Breaking

Monday, September 4, 2023

September 04, 2023

जींद में काली चुन्नी ओढ़ आशा वर्कर्स का प्रदर्शन:डीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठीं; मांगें न मानने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी

जींद में काली चुन्नी ओढ़ आशा वर्कर्स का प्रदर्शन:डीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठीं; मांगें न मानने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी
हरियाणा के जींद में सोमवार को आशा वर्करों एवं फेसिलिटेटरों की हड़ताल के 28वें दिन काली चुन्नी ओढ़कर डीसी कार्यालय तक जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में क्रेच वर्कर्स यूनियन, भवन निर्माण कामगार यूनियन, मनरेगा श्रमिक यूनियन, वन मजदूर यूनियन, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन, भट्ठा मजदूर यूनियन, मिड-डे मील वर्कर यूनियन आदि के कार्यकर्ता शामिल हुए।

जिला प्रधान नीलम देवी, मुकेश देवी, राजबाला, जगवंती ने आंदोलनरत आशा वर्करों को संबोधित करते हुए बताया कि हड़ताल को 28 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी है। प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार अपने अहंकार और अपनी हठ धर्मिता के कारण आशाओं से बात नहीं कर रही है। जिसका हर्जाना प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
4 हजार रुपए दिया जाता है मासिक वेतन
हरियाणा सरकार ने आशाओं की मांगों के समाधान की बजाय अपने कान-आंख ही बंद कर लिए हैं। सरकार लगातार आशा वर्करों व आशा फेसिलिटेटरों का शोषण कर रही है। भाजपा सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे के बिल्कुल उलट काम कर रही है। आशा वर्करों को सिर्फ चार हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाता है।


अधिकारी को मांग-पत्र सौंपती आशा वर्कर्स।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ आज प्रदेश की बेटियां सड़कों पर आने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने आशा वर्करों के आंदोलन के दौरान वर्ष 2018 में समझौता किया था, जिसका आज तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया। दूसरी ओर आशा वर्करों पर काम का दबाव कई गुना बढ़ गया है। हर रोज सरकार द्वारा नए-नए काम ऑनलाइन करने के लिए थौपे जा रहे हैं।
जन एकता जन संवाद पंचायतें करेंगी आशा
हालात तो यह हैं कि आज तक किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पतालों पर कोई सुविधा आशाओं को मुहैया नहीं करवाई गई है। आशा वर्करों ने फैसला लिया है कि जींद के तमाम ब्लॉकों में आशा वर्कर्स जन एकता जन संवाद पंचायतें करेंगी। जिसमें सरपंच, पंच, जिला परिषद, ब्लॉक समिति सदस्यों को निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे। आशा वर्करों द्वारा अपनी हड़ताल का समर्थन मांगा जाएगा।
उन्होंने मांग की है कि 2018 का समझौता लागू करवाया जाए। आशा वर्करों को कर्मचारी का दर्जा मिले। सरकार की तरफ से जरूरत का सभी तरह का सामान उपलब्ध करवाया जाए। न्यूनतम वेतन 26 हजार लागू हो। आशा वर्करों से ऑनलाइन काम करवाना बंद किया जाए। आशाओं का सभी तरह का शोषण बंद हो।
आशा पारुल के परिवार को मिले 20 लाख मुआवजा
स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों में आशा वर्करों के लिए बैठने का प्रबंध, अलमारी कुर्सियों आदि का प्रबंध किया जाए। आंदोलन में शहीद हुई यमुनानगर की आशा वर्कर पारुल के परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा व स्वास्थ्य विभाग में पक्की नौकरी दी जाए।
September 04, 2023

हरियाणा में बेरोजगार युवाओं को झटका:विभागों की डायरेक्ट भर्ती में भी ग्रुप C के नियम लागू; शैक्षणिक योग्यता 12वीं की

हरियाणा में बेरोजगार युवाओं को झटका:विभागों की डायरेक्ट भर्ती में भी ग्रुप C के नियम लागू; शैक्षणिक योग्यता 12वीं की
हरियाणा में बेरोजगार युवाओं को झटका:विभागों की डायरेक्ट भर्ती में भी ग्रुप C के नियम लागू; शैक्षणिक योग्यता 12वीं की


हरियाणा सीएम मनोहर लाल। सरकार के फैसले के बाद फिलहाल HSSC ग्रुप C में शैक्षणिक योग्यता 12वीं के आधार पर भर्ती कर रहा है।

हरियाणा सरकार ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को झटका दे दिया है। सरकार ने अब विभागों की डायरेक्ट भर्ती में भी ग्रुप C के लिए बनाए नियमों को लागू कर दिया है। जिसमें ग्रुप सी या थर्ड ग्रेड पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कर दी गई है। सरकार ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) PWD, पावर और रेवेन्यू डिपार्टमेंट में थर्ड ग्रेड के पदों पर भर्ती में इसे लागू करने को कहा है। इन विभागों की भर्ती में उम्मीदवार के लिए संबंधित पदों पर 12वीं के साथ ही 10वीं में एक विषय ड्राइंग या अनुरेखक कार्य का अनुभव होना अनिवार्य किया गया है।
ग्रुप-C की पोस्ट के लिए हो चुकी है 12वीं योग्यता
हरियाणा में थर्ड ग्रेड पोस्ट के लिए कॉमन काडर तैयार कर चुकी सरकार पहले ही ग्रुप-C के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता को 10वीं से बढ़ाकर 12वीं कर चुकी है। फिलहाल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) इसी शैक्षणिक योग्यता पर ग्रुप C की भर्ती कर रही है। अब सरकार की ओर से उन सभी विभागों को सेवा नियमों में बदलाव करने को कहा गया है, जहां थर्ड ग्रेड जॉब के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है।
सामान्य पात्रता से होंगी परीक्षाएं
हरियाणा में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की सभी भर्तियां सामान्य पात्रता परीक्षा से होंगी, इसलिए सभी विभागों में समान प्रकृति के सेवा नियम लागू किए जा रहे हैं। तृतीय श्रेणी पदों पर ट्रांसफर या प्रतिनियुक्ति के मामलों में भी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए दसवीं होगी।
मानव संसाधन विभाग की ओर से चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं से बढ़ाकर दसवीं करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।
September 04, 2023

अभय चौटाला बोले- I.N.D.I.A की शुरुआत इनेलो ने की:कहा- सम्मान दिवस पर 14 पार्टी प्रमुखों को बुलाया, देश के विपक्ष को एकजुट करना सोच

