Breaking

Friday, August 25, 2023

August 25, 2023

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र:नैना चौटाला ने ट्यूबवेल कनेक्शन का उठाया मुद्दा VIDEO ; बिजली मंत्री से बोलीं- हमें कनेक्शन दो, मैं आपकी बहू

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र:नैना चौटाला ने ट्यूबवेल कनेक्शन का उठाया मुद्दा VIDEO ; बिजली मंत्री से बोलीं- हमें कनेक्शन दो, मैं आपकी बहू
हरियाणा विधानसभा का 3 दिवसीय मानसून सत्र की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने शोक प्रस्ताव पढ़कर शुरुआत कर दी। मुख्यमंत्री ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सरदार प्रकाश सिंह बादल और अंबाला से सांसद स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया के निधन पर शोक जताया।

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में चंद्रयान-3 को लेकर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंद्रयान-3 के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने हरियाणा के कई वैज्ञानिकों का भी जिक्र किया। पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन भी उन्होंने किया।
पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि चंद्रयान-3 की कामयाबी 1 दिन में नहीं मिली। चंद्रयान-3 मिशन में हरियाणा का अहम योगदान रहा है। यह अचीवमेंट एक दिन की नहीं है। इसमें हर PM का योगदान रहा है। इस पर गृह मंत्री अनिल विज और पूर्व सीएम के बीच बहस शुरू हो गई। अनिल विज ने कहा कि आप मोदी जी का नाम लो। यह सफलता तब मिली जब मोदी जी पीएम हैं। सदन की कार्यवाही लंच के बाद शुरू हो गई है।
CM का BPL कार्ड पर खुलासा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2011 में कांग्रेस शासन के दौरान गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड जारी करने में अनियमितताओं को उजागर करते हुए खुलासा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान महंगे आवासों में रहने वाले व्यक्तियों को गलत तरीके से बीपीएल कार्ड आवंटित किए गए थे। ऐसे लगभग 50 लोगों के नाम उस समय अखबारों में छपे थे।मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के कुछ सदस्यों द्वारा उठाए गए परिवार पहचान पत्र से संबंधित मुद्दे का जवाब दे रहे थे।


चंद्रयान-3 मिशन को लेकर गृह मंत्री अनिल विज और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के बीच खूब तीखी बहस हुई।

नैना चौटाला ने उठाया ट्यूबवेल कनेक्शन का मुद्दा
बाढ़डा से विधायक नैना चौटाला ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से पूछा कि वर्ष 2018 से पहले सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन धारकों को बिजली के कनेक्शन जारी न करने के कारण क्या है?
नैना चौटाला ने कहा कि हमारा इलाका डार्क जोन में है। भूजल स्तर 400 फीट तक पहुंच चुका है। हमारे इलाके में सोलर ट्यूबवेल से काम नहीं चलेगा। इस लिए हमारे इलाके में बिजली कनेक्शन दिए जाएं। बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि ने कनेक्शन बिजली कनेक्शन नहीं दिए जा सकते।
केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार सोलर कनेक्शन ही मिल सकते हैं। नैना चौटाला ने कहा कि आप हमारे चाचा जी हैं। हमारे बारे में सोचिए। हमें बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन दो। मैं आपकी बहू हूं। ये तो आपको करना पड़ेगा।

प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के सवालों के जवाब देते डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला।

डिप्टी CM दुष्यंत बोले- चार रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे
प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया होडल में चार रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। होडल रोड पर गोरौटा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे से मंजूरी मिलते ही आगामी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। बुलवाना से चमेलीवन सड़क पर आरओबी/आरयूबी पर जगह उपलब्ध नहीं है, फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था तलाशी जा रही है। बनचारी से डाकोरा और मितरोल से दीघोट सड़क पर भी आरओबी बनेगा।दिल्ली-मथूरा रोड से मरोली गांव जाने वाली सड़क पर जल्द ही आरओबी बनेगा, इसके लिए रेलवे ने मंजूरी दे दी है।
*नाराज हो गए डिप्टी CM*

दुष्यंत चौटाला ने रूल बुक के जरिए बात रखते हुए कहा कि एक प्रस्ताव में 5 से ज्यादा सवाल नहीं पूछे जा सकते, लेकिन यहां 20 सवाल पूछे जा रहे हैं। मैं सवालों के जवाब देते जा रहा हूं। हमारे लिए कोई रूल नहीं है क्या ? दुष्यंत चौटाला ने कहा सम्बंधित मंत्री यानि मुझे इस प्रस्ताव को कन्वर्जन करने की अनुमति नही ली गई है।

स्पीकर ने कहा अल्प अवधि प्रस्ताव को ध्यानाकर्षण में पहले भी बदला गया है।

डिप्टी CM ने नहीं दिया भव्य बिश्नोई के सवाल का जवाब
सदन में प्रश्न काल के दौरान आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने सड़कों की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि आदमपुर हल्के में तीन सड़के खराब हैं। इन सड़कों का काम जल्द शुरू होना चाहिए। इस पर डिप्टी सीएम ने जवाब नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि खराब सड़कों पर जल्द काम शुरू होगा।हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही जारी है। विधानसभा में प्रश्न काल के समाप्ति की घोषणा की गई है।

प्रश्नकाल के दौरान सवालों के जवाब देते गृह मंत्री अनिल विज।

*कांग्रेस के तीन विधायकों के मॉशन हुए रिजेक्ट*

सदन में कांग्रेस के तीन विधायकों ने मॉशन् दिया था, लेकिन स्पीकर ने रिजेक्ट कर दिए। विधायक बीबी बत्रा ने स्पीकर से मॉशन् रिजेक्ट करने का कारण पूछा। पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भी मॉशन रिजेक्ट करने का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि आप बहस से क्यों इंकार कर रहे हैं। इस दौरान सदन में परिवार पहचान पत्र का मुद्दा भी सदन में कांग्रेस ने उठाया7 पीपीपी से जुड़ी समस्या कांग्रेस ने उठाई।

CM ने पीपीपी पर जवाब देते हुए कहा कि इसी सेशन में सारे नियम लागू कर दिए जाएंगे। पीपीपी के रूल्स ले डाउन कर दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि गाड़ियों- कोठियों वालों के राशन कार्ड काटे गए हैं, जो भी समस्याएं हैं उनको ठीक करेंगे। हमने 12:50 लाख नए राशन कार्ड बनाए हैं।
*पूर्व सीएम ने भी पढ़े शोक संदेश*

सीएम के बाद अब नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शोक संदेश पढ़ना शुरू किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि दी। सदन में शोक प्रस्ताव के दौरान प्रदेश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। उड़ीसा में रेल हादसे में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई। आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि सदन में दी गई।
*सरकार लाएगी कई अहम बिल*

25 से 29 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कई अहम बिल सरकार लेकर आ रही है। इसमें एक बिल बिल्डिंग की फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के लिए सरकार लेकर आएगी। इस बिल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और वह आवासीय और व्यवसायिक भवनों की रजिस्ट्री कर सकेंगे। सही अर्थों में लोग दुकान पर और मंजिल बनाकर उसे बचे सकेंगे। यही नियम आवासीय भवनों में भी लागू होगा।

बिल पास होने के बाद राज्यपाल की मंजूरी ली जाएगी, जिसके बाद बिल के नियम बनाए जाएंगे। इसमें फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के रेट तय होंगे।

*कॉलोनियों के नियमों में भी होगा बदलाव*

नगर निकाय क्षेत्रों में लाइसेंसी कॉलोनी बसाने के निकायों के अधिकारों में कटौती करने का बिल सत्र में लाया जाएगा, जिसके अनुसार यदि कोई कंपनी या कोई व्यक्ति अपनी निजी जमीन पर कोई नगर योजना स्कीम लाता है तो उसके लिए नगर निगम या नगर परिषद, नगर पालिका से प्रस्ताव पास कराने की जरूरत नहीं होगी। सार्वजनिक सूचना जारी नहीं करनी होगी। आवेदन के बाद ही मंजूरी मिल जाएगी।
*हंगामेदार होगा मानसून सत्र*

3 दिवसीय सत्र में जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं। कांग्रेस-INLD ने जहां सरकार को घेरने की तैयारी की है, वहीं सत्ता पक्ष BJP-JJP ने संयुक्त बैठक करके विपक्ष के हर सवाल का मजबूती से जवाब देने की रणनीति तैयार की है। सत्र से ठीक एक दिन पहले BJP और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक की, जिसमें तय हुआ है कि सत्र 25 से 29 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 3 सिटिंग होंगी।
*यह रहेगा मानसून सत्र का शेड्यूल*

