Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Monday, April 11, 2022

April 11, 2022

जींद में 8 करोड़ की पुरानी करंसी बरामद, 4 गिरफ्तार, दो मशीनों से करवाई गिनती

जींद में 8 करोड़ की पुरानी करंसी बरामद, 4 गिरफ्तार, दो मशीनों से करवाई गिनती

जींद : पुलिस ने जींद जिले के गांव हाडवा से 8 करोड़ की पुरानी करंसी बरामद की है। पुलिस ने सारी राशि को सील कर दिया है और चार लोगों को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि पुराने नोटों को कैसे बनाते थे। कहां बेचते थे। यह सारा गोरखधंधा क्यों किया जा रहा था‍? जींद में डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि पुलिस को रविवार को थाना पिल्लूखेड़ा में तैनात एएसआई नरेन्द्र कुमार को सूचना मिली थी कि संजय वासी हाडवा अपने साथियों हरदीप वासी जयसिंहपुरा, भारत भूषण वासी असंध व मसकीन वासी झुडाना के साथ मिलकर अपने घर गावं हाडवा में पुरानी भारतीय करंसी के नकली नोट अपने घर मशीन से तैयार करके अपने साथी सुनील वासी पानीपत के माध्यम से कमीशन पर देते है, जो आज अल्टो गाड़ी में भरकर बाहर ले जाने की तैयारी में हैं।
*नोटों के साथ यह भी सामान भी बरामद*

डीएसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर अपनी टीम तैयार करके लोकेश कुमार नायब तहसीलदार पिल्लूखेड़ा व एक फोटोग्राफर के साथ आरोपी संजय के मकान गांव हाडवा पहुंचे, जहां चार व्यक्ति एक कमरे में बैठे मिले। उन्हें टीम ने काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास रखे 4 बैग व 5 कट्टों को खोल कर चेक किया गया, जिनमें पुराने 1000 व 500 रुपये के सरकार द्वारा बन्द किए गये पुराने करंसी के नकली नोट मिले। इसके अलावा मकान की तलाशी के दौरान एक फोटो स्टेट मशीन रुपये तैयार करने वाली, एक कटर, एक बाक्स मार्का, एक रिम कागज, दो बोतल मार्का मैगेंटा दो बातल कलर वाली, एक ड्रम तथा एक क्लीनिंग ब्लैड बरामद हुए।
*दो मशीनों से करवाई गिनती*

बरामद किए गए रुपयों की गिनती करने के लिए नोट गिनने वाली दो मशीनों का प्रबन्ध करके गिनती की गई तो 1000 रुपये के कुल नोट 79975 (7 करोड 99 लाख 75 हजार रुपये) 500 रुपये के कुल 8570 (8 करोड 42 लाख 60 हजार रुपये) मिले। आरोपी संजय सात कक्षा तक पढ़ा है। भारत भुषण का असंध में पेट्रोल पंप है जिस पर हरदीप बतौर सुपरवाईजर नौकरी करता व आरोपी मकसिन अपंग है जो घर ही रहता है।

*20 करोड़ की पुरानी करंसी की मांग की थी*

पूछताछ पर मुख्य आरोपी संजय ने बताया कि मेरी जान पहचान सतीश वासी पानीपत के साथ है। जिसने उसे कहा था कि वह पुराने नोटों के 25 प्रतिशत नये नोट दिलवा दूंगा। जिस पर उसने पुराने नोट बनाने के लिए एक कलर फोटो स्टेट की मशीन, स्याही, कटर व फोटो स्टेट के ए3 के कागज दिल्ली से लेकर आया, जिनसे उन्होंने 8 करोड 50 लाख रुपये के नकली नोट तैयार कर लिए थे। सतीश ने आरोपी संजय से कम से कम 20 करोड रुपये पुरानी करंसी की मांग की थी जिस के लिए आरोपी संजय ने अन्य आरोपियों हरदीप सिहं वासी जयसिहंपुरा, भारत भुषण वासी असंध व मसकीन वासी झुडाना के साथ मिल कर काम किया था।
April 11, 2022

चाची ने चार्जर के तार से घोंटा जश का गला:FIR कराने वाले विकास की पत्नी अंजलि ने कबूला- मैंने मारा उसे; सांस बंद हुई तो मुंह-कान से खून भी निकला

चाची ने चार्जर के तार से घोंटा जश का गला:FIR कराने वाले विकास की पत्नी अंजलि ने कबूला- मैंने मारा उसे; सांस बंद हुई तो मुंह-कान से खून भी निकला

करनाल : हरियाणा में करनाल के कलामपुरा गांव में 5 साल के जश की जान रिश्ते में उसकी चाची लगाने वाली अंजली ने ही ली। जश का शव देखकर पता लगता है कि उसकी हत्या बड़ी दरिंदगी से की गई। अंजली ने खुद पुलिस को बताया कि उसने किस तरह जश की हत्या की। हालांकि जश की हत्या के पीछे क्या कारण रहे? और इसमें उसके साथ और कौन-कौन शामिल थे? इसके बारे में अंजली ने नहीं बताया। पुलिस उससे लगातार सख्ती से पूछताछ कर रही है। उधर जश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारे जाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़ी FIR में हत्या की धारा भी जोड़ दी है।

कमालपुरा गांव के 5 वर्षीय जश की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने वारदात के 5 दिन बाद हत्यारोपी को खोज निकालने का दावा किया। पुलिस के अनुसार, जश के पिता के चाचा के बेटे विकास की पत्नी अंजली ने ही यह हत्या की। गौरतलब है कि जश की हत्या के बाद विकास की शिकायत पर ही इंद्री पुलिस थाना में जश के लापता होने का केस दर्ज किया गया।। अब शिकायतकर्ता विकास की पत्नी अंजली को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अंजली को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर ले चुकी है।

खेलते हुए दबाया जश का गला

करनाल पुलिस के सीआईए टू इंस्पेक्टर ने बताया कि अंजली ने जश को मारने की बात कबूल कर ली है। अंजली के अनुसार, जिस समय जश उसके बेड पर उल्टा लेटकर मोबाइल फोन पर गेम खेल रहा था, उसी दौरान उसने पीछे से उसकी गर्दन में मोबाइल चार्जर की वायर डाली और गला घोंट दिया। जश की सांस बंद होने लगी तो उसके कान व मुंह से खून भी निकला। इसके बाद अंजली ने जश के शव को उसी बेड के अंदर रख दिया। कुछ समय बाद जैसे ही उसे समय मिला, उसने जश की बॉडी एक बैग में डाली और पड़ोसी राजेश के मकान की छत पर रख दी। उधर जश के लापता होने का शोर मचने के बाद जब उसकी तलाश शुरू हुई तो राजेश की पत्नी और मां ने अपने घर की छत पर उसका शव देखा। दोनों इससे घबरा गईं और शव को अपनी छत से पड़ोसियों के घर में बने पशुओं वाले हॉल की टीन वाली छत पर धकेल दिया।
Aunt strangles Jash with a charger wire: Anjali, wife of Vikas, who got the FIR confessed - I killed him; When the breath stopped, blood also came out of the mouth and ears.
जश के घर पर शोक मनाने पहुंची गांव की महिलाएं।
लोगों के सवाल- आखिर उसने ऐसा क्यों किया

जश की हत्यारोपी के रूप में अंजली का नाम आने के बाद समूचा कमालपुरा गांव और लोग हैरान हैं। उनके जेहन में अलग-अलग सवाल उठ रहे हैं जिनका जवाब अभी पुलिस को देना है। 

जैसे- जब गांव के सभी लोग जश को ढूंढ रहे थे, उस समय वह अंजली के पास खेल रहा था। उस समय अंजली ने किसी को जश के बारे में बताया क्यों नहीं?

 क्या उसने जश को मारने की प्लानिंग पहले से कर रखी थी?

