Breaking

Showing posts with label Dushyant Chautala. Show all posts
Showing posts with label Dushyant Chautala. Show all posts

Tuesday, May 16, 2023

May 16, 2023

कोई भी नागरिक लोक निर्माण विश्राम गृह में पोर्टल के माध्यम से कर सकता है कमरा बुक : दुष्यंत चौटाला

कोई भी नागरिक लोक निर्माण विश्राम गृह में पोर्टल के माध्यम से कर सकता है कमरा बुक : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ , 15 मई- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने पिछले लगभग तीन वर्षों में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से हांसी निवासियों को 288 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। इनमें लगभग 125 करोड़ रुपये के कार्य पूर्ण हो चुके हैं और बहुत से कार्य जल्द पूर्ण हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि 28 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न सडक़ मार्ग बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 125 करोड़ रुपये के कार्य जल्द ही टेकएप किए जाएंगे।
यह जानकारी आज हिसार जिला में  हांसी के नए विश्राम गृह का लोकार्पण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते समय दी। इस विश्राम गृह पर लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत आई है और इसे एक साल की अवधि में पूरा किया गया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कोई भी नागरिक प्रदेश के लोक निर्माण विश्राम गृह में पोर्टल के माध्यम से कमरें की सुविधा हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में हांसी शहर को हाई-वे से जोडऩे वाले सडक़ मार्गों की फोरलेनिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इन मार्गों पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सभी मंडियों एवं खरीद केंद्रों पर गेहूं का कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। पिछले साल की तुलना में अबकी बार 21 लाख मीट्रिक टन गेहूं की ज्यादा आवक हुई।  प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 65 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद चुकी है। मंडियों में 3 से 4 प्रतिशत गेंहू को छोडक़र बाकि गेंहू का उठान कार्य पूरा कर लिया गया है। अब अगले दो दिन में उठान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अबकी बार सरकार ने 48 घंटे में ही किसानों के खातों में पैसे डलवाए हैं। 12000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में जा चुका है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है और कॉमन-मिनिमम प्रोग्राम के तहत जनहित के ऐतिहासिक कार्य करवाए गए हैं। श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कर्नाटक चुनाव का हरियाणा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस मौके पर आमजन की समस्याएं भी सुनी गई और उनके समाधान की दिशा में अधिकारियों को हिदायत दी गई।

Thursday, April 29, 2021

April 29, 2021

जेजेपी ने बड़े स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की, देखिये पूरी सूची

जेजेपी ने बड़े स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की, देखिये पूरी सूची


चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश स्तर पर अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी में एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 8 उपाध्यक्ष, एक प्रधान महासचिव, 9 महासचिव, एक प्रदेश कार्यालय सचिव, एक संगठन सचिव, एक प्रवक्ता, एक पॉलिसी एवं प्रोग्राम कमेटी के चेयरमैन, एक कोषाध्यक्ष, एक चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर और एक सह प्रचार सचिव नियुक्त किए है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला,  जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद इन 26 पदाधिकारियों की नई नियुक्तियों की सूची जारी की।

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए प्रधान महासचिव के पद पर नियुक्त किया हैं। वहीं जेजेपी ने सरदार कुलदीप सिंह मुलतानी को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक रमेश खटक, जगरूप सिंह, छन्नो देवी व बलिंदर सिंह लंडा प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे। वहीं नफे सिंह मान, रणदीप कौल, राव अभिमन्यु व कैप्टन छाजूराम को भी प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
जेजेपी ने पूर्व विधायक रामबीर सिंह, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, पूर्व विधायक राम कुमार कटवाल व कुसुम शेरवाल को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी हैं। वहीं हरज्ञान मोखरा, राव रमेश पालड़ी, पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज व शकुंतला परमार को भी प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया है।

पार्टी ने एक बार फिर से रणधीर सिंह को बतौर प्रदेश कार्यालय सचिव के पद पर नियुक्त करते हुए प्रदेश कार्यालय के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं जेजेपी ने देवेंद्र कादियान को प्रदेश संगठन सचिव बनाया है।

