवीलाल की राह पर चल कर आगे बढ़ा। वहीं कांग्रेस के युवराज (दीपेन्द्र हुड्डा) देश में तब आए थे, जब उनके पिता सीएम बन चुके थे। उन्होंने कहा कि दीपेन्द्र को फ्री में एमपी की सीट मिली और पूरी उम्र मौज की है।

दिग्विजय यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बाप बेटे के पेट में इसलिए दर्द है कि दुष्यंत के आगे बढ़ने से उनके युवराज का भविष्य अंधकार में है। उन्होंने कहा कि बाप बेटे के साथ हमारे चाचा (अभय चौटाला) भी दुष्यंत को रोकने में लगे हैं। जबकि हरियाणा की जनता दुष्यंत को 35 साल के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।
June 20, 2023

*आज बिजली सभा में सुनी जाएंगी समस्याएं*

*आज बिजली सभा में सुनी जाएंगी समस्याएं*
राजीव गांधी विद्युत भवन में आज सुबह 10 से 2 बजे तक बिजली सभा की जाएगी। यह जानकारी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता मनिंदर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान रोहतक सर्कल की उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा करेगी। इसमें एक लाख रुपए तक का बिल विवाद या बिजली से संबंधित कोई अन्य शिकायत रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिजली सभा में बिजली चोरी की शिकायतों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
June 20, 2023

*नियमित करने और 200 से 300 किमी. दूर ट्रांसफर किए गए गेस्ट टीचरों ने मांगा गृह जिला*

*नियमित करने और 200 से 300 किमी. दूर ट्रांसफर किए गए गेस्ट टीचरों ने मांगा गृह जिला*
नियमित करने और 200 से 300 किमी. दूर ट्रांसफर किए गए गेस्ट टीचरों ने मांगा गृह जिला|
राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर गेस्ट टीचरों को नियमित करने और दूर दराज 200 से 300 किलोमीटर ट्रांसफर किए गए गेस्ट टीचरों को गृह जिले में समायोजित करने की मांग उठने लगी है। इसको लेकर जिले के गेस्ट टीचरों और अन्य ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को ज्ञापन सौंपा। अध्यापक संघ के जिला प्रधान राजेश सिवाच ने कहा कि 2014 में जब गेस्ट टीचर कांग्रेस राज में नियमित करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर आमरण-अनशन पर बैठे थे।

उस समय के हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने गेस्ट टीचरों को लिखित में आश्वासन दिया था। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भी वादा किया कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही पहली कलम से हरियाणा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे सभी 15 हजार गेस्ट टीचरों को पहली कलम से नियमित किया जाएगा। सभी 15000 गेस्ट टीचरों को पिछले 8 से 9 वर्षों का एरियर भी ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा।

गेस्ट टीचरों को जल्द नियमित नहीं किया तो आंदोलन होगा: राठी सिद्धराज राठी ने कहा कि 2019 में सरकार ने गेस्ट टीचरों को 58 वर्ष सेवा सुरक्षा एक्ट बनाया था जो एक सुरक्षा का नहीं बल्कि सजा देने का एक्ट बनाया गया है। एक्ट के अनुसार हर छह महीने में जनवरी और जुलाई में नियमित कर्मचारियों के साथ गेस्ट टीचरों के में 3 से 4 फीसदी वेतन बढ़ोतरी होती थी। वह भी गेस्ट लेक्चरर की बंद कर दी।
June 20, 2023

*नहरों के पानी को स्वच्छ रखना हमारा परम कर्तव्य*

*नहरों के पानी को स्वच्छ रखना हमारा परम कर्तव्य*
पेयजल के संसाधन कुएं, जोहड़ व तालाब खात्मे की ओर हैं। इसलिए नहरों में बहते पानी को स्वच्छ और निर्मल रखना सभी का कर्तव्य है। यह कहना है सुनो नहरों की पुकार मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह का। वे शनिवार को एक निजी संस्थान के विद्यार्थियों को नहरों के पानी के बढ़ते प्रदूषण पर जानकारी दे रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों को पेयजल बचाने और जल के स्रोतों को किसी भी प्रकार से प्रदूषित ना करने का संकल्प भी दिलवाया।


इस दौरान मिशन से जुड़े विद्यार्थियों ने पेयजल प्रदूषण पर 15 मिनट का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। संस्थान के निदेशक नवीन दहिया ने डॉ. जसमेर सिंह, मुकेश नैनकवाल, अजय हुड्डा, निर्मल पन्नू और नाटक के सदस्यों का स्वागत किया। मिशन के महासचिव मुकेश नैनकवाल, नाटक के सूत्रधार जतिन मलिक, लेखा, अंशु, कमल, वीरेंद्र, कृष्णा, आदित्य आदि उपस्थित रहे।
June 20, 2023

*दाखिले के लिए पोर्टल पर लिंक न खुलने से स्टूडेंट्स की बढ़ी परेशानी, दोपहर 3 बजे खुला*

*दाखिले के लिए पोर्टल पर लिंक न खुलने से स्टूडेंट्स की बढ़ी परेशानी, दोपहर 3 बजे खुला*
दाखिले के लिए पोर्टल पर लिंक न खुलने से स्टूडेंट्स की बढ़ी परेशानी, दोपहर 3 बजे खुला|
यूजी के दाखिले शुरू हो गए हैं। सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 जून से किए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया 28 जून तक कॉलेजों में जारी रहेगी। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया ही चलेगी, लेकिन विद्यार्थियों को अभी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पोर्टल के ऊपर अभी तक लिंक शुरू ही नहीं हो पाया है। ऑनलाइन दाखिले लेने के लिए विद्यार्थी लगातार कैफे के चक्कर काटे जा रहे हैं। पोर्टल शुरू नहीं होने के कारण विद्यार्थियों में मायूसी छाई हुई हैं। तीन दिन से ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थी लगातार किराया लगाकर शहर में दाखिले के ऑनलाइन आवेदन करने आ रहे हैं, लेकिन पोर्टल नहीं चलने के कारण वापस लौट जाते हैं।