जब अंजली ने मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे जश का गला चार्जर की वायर से दबाया तो उसकी आवाज बाहर क्यों नहीं आई? 

और यदि आवाज बाहर आई तो किसी ने उसे सुना क्यों नहीं?

अंजली ने सुबह 11 बजे जश की हत्या करने के बाद उसकी बॉडी अगले दिन सुबह 5 बजे तक अपने घर में रखी। घर में लगभग 18 घंटे तक शव पड़ा होने के बावजूद अंजली के पति और इस केस के शिकायतकर्ता विकास को उसका पता क्यों नहीं चला?

सुबह 5 बजे जब अंजली जश का शव बैग में डालकर छत पर ले गई तो उसे घर के किसी सदस्य ने देखा क्यों नहीं?

जब राजेश की पत्नी और मां ने जश की हत्या नहीं की थी तो उन्होंने अपने घर पर छत पर उसका शव पड़ा देखकर किसी को बताया क्यों नहीं?

 दोनों ने जश की बॉडी पड़ोसियों के पशुओं वाले बाड़े की छत पर क्यों फेंकी?

पुलिस ने राजेश का परिवार 5 दिन से हिरासत में ले रखा है। यदि उनका कोई कसूर नहीं था तो फिर इतने दिन हिरासत में क्यों रखा गया?
Aunt strangles Jash with a charger wire: Anjali, wife of Vikas, who got the FIR confessed - I killed him; When the breath stopped, blood also came out of the mouth and ears.
जश को इंसाफ के लिए करनाल में जिला सचिवालय चौक पर जाम लगाया गया था।
5 अप्रैल को लापता हुआ जश

5 अप्रैल की दोपहर में मां से पैसे लेकर खाने की चीज खरीदने निकला जश अचानक लापता हो गया। बच्चे के लापता होने के बाद सबसे पहले एक बाबा पर शक जताया गया। गांव में घूम रहे इस बाबा का थैला काफी बड़ा था। सीसीटीवी फुटेज में थैले का फुलाव और बाबा की तेज चाल देखकर सबको उसी पर शक हुआ। इंद्री पुलिस उसी शाम को बाबा को हिरासत में लेकर थाने ले गई और पूछताछ की। दूसरी तरफ बाबा से जश का सुराग नहीं लगने पर परिवार ने करनाल में नैशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।
Aunt strangles Jash with a charger wire: Anjali, wife of Vikas, who got the FIR confessed - I killed him; When the breath stopped, blood also came out of the mouth and ears.
करनाल में कैंडल मार्च निकालकर जश को श्रद्धांजलि दी गई।
अगले दिन पड़ोसियों की छत पर मिली लाश

5 साल के बच्चे के लापता होने से जुड़े मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी एक्टिव हो गए। डीएसपी विजय देशवाल ने जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया और ग्रामीणों को पुलिस की मदद करने के लिए राजी किया। रात में ही पुलिस ने कलामपुरा गांव की नाकाबंदी करके हर घर की तलाशी लेने का अभियान शुरू किया। कई घंटे के सर्च अभियान के बाद जब 8-10 घर बच गए तो पुलिस ने तय किया कि उनकी तलाशी अगले दिन सुबह ली जाएगी।

अगले दिन यानि 6 अप्रैल की सुबह साढ़े 5 बजे जब गांव में ही रहने वाली कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी तो उसे अपने पशुओं वाले बाड़े की छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। कौशल्या के घर के साथ जश के ताऊ राजेश का मकान लगता है। जब उसने इस बारे में राजेश की मां और पत्नी से पूछा तो दोनों ने बताया कि छत पर जश पड़ा है। मौके पर पूरा गांव इकट्‌ठा हो गया। एएसपी हिमांद्री कौशिक फॉरेंसिंक और अन्य टीमों के साथ मौके पर पहुंची। जश की बॉडी पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दी गई।

उधर जश के चाचा ने पुलिस को बताया कि उनकी तीन महीने पहले खेत की जमीन को लेकर अपने ताऊ के बेटे राजेश से तकरार हो गई थी। उन्हें शक है कि उसी रंजिश में राजेश के परिवार ने जश की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने राजेश और उसके परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया।
कैथल में भी जश को इंसाफ के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया था।

*गांव ने किया राजेश का बहिष्कार*

इस खौफनाक वारदात के बाद कमालपुरा गांव के लोग इतने आक्रोश में आ गए कि उन्होंने आनन-फानन में पंचायत बैठाकर राजेश और उसके परिवार का बहिष्कार कर दिया। इस पंचायत में सर्वसम्मति से राजेश और उसके परिवार के बहिष्कार का फैसला लिया गया। पंचायत में तय हुआ कि कमालपुरा गांव का कोई आदमी या परिवार न तो राजेश के घर जाएगा और न ही उसने अपने यहां बुलाएगा। उसके रिश्तेदारों के भी गांव आने पर पाबंदी लगा दी गई। पंचायत ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने राजेश के परिवार की मदद करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पंचायत एक्शन लेगी। इस बीच करनाल के सभी वकीलों ने भी राजेश या उसके परिवार का केस न लड़ने का ऐलान कर दिया।
April 11, 2022

बाजार में सरेआम बेटे को मारी गोली, फिर घर जाकर मां को मार डाला

बाजार में सरेआम बेटे को मारी गोली, फिर घर जाकर मां को मार डाला

हिसार : डोगरान बाजार स्थित मोहन स्वीट्स की दुकान के समीप रविवार देर सायं एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने मृतक युवक की मां की भी घर जाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार डोगरान बाजार स्थित रविवार शाम बाइक पर दो युवक आए और मोहन स्वीट्स के समीप एक दुकानदार के पास काम करने वाले सुमित के पास पहुंचे। इसके बाद आरोपितों ने सुमित पर एक साथ कई फायर कर दिए। हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक विजय नगर में अपनी मां से अलग रह रहा था। जबकि उसकी मां तोशाम रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे अलग घर पर रह रही थी। हत्यारों ने उसकी मां की भी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह सुमित का एक महिला के साथ लिव इन में रहना था। हत्या का आरोप महिला के पूर्व पति तथा उसके साथी पर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुमित अपने घरवालों से अलग महिला से बिना शादी किए विजय नगर स्थित एक आवास में रह रहा था। उधर, हत्या के रोषस्वरूप दुकानदारों ने डोगारान बाजार बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए जांच शुरू की। डोगरान बाजार एसोसिएशन के प्रधान सतीश महता ने सरेबाजार हुई हत्या की घटना पर रोष जताया है। घटना के बाद कांग्रेस नेता बजरंग गर्ग मौके पर पहुंचे।

Sunday, April 10, 2022

April 10, 2022

जींद में पशु व्यापारी के घर मिली करोड़ों रुपये की पुरानी करंसी, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

