Breaking

Friday, August 28, 2020

August 28, 2020

यमुनानगर में क्राइम:दुकान पर बैठे पूर्व पार्षद के पति की 5 गोलियां मारकर हत्या, आरोपियों ने पहले नाम पूछा फिर की अंधाधुंध फायरिंग

यमुनानगर में क्राइम:दुकान पर बैठे पूर्व पार्षद के पति की 5 गोलियां मारकर हत्या, आरोपियों ने पहले नाम पूछा फिर की अंधाधुंध फायरिंग

यमुनानगर आईटीआई के पास शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने 6 से 7 राउंड फायर किए और व्यापारी को गोली मारकर फरार हो गए। मृतक पूर्व पार्षद का पति है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि व्यापारी को धमकी मिल रही थी।
जानकारी के मुताबिक रघुनाथ (60) आईटीआई यमुनानगर के पास इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान चलाते थे। उनकी पत्नी पुष्पलता यमुनानगर की पूर्व पार्षद रह चुकी हैं। शुक्रवार को आम दिनों की तरफ वे दुकान पर आ गए थे। करीब 12 बजे 1 बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां पहुंचते हैं। दोनों पहले दुकान के अंदर आते हैं और व्यापारी से उसका नाम पूछते हैं।

नाम पूछते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने करीब 6 से 7 राउंड फायर किए। इनमें से 5 गोली रघुनाथ को लगी। गोली मारते ही आरोपी बाइक पर फरार हो गए। रघुनाथ को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वारदात के वक्त दो लोग थे दुकान में मौजूद

वारदात के वक्त दो लोग दुकान के अंदर मौजूद थे। दोनों वहां पर काम करने वाले कर्मचारी थे। जैसे ही फायरिंग शुरू हुई वे जान बचाकर इधर-उधर भाग खड़े हुए। उनमें से एक दुकान के अंदर ही छिप गया। उन्होंने पूरा मंजर अपनी आंख से देखा। दुकान में सीसीटीवी लगे हुए थे लेकिन वारदात के वक्त सीसीटीवी बंद पड़े हुए थे।परिजनों का आरोप धमकी मिल रही थी
परिजनों का कहना है कि मृतक रघुनाथ को पिछले काफी दिनों से धमकी मिल रही थी। उनकी हत्या उसी आरोपी ने करवाई है जो उन्हें धमकी दे रहा था। हालांकि अभी तक उसके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी यमुनानगर कमलदीप मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
August 28, 2020

OSSC JOBS 2020: असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर निकले आवेदन, देखें नोटिफिकेशन

OSSC JOBS 2020: असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर निकले आवेदन, देखें नोटिफिकेशन

OSSC Vacancy 2020 उड़ीसा कर्मचारी चयन आयोग  ने  पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।

विभाग- उड़ीसा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC)
पद नाम- Assistant Scientific Officer
स्थान- Bhubaneswar Odisha
Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)
Master Degree/ M.Tech/ M.SC/ या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।
रिक्त पदों की संख्या – 45 पद
Assistant Scientific Officer
Important Dates (जरुरी तिथि )
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 09-08-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 07-09-2020
Age Limit (आयु सीमा)
उम्मीदवार की आयु 21 – 32 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
नोटिफिकेशन देखिये।
Salary (वेतनमान)
सैलेरी 16,880/- होगी।
Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)
आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
Gen/OBC: 200/-
SC/ST/PWD: 0/-
अधिकारिक वेबसाइट http://www.ossc.gov.in
Official Notification- Click Here
August 28, 2020

आशा आंदोलन को मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन नेे समर्थन दिया

आशा आंदोलन को मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन नेे समर्थन दिया

रेवाड़ी, 28 अगस्त : जिला मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन ने आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन को समर्थन देते हुए उनकी मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की है। इस आशय का मुख्यमंत्री को लिखा पत्र शुक्रवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर यूनियन की राज्य प्रधान सरोज दुजाना ने एकत्रित मिड डे मिल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिला प्रधान मीनाक्षी, जिला सचिव पुष्पा ने कहा है कि आशा वर्कर्स कोरोना काल में संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने उनकी मांगों को स्वीकार करने के साथ-साथ सरकार से मिड डे कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने की मांग रखी है। 
August 28, 2020

