Breaking

Showing posts with label कैथल. Show all posts
Showing posts with label कैथल. Show all posts

Thursday, May 21, 2020

May 21, 2020

कैथल मे शराब के ठेके में आग लगने से दो लोगों की जलने से मौत

(अमन)कैथल के गांव बालू में शराब के ठेके में आग लगने से दो लोगों की जलने से मौत हो गयी। कलायत खण्ड के गांव बालू में शराब के ठेके में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। ठेका संचालक का आरोप है कि एक साजिश के तहत ये आग लगाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। यह रात करीब ढाई बजे बजे की घटना है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ठेके में तीन लोग मौजूद थे। तीसरा युवक बिंदर ठीक है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जले हुए दोनों लोगों के शव कैथल के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए गए हैं।
ठेके पर कार्यरत बिंद्र का कहना है कि गांव कुराड़ निवासी ओमप्रकाश और नेपाल का भगत सिंह पीछे बने कमरे में सो रहे थे। वह आगे ठेके में सो रहा था। पीछे कमरे में आग कैसे लगी उसे भी नहीं पता। आग लगने का उसे तब पता चला जब कमरे की तरफ से खुलने वाली खिड़की से धुंआ का गुबार छा गया। उसने ठेके के गेट को खोलने का प्रयास किया, लेकिन बाहर से कुंडा लगा हुआ मिला।
दोनों के शव एक दूसरे के ऊपर पड़े मिले। इससे शक जताया जा रहा है कि दोनों की हत्या पहले ही की जा चुकी थी। बाद में आग लगाई गई, क्योंकि अगर पहले आग लगती तो वे लपटों से बचने का प्रयास तो करते। साथ ही फ्रंट में ठेके की दुकान पर सो रहे बिंद्र तक को इसकी भनक नहीं लगी। यह सवाल पुलिस की जांच की धुरी बनेंगे।
रात करीब तीन बजे ठेके में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो दो लोग जल चुके थे। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच होगी।

Tuesday, May 19, 2020

May 19, 2020

कमलेश ढांडा ने किया लोकडाउन का उल्लंघन

(अमन)कैथल. पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लोग घरों में बंद है। केवल जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। मंदिर-मस्जिद और धार्मिक स्थल बंद है और किसी प्रकार की पूजा-अर्चना पर रोक है, ताकि लोग वहां पर इकट्ठा न हो सके ।सरकार द्वारा लोगों से आग्रह भी किया कि वे पूजा-अर्चना केवल अपने घरों में रहकर ही करें. इस बीच, हरियाणा के कैथल जिले में अजब ही नजारा देखने को मिला। यहां के शिव शक्ति धाम मंदिर के कपाट यूं तो आम जनता के लिए बंद हैं, लेकिन जैसे ही भाजपा की महिला और बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा (Kamlesh Dhanda) पहुंची तो मंदिर के कपाट भी खुल गए और विशेष पूजा अर्चना भी हुई।
मंत्री द्वारा की गई इस पूजा अर्चना का वीडियो भी बनाया गया । अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग निंदा कर रहे हैं। अभी तक मंत्री कमलेश ढांडा का कोई बयान नहीं आया है। यह वीडियो रविवार की बताई जा रही है ।

मंदिर के खुलवाए गए कपाट

बताया जा रहा है कि ये मामला रविवार का है, जब राज्य मंत्री कमलेश ढांडा कुरुक्षेत्र रोड स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाने पहुंची थी। इस दौरान मंदिर के कपाट खुलवाए गए और पूजा अर्चना आयोजित की गई । इसका पूरा वीडियो बनाया गया ।

मंदिर के पूजारी ने कही ये बात

जब इस पूजा अर्चना वीडियो वायरल हुआ तो मंदिर के पुजारी प्रेम शंकर शास्त्री का कहना है कि हमने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा आयोजित की थी । यूं तो मंदिर लॉकडाउन के दौरान से ही बंद है, लेकिन राज्यमंत्री पहुंची तो पूजा करवाई गई थी । यह पूजा विश्वशांति के लिए आयोजित की गई थी।

Saturday, April 25, 2020

April 25, 2020

कैथल : महिला ने तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया

(अमन ) कैथल, 25 अप्रैल।
कैथल जिला नागरिक अस्पताल में पिछले करीब दो महीने से सिर्फ कोरोना की ही चर्चा थी लेकिन गुरुवार दोपहर को पूरा परिसर खुशियों की किलकारी से गूंज उठा। अस्पताल में गांव कठवाड़ की महिला बलविंद्र काैर ने तीन बच्चों को जन्म दिया। तीनों ही बच्चे स्वस्थ हैं और वजन भी ठीक है। एक लड़के का वजन दो किलो और बाकी दो बच्चों लड़का व लड़की का वजन 1.5 किलो है। फिलहाल तीनों को नर्सरी में भर्ती किया गया। खास बात ये है कि महिला को बीपी और शुगर की प्रॉब्लम भी थी और खुद परिजन भी सिजेरियन की उम्मीद लगाए बैठे थे। महिला का ट्रीटमेंट पटियाला के अस्पताल से चल रहा था और उन्होंने भी परिजनों को सिजेरियन से ही बच्चा होने की बात कही थी, लेकिन गायनी विशेषज्ञ डाॅ. सोनाली ने सामान्य डिलीवरी कराने का फैसला किया और सफल भी रही। उन्होंने कहा कि ये मुश्किल था, लेकिन असंभव नहीं था। उन्होंने एनेस्थीसिया के डाॅक्टर को भी बुलाकर रखा था ताकि अगर सिजेरियन की जरूरत पड़े तो कोई समस्या न आए। उन्होंने बताया कि इस केस की अच्छी बात ये थी कि गर्भवती महिला के पेट में तीन बच्चे हैं। इसकी जानकारी पहले से थी, लेकिन समस्या ये थी कि महिला को बीपी व शुगर की समस्या थी और ऐसे गर्भवती हाई रिस्क की श्रेणी में आती हैं। महिला को पहला बच्चा भी सिजेरियन के जरिए ही हुआ था। ऐसे में चुनौती थी, लेकिन हम इसमें सफल रहे। इसमें परिजनों ने भी बहुत सपोर्ट किया। परिजनों को समझाया तो वे नॉर्मल डिलीवरी करवाने के लिए तैयार हो गए। 20 साल में ये पहला केस जब तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ | वर्तमान में एसएमओ के पद पर कार्य कर रही गायनी विशेषज्ञ डाॅ. रेनू चावला ने बताया कि मैं 20 साल से अस्पताल में सेवाएं दे रही हूं। इन सालों में मुश्किल से ऐसे दो या तीन केस ही आए होंगे,लेकिन इससे पहले कोई भी डिलीवरी इतनी सफल नहीं रही। या तो किसी बच्चे ने दम तोड़ दिया था या कोई न कोई समस्या हुई,लेकिन इस बार तीनों ही बच्चे स्वस्थ हैं और वजन भी बेहतर है।