जींद में पशु व्यापारी के घर मिली करोड़ों रुपये की पुरानी करंसी, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन,
Old currency worth crores found at the house of cattle trader in Jind, machine had to be ordered to count notes
जींद में पशु व्यापारी के घर मिली करोड़ों रुपये की पुरानी करंसी
जींद : गांव हाडवा में रविवार देर शाम को एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर करोडों रुपये की पुरानी करंसी बरामद की है। पुलिस ने घर से रंगीन फोटो स्टेट की बड़ी मशीन, नोट काटने का कटर, सफेद पेपर के रोल व विशेष इंक के डिब्बे बरामद किए हैं। करंसी लगभग आठ करोड़ बताई जा रही है। फिलहाल साजोसामान तथा पुरानी करंसी को कब्जे में ले पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव हाडवा निवासी संजय के घर में काफी मात्रा में पुरानी करंसी है। जिसके आधार पर एएसपी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया जबकि नायब तहसीलदार लोकेश कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। देर शाम को पुलिस ने संजय के मकान पर छापेमारी की तो वहां पर एक-एक हजार की पुरानी करंसी नोटों के तीन बड़े काले बैग, तीन कट्टे, दो कैरिंग बैग भरे पाए गए। साथ ही पुलिस ने संजय के मकान से एक रंगीन फोटो स्टेट की बड़ी मशीन, नोट काटने का कटर, सफेद पेपर के रोल तथा डिब्बे में नोट छपाई में प्रयोग होने वाली इंक को बरामद किया है। पुलिस ने संजय के घर से एक-एक हजार रुपये की करंसी तथा अन्य साजोसामान को कब्जे में ले संजय को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने इस मामले में गांव जयसिंहपुरा निवासी नवदीप, गांव दुडाना निवासी मासकीन, असंध निवासी भारतभूषण को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। संजय पशुओं का व्यापार करता है और अन्य आरोपित भी पशुओं के व्यापारी हैं। रुपयों की गिनती के लिए पिल्लूखेड़ा थाना में रुपये गिनने की मशीन मंगवाई गई है ताकि नोटों की गिनती की जा सके। पुरानी करंसी रखने का उद्देश्य क्या था और घर में रंगीन प्रिंटर के अलावा सफेद कागज रोल व स्याही को घर में क्यों रखा हुआ था समेत तमाम पहलुओं की जांच पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस ने बरामद करंसी की संख्या के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया है। एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर गांव हाडवा मकान में छापेमारी की गई है। वहां से करोडों रुपये की करंसी बरामद हुई है। जिसकी गिनती जारी है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि इतनी पुरानी करंसी रखने का औचित्य क्या था। ‍
April 10, 2022

करनाल के जश हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी:चाची अंजली को कोर्ट में किया पेश; 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला, क्यों मारा अभी खुलासा नहीं

करनाल के जश हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी:चाची अंजली को कोर्ट में किया पेश; 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला, क्यों मारा अभी खुलासा नहीं

First arrest in Karnal's Jash murder case: Aunt Anjali presented in court; Got 3 days police remand, why killed is not yet disclosed
इंद्री कोर्ट में पेश करने ले जाती पुलिस।
करनाल :हरियाणा के करनाल जश हत्याकांड मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने मृतक जश की चाची अंजली को गिरफ्तार किया है। सीआईए पुलिस ने अंजली को इंद्री के कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।


सीआईए पुलिस इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि हत्या मामले में अंजली को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक सूचना मिली कि अंजली ने हत्या की है। जो रिश्ते में जश की चाची लगती है। रिमांड के दौरान हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा। कैसे मारा, कौन-कौन शामिल है पूछताछ की जाएगी।

अंजली ने खुद को गर्भवती बताया है। इसकी मेडिकल जांच करवाई जाएगी। हत्या में प्रयोग सामग्री को बरामद किया जाएगा। अन्य आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पूरे मामले का पुलिस पटाक्षेप करेगी। कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक अंजली रही।
3 दिन का मिला पुलिस रिमांड।

जश के चाचा अमन ने अपने ताऊ के बेटे राजेश व उसके परिवार पर हत्या का शक जताया था। जिस आधार पर पुलिस ने राजेश व उसके परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। रविवार सुबह लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए शहर में प्रदर्शन के बाद जाम लगा दिया था।

इसी दौरान एसपी गंगाराम पुनिया ने अपने निवास पर जश के परिजनों से अकेले में वार्ता की थी। इसके बाद अब जश के पिता के चाचा की पुत्रवधु अंजली को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
इंद्री की कोर्ट में किया आरोपी को पेश।

Saturday, April 9, 2022

April 09, 2022

रोहतक लूटकांड-4.73 करोड़ लेकर निकले थे 4 कर्मी:सड़क पर बांटे 1.81 करोड़, 30 लाख छूटे-बाकी लूटे; गार्ड के पास थी सिर्फ डोगा गन

रोहतक लूटकांड-4.73 करोड़ लेकर निकले थे 4 कर्मी:सड़क पर बांटे 1.81 करोड़, 30 लाख छूटे-बाकी लूटे; गार्ड के पास थी सिर्फ डोगा गन

रोहतक : हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार दोपहर को जिस कैश वैन से 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लूट हुई, सुबह 4 करोड़ 73 लाख रुपए लेकर बैंक से निकली थी। लूटपाट के वक्त 2 करोड़ 92 लाख रुपए शेष थे। 30 लाख रुपए अलग रखे होने के कारण लूटने से बच गए। अर्बन एस्टेट पुलिस ने CMS कैश कंपनी के कैशियर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। देर रात तक पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई थी। एसपी रोहतक ने लुटेरों के बारे में सूचना देने वालों को 2 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस की कई टीमें दोनों लुटेरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी हैं। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।


सीसीटीवी में कैद 2.62 करोड़ रुपए लूटने वाले दोनों लुटेरे। इनके बारे में सूचना देने पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

खास बात है कि 4.73 करोड़ की भारी भरकम कैश की सुरक्षा में केवल एक डोगा गन वाला गार्ड तैनात था। इससे पहले की वह कुछ कर पाता, लुटेरों ने गोली मार दी। उसकी गन भी छीन ले गए। चार कर्मचारी बड़ी लापरवाही के साथ सड़कों पर करोड़ों रुपए खुलेआम अपने साथी कर्मियों को देते या फिर ATM में लोड करते घूम रहे थे। न तो उनको सुरक्षा की चिंता थी और न ही लूट का भय। बदमाश मात्र 5 मिनट में करोड़ों लूट कर फरार हो गए। गार्ड को गोली लगी तो तीन अन्य कर्मी मौके से भाग गए।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*कैशियर शशी प्रकाश वारदात को लेकर जानकारी देते हुए।*

कैसे लूटे 2.62 करोड़-जानिए कैशियर की जुबानी

रोहतक में शुक्रवार दोपहर सेक्टर-1 में जिस कैश वैन से 2 करोड़ 62 लाख की भारी भरकम रकम लूटी गई, उसके कैशियर भिवानी के गांव खरक खुर्द निवासी शशी प्रकाश ने सुबह से लेकर लूट के वक्त की पूरी वारदात का ब्यौरा पुलिस को दिया है। यहां उसने पुलिस को जो कुछ बताया, वह ज्यों की त्यों भास्कर के पाठकों के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। शशी प्रकाश के साथ 3 और कर्मचारी जिनमें एक गार्ड, एक वैन ड्राइवर व एक अन्य कैशियर था। इन्होंने कैश वैन एटीएम वाली मार्केट से बाहर मेन रोड पर रोकी थी, जहां दोनों बदमाशों को वारदात करने में आसानी हुई।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*कैश वैन के कर्मचारी वारदात के बाद जानकारी देते हुए।*

रास्ते में दिए 1.26 करोड़ रुपए

मैं शशी प्रकाश पुत्र ज्ञान सिंह गांव खरक खुर्द जिला भिवानी का रहने वाला हूं। मै बतौर कैशियर CMS कम्पनी रोहतक मे तैनात हूं। हमारी कम्पनी का कार्य बैंक से पैसा लेकर अलग-अलग जगह बने ATM मे पैसे डालने का कार्य है। रोजाना की तरह आज मै समय करीब 9:30 A.M पर अपने साथी कर्मचारियों कैशियर प्रदीप पुत्र सुरेश कुमार निवासी श्री रामनगर कालोनी सुनारियां चौक रोहतक,गनमैन रमेश पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव टिटौली और चालक जयदीप पुत्र ईश्वर निवासी गांव मदीना गिन्दरान पाना के साथ कैश वैन नंबर HR-37D -1497 बोलरो मे 4 करोड़ 73 लाख रुपए लेकर चला था। जिन रुपयों मे HDFC BANK डी पार्क पर हमारी कम्पनी नंबर-3 को 50 लाख रुपए और पार्टी-1 को 76 लाख रुपए दिए गए।
रोहतक में पौने 3 करोड़ रुपए लूटे:ATM में कैश लोड करने आई वैन से नोटों से भरा बोरा ले गए बाइकसवार; गार्ड को मारी 2 गोलियां