व्हाट्सएप यूज़र्स सावधान! स्कैमर्स कर सकते हैं ठगी हरियाणा पुलिस ने व्हाट्सएप हैकिंग को लेकर जारी की एडवाइजरी

व्हाट्सएप यूज़र्स सावधान! स्कैमर्स कर सकते हैं ठगी, हरियाणा पुलिस ने व्हाट्सएप हैकिंग को लेकर जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़, 28 अगस्त - हरियाणा पुलिस ने व्हाट्सएप यूज़र्स को एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें व्हाट्सएप अकाउंट हैक करने के लिए जालसाजों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले साइबर क्राइम के एक नए चलन के बारे में सचेत किया है। वित्तीय धोखाधडी से बचने के लिए यूजर्स उनके फोन पर आए किसी भी वेरिफिकेशन कोड वाले मैसेज का रिप्लाई न करें।
          साइबर जालसाजों के फर्जी मैसेज से सावधान रहने की सलाह देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था),  नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां बताया कि कोविड-19 की स्थ्तिि के बाद काफी संख्या में आनॅलाइन गतिविधियों का चलन बढने से साइबर अपराधी टारगेट किए लोगों और संगठनों को ठगने के लिए नए तरीकों का सहारा ले रहे हैं। इस नए तरह के साइबर क्राइम में जालसाज भोले-भाले लोगों के व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लेते हैं और इसका इस्तेमाल उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ वित्तीय धोखाधडी करने के लिए करते हैं।
           हैकिंग के तरीके बारे में बताते हुए  विर्क ने कहा कि पहले हैकर एक फर्जी खाता बनाकर व्हाट्सएप तकनीकी टीम को प्रदर्शित करते हुए 'आॅफिशियल व्हाट्सएप लोगो' को डिस्पले पिक्चर के रूप में लगाते हैं। उसके बाद टारगेट को मैसेज भेजकर अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए छह अंकों का वैरिफिकेशन कोड साझा करने को कहते हैं। व्हाट्सएप तकनीकी टीम से प्रतीत होता मैसेज आने पर पीडित झांसे में आकर वैरिफिकेशन पिन शेयर करता है। तत्पश्चात लाॅगइन के बाद अकाउंट स्कैमर की कंट्रोल में आ जाता है और वह किसी को मैसेज भी भेज सकता है। हैकर्स दोस्तों और परिवार के लोगों से धोखाधड़ी वाले संदेश भेज कर पैसे, पिन, ओटीपी आदि की मांग करते हैं।
*गलती से भी न शेयर करें कोड*
           विर्क ने एहतियाती उपायों पर प्रकाश डालते हुए यूज़र्स से कहा कि वे वैरिफिकेशन कोड को किसी के साथ शेयर न करें। उन्होंने सोशल मीडिया अकांउटस के लिए 'टू-स्टैप वैरिफिकेशन' अपनाने का भी सुझाव दिया। इससे उनके आकंउटस सेफ होंगे भले ही हैकर्स की वैरिफिकेशन कोड तक पहुंच हो, क्योंकि अकांउट में सफलतापूर्वक लाॅग इन करने के लिए एक पासवर्ड की आवश्यकता होगी। साथ ही पिन या ओटीपी मांगने वाले मैसेजों पर कभी प्रतिक्रिया न करें क्योंकि सोशल मीडिया एप्लिकेशन कभी भी ऐसी जानकारी के लिए कॉल या मैसेज नहीं करता है। इसके अतिरिक्त, यूज़र्स यदि किसी के साथ छह अंकों का वैरिफिकेशन पिन साझा करते हैं, तो अपने व्हाट्सएप अकांउट को तुरंत रि-वैरिफाई करें।
August 28, 2020