अभय चौटाला बोले- I.N.D.I.A की शुरुआत इनेलो ने की:कहा- सम्मान दिवस पर 14 पार्टी प्रमुखों को बुलाया, देश के विपक्ष को एकजुट करना सोच
पत्रकारों से बातचीत करते इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला।

इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) ने परिवर्तन पदयात्रा का समापन करने का फैसला लिया है। इसकी घोषणा इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने अंबाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की है। चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को कैथल में होने वाली सम्मान दिवस रैली के चलते परिवर्तन पदयात्रा समाप्त करने का फैसला लिया है, इसके बाद वे खुद बचे हुए गांव व शहर का दौरा करेंगे।

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो ही I.N.D.I.A की शुरुआत करने वाली है। पिछले साल 25 सितंबर को सम्मान दिवस रैली में चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने फतेहाबाद में 14 पार्टी के प्रमुख को बुलाया था। उस वक्त नीतिश कुमार को अगुवाई करने को कहा था। चौटाला की सोच थी कि देश का विपक्ष एकजुट हो।
जब तक विपक्ष एकजुट नहीं होगा तब तक सत्ता पक्ष अपनी मनमर्जी करेगा। आने वाले समय में और दल भी इसमें शामिल होंगे। I.N.D.I.A में कांग्रेस के शामिल होने पर कहा कि अगर कांग्रेस सही ढंग से निभाना चाहती है तो उसका भी स्वागत है।
पत्रकारों से बातचीत करते इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला

सरकार नहीं, बल्कि लुटेरों का गिरोह है
अभय सिंह चौटाला कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप हो गई है। जब नूंह का दंगा हुआ था तो सीएम ने कहा था कि बड़ी साजिश है, लेकिन सरकार बताए कि कैसे साजिश हुई। अब जांच कहां तक पहुंची। जब सरकार को कुछ पता नहीं है कि कैसे साजिश के तहत प्रदेश में दंगे हो रहे हैं। न आज सरकार है और न सरकार के ऊपर किसी को भरोसा नहीं है। ये लुटेरों का गिरोह है। सरकार प्रदेश को लूटने में जुटी हुई है।
अभय बोले-नौकरी देंगे, चाहे 100 साल जेल में रहना पड़े
अभय ने कहा कि सरकार वैसे तो बिना पर्ची-बिना ख़र्ची के नौकरी देने का वादा कर रही है। पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। आज नौकरी नहीं दी जा रही, बल्कि बेची जा रही है। इनेलो की सरकार आने पर हर जरूरतमंद को नौकरी देंगे। पहले 10 साल की सजा काटी थी, अब चाहे 100 साल जेल में रहना पड़े।
संदीप सिंह ही नहीं, मनोहर लाल के खिलाफ भी करेंगे कार्रवाई
अभय ने कहा कि सीएम मनोहर लाल मंत्री संदीप सिंह के समर्थन में खड़े हैं। सरकार बलत्कारियों और दुराचारियों को बचाने का काम कर रही है। इनेलो की सरकार आने के बाद दोबारा से जांच कराएंगे। संदीप सिंह ही नहीं, सीएम मनोहर लाल के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे, क्योंकि दोषी का साथ देने वाला भी दोषी होता है।
चौटाला ने जजपा-भाजपा के साथ कांग्रेस तक को घेरा
अभय सिंह चौटाला ने जजपा-भाजपा गठबंधन की सरकार के साथ-साथ कांग्रेस को भी घेरा है। कहा कि उनकी सरकार के दौरान एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने वाली डोमेस्टिक सड़कें बनी थी उनकी रिपेयरिंग तक नहीं हुई। खस्ताहाल सड़कों की वजह से उसके पैरों में छाले और नाखून उतरे हैं।
यही नहीं, चौटाला सरकार में जो स्कूल अपग्रेड करके 12वीं तक के किए गए थे आज वे बंद हो चुके हैं। उनके वक्त के बने हुए PHC और CHC में डॉक्टर नहीं है। गरीब लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है,लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही।


अंबाला में पदयात्रा निकालते इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला।

जनता का ध्यान भटका रही सरकार
कहा कि बच्चे अपनी मेहनत की वजह से मेडल जीतकर ला रहे हैं। उसमें सरकार का कोई योगदान नहीं है।वन नेशन-वन इलैक्शन पर अभय सिंह ने कहा कि भाजपा सिर्फ जनता का ध्यान भटका रही है। कोई ना कोई इश्यू क्रेट करते हैं, जिनसे लोगों का ध्यान भटकता है। भाजपा अपने गलत कामों पर मिट्टी डालना चाहती है। यह दूसरों को डरा रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं होने वाला।
September 04, 2023

देवीलाल चौक से रानी तालाब सड़क बननी शुरू:जींद MLA कृष्ण मिड्‌ढा ने कराई शुरुआत; 2.66 करोड़ खर्च होंगे

देवीलाल चौक से रानी तालाब सड़क बननी शुरू:जींद MLA कृष्ण मिड्‌ढा ने कराई शुरुआत; 2.66 करोड़ खर्च होंगे
सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत कराते विधायक डॉ कृष्ण मिड्‌ढा।

जींद शहर में देवीलाल चौक से रानी तालाब तक की सड़क का निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने निर्माण कार्य की शुरुआत कराई। इस सड़क के निर्माण पर 2 करोड़ 66 लाख 98 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यहां सवा 8 मीटर चौड़ी सीसी की सड़क बनेगी। साथ ही सड़क की चौड़ाई के लिए साइडों में रंगीन ब्लॉक लगाए जाएंगे। इसके अलावा रानी तालाब के फुटपाथ का भी नवीनीकरण किया जाएगा ताकि पैदल चलने वाले लोगों को फायदा हो सके।

बता दें कि देवीलाल चौक से रानी तालाब तक की सड़क 4 साल से टूटी पड़ी है। जिसके चलते यहां आवागमन प्रभावित हो रहा था। रानी तालाब का फुटपाथ भी जगह-जगह से टूटा हुआ था और पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। सड़क निर्माण को लेकर टेंडर लगाए गए थे। प्रक्रिया पूरी होने पर सोमवार को विधायक ने नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत कराई।