ATM में डाले 55 लाख रुपए

शशी प्रकाश ने आगे बताया कि उसके बाद शीला बाई पास रोहतक पर HDFC बैंक के ATM मे 25 लाख रुपए डाले थे। फिर सेक्टर-3 रोहतक में पहुंच कर HDFC बैंक के एक अन्य ATM मे 30 लाख रुपए डाल दिये। फिर समय करीब दोपहर 1 बजे हम अपनी कैश वैन लेकर सेक्टर-1 रोहतक मे AXIS बैंक के ATM पर पैसे रोडालने के लिये पहुंचे।
*रोहतक में 2.62 करोड़ की लूट की सूचना पर आईजी ममता सिंह भी मौके पर पहुंची।*

सेक्टर-1 में ये हुआ

शशी के अनुसार उस समय हमारे पास 2 करोड़ 92 लाख रुपए कैश वैन में थे। हमने गाडी से नीचे उतर कर कैश केबिन को खोला और कैश निकालने लगे। इसी समय 2 युवक, जिन मे से एक ने मुंह पर सफेद रंग की पट्टी बांध रखी थी और दूसरा अपने मुंह पर काले रंग का कपडा बांधे हुआ था। दोनों हमारी तरफ आये और उन मे से एक व्यक्ति ने हमारे गनमैन रमेश पर गोली चला दी, जो गोली रमेश को लगी। उन दोनों ने रमेश की बन्दूक (डोगा) को छिन लिया।

इसके बाद कैश वैन मे रखे 3 लोहा बॉक्स व एक बैग जिनमें 2 करोड़ 92 लाख रुपए रखे थे। उनमें से 2 बाक्स व एक बैग ले कर अपनी काले रंग की मोटरसाइकिल पर बैठ कर रुपए से भरे 2 लोहा बाक्स व एक बैग जिनमें 2 करोड़ 62 लाख रुपए थे, को लेकर मौके से फरार हो गये।
*वारदात के बाद कैश वैन की जांच करते पुलिस अधिकारी।*

गनमैन को लगी दो गोली

शशी के अनुसार लुटेरों के फरार होते ही हमारे कर्मचारी जयदीप ने डायल 112 पर फोन करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिर पुलिस मौके पर आई। गनमैन रमेश को इलाज के लिये PGI ले गई। उसे दो गोली मारी गई थी। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। शशी कुमार ने दो नौजवान लड़कों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करके लूटा गया पैसा बरामद करने की गुहार पुलिस को लगाई है।
रोहतक में 2.62 करोड की लूट के बाद बदमाश सीसीटीवी में कैद। यहां वे आराम से लूटे गए रुपयों को बोरे में डालते और इसके बाद आराम से फरार होते दिखाई देते हैं। लूटी गई गार्ड की डोगा गन एक के हाथ में है।
रोहतक में 2.62 करोड की लूट के बाद बदमाश सीसीटीवी में कैद। यहां वे आराम से लूटे गए रुपयों को बोरे में डालते और इसके बाद आराम से फरार होते दिखाई देते हैं। लूटी गई गार्ड की डोगा गन एक के हाथ में है।
ये पहुंचे थे मौके पर
शाम को 4.45 बजे लिखी डायरी में रोहतक सेक्टर-1 पुलिस चौकी के ASI राजेंद्र ने लिखा है कि शुक्रवार दोपहर को वे चौकी में थे। इसी दौरान टेलीफोन से सूचना मिली कि सेक्टर-1 AXIS बैंक के ATM पर कैश डालने आए कर्मचारी को गोली मार कर कैश छीना गया है। इसके बाद वह HC सुरेश और SPO विनय को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। वहां पर शशी प्रकाश ने लूटपाट की पूरी वारदात की जानकारी दी। उन्होंने इसके बाद पूरे हालात की जानकारी एसएचओ को दी। बाद में आईजी ममता सिंह और एसएसपी रोहतक उदयवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में वारदात को लेकर धारा 394,397,307,379B ,34 IPC और 25-54-59 A.ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रोहतक के सेक्टर-1 में जहां 2.62 करोड़ की लूट की वारदात हुई, वहां आसपास बहुत सी दुकानें हैं। बदमाशों को किसी ने भी रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
रोहतक के सेक्टर-1 में जहां 2.62 करोड़ की लूट की वारदात हुई, वहां आसपास बहुत सी दुकानें हैं। बदमाशों को किसी ने भी रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*ये बताया एसपी ने*
एसपी उदयवीर सिंह मीणा ने कहा कि कैश बैन तीन बैंकों का पैसा लेकर अलग-अगल एटीएम में डिस्ट्रीब्यूट कर रही थी। जब वैन यहां आकर रूकी तो उसके पीछे दो बाइक वाले खड़े थे। उन्होंने पता था कि यहां पे कैश डिस्ट्रीब्यूट होना है। कर्मचारी जैसे ही वैन से कैश निकालने लगे तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड पर गोली चला दी। जबकि 3 कर्मचारी इधर-उधर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने संदूक को बोरे में डाला और फिर बाइक पर रखकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड को 2 गोलियां लगी हैं वह खतरे से बाहर है। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज मिल गई। बाइक का नंबर भी मिल गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफ़ाश करेंगे।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*रोहतक में करोड़ों की लूट के बाद मौके पर पहुंचे एसपी उदयवीर सिंह।*

PNB को भी बनाया निशाना


रोहतक में शुक्रवार को PNB बैंक के ATM से भी कैश निकालने का प्रयास हुआ था। मशीन नहीं टूट पाई और सर्विलांस सिस्टम के चलते चोर खाली हाथ लौट गए। इस वारदात को लेकर अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) तिलक नगर की शाखा प्रबंधक संगीता ने केस दर्ज कराया है।

विजय नगर निवासी संगीता ने बताया कि 8 अप्रैल को प्रात 12:36 पर उसे E सर्विलांस के माध्यम से सेक्टर -3 पीएनबी ATM मे 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी के प्रयास की सूचना प्राप्त हुई। वहां पहुंचने पर पता चला कि ATM के शटर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने ATRM को तोड़ने का प्रयास किया था। परन्तु इस प्रयास मे वो सफल नही हो पाए। ATM का आउटर कवर चोरों ने तोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद वे फरार हो गए।

Friday, April 8, 2022

April 08, 2022

रोहतक में सीएम के दौरे से पहले 2 करोड़ 62 लाख रुपये की नकदी प्लास्टिक के कट्टे में डालकर हुए फरार

रोहतक में सीएम के दौरे से पहले 2 करोड़ 62 लाख रुपये की नकदी प्लास्टिक के कट्टे में डालकर हुए फरार 

 डकैतों की खोजबीन मे जुटी पुलिस को मिले बड़े सुराग

रोहतक : 2 करोड़ 62 लाख रुपये की नकदी प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फरार हुए डकैतों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी खगालने शरू किये, जिसके बाद रोहतक पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। जिसमे डैकैती को अंजाम देने के बाद दो साथी बाइक पर फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
इसके बाद एक चौक पर लगे  सीसीटीवी मे बाइक का नंबर व केवल एक साथी बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ से ख़ास बातचीत मे रोहतक पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है , और जल्द ही आरोपियों को पकड लिया जाएगा। सूत्रों की मांगे तो सीसीटीवी से मिले सुरागों के बाद पुलिस अधिकारी अगले 24 घंटे मे आरोपियों को पकड़ने के लिए आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
April 08, 2022