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 400 कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 400 कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के करोना टेस्ट कर सैंपल  लिए गए । विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजेश पुनिया ने बताया कि जींद विश्वविद्यालय 1 सितंबर से परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है । परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आज विश्वविद्यालय में जींद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 400 कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों ,सफाई कर्मियों, पुलिस अधिकारियों ,पुलिस कर्मियों ने अपनी सेवाओं द्वारा अतुलनीय योगदान दिया है और  ऐसे में  स्वास्थ्य कर्मियों ने  फ्रंट फुट पर करोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने का काम किया है और इससे पूरा विश्व कोरोना संकरण के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को आह्वान किया कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए विश्वविद्यालय के प्रत्येक कर्मचारी का कर्तव्य बनता है कि वह समाज में इस महामारी को रोकने के लिए जागरूकता लाने मदद करें। इस दौरान डॉ राजेश भोला भी मौजूद रहे।

August 28, 2020

हरियाणा:सरकार ने पलटा फैसला, अब शनिवार और रविवार को नहीं सोमवार और मंगलवार को होगा लॉकडाउन

हरियाणा:सरकार ने पलटा फैसला, अब शनिवार और रविवार को नहीं सोमवार और मंगलवार को होगा लॉकडाउन

हरियाणा सरकार ने बीती 22 अगस्त से शुरू किए वीकएंड लॉकडाउन का फैसला शुक्रवार को बदल दिया। व्यापारी वर्ग की मांग पर सरकार ने फैसला लिया है कि अब शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन होगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। बाकि मॉल व अन्य दुकानें बंद रहेगी। सरकार ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है।

ये रहेगा बंद
सरकारी और प्राइवेट ऑफिस।
बाजारों में सामान्य दुकानें, शॉपिंग मॉल।
स्कूल और कॉलेज। सरकार ने सभी ऑफिस।
एसेंशिएल सर्विस के अलावा बाजारों में स्थित सभी दुकानें बंद रहेंगी। उसमें इलेक्ट्रॉनिक से लेकर क्रॉकरी, हार्ड वेयर, गारमेंट, स्टेशनरी, हेयर सैलून आदि सभी दुकानें हैं।
ये खुले हैं

बाजारों में एसेंशिएल सर्विस पूरी तरह चालू रहेगी, इनमें राशन, दूध, सब्जी आदि की दुकानें शामिल हैं। मेडिकल शॉप पूरी तरह खुले रहेंगी। ट्रांसपोर्ट पूरी तरह चालू रहेगा। बाजारों से बाहर पंक्चर की दुकानें, पेट्रोल पंप, ढाबे आदि खुले रहेंगे।

मंदिर आम दिनों की तरह खुले रहेंगे, कुछ जगह लोगों ने किया था विरोध

22 अगस्त को जब हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री के आदेश के बाद वीकएंड लॉकडाउन लगा था तो कुछ जगह व्यापारियों ने इसका विरोध किया था। बल्लभगढ़ के व्यापारियों का कहना था कि मुश्किल से काम धंधे पटरी पर आने लगे हैं लेकिन सरकार ने फिर से लॉकडाउन कर दिया। वहीं पुलिस व जिला प्रशासन ने कुछ शहरों में गुजारिश करके तो कुछ जगह चालान करके दुकानों को बंद करवाया था।

प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हजार के पहुंच गई है। 218 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 181 मरीजों की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 37 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59298 पर पहुंच गया है, जिसमें से 48690 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9962 एक्टिव मरीज हैं। अभी तक 646 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
August 28, 2020

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी

चंडीगढ़ 28 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल 25 अगस्त, 2020 को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे, अब उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है और  वह तनावमुक्त हैं।
अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए.के. दुबे ने बताया कि  मनोहर लाल की रक्त और सीटी जांच करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि एम्स, नई दिल्ली और पीजीआईएमएस, रोहतक के डॉक्टरों की एक मल्टी डिसिप्लिनरी टीम,
गुरुग्राम के सिविल सर्जन  डॉ. वीरेंद्र यादव और डॉ. सुशीला कटारिया और टीम ने मुख्यमंत्री की स्थिति व उपचार और उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ठीक और तनावमुक्त हैं।