सोशल वायरल
May 11, 2020
लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद
(कमल कांत शर्मा की रिपोर्ट)होडल गौ रक्षक दल सूचना पर होडल थाना पुलिस ने हसनपुर पुल पर नाका लगाकर एक राजस्थान के आईसर कैंटर से 13 गौ वंस वरामद कर गऊशाला में छोड दिये पुलिस ने कैंटर चालक व् उसके साथी को ग्रिफ्तार कर के मामला दर्ज कर लिया है
होडल विजयपाल A. S .I . ने जानकारी देते हुए बताया की गौ रक्षक दल के प्रधान भगतसिंह रावत ने सूचना दी की कोसी की तरफ एक कैंटर में गाय भरी है और वह हाइवे से निकलेगा सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रधान द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर हसनपुर चौक होडल के फ्लाई ओवर पर नाका लगाकर वहान चैक करने पर कैंटर ने सीधी नाके को टककर मारकर भागने लगा लकिन पुलिस ने व् गौ रक्षक दल के सदस्यों ने कैंटर चालक व् उसके साथी को दबोच लिया और जब कैंटर की तलाशी ली गई तो उसमे करीब डेढ़ दर्जन गाय निकली गायो को गौशाला छोड दिया है पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस पुछ ताछ में अपना नाम अखलाख पुत्र खुशीर्द निवासी अड़वर नहु बताया और दूसरे आरोपी ने शब्वीर पुत्र अजीम निवासी घाटमीका राजिस्थान बताया और यह भी बताया की ये गाय आगरा से लेकर चले थे और महबूब पुत्र अर्जन निवासी घाटमीका के पास पहुचानी है
जांच अधिकारी - विजयपाल A. S .I
-गौ रक्षक दल प्रधान - भगतसिंह रावत