ऐसे में विद्यार्थियों के आने जाने पर रुपए भी ज्यादा खराब हो रहे हैं। साथ में कैफे के लगातार चक्कर काटने पर समय की भी बर्बादी हो रही हैं। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे पोर्टल खुला तो विद्यार्थियों की भीड़ लग गई, लेकिन उसकी गति धीमी रही। बता दें कि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने के एक महीने बाद ही बाद सरकार ने कॉलेजों में यूजी कक्षा में दाखिले लेने की प्रकिया शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पोर्टल पर लिंक न खुलने के कारण विद्यार्थी परेशान हैं।

अभी स्पीड कम बनी है: सुनील

कैफे संचालक सुनील ने बताया कि 17 जून को पोर्टल अधिकारिक तौर पर शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक दाखिले के आवेदन के लिए फार्म नहीं भरे जा रहे हैं। सोमवार को 3 बजे के करीब पोर्टल खुल पाया है, अभी स्पीड कम बनी हुई है। दस्तावेज लोड करने में देर लग रही है। फार्म अप्लाई ना होने से वापस लौट रहे विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भरने के लिए कैफे पर विद्यार्थियों की भीड़ लग रही है।

जो फार्म अप्लाई ना होने के कारण वापस घर की तरफ लौट रहे हैं। पोर्टल पर लिंक शुरू होने के बाद कॉलेजों में आवेदन के लिए अप्लाई करने के बाद पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। लिस्ट में विद्यार्थियों का नंबर आने के बाद कॉलेजों में दस्तावेज जांच की प्रकिया शुरू हो जाएगी। 28 जून तक कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया की लास्ट तारीख तक की गई हैं।
June 20, 2023

*पूर्व गृहमंत्री का BJP-JJP गठबंधन तंज:सुभाष बत्रा बोले : सरकार चलती रहे और भ्रष्ट्राचार लागू रहे, इसलिए एक साथ*

*पूर्व गृहमंत्री का BJP-JJP गठबंधन तंज:सुभाष बत्रा बोले : सरकार चलती रहे और भ्रष्ट्राचार लागू रहे, इसलिए एक साथ*
पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा
हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा ने BJP-JJP गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कमल के फूल पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जेजेपी भी दसों सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। जिससे यह तो साफ है कि इनका गठबंधन नहीं हैं। अब तो यह हो गया कि सरकार चलते रहे और भ्रष्टाचार लागू रहे। इसके लिए दोनों पार्टियां साथ हैं।

सुभाष बत्रा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा रैली को लेकर भी चुटकी ली और रैली को फ्लॉप बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिरसा लोक सभा सीट की रैली की। अमित शाह की रैली में भाजपा ने हरियाणा में गठबंधन वाली जेजेपी को ही निमंत्रण नहीं दिया। जिससे भाजपा व जजपा का मतभेद साभ दिखाई दे रहा है। 

पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा
लोकसभा के चुनाव पांच राज्यों के साथ होंगे
उन्होंने दावा किया कि जिस प्रकार बीजेपी रैलियां कर रही है, उससे स्पष्ट है कि बीजेपी सरकार लोक सभा के चुनाव पांच राज्यों के चुनाव के साथ करवाने को सोच रही है। लेकिन भाजपा ने चुनावी आगाज के लिए अमित शाह की रैली करवाई है। अमित शाह को रैली बिल्कुल फ्लॉप रही है।

गठबंधन टूट चुका
सुभाष बत्रा ने कहा कि जिस प्रकार से जेजेपी को रैली में नहीं बुलाया, जबकि वह तो जेजेपी का गढ़ है। गठबंधन से सरकार चल रही है। एक तरह से गठबंधन टूट चुका है। बीजेपी के सीएम कह रहे है दस की दस बीजेपी सीटें जीतेगी और जेजेपी भी कह रही है वे अलग चुनाव को तैयारी कर रहे है।

भाजपा पर सही बैठता है दरबारी शब्द
सुभाष बत्रा ने अमित शाह द्वारा कांग्रेस को 3D (दरबारी, डीलर, दामाद) की सरकार कहने पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दरबारी शब्द इन्हीं पर सही बैठता है। किस प्रकार से अमित शाह के कसीदे पढ़े कोई कृष्ण से तुलना कर रहा था, तो कोई सरदार बल्लभ भाई पटेल से कर रहा था। सचाई यह की बीजेपी की जमीन खिसक चुकी है।
June 20, 2023

*रोहतक में बिजली निगम के खिलाफ पंचायत:कहा- सरपंच व पंच संग छापेमारी करने आएं, नहीं तो जो होगा उसके जिम्मेदार खुद होंगे*

*रोहतक में बिजली निगम के खिलाफ पंचायत:कहा- सरपंच व पंच संग छापेमासीरी करने आएं, नहीं तो जो होगा उसके जिम्मेदार खुद होंगे*
हरियाणा के रोहतक के गांव खिड़वाली में ग्रामीणों ने बिजली निगम के खिलाफ पंचायत की। जिसमें बिजली निगम की छापेमारी के खिलाफ फरमान पर सहमति बनी। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली निगम के कर्मचारी व अधिकारी छापेमारी के नाम पर देर-सवेर घरों में घुस जाते हैं। घर में कई बार महिलाएं व बेटियां भी होती हैं। इस तरह घर में घुसना ठीक नहीं हैं।

गांव खिड़वाली में आयोजित पंचायत में भाग लेते हुए ग्रामीण नारेबाजी करते हुए
छापेमारी व बिना अनुमति के घर में घुसने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आगे से बिजली निगम की टीम सरपंच या पंच आदि जन प्रतिनिधि को साथ लेकर ही छापेमारी के लिए आए। अगर बिजली निगम ऐसा नहीं करता है और ऐसे ही घरों में घुसेंगे तो जो निगम की टीम के साथ होगा, उसका जिम्मेदार वे खुद होंगे।
गांव खिड़वाली में आयोजित पंचायत में भाग लेते हुए ग्रामीण
अधिकतर मीटर घरों के बाहर, फिर भी घरों में घुस जाते हैं कर्मचारी
गांव खिड़वाली के सरपंच बिजेंद्र सिंह ने कहा कि हुड्डा खाप के प्रतिनिधि रामफूल हुड्डा के नेतृत्व पंचायत हुई है। जिसमें बिजली निगम की छापेमारी का ग्रामीणों ने विरोध किया। गांव के अधिकतर मीटर तो घरों के बाहर लगे हुए हैं, लेकिन फिर भी निगम की टीम घरों में घुसती है, जो गलत है।

