Breaking

Wednesday, March 3, 2021

March 03, 2021

शिक्षित महिलाएं समाज में ला सकती है बड़ा सकारात्मक बदलाव : रामरती

महिला घरेलु हिंसा रोकथाम को लेकर आयोजित हुआ जागरूकता सेमीनार

महिला घरेलु हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए वाद- विवाद प्रतियोगिता भी हुई आयोजित

शिक्षित महिलाएं समाज में ला सकती है बड़ा सकारात्मक बदलाव : रामरती

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी रामरती ने कहा कि शिक्षित महिलाएं समाज में बहुत बड़ा सकारात्मक बदलाव ला सकती है। श्रीमती रामरती मंगलवार को स्थानीय डीआरडीए के सभागार में महिला घरेलु हिंसा की रोकथाम को लेकर आयोजित एक सेमीवार को सम्बोन्धित कर रही थी।
      महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी ने सम्बोन्धन में आगे कहा कि अगर समाज को सही मायने में तेजी से विकास करना है तो हर महिला को शिक्षित होना होगा और बच्चों को अच्छे संस्कार हर हाल में देने होंगे। शिक्षा विकास का आधार होता है। महिला अगर शिक्षित होती है तो वह अपने खुद का जीवन तो संवारती ही है साथ ही पूरे परिवार को भी आगे बढ़ाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को पूर्ण रूप से रोकने के लिए महिलाओं को ही पहल करनी होगी, यह कार्य अच्छी शिक्षा प्राप्त करके ही किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से यह भी कहा कि वे स्मार्ट फोन में जो समय व्यर्थ गवाती है उस समय का सुदपयोग बच्चों को दादी- नानी की संस्कार युक्त कहानियां सुनाने में करें।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं तथा स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं के दो अलग- अलग समूह बनाकर घरेलु हिंसा, महिला उत्पीडऩ, समाज के विकास में मीडिया का रोल व आधुनिक समाज से सामाजिक कुरीतियों का मिटाने में संस्कृति के महत्व विषयों पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने इन विषयों पर खुलकर अपने विचार रखें जो हर व्यक्ति के लिए काफी ज्ञानवर्धक एवं प्रेरक साबित हुए। वाद- विवाद प्रतियोगिताओं में  दोनों पक्षों की प्रतिभागी महिलाएं इस निष्कर्ष पर पहुंचती नजर आई कि अत्याचारों को खत्म करने के लिए कभी दबे नहीं, दबाएं नहीं और अत्याचार के खिलाफ अवाज उठाते रहें। महिलाओं ने यह भी माना कि समाज में तेजी से सकारात्मक बदलाव आ रहा है, आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर काम कर रही है। समाज के विकास में मीडिया के योगदान पर इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि मीडिया का समाजोत्थान में बहुत बड़ा योगदान होता है।
सात मार्च तक लगातार आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम : जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुजाता ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाएगा। सात मार्च तक हर रोज लगातार महिला सहशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक मार्च को महिला सुरक्षा को सेमीनार का आयोजन किया गया था। आज महिला गोष्ठी का आयोजन हुआ है। तीन मार्च को महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। चार मार्च को आलू चम्मच रेस करवाई जाएगी। पांच मार्च को फिटनैस व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने के लिए बैठक का आयोजन होगा। छह मार्च को पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा तथा सात मार्च को होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा भी तैयार की जा रही है।
बैस्ट वक्ताओं को किया गया सम्मानित :  वाद- विवाद प्रतियोगिता में महिला कॉलेज की छात्राओं के पक्ष की और से मीनु गोयत को बैस्ट वक्ता के अवार्ड से नवाजा गया। इस पक्ष में छात्रा ज्योति चौधरी, सवानी, विशाखा, प्राची, श्वेता ने भाग लिया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के पक्ष की और से पूनम देवी बैस्ट वक्ता रही। इस पक्ष में प्रवीण कुमारी, संतोष, अंजू देवी, मीना, नीलम तथा सरोज देवी ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुहिता दुग्गर ने भी कार्यक्रम को सम्बोन्धित किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ सुमित्रा लाठर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
March 03, 2021

6 को एक मंच पर होंगे भूपेंद्र हुड्डा, बीरेंद्र सिंह-आरजीएम कॉलेज उचाना में करेंगे पुस्तक का विमोचन

6 को एक मंच पर होंगे भूपेंद्र हुड्डा, बीरेंद्र सिंह -आरजीएम कॉलेज उचाना में करेंगे पुस्तक का विमोचन