रोहतक में सीएम के दौरे से पहले बड़ी वारदात: एटीएम में कैश डालने आए सुरक्षा गार्ड को मारी गोली, ढाई करोड़ नगद लूट बाइक पर हुए फरार

गार्ड को गोली मारकर एटीएम वैन से रुपये लूटे सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची 

रोहतक सेक्टर एक की मार्केट में दो एटीएम बूथ हैं। इसमें एक एसबीआई तो दूसरा निजी बैंक का है। दोपहर करीब डेढ़ बजे एटीएम में नकदी डालने वाली एजेंसी की वैन मार्केट में पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम 2 करोड़ 92 लाख रुपये लेकर आई थी।


रोहतक : सेक्टर 1 की मार्केट में एटीएम में कैश डालने आए गार्ड से बदमाशों ने करीब ढाई करोड़ रुपये लूट लिए। विरोध करने पर गार्ड को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। घायल को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मामले के अनुसार, रमेश निवासी टिटौली अपने अन्य साथियों के साथ वैन में कैश लेकर एटीएम पर आया था। इसी दौरान कई वाहनों में सवार होकर बदमाश आए और कैश छीनने का प्रयास किया। गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने रमेश को गोली मार दी। घायल होने के बाद रमेश जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद बदमाश कैश लेकर फरार हो गए।  सेक्टर 1 चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। घायल को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है। बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
रोहतक में दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवक सेक्टर एक में कंपनी कर्मचारियों से दो करोड़ 62 लाख रुपये लूटकर ले गए। आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड को भी गोली मार दी। वारदात से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शुक्रवार को रोहतक में नाइट स्टे है। जानकारी मिलते ही आईजी ममता सिंह, एसपी उदय सिंह मीना व एएसपी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि टीम 2 करोड़ 92 लाख रुपये लेकर आई थी। उसमें से 2 करोड़ 62 लाख रुपये मशीनों में डालने बचे थे। तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। युवकों ने आते गार्ड को पीछे से गोली मार दी और बंदूक छीन ली। इसके बाद कैश डाल रहे युवक को काबू किया। बाकी कर्मचारी जान बचाने के लिए भागे। इसके बाद एटीएम मशीन में डालने से बची 2 करोड़ 62 लाख रुपये की नकदी एक प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फरार हो गए।

आईजी ममता सिंह खुद पहुंचीं घटनास्थल पर, कर्मचारियों से पूछताछ

रोहतक रेंज की आईजी ममता सिंह खुद घटनास्थल पर पहुंची। साथ में एसपी उदय सिंह मीना, एएसपी कृष्ण कुमार लोहचब, सीआईए प्रथम, सीआईए टू व अर्बन एस्टेट थाने की पुलिस भी शामिल रही। आईजी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं सीआईए की टीम एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

सीसीटीवी खगालने के बाद पुलिस को मिला बड़ा सुराग

2 करोड़ 62 लाख रुपये की नकदी प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फरार हुए डकैतों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी खगालने शरू किये, जिसके बाद रोहतक पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है, जिसमे डैकैती को अंजाम देने के बाद दो साथी बाइक पर फरार होते हुए दिखाई दे रहे है | इसके बाद एक चौक पर लगे  सीसीटीवी मे बाइक का नंबर व केवल एक साथी बैठा हुआ दिखाई दे रहा है | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ से ख़ास बातचीत मे रोहतक पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है , और जल्कद ही आरोपियों को पकड लिया जाएगा | सूत्रों की मांगे तो सीसीटीवी से मिले सुरागों के बाद पुलिस अधिकारी अगले 24 घंटे मे आरोपियों को पकड़ने के लिए आश्वस्त नजर आ रहे है |

Thursday, April 7, 2022

April 07, 2022

अपहरण के बाद चार साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी की छत पर मिला शव

अपहरण के बाद चार साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी की छत पर मिला शव

Four-year-old child murdered after kidnapping, dead body found on neighbor's terrace
अपहरण के बाद चार साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी की छत पर मिला शव
करनाल : जिले के गांव कमालपुर रोडान में मंगलवार को संदिग्ध परस्थितिथियाें में लापता हुए करीब चार वर्षीय मासूम बच्चे जस का शव बुधवार अलसुबह पड़ोस में पशुओं के मकान की छत पर मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों का हजूम जमा हो गया। हर कोई मासूम बच्चे की कथित हत्या कर शव छत पर फैंकने की घिनौनी कार्रवाई करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहा था। पुलिस अधिकारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर एफएसएल की टीम ने मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनो को सौंप दिया है । इंद्री की एएसपी हिमाद्री कौशिक ने मौके पर पहुंच कर पीडि़त परिवार को नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने सारे हालात का जायजा लेकर कल बच्चे के दर्ज किए गए अपहरण के केस को हत्या में बदल कर जांच पड़ताल तेज कर दी है ।  बच्चे जस के शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल ले जाया तो मृतक बच्चे के परिवारजनोंं ने बच्चे की हत्या का आरोप पड़ोस में रह रहे परिवार पर लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने से पहले पोस्टमार्टम न होने देने की चेतावनी दे डाली। पुलिस ने पड़ोस में रह रहे मृतक बच्चे के रिश्ते के ताऊ से पुछताछ कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बच्चे के शव का पोस्टमार्टम शुरू हुआ। परिजनों ने बताया कि बच्चा जस कल अपने घर से दुकान पर चीज लेने के लिए गया था लेकिन वापिस नहीं आया। उसके पिता रामपाल करीब चार माह पहले अमेरिका चले गए थे। अचानक गायब हुए बच्चे की खोजबीन शुरू हुई तो बच्चे के अपहरण का शंका को लेकर गांव में खोजबीन शुरू हुई। गांव में एक घर में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो एक मांगने वाले एक साधू के गली में दौडकऱ जाते हुए उस पर शक हुआ। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की खोजबीन में गांव में आने जाने वालों की पड़ताल शुरू हुई। पुलिस ने गांव जोली लेकर गांव में घूम रहे उस साधू की खोजबीन कर उससे पूछताछ की जिस पर शक जताया जा रहा था।  रात को पुलिस गांव में लोगों के घरों की तलाशी में लग गई,लेकिन सुबह होते ही पड़ोस के पशुओं की डेरी के शैड के ऊपर बच्चे का शव फेेंक दिया गया। वहां काम कर रही महिला ने जैसे ही छत पर कुछ गिरने की आवाज आई तो तुरंत छत पर जाकर देखा गया तो शैड पर बच्चे का शव पडा हुआ था । पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। छत पर बच्चे का शव देखने पर बच्चे की गला दबाकर की हत्या की आशंका जताई गई। दोपहर को शव परीक्षण के बाद जैसे ही बच्चे का शव गांव में पहुंच तो गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग बच्चे के अंतिम संस्कार मे पहुंचे और नम आंखों से बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। बड़ी संख्या में उमड़े लोग बच्चे की हत्या करने की घटना से बेहद दुखी थे।  इंद्री थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि कमालपुर रोड़ान में कल गांव से करीब चार वर्षीय बच्चा जस गायब हो गया था। गांव में आए झोली वाले बाबा पर उसे अगवाकर ले जाने का आरोप लगा था। पुलिस ने इस मामले में लोगों से पूछताछ के बाद बाबा को पकडकऱ उससे पूछताछ की, लेकिन बाबा की पूछताछ में कुछ न निकलने के बाद पूरे गांव को सील करके तलाशी शुरू की। सुबह करीब पांच बजे जब पड़ोस की महिला अपने पशुओं को चारा डाल रही थीं, तभी छत पर टीन शेड में कुछ गिरने की आवाज आई। उपर जाकर देखा गया तो बच्चे का शव पडा था। शुरुआती जांच में बच्चे की गला दबाकर हत्या की आशंका लग रही है। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ चल रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी। 