यहां तक कि लगभग पूरा गांव बिजली के बिल भी अदा करता है।अब वे किसी सूरत में बिजली निगम की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
June 20, 2023

*जींद में ढ़ाई घंटे बाद खुला जाम:झांझ गेट चौकी प्रभारी लाइन हाजिर; MLA मिड्‌ढ़ा ने दिया आर्थिक मदद का आश्वासन*

*जींद में ढ़ाई घंटे बाद खुला जाम:झांझ गेट चौकी प्रभारी लाइन हाजिर; MLA मिड्‌ढ़ा ने दिया आर्थिक मदद का आश्वासन*
हरियाणा के जींद में सोमवार को लोगों ने शव रख कर रोड पर जाम लगा दिया। मामला फाइनेंसरों की मारपीट व धमकी से आहत होकर फेरी लगाने वाले व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने का है। परिजनों का कहना था कि आरोपी फाइनेंसरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मृतक परिवार को नौकरी व आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। जाम की सूचना पर भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा व पुलिस मौके पर पहुंची। करीब ढ़ाई घंटे बाद जाम खोला गया।

रोड पर टैंट गाड़ कर लोगों ने धरना शुरू कर दिया है।
इस बीच झांझ गेट पुलिस चौकी इंचार्ज श्रीकृष्ण ढांडा को लाइन हाजिर किया गया है। परिजनों का आरोप था के चौकी इंचार्ज ने सही से शिकायत पर कार्रवाई नही की। रुपया चौक पर जाम लगा रहे परिजनों को विधायक ने आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है। फिलहाल लाेगाें ने रोड किनारे पर टैंट गाड़ कर धरना शुरू कर दिया। डीएसपी रवि खुंडिया और रोहताश ढुल ने शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
जींद में शव रख कर रोड जाम किए बैठे परिजन।
जींद में शव रख कर रोड जाम किए बैठे परिजन।
जींद शहर के व्यस्ततम रुपया चौक पर जाम लगने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हैं। महिलाएं शव के साथ रोड पर बैठकर विलाप कर रही हैं। माहौल गमगीन एवं तनावपूर्ण बना हुआ है। जाम लगाने वालों ने ऐलान किया है कि मांगें पूरी न होने तक वे वहां से हटने वाले नहीं है
मानव श्रृंखला बना कर रोका रास्ता।
यह है पूरा मामला

जींद के जैन नगर निवासी सतीश (48) कबाड़ की फेरी लगा कर अपने परिवार का चला रहा था। 2 दिन पहले वह अपनी साइकिल बेच फाइनेंसर की राशि देने घर से निकला था। शाम को सतीश सिटी रेलवे स्टेशन के निकट बेसुध हालात में पाया गया। परिजनों द्वारा उसे पहले नागरिक अस्पताल तथा बाद में निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर रविवार दोपहर को सतीश की मौत हो गई थी।
परिजनों से बात करते हुए विधायक डा. कृष्ण मिड्‌ढा।
मृतक की पत्नी बीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति सतीश ने कुंदन सिनेमा के निकट फाइनेंस करने वाले प्रवीण रेढू व विकास रेढू से 15 हजार रुपए के हिसाब से ब्याज पर फाइनेंस करवाया था। बीच में किश्त टूट जाने के कारण ब्याज 10 रुपए सैकड़ा कर दिया गया। गत दिवस दोनों फाइनेंसर उनके घर पर आए थे। दोनों ने उसके साथ गाली गलौज की और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।

दोनों की प्रताड़ना से आहत होकर उसके पति ने आत्महत्या की है। शहर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर फाइनेंसर प्रवीण रेढू व विकास रेढू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया था।
सोमवार को हुआ पोस्टमॉर्टम

सोमवार को नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। परिजन शव को लेकर रुपया चौक पर पहुंच गए और शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस तथा जींद भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा परिजनों के बीच पहुंचे और परिजनों को हर संभव उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
June 20, 2023

*60 छात्र स्काउट और 39 छात्राओं ने गाइड के रूप में लिया प्रशिक्षण*

*60 छात्र स्काउट और 39 छात्राओं ने गाइड के रूप में लिया प्रशिक्षण*
डीएवी स्कूलों का भारत स्काउट और गाइड का दस्ता गोवा में एडवेंचर कैंप का समापन हुआ। कैंप कमांडेंट और डीएवी के जिला कमिश्नर डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि इस कैंप में स्कूलों के 100 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 60 छात्र स्काउट के रूप में तथा 39 छात्राएं गाइड के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

भारत स्काउट की ट्रेनिंग के साथ-साथ गोवा का भ्रमण भी करवाया। रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग, मैराथन जैसे एडवेंचरस गेम्स के साथ समुद्र में जलपोत का भ्रमण करना तथा गोवा के समुद्री तटों का भ्रमण भी किया।
उन्होंने बताया कि समस्त गतिविधियों का संचालन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के यूथ को-ऑर्डिनेटर यशपाल हुड्डा राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली की देखरेख में चला।

कैंप की शानदार सफलता पर डीएवी संस्थाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री पूनम सूरी ने बताया कि शीघ्र ही डीएवी संस्थान के माध्यम से इस प्रकार के कैंप का आयोजन किया जाएगा।
June 20, 2023

*स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से अधिकारियों को प्रबंध करने के दिए निर्देश*

*स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से अधिकारियों को प्रबंध करने के दिए निर्देश*
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से अधिकारियों को प्रबंध करने के दिए निर्देश|
ब्लॉक में कराई योगासन प्रतियोगिता

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सभी जिलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मौके पर सभी आवश्यक प्रबंध करें। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला के सभी खंडों में भी खंड स्तरीय योग दिवस का आयोजन कर विशेषज्ञों द्वारा योग क्रियाएं व आसन, व्यायाम, साधना आदि सिखाई जाएंगी।

डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पर्व के रूप में स्थानीय चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम स्थल पर एलईडी भी लगवाएं ताकि पीछे बैठे योग साधकों को योगा प्रशिक्षक साफ दिखाई दे।
जींद नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को सीआरएस यूनिवर्सिटी में फाइनल योग प्रोटोकॉल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों को योग, प्राणायाम, आसन आदि योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास से संबंधित सावधानियां बताई। योग प्रोटोकॉल के दौरान शिथिलीकरण अभ्यास के आसन करवाए गए।

उन्होंने उष्टासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपाद आसन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन, शवासन, कपालभाति, नाड़ी शोधन, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम तथा ध्यान लगवाया गया।
मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ. पंकज आईएएस ने कहा कि योग विद्यार्थियों में मनोबल, एकाग्रता, पढ़ने की क्षमता को तो बढ़ाता ही है, साथ ही शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत भी बनाता है उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर अपने घर-आंगन, बाग-बगीचों व चौपालों में पूरे जन समूह के साथ योग साधना करें।

जिला स्तरीय योग दिवस चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा। योग फिटनेस व वेलनेस की गारंटी देता है: एसडीएम ने कहा कि योग सिर्फ आसन नहीं है बल्कि यह बिना किसी खर्च के फिटनेस व वेलनेस की गारंटी भी देता है। योग रोजमर्रा के कार्य को दक्षता व पूरी सतर्कता के साथ करने की शक्ति है। रोग से निरोग होने का मार्ग योग है।
यह हमारी सोच, कार्य करने की क्षमता, ज्ञान और समर्पण को बल देता है और हम बेहतर इंसान बनाने में मदद करता है। इस मौके पर योग विभाग के सहायक प्रोफेसर आचार्य वीरेंद्र, आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ गोबिंदा, राहुल, मीनू व डा. सुमन पुनिया ने योग प्रशिक्षण कराया।

इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश पांचाल, पीओआईसीडीएस सीमा प्रसाद, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॅा. जयदीप सिवाच, सहायक आयुर्वेद अधिकारी धर्मबीर सिंह, आयुष विभाग से नोडल अधिकारी डॉ योगेश कुमार, योगा विशेषज्ञ गोबिंदा, डॉ रविकांत, डॉ कुलभूषण, आयुष योग सहायक के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वस्थ पोषण युक्त खाना खाकर अपनी दिनचर्या में अपनाएं योग : नरवाना। सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना और शारीरिक विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। योगाचार्य वीरेंद्र ने बताया कि स्वस्थ पोषण युक्त खाना खाकर अपनी दिनचर्या में योग को अपनाएं।
विद्यार्थी जीवन में योग, ध्यान योग के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। कॉलेज प्राचार्य डा. अंजना लोहान ने बताया कि योग के माध्यम से ध्यान, ईश्वर आराधना व आत्म जागरूकता के लिए शारीरिक रूप से योग गतिविधियों में सक्रिय होना चाहिए। स्वयंसेविका प्रीति ने योगासन की क्रियाओं के द्वारा छात्राओं को अवगत कराया।

इस अवसर पर डॉ. ज्योति, शारीरिक विभाग के डॉ. नरेश, मेट्रो योग ट्रेनर दिनेश, रेखा कोहली, डॉ. अनीता छाबड़ा, मनीषा, कोच वेद प्रकाश, कृष्ण, सुनील मौजूद रहे। जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में योग डे के उपलक्ष्य में ब्लॉक योगासन प्रतियोगिता हुई।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने बताया कि इसमें डिवाइन योग सेंटर ने सर्वाधिक मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में मनस्वी और पंकज ने अपने- अपने ग्रुप में प्रथम स्थान, यथार्थ ने द्वितीय स्थान, जागृति ने तृतीय स्थान तथा अर्पित ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
June 20, 2023

*200 युवाओं ने मैराथन निकालकर किया जागरूक*

*200 युवाओं ने मैराथन निकालकर किया जागरूक*
200 युवाओं ने मैराथन निकालकर किया जागरूक|
आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग व खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से सोमवार सुबह 6:00 बजे योग मैराथन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डीएसपी रोहताश सिंह ने झंडी दिखाकर किया गया।

विभिन्न स्कूलों एवं खेल विभाग के लगभग 200 युवाओं ने इस दौड़ में हिस्सा लिया। यह मैराथन स्थानीय पुलिस लाइन से शुरू होकर एकलव्य स्टेडियम में पूर्ण की गई। दौड़ में बच्चों ने योग से संबंधित सूचना पट्टियों को हाथ में लेकर शहरवासियों को योग के प्रति जागरूक किया।

डीएसपी ने कि अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी होता है। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी संतोष धीमान ने कहा कि नौवें योगा दिवस का आयोजन 21 जून को सुबह 6 बजे स्थानीय चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में किया जाएगा। सुबह आठ बजे अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इसके अलावा जिले में सभी खंडों में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Monday, June 19, 2023

June 19, 2023

*बजरंग-संगीता, विनेश एशियाई खेलों की तैयारी में जुटे:प्रदर्शनकारी पहलवान सोनीपत SAI सेंटर में ट्रायल की प्रैक्टिस कर रहे*

*बजरंग-संगीता, विनेश एशियाई खेलों की तैयारी में जुटे:प्रदर्शनकारी पहलवान सोनीपत SAI सेंटर में ट्रायल की प्रैक्टिस कर रहे*
विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, संगीता फोगाट और गीता फोगाट।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण से जारी विवाद के बीच प्रदर्शनकारी पहलवानों ने एशियाई खेलों की तैयारी शुरू कर दी है। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और उनकी पत्नी संगीता फोगाट मैट पर लौट आए हैं। उन्होंने सोनीपत स्थित SAI सेंटर में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। विनेश फोगाट ने 9 जून को अभ्यास के लिए सेंटर का दौरा किया था।

विनेश की चचेरी बहन गीता फोगाट भी ट्रायल की प्रैक्टिस के लिए यहां पहुंची हैं। गीता ने नवंबर 2021 में गोंडा में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के बाद मैटरनिटी लीव ली थी। अब वह कुश्ती में वापसी कर रही हैं। उनके साथ पहलवान पति पवन सरोहा भी हैं।
चीन के हांगझू में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा। कोविड-19 की वजह से ये खेल पिछले साल स्थगित कर दिए गए थे।