नारियल फोड़कर सड़क का काम शुरु कराते विधायक डॉ कृष्ण मिड्‌ढा।

जल्द शुरू होगा रिंग रोड का काम
विधायक मिड्ढा ने कहा कि रिंग रोड की डीपीआर तैयार की जा चुकी है और इसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमंत्री नितिन गडकरी को भेजा जा चुका है। उनका प्रयास हे कि शीघ्र ही रिंग रोड निर्माण को लेकर भी प्रक्रिया शुरू हो। रिंग रोड बनने के बाद पटियाला चौक, सब्जी मंडी, रानी तालाब आदि पर जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। क्योंकि हांसी, बरवाला, भिवानी रोड की तरफ जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड से ही गुजर जाएंगे। उन्हें शहर में एंट्री की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डिवाइडर का सौंदर्यीकरण जारी
इसके अलावा पटियाला चौक से कश्मीरी के ढाबे तक डिवाइडर सौंदर्यीकरण का निर्माण कार्य चालू है। यहां डिवाइडर के माध्यम जहां लाइटों की व्यवस्था होगी वहीं पर्यावरण को लेकर डिवाइडर के मध्य में विशेष किस्म के पौधे लगाए जाएं ताकि शहर की सुंदरता को चार चांद लगे।
September 04, 2023

हिसार में कांग्रेस की मीटिंग में हंगामा:ऑब्जर्वर के सामने हुड्‌डा पिता-पुत्र के खिलाफ नारेबाजी; सैलजा समर्थक बोले- उनकी नहीं चलेगी

हिसार में कांग्रेस की मीटिंग में हंगामा:ऑब्जर्वर के सामने हुड्‌डा पिता-पुत्र के खिलाफ नारेबाजी; सैलजा समर्थक बोले- उनकी नहीं चलेगी
कुमारी सैलजा के समर्थक भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।

हिसार के कांग्रेस भवन में प्रदेश में सोमवार को संगठन बनाने को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के स्टेट ऑब्जर्वर कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने पहुंचे। इस दौरान ऑब्जर्वर के सामने जमकर हंगामा हुआ। बैठक में शैलजा गुट के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि हुड्‌डा पिता-पुत्र की नहीं चलेगी। वही दूसरा गुट भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के नारे लगाकर शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए।

कोऑर्डिनेटर शैली चौधरी, विधायक रघुबीर कादियान, और गुजरात से आए कांग्रेस नेता कांति भाई ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जिसकी रिपोर्ट 10 सितंबर तक हाईकमान को दी जाएगी
हुड्‌डा पिता-पुत्र के खिलाफ नारेबाजी करते सैलजा गुट के सदस्य।

ऑब्जर्वर के कमरे में घुसे कार्यकर्ता
कांग्रेस भवन में बैठक के दौरान चुनिंदा नेताओं और कार्यकर्ताओं को फीडबैक लेने के​ लिए बुलाया गया। ​लेकिन जिले के तमाम कांग्रेस नेता अपने साथ समर्थकों की भीड़ लेकर पहुंचे और अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके साथ साथ तीनों ऑब्जर्वर ने एक कमरे में बारी 
बारी वरिष्ठ नेताओं को बु
लाया और फीडबैक लेना शुरू किया, लेकिन साथ साथ अन्य नेता व समर्थन भी कमरे में घुस गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
इस दौरान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा गुट के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और कहा कि पिता-पुत्र की नही चलेगी। एक तरफ ऑब्जर्वर अपना काम करते रहे। वहीं दूसरी तरफ नारेबाजी का दौर रुक रुक कर चलता रहा।
September 04, 2023

सरकार ने किसान, कमेरे और मजदूर वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है - दुष्यंत चौटाला

सरकार ने किसान, कमेरे और मजदूर वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है - दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़, 3 सितंबर- उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार  ने कल्याणकारी नीतियां लागू कर किसान, कमेरे और मजदूर वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने का काम किया है। आज प्रदेश के किसान को फसल का पूरा भाव मिल रहा है तथा फसलों के दाम 48 घंटे के अंदर किसानों के खाते में भेजे जा रहे हैं। गांवों में पार्क, व्यायामशाला और ई- लाईब्रेरी बनाकर शहरों जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रदेश में ऐसा कोई क्षेत्र विधानसभा नहीं है, जहां विकास कार्य नहीं हो रहे हों। सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है, जिससे महिलाओं का सम्मान बढ़ा है और उनमें आत्मविश्वास की भावना प्रबल हुई है। इसी प्रकार तीन में से एक राशन डिपो महिला को दिए जाने का प्रावधान किया है।
 उपमुख्यमंत्री श्री चौटाला रविवार को जिला भिवानी के गांव तालू, रोहनात और रेवाड़ी खेड़ा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव रिवाड़ी खेड़ा में अमित वशिष्ठ मैमोरियल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। अपने जन संपर्क अभियान के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही समाधान किया। गांवों में डिप्टी सीएम श्री चौटाला को ट्रैक्टर पर सवार कर तथा मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ जनसभा स्थल तक लाया गाय। गांव तालू में ग्रामीणों द्वारा रखी गई पेयजल समस्या के समाधान की मांग पर श्री चौटाला ने कहा कि गांव में समुचित पेयजल आपूर्ति के लिए एक करोड़ नौ लाख रुपए मंजूर हो चुके हैं, शीघ्र ही पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा की गांव के एक स्कूल का नाम शहीद वीरेंद्र शर्मा के नामकरण के लिए जिला प्रशासन को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा या शिव धाम योजना के तहत गांव के शमशान घाट और कब्रिस्तान में शेड निर्माण करने, चारदीवारी बनाने और समुचित पेयजल का प्रबंध किया जाएगा।इसी प्रकार से गांव रोहनात में सरपंच ममता बूरा ने मुख्य रूप से गांव के संपर्क मार्गों को पक्का करने, कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण करने और गांव के ऐतिहासिक बरगद के पेड़ों का जीर्णोद्धार करवाने, सिंचाई के पूरा पानी दिलवाने, गांव को शहीद का दर्जा दिलवाने की मांग की। श्री चौटाला ने कहा कि रोहनात में सिंचाई पानी के लिए गांव की एक कमेटी गठित कर चंडीगढ़ में उनसे मिलने को कहा ताकि उच्च अधिकारियों के साथ बैठ कर इस समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके। गांव रिवाड़ी खेड़ा में सरपंच प्रिया रानी ने गांव की समस्याओं के बारे में डिप्टी सीएम को मांग पत्र सौंपा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को हर हाल में पूरा किया जाएगा।
जनसभाओं में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री चौटाला ने कहा कि सरकार व्यवस्था को सुधारने का काम कर रही है। सरकार ने भावांतर भरपाई योजना और फसल बीमा योजना से किसानों की चिंता दूर कर उनको जोखिम से मुक्त किया है। आज किसान के खेत से उसकी फसल खरीदी जा रही है, जबकि पहले किसान को कई दिनों तक मंडियों में फसल बेचने के लिए अपने ट्रैक्टर में ही सोना पड़ता था। उन्होंने कहा कि आज घर बैठे लोगों को ऑन लाइन सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार ने 600 सरकारी  सेवाओं ऑनलाइन कर दिया है, परिणाम स्वरूप सीएससी सेंटर के माध्यम से घर के पास से ही लोग सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज 20 रुपए में जमीन की फर्द निकल जाती है।