जींद ( उचाना ) : 6 मार्च को राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना के सभागार में दादा हरद्वारी सिंह श्योकंद पुस्तक विमोचन कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह होंगे। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन साहित्य सेवी संगठन द्वारा किया जाएगा। नरेंद्र श्योकंद, सुमेर सिंह पालवां ने बताया कि दादा हरद्वारी सिंह श्योकंद और उनका रचना संस्कार के नाम से पुस्तक लिखी गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति डॉ. अविनाश कुमार चावला करेंगे। मुख्य वक्ता बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय अस्थल बोहर, रोहतक के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. विश्व बंधु होंगे। हरद्वारी सिंह श्योकंद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाना है तो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के नाते में दादा लगते है।

Tuesday, March 2, 2021

March 02, 2021

राष्ट्रीय मानव विकास दल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप दी चेतावनी

बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा स्थापित नहीं कि तो 15 मार्च से शुरू होगा अनिश्चितकालीन धरना

-राष्ट्रीय मानव विकास दल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप दी चेतावनी
जींद : (  संजय तिरँगाधारी ) : रानी तालाब पर बाबा भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने की मांग करते हुए सोमवार को राष्ट्रीय मानव विकास दल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसकी अगुआई प्रधान चांद प्रकाश सैनी व उपप्रधान कमल चौहान ने सयुंक्त तौर पर की।
राष्ट्रीय मानव विकास दल की ओर से डीसी के नाम उनके पीए प्रवीन परुथी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि रानी तालाब जींद पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य पिछले काफी समय से अधूरा पड़ा है। इस संबंध में अनेक बार दलित संगठन डीसी महोदय को मिल चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर बाबा साहब की प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य जल्द  शुरू नहीं किया गया तो अन्य दलित संगठनों के साथ मिलकर 15 मार्च से निर्माणाधीन मूर्ति के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में धर्मपाल सिंहमार, राजकुमार सरोहा एडवोकेट, वजीर मेहरा, सतपाल अठवाल व सुखीराम धनौरी आदि थे।
March 02, 2021

सरस्वती की जलधारा के लिए तीन गांवों के किसानों ने दी जमीन

सरस्वती की जलधारा के लिए तीन गांवों के किसानों ने दी जमीन

चण्डीगढ : - हरियाणा के खेल एवं युवा मामलेे राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि सरस्वती नदी के प्रवाह को लेकर सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।  इसके लिए यमुनानगर जिले के तीन गांवों के किसानों ने दादूपुर नलवी के तीन किलोमीटर तक की भूमि सरकार को देने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह से आज चण्डीगढ स्थित निवास पर यमुनानगर जिले के किसानों का प्रतिनिधिमण्डल मिला। सरदार संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा में सरस्वती नदी की धारा लगातार सालभर बहे और किसानों को इसका पूरा लाभ मिले। मुख्यमंत्री का भी यह विजन है कि सरस्वती नदी का प्रवाह निरंतर चलता रहे। इसके लिए स्यालवा, झाड़ चन्दना व उंचा चंदना सहित 3 गांवों के किसानों ने खुद आगे आकर सरकार को भूमि देने की पहल की है। उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बातचीत कर किसानों की जायज मांगों पर चर्चा करेंगे।

*क्षेत्र में जलस्तर बढ़ेगा*

खेल मंत्री ने कहा कि सरस्वती नदी से किसानों की आस्था जुड़ी हुई है। लेकिन दादूपुर नलवी के लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में इस नदी का प्रवाह नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों का सरकार को भूमि देने के लिए स्वयं आगे आना सरकार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि दादूपुर नलवी नहर का पानी सरस्वती नदी से जुड़ेगा तो इस क्षेत्र में जलस्तर स्तर भी बढ़ेगा।
अब जलधारा में कोई बाधा नहीं रहेगी
किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि यमुनानगर के इन तीन गांवों की लगभग 60 एकड़ भूमि पर लिंक नहर न बनने के कारण सरस्वती नदी के प्रवाह में बाधा आ रही थी। इसलिए किसानों ने आगे आकर जमीन देने के लिए रुचि दिखाई है तथा दादूपुर नलवी नहर का यह क्षेत्र सरस्वती नदी से जुडऩे से अब सरस्वती नदी की जलधारा में कोई बाधा नहीं रहेगी। किसानों का कहना है कि अपनी आने वाली पीढिय़ों को जल उपलब्ध कराने के लिए वह हर प्रकार का त्याग करने को तैयार हैं। सरस्वती नदी के धरातल पर आने से उनके क्षेत्र के साथ-साथ हरियाणा के अन्य जिलों में भी पानी की समस्या दूर होगी। प्रतिनिधि मण्डल में सुभाष चौहान, रामपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, तेलू भगत, महावीर सिंह, वेदपाल, कवंरपाल, इन्द्रजीत, जोगेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह महल आदि शामिल थे।
March 02, 2021

जींद में दो सगे भाईयों की पानी के हौद में डबूने से मौत, महज 4 और ढाई साल के थे मासूम

जींद में दो सगे भाईयों की पानी के हौद में डबूने से मौत, महज 4 और ढाई साल के थे मासूम