नाबालिग पहलवान के पिता ने साक्षी से मांगा स्पष्टीकरण
साक्षी मलिक ने कहा था कि नाबालिग पहलवान ने दबाव में आकर बयान बदले। उन्हें धमकी दी गई थी। इस वजह से दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। नाबालिग पहलवान के पिता ने साक्षी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- मेरे परिवार को कोई धमकी नहीं मिली थी। साक्षी मलिक को अपना बयान स्पष्ट करना चाहिए। हमें जो करना चाहिए था, हमने कर दिया है।
नाबालिग पहलवान की शिकायत पर था POCSO एक्ट का केस
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 2 केस दर्ज किए थे। एक केस 6 महिला पहलवानों की शिकायत पर छेड़छाड़ का था। दूसरा नाबालिग पहलवान के यौन शोषण का था। जिसमें बृजभूषण पर POCSO एक्ट लगा था। इस केस में पहलवान बृजभूषण की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हालांकि अचानक नाबालिग पहलवान व उसके पिता ने अपना बयान बदल दिया। इस मामले की सुनवाई 4 जुलाई को होनी है।

नाबालिग पहलवान के दादा बोले- 'हमारी बच्ची मोहरा क्यों बने'
नाबालिग पहलवान के दादा ने भी कहा कि हमारी बच्ची मोहरा क्यों बने? शुरू में ये तीन लड़कियों का नाम ले रहे थे। हमारी बेटी के अलावा दो और कौन हैं, उन्हें सामने क्यों नहीं लाया गया।
साक्षी मलिक और बबीता फोगाट हो चुकीं आमने-सामने
बृजभूषण के खिलाफ धरने को लेकर बबीता फोगाट और साक्षी मलिक आमने-सामने हो चुकी हैं। साक्षी मलिक ने पति सत्यव्रत कादियान के साथ वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें बबीता फोगाट और BJP नेता तीरथ राणा ने धरने के लिए मोटिवेट किया। उन्हें धरने की परमिशन भी दिलाई।

इसके जवाब में बबीता फोगाट ने कहा कि साक्षी झूठ बोल रही हैं। परमिशन लेटर पर मेरी सहमति या साइन दिखाए। साक्षी मलिक कांग्रेस की कठपुतली बन चुकी हैं। साक्षी को खुलकर अपनी वास्तविक मंशा जाहिर करना चाहिए।

साक्षी मलिक ने फिर बबीता पर पलटवार किया कि वे अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों का इस्तेमाल करना चाह रहे थे और कैसे जब पहलवानों पर विपदा पड़ी तो वे जाकर सरकार की गोद में बैठ गए।
June 19, 2023

*हरियाणा ग्रुप-C भर्ती एग्जाम का पहला शेड्यूल जारी:1 जुलाई से होगी शुरुआत; फर्स्ट फेज में 12 ग्रुपों की होगी लिखित परीक्षा*

*हरियाणा ग्रुप-C भर्ती एग्जाम का पहला शेड्यूल जारी:1 जुलाई से होगी शुरुआत; फर्स्ट फेज में 12 ग्रुपों की होगी लिखित परीक्षा*
1 जुलाई से होगी शुरुआत; फर्स्ट फेज में 12 ग्रुपों की होगी लिखित परीक्षा|
हरियाणा में ग्रुप-C भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट है। हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (HSSC) ने भर्ती एग्जाम का पहला शेड्यूल जारी कर दिया है। एक से 2 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। फर्स्ट फेज में 12 ग्रुपों के तहत होने वाली भर्ती के लिए ये परीक्षा होगी। परीक्षा से पहले 28 जून को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे।

ग्रुप सी के 49 नंबर के होने वाली लिखित परीक्षा को अभी पोस्टपोन्ड किया गया है। इसका नोटिफिकेशन आगे जारी किया जाएगा।
साढ़े नौ बजे के बाद नहीं होगी एंट्री

पहली जुलाई को लिखित परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 12.15 बजे तक होगी। एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों का 8.30 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा। साढ़े नौ बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही 2 जुलाई को शाम की पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। शाम 3.15 बजे से परीक्षा शुरू होगी, जो शाम 5.00 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को इसमें भी समय से पहले पहुंचना जरूरी होगा।
पहले ये था एग्जाम का शेड्यूल

ग्रुप सी के होने वाली लिखित परीक्षा के लिए पहले 24 जून से एग्जाम की शुरुआत होनी थी। इसके बाद अब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इन पदों के लिए लिखित परीक्षा को रिशेड्यूल्ड किया है।
June 19, 2023

*जींद कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू हुई:17 कॉलेजों में 10764 सीटें, 9 सरकारी महाविद्यालय; 12वीं में 17 हजार से ज्यादा स्टूडेंट पास*

*जींद कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू हुई:17 कॉलेजों में 10764 सीटें, 9 सरकारी महाविद्यालय; 12वीं में 17 हजार से ज्यादा स्टूडेंट पास*
17 कॉलेजों में 10764 सीटें, 9 सरकारी महाविद्यालय; 12वीं में 17 हजार से ज्यादा स्टूडेंट पास|
,
हरियाणा के जींद जिले की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले 17 सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेजों में इस बार नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी। इस कारण अभी तक दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। इसके चलते पोर्टल अभी तक ठप है। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार तक पोर्टल को अपडेट कर दिया जाएगा, जिसके बाद विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर पाएंगे। 28 जून आवेदन की अंतिम तारीख है और आवेदन के लिए केवल 8 या 9 दिन ही मिलेंगे।

यूनिवर्सिटी का अपने कॉलेजों में नई नीति लागू करने का ऐलान
बता दें कि हायर एजुकेशन विभाग द्वारा 12 जून को दाखिले को लेकर नया शेड्यूल जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि केवल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू होगी। अन्य विश्वविद्यालय अपनी इच्छानुसार उनसे संबंधित कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू कर सकेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किए जाने के बाद CRSU ने अपने से संबंधित कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू करने की इच्छा जाहिर की।
इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक करके मंथन भी किया था और 14-15 जून को जिले के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों ने कुरुक्षेत्र जाकर वर्कशॉप में हिस्सा भी लिया। कॉलेजों द्वारा 15 जून तक पोर्टल पर कोर्स, सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन, सीट व फीस की जानकारी अपलोड की गई और 17 जून से विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे, लेकिन कुछ जानकारियां अपडेट नहीं होने के कारण ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हो पाए हैं।