उन्होंने कहा कि आज पात्रता पूरी होने पर घर बैठे बुढ़ापा पेंशन, राशन कार्ड, पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार पारदर्शिता के साथ लोगों सेवाएं प्रदान कर रही है। श्री चौटाला ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत में भागीदारी देने का काम किया है। गांवों में पढ़ी लिखी पंचायत बनी हैं। आज हर तीसरा राशन डिपो महिला को मिल रहा है। सरकार नीति बनाकर राशन डिपो दे रही है, जबकि पहले फाइलों के ढेर लग जाते थे। आज मेरिट के आधार पर राशन डिपो दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा महिलाओं की उचित भागीदारी होने से महिलाएं स्वावलंबी बनी हैं। इसी प्रकार से पिछड़ा वर्ग को 8 प्रतिशत हिस्सा पंचायती राज में दिया है, जो उनका हक बनता है।

 उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए, लेकिन पर सरकार ने तुरंत प्रभाव से क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से नुकसान की भरपाई के लिए आवेदन मांगे, जिससे किसानों ने करीब 6 लाख 90 हजार एकड़ भूमि बाढ़ से प्रभावित दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि सरकार ने कमजोर वर्ग के जीवन उत्थान के लिए बीपीएल शर्त को एक लाख 20 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार  रुपए करने का काम किया है, इससे जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। इसके साथ ही गावों में कैंप लगाकर पीपीपी की त्रुटियों को ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  लोगों को पर्याप्त बिजली और पानी मुहैया करवाया जाएगा। गांवों की फिरनियां पक्की की जा रही हैं। गांवों में पार्क, ई लाइब्रेरी, व्यायामशाला, फिरनी पक्की कर शहरों जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। अमृत सरोवर योजना के तहत प्रदेश के 1800 गांवों के तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। ऐसी कोई विधानसभा नही है, जहां पर विकास कार्य नही हो रहे हैं, सडक़ों का नव निर्माण करवाया जा रहा है। गांव में ई-लाइब्रेरी बनने से गांव के बच्चे गांव में ही प्रतियोगिता परीक्षा की तयारी करेंगे, इससे बच्चों का पैसा और समय दोनो को बचत होगी।
September 04, 2023

परिवार पहचान पत्र ने गरीब व असली हकदार को हक दिया - डॉ बनवारी लाल

परिवार पहचान पत्र ने गरीब व असली हकदार को हक दिया  - डॉ बनवारी लाल
चंडीगढ़ - वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा बनाये गए पोर्टल ने हम गरीबों को हक दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस व्यवस्था को लागू करके पारदर्शी तरीके से असली हकदार को हक देने का कार्य किया है। यह व्यवस्था इसी प्रकार बनी रहनी चाहिए। 

हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने जब लोगों से पूछा कि ऑनलाइन पोर्टल और परिवार पहचान पत्र जैसी व्यवस्था को आगे भी जारी रखा जाए या इसे बंद कर दिया जाए, तो हर जगह ग्रामीणों ने एक ही सुर में इसे जारी रखने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने हाथ जोड़कर कहा कि अगर यह व्यवस्था बंद हुई तो दोबारा से भेदभाव शुरू हो जाएगा और गरीबों का हक मारा जाएगा। 

डॉ बनवारी लाल आज अटेली हलके के गांव गुजरवास, राता कलां, तिगरा, रामबास व ककराला में जन संवाद कार्यक्रमों में नागरिकों से रूबरू होकर हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक ले रहे थे। 

इस मौके पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार बिना भेदभाव अंत्योदय के सिद्धांत पर चल रही है। इस अंत्योदय के सिद्धांत को लागू करने में तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। यह ऑनलाइन पोर्टल का ही नतीजा है कि आज बिना किसी भेदभाव गरीबों को योजनाओं का फायदा मिल रहा है। मुख्यमंत्री की सोच है कि बिना किसी भेदभाव गरीबों को योजनाओं का फायदा मिले।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद व्यवस्थाओं में परिवर्तन हुआ है। अब योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी दी जा रही है। इस मौके पर उन्होंने मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत कलश में मिट्टी डालकर शहीदों को नमन किया। इसके अलावा नागरिकों को शपथ भी दिलाई।
September 04, 2023

टी.वी.एस.एन. प्रसाद बने एफसीआर, सुधीर राजपाल को एसीएस होम का जिम्मा

टी.वी.एस.एन. प्रसाद बने एफसीआर, सुधीर राजपाल को एसीएस होम का जिम्मा
चंडीगढ़, 3 सितंबर- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से नौ आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। टी.वी.एस.एन. प्रसाद, जो गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, कोविड-19 समन्वय के लिए नोडल अधिकारी, हरियाणा भवन, नई दिल्ली में मुख्य रेजिडेंट कमिश्नर सहित सहकारिता विभाग के एसीएस थे, को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त लगाया गया गया है। वह हरियाणा भवन, नई दिल्ली में मुख्य रेजिडेंट कमिश्नर और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी देखेंगे।


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों के साथ-साथ युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। हाउसिंग फाॅर आॅल विभाग और विदेशी सहयोग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू को हाउसिंग फाॅर आल और नागरिक उड्डयन विभाग के एसीएस के रूप में तैनात किया गया है।



मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और हरियाणा नागरिक संसाधन सूचना विभाग के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर को सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिकत कार्यभार सौंपा गया है। सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग के प्रधान सचिव और हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजयेंद्र कुमार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राजीव रंजन को श्रम विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।  खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, सिंचाई और जल संसाधन विभाग और कार्मिक विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग, सिंचाई और जल संसाधन विभाग और कार्मिक विभाग का आयुक्त और सचिव नियुक्त किया गया है। सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है।
September 04, 2023

