Breaking

Showing posts with label Jhajjar News. Show all posts
Showing posts with label Jhajjar News. Show all posts

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

4 हजार फैक्ट्रियों में से 10 फीसदी ही चलाने के इच्छुक, 50% से ज्यादा श्रमिक पलायन कर गए

4 हजार फैक्ट्रियों में से 10 फीसदी ही चलाने के इच्छुक, 50% से ज्यादा श्रमिक पलायन कर गए

बहादुरगढ़ : कोरोना की दूसरी लहर का प्रतिकूल असर औद्योगिक क्षेत्र पर दिखने लगा है। दिल्ली और राजस्थान के बाद हरियाणा में लॉकडाउन होने का असर यह रहा कि सोमवार को बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के अधिकांश उद्योगों पर ताला पड़ा रहा। इन हालातों में बड़ी कंपनियां भी उत्पादन लगातार कम करने लगी हैं। छोटी कंपनियों में भी अधिकतर प्रवासी कामगार अपने गृह राज्यों की ओर कूच कर चुके हैं। करीब 4 हजार फैक्ट्रियों में से 10 फीसद फैक्ट्री संचालक भी काम करने के इच्छुक नहीं हैं। बता दें कि बहादुरगढ़ में करीब 4 हजार फैक्ट्रियां पंजीकृत हैं। लेकिन अनाधिकृत रूप से यह संख्या 6 हजार तक बताई जा रही है। इनमें 20 फीसद से अधिक फुटवीयर की फैक्ट्रियां हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से उद्योग जगत अछूता नहीं है। 
कच्चे माल की आपूर्ति, परिवहन, तैयार माल का निर्यात, कामगाराें की किल्लत के बीच उत्पादन जारी रखना संभव नहीं है। उद्यमियों के अनुसार गत वर्ष के अनुभव को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन से आशंकित 50 फीसद लेबर पहले ही पलायन कर चुकी है। पहले सरकार की तरफ से कहा गया कि लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। फिर बंगाल चुनाव के परिणाम आते ही अचानक लॉकडाउन की घोषणा हो गई। बेशक सरकार और प्रशासन ने उद्योग जगत को कोरोना लॉकडाउन से मुक्त रखा है, लेकिन इसके लिए सरल पोर्टल से गत वर्ष की भांति अनुमति लेनी आवश्यक है। लॉकडाउन से पहले भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच फैक्ट्रियों के केवल दरवाजे खुले थे, उत्पादन करीब 70 फीसद घट गया है।

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

सरकारी आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं श्मशान घाटों में जलने वाले शव

सरकारी आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं श्मशान घाटों में जलने वाले शव

बहादुरगढ़:  बीते एक पखवाड़े में कोविड ने तेजी से मरीजों की सांसों को तोड़ा है। बिगड़े हालात में मरीजों का इलाज पहले ही मुश्किल था, लेकिन देहांत होने के बाद श्मशान भूमि में सम्मान के साथ दाह संस्कार भी मुश्किल भरा साबित होने लगा है। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार बीते एक पखवाड़े में जिले में 115 से अधिक अंतिम संस्कार हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते एक महीने में केवल 10 संक्रमितों की मौत ही अधिसूचित हुई है। कोरोना के म्यूटेशन में आए बदलाव ने झज्जर जिले के लाइफ ग्राफ को डिस्टर्ब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मौतों के बढ़ते ग्राफ ने श्मशान घाटों में हाहाकार मचा दिया है। कोविड प्रोटोकाल से शहर के श्मशान घाटों पर शवों को जलाने की प्रक्रिया में भले ही जगह कम पड़े, लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में अप्रैल महीने में सिर्फ 10 संक्रमितों की मौत ही रिकार्ड हुई है। सवाल उठता है कि कोविड संक्रमितों के दाह संस्कार के लिए अलग से स्वास्थ्य विभाग की कोई व्यवस्था नहीं थी। कोरोना की धधकती आग ने श्मशान गृह में तांडव मचा रखा है। 
बस अड्डे के निकट स्थित रामबाग श्मशान घाट में इन दिनों प्रतिदिन 10 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है। हालात ये है कि एक चिता की राख ठंडी नहीं होती, दूसरी अर्थी आ जाती है। इससे इस कदर दशहत व्याप्त है कि अपनी परंपराओं की डोर कमजोर हो रही है। अंतिम संस्कार के बाद लोग फूल (अस्थियां) चुनने तक नहीं आ रहे हैं। कोरोना के भय के चलते दोबारा कोई श्मशान घाट में आना नहीं चाहता है। जगह कम पड़ते देख बहादुरगढ़ के रामबाग शमशान घाट में 6 नए अस्थाई कुंड बनाए जा रहे हैं।