इनके अलावा अरविंद भारद्वाज प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व उपकुलपति एवं लेखक अभय सिंह मौर्या पॉलिसी एवं प्रोग्राम कमेटी के चेयरमैन, सतबीर लाकड़ा प्रदेश कोषाध्यक्ष, दीपकमल सहारण चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर तथा कैलाश पालड़ी सह प्रदेश प्रचार सचिव होंगे।

Tuesday, August 11, 2020

August 11, 2020

शराब घोटाला:गृहमंत्री, डिप्टी सीएम, सीएम के बाद फिर दुष्यंत ने दिया बयान; कहा- लॉकडाउन के शराब मामले में एक की गलती ठहराने पर मुझे एतराज

शराब घोटाला:गृहमंत्री, डिप्टी सीएम, सीएम के बाद फिर दुष्यंत ने दिया बयान; कहा- लॉकडाउन के शराब मामले में एक की गलती ठहराने पर मुझे एतराज

कहा- गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर भी सख्त कार्रवाई की, अब भी पीछे नहीं हटेंगे

चंडीगढ़ : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर एसईटी की रिपोर्ट में की टिप्प्पणियों के आधार पर की गई कार्यवाही की सिफारिश पर एतराज जताया है। शराब ठेकों को बंद न किए जाने को लेकर ईटीसी शेखर विद्यार्थी के खिलाफ गृह मंत्री अनिल विज द्वारा कार्यवाही की सिफारिश की गई थी।
चौटाला इस पर भी आपत्ति जता रहें कि एक ही व्यक्ति को कैसे कसूरवार उठाया जा सकता है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि विभाग के पास 27 मार्च की सुबह सभी जिलों में ठेके बंद करवाए जाने की रिपोर्ट आ गई थी। इसमें ढील की बात कह कर कार्रवाई की मांग करने पर उन्हें एतराज है। उन्होंने कहा कि एसईटी की रिपोर्ट के आधार पर ये कहना गलत है कि शराब से संबंधित मामलों में गलती किसी एक की है। कहा कि गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उन्होंने सख्त कार्रवाई पहले भी की है और गड़बड़ी के जिम्मेदार शख्स पर कार्रवाई करने से अब भी पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा कि एसईटी ने अपनी जुटाई जानकारियों के आधार पर कुछ सिफारिशें की हैं, जिन पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार राज्य सरकार के पास है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कानून के हिसाब से जो भी कार्रवाई बनती होगी, वो की जाएगी। बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज ने लॉकडाउन में ठेके बंद न होने पर एसईटी की रिपोर्ट के आधार पर ईटीसी शेखर विद्यार्थी के खिलाफ मुख्यमंत्री से कार्यवाही की सिफारिश की है। जबकि दुष्यंत चौटाला ने दूसरे ही दिन विद्यार्थी को क्लीन चिट दी तो इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा था कि रिपोर्ट में जिसका भी नाम आया है, उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।

परमिट पर 2 माह पहले दिए जा चुके हैं नोटिस

डिप्टी सीएम ने कहा कि शराब कारखानों को सॉफ्टवेयर से जारी हुए परमिट के मामले में विभाग 2 महीने पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है। संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांग चुका है ताकि ऐसी गड़बड़ी आगे कभी ना हो।

Sunday, August 2, 2020

August 02, 2020

दिग्विजय बोले, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड‍्डा देते हैं सूखी चौधर, हम देते असली चौधर

दिग्विजय बोले, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड‍्डा देते हैं सूखी चौधर, हम देते असली चौधर