- 25 अगस्त को सुबह 11 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी
- सबसे पहले शोक प्रस्ताव होंगे, उसके बाद प्रश्नकाल होगा
- 26 और 27 अगस्त को अवकाश के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी
- 28 अगस्त सोमवार को सुबह 11 बजे प्रश्नकाल शुरू होगा
- 29 अगस्त को अनिश्चितकाल तक सभा के स्थगन संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत होंगे
*कांग्रेस कर चुकी सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग*

हरियाणा कांग्रेस की ओर से मांग की जा चुकी है कि मानसून सत्र की अवधि 3 दिन से अधिक होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने 3 दिवसीय सत्र को बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग स्वीकारी नहीं गई। उनका कहना है कि प्रदेश के कई सारे मुद्दे हैं। इन मुद्दों को उठाने के लिए समय बहुत कम है।
August 25, 2023

...जींद में बनेगा पैरामेडिकल कॉलेज, जींद विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने लगाई मोहरजमीन की मिली स्वीकृति

...जींद में बनेगा पैरामेडिकल कॉलेज, 
जींद विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने लगाई मोहर
जमीन की मिली स्वीकृति
जींद : जींद के लोगों के लिए खुशखबरी है। जींद में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूती प्रदान करते हुए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा की मांग पर पैरा मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिल गई है। यह विधायक का ड्रीम प्रोजेक्ट भी था। जैसे ही पैरामेडिकल कालेज की जमीन की स्वीकृति मिली तो विधायक ने शून्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल का धन्यवाद किया। इस प्रोजेक्ट को लेकर एचएसवीपी द्वारा पैरामेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आबंटन के लिए मजबूरी प्रदान कर दी गई है। जींद के सेक्टर 9 में 7.42 एकड़ भूमि में यह पैरामेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित है। इस पैरा मेडिकल कॉलेज के बनने से जींद व आसपास के क्षेत्र को फायदा पहुंचेगा।
गौरतलब है कि तीन अप्रैल 2022 को सफीदों रैली के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने घोषणा की थी कि सफीदों में पैरा मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा लेकिन नियमानुसार यहां पैरा मेडिकल कॉलेज को लेकर शर्त पूरी नहीं हो पा रही थी। क्योंकि सरकार की नीति के अनुसार अस्पताल के 10 किलोमीटर की परीधि में पैरा मेडिकल कॉलेज या नर्सिंग कॉलेज खोला जा सकता है। यदि 10 किलोमीटर की परीधि में अस्पताल मौजूद नहीं है तो वहां नर्सिंग या पैर मेडिकल कॉलेज खोलने का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और जींद जिला की स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती को लेकर पक्ष रखते हुए पैरा मेडिकल कॉलेज को जींद में खोले जाने की बात कही थी। क्योंकि पैरा मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार के जो नियम हैं वो सभी जींद में पूरे हो रहे थे। जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा की मांग पर मुख्यमंत्री ने मोहर लगाई और जींद के सेक्टर 9 में 7.42 एकड़ भूमि में यह पैरामेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। इस पैरा मेडिकल कॉलेज के बनने से जींद व आसपास के क्षेत्र को फायदा पहुंचेगा।
कॉलेज निर्माण से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर : डा. मिड्ढा

जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि पैरामेडिकल कॉलेज बनने से नर्सिंग कोर्स एएनएम, जीएनएम, एमपीएचडब्ल्यू, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन आदि के कोर्स यहां हो सकेंगे। ऐसे में युवाओं को करियर बनाने में सुविधा मिलेगी और मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों आदि में रोजगार मिल सकेगा। खासकर जींद के युवक युवतियां ऐसे कोर्स कर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भविष्य बना सकेंगे। विधायक ने कहा कि जींद की स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती का जो सपना उन्होंने देखा था उसे मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पूरा कर दिया है। पैरा मेडिकल कॉलेज निर्माण के साथ ही रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन होगा।

Wednesday, August 23, 2023

August 23, 2023

प्रशासक ने बच्चों के साथ देखी चंद्रयान -3 की लैंडिंग:सेक्टर-42 स्थित गर्ल्स कॉलेज में पहुंचे प्रशासक, सुबह से चल रही थी तैयारियां

प्रशासक ने बच्चों के साथ देखी चंद्रयान -3 की लैंडिंग:सेक्टर-42 स्थित गर्ल्स कॉलेज में पहुंचे प्रशासक, सुबह से चल रही थी तैयारियां


चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर जश्न मनाते प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित

चंडीगढ़ में प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने सेक्टर-42 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में जाकर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग देखी है। कॉलेज में इस कार्यक्रम की सुबह से ही तैयारियां चल रही थी। इस मौके पर कॉलेज के स्टाफ सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे। वह करीब 5:30 कॉलेज पहुंच गए थे। कॉलेज के हाल में प्रोजेक्टर के जरिए बड़े पर्दे पर यह कार्यक्रम लाइव चलाया गया। यहां पर कुछ सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए भी यह कार्यक्रम देखने की व्यवस्था की गई थी। प्रशासक के साथ उनके सलाहकार धर्मपाल और चंडीगढ़ के कई आला अधिकारी मौजूद रहे। चंद्रयान की सफल लैंडिंग पर उन्होंने यहां पर उपस्थित सभी को बधाई दी।

चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए सेक्टर-45 (D) की गौरी शंकर सेवादल की ओर से विशेष-हवन पूजन किया गया। पूजा में शामिल भक्तों की ओर से विशेष मन्त्रोच्चार के साथ प्रार्थना की गई। इसके अलावा शाम के समय एक घंटे के लिए स्कूल खोले गए, जिसमें छात्रों को लैंडिंग की लाइव कवरेज दिखाई गई।
शाम 5.30 बजे से शुरू हुआ LIVE
हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने बताया कि हरियाणा के स्कूलों में लाइव कवरेज देखने की व्यवस्था है। केंद्र के आदेशों के तहत, 23 अगस्त को शाम 5:15 बजे से 6:15 बजे तक सरकारी स्कूल खोला गया है। इस दौरान शाम 6 बजकर 03 मिनट पर चंद्रयान-3 चंद्रमा की सतह पर उतरा। चंद्रमा की सतह पर उतरने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुधवार शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा।
PM मोदी का संबोधन हुआ
कार्यक्रम के दौरान PM नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन भी हुआ। केंद्र की ओर से जारी आदेश में प्रदेश के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में स्टूडेंट्स और टीचर्स को विशेष सभा का आयोजन करके इस लाइव टेलीकास्ट में शामिल होने की बात कही गई है। साथ ही सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को पहले से इसके लिए जरूरी तैयारी पूरी करने को कहा गया है।
August 23, 2023

रोहतक में आशाओं का प्रदर्शन:28 को विधानसभा घेराव का फैसला; MLA कुंडू से मिलकर आवाज उठाने की मांग की

रोहतक में आशाओं का प्रदर्शन:28 को विधानसभा घेराव का फैसला; MLA कुंडू से मिलकर आवाज उठाने की मांग की
हरियाणा के रोहतक में हड़ताल पर बैठी आशा वर्करों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को धरना प्रदर्शन करते हुए महम विधायक से मिला। इस दौरान महम विधायक बलराज कुंडू को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। साथ ही उनकी मांगों को विधानसभा में उठाने व सरकार पर दबाव बनाने की मांग की। आशा वर्कर अपनी मांगों को लेकर 8 अगस्त से हड़ताल पर हैं।

ज्ञापन सौंपने के बाद आशा वर्करों ने डीसी कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता फूलवती महम, निक्की सांघी व रामरानी खेड़ी सांपला ने की। वहीं, संचालन सोनिया मुंगाण और कविता ने किया।
आशाओं को अपना कर्मचारी मानने को तैयार नहीं सरकार
सीटू के जिला कोषाध्यक्ष धर्मवीर हुड्डा ने कहा कि आशाओं को पक्का करने व न्यूनतम वेतन लागू करने की बात तो दूर रही, हालात ये हैं कि हरियाणा सरकार आशा वर्करों को अपना कर्मचारी तक मानने को तैयार नहीं है।
विरोध प्रदर्शन करते हुईं आशा वर्कर।

सरकार विभिन्न तरह के पत्र जारी करके डरा रही
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार प्रतिदिन बिना कोई भुगतान किए विभिन्न तरह की बेगार थोपकर उन्हें ऑनलाइन करने का दबाव डाल रही है। वहीं, दूसरी तरफ जब आशा वर्कर इस काम का मेहनताना मांगती हैं तो सरकार तरह-तरह के पत्र जारी करके उन्हें नौकरी से निकालने व एस्मा लगाकर जेल में डालने की धमकियां दे रही है।
28 को विधानसभा का करेंगी घेराव
सीटू के उपाध्यक्ष एडवोकेट रामचंद्र सिवाच ने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलन को लंबा करके कमजोर करने की गलतफहमी में है। जबकि, हकीकत यह है कि यूनियन आंदोलन के तरीके बदलकर इसको और तेज किए जाने की रणनीति बना रही है। यूनियन की इसी रणनीति के तहत 28 अगस्त को प्रदेश भर की आशाएं विधानसभा का घेराव करेंगी।
August 23, 2023

