Breaking

Showing posts with label Randeep Surjewala. Show all posts
Showing posts with label Randeep Surjewala. Show all posts

Wednesday, July 8, 2020

July 08, 2020

आर्थिक मंदी व आय की तंगी पर मरहम लगाने की बजाय जले पर नमक छिड़क रही खट्टर सरकार-रणदीप सुरजेवाला

आरोप-महंगाई भत्ता' काट कर्मचारियों-पेंशनरों को लगा रहे 3600 करोड़ का चूना

चंडीगढ़, 8 जुलाई।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कोरोना महामारी के संकट से पिस रहे सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता पिछली तारीखों से, यानि 1 जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 तक काटकर भाजपा-जजपा सरकार का कर्मचारी विरोधी चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो गया है।
ऑन लाइन पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 28 फरवरी को ही 4 महीने पहले 1,42,343 करोड़ का बजट पारित किया है। भाजपा-जजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में 1,19,751 करोड़ का सरकारी खर्च का लेखा-जोखा भी दिखाया गया है। फिर बजट पेश करने के 100 दिन के अंदर ही खट्टर सरकार हरियाणा के कर्मचारियों व पेंशनर्स के महंगाई भत्ते पर कैंची चलाकर क्या साबित कर रही है?
हरियाणा में तीन लाख सरकारी कर्मचारी हैं व 1,29,000 पेंशनर्स हैं। इसी 6 जुलाई को आदेश पारित कर खट्टर सरकार ने जनवरी 2020, जुलाई 2020 व जनवरी 2021 की महंगाई भत्ते की किश्तें पूर्णतया काट दी हैं। उन्होंने कहा कि 2020-21 के बजट में कर्मचारियों की तनख्वाह व पेंशन के लिए 36,012 करोड़ का प्रावधान किया गया है। महंगाई भत्ते की जनवरी 2020 की 4 प्रतिशत की किश्त, जुलाई 2020 की 4 प्रतिशत की किश्त व जनवरी 2021 की 4 प्रतिशत की किश्त भी लगाएं, तो कर्मचारियों की जेब से 3,600 करोड़ रुपया काटने का सीधे-सीधे इंतजाम कर लिया गया है।
उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक सरकारी कर्मचारी को औसत बेसिक पे 30 हज़ार रुपया मिलती है। इस बेसिक पे वाले सरकारी कर्मचारी की जेब से खट्टर सरकार ने 43 हज़ार 200 रु. निकालकर चोट पहुंचाई है। यही नहीं अगर सरकारी कर्मचारी की बेसिक पे 50,000 रुपया मासिक है, तो महंगाई भत्ते की तीन किश्तों की कटौती से उसे 72 हज़ार रु. का नुकसान पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो खट्टर सरकार मंत्रियों के भत्ते बढ़ा रही है, मंत्रियों व अधिकारियों के लिए नई कारें खरीद रही है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री व मंत्रियों की डिस्क्रीशनरी ग्रांट की एक फूटी कौड़ी को भी कम नहीं किया गया, मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री, मंत्री या विधायकों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में एक पैसे की कटौती नहीं की गई। सरकार की फिज़ूलखर्ची लगातार जारी है। सवाल किया कि कोरोना व आर्थिक मंदी की मार सह रहे हरियाणा के कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता काटकर उन्हें मार मारी जा रही है।
यही नहीं मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री व मंत्री तो सत्ता का आनंद ले रहे हैं पर हरियाणा के कर्मचारियों की लीव ट्रैवल कंसेशन सुविधा भी खट्टर सरकार द्वारा काट दी गई है, जो एक महीने की तनख्वाह के बराबर होती है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी विरोधी रवैया भाजपा का चाल चेहरा और चरित्र बन गया है। ढाई महीने पहले केंद्र की मोदी सरकार ने भी 113 लाख सैनिकों, कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता काट उन्हें सालाना 37,530 करोड़ की चोट पहुंचाई थी। अब खट्टर सरकार भी मोदी सरकार का अनुशरण करते हुए कर्मचारियों को चोट पहुंचा रही है।
हमारी मांग है कि महंगाई भत्ता काटने का 6 जुलाई को जारी तुगलकी फरमान वापस लिया जाए।

Friday, June 26, 2020

June 26, 2020

दुष्यंत व सुरजेवाला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की माता स्व शांति देवी शांति देवी को दी श्रद्धांजलि

(पंकज कुमार)रेवाडी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की माता स्वर्गीय शांति देवी की श्रद्धांजलि सभा मॉडल टाउन स्थित उनके आवास पर हुई। श्रद्धांजलि सभा में शुक्रवार को पहुंचकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी स्वर्गीय शांति देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कैप्टन यादव का स्वतंत्रता सेनानी का परिवार है। स्व. राव अभय सिंह ने पहली बार रेवाडी से विधायक बनकर जनता की सेवा करनी शुरू की थी। उसके बाद कैप्टन अजय सिंह यादव ने छह बार रेवाडी से जीतकर चंडीगढ तक जनता की आवाज उठाई। अब चिरंजीव राव रेवाड़ी सहित दक्षिणी हरियाणा की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। हमारी माताजी शांति देवी ने अपने परिवार को अच्छा रास्ता दिखाया। उन्हीं के दिए संस्कारों का परिणाम है कि इस परिवार की पूरे हरियाणा में एक अलग छवि है और जनता की सेवा में लगा हुआ है।

दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मां का जाना बड़ा ही दुखद होता है। इस दुख की घड़ी में सांत्वना के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नही है, लेकिन फिर भी शोक की इस घड़ी में मैं पूरे परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान अपने श्री चरणों में माता जी को स्थान प्रदान करें। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि मां का खालीपन कभी पूर्ण नही हो सकता। मेरी ईश्वर से कामना है उनको अपने चरणों में स्थान दें। उनका आशीर्वाद समस्त परिवार पर बना रहे।

Monday, June 1, 2020

June 01, 2020

भाजपा के नुमाईंदे मुख्यमंत्री कोष के लिए पैसा लेने के लिए तो प्रकट हो जाते हैं : रणदीप सुरजेवाला


एक बार फिर रणदीप सुरजेवाला ने की जनसेवा की नई मिसाल पेश

 जिले के सभी डॉक्टर्स को पीपीई किट, एन-95 मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्यूशन पहुंचाएंगे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, सफीदों से विधायक सुभाष देशवाल भी रहे साथ मौजूद 
-सुरजेवाला ने कहा कि गतदिवस नरवाना व उचाना से कर चुके हैं इस अभियान की शुरुआत। अब जींद, जुलाना, सफीदों व पिल्लूखेड़ा में भी जारी रहेगा ये अभियान
-वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बोले कि कैथल जिले में कैथल, गुहला-चीका, सीवन, कलायत, पुंडरी, फतेहपुर, ढाण्ड और कुरुक्षेत्र जिले में कुरुक्षेत्र, लाडवा, बबैन, शाहबाद, इस्माईलाबाद, पिहोवा में भी हम जनसेवा की इस मुहिम को कर चुके हैं लागू
(संजय कुमार )जींद, 1 जून। नर ही नारायण है और मनुष्य सेवा ही ईश्वर की सेवा है। भारतीय संस्कृति के इस अमिट सिद्धांत के साथ पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला व सफीदों से विधायक सुभाष देशवाल ने कहा कि कैथल व कुरुक्षेत्र जिले के बाद अब जींद जिले में कांग्रेस पार्टी के साथियों ने जनसेवा की एक और अनूठी पहल की शुरुआत की है। 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जींद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राईवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पर्सनल प्रोटेक्शन ईक्विपमेंट (पीपीई) किट, एन-95 मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन कांग्रेस पार्टी की ओर से पहुंचाने का सराहनीय निर्णय लिया है। गतदिवस  इसकी शुरुआत  हम नरवाना व उचाना से कर चुके हैं। अब जींद, जुलाना, सफीदों व पिल्लूखेड़ा में भी हम सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राईवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पर्सनल प्रोटेक्शन ईक्विपमेंट (पीपीई) किट, एन-95 मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाने की शुरुआत कर रहे हैं। कोरोना महामारी से इस लड़ाई में हमारे कोरोना वॉरियर यानि डॉक्टर साथियों को सुरक्षित रखने तथा जनता के उपचार में सहयोग करने का यह सही रास्ता है। 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जींद जिले के सभी पुलिस थानों में काम करने वाले हर पुलिस कर्मी तक एन-95 मास्क भी कांग्रेस की ओर से पहुंचाया जाएगा। साथ साथ थानों की साफ सफाई के लिए सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्यूशन भी दिया जाएगा। 
सुरजेवाला ने कहा कि जनसेवा की इस मुहिम को हम कैथल जिले व कुरुक्षेत्र जिले में भी शुरुआत कर चुके हैं। कैथल जिले के कैथल, गुहला-चीका, सीवन, कलायत, पुंडरी, फतेहपुर, ढाण्ड और कुरुक्षेत्र जिले के कुरुक्षेत्र, लाडवा, बबैन, शाहबाद, इस्माईलाबाद, पिहोवा में भी हम जनसेवा की इस मुहिम को लागू कर चुके हैं।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोविड19 से मुकाबला करने के लिए हम कैथल जिले व नरवाना शहर को "चार्ली टोर्नैडो एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन" के माध्यम से दो बार कांग्रेस के साथी "सोडियम" दवाई का छिड़काव कर चुके हैं और कैथल शहर के जरूरतमंद इलाकों में 200 मि.ली. के 15,000 हैंड सैनिटाईज़र बोतलों का वितरण भी कांग्रेस पार्टी के साथियों के माध्यम से कर चुके हैं। अगले सप्ताह तक यह मशीन जींद में भी दवा का छिड़काव करेगी।
सुरजेवाला ने कहा कि दुख की बात यह है कि सत्ता में रहते हुए भी भाजपा-जजपा सरकार सेवा के इस भाव से पूरी तरह से उदासीन है। भाजपा के नुमाईंदे मुख्यमंत्री कोष के लिए पैसा लेने के लिए तो प्रकट हो जाते हैं पर सेवा के नाम पर कोरोना महामारी की आड़ में छिप जाते हैं। उम्मीद है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस सेवा भाव का खट्टर सरकार अनुसरण करेगी। इस अवसर पर उनके साथ विधायक सुभाष देशवाल, अंशुल सिंगला, बलराम कटवाल, रघुबीर भारद्वाज, ईश्वर हैं, वीरेंद्र जागलान, संदीप सांगवान, दिनेश मिन्नी, शालू गर्ग, सुमेर पहलवान, अशोक मलिक, नरेश भनवाला, रणबीर पहलवान, रणदीप सहारन, मलकीत चहल, जगदेव रेढू, कमल चौहान, राज कंडेला, सुशील कौशिक, भारत भूषण गर्ग आदि मौजूद रहे।