Breaking

Showing posts with label पलवल. Show all posts
Showing posts with label पलवल. Show all posts

Monday, May 11, 2020

May 11, 2020

लॉकडाउन  में गौ तस्करो के हौसले बुलंद 




(कमल कांत शर्मा की रिपोर्ट)होडल गौ रक्षक दल  सूचना पर होडल  थाना  पुलिस ने हसनपुर पुल पर नाका लगाकर एक राजस्थान के आईसर कैंटर से 13 गौ वंस वरामद कर गऊशाला में छोड दिये पुलिस ने कैंटर चालक व् उसके साथी को ग्रिफ्तार कर के मामला दर्ज कर लिया है 
होडल विजयपाल A. S .I . ने जानकारी देते हुए बताया की गौ रक्षक दल के प्रधान भगतसिंह रावत ने सूचना दी की कोसी की तरफ एक कैंटर में गाय भरी है और वह हाइवे से निकलेगा सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रधान द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर हसनपुर चौक होडल के फ्लाई ओवर पर नाका लगाकर वहान चैक करने पर कैंटर ने सीधी नाके को टककर मारकर भागने लगा लकिन पुलिस ने व् गौ रक्षक दल के सदस्यों ने कैंटर चालक व् उसके साथी को दबोच लिया और जब कैंटर की तलाशी ली गई तो उसमे करीब डेढ़ दर्जन गाय निकली गायो को गौशाला छोड दिया है पकड़े  गये आरोपियों ने पुलिस पुछ ताछ में अपना नाम अखलाख पुत्र खुशीर्द निवासी अड़वर नहु बताया और दूसरे आरोपी ने शब्वीर पुत्र अजीम निवासी घाटमीका राजिस्थान  बताया और यह भी बताया की ये गाय आगरा से लेकर चले थे और महबूब पुत्र अर्जन  निवासी घाटमीका के पास  पहुचानी है 
जांच अधिकारी - विजयपाल A. S .I
-गौ रक्षक दल प्रधान - भगतसिंह रावत

Thursday, May 7, 2020

May 07, 2020

अपराधों पर लगाम लगाते हुये निरीक्षक विपिन कुमार, इंचार्ज CIA-2 नूंह द्वारा दो इनामी बदमाशो को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

(कमल कांत शर्मा ) पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 06.05.2020 को निरीक्षक विपिन कुमार, इंचार्ज CIA-2 नूंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा निर्देशानुसार जिला नूंह मे अपराध एंव अपराधियो पर शिकंजा कसते हुये गुप्त सुचना के आधार पर कोटला मेवली रोङ गांव मोहम्मदपुर के पास तुरंत मौका पर रैड कर दो इनामी बदमाशो को अवैध हथियारो के साथ पकङने मे सफलता हासिल की है बदमाशो ने पूछताछ पर अपना नाम जमशेद उर्फ पिट्टल पुत्र इलियास निवासी नावली थाना फिरोजपुर झिरका व इदरीश उर्फ मैनू पुत्र अख्तर निवासी घासेङा जिला नूंह बतलाया दोनो बदमाशो की तालाशी लेने पर जमशेद उर्फ पिट्टल के कब्जा से एक कट्टा देशी 315 बोर व इदरीश उर्फ मैनू उपरोक्त के कब्जा से 2 नाजायज जिंदा रौंद मिले है जो दोनो बदमाशो ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन मे बिना मास्क घऱ से बाहर निकलकर व अपने कब्जा मे अवैध हथियार व जिंदा रौंद रखकर सरकारी आदेश व कानून की अवहेलना की है जिस संबध मे उनके खिलाफ एक मुकदमा न0 210 दिनांक 06.05.2020 धारा 188,269,270 IPC & 3 EP.D.ACT & 25-54-59 ARMS ACT. थाना सदर नूंह दर्ज रजिस्टर किया गया और दोनो बदमाशो को उपरोक्त मुकदमा मे गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो पूछताछ करने पर इदरीश उर्फ मैनू उपरोक्त ने उपरोक्त मुकदमा से अतिरिक्त तीन वारदात नूंह, धारुहेङा जिला रेवाङी व भिवाङी राजस्थान मे करनी कबूल की है तथा इदरीश उर्फ मैनू उपरोक्त भिवाङी राजस्थान के मुकदमा न0 710/17 धारा 307 IPC & ARMS ACT. मे दिनांक 13.10.2019 से तीन हजार रुपये का इनामी बदमाश है व जमशेद उर्फ पिट्टल उपरोक्त ने पूछताछ करने पर उपरोक्त मुकदमा से अतिरिक्त गुजरात, उङीसा,पूना, महाराष्ट्र, सूरत, भरूच, पलवल, गुङगांव व मथुरा मे एटीएम काटने की वारदात कबूल की है तथा जमशेद उर्फ पिट्टल उपरोक्त मथुरा यूपी के मुकदमा न0 661/18 धारा 457, 380 IPC थाना छाता (मथुरा यूपी) मे दिनांक 06.08.2019 से 25000 रुपये का इनामी बदमाश है । जो जमशेद उर्फ पिट्टल उपरोक्त को गिरफ्तार करने के लिये कई राज्यो की पुलिस को काफी समय से तालाश थी । दोनो बदमाशो से और गहनता से पूछताछ की जा रही है । जिन्हे आज पेश अदालत किया गया ।  