सोशल मीडिया पर राजू पंजाबी के 12.60 लाख फॉलोअर्स:‘ठाडा भरतार’ सॉन्ग के 19 करोड़ व्यूज; सॉलिड बॉडी, देसी-देसी न बोल्या कर.. ने दिलाई पहचान

सोशल मीडिया पर राजू पंजाबी के 12.60 लाख फॉलोअर्स:‘ठाडा भरतार’ सॉन्ग के 19 करोड़ व्यूज; सॉलिड बॉडी, देसी-देसी न बोल्या कर.. ने दिलाई पहचान
राजू पंजाबी ने अपने गानों ने हरियाणवी इंडस्ट्री को एक अलग पहचान दिलाई है।

हरियाणा के पॉपुलर सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार को निधन हो चुका है। राजू पंजाबी हरियाणवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा थे। उनके गानों की बदौलत ही हरियाणवी सॉन्ग का DJ पर बजने का चलन शुरू हुआ। राजू पंजाबी ही वो सिंगर है, जिन्होंने फेमस सिंगर सपना चौधरी के साथ कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए।

राजू पंजाबी और सपना चौधरी की जोड़ी हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान, पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा फेमस हुई।
सोशल मीडिया पर भी राजू पंजाबी खूब पॉपुलर थे। उनके फेसबुक पर 10 लाख और इंस्टाग्राम पर 2.60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
हालांकि उनका जीवन पूरी तरह सादगी भरा ही रहा है। जानकार बताते हैं कि राजू हिसार में किराए के मकान में रहते थे। उनके पास गाड़ियां जरूर थी लेकिन वह लोन पर थी। वे खुद बहुत ज्यादा अमीर नहीं बन सके लेकिन उनकी आवाज और साथ की बदौलत कई कलाकार उभर गए।

राजस्थान के रावतसर में मंगलवार को राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार किया गया।

राजू पंजाबी के ‘ठाडा भरतार’ सॉन्ग को अभी तक 19 करोड़ लोग देख चुके है। जिस ‘सॉलिड बॉडी’ सॉन्ग के जरिए सपना चौधरी देशभर में फेमस हुई, उसमें भी राजू पंजाबी की आवाज उनके साथ थी।
राजू पंजाबी का असली नाम राजकुमार है। वो मूलरूप से राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के रावतसर के रहने वाले थे। लंबे समय से हरियाणा के हिसार में रह रहे थे। उनका मंगलवार को 36 साल की उम्र में लीवर की बीमारी के चलते निधन हो गया।


निधन से पहले राजू पंजाब की तस्वीरें...



राजू पंजाबी लीवर की बीमारी के कारण वैंटिलेटर पर थे।


राजू पंजाबी के निधन से पहले अस्पताल में उनसे मिलने सीएम की OSD और पर्वतारोही अनिता कुंडू पहुंची थी।

राजू पंजाबी के टॉप 10 गाने
राजू पंजाबी के गाने सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी न बोल्या कर, ठाडा भरतार, गौरा-गौरा मुखड़ा दिखा दे एक बार, मीठी बोली, बोलन में टोटा, फेयर लवली, हवा कसूती सै जैसे चर्चित गाने हैं। सपना चौधरी के अलावा उन्होंने कई अन्य हरियाणवी कलाकारों के साथ काम किया। हालांकि सपना के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर रही।



1996 में भजनों से की गायन की शुरुआत
राजू पंजाबी ने 1996 में भजनों से अपने गायन की शुरुआत की थी। 2013 में उनके गाने यार दोबारा नहीं मिलने, से वे प्रसिद्ध हुए। लेकिन असली पहचान ठाडा भरतार, सॉलिड बॉडी और देसी-देसी न बोल्या कर ने दिलाई। राजू पंजाबी का आखिरी गाना इसी माह 12 अगस्त को रिलीज हुआ था। हालांकि इस दौरान वह अस्पताल में ही एडमिट थे। अंतिम गाने के बोल, आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था।
हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन:देसी देसी ना बोल्या कर... जैसे कई हिट गाने दिए


देसी देसी ना बोल्या कर... जैसे हिट गाने देने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार रात 40 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले 10 दिन से हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल थे। उन्हें काला पीलिया था। जिस कारण लीवर और फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। तबीयत बिगड़ने के कारण वे वैंटिलेटर पर थे। 
August 23, 2023

हरियाणा में आयुष्मान स्कीम पर प्रीमियम की शर्त:1500 रुपए सालाना देने पर बनेगा कार्ड; 3 लाख वार्षिक वाले 8 लाख परिवारों पर असर

हरियाणा में आयुष्मान स्कीम पर प्रीमियम की शर्त:1500 रुपए सालाना देने पर बनेगा कार्ड; 3 लाख वार्षिक वाले 8 लाख परिवारों पर असर
CM मनोहर लाल ने 3 लाख तक की वार्षिक आमदनी वाले परिवारों को स्कीम का लाभ देने की घोषणा की थी। - फाइल फोटो

हरियाणा में आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना के लिए लोगों को प्रीमियम चुकाना होगा। प्रदेश सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि 3 लाख तक वार्षिक आय वालों को भी 5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज की स्कीम का लाभ देंगे।

हालांकि इस आय वर्ग के लोगों को सालाना 1500 रुपए का प्रीमियम चुकाना होगा। इसका असर 3 लाख तक आमदनी वाले 8 लाख परिवारों पर पड़ेगा। इसके लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। हालांकि 1.80 लाख वार्षिक आय वाले लोगों को स्कीम का लाभ बिना किसी प्रीमियम के मिलता रहेगा।
1290 अस्पतालों में मिलेगा इलाज
गोल्डन कार्ड के जरिए हरियाणा के लोगों को 1,290 सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज मिल सकेगा। योजना के तहत करीब 715 सरकारी अस्पतालों और 575 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। साथ ही कैंसर, हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों के साथ ही 1,500 के करीब दूसरी बीमारियों को इसमें कवर किया गया है।


CM मनोहर लाल ने गुरुग्राम में की थी घोषणा।

प्रदेश में 85 लाख से ज्यादा कार्ड, 1.17 करोड़ का टारगेट
जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2011 के सर्वे के अनुसार हरियाणा में 28 लाख, 89 हजार 287 लोगों के कार्ड बनाए गए। वहीं, सरकार द्वारा नवंबर 2022 में चिरायु योजना (1.80 लाख वार्षिक आय वाले परिवार) के तहत 56 लाख 48 हजार 892 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए हैं, जबकि 32 लाख 22 हजार 144 कार्ड बनाने अभी पेंडिंग हैं। सरकार ने प्रदेशभर में 1 करोड़, 17 लाख, 60 हजार 323 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट रखा है।


जानिए किस जिले में कितने लाभार्थी...

जिलायोग्य पात्रमहेंद्रगढ़4,05,293भिवानी5,72,058फरीदाबाद7,60,787
गुरुग्राम
4,36,481पलवल5,41,820रोहतक4,58,936सोनीपत6,14,980कैथल5,83,147झज्जर3,58,634
सिरसा
6,69,954
कुरुक्षेत्र4,85,914पंचकुला1,80,736
अंबाला
4,90,705
करनाल
7,64,676जींद6,56,196
यमुनानगर
6,09,178
फतेहाबाद5,24,050रेवाड़ी3,32,057
पानीपत
5,75,356हिसार9,05,344चरखी दादरी2,18,523कुल1,17,60,323

Tuesday, August 22, 2023

August 22, 2023

गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा सीनियर स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता की विजेता झज्जर टीम को प्रदान की ट्राफी

गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा सीनियर स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता की विजेता झज्जर टीम को प्रदान की ट्राफी
चंडीगढ़, 22 अगस्त - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य श्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम के फीफा एप्रूव्ड फुटबाल स्टेडियम में हरियाणा सीनियर स्टेट मेन्स फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली झज्जर जिले की टीम को ट्राफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

फुटबाल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में आज झज्जर जिला की टीम ने हिसार को बेहद करीबी मुकाबले में 2-1 से पराजित किया। हिसार की टीम इस प्रतियोगिता में रनर-अप रही जबकि संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर अम्बाला व फतेहबाद की टीम रही। देर शाम प्रतियोगिता के समापन अवसर पर गृह मंत्री श्री अनिल विज ने विजेता एवं अन्य टीमों को ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। वहीं प्रतियोगिता की आयोजक जिला फुटबाल एसोसिएशन अम्बाला द्वारा गृह मंत्री श्री अनिल विज को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन भी किया गया।