नए शेड्यूल के तहत 21 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी
ऐसे में अब अगर शेड्यूल में बदलाव नहीं हुआ तो विद्यार्थी 28 जून तक आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेजों की जांच 30 जून तक की जाएगी। इसके बाद पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट व फीस भरने का समय 8 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक रहेगा। टीचिंग टर्म 21 जुलाई से शुरू होगी। दोनों मेरिट के बाद भी कॉलेजों में अगर सीट बचती हैं तो 21 जुलाई को ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से या फिर उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा दाखिले के लिए दोबारा से पोर्टल खोला जा सकता है।
सफीदों के राजकीय कॉलेज की प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा का कहना है कि नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न कोर्स के मुख्य और विषयों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जा रही है। सोमवार तक पोर्टल अपडेट होने की संभावना है। इसके बाद ही विद्यार्थी दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभी उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
June 19, 2023

*जीरो बिल के लिए रोजाना 10 यूनिट बिजली फूंके:महीने नहीं दिनों के हिसाब से आएगा बिजली बिल 10 यूनिट प्रतिदिन से ज्यादा की खपत तो छूट खत्म*

*जीरो बिल के लिए रोजाना 10 यूनिट बिजली फूंके:महीने नहीं दिनों के हिसाब से आएगा बिजली बिल 10 यूनिट प्रतिदिन से ज्यादा की खपत तो छूट खत्म*
महीने नहीं दिनों के हिसाब से आएगा बिजली बिल 10 यूनिट प्रतिदिन से ज्यादा की खपत तो छूट खत्म|
बिल दिखाती महिला

पंजाब सरकार उपभोक्ताओं को हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री दे रही है, जिसके हिसाब से शहरवासी प्रतिदिन 10 यूनिट बिजली फूंक सकते है। अगर इससे ज्यादा यूनिट फूंके तो आपको बिजली बिल देगा होगा। चौं‌किए मत यह हम नहीं बल्कि पावरकॉम अधिकारी कह रहे हैं। इन दिनों शहरवासियों को जो बिजली बिल आए उनमें 600 नहीं बल्कि 560 या फिर 567 यूनिट ही फूंके गए थे।

लोगों को 2 हजार से 2200 रुपए बिजली बिल भरना पड़ेंगे। लोहारका रोड निवासी सुषमा खुराना ने बताया कि उनको पहले बिल जीरो आते थे, परंतु इस बार उनके मीटर में 560 यूनिट बिजली फूंकी और 55 दिनों का 2150 रुपए बिल आ गया, जबकि 600 यूनिट पूरे नहीं जले और जीरो बिल आना चाहिए था।
इसी तरह दुर्ग्याणा तीर्थ की गली राम वाली निवासी पंडित दाऊ दयाल के बेटे कन्हैया ने बताया कि उनका अकाउंट नंबर 3008173189 है। उनके पिछले बिल जीरो आए पर इस बार 57 दिनों के 567 यूनिट फूंकने पर उनका बिल 2190 रुपए भेजा गया है। कन्हैया ने कहा कि बिल जीरो न आने के बारे जब पावरकॉम अधिकारियों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि जो बिल आया है वह भरना पड़ेगा।

गौर है कि सरकार का फरमान था कि 2 महीने में 600 यूनिट फ्री और अगर इससे ज्यादा यूनिट फूंके तो सारा बिल भरना पड़ेगा पर अब ऐसा नहीं हो रहा। इंजीनियर राजीव पराशर एसई सिटी सर्किल ने कहा कि एक महीने के 300 और 2 महीने के 600 यूनिटों के हिसाब से रोजाना 10 यूनिट जलाने बनते हैं। सभी की रीडिंग एक साथ नहीं ली जा सकती इसलिए ऐसा किया गया है।
June 19, 2023

*गर्व: तलवार बाजी प्रतियोगिता में खुशबु ने प्रथम स्थान हासिल किया*

*गर्व: तलवार बाजी प्रतियोगिता में खुशबु ने प्रथम स्थान हासिल किया*
गर्व: तलवार बाजी प्रतियोगिता में खुशबु ने प्रथम स्थान हासिल किया|
राजीव गांधी खेल परिसर में रविवार को जिला स्तरीय सब जूनियर व जूनियर तलवार बाजी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला सचिव देवेंद्र डबास ने किया। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी जुलाई में खरखोदा सोनीपत में होने वाली राज्य स्तरीय तलवार बाजी प्रतियोगिता में जिलें का प्रतिनिधित्च करेंगे। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह, कोच सुरेंद्र, राजेश, डॉ जोगेंद्र ढुल, राकेश क्रांति, भगता पहलवान, कमल जीत आदि उपस्थित रहे।
June 19, 2023

*जीडी गोयनका स्कूल में ऑनलाइन मना फादर्स-डे*

*जीडी गोयनका स्कूल में ऑनलाइन मना फादर्स-ड*
जीडी गोयनका स्कूल में ऑनलाइन मना फादर्स-डे|
जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन फादर्स डे मनाया गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते बच्चों ने घर से ही ऑनलाइन फादर्स डे प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर बच्चे और पिता के बीच अटूट बंधन को दर्शाते हुए रील - मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसमें बहुत से बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल की निदेशक डॉ. मनीषा मायना ने सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिता हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण आधार होते हैं, जो किसी भी तरह की समस्याओं से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं।
June 19, 2023

*वाईआरसी वालंटियर में सदा सेवा, करुणा भाव होना चाहिए*

*वाईआरसी वालंटियर में सदा सेवा, करुणा भाव होना चाहिए*
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस के तत्वावधान में एक दिवसीय प्राथमिक उपचार तथा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमडीयू के डीन, कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो एएस मान ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर वाईआरसी वालंटियर्स को किसी भी दुर्घटना तथा आपदा में आपातकालीन सेवाएं देने में सहायक होगा।