Thursday, April 23, 2020

April 23, 2020

लॉक डाउन में पत्नी की बाजार जाने की जिद्द पति ने नहीं की पूरी, पत्नी ने कर ली आत्महत्या

पलवल (मनवीर)- पलवल में लॉक-डाउन के चलते पति-पत्नी का झगड़ा आपस मे इतना बढ़ गया की महिला ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। हालांकि यह अभी जाँच का विषय है की महिला ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है या उसे मारकर डाला गया है।
जानकारी के अनुसार पलवल चांदहट थाना क्षेत्र में आगरा केनाल अलावलपुर पुल के पास एक महिला की लाश पड़ी हुई मिली थी। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही थी। बाद में उसकी पहचान पलवल की शिव कोलोनी निवासी 27 वर्षीय ज्योति पत्नी धीरज पंचाल के रूप में हुई।
मृतिका के पति धीरज ने बताया की सोमवार की शाम पत्नी ज्योति उससे बाजार जाने की जिद कर रही थी, लॉक डाउन के चलते घर से बाहर जाने से मना किया था, जिस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। सुबह वह साढ़े आठ पौने नौ बजे घर से निकलकर चली गई थी। बाद में दोपहर को अलावलपुर नाका पुलिस से फोन आने पर अस्पताल आया तो यहाँ पहले से मौजूद मिले मायके वालों ने पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अब चांदहट थाना पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति धीरज, ससुर बालकिशन,सास कृष्णा,जेठानी कांता तथा जेठ रामकुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतका की भाभी सविता तथा जीजा बीरसिंह के अनुसार मृतका ज्योति की शादी 15 फरवरी 2015 में धीरज पुत्र बालकिशन के साथ की गई थी। धीरज शराब का आदि होने के कारण ज्योति को बहुत तंग करके मारपीट किया करता था। इनका पूरा परिवार लालची है। लालच के चलते बार –बार पैसों की मांग करते रहते थे। ज्योति को कई बार इतना पीटा की समाज की पंचायतें भी हुई। झगड़े के कारण ज्योति कई-कई माह मायके में भी रही।

Wednesday, April 22, 2020

April 22, 2020

पलवल के पत्रकारों के लिए कल लगाया जाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर

(मनवीर)  कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क द्वारा लगाया जाएगा जांच शिवर

मुंबई में 53 पत्रकारों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर। पलवल के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने लिया फैसला।

पलवल के पत्रकारों के लिए कल सुबह 10:00 बजे नागरिक सिविल अस्पताल में होगी स्वास्थ्य की जांच

Thursday, April 16, 2020

April 16, 2020

पलवल में जमातियों को खाना खिलाने वाला मिला पॉजिटिव

पलवल में 1 नया केस पॉजिटिव मिला है। इसके बाद अब वहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मरीज ने जमातियों को खाना खिलाया था। वहीं पलवल के सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि उनके पास कुल 1017 लोग सर्विलांस पर है। उनमें से 99 लोग ऐसे है जो विदेश से आए थे। इनमें से काफी लोग का सर्विलांस पूरा हो चुका है। हमारे पास अभी तक 30 लोग ऐसे है की जो पॉजिटिव मिले हैं।

April 16, 2020

जिला जेल फरीदाबाद में 8 पुरूष व 8 महिला बंदी प्रतिदिन मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं।

फरीदाबाद : जिला जेल फरीदाबाद में 8 पुरूष व 8 महिला बंदी प्रतिदिन मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं।

अब तक करीब 15 हजार से अधिक डिस्पोजल फेस मास्क व 1500 से अधिक कपड़े के मास्क तैयार किए जा चुके हैं।

आप सब का यह अमूल्य योगदान सदैव याद रखा जायेगा।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के भीतर मिले एक लाख अंतरिम मुआवजा

चंडीगढ़, 9 अप्रैल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के अंदर अंतिम मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब के मुख्य सचिव व चडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा लक्ष्मी बनाम यूनियन आफ इंडिया केस में दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसिड अटैक विक्टिम को घटना के पंद्रह दिम के भीतर एक लाख का मुआवजा देना सुनिश्चित करे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश को निर्देश दिया था कि एसिड अटैक की घटना सामने आने के तुरंत बाद विक्टिम को पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा जारी किया जाए व सरकार अपने खर्चे पर उसको तुरंत बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाए। इसके अलावा दो महीने के भीतर अन्य मुआवजा राशि का भुगतान भी किया जाए।
हाईकोर्ट ने यह आदेश तेजाब हमले के एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए। इस मामले में बेंच ने सरकार को पिछली सुनवाई पर विक्टिम को मुआवजा के तीन लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने बेंच को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी विक्टिम को अभी तक किसी भी तरह की कोई वित्तीय सहायता या इलाज की सुविधा नही दी गई।
अधिकारी इस मामले को सामान्य मामले की तरह लेकर लापरवाही से काम कर रहे हैं। बेंच ने इस पर सख्त रूप अपानते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में साफ कर चुका है विक्टिम को सरकार की तरफ से तुरंत निशुल्क इलाज व पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा दिया जाए तो सरकार इसकी पालना क्यों नहीं कर रही। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वो दो सप्ताह के भीतर विक्टिम को मुआवजा देकर उसका निशुल्क इलाज निश्चित करे।