चंडीगढ़। बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने रजिस्ट्ररियों के मामले में सात अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई (action) करके गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों को सख्त संदेश दिया है और इससे भविष्य में कोई भी अधिकारी इस तरह के कदम उठाने से पहले सौ बार सोचेगा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार पूरी तरह पारदर्शिता के साथ मजबूती के साथ जनहित में कार्य कर रही है और जो लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की कोशिश करते है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान रजिस्ट्ररियाें में जिन अधिकारियों ने अनियमितताएं बरतने का काम किया, सरकार ने उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ऐसे कदमों के लिए सरकार की सराहना करनी चाहिए। 

 बरोदा उपचुनाव के विषय पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वहां की जनता के पास अपने क्षेत्र के विकास के लिए सुनहरा अवसर है और वह इसे कभी चुकने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हमेशा वहां केवल सूखी चौधर देने की कोशिश करते है लेकिन हम उनकी सूखी चौधर खत्म करते हुए बरोदा को असली चौधर देने का काम करेंगे। दिग्विजय ने कहा कि बरोदावासी बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के उम्मीदवार को भारी वोटों से विजय बनाकर सरकार के साथ जुड़कर अपने क्षेत्र का विकास करवाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इनसो के स्थापना दिवस पर होगी ऑनलाइन रैली पांच अगस्त को छात्र संगठन इनसो स्थापना दिवस के मौके पर एक ऑनलाइन रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश-प्रदेश से लाखों युवा भाग लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला दी। उन्होंने कहा कि इनसो के 18वें दो दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को कार्यक्रम के सभी जिला प्रभारियों के साथ बैठक कर उनकी ड्यूटी लगा दी गई हैं।

Thursday, July 16, 2020

July 16, 2020

क्वारैंटाइन हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला; उनके सचिव कोरोना पॉजिटिव मिले, हमेशा रहते थे उनके साथ

क्वारैंटाइन हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला; उनके सचिव कोरोना पॉजिटिव मिले, हमेशा रहते थे उनके साथ


*डिप्टी सीएम की कोठी को करवाया जा रहा सैनिटाइज, बुधवार को एक ही कार्यक्रम में मौजूद थे सीएम और डिप्टी सीएम*


चंडीगढ़ : हरियाणा के डिप्टी सीएम के आवास पर कोरोनावायरस ने एंट्री ले ली है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव पॉजिटिव मिले हैं। वे हमेशा दुष्यंत चौटाला के साथ रहते थे। निजी सचिव के पॉजिटिव मिलने पर चंडीगढ़ स्थित डिप्टी सीएम का आवास सैनिटाइज किया जा रहा है। डिप्टी सीएम की कोठी पर आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। निजी सचिव से मिलने के लिए प्रदेशभर से लोग आते थे। 

*डिप्टी सीएम हुए क्वारैंटाइन*

इस बात की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी क्वारैंटाइन हो गए हैं। चिंता की बात ये है कि एक दिन पहले बुधवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर व डिप्टी सीएम एक ही कार्यक्रम में साथ-साथ मौजूद थे। उनके साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी थे। कार्यक्रम के दौरान सीएम और डिप्टी सीएम ने एक ही गाड़ी शेयर भी की थी। सचिव के पॉजिटिव मिलने पर डिप्टी सीएम आवास में कार्यरत लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। 

*गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के तीन रिश्तेदार पॉजिटिव*

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की भतीजी, दामाद और दोहती पॉजिटिव मिले हैं। उनकी दोहती अकसर उनके पास खेलने के लिए आती थी। अनिल विज ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है। उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

Saturday, July 11, 2020

July 11, 2020

बदलाव के लिए तैयार जेजेपी, राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठ, जिला व हलका इकाई भंग - सावन के महीने में नया रूप लेगी जननायक जनता पार्टी, संगठन किया गया भंग

चंडीगढ़, 10 जुलाई। जननायक जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी की सभी प्रमुख इकाईयों को भंग कर दिया है। पार्टी संस्थापक और पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला के सुझाव पर जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिला व हलका स्तरीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया हैं, और बहुत जल्द नए पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।

जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी संगठन को नया रूप देने पर विचार चल रहा था और पहले स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर 2019 को सिरसा में, और इसके बाद 17 मार्च को चंडीगढ़ में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस बारे में निर्णय लेने का अधिकार पार्टी संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला को दिया गया था। इसके तुरंत बाद देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने और लॉकडाउन के चलते इस विषय में आगे की चर्चा को स्थगित कर दिया गया था। अब पार्टी ने संगठन विस्तार और बदलाव के काम में तेज़ी लाते हुए सभी पदाधिकारियों को पदमुक्त कर नए स्वरूप के लिए रास्ता तैयार कर दिया है। निशान सिंह ने बताया कि हरियाणा के अलावा दिल्ली में बनाए गए पदाधिकारी भी पदमुक्त किए गए हैं और वहां के लिए भी नए संगठन की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि नए पदाधिकारियों की घोषणा तक विभिन्न पदों पर नियुक्त लोग उस पद के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

सरदार निशान सिंह ने कहा कि डेढ़ साल पहले विपरित परिस्थितियों में पार्टी की स्थापना करने के तुरंत बाद जींद उपचुनाव लड़ने, उसके 3 महीने बाद लोकसभा चुनाव लड़ने और फिर विधानसभा चुनाव लड़ने के व्यस्त समय के दौरान ही पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ, कार्यकारिणी और जिला इकाईयां बनाई गई थीं। वहीं जेजेपी ने 20 दिसम्बर, 2019 से 20 जनवरी, 2020 तक प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाकर अपनी पार्टी के साथ लाखों नये सदस्य जोड़े। कम समय मिलने के बावजूद ज्यादातर पदाधिकारियों ने अपनी क्षमता से अधिक कार्य किया जिसकी बदौलत आज जेजेपी गठबंधन सरकार में शामिल होकर लोगों की सेवा कर रही है। निशान सिंह ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और आगामी घोषणा तक अपने अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी से काम करते रहने को कहा।

Thursday, July 9, 2020

July 09, 2020

30 अगस्त 2020 तक 100 गांवों को लाल डोरा मुक्त करें अधिकारी : दुष्यंत चौटाला

30 अगस्त 2020 तक 100 गांवों को लाल डोरा मुक्त करें अधिकारी : दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 9 जुलाई-हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को 30 अगस्त 2020 तक 100 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए टारगेट दिया।  अभी तक 80 गांवों में सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन से सर्वे पूरा किया जा चुका है। राज्य सरकार पूरे प्रदेश के गांवों को लाल डोरा से मुक्त करना चाहती है ताकि लोगों को कानूनी रूप से आबादी देह में उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल सके।

उपमुख्यमंत्री, जिनके पास विकास एवं पंचायत विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि करनाल जिला का गांव सिरसी हरियाणा का पहला लाल डोरा मुक्त गांव बना है तथा अब चरणबद्घ तरीके से पूरे राज्य के गांवों को लाल डोरा से आजादी दिलाने के लिए तेजी से ड्रोन सर्वे कर मैपिंग का कार्य किया जा रहा है।

श्री चौटाला ने बताया कि 6 जून 2020 तक राज्य के 600 गांवों से ज्यादा गांवों में चूना-मार्किंग की जा चुकी है और इन गांवों में जल्द ही सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन सर्वे किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लाल डोरा अंग्रेजों के जमाने की प्रथा है। अब नया युग आई.टी का है। पुरानी प्रथा को हम खत्म कर रहे हैं, जोकि आज की जरूरत है। लाल डोरा मुक्त होने पर गांवों में रहने वाले लोग अपने मकान की रजिस्ट्री करवा सकेंगे और वे कानूनी रूप से अपने मकान के मलिक बन जाएंगे। वह अपने मकान को बेच सकेगा और खरीदने वाले को भी रजिस्ट्री करवानी होगी। यही नहीं मकान मालिक अपने मकान पर लोन भी ले सकेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के इस कदम की केंद्र सरकार ने भी सराहना की है।