April 07, 2022

सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर बैठी थी युवती, डायल 112 पुलिस ने चार मिनट में पहुंचकर बचाई जान

सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर बैठी थी युवती, डायल 112 पुलिस ने चार मिनट में पहुंचकर बचाई जान

The girl was sitting on the railway track to commit suicide, dial 112 police saved her life by reaching in four minutes
सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर बैठी थी युवती, डायल 112 पुलिस ने चार मिनट में पहुंचकर बचाई जान
हिसार : हरियाणा पुलिस जनता की सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए 24 घंटे तैयार रहती है। पुलिस की डायल 112 टीम भी लोगों के बुलाने पर तुरंत मौके पर पहुंच जाती है और जरूरतमदों की मदद करती है। चाहे सड़क हादसे में घायल हुए लोगोंं की जान बचाना हो या सुसाइड  करने जा रहे लोगों की जान बचाना। इसका उदाहरण हरियाणा के हिसार शहर में देखने काे मिला। हिसार में डीएन कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रही एक युवती को डायल 112 की गाड़ी ने समय पर पहुंचकर और रेलवे ट्रैक पर जाकर उसकी जान बचाई। डायल-112 पर तैनात मुख्य सिपाही लीलाधर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डीएन कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती आत्महत्या करने के इरादे से बैठी है। इस पर पुलिस टीम बिना समय गवाए 4 मिनट से भी कम समय में मौका पर पहुंची तथा सूझबूझ के साथ युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया। बाद में उस युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने डायल 112 की एफ 324 पुलिस टीम का धन्यवाद किया है। युवती घरेलू विवाद के कारण रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की मंशा से गई थी जिसे पुलिस ने बचा लिया। नौ मिनट में पहुंचकर बचाई थी महिला की जान कुछ दिन पहले भी हरियाणा पुलिस ने कैथल में नौ मिनट में मौके पर पहुंचकर सुसाइड करने जा रही महिला की जान बचाई थी। मामले के अनुसार कैथल की डिफेंस कॉलोनी में एक 8 साल के बच्चे ने 112 पर पुलिस के पास फोन किया। बच्चे ने बताया कि उसकी मां फांसी लगाने के लिए फंदा तैयार कर रही है। बच्चे की कॉल पर पुलिस कर्मचारियों ने मात्र 9 मिनट में मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई थी। जिसके लिए कैथल के एसपी मकसूद अहमद ने पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया था।

Wednesday, April 6, 2022

April 06, 2022

नकल के लिए खिड़कियों के तोड़े शीशे:जान जोखिम में डालकर परीक्षा केंद्र की दीवारों पर चढ़कर पहुंचाई नकल

नकल के लिए खिड़कियों के तोड़े शीशे:जान जोखिम में डालकर परीक्षा केंद्र की दीवारों पर चढ़कर पहुंचाई नकल

Glasses broken for copying: Putting lives at risk, copying was carried on the walls of the examination center
नकल के लिए खिड़कियों के तोड़े शीशे
गोहाना / सोनीपत : हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में बाहरी युवकों का हस्तक्षेप खत्म नहीं हो रहा है। परीक्षार्थी तक नकल पहुंचाने के लिए युवकों ने सीआर स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र की खिड़कियों पर लगे शीशे तक तोड़ दिए। स्कूल प्रशासन ने इस बारे में केंद्र अधीक्षक को सूचित किया।

मंगलवार को बोर्ड की 12वीं कक्षा की गणित की परीक्षा हुई। परीक्षा शुरू होते ही बाहरी युवकों ने परीक्षा केंद्र में घुसना शुरू कर दिया। हालांकि परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हुई है।

शहर के सीआर स्कूल में परीक्षार्थी तक नकल पहुंचाने में बाधा बन रहे खिड़कियों पर लगे शीशों को बाहरी युवकों ने तोड़ दिया। परीक्षार्थी तक नकल पहुंचाने में युवक जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। परीक्षा केंद्र में युवक जान जोखिम में डालकर दीवारों पर बिना किसी सहारे के चढ़कर नकल पहुंचा रहे हैं।

Tuesday, April 5, 2022

April 05, 2022

युवक ने अपने नाना और मौसी को गोलियों से भून डाला

युवक ने अपने नाना और मौसी को गोलियों से भून डाला

The young man killed his maternal grandfather and aunt with bullets
युवक ने अपने नाना और मौसी को गोलियों से भून डाला
करनाल :  जिले के इच्छनपुर गांव में एक युवक ने अपने ही नाना और मौसी की गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार इच्छनपुर गांव में फतेह सिंह बचपन से अपने नाना के पास रहता था। उसने सोमवार देर किसी बात को लेकर रात नाना जोगिंदर सिंह और मौसी प्रभजोत कौर पर गोलिया बरसा दी। मौसी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं घायल नाना ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आरोप है कि नाना की बंदूक से ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी युवक मौके से फरार है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
April 05, 2022

रेवाड़ी में चैंबर कॉम्प्लेक्स की जालियां गिरी:2 कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त; 1 साल पहले बनी बिल्डिंग, वकीलों ने घटिया सामग्री का लगाया आरोप

रेवाड़ी में चैंबर कॉम्प्लेक्स की जालियां गिरी:2 कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त; 1 साल पहले बनी बिल्डिंग, वकीलों ने घटिया सामग्री का लगाया आरोप

Chamber complex's nets fall in Rewari: 2 cars completely damaged; Building built 1 year ago, lawyers allege substandard material
रेवाड़ी में चैंबर कॉम्प्लेक्स की जालियां गिरी
रेवाड़ी : शहर में वकीलों के चैंबर कॉम्प्लेक्स की नई बिल्डिंग की जालियां मंगलवार को टूट कर गिर गई। जिससे नीचे खड़ी 2 कारें क्षतिग्रस्त हो गई। बिल्डिंग को बने हुए 1 साल भी नहीं हुआ है। ऐसे में वकीलों ने घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है।

बता दें कि एक साल पहले 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि से कोर्ट परिसर के पीछे हुड्‌डा मैदान की खाली पड़ी जमीन पर वकीलों के लिए चैंबर कॉम्प्लेक्स बनाया गया था। इसमें काफी सारे चैंबर बनाए गए हैं। बिल्डिंग की सुंदरता के लिए यहां डिजाइन वाली महंगी कीमत की जालिया लगाई गई है।
मंगलवार दोपहर अचानक इस नई बिल्डिंग से एका-एक कई जालियां गिर गई, जिससे नीचे खड़ी एक वकील और टाइपिस्ट की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद चैंबर में मौजूद वकील बाहर निकले और इसकी सूचना बार एसोसिएशन के प्रधान शमशेर यादव को दी। वकीलों का कहना है कि संयोगवश हादसे के वक्त नीचे कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।
*टूटकर नीचे गिरी जालियां।*

एडवोकेट मोनू राव के अलावा अन्य वकीलों ने बिल्डिंग के निर्माण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वकील मोनू राव ने कहा कि एक साल से भी कम वक्त में इस तरह बिल्डिंग का दरकना अपने आप में बड़ा सवाल है। उन्होंने पूर्व प्रधान पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उस वक्त जो 18-20 वकीलों की कमेटी बनाई गई थी।

उस कमेटी के हिसाब से ही सबकुछ किया गया। वकीलों से चैंबर की पूरी फीस ली गई। उसके बावजूद निर्माणकार्य में घटिया सामग्री लगाई गई। एक अन्य वकील ने कहा कि इस बिल्डिंग को बनाने की प्रक्रिया में काफी खामियां रही। मनमर्जी से बिल्डर को ठेका दिया गया और आज उसका रिजल्ट भी सामने आ गया है।
April 05, 2022

क्लिपबोर्ड में मोबाइल फिट कर नकल:बोर्ड स्पेशल फ्लाइंग ने फतेहाबाद के गांव भूथन में पकड़ा नकलची; गैलरी में मिले अंग्रेजी विषय के उत्तर