25 सितंबर तक पूरे प्रदेश में घूमेगी साइक्लोथॉन

25 सितंबर तक पूरे प्रदेश में घूमेगी साइक्लोथॉन 
चंडीगढ़- पूरे विश्व में ओलंपिक व अन्य अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में धाकड़ रहे हरियाणा के खिलाड़ियों की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक नई पहल करते हुए  साइक्लोथॉन  के माध्यम से   "फिट हरियाणा" की एक नई शुरुआत की है। 1 सितंबर, 2023 से आरंभ हुई ये साइकिलिंग यात्रा पूरे प्रदेश में घूमेगी और  25 सितंबर, 2023 को सांयकाल करनाल में संपन्न होगी। 
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "फिट इंडिया अभियान" को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर  लाल ने यह नई पहल शुरु की है। इससे पहले भी श्री मनोहर लाल ने युवाओं को ड्रग्स से दूर रखने तथा नशा बेचने वाले नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा, पंजाब, हिमाचल  प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान व उत्तर प्रदेश राज्यों के लिए पंचकूला में एकीकृत सचिवालय स्थापित किया है।  सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पूरे देश में आयोजित "रन फॉर यूनिटी" को भी ड्रग्स के खिलाफ लड़ने के खिलाफ एक मुहीम चलाई थी।  मुख्यमंत्री ने नशे के आदी लोगों को इससे ऊबारने के लिए "एक और सुधार" कार्यक्रम की शुरुआत की थी और उसी कड़ी में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो अब तक जारी है। राहगीरी कार्यक्रम में हर शहर के स्कूली बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लोग भाग लेते हैं और मुख्यमंत्री के "फिट हरियाणा- फिट अपना शहर"  के संकल्प को दोहराते हैं।
मुख्यमंत्री इससे पहले भी सिरसा से यूनाइटेड अगेंस्ट ड्रग्स के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन करवा चुके हैं। मुख्यमंत्री युवाओं को नशे से दूर रखना ही अपना दायित्व मानते हैं और इसके लिए उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों से भी आह्वान किया है कि वे भी इसके लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें। मुख्यमंत्री की इसी पहल पर संत महात्माओं ने भी नशामुक्त हरियाणा बनाने के इस अभियान में सहयोग देने की  शुरुआत की है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब राज्य की सीमा से लगते सिरसा, फतेहाबाद, कैथल व अंबाला जिलों में युवा नशे के  आदी हैं।  मुख्यमंत्री की पहल है कि युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया जाए। युवाओं को नशे की लत छोडक़र खेलों से जुडऩा चाहिए, इसके लिए अभिभावकों के साथ-साथ समाज के प्रबुद्घ लोगों को भी यह संदेश युवाओं तक पहुंचाना चाहिए। साइक्लोथॉन आयोजन

Sunday, September 3, 2023

September 03, 2023

भिवानी में AAP का शपथ ग्रहण समारोह:केजरीवाल बोले- 15 अक्टूबर तक 2 लाख पदाधिकारी बनाएंगे; दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा पाएगी

भिवानी में AAP का शपथ ग्रहण समारोह:केजरीवाल बोले- 15 अक्टूबर तक 2 लाख पदाधिकारी बनाएंगे; दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा पाएगी
भिवानी में AAP के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केजरीवाल ने हरियाणा में बिजली के बिलों को लेकर मनोहर सरकार को घेरा।

हरियाणा के भिवानी में सर्कल इंचार्जों के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक एवं दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पहुंच गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम अनाज मंडी में हाे रहा है। काफी संख्या में पदाधिकारी और वर्कर कार्यक्रम में पहुंचे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि लोग सरकार से तंग आकर हरियाणा में अब बदलाव चाहते हैं। हरियाणा में हर बूथ पर 10-10 लोगों की कमेटी बनेगी। पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के 2 लाख पदाधिकारी 15 अक्टूबर तक बन जाएंगे। जिसके पास इतना बड़ा संगठन होगा, उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा पाएगी।
ये ठीक राजनीति करते तो हमें राजनीति में आने की जरूरत नहीं पड़ती। मैंने अन्ना को कहा था कि राजनीति गंदगी है तो हमें झाड़ू उठानी होगी। भाजपा का सफाया देश में एक दिन आम आदमी पार्टी ही करेगी।


केजरीवाल ने कहा- हरियाणा में सिर्फ बिल आते हैं, बिजली नहीं
केजरीवाल ने कहा कि सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया आज भाजपा जॉइन कर लें तो इनकी जेल माफ हो जाएगी, लेकिन वो शेर हैं, ऐसा नहीं करेंगे। संगठन में गुटबाजी नहीं करना, गुटबाजी से बड़ी बड़ी पार्टी खत्म हो गई। देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली हरियाणा में है। CM और मंत्रियों की बिजली फ्री है और जनता बिल भर रही है। यहां सिर्फ बिल आते हैं, बिजली नहीं आती।
मैं हैरान हूं, हरियाणा में किसानों को भी बिल भरने पड़ते हैं। 24 घंटे बिजली फ्री हो सकती है, लेकिन इनकी नीयत ठीक नहीं है। हरियाणा के एक-एक घर जाकर चाय या दूध पीकर आना है और उन्हें बताना है कि केजरीवाल हरियाणा का ही छोरा है। उसने दिल्ली बदल दी, हरियाणा भी बदल देगा। हमने दिल्ली पंजाब में काम न किया हो तो वोट मत देना, ऐसा मनोहर लाल खट्टर नहीं कह सकते।

मान बोले- BJP इसे रैली न समझें, ये वॉलंटियर्स की मीटिंग
भगवंत सिंह मान ने कहा कि भाजपा वाले इसे रैली न समझें, यह तो वॉलंटियर्स की मीटिंग है। उन्होंने दिल्ली और पंजाब में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया है। दोनों राज्यों में बिना बिल के 24 घंटे बिजली आती है। भाजपा की नीयत अच्छी नहीं है, ये लोग देश को लूट कर खा गए। इनकी फैक्ट्री अब 24 घंटे झोले बनाने का काम करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 लाख और काले धन पर कटाक्ष करते हुए कहा- हर बात जुमला, अब तो चाय बनाने पर भी शक है कि चाय बनानी आती है या नहीं।
मान ने कहा कि हर संस्था बेची जा रही है। सभी एक ही दोस्त को बेच रहे हैं। ये अहंकार में हैं, पब्लिक सब जानती है। जनता ने बड़े बड़ों का अहंकार तोड़ा है। दिल्ली के स्कूलों में अच्छा काम हुआ तो मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। ये ऐसे फैसले कर उनकी पार्टी को रोकना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी एक दरिया है, दरिया अपना रास्ता खुद बनाता है। झाड़ू का बटन दबाते ही क़िस्मत बदल जाएगी। चुनाव कुंभ का मेला नहीं, अच्छे न लगे तो हमें भी फेंक देना।
केजरीवाल ने BJP पर साधा निशान
हरियाणा आने से पहले केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने 2 ट्वीट करते हुए लिखा-'' देश के लिए क्या जरूरी है? वन नेशन वन इलेक्शन या वन नेशन वन एजुकेशन (अमीर हो या गरीब, सबको एक जैसी अच्छी शिक्षा)।
वन नेशन इन इलाज(अमीर हो या गरीब, सबको एक जैसा अच्छा इलाज)। आम आदमी को वन नेशन वन इलेक्शन से क्या मिलेगा?।
दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा- बीजेपी का संकल्प- हर जिले में शानदार फाइव स्टार बीजेपी दफ्तर बनाएंगे। हमारा संकल्प- देश के हर गांव, हर मोहल्ले में शानदार स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे।
CM मनोहर लाल को भी घेरा
केजरीवाल ने CM मनोहर लाल खट्‌टर को भी घेरा। केजरीवाल ने लिखा- खट्टर साहब। हम दिल्ली में फ़्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ़्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं। फ़्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं। पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं। और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है। जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा।
खट्‌टर के इस बयान पर घेरा
CM मनोहर लाल खट्‌टर ने कल बयान देते कहा था- बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो...मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए।
September 03, 2023