जींद : जींद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर दो भाईयों की पानी के लिए बने हौद में डूबने से मौत हो गई है। दोनों की उम्र महज 4 और ढाई साल थी।जानकारी के मुताबिक जींद के गंगोली गांव की यह घटना है। घर के लोग अपने गांव में व्यस्त थे, तभी घर में पशुओं के पानी पीने के लिए बने हौद में दो भाई डूब गए।
बताया जा रहा है कि दोनों भाई पहले आंगन में खेल रहे थे और खेलते खेलते पानी के हौद की तरफ चले गए। परिजनों की उन पर नजर नहीं पड़ी और दोनों डूब गए।
घटना के बाद प्रवीण ने बताया कि उसका चार वर्षीय बेटा लक्ष्य, ढाई वर्षीय दत्त घर के आंगन में खेल रहे थे। उसकी मां और पत्नी दूसरी मंजिल पर कमरे में काम कर रही थी। अचानक दोनों बच्चे खेलते हुए पशुओं के लिए बनाए गए पानी के हौद के पास चले गए। न जाने दोनों कब पानी में गिर गए।
जब थोड़ी देर बाद मां नीचे आई तो दोनों में से कोई भी दिखाई नहीं दिया। ढूंढते-ढूंढते हौद की तरफ गई तो दोनों बच्चे डूबे मिले।

दोनों को आनन-फानन में उपचार के लिए पिल्लूखेड़ा के निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थी। परिजनों के मुताबिक प्रवीन के दो ही बच्चे थे। दोनों ही भगवान ने एक साथ छीन लिए।
March 02, 2021

सोनीपत में सड़क हादसा:गोहाना में बस से उतरते ही दो युवकों को ट्रक ने रौंदा; मौके पर मौत, एक घर जा रहा था तो दूसरा घर से आया था

सोनीपत में सड़क हादसा:गोहाना में बस से उतरते ही दो युवकों को ट्रक ने रौंदा; मौके पर मौत, एक घर जा रहा था तो दूसरा घर से आया था


मृतक मंजीत का फाइल फोटो। वह रेलवे में कर्मचारी था और छुट्‌टी लेकर अपने घर जा रहा था।
सोनीपत : हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गांव चिड़ाना बस स्टॉप पर हुआ। रोडवेज बस से उतरे दो युवकों को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। टक्कर लगने से घायल दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों युवकों को रौंदने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक भी पलट गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करके ट्रक को कब्जे में ले लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

मृतक संजीत का फाइल फोटो। वह तीन महीने की छुट्‌टी मनाकर घर से लौटा था।

SHO सदर थाना कर्मजीत सिंह के मुताबिक, मृतकों की पहचान 25 साल के संजीत और 32 साल के मंजीत के रूप में हुई है। संजीत बिहार के मुज्जफरपुर का रहने वाला था। वह गांव चिड़ाना में एक फैक्ट्री में काम करता था और तीन महीने बाद घर से लौटा था। मंगलवार सुबह वह ड्यूटी पर आ रहा था कि पहुंचने से पहले उसके साथ हादसा हो गया। मंजीत सोनीपत के गांव श्यामड़ी का निवासी है। वह रेलवे विभाग में ग्रुप डी का कर्मचारी था और पंजाब के ब्यास में तैनात था। वह छुट्‌टी लेकर घर लौट रहा था। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसकी जान चली गई।
March 02, 2021

हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आईबी में अतिरिक्त निदेशक पद पर नियुक्त

हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आईबी में अतिरिक्त निदेशक पद पर नियुक्त

चंडीगढ़ : हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव के कार्यकाल बढ़ाने के आदेश पर विवाद अब खत्म हो गया है। अब गृहमंत्री अनिल विज की चली है और मनोज यादव को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।

मनोज यादव आईबी में एक साल तक अतिरिक्त निदेशक पद पर सेवाएं देंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल, हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव का दो साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। वर्तमान में वह एक्सटेंशन पर हैं, लेकिन यह अवधि भी पूरी हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन किसी भी प्रदेश में डीजीपी के लिए दो साल तक है।
इसी गाइडलाइन को आधार बनाते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने सरकार को नए नामों का पैनल भेजने के लिए पत्र लिख दिया था। डीजीपी मनोज यादव से अनिल विज खफा भी चल रहे थे।
लिहाजा वे प्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति चाहते हैं। अनिल विज ने गृह सचिव राजीव अरोड़ा को नए नामों का पैनल भेजने के लिए पत्र भी लिख दिया था।
केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक डीजीपी का कार्यकाल पूरा होने से पहले तीन नाम का पैनल भेजना होता है लेकिन हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते यह संभव नहीं हो पाया। जिसके बाद अनिल विज ने दिसंबर में पैनल भेजने के लिए पत्र लिखा था लेकिन सरकर ने डीजीपी को अग्रिम आदेश तक एक्सटेंशन दे दी थी।