उन्होंने कहा कि वाईआरसी वालंटियर में सदा सेवा तथा करुणा भाव होना चाहिए। पीजीआईएमएस रोहतक के ब्लड बैंक इंचार्ज तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. गजेंद्र सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि किसी भी चोटिल व्यक्ति की जान फर्स्ट एड से बचाई जा सकती है। डॉ. अंजू धीमान , डॉ. गजेंद्र सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है।
June 19, 2023

*ज्ञान-विज्ञान समिति ने फादर्स-डे पर बच्चों से की चर्चा*

*समर कैंप में बच्चों को दी नैतिक मूल्यों की जानकारी*
समर कैंप में बच्चों को दी नैतिक मूल्यों की जानकारी|
शीला बाईपास स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर पर 6 दिवासीय समर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शामिल बच्चों को हर रोज अलग अलग उपयोगी शिक्षाएं दी गईं। बच्चों को बताया समझाया गया कि हम कौन हैं, परमात्मा कौन हैं। इस दौरान नैतिक मूल्य की जानकारी देते हुए जीवन हर समय नैतिक मूल्यों का आदर करने का आह्वान किया गया।

कैंप में आयोजित ड्राइंग, पेंटिंग, डांस, आदि प्रतिस्पर्धाओं में बच्चों ने भागीदारी की। बीके रक्षा दीदी के सानिध्य में आयोजित शिविर में बच्चों को उपहार दिए गए। इस दौरान बीके कुसुम, बीके मोनिका, बीके वंदना, बीके सीमा बीके शालू आदि उपस्थित रहीं। समापन कार्यक्रम ब्रिगेडियर हरविंदर सिंह की उपस्थिति में हुआ।
June 19, 2023

*613 जरूरतमंद परिवारों को बांटा गया राशन*

*613 जरूरतमंद परिवारों को बांटा गया राशन*
613 जरूरतमंद परिवारों को बांटा गया राशन
महामंडलेश्वर स्वामी कर्णपुरी महाराज की अध्यक्षता में रविवार को श्री अन्नपूर्णा माई शिव शंभू सदा सहाय समिति की ओर से 613 परिवार को राशन वितरण किया गया। इस बार राशन श्री अन्नपूर्णा मंदिर शिवम एनक्लेव में हुआ। इस दौरान नरसिंह दास, हरिओम खेड़ा, शशि शर्मा, राकेश सुनेजा, गगन पुरी, सुभाष, वेद ईश्पुनियानी आदि उपस्थित रहे।

संस्था के प्रधान बलदेव शर्मा टीटू ने बताया कि श्री अन्नपूर्णा मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है। 9 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी जो डेराश्री स्वामी बालकपुरी महाराज से होती हुई जगदीश कॉलोनी शिवम एनक्लेव अन्नपूर्णा मंदिर में संपन्न होगी। पूजा अर्चना की जाएगी। मूर्ति प्रतिष्ठा के उपरांत 16 जुलाई को मंदिर के कपाट खुल जाएंगे।
June 19, 2023

*समर कैंप में बच्चों को दी नैतिक मूल्यों की जानकारी*

*समर कैंप में बच्चों को दी नैतिक मूल्यों की जानकारी*
समर कैंप में बच्चों को दी नैतिक मूल्यों की जानकारी|
शीला बाईपास स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर पर 6 दिवासीय समर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शामिल बच्चों को हर रोज अलग अलग उपयोगी शिक्षाएं दी गईं। बच्चों को बताया समझाया गया कि हम कौन हैं, परमात्मा कौन हैं। इस दौरान नैतिक मूल्य की जानकारी देते हुए जीवन हर समय नैतिक मूल्यों का आदर करने का आह्वान किया गया।

कैंप में आयोजित ड्राइंग, पेंटिंग, डांस, आदि प्रतिस्पर्धाओं में बच्चों ने भागीदारी की। बीके रक्षा दीदी के सानिध्य में आयोजित शिविर में बच्चों को उपहार दिए गए। इस दौरान बीके कुसुम, बीके मोनिका, बीके वंदना, बीके सीमा बीके शालू आदि उपस्थित रहीं। समापन कार्यक्रम ब्रिगेडियर हरविंदर सिंह की उपस्थिति में हुआ।

Sunday, June 18, 2023

June 18, 2023

*हरियाणा में अमित शाह की सियासत:चौधरी देवीलाल को सराहा, चौटाला फैमिली के खिलाफ कुछ नहीं बोले; JJP को रैली में नहीं बुलाया*

*हरियाणा में अमित शाह की सियासत:चौधरी देवीलाल को सराहा, चौटाला फैमिली के खिलाफ कुछ नहीं बोले; JJP को रैली में नहीं बुलाया*
चौधरी देवीलाल को सराहा, चौटाला फैमिली के खिलाफ कुछ नहीं बोले; JJP को रैली में नहीं बुलाया|
सिरसा रैली में पहुंचने पर शाह को हल भेंट करते बिजली मंत्री रणजीत चौटाला।
हरियाणा में भाजपा के मिशन 2024 का आगाज करने के लिए रविवार को अमित शाह सिरसा पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर निशाना साधा और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल को याद किया। साथ ही उन्होंने चौटाला परिवार पर कोई टिप्पणी नहीं की। इतना ही नहीं, JJP से बयानबाजी के बाद बढ़े विवाद पर भी गठबंधन को लेकर कोई जिक्र नहीं किया।

शाह ने चौटाला परिवार से निर्दलीय विधायक और बिजली मंत्री रणजीत सिंह के साथ-साथ प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को अपना मित्र, अनिल विज को गुरु मंत्री बताया। जजपा को इस रैली का कोई निमंत्रण नहीं मिला था। इसलिए कहीं भी डिप्टी सीएम का जिक्र नहीं हुआ।
शाह ने अपने संबोधन में बार-बार हुड्‌डा का नाम लेकर कांग्रेस के 10 साल का कार्यकाल याद दिलाया। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्‌डा रोहतक का CM था, इसलिए सिरसा के लोगों को क्षेत्रवाद झेलना पड़ा।

गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में माथा टेकने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम मनोहर लाल
गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में माथा टेकने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम मनोहर लाल।
सिरसा विधायक गोपाल कांडा मंच से नदारद
सिरसा से हलोपा के विधायक गोपाल कांडा ने भाजपा को समर्थन दिया हुआ है। रैली में पिछले कई दिनों से गोपाल और गोविंद दोनों जुटे हुए थे। एयरपोर्ट से लेकर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब तक गोपाल कांडा शाह के काफिले में शामिल थे। इसके बाद कांडा रैली स्थल पर नजर नहीं आए।
एसी चर्चा है कि गीतिका सुसाइड केस के चलते वह किसी कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं फंसना चाहते थे, इस वजह से उन्होंने मंच से दूरी बनाए रखी। मंच पर गोपाल कांडा की सीट पर गोविंद कांडा और गोविंद कांडा की सीट पर उनके बेटे धवल कांडा बैठे हुए थे।

BJP का सिख वोटरों पर फोकस
अमित शाह ने सिरसा में सिख वोटरों पर फोकस रखा। शाह अपने साथ दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को लेकर आए। साथ ही मंच से सिरसा की तारीफ भी की। सिख बाहुल्य जिला होने के कारण अमित शाह गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में बाबा अजीत सिंह के देहांत पर शोक जताने पहुंचे और माथा टेका। गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में सिख समाज की गहरी आस्था है।

शाह ने अपने भाषण में गुरु नानक देव जी और गुरु गोबिंद सिंह की महानता और सिरसा की सीमा से लगते पंजाब का भी जिक्र किया।
शाह के निशाने पर भूपेंद्र हुड्‌डा:बोले- कांग्रेस ने दरबारी, दामाद-डीलरों की 3D सरकार चलाई; हरियाणा के खिलाड़ी धाकड़, हर तीसरा मेडल इन्हीं का

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में 2024 के लोकसभा चुनाव कैंपेन का आगाज कर दिया है। रविवार को सिरसा पहुंचे शाह ने कांग्रेस और पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा पर करारे तंज कसे।

शाह ने कहा-'' कांग्रेस ने हरियाणा में 3D सरकार चलाई। पहला D दरबारी, दूसरा D दामाद (दिल्ली वाले) और तीसरा D डीलर। CM मनोहर लाल के आने के बाद तीनों D खत्म हो गए। पहले रोहतक का मुख्यमंत्री होता था, किसी की चिंता नहीं करता था। मनोहर लाल ने पूरे हरियाणा का विकास किया।
June 18, 2023

भूपेंद्र हुड्डा ने 10 साल राज किया, तब 300 यूनिट बिजली फ्री क्यों नहीं की : अनुराग ढांडा

*भूपेंद्र हुड्डा ने 10 साल राज किया, तब 300 यूनिट बिजली फ्री क्यों नहीं की : अनुराग ढांडा*
कालका, पंचकूला : आम आदमी पार्टी के स्टेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा रविवार को कालका में पहुंचे। वहां उन्होंने सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान कालका से बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री गुरचरण सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
अनुराग ढांडा ने कहा कि पूरे हरियाणा की जनता पुरानी पार्टियों से परेशान हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस और अब बीजेपी जेजेपी जनता की मेहनत का पैसा लूटने का काम कर रही है। हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि पुरानी पार्टियों के राजनेताओं ने बस अपने घर भरने का काम किया है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी एकमात्र पार्टी है जो अपने काम से जानी जाती है। 75 साल में सभी पार्टियों और राजनेताओं ने जनता का पैसा लूटने का काम किया। आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है जिसने दिल्ली और पंजाब में अपने काम के दम पर पहचान बनाई।उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे सरकारी  एजेंसियों का कितना भी दुरुपयोग करे, सिरसा में गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करे, आम आदमी पार्टी से जुड़ने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि मात्र 6 माह के प्रचार में गुजरात में आम आदमी पार्टी को 41 लाख वोट मिली। उन्होंने कहा युवा जिस पार्टी से जुड़ने लग जायें, जिस सोच से जुड़ना शुरू हो जाए, देश उसी दिशा में आगे बढ़ता है।
आज देश के युवा आम आदमी पार्टी से जुड़कर देश के बच्चों को पढ़ाने की कसम खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले साल में 30 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। वहीं 3 लाख युवाओं को प्राइवेट नौकरी दिलवाई गई है। वहीं हरियाणा का दुर्भाग्य है कि यहां युवा नौकरी के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा पूरे देश के लोग अरविंद केजरीवाल को और उनकी पार्टी को बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता राजनीति करने के लिए नहीं, राजनीति को बदलने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा जहां भी जाते हैं तो बोलते हैं कि 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। उन्होंने कहा 10 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने 300 यूनिट बिजली फ्री क्यों नहीं की।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि ये हमारा दुर्भाग्य है मनोहर लाल खट्टर हमारे मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरेआम किसानों, पहलवानों, महिलाओं और युवाओं का अपमान कर रहे हैं। उनको जनसंवाद में भी चारों तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नजर आते हैं।

अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जनता को फ्री इलाज और वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधा देने की सजा मिली। वहीं मनीष सिसोदिया को 20 लाख बच्चों का भविष्य बनाने की सजा मिली। उन्होंने दिल्ली में ऐसे स्कूलों बना दिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी दिल्ली के शानदार स्कूल देखने आती है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में बिजली फ्री देने, स्वास्थ्य सुविधा फ्री देने, शानदार स्कूलों में शिक्षा फ्री देने, बस में महिलाओं को फ्री यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा फ्री देने और शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने का काम करती है। आजाद भारत में कोई भी पार्टी शहीदों के परिवार का सम्मान नहीं कर पाई। आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शहीदों के परिवार को एक करोड़ रूपया सम्मान राशि देती है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल, प्रदेश सह सचिव ओम प्रकाश गुज्जर, प्रदेश सह सचिव योगेश्वर शर्मा, प्रदेश सह सचिव पुरुषोत्तम सरपंच, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष करणवीर लॉट, ईश्वर सिंह, अमरजीत सिंह, राकेश शुक्ला, घनश्याम टंगरा, पूनम शुक्ला, गुरप्रीत सोनी, राहुल भारतीय और एसपी सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थक मौजूद रहे।