जींद में रहा ब्लैकआउट:जंपर उड़ने से आधे शहर में बिजली सप्लाई रही बंद; रातभर गर्मी से बेहाल रहे लोग

जींद में रहा ब्लैकआउट:जंपर उड़ने से आधे शहर में बिजली सप्लाई रही बंद; रातभर गर्मी से बेहाल रहे लोग
सेक्टर 9 का पावर हाउस।

हरियाणा के जींद शहर में रात को आधे हिस्से में ब्लैकआउट रहा। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। भीषण गर्मी के बीच लोगों ने घूमकर और बैठकर रात गुजारी। दरअसल, 132 केवी पावर हाउस से 33 केवी पावर हाउस को बिजली सप्लाई जारी करने वाला जंपर उड़ गया था। इसलिए रात भर आधे शहर में बिजली गुल रही।

बता दें कि शनिवार देर रात करीब पौने 12 बजे दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम द्वारा बिना किसी निर्धारित पूर्व सूचना के लगभग 45 मिनट बिजली का अघोषित कट लगाया। इसके बाद जब बिजली सप्लाई बहाल हुई तो करीब 2 बजे सेक्टर 9 स्थित पावर हाउस से सेक्टर 8 स्थित 33 केवी पावर हाउस को विद्युत सप्लाई जारी करने वाले जंपर उड़ गए। इस कारण फिर से बिजली सप्लाई ठप हो गई।
शिकायत केंद्र के मोबाइल व टोल फ्री नंबर मिलाते रहे लोग
रविवार सुबह तक बिजली कट का सिलसिला लगातार जारी रहा। शहर की अर्बन एस्टेट, हाउसिंग बोर्ड, स्कीम नंबर 5-6, सफीदों रोड, गोहाना रोड, सेक्टर 8, 9, 10, 11 व सोमनाथ मंदिर के आसपास पूरे क्षेत्र के लोगों को गर्मी में पूरी रात जागकर बितानी पड़ी। परेशान लोग बिजली शिकायत केंद्र सहित ऑनलाइन शिकायत केंद्र के मोबाइल व टोल फ्री नंबर मिलाते रहे।
लेकिन, इनकी लाइनें व्यस्त होने के चलते अधिकतर लोग अपनी शिकायतें दर्ज करवाने में असफल रहे। कहीं से भी इन बिजली उपभोक्ताओं को यह जानकारी तक उपलब्ध नहीं हो पाई कि जंपर को ठीक कर आखिर उनके घरों की बंद पड़ी बिजली कब तक ठीक हो पाएगी।
पहले फ्रिक्वेंसी डाउन होने पर लगाया इमरजेंसी कट
33 केवी पावर हाउस सेक्टर 8 के SSA धर्मबीर ने बताया कि बिजली की फ्रिक्वेंसी डाउन होने की वजह से अचानक इमरजेंसी पावर कट का शेड्यूल जारी हुआ, जिसके अनुसार उन्होंने 45 मिनट का कट लगाकर बिजली चालू की ही थी कि इसके कुछ समय बाद अचानक 132 केवी पावर हाउस से 33 केवी पावर हाउस में बिजली स्प्लाई करने वाला जंपर बीच से उड़ गया।
विद्युत कर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग कर पहले फॉल्ट ढूंढा और इसके बाद इसे ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।
September 03, 2023

वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में दुष्यंत चौटाला:डिप्टी CM बोले- इससे फायदा होगा, हरियाणा में एक साथ चुनाव आयोग तय करेगा

वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में दुष्यंत चौटाला:डिप्टी CM बोले- इससे फायदा होगा, हरियाणा में एक साथ चुनाव आयोग तय करेगा
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जानकारी देते हुए।

हरियाणा में सभी पार्टियां अपने-अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच जा रही है। जिस प्रकार से मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंवाद के दौरान गांव में रात्रि ठहराव कर रहे हैं। उसी तर्ज पर अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी विधानसभा में जाकर गांव में रात्रि ठहराव कर रहे हैं। साथ ही हल्के के कई गांवों का तूफानी दौरा कर रहे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महम हल्के के गांव मोखरा में रात्रि ठहराव किया। उन्होंने वन नेशन और एक इलेक्शन का समर्थन किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा अगर देश में एक साथ चुनाव होते हैं तो समय और चुनाव पर होने वाला खर्ज भी बेचेगा। इससे देश का फायदा होगा।
हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने के सवाल पर कहा कि यह न मेरे हाथ में और ना ही आपके। यह चुनाव आयोग तय करेगा।


पीपीपी से लोगों को मिल रही सुविधाएं
उन्होंने परिवार पहचान पत्र को लेकर कहा कि जो लोगों को सुविधाएं नहीं मिलती थी, उन्हें देने का काम किया है। जिसकी आय एक लाख 80 हजार से कम है, उसका पीला कार्ड तुंरत बन जाता है। जबकि जो लोग गलत सरकारी सुविधाएं ले रहे उन्हें भी पकड़ा जा सकता है। इसमें हमें प्रदेश की जनसंख्या के बारे में सही डाटा भी मिल जाता है।

रोहतक के गांव मोखरा में पहुंचे दुष्यंत चौटाला।

पूर्व सीएम पर हमला
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा द्वारा रोहतक को अपना गढ़ कहे जाने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गढ़ किसी का नहीं होता। यह कोई राजा रजवाड़ाओं की रियासत नहीं हैं।
September 03, 2023