इससे पहले झज्जर और हिसार जिला टीम में हुए फाइल मैच के दौरान गृह मंत्री श्री अनिल विज ने शिरकत की। उन्होंने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय लिया और फाइनल मुकाबले के लिए अपनी शुभकामनाएं दी व बेहतर खेल-भावना प्रदर्शित करने का आह्वान किया। उन्होंने फुटबाल को किक मारी तथा हवा में गुब्बारे छोड़े।

गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से बना फुटबाल स्टेडियम

इससे पहले फुटबाल एसोसिएशन के प्रधान बीएस बिन्द्रा व हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव ललित चौधरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से फुटबाल के खिलाडिय़ों को यहां पर फीफा अप्रूव्ड फुटबाल स्टेडियम में बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि चार जोन के तहत इस प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल रही हैं। सभी टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया शानदार खेल के जरिए सभी टीमों ने दर्शकों का मन-मोहा और तालियां बटोंरी। वहीं, फाइनल मुकाबले के दौरान स्थानीय खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भांगडा का प्रस्तुत दी गई। गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले स्टाफ व अन्य को भी सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के दौरान यह लोग मौजूद रहे

इस अवसर पर अम्बाला रेंज के आईजी सिबास कबिराज, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव ललित चौधरी, अम्बाला फुटबाल एसोसिएशन के प्रधान बीएस बिन्द्रा, कोषाध्यक्ष संजीव वालिया, समाज सेवी कपिल विज के साथ-साथ विभिन्न जिलों से आए एसोसिएशन के प्रधान व सचिव के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
August 22, 2023

रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुख्यमंत्री का तोहफा

रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुख्यमंत्री का तोहफा
चंडीगढ़, 22  अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रदेश की महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा देने का निर्णय लिया है । इस वर्ष भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं और उनके 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में 29.08.2023 को दोपहर 12 बजे से 30.08.2023 की मध्यरात्रि 12 बजे तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है। राज्य परिवहन प्रदेश में यात्रियों को सुरक्षित एवं समयबद्ध परिवहन सुविधा करवाने वाली सरकारी संस्था है। हरियाणा राज्य परिवहन अपने 24 डिपुओं और 13 सब डिपुओं से लगभग 3756 बसों का संचालन करते हुए प्रतिदिन 9.93 लाख किलोमीटर दूरी तय करता है और प्रतिदिन लगभग 5.54 लाख यात्रियों को यात्रा सुविधा प्रदान करता है। प्रदेश की जनता को सुरक्षित और सुलभ यात्रा प्रदान करवाने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करना और सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को दी जा रही सुविधाएं ठीक ढंग से उपलब्ध करवाना भी हरियाणा राज्य परिवहन का उद्देश्य है। हरियाणा राज्य परिवहन प्रदेश की जनता को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है इसलिए रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हरियाणा सरकार प्रदेश की महिलाओं को उनके 15 वर्ष तक के बच्चों सहित राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करती है।

इस वर्ष भी माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं और उनके 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में 29.08.2023 को दोपहर 12 बजे से 30.08.2023 की मध्यरात्रि 12 बजे तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है। हर वर्ष लाखों महिलाओं और बच्चों द्वारा इस मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ उठाया जाता है।
August 22, 2023

नारनौल बाईपास पर सर्विस लेन और मिर्जापुर एवं ढंढूर में बनेंगे क्लोवर- लीफ

नारनौल बाईपास पर सर्विस लेन और मिर्जापुर एवं ढंढूर में  बनेंगे क्लोवर- लीफ
चंडीगढ़ , 22 अगस्त - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने एनएचएआई ( नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महेंद्रगढ़ जिला के गांव मंडलाना के पास सर्विस लेन तथा हिसार एयरपोर्ट के पास मिर्जापुर एवम ढंढूर के रोड़- जंक्शन पर क्लोवर- लीफ बनाए जाएं। इसके लिए उन्होंने जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम आज चंडीगढ़ में पीडब्ल्यूडी तथा एनएचएआई के अधिकारियों की सयुंक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नारनौल क्षेत्र में गांव मंडलाना के पास जो वीयूपी बना हुआ है , बारिश के दौरान उसमे पानी भर जाता है जिसके कारण आस - पास के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को  इस वीयूपी के पास चार्जिंग-वेल बनाने तथा बारिश के पानी को निकालने के लिए ड्रेनेज बनाने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने  नारनौल बाईपास पर गांव मंडलाना के पास बची हुई सर्विस-लेन बनाने के भी निर्देश दिए , जिस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने इस बारे में एस्टीमेट बनाकर जल्द भेजने का आश्वासन दिया। इस सर्विस लेन के बनने से नारनौल क्षेत्र के मंडलाना, धारसू, मरहूमपुर , हाजीपुर, निवाज नगर , सिलारपुर महता, ढाणी चिरारोद, बास, बास की ढाणी समेत करीब डेढ़ दर्जन गांवों को लाभ होगा। ग्रामीणों की यह काफी पुरानी लंबित मांग थी और करीब एक सप्ताह पहले डिप्टी सीएम के नारनौल दौरे के दौरान कई गांवों के सरपंच उनसे मिले थे और सर्विस लेन बनाने की मांग की थी।

श्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के पास गांव मिर्जापुर तथा ढंढूर के रोड़- जंक्शन पर क्लोवर- लीफ (बड़ा गोल चक्कर) बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि बड़े ट्रक एवं ट्राले आसानी से गुजर जाएं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर भविष्य में कार्गो गतिविधियां भी होंगी जिससे बड़े ट्रक भारी भरकम सामान लेकर यहां से गुजर सकते हैं, इससे यातायात भी बाधित नही होगा। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री ने हिसार जिला के चौधरीवास, मुकलान , सरसौद तथा जींद में उचाना में बाईपास बनाने के भी निर्देश दिए।
August 22, 2023

17 सितंबर को हरियाणा श्रमिक दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा - श्रम मंत्री

17 सितंबर को हरियाणा श्रमिक दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा - श्रम मंत्री
चंडीगढ़, 22 अगस्त- हरियाणा के श्रम मंत्री श्री अनूप धानक की अध्यक्षता में आज पंचकूला के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। श्रम मंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ वर्तमान बजट घोषणा, मुख्यमंत्री घोषणाओं, हरियाणा श्रमिक दिवस की तैयारियों, विधानसभा सत्र, श्रमिक कल्याण बोर्ड सम्बधित मामलों, कैंटिन की प्रगति रिपोर्ट, स्पेशल पंजीकरण एवं जागरूकता कैम्पों, आदि सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर श्रम विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल, श्रम विभाग के आयुक्त मनीराम शर्मा भी उपस्थित थे।

श्री धानक ने कहा कि आगामी 17 सितम्बर को चौथे राज्य स्तरीय विश्वकर्मा दिवस को हरियाणा श्रमिक दिवस के रूप में धूमधाम से आयोजित किया। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों के लिए गंभीरता और लगन से कार्य करने की हिदायतें दी और कार्यक्रम को  शानदान तरीके से मनाए जाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 31 अगस्त की अगली बैठक में उनके द्वारा किए कार्यों के परिणाम नजर आने चाहिए। श्री अनूप धानक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय विश्वकर्मा दिवस पर महिला व पुरुष को श्रम रत्न अवार्ड, 22 पुरुषों को श्रमवीर अवार्ड, 22 महिलाओं को श्रम वीरांगना अवार्ड, राज्य में समर्पण और लगन से कार्य करने वाले श्रमिकों को अवार्ड दिये जाएंगे। बैठक में श्रम विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
August 22, 2023

परिवहन मंत्री ने लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 में से 9 शिकायतों का किया समाधान

परिवहन मंत्री ने लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 में से 9 शिकायतों का किया समाधान
चण्डीगढ़, 22 अगस्त - हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 में से 9 शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
 
श्री मूलचंद शर्मा ने आज सोनीपत में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एजेंडा के अलावा दी गई शिकायतों का भी निपटारा किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। समिति सदस्यों की भी उन्होंने विशेष रूप से सुनवाई करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए।
 
बैठक में पुलिस विभाग, राजस्व, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई,  लोक निर्माण (भवन एवं सडक़े) विभाग, परिवहन व अन्य विभागों से संबंधी मामलों की सुनवाई की गई।

एक मामले में पिछली बैठक में परिवहन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे, जिसकी ईमानदारी से अनुपालना की गई। इस पर शिकायतकर्ता ने भी संतुष्टि व्यक्त की।
  
पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री ने एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्यकाल मेंं ही प्रदेश में सर्वाधिक विकास कार्य हुए हैं, जिनकी चर्चा आरोप लगाने वालों को करनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से बहनों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी, जिसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
August 22, 2023

टोहाना में श्री राम कथा में उपस्थित हुए बबली, किया श्री राम वंदन

टोहाना में श्री राम कथा में उपस्थित हुए बबली, किया श्री राम वंदन
चंडीगढ़, 22 अगस्त - विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने टोहाना स्थित नई अनाज मंडी में आयोजित भगवान श्रीराम कथा में उपस्थित होकर श्रीराम के चरणों में शीश नवाया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की खुशहाली के लिए मंगल कामना की। कथावाचक श्रीराम जीवन दास महराज जी (अयोध्या वाले) ने श्रीराम कथा का वाचन करते हुए भगवान राम के जीवन का सुन्दर वर्णन किया। कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छे कर्म और सत्य की राह पर चलने के लिए मानव जीवन मिला है क्योंकि मानव जीवन सभी जीवों में श्रेष्ठ है, इसलिए मनुष्य को अच्छे कार्य करते हुए सत्य की राह पर चलना चाहिए।

उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की मर्यादा का उल्लेख करते हुए इसे आत्मसात करने का संदेश दिया। कथा - वाचन श्री राम जीवन दास महाराज ने भगवान राम के जीवन के अनमोल संदेशों को सजीवता से प्रस्तुत किया। श्री राम कथा में उपस्थित लोग भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम में भगवान राम के जीवन के सुंदर वर्णन को प्रस्तुत करते हुए सभी को आध्यात्मिक और मानसिक ऊर्जा से भावुक कर दिया।
August 22, 2023

मुख्यमंत्री ने उम्मीदवारों को एक क्लिक से भेजे जॉब ऑफर लेटर

मुख्यमंत्री ने उम्मीदवारों को एक क्लिक से भेजे जॉब ऑफर लेटर
चंडीगढ़, 22 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत विभिन्न पदों के लिए प्राप्त आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करते हुए 746 उम्मीदवारों को एक क्लिक से जॉब ऑफर लेटर एसएमएस के माध्यम से भेजे। 15 दिनों में शॉर्टलिस्ट युवाओं को सेवा में आने का विकल्प देना होगा।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज यहां हुई हरियाणा कौशल रोजगार निगम की बैठक में निगम की कार्यप्रणाली पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि एचकेआरएन में विभिन प्रकार के लालच देकर लोगों का काम हो रहा है, यह सरासर गलत है। मुख्यमंत्री ने आम लोगो से आग्रह किया कि एचकेआरएन में किसी भी कार्य के लिए किसी भी तरह के प्रलोभन में न आए, क्योंकि निगम के तहत पूरी ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से सुव्यवस्थित प्रक्रिया को अपनाकर ही युवाओं को अनुबंध आधार पर रोजगार के अवसर दिये जा रहे हैं।

आज जिन उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया, उनमें लेवल-1 से लेवल-3 तक के पद शामिल हैं। इन पदों में सहायक लाइनमैन के सर्वाधिक 227, ड्राइवर (ईआरवी) के 55, फायरमैन/फायर ड्राइवर के 47, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 46, ब्लॉक क्लस्टर कॉर्डिनेटर के 42, ड्राइवर के 40, जेई (सिविल) के 31, स्वीपर के 30, आयुष योग सहायक के 20, लिपिक के 15, लीगल असिस्टेंट के 11, अकाउंट्स क्लर्क के 7 पदों सहित अन्य विभिन्न पद शामिल हैं।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के मकरंद पाण्डुरंग ने बताया कि आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत विभिन्न विभागों में अनुबंध आधार पर रखे कर्मचारियों को ठेकेदारों के शोषण बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक ही छत के नीचे अनुबंध आधार पर कर्मचारी रखने की पहल करते हुए एचकेआरएन का गठन करवाया है। अब तक निगम के माध्यम से कई युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं, जिनका चयन ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से किया गया है।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, उप प्रधान सचिव व हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के मकरंद पाण्डुरंग और नागरिक संसाधन विभाग के विशेष सचिव डॉ अदित्या दहिया  उपस्थित थे।
August 22, 2023

हरियाणा सरकार एमएमएलपी और सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर कर रही तेजी से कार्य

हरियाणा सरकार एमएमएलपी और सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर कर रही तेजी से कार्य
चंडीगढ़, 22 अगस्त - हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने उद्योग और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को पीएम-कुसुम योजना के तहत मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) और सौर ऊर्जा उत्पादन बुनियादी ढांचे की स्थापना हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की सभी औपचारिकताओं को 15 दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव आज यहां प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत एमएमएलपी और सौर ऊर्जा उत्पादन बुनियादी ढांचे की स्थापना के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से एमएमएलपी और सौर ऊर्जा उत्पादन बुनियादी ढांचे की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के सीईओ श्री प्रकाश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएचएलएमएल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का पूर्ण स्वामित्व वाला स्पेशल पर्पस व्हीकल (एसपीवी) है। एनएचएलएमएल को देशभर में 35 स्थानों पर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) विकसित करने का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है। भारत सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) द्वारा अनुमोदित 35 एमएमएलपी साइट में हरियाणा में दो स्थानों- अंबाला और हिसार में एमएमएलपी विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए भी एक एमएमएलपी प्रस्तावित है।

इसके लिए एनएचएलएमएल ने हरियाणा सरकार से 100 से 150 एकड़ तक की भूमि को चिह्नित करने का अनुरोध किया है और इस प्रकार की भूमि रेल लाइनों, डीएफसी और राष्ट्रीय राजमार्गों के पास स्थित होनी चाहिए। इसके अलावा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, औद्योगिक केंद्रों या उत्पादन केंद्रों के निकट होने से एमएमएलपी की व्यावसायिक व्यवहार्यता सुनिश्चित करने की भी सिफारिश की गई। हरियाणा में  मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की संभावित स्थापना अपार संभावनाओं को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ-साथ ये पार्क प्रदूषण में कमी लाने और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की दक्षता बढ़ाने में योगदान देंगे।

उन्होंने कहा कि एनएचएलएमएल ने पीएम कुसुम योजना के तहत परियोजनाओं को लागू करने की योजना बनाई है, जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है। इस योजना योजना के तहत,एनएचएलएमएल राष्ट्रीय राजमार्गों, एक्सप्रेसवे के साथ इंटरचेंज पर सौर डेवलपर्स को भूमि प्रदान करेगा। इसके बाद डेवलपर्स रेस्को (रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी) मोड में परियोजनाओं को क्रियान्वित करेंगे, जो डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर मॉडल के समान है। डेवलपर्स 25 वर्षों की अवधि के लिए बोली मूल्य पर राज्य की बिजली कंपनियों को बिजली प्रदान करेंगे। राज्य डिस्कॉम पीएम कुसुम योजना के तहत डेवलपर्स का चयन करेंगे और बोली मूल्य पर उनसे बिजली खरीदेंगे। डिस्कॉम भूमि के उपयोग के लिए एनएचएलएमएल को लीज रेंट का भी भुगतान करेगी। इन पायलट परियोजनाओं का कार्यान्वयन हरित और आत्मनिर्भर राजमार्गों के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं राजमार्गों के कार्बन फूटप्रिंट्स को कम करने और उनकी ऊर्जा दक्षता में सुधार करने में मदद करेंगी।

बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, एनएचएलएमएल के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल अनिल सेन, जोनल अधिकारी, उत्तरी क्षेत्र, श्री अंकित संगराई, एसई, जोनल कार्यालय, चंडीगढ़, श्री नरेंद्र कुमार, एसई, जोनल कार्यालय, चंडीगढ़ उपस्थित थे।
August 22, 2023

पोर्टल-पोर्टल खेल कर किसानों का समय खराब कर रही सरकार : अनुराग ढांडा

*पोर्टल-पोर्टल खेल कर किसानों का समय खराब कर रही सरकार : अनुराग ढांडा*
*चंडीगढ़* आम आदमी पार्टी ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने किसानों के चंडीगढ़ कूच करने पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार किसानों पर लगातार अत्याचार कर रही है। बाढ़ की वजह से किसानों की फसल खराब हो गई, खेत में पानी और रेत आने की वजह से किसानों के खेत में फसल नहीं हो पाएगी, ऐसे किसानों को मुआवजा देना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा ने देखा कि सिरसा में दो हफ्ते तक बीमा कंपनियों से फसलों का बीमा क्लेम हासिल करने के लिए किसानों को पानी की टंकी पर चढ़ने पड़ा और सड़क जाम करनी पड़ी। उसके बाद सरकार ने कहा कि बीमा कंपनियों से क्लेम दिला रहे हैं। 