क्लिपबोर्ड में मोबाइल फिट कर नकल:बोर्ड स्पेशल फ्लाइंग ने फतेहाबाद के गांव भूथन में पकड़ा नकलची; गैलरी में मिले अंग्रेजी विषय के उत्तर

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में सोमवार को 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 6 नकल के मामले सामने आए। इनमें से एक मामला बड़ा अनोखा था। छात्र क्लिपबोर्ड में मोबाइल को फिट करके परीक्षा सेंटर में पहुंचा था, लेकिन वह स्पेशल फ्लाइंग से नहीं बच पाया। स्पेशल फ्लाइंग ने उसे मोबाइल सहित पकड़ लिया। इसके साथ फ्लाइंग ने एक और युवक को मोबाइल के साथ, जबकि 2 छात्राओं के पर्चियों के साथ पकड़ा। पकड़े गए मोबाइल अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड भेजे जाएंगे

*फोन की गैलरी में अंग्रेजी विषय के उत्तर मिले।*

जानकारी के मुताबिक बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग की टीम सोमवार को गांव भूथन के सरकारी स्कूल में पहुंची। यहां पर टीम के आने पर एक विद्यार्थी ऊपर नीचे होने लगा। जिससे फ्लाइंग टीम को शक हुआ। जब टीम ने क्लिपबोर्ड को देखा तो दंग रह गई। पेपर बोर्ड ग्लास से बनाया हुआ था और उसके अंदर मोबाइल फिट किया हुआ था।

*गैलरी में अंग्रेजी विषय के उत्तर मिले*

क्लिप बोर्ड के ऊपर से ही मोबाइल को विद्यार्थी चला रहा था। जब मोबाइल की जांच की तो गैलरी में अंग्रेजी विषय के उत्तर मिले। इसके साथ इसी सेंटर में एक लड़की के पास से पर्ची मिली। इसके अलावा इस टीम ने गांव भिरडाना के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। टीम को यहां एक लड़का व लड़की के पास पर्ची मिली।

*6 नकलची पकड़े*

वहीं वाइस चेयरमैन स्पेशल की टीम ने शहर के लड़कों के सरकारी स्कूल में एक युवक के पास से मोबाइल बरामद किया। युवक ने क्लिपबोर्ड के नीचे मोबाइल छिपा रखा था। जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिंह ने बताया कि 6 नकलची पकड़े गए हैं। दो युवकों के पास मोबाइल व चार के पास पर्ची मिली हैं। एक युवक ने तो ग्लास के पेपर बोर्ड के अंदर मोबाइल छिपा रखा था।
April 05, 2022

धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उठाई नाबालिग:मां बोली- बेटी को घर पर अकेली देख डरा-धमका कर बुरका पहनाकर ले गए आरोपी

धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उठाई नाबालिग:मां बोली- बेटी को घर पर अकेली देख डरा-धमका कर बुरका पहनाकर ले गए आरोपी

Minor raised if he did not change religion: Mother said - Seeing the daughter alone at home, the accused took her away wearing a burqa.
धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उठाई नाबालिग
पलवल : धर्म परिवर्तन करने के दबा‌व व बेटी पर बुरी नजर रखने से परेशान विधवा महिला ने घर छोड़कर दूसरी कॉलोनी में रहना शुरू कर दिया, लेकिन वहां से आरोपी उसकी बेटी को डरा-धमका कर जबरन बुरका पहनाकर उठाकर करके ले गए। मामला हरियाणा के पलवल का है। थाना कैंप पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

डीएसपी हेडक्वार्टर अनील कुमार ने बताया कि विधवा महिला ने दी शिकायत में कहा है कि वह वाल्मीकि समाज से है और घरों में साफ-सफाई का काम करती है। रविवार को वह काम पर गई थी। घर पर उसकी नाबालिग बेटी व छोटा बेटा थे। उनके बाद घर पर सोहिल खान आया और उसकी बेटी को बुरका पहनाकर जबरन अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया।

*बेटे ने मां को फोन करके बताया*

आरोप है कि सोहिल खान व उसके परिवार के लोग उसकी बेटी पर पहले से ही बुरी नजर रखते थे, जिसके चलते दो दिन पहले ही उसने वहां से मकान बदलकर दूसरी जगह रहना शुरू किया। उसके बावजूद भी आरोपी सोहिल खान उसके जाने के बाद उसके घर आया और उसकी बेटी को जबरन डरा-धमका कर बुरका पहनाकर अपने साथ बाइक पर ले गया। इस बारे में छोटे बेटे ने फोन पर उसे बताया।

*जान से मारने की धमकी दी*

जानकारी मिलते ही महिला घर पहुंची और उसका बड़ा बेटा भी घर पहुंच गया। उसी दौरान सोहिल खान का बड़े बेटे कैलाश के मोबाइल पर फोन आया और इस बारे में कोई भी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने कहा कि उसकी बेटी को पुलिस ने बरामद कर आरोपियों को सजा नहीं दी तो वह आत्महत्या भी कर सकती है।

लव जेहाद का है मामला: महिला

विधवा दी शिकायत में कहा है कि यह मामला लव जेहाद का है, क्योंकि आरोपी व उसका परिवार उसकी बेटी पर बुरी नजर रखता था। जिसके चलते आरोपियों ने कई बार उस पर परिवार सहित धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला बच्चों समेत उनसे परेशान होकर उक्त कॉलोनी से मकान को छोड़कर दूसरी कॉलोनी में चली गई। इसके बावजूद भी आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आए और उसकी बेटी को बुरका पहनाकर जबरन घर से उठाकर ले गए। डीएसपी अनील कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दो सगे भाइयों सोहिल खान व साहिल खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
April 05, 2022

गुरुग्राम में कमर्शियल सिलेंडर का जखीरा पकड़ा:घर के अंदर रखे मिले 251; हाईवे पर स्थित होटलों और मैरिज पैलेस में होती थी सप्लाई

गुरुग्राम में कमर्शियल सिलेंडर का जखीरा पकड़ा:घर के अंदर रखे मिले 251; हाईवे पर स्थित होटलों और मैरिज पैलेस में होती थी सप्लाई

Caught a cache of commercial cylinders in Gurugram: 251 found inside the house; There was supply in the hotels and marriage palaces located on the highway.
गुरुग्राम में कमर्शियल सिलेंडर का जखीरा पकड़ा
गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक घर से कमर्शियल सिलेंडर का जखीरा पकड़ा गया है। घर का मालिक मानेसर IMT के अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बने होटलों और मैरिज पैलेस में कालाबाजारी करके सिलेंडर की सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ बिलासपुर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव फाजिलवास में राकेश नाम का एक शख्स सिलेंडर की कालाबाजारी का काम करता है। उसके घर में बड़ी संख्या में कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए हैं। सूचना के बाद बिलासपुर थाना पुलिस ने गुरुग्राम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक गजेन्द्र सिंह को सूचना दी।
Caught a cache of commercial cylinders in Gurugram: 251 found inside the house; There was supply in the hotels and marriage palaces located on the highway.
गुरुग्राम में कमर्शियल सिलेंडर का जखीरा पकड़ा
पुलिस व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने गांव फाजिलवास में राकेश के घर पर रेड की। उस वक्त एक गाड़ी में 141 कमर्शियल सिलेंडर खाली रखे हुए थे, जबकि अंदर जाकर देखा तो वहां 108 सिलेंडर भरे हुए रखे मिले। यह सभी सिलेंडर एचपी, भारत और इंडेन कंपनी के हैं। पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार करने के साथ ही सिलेंडर भी अपने कब्जे में लिए।