हरियाणा में IPS अफसरों का कैडर मामला पहुंचा HC:सूचना नहीं देने पर सरकार को नोटिस; होम और DGP ऑफिस नहीं दे रहे जानकारी

हरियाणा में IPS अफसरों का कैडर मामला पहुंचा HC:सूचना नहीं देने पर सरकार को नोटिस; होम और DGP ऑफिस नहीं दे रहे जानकारी
हरियाणा में IPS अफसरों के कैडर और एक्स कैडरों के पदों की सूचना न देने का मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में हरियाणा सरकार, राज्य सूचना आयोग, एसीएस होम और डीजीपी कार्यालय के राज्य सूचना अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट में यह याचिका राज्य के एसीएस होम और DGP ऑफिस के द्वारा मांगी गई जानकारी नहीं देने पर लगाई गई है।

अब इस मामले की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने 5 अक्टूबर की डेट लगाई है। कोर्ट की ओर से यह नोटिस 1 सितंबर को जारी हुआ था।
नहीं दी जा रही इन सूचनाओं की जानकारी
हरियाणा के एक सीनियर IPS ऑफिसर ने होम डिपार्टमेंट से सूचना मांगी थी कि आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी, डीसीपी के कैडर और एक्स कैडर पदों की 30 अप्रैल 2023 में स्वीकृत पदों की संख्या और केंद्र सरकार के न्यू नोटिफिकेशन की प्रति दी जाए। साथ ही यह जानकारी भी दी जाए जिसमें हरियाणा सरकार ने आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी, डीसीपी के एक्स कैडर सृजित किए थे। साथ ही उन अफसरों की सूचना भी दी जाए जिनकी तैनाती इन पदों पर की गई है।
इसलिए मामला पहुंचा हाईकोर्ट
याचिकाकर्ता के हाईकोर्ट पहुंचने का कारण संबंधित विभागों के द्वारा सूचना नहीं दिए जाने को लेकर ढुलमुल रवैया है। जब जानकारी के लिए गृह विभाग में प्रार्थना पत्र दिया गया तो कहा गया कि यह जानकारी DGP ऑफिस से मिलेगी। इस मामले में डीजीपी ऑफिस से कहा गया कि यह सूचना होम से संबंधित है। जब होम से भी यह जानकारी नहीं मिली तो मामला राज्य सूचना आयोग पहुंचा, लेकिन आयोग के आदेश के बाद भी सूचना नहीं दी गई।
जानकारी है, पर नहीं दी जा रही
राज्य सूचना आयोग के लेटर के बाद 16 अगस्त 2023 को ACS होम के सूचना अधिकारी ने जानकारी दी कि अथॉरिटी की तरफ से जब इस मामले में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा इसके बाद सूचना दी जाएगी। याचिकाकर्ता के द्वारा हाईकोर्ट में कहा गया है कि इस मामले की जानकारी विभाग के पास है, लेकिन जानबूझकर फोटो प्रतियां नहीं दी जा रही हैं।

Saturday, September 2, 2023

September 02, 2023

गृहमंत्री के सामने एयरफोर्स जवान ने रोया दुखड़ा:बोला- जबरन घर में घुसी पत्नी, फिर थाने पहुंच करा दिया दुराचार का मुकदमा दर्ज

गृहमंत्री के सामने एयरफोर्स जवान ने रोया दुखड़ा:बोला- जबरन घर में घुसी पत्नी, फिर थाने पहुंच करा दिया दुराचार का मुकदमा दर्ज

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज।

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निदान करने के दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान सोनीपत के खरखौदा से पहुंचे एयरफोर्स के जवान ने आपबीती सुनाई।

जवान ने कहा कि पत्नी खुद जबरन उसके घर घुसी और फिर पुलिस थाने पहुंच दुराचार के आरोप लगा दिए। अब पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही। इस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने तुरंत सोनीपत पुलिस कमिश्नर को सैनिक की शिकायत पर जांच एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

सैनिक का पत्नी से चल रहा तलाक का केस
एयरफोर्स पठानकोट में कार्यरत व खरखौदा निवासी सैनिक ने बताया कि उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। उसकी पत्नी मायके में रह रही है। सैनिक ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी महज 2 मिनट के लिए जबरन उनके घर में दाखिल हुई। इसके बाद खरखौदा थाने में जाकर पत्नी ने उसी के खिलाफ दुराचार व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करा दिया। गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर सोनीपत को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
अमेरिका भेजने के नाम पर 40 लाख हड़पे
कैंट के हाउसिंग बोर्ड निवासी व्यक्ति ने गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए कहा कि उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर उनसे 40 लाख रुपए की ठगी हुई है। आरोप लगाया कि विदेश भेजने का झांसा देकर एजेंट ने उन्हें बताया कि वह युवाओं को विदेश भेजता है और एयरलाइन में काम करता है।
एजेंट ने पैसे लेने के बाद उसके बेटे को फर्जी वीजा व टिकट दी और 2 दिन तक बेंगलुरु में रखा। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अपने पैसे व कागजात वापस मांगे जोकि एजेंट ने नहीं दिए। गृह मंत्री ने इस मामले की जांच कबूतरबाजी के लिए गठित SIT को सौंपी और कार्रवाई के निर्देश दिए।

डेक हॉकी वर्ल्ड कप की टीम को बधाई देते गृह मंत्री अनिल विज।

हॉकी वर्ल्ड कप में पुरस्कार जीतने वाली टीम को दी बधाई
गृह मंत्री अनिल विज से गत दिनों यूरोप के देश चैक गणराज्य में संपन्न हुए डेक हॉकी वर्ल्ड कप में पहली बार भाग लेने वाली भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में भारतीय टीम को प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त हुआ था। टीम के कप्तान अंबाला से नितिन सैनी, यमुनानगर से उप कप्तान परमिंद्र के साथ अन्य सदस्यों ने गृह मंत्री अनिल विज से आशीर्वाद लिया।
September 02, 2023

जींद में प्राइवेट बस कंडक्टर से लूट:2 लुटेरों ने मारपीट कर 13 हजार छीने; घर जाते समय बाइक लगाकर रोका रास्ता