उन्होंने खट्टर सरकार से पूछा कि यदि वो बीमा क्लेम बनता नहीं था तो अब कैसे मिल जाएगा? और यदि बीमा क्लेम बनता था तो तो उसके लिए किसानों को सड़क पर क्यों उतरना पड़ा? किसानों को समय पर कंपनियों की तरफ से बीमा क्लेम क्यों नहीं दिलाया गया? आज भी दोबारा वैसे ही हालात पैदा हो रहे हैं। बाढ़ प्रभावित किसानों को क्लेम देना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक अनाउंस नहीं किया कि कितना मुआवजा देंगे अभी तक गिरदावरी नहीं कराई। सिर्फ खट्टर सरकार पोर्टल-पोर्टल खेल कर किसानों का समय खराब कर रही है। अब जब किसान अपने क्लेम को मांगने के लिए आंदोलन करना चाहते हैं तो सरकार उनसे उनका लोकतांत्रिक अधिकार भी छीन रही है और किसान नेताओं को घर में घुसकर गिरफ्तार किया जा रहा है। उनको नजरबंद किया जा रहा है और आंदोलन करने से रोका जा रहा है। खट्टर सरकार की मंशा किसानों के प्रति सही नहीं है। आम आदमी पार्टी किसानों की मांगों का पुरजोर समर्थन करती है। उन्होंने खट्टर सरकार से तुरंत किसानों को मुआवजा देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी खट्टर सरकार कई किसानों पर ज्यादती कर चुकी है। किसानों पर एमएसपी की आवाज उठाने के लिए लाठियां भांजी जा चुकी हैं। सीएम खट्टर के राज में पिपली में किसानों को प्रदर्शन करने पर लाठीचार्ज कर निहत्थे बुजुर्ग किसानों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था। इसके अलावा किसानों को तीन कृषि कानून वापस करवाने के लिए एक साल से भी ऊपर दिल्ली के बॉर्डर पर संघर्ष करना पड़ा था। जिसमें 750 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी थी। भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। इस सरकार का किसान विरोधी चेहरा कई बार बेनकाब हो चुका है। हरियाणा की खट्टर सरकार किसानों की हितैषी होने का नाटक बंद करे। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर संघर्ष करने को तैयार है।
August 22, 2023

कानूनी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए औपनिवेशिक युग के कानूनों में संशोधन का कार्य जारी - अर्जुन राम मेघवाल

कानूनी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए औपनिवेशिक युग के कानूनों में संशोधन का कार्य जारी - अर्जुन राम मेघवाल
चंडीगढ़ 22 अगस्त - केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अंग्रेजी हुकूमत की ओर से बनाए गए इंडियन पेनल कोड 1860, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड 1898 और इंडियन एविडेंस एक्ट 1872 मे संशोधन के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।

श्री अर्जुन राम मेघवाल हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ शिष्टाचार भेंट के दौरान उपस्थित विभिन्न मंत्रीगण, विधायकगण, उच्च अधिकारियों एवं कानूनी विशेषज्ञों को संबोधित कर रहे थे।
*प्रदेश के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहा*

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संत कबीर कुटीर में आने पर केन्द्रीय मंत्री का हार्दिक स्वागत किया और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री मनोहर लाल के साथ अपने पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने हरियाणा प्रदेश के समग्र विकास के किये जा रहे अभिनव प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की।
केन्द्रीय कानून मंत्री श्री मेघवाल ने बताया कि इन गुलामी की निशानी वाले शब्दों को किताबों से हटाना एक कठिन कार्य था। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार इस कार्य को करने का संकल्प लिया। अध्ययन के बाद पता चला कि ये कानून आयरिश सिस्टम से जुड़े हैं और इन्हें आज की हालात के अनुकूल बनाया जाना अति आवश्यक है।
*आजादी के अमृत काल में गुलामी का कोई अंश नहीं रहेगा*

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 2019 में इस विचार को रखा था कि अंग्रेजो के समय से बनाए गए तमाम कानून की समीक्षा हो। आजादी के अमृत काल में जो समाज है उसकी हित में वक्त की जरूरत को ध्यान रखते हुए इन कानून में बदलाव हो। अमृत काल के पहले साल मे गुलामी के इन अंशों को मिटाने के लिए केन्द्र सरकार तेजी से इस और बढ रही है और जल्द ही नए सुधारात्मक कानून लागू होगें।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने उपस्थित उच्च अधिकारियों व कानूनी विशेषज्ञों से इन कानून में संशोधन को लेकर सीधा संवाद भी किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह, विधायक श्री सुभाष सुधा, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल सहित अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।
August 22, 2023

हरियाणा सरकार एमएमएलपी और सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर कर रही तेजी से कार्य

हरियाणा सरकार एमएमएलपी और सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर कर रही तेजी से कार्य
चंडीगढ़, 22 अगस्त - हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने उद्योग और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को पीएम-कुसुम योजना के तहत मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) और सौर ऊर्जा उत्पादन बुनियादी ढांचे की स्थापना हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की सभी औपचारिकताओं को 15 दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव आज यहां प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत एमएमएलपी और सौर ऊर्जा उत्पादन बुनियादी ढांचे की स्थापना के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से एमएमएलपी और सौर ऊर्जा उत्पादन बुनियादी ढांचे की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के सीईओ श्री प्रकाश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएचएलएमएल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का पूर्ण स्वामित्व वाला स्पेशल पर्पस व्हीकल (एसपीवी) है। एनएचएलएमएल को देशभर में 35 स्थानों पर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) विकसित करने का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है। भारत सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) द्वारा अनुमोदित 35 एमएमएलपी साइट में हरियाणा में दो स्थानों- अंबाला और हिसार में एमएमएलपी विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए भी एक एमएमएलपी प्रस्तावित है।

इसके लिए एनएचएलएमएल ने हरियाणा सरकार से 100 से 150 एकड़ तक की भूमि को चिह्नित करने का अनुरोध किया है और इस प्रकार की भूमि रेल लाइनों, डीएफसी और राष्ट्रीय राजमार्गों के पास स्थित होनी चाहिए। इसके अलावा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, औद्योगिक केंद्रों या उत्पादन केंद्रों के निकट होने से एमएमएलपी की व्यावसायिक व्यवहार्यता सुनिश्चित करने की भी सिफारिश की गई। हरियाणा में  मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की संभावित स्थापना अपार संभावनाओं को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ-साथ ये पार्क प्रदूषण में कमी लाने और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की दक्षता बढ़ाने में योगदान देंगे।

उन्होंने कहा कि एनएचएलएमएल ने पीएम कुसुम योजना के तहत परियोजनाओं को लागू करने की योजना बनाई है, जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है। इस योजना योजना के तहत, एनएचएलएमएल राष्ट्रीय राजमार्गों, एक्सप्रेसवे के साथ इंटरचेंज पर सौर डेवलपर्स को भूमि प्रदान करेगा। इसके बाद डेवलपर्स रेस्को (रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी) मोड में परियोजनाओं को क्रियान्वित करेंगे, जो डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर मॉडल के समान है। डेवलपर्स 25 वर्षों की अवधि के लिए बोली मूल्य पर राज्य की बिजली कंपनियों को बिजली प्रदान करेंगे। 

राज्य डिस्कॉम पीएम कुसुम योजना के तहत डेवलपर्स बीबी का चयन करेंगे और बोली मूल्य पर उनसे बिजली खरीदेंगे। डिस्कॉम भूमि के उपयोग के लिए एनएचएलएमएल को लीज रेंट का भी भुगतान करेगी। इन पायलट परियोजनाओं का कार्यान्वयन हरित और आत्मनिर्भर राजमार्गों के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं राजमार्गों के कार्बन फूटप्रिंट्स को कम करने और उनकी ऊर्जा दक्षता में सुधार करने में मदद करेंगी।

बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, एनएचएलएमएल के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल अनिल सेन, जोनल अधिकारी, उत्तरी क्षेत्र, श्री अंकित संगराई, एसई, जोनल कार्यालय, चंडीगढ़, श्री नरेंद्र कुमार, एसई, जोनल कार्यालय, चंडीगढ़ उपस्थित थे।
August 22, 2023

साइबर ठग को पकड़ने आई हरियाणा पुलिस की टीम पर हमला, आरोपी को छुड़ा ले गई भीड़, एक जवान घायल