Friday, June 26, 2020

June 26, 2020

दुष्यंत व सुरजेवाला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की माता स्व शांति देवी शांति देवी को दी श्रद्धांजलि

(पंकज कुमार)रेवाडी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की माता स्वर्गीय शांति देवी की श्रद्धांजलि सभा मॉडल टाउन स्थित उनके आवास पर हुई। श्रद्धांजलि सभा में शुक्रवार को पहुंचकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी स्वर्गीय शांति देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कैप्टन यादव का स्वतंत्रता सेनानी का परिवार है। स्व. राव अभय सिंह ने पहली बार रेवाडी से विधायक बनकर जनता की सेवा करनी शुरू की थी। उसके बाद कैप्टन अजय सिंह यादव ने छह बार रेवाडी से जीतकर चंडीगढ तक जनता की आवाज उठाई। अब चिरंजीव राव रेवाड़ी सहित दक्षिणी हरियाणा की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। हमारी माताजी शांति देवी ने अपने परिवार को अच्छा रास्ता दिखाया। उन्हीं के दिए संस्कारों का परिणाम है कि इस परिवार की पूरे हरियाणा में एक अलग छवि है और जनता की सेवा में लगा हुआ है।

दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मां का जाना बड़ा ही दुखद होता है। इस दुख की घड़ी में सांत्वना के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नही है, लेकिन फिर भी शोक की इस घड़ी में मैं पूरे परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान अपने श्री चरणों में माता जी को स्थान प्रदान करें। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि मां का खालीपन कभी पूर्ण नही हो सकता। मेरी ईश्वर से कामना है उनको अपने चरणों में स्थान दें। उनका आशीर्वाद समस्त परिवार पर बना रहे।

Thursday, May 28, 2020

May 28, 2020

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया युवाओं से आह्वान जाने क्या ?

चंडीगढ़, 28 मई- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे उद्यमशील बनने की ओर भी अग्रसर हों क्योंकि केन्द्र सरकार ने कुटीर, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों की परिभाषा को बदलकर इनके पूंजी निवेश व वार्षिक कारोबार का दायरा भी बढ़ाया है। इसी कड़ी में एमएसएमई उद्यमियों को सभी प्रकार के विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने व उद्यम स्थापित करने के लिए अन्य प्रक्रियाओं की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने अपने उद्योग विभाग में अलग से एमएमएमई निदेशालय गठित करने का निर्णय लिया गया है।
         उप-मुख्यमंत्री जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है, ने इस सम्बन्ध में आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में इन उद्योगों में आर्थिक लेन-देन तो बढ़ेगा ही और साथ ही देश के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में बड़े उद्योगों की तरह इनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी।
         श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केन्द्र सरकार के हाल ही में घोषित किये गए आर्थिक पैकेज का मुख्य उद्देश्य लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद औद्योगिक एवं अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों को अपनी पहले जैसी सामान्य स्थिति की ओर बढ़ाना है, जो राज्य सरकार की प्राथमिकता भी है।
         श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के बाद देश के सकल घरेलू उत्पाद को पुन: पटरी पर लाया जा सकेगा तथा यह पैकेज औद्योगिक विकास के लिए एमएसएमई उद्योगों के लिए एक लिवरेज का काम करेगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इससे पहले भी एमएसएमई उद्यमियों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी अगस्त माह तक नई उद्यम प्रोत्साहन नीति-2020 को तैयार किया जा रहा है, एमएसएमई पर भी मुख्य रूप से फोकस किया जाएगा।
         श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र तथा विनिर्माण क्षेत्र के साथ-साथ सेवा क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद दर में महत्वपूर्ण योगदान है तथा हरियाणा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, विशेषकर गुरुग्राम में सेवा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विस्तार हुआ है। केन्द्र सरकार द्वारा सेवा क्षेत्र को एमएमएमई में शामिल करने की घोषणा से प्रदेश के राजस्व में भी निश्चित रूप से वृद्धि होगी।