जींद में प्राइवेट बस कंडक्टर से लूट:2 लुटेरों ने मारपीट कर 13 हजार छीने; घर जाते समय बाइक लगाकर रोका रास्ता
हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों ने परिवहन समिति बस परिचालक पर हमला कर 13 हजार रुपए की नगदी और मोबाइल छीन लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। जुलाना थाना पुलिस ने परिवहन समिति बस परिचालक की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव लिजवाना कलां निवासी जीवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवहन समिति बस में परिचालक के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार देर शाम को पानीपत से जींद का चक्कर लगाकर बस को पार्किंग में खड़ा कर दिया। इसके बाद वह बाइक से अपने घर के लिए रवाना हो गया। सुंदर ब्रांच नहर पुल से निकलते ही पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उसकी बाइक का रास्ता रोक लिया।

*आरोपी ने सिर पर मारा डंडा*

इससे पूर्व वह कुछ समझता एक युवक ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। दूसरे युवक ने उसका बैग तथा मोबाइल छीन लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक गांव रामकली की तरफ फरार हो गए। बैग में 12800 की नगदी, मोबाइल व जरूरी कागजात थे। जुलाना थाना पुलिस ने जीवन की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
September 02, 2023

हरियाणा में 500 क्लर्क भर्ती में घोटाले का शक:सरकार ने विभागों से मांगे दस्तावेज; गड़बड़ी मिलने पर 7 दिन में हटाने का आदेश

हरियाणा में 500 क्लर्क भर्ती में घोटाले का शक:सरकार ने विभागों से मांगे दस्तावेज; गड़बड़ी मिलने पर 7 दिन में हटाने का आदेश

हरियाणा में 500 क्लर्कों की नौकरी पर संकट गहरा गया है। 2020 में क्लर्कों की भर्ती की गई थी। इस भर्ती में घोटाले की आशंका को देखते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही आयोग की ओर से भर्ती से संबंधित सभी विभागों से दस्तावेज तलब कर लिए गए हैं।

सरकार की ओर से विभागों से दस्तावेजों का विवरण मांगा गया है। जांच में गड़बड़ी मिलने पर 7 दिन के अंदर हटाने के आदेश भी सरकार की ओर से दिए गए हैं।
साढ़े 3 साल से दे रहे सेवाएं
हरियाणा में 4798 क्लर्क अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से 500 की नौकरी पर अब संकट खड़ा हो गया है। HSSC ने सितंबर 2020 से नौकरी पर लगे सभी क्लर्कों की सेवाएं तुरंत प्रभाव से समाप्त करने के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखा था। यह भी कहा गया था कि नए सिरे से नियुक्तियां होंगी और नौकरी गंवाने वाले क्लर्कों की जगह नए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।


हाईकोर्ट पहुंचा था मामला
कुछ अभ्यर्थी भर्ती में पूछे गए सवालों के गलत उत्तर को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए थे। अभ्यर्थियों ने संशोधित परिणाम जारी कराने की अपील की थी। तमाम दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने तीन सवालों को ठीक मानते हुए अप्रैल 2022 में संशोधित परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। इन सवालों के ठीक होने के चलते करीब एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ गए, जबकि 48 हजार के कम हो गए।
इसी आधार पर आयोग ने संशोधित परिणाम जारी किया था। बायोमेट्रिक निशान और चेहरे के निशान नहीं मिलने के कारण 58 अभ्यर्थियों के परिणाम को रोक लिया गया था।
इसलिए फर्जीवाड़े की हुई आशंका
आयोग ने 21 मई से 6 जून तक कुल 24097 अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच के लिए बुलाया गया था। 13168 अभ्यर्थी ही दस्तावेजों की जांच कराने पहुंचे और 10929 अभ्यर्थी नहीं आए। इनमें से 900 के करीब ऐसे अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे, जो पहले से ही चयनित थे। आशंका जताई है कि इस भर्ती में बड़े स्तर पर भर्तीवाड़ा हुआ था। काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने झूठे दस्तावेजों के आधार पर आर्थिक सामाजिक आधार के अंक हासिल किए थे। फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के डर से अधिकतर अभ्यर्थियों ने जांच से दूरी बनाई।
ये था विवाद
पेपर के दो सेट थे। सेट सी में प्रश्न नंबर 3, 47 व 66 वही थे जो सेट ए में 24, 62 व 9 थे। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प ए, बी, सी, डी दिए गए थे। सेट सी में यदि प्रश्न का उत्तर सी था तो सेट ए में डी था। आयोग ने परिणाम जारी किया तो दोनों के विकल्प सी को सही बताते हुए अंक दिए। इन अंकों के चलते कई आवेदक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए। हाईकोर्ट ने उन तीन सवालों को ठीक मानकर संशोधित परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे।
September 02, 2023

पंचकूला में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री:गुर्जर बोले- पक्षपात से ऊपर उठकर एक समान विकास कराया, मेरिट के आधार पर मिल रही नौकरियां

पंचकूला में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री:गुर्जर बोले- पक्षपात से ऊपर उठकर एक समान विकास कराया, मेरिट के आधार पर मिल रही नौकरियां
हरियाणा में पंचकूला के नानकपुरा गांव में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने पक्षपात की भावना से ऊपर उठते हुए प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए हैं। चाहे रोजगार की बात हो या विकास कार्यों की, सभी क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास की अवधारणा पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
प्रदेश में मेरिट के आधार पर व्यक्ति की काबिलियत का आकलन करते हुए नौकरियां मिल रही है। इतना ही नहीं, पिछली सरकारों के कार्यकाल में जहां सरकारी विभाग में ट्रांसफर भी एक व्यवसाय बना हुआ था, उसे हटाते हुए ऑनलाइन ट्रांसफर की पॉलिसी लाई गई जिससे प्रदेश में पारदर्शी शासन को बढ़ावा मिला है।


20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज बनवाए
उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि विकास की बात की जाए तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाए गए20 क। शिक्षा के क्षेत्र में युवतियों को पढ़ने के लिए घरों से दूर न जाना पड़े , इसके लिए 20 किलोमीटर के दायरे में लड़कियों के लिए कॉलेज बनाए गए। इतना ही नहीं, प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में संस्कृति स्कूल खोले गए।
जनसंवाद कार्यक्रम में मौके पर हो रहा समाधान
उन्होंने गांव नानकपुर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जिनके बारे में सरकार को आम जनता से पता लगता है और इन समस्याओं का समाधान भी कई बार स्थानीय व्यक्ति ही ज्यादा अच्छे से बता सकता है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री 
मनोहर लाल द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ताकि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
कार्यक्रम मे कालका विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने कालका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकाल में अब तक करवाए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का स्वागत किया। इस मौके पर गांव के सरपंच ने शिक्षा मंत्री को टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।