साइबर ठग को पकड़ने आई हरियाणा पुलिस की टीम पर हमला, आरोपी को छुड़ा ले गई भीड़, एक जवान घायल
सारठ/देवघर: झारखंड के देवघर में सारठ थान के कपसा गांव में साइबर आरोपित के स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर पुलिस के चंगुल से गिरफ्तार साइबर आरोपित को छुड़ा लिया।

ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें हरियाणा का एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। घटना के संबंध में बताया गया कि हरियाणा के फरीदाबाद साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में सात सदस्यीय पुलिस टीम सारठ पहुंची थी।
*दोपहर 3 बजे पहुंची थी पुलिस*

हरियाणा की पुलिस स्थानीय थाना प्रभारी शैलेश कुमार पांडे व ASI विशम्भर विश्कर्मा के साथ साइबर आरोपित को पकड़ने के लिए सोमवार दिन में करीब तीन बजे कपसा गांव गई थी।

जब पुलिस गांव पहुंची तो साइबर आरोपित अल्फास अंसारी पिता रफीक अंसारी अपने घर के दरवाजे पर बैठकर मोबाइल देख रहा था। पुलिस ने अल्फास को गिरफ्तार कर वाहन में बैठा लिया।
इसी बीच साइबर आरोपित के स्वजन तथा 20-25 की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला करते हुए पुलिस वाहन को घेर लिया। उन लोगों गिरफ्तार आरोपित को पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया।
*क्या है आरोप*

पुलिस का कहना है कि स्वजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिस कारण फरीदाबाद के आरक्षी उपेंद्र कुमार के माथे में चोट लगी है।

ASI नवीन कुमार ने बताया कि फरीदाबाद के एक पीड़ित को झांसे में लेकर साइबर अपराधी ने 2.45 लाख रुपये ऑनलाइन ठगी कर ली थी।
*स्थानीय पुलिस भी गई थी साथ*

इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गयी। जांच के क्रम में मोबाइल लोकेशन के आधार पर कपसा गांव के अल्फास अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए वे लोग स्थानीय पुलिस के साथ गए थे।
उनके बयान पर सारठ थाने में आरोपित अल्फास अंसारी उसके स्वजन तथा 20-25 ग्रामीण के विरुद्ध पुलिस पर हमला कर आरोपित को छुड़ाने, पुलिस पर पथराव करने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

Monday, August 21, 2023

August 21, 2023

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची के लिए नाम 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच करवाए जा सकते हैं पंजीकृत - न्यायमूर्ति एच.एस. भल्ला

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची के लिए नाम 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच करवाए जा सकते हैं पंजीकृत - न्यायमूर्ति एच.एस. भल्ला
चण्डीगढ़, 21 अगस्त - हरियाणा के गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति एच.एस. भल्ला ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची के लिए नाम 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 के बीच पंजीकृत करवाए जा सकते हैं।

न्यायमूर्ति एच.एस. भल्ला ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के वार्डों का परिसीमन राज्य सरकार द्वारा किया गया है और 28 जुलाई, 2023 को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित किया गया। चुनाव के लिए राज्य को 40 वार्डो में विभाजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा  17 अगस्त, 2023 की अधिसूचना के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं। चुनावी तैयारी के लिए नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समिति/परिषद/निगम के सचिव के पास निःशुल्क उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की मतदाता सूची के लिए अपना नाम  पंजीकृत कराना चाहता है, वह उपरोक्त अधिकारी को 1 सितम्बर से 30 सितंबर 2023 तक अपना आवेदन जमा कर सकता है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अपेक्षित योग्यता निम्नानुसार दी गई है। कोई भी व्यक्ति जो मतदाता के रूप में पंजीकरण के समय सामान्यतः कम से कम 6 महीने से वार्ड का निवासी रहा हो और 18 वर्ष से कम आयु का सिख नहीं है (1 जनवरी, 2023 के अनुसार)
उन्होंने यह भी सूचित किया है कि जो व्यक्ति पतित है या अपनी दाढ़ी या केश काटता या काटवाता है, तम्बाकू, कुठा (हलाल मांस) या नशीले पदार्थों का सेवन करता है और मादक पेय लेता है वह पात्र नहीं होगा।
August 21, 2023

हारट्रोन की नई वेबसाइट लॉन्च, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई साझेदारियां व सहयोग बनाने पर दिया जाएगा जोर

हारट्रोन की नई वेबसाइट लॉन्च, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई साझेदारियां व सहयोग बनाने पर दिया जाएगा जोर
चंडीगढ़, 21 अगस्त – हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (हारट्रोन) द्वारा आज आईटी हितधारकों के साथ एक दिवसीय अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 21वीं सदी की आईटी स्किल एवं इनोवेशन इकोसिस्टम पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, हारट्रोन के प्रबंध निदेशक व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा हारट्रोन की नई वेबसाइट को लॉन्च किया गया। यह वेबसाइट केवल एक पोर्टल नहीं बल्कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का गेट-वे होगा, जिसके माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई साझेदारियां व सहयोग स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा।

इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी में अग्रणी होने के नाते हारट्रोन के पास कई प्रतिष्ठित परियोजनाएं हैं, जिनका आगामी समय में हरियाणा को लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि आज की इस बैठक का उद्देश्य हमारे हारट्रोन फ्रेंचाइजी और सूचीबद्ध विक्रेताओं के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना करना है, जो 1982 से हारट्रोन की अभी तक की यात्रा का हिस्सा रहे हैं।
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में हारट्रोन ओर मजबूत होगा- वी उमाशंकर

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने कहा कि हारट्रोन ने अपने पारंपरिक खरीद कार्य के साथ-साथ परामर्श और आईटी सेवाओं को शामिल करके अपनी भूमिका का जो विस्तार किया है, वह सराहनीय है। आज के आधुनिक युग में डेटा का अपना एक महत्व है और डिजिटल दुनिया में डेटा की महत्वपूर्ण भूमिका है। हारट्रोन के सहयोग से हरियाणा में विभिन्न ई-गवर्नेंस की परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया है और आज नई वेबसाईट के लॉन्च होने से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में हारट्रोन ओर मजबूत होगा।

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग इत्यादि क्षेत्रों में कौशल विकास व आईटी प्रशिक्षण की अपार संभानवाएं- जे गणेशन

हारट्रोन के प्रबंध निदेशक श्री जे गणेशन ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में हरियाणा से बाहर भी संगठन की पहुंच बढ़ाने के लिए नई साझेदारियां और सहयोग बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हारट्रॉन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग, हार्डवेयर रखरखाव और अन्य क्षेत्रों में कौशल को बढ़ाने के लिए आईटी प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस क्षेत्र में नई साझेदारियां और सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।

बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व विभिन्न क्षेत्रों में इसके उपयोग, भारत में डेटा सुरक्षा एवं गोपनीयता विनियम, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एवं ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य क्षेत्र में उभरती नई प्रौद्योगिकियाँ, स्टार्टअप एवं इनोवेशन इकोसिस्टम और 21वीं सदी के आईटी कौशल एवं लर्निंग इत्यादि विषयों पर भी सभी हितधारकों ने विस्तार से चर्चा की।

ई-गवर्नेंस से सरकारी सेवाओं के ऑनलाइन वितरण के साथ नागरिकों के लिए सभी प्रक्रियाएं अधिक कुशल और सुलभ बन रही- विवेक कालिया

इस मौके पर हारट्रोन के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक श्री विवेक कालिया ने हारट्रोन के बारे जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (हारट्रोन) सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के समाधान में अग्रणी रहा है, जो 1982 से पूरे हरियाणा में विभिन्न सरकारी संस्थाओं को सेवा प्रदान कर रहा है। हारट्रोन विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं की सुविधा हेतु कस्टम सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन विकसित करता है और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म बनाकर ई-गवर्नेंस को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ई-गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए हारट्रोन के प्रयासों से सरकारी सेवाओं के ऑनलाइन वितरण के साथ ही नागरिकों के लिए सभी प्रक्रियाएं अधिक कुशल और सुलभ बनी हैं। उन्होंने कहा कि हारट्रॉन संस्थाओं को उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं और लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आईटी आधारित योजना बनाने व उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आईटी परामर्श सेवाएं प्रदान करता है।
August 21, 2023

ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत 1 सितंबर को होगा मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन

ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत 1 सितंबर को होगा मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन
चंडीगढ़, 21 अगस्त - हरियाणा से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए ड्रग फ्री हरियाणा अभियान को तीव्र गति प्रदान करने और एक स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा 1 सितंबर से 25 सितंबर तक एक महीने का साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 1 सितंबर को करनाल से हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन का आगाज करेंगे और इसका समापन 25 सितंबर को यमुनानगर में होगा। इसके अलावा, जिलों में भी अपने स्तर पर साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा, जिनके माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और फिटनेस को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने यह जानकारी आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ आयोजित महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