पुलिस पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह सिलेंडर रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा बावल से लेकर आता था और मानेसर आईएमटी के अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे के बड़े होटलों व मैरिज पैलेस में सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार, राकेश काफी समय से सिलेंडर की कालाबाजारी के धंधे में जुटा था। राकेश के खिलाफ EC एक्ट की धारा 7-10-55 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Sunday, April 3, 2022

April 03, 2022

पलवल में 25.11 करोड़ का GST घोटाला:केस दर्ज के बाद बीडी-सिगरेट व्यवसायी हुआ फरार; जाली डॉक्यूमेंट्स के साथ दाखिल किया रिटर्न, जांच मे खुलासा

पलवल में 25.11 करोड़ का GST घोटाला:केस दर्ज के बाद बीडी-सिगरेट व्यवसायी हुआ फरार; जाली डॉक्यूमेंट्स के साथ दाखिल किया रिटर्न, जांच मे खुलासा

25.11 crore GST scam in Palwal: BD-cigarette dealer absconded after registering case; Return filed with forged documents, revealed in investigation
पलवल में 25.11 करोड़ का GST घोटाला
पलवल : हरियाणा के पलवल में बीडी-सिगरेट के व्यवसायी द्वारा 25 करोड़ रुपए की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिले की आर्थिक अपराध शाखा की जांच रिपोर्ट के आधार पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

जानकारी देते हुए डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि आबकारी कराधान अधिकारी सियाराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि आमोद कुमार यादव बीडी-सिगरेट का व्यवसायी है। आरोपी ने दिल्ली के बेगमपुर के पते पर अलका इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी रजिस्टर्ड करवाई। इस कंपनी के नाम पर बीडी-सिगरेट का व्यवसाय किया गया। व्यवसाय के दौरान जानबूझकर झूठी और नकली जानकारी के साथ रिटर्न दाखिल किया गया।

*जवाब मांगने पर हुआ फरार*

टैक्स देनदारी से बचने के लिए जानबूझकर गैर-मौजूदा फर्मों के साथ अंतरराज्यीय लेनदेन करना दर्शाया गया है। जिसमें सीएसटी अधिनियम और एचवीएटी अधिनियम के प्रावधानों का दुरुपयोग किया। जीएसटी देने से बचने के इरादे से फर्जी ट्रांजैक्शन दिखाया गया और बार-बार नोटिस जारी करने के बाद जवाब देने की जगह आरोपी फरार हो गया।

*ONLINE किया फर्जीवाड़ा*

आरोपी ने 21 अक्टूबर 2014 को रजिस्टर्ड कंपनी को एक अप्रैल 2015 पंजीकरण कैंसिल करवाने का आवेदन किया। जांच के दौरान कंपनी को बंद पाया गया और दूसरी कंपनी से कारोबार किया गया। पूरा फर्जीवाडा ऑनलाइन प्रणाली के तहत किया गया। आरोपी ने सरकार को वस्तु एवं कर सेवा के तहत 25 करोड़ 11 लाख 36 हजार 757 रुपये की चपत लगाई।

*अभी गिरफ्तारी नहीं*

डीएसपी ने बताया कि आईडी सबूत, पंजीकरण प्रमाण पत्र, मूल्यांकन आदेश, सत्यापन पत्रों के जवाब और उत्पाद कराधान आयुक्त के पत्रों की जांच करने पर जीएसटी की चोरी होना पाया गया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी तक फरार है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है।
April 03, 2022

हरियाणा बोर्ड का पेपर लीक करवाने में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गिरफ्तार

हरियाणा बोर्ड का पेपर लीक करवाने में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गिरफ्तार

Teachers of private schools and coaching centers arrested for leaking Haryana Board's paper
हरियाणा बोर्ड का पेपर लीक करवाने में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गिरफ्तार
भिवानी : थाना बहल पुलिस ने गांव मंढोली कलां में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के हिंदी के पेपर लीक आउट करने के मामले में एक प्राइवेट स्कूल के अध्यापक सहित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर के अध्यापक को गिरफ्तार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र अधीक्षक गांव मंढोली कला ने थाना बहल पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि 30 मार्च को गांव मंढोली कला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हिंदी का पेपर था। जो सचिव फ्लाइंग के निरीक्षण के दौरान मुख्य द्वार पर खड़े दो व्यक्तियों से मोबाइल फोन लिए गए थे, जिन्होंने उस दिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर को व्हाट्सएप के माध्यम से पेपर मंगवा कर लीक आउट करके बच्चों को नकल पहुंचाई थी। 
शिकायत पर पुलिस के द्वारा संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना बहल में पंजीकृत किया गया था। प्रबंधक थाना बहल निरीक्षक हरिओम ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर को लीक करने व नकल पहुंचाने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान प्राइवेट स्कूल में कार्यरत अध्यापक सुरेंद्र पुत्र कृष्ण वासी कतवार व निजी कोचिंग सेंटर में अध्यापक सुनीश पुत्र धर्मबीर वासी सरसा घोघड़ा के रूप में हुई है। क्या कहते हैं एसपी पुलिस अधीक्षक भिवानी अजीत सिंह ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व सभी प्रबंधक थाना व चौकी इंचार्ज को सख्त निर्देश दिए हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर समुचित पुलिस बल लगाकर बोर्ड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। वहीं परीक्षा केंद्रों पर नकल देने वाले किसी भी व्यक्ति व कर्मचारी के साथ नरमी न बरती जाए और आरोपित के विरुद्ध अभियोग अंकित करके प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Saturday, April 2, 2022

April 02, 2022

हिसार में ESI ने कटवा दी POLICE की नाक:SP ने सस्पेंड कर DSP बरवाला को सौंपी जांच; आरोप- उसके कृत्य से पुलिस की छवि धुमिल हुई

हिसार में ESI ने कटवा दी POLICE की नाक:SP ने सस्पेंड कर DSP बरवाला को सौंपी जांच; आरोप- उसके कृत्य से पुलिस की छवि धुमिल हुई

In Hisar, ESI got the nose of the police cut: SP suspended and handed over investigation to DSP Barwala; Allegation- His act tarnished the image of the police
ESI ने कटवा दी POLICE की नाक
हिसार : हरियाणा के हिसार में डायल 112 की ERV उकलाना गाड़ी पर तैनात ESI होशियार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उस पर ड्युटी के दौरान घोर लापरवाही लापरवाही और पुलिस कार्यप्रणाली से विपरीत कार्य करने के आरोप हैं। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। एसपी ने पुलिस कर्मियों को चेताया है कि जो भी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार हिसार के उकलाना में डायल-112 पर तैनात ESI होशियार सिंह के खिलाफ एसपी हिसार को रिश्वत मांगने से लेकर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर गलत तरीके से काम करने संबंधी शिकायतें मिल रही थी। एसपी ने अपने स्तर पर आरोपों के बारे में पड़ताल कराई। शिकायतों में सच्चाई मिलने के बाद शुक्रवार को होशियार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।
DSP बरवाला को सौंपी जांच

एसपी लोकेंद्र सिंह ने ESI होशियार सिंह को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। जांच का जिम्मा बरवाला के डीएसपी को सौंपा गया है। उनको जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। कहा जा रहा है कि ESI के खिलाफ कई गंभीर तरह से आरोप हैं और उनमें सच्चाई मिलती हे तो उनको पुलिस सेवा से बर्खास्त भी किया जा सकता है।
कार्यक्षेत्र से बाहर पद का दुरुपयोग

डायल-112 पर तैनात ESI होशियार सिंह की ड्यूटी में लापरवाही सामने आई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पुलिस कर्मचारी ने अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली का अनुसरण नही किया। अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर अपने पद का दुरुपयोग किया है। यह पुलिस कर्मचारी के कर्तव्य निर्वहन के दौरान घोर लापरवाही दर्शाता है। उसके कृत्य से आमजन के बीच पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इसके चलते होशियार सिंह को निलंबित किया गया है।