-32 सप्ताह में हुई डिलीवरी
महिला ने 32 सप्ताह में ही तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। डाॅ. सोनाली ने बताया कि दो दिन पहले ही. महिला ने अल्ट्रसाउंड करवाया था, उसमें 32 सप्ताह की ही जानकारी थी। अमूमन गर्भवती महिला को स्वस्थ बच्चे को जन्म देने में 40 सप्ताह लगते हैं, लेकिन जुड़वा या तीन बच्चों के केस में ये समय कम ही रहता है।

-किसी चमत्कार से कम नहीं: अशोक
महिला के पति अशोक कुमार ने बताया कि उनके लिए तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। पहली लड़की छह साल पहले बड़े ऑपरेशन (सिजेरियन) से हुई थी। पटियाला में ट्रीटमेंट चल रहा था और वहां के डाॅक्टर ने भी बच्चे बड़े ऑपरेशन से ही होने की बात कही थी। डिलीवरी में समय बचा था, लेकिन बहुत ज्यादा तकलीफ होने पर वे सरकारी अस्पताल कैथल ले आए।

डिलीवरी करवाने वाली डाॅक्टर व स्टाफ इसके लिए बधाई के पात्र हैं। फिलहाल बच्चे व महिला स्वस्थ हैं। ऐसे संकट के समय में ऐसी सुखद घटनाएं बहुत जरूरी हैं।
डाॅ. ओमप्रकाश, प्रधान चिकित्सा अधिकारी
जिला नागरिक अस्पताल।

Tuesday, April 21, 2020

April 21, 2020

पुलिस इंस्पेक्टर ने दो पुत्रों और पुत्रवधुओं को मारी गोली , एक की मौत


(अमन बांगर) कैथल : पुलिस कॉलोनी में इंस्पेक्टर सतबीर ने अपने बेटे की गोलियां मार कर हत्या कर दी , लगभग आधी राञि के समय घरेलू कहासुनी को लेकर इंस्पेक्टर सतवीर ने अपने दोनों बेटों पर किए फायर , इसमें दोनों पुत्रों को गोली लगी है और उनकी दोनों पुत्रवधू अपने आप को बचाते समय छत से कूद गई जिसमें गंभीर चोटें आई, एक पुत्र व दोनों पुञवधुओ को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया ,

गौरतलब है कि लाकडाउन शुरू होने से अब तक हरियाणा पुलिस के कर्मचारी डिप्रेशन में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि हिसार में सिपाही विक्रम ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी , कल गुड़गांव में तैनात इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली और देर रात कैथल में इंस्पेक्टर सतबीर ने अपने बेटों पर गोलियां चलाई ,
इन घटनाओं से तो यही लगता है कि दिन रात ड्यूटी करते करते हैं पुलिस कर्मचारी मानसिक संतुलन का शिकार हो गए हैं

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के भीतर मिले एक लाख अंतरिम मुआवजा

चंडीगढ़, 9 अप्रैल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के अंदर अंतिम मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब के मुख्य सचिव व चडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा लक्ष्मी बनाम यूनियन आफ इंडिया केस में दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसिड अटैक विक्टिम को घटना के पंद्रह दिम के भीतर एक लाख का मुआवजा देना सुनिश्चित करे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश को निर्देश दिया था कि एसिड अटैक की घटना सामने आने के तुरंत बाद विक्टिम को पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा जारी किया जाए व सरकार अपने खर्चे पर उसको तुरंत बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाए। इसके अलावा दो महीने के भीतर अन्य मुआवजा राशि का भुगतान भी किया जाए।
हाईकोर्ट ने यह आदेश तेजाब हमले के एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए। इस मामले में बेंच ने सरकार को पिछली सुनवाई पर विक्टिम को मुआवजा के तीन लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने बेंच को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी विक्टिम को अभी तक किसी भी तरह की कोई वित्तीय सहायता या इलाज की सुविधा नही दी गई।
अधिकारी इस मामले को सामान्य मामले की तरह लेकर लापरवाही से काम कर रहे हैं। बेंच ने इस पर सख्त रूप अपानते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में साफ कर चुका है विक्टिम को सरकार की तरफ से तुरंत निशुल्क इलाज व पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा दिया जाए तो सरकार इसकी पालना क्यों नहीं कर रही। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वो दो सप्ताह के भीतर विक्टिम को मुआवजा देकर उसका निशुल्क इलाज निश्चित करे।