श्री वी उमाशंकर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे की बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने के साथ-साथ युवाओं को स्वस्थ और नशा मुक्त जीवन शैली की ओर प्रोत्साहित करना। साइक्लोथॉन के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस साइक्लोथॉन में कॉलेज व सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, जिला उपायुक्त स्वास्थ्य, आबकारी एवं कराधान, विकास एवं पंचायत और उच्च शिक्षा विभागों के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर को करनाल से आरंभ हुई साइक्लोथॉन विभिन्न जिलों से होते हुए 25 सितंबर को यमुनानगर पहुंचेगी। इसके अलावा, तैयार कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक जिले में भी साइकिल रैली व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

*जन-साधारण को स्वास्थ्य पर जीवनशैली अपनाने का दिया जाएगा संदेश*

श्री वी उमाशंकर ने इस अभियान के माध्यम से जनसाधारण को स्वास्थ्य पर जीवनशैली अपनाने की ओर प्रोत्साहित करने के संकल्प को दर्शाया। उन्होंने स्थानीय जन समुदाय के सहयोग से नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति एक सशक्त अभियान की आवश्यकता को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस की संस्कृति का प्रचार करने के दृढ़ संकल्प के साथ जिला प्रशासन और संबद्ध विभागों द्वारा समर्पित प्रयास किए जाने चाहिएं।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने कहा कि साइक्लोथॉन का अहम विषय नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना है, इसलिए दवाओं की बिक्री और उपयोग के खिलाफ सशक्त अभियान के लिए ड्रग संभावित जिलों व क्षेत्रों में केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से एक अनूठी रणनीति की योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क और संस्कृति विभाग के नेतृत्व में व्यापक एवं आईटी का उपयोग करते हुए मादक पदार्थों के सेवन से होन वाले नुकसान से संबंधित संदेशों व लघु फिल्मों का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन के बाद प्रतिभागियों को नशीली दवाओं से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने की शपथ भी दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने कहा कि पुलिस विभाग नोडल एजेंसी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम की सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स की निगरानी करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नशे की समस्या जिन क्षेत्रों में अधिक है, उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए और साइक्लोथॉन का रूट इन क्षेत्रों को शामिल करके निर्धारित किया जाए। इसके अलावा, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने चाहिए।

*विभिन्न समुदायों और प्रभावशाली लोगों को किया जाए शामिल*

श्री वी उमाशंकर ने कहा कि इस साइक्लोथॉन में जनभागीदारी बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएं। व्यापक जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रभावशाली लोगों, गायकों, गैर सरकारी संगठनों के साथ-साथ धार्मिक व सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि साइक्लोथॉन व अन्य कार्यक्रमों में स्थानीय सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाए, जिससे इस सामाजिक कार्य में आम जनमानस की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, मादक पदार्थों के दुरुपयोग के प्रति जागरूकता लाने के लिए ड्रग की समस्या वाले क्षेत्रों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं।

*जिलों में होगा दैनिक रैलियों का आयोजन*

विशेष अधिकारी (सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच) श्री पंकज नैन ने कहा कि लगभग 1000 साइकिल चालकों के साथ साइक्लोथॉन के रूप में जिलों में दैनिक रैलियों का आयोजन किया जाए। ये रैलियां पूर्व निर्धारित मार्गों से गुजरेगी और नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता का संदेश फैलाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से निश्चित तौर पर हरियाणा नशा मुक्त राज्य बनने की ओर अग्रसर होगा।
August 21, 2023

इस साल के अंत तक हिसार एयरपोर्ट की ऑपरेशनल एक्टिविटी पूरी कर लें : दुष्यंत चौटाला

इस साल के अंत तक हिसार एयरपोर्ट की ऑपरेशनल एक्टिविटी पूरी कर लें : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ , 21 अगस्त - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस साल के अंत तक एयरपोर्ट से जुड़ी सभी ऑपरेशनल एक्टिविटी पूरी कर लें ताकि नववर्ष में यहां से सिविल एविएशन की उड़ान शुरू की जा सकें।

डिप्टी सीएम , जिनके पास सिविल एविएशन विभाग का प्रभार भी है , ने आज यहां चंडीगढ़ में हिसार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।

श्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों को निर्धारित अवधि में अपने -अपने विभाग के कार्यों को पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य को आगे बढ़ाएं और गति दें।

उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के साथ लगते एरिया में एनएच 09 से 52 तक वैकल्पिक सड़क को जल्द से जल्द सिरे चढाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। श्री दुष्यंत चौटाला ने बकाया जमीन की जल्द से जल्द रजिस्ट्री करवा कर भूमि मालिकों को धनराशि देने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को आरसीसी वॉच टॉवर, पेरिमीटर रोड़,इमरजेंसी एक्सेस रोड़, सेक्योरिटी लाइटिंग के कार्य को 30 नवंबर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 132 केवी ईएचटी पॉवर लाइन को शिफ्ट करने, सोलर पार्क स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार करने , एयरक्रॉफ्ट के फ्यूल -स्टोर का निर्माण करने , नेविगेशन -उपकरण  को स्थापित करने पेयजल की आपूर्ति , ड्रैनेज तथा सीवरेज सिस्टम आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम को स्पीड-अप करें ताकि निर्धारित अवधि में एयरपोर्ट हर हाल में चालू हो जाए।

इस अवसर पर सिविल एविएशन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल , वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी , सिविल एविएशन विभाग के एडवाइजर श्री शेखर विद्यार्थी समेत विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
August 21, 2023

जींद रियासत के महाराज सतबीर सिंह नहीं रहे:9वें महाराज के निधन पर गद्दी खाली; गुरुग्राम में बीमारी से मौत

जींद रियासत के महाराज सतबीर सिंह नहीं रहे:9वें महाराज के निधन पर गद्दी खाली; गुरुग्राम में बीमारी से मौत
महाराजा सतबीर सिंह का फाइल फोटो।

हरियाणा में जींद रियासत के 9वें और अंतिम महाराज सतबीर सिंह का 84 साल की आयु में बीमारी के चलते निधन हो गया है। उन्होंने 19 अगस्त की देर रात को गुरुग्राम के पालम विहार में अंतिम ली। अंतिम संस्कार रविवार को किया गया। महाराजा सतबीर सिंह को उनकी भतीजी रमिंदरबीर कौर सिंधू ने मुखाग्रि दी। अब उनकी सारी रस्म क्रियाएं संगरूर में की जाएंगी।

सतबीर सिंह की 2 रानियां थी। जिनमें से एक का निधन हो गया था जबकि दूसरी के साथ उनका तलाक हो गया था। उनकी कोई संतान नहीं थी, इसीलिए अब राजगद्दी खाली हो गई है। क्योंकि राजसी घरानों की रिवायत के अनुसार महाराज की पहली संतान ही राजगद्दी की सही हकदार होती है।

भतीजी रमिंदरबीर कौर सिंधू महाराजा सतबीर सिंह की चिता को मुखाग्नि देते हुए।

संगरूर के बाद गुरुग्राम में रहे
जींद रियासत की रानी इंद्रजीत कौर के परिवार ने सतबीर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रानी इन्द्रजीत कौर ने बताया कि रियासत की गद्दी पर नौवें महाराज के तौर पर सतबीर सिंह बैठे थे। बंटवारे के बाद वे संगरूर में रहने लगे थे, जहां से बाद में गुरुग्राम के पालम विहार में जाकर रहने लगे थे।
जगतबीर सिंह की नहीं हुई थी ताजपोशी
हालांकि साल 2017-2018 के आसपास कुछ मीडिया में प्रकाशित समाचारों में यह दावा किया गया कि जींद रियासत के आखिरी महाराज जगतबीर सिंह के पोते और रियासत के उत्तराधिकारी जगतबीर सिंह थे, जिनका निधन हो गया है। जबकि राजघराने से जुड़े लोगों की मानें तो यह पूरी तरह से अफवाह थी क्योंकि जगतबीर सिंह की कभी ताजपोशी हुई ही नहीं थी।
अब गद्दी हुई खाली
अफवाहों के दौर के बीच दिसम्बर, 2018 में जींद रियासत के नौवें व अंतिम महाराज सतबीर सिंह के पास पहुंची तो उन्होंने जनता को सच्चाई से रू-ब-रू करवाने के लिए पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें महाराज के वकील निखिल सर्राफ व करीबी मित्र शामिल हुए थे। बैठक में महाराज के वकील निखिल सर्राफ ने पत्रकारों को विस्तार से बताया था कि किस प्रकार सतबीर सिंह ही जींद रियासत के 9वें व अंतिम महाराज हैं। अब उनकी गद्दी खाली हो गई है।