Breaking

Showing posts with label फरीदाबाद. Show all posts
Showing posts with label फरीदाबाद. Show all posts

Saturday, May 23, 2020

May 23, 2020

डॉक्टर पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप

(नीरज शर्मा) फरीदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर पर महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला आयोग ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए अस्पताल को पत्र लिखकर पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
फरीदाबाद के प्रसिद्ध अस्पताल की एक महिला कर्मचारी ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर डॉक्टर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिस पर महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए अस्पताल के प्रबंधक को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है। सूत्र बताते हैं कि महिला कर्मचारी के अलावा अन्य महिला कर्मचारियों ने भी उस डॉक्टर के विरुद्ध लिखित शिकायत दी हुई है। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन से इस बारे में कोई बात करने से बच रहा है

Friday, May 22, 2020

May 22, 2020

बल्लभगढ़ में नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

(नीरज शर्मा), 22 मई- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यमुना नदी से आने वाली रेनीवेल पाइप लाइन का जल्द से जल्द निरीक्षण कराया जाए और यदि कहीं भी इस पाइप लाइन में लीकेज मिलती है तो उसे तुरन्त ठीक कराया जाए ताकि बल्लभगढ़ वासियों को उनका पूरा पानी मिल सके।
        श्री मूलचंद शर्मा आज बल्लभगढ़ में नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ शहर में सरकारी जमीनों पर किसी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
        उन्होंने अधिकारियों को गर्मी के मौसम मद्देनजर शहर में पानी और बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शहर में किसी भी वार्ड के अंदर लोगों को बिजली और पानी की कोई दिक्कत न आए। इसके अलावा, उन्होंने  बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त ताकीद करते हुए कहा कि गर्मी का मौसम है और ऐसे में बेवजह बिजली के कट न लगाए जाएं।
        परिवहन मंत्री ने कोरोना महामारी के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कोई गरीब भूखा न रहे। इसके अलावा, सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराया जाए ताकि इस बीमारी से शहरवासियों को सुरक्षित रखा जा सके।

Sunday, May 3, 2020

May 03, 2020

लापरवाही- निजी अस्पताल मे ऑपरेशन से डिलीवरी, कोरोना रिपोर्ट आने से पहले लिया डिस्चार्ज

(मनवीर) फरीदाबाद-  हरियाणा में में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हैं। इसी बीच शनिवार को एक ऐसा कोरोना मरीज मिला है, जिसके बाद अब स्वास्थ विभाग में कोहराम मच गया है। स्वास्थ विभाग के मुताबिक एक महिला निजी अस्पताल में डिलीवरी कराने के बाद जब अपने घर दिल्ली पहुंच गई तब उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पूरे मामले में अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसकी सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर को कोरेन्टीन कर दिया है। वहीं अस्पताल पर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

जरुर पढ़े- लॉक डाउन के कारण पानीपत के एक्सपोर्टरों के 3000 करोड़ के टेक्सटाइल उत्पाद अटके
दरअसल फरीदाबाद के राजीव कलोनी में स्थित एक निजी अस्पताल पवन अस्पताल है, जिसमें स्वास्थ विभाग की टीम कोरोना के मरीज की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई करने पहुँची थीं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में पहुंचे डॉ संजीव भगत के मुताबिक, पवन हॉस्पिटल में बीते 28 तारीख को एक महिला ने ऑपरेशन के बाद बच्चे को जन्म दिया था। एहतियात के तौर पर पवन हॉस्पिटल ने महिला का कोविड-19 का टेस्ट कराया था। लेकिन अस्पताल ने टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही महिला को डिस्चार्ज कर दिया। महिला डिस्चार्ज होकर अपने घर दिल्ली जा चुकी है।
आज जब उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तब उन्हें सूचना दी गई है। जिसके बाद वह अस्पताल में पहुंचे हैं और अस्पताल को सेनिटराईज कराया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ को कोरेनटाइन किया जा रहा है। वहीं डॉक्टर संजीव भगत ने कहा कि वह अपने उच्चाधिकारियों से बात कर रहे हैं, अस्पताल पर जो भी कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी।
जानकारी के अनुसार महिला का रिश्तेदार अस्पताल में काम करता है। दिल्ली में कोरोना के ज्यादा मामलों को देखते हुए वह डिलीवरी के लिए महिला को पवन अस्पताल में लेकर आया था। यहां बड़ी लापरवाही यह रही कि कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर उक्त कर्मचारी ने महिला को डिस्चार्ज करवाकर दिल्ली वापस भेज दिया।

Thursday, April 16, 2020

April 16, 2020

पलवल में जमातियों को खाना खिलाने वाला मिला पॉजिटिव

पलवल में 1 नया केस पॉजिटिव मिला है। इसके बाद अब वहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मरीज ने जमातियों को खाना खिलाया था। वहीं पलवल के सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि उनके पास कुल 1017 लोग सर्विलांस पर है। उनमें से 99 लोग ऐसे है जो विदेश से आए थे। इनमें से काफी लोग का सर्विलांस पूरा हो चुका है। हमारे पास अभी तक 30 लोग ऐसे है की जो पॉजिटिव मिले हैं।

April 16, 2020

जिला जेल फरीदाबाद में 8 पुरूष व 8 महिला बंदी प्रतिदिन मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं।

फरीदाबाद : जिला जेल फरीदाबाद में 8 पुरूष व 8 महिला बंदी प्रतिदिन मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं।

अब तक करीब 15 हजार से अधिक डिस्पोजल फेस मास्क व 1500 से अधिक कपड़े के मास्क तैयार किए जा चुके हैं।

आप सब का यह अमूल्य योगदान सदैव याद रखा जायेगा।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के भीतर मिले एक लाख अंतरिम मुआवजा

चंडीगढ़, 9 अप्रैल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के अंदर अंतिम मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब के मुख्य सचिव व चडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा लक्ष्मी बनाम यूनियन आफ इंडिया केस में दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसिड अटैक विक्टिम को घटना के पंद्रह दिम के भीतर एक लाख का मुआवजा देना सुनिश्चित करे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश को निर्देश दिया था कि एसिड अटैक की घटना सामने आने के तुरंत बाद विक्टिम को पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा जारी किया जाए व सरकार अपने खर्चे पर उसको तुरंत बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाए। इसके अलावा दो महीने के भीतर अन्य मुआवजा राशि का भुगतान भी किया जाए।
हाईकोर्ट ने यह आदेश तेजाब हमले के एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए। इस मामले में बेंच ने सरकार को पिछली सुनवाई पर विक्टिम को मुआवजा के तीन लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने बेंच को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी विक्टिम को अभी तक किसी भी तरह की कोई वित्तीय सहायता या इलाज की सुविधा नही दी गई।
अधिकारी इस मामले को सामान्य मामले की तरह लेकर लापरवाही से काम कर रहे हैं। बेंच ने इस पर सख्त रूप अपानते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में साफ कर चुका है विक्टिम को सरकार की तरफ से तुरंत निशुल्क इलाज व पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा दिया जाए तो सरकार इसकी पालना क्यों नहीं कर रही। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वो दो सप्ताह के भीतर विक्टिम को मुआवजा देकर उसका निशुल्क इलाज निश्चित करे।