Saturday, April 24, 2021

April 24, 2021

टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 148वां दिन

टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 148वां दिन

बहादुरगढ़ : टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 148वां दिन:किसानों की संख्या बढ़ने से प्रशासन के हाथ पांव फूले, अधिकारियों की सैंपलिंग करवाने की नहीं मानी सलाह
नया गांव में अब किसानों की संख्या रोजाना बढ़ रही
कृषि कानूनों के विरोध में टिकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोल में एक बार फिर से पंजाब से लोगों के आने से पंडालों में भीड़ एकत्र होने लगी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इस तरह से बाहर से आकर लोगों का आंदोलनकारियों की भीड़ में शामिल होने से यहां भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है।

गुरुवार को डीसी ने भी किसानों को कोरना की जांच करवाने वैक्सीन लगवाने को कहा था। पर तब भी किसान अधिकारियों को गोलमोल जवाब देकर चले गए थे। शुक्रवार को किसानों ने गुरुवार को झज्जर डीसी के आग्रह के बारे में पंडाल में किसानों को अवगत तक भी नहीं करवाना ठीक नहीं समझा।

अब शहर के टिकरी बाॅर्डर व नया गांव स्थिति चल रहे आंदोलन में भीड़ बढ़ने से व पंडालों के दोनों तरफ बढ़ती भीड़, लगातार लोगों की आवाजाही और कोरोना से बचाव के किसी भी नियमों का पालन नहीं होने के कारण आंदोलन स्थल पर संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा मंडराने लगा है।

*आंदोलनकारी नहीं करवा रहे कोविड की जांच*
गेहूं की फसल कटाई के बाद एक बार फिर से आंदोलनकारी बॉर्डर पर जुटने लगे हैं। नया गांव में आंदोलन स्थल पर पहले से ही पांच-सात हजार लोग मौजद है व गुरुवार को करीब पांच हजार के करीब और किसान व उनके परिवार पहुंचे थे। जिनमें से कुछ शुक्रवार वापस भी गए हैं। अब एक बार फिर से पंजाब से वाहनों के द्वारा बड़ी संख्या में पंजाब से आंदोलनकारी यहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। आंदोलन स्थल पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए आसपास के लोग भी सशंकित हो गए हैं और उन्हें कोरोना का भय सताने लगा है।

खास कर टिकरी बाॅर्डर पर स्थित बाजारों में दुकानदारों में कोरोना को लेकर लोगों में डर बनने व व्यापारी इस बारे में बोलने भी लगे हैं। टिकरी और आसपास के लोगों का कहना है कि जब तक यह आंदोलन जारी रहेगा, भीड़ आती रहेगी। इसलिए सरकार को किसी भी तरह से इनको यहां से हटाना चाहिए। क्योंकि ये आंदोलनकारी न तो अपनी कोविड की जांच करवा रहें है और न ही रोड को खाली कर रहे हैं।

*आंदोलनकारियों की भीड़ शहरवासियों पर पड़ सकती है भारी*
कोविड-19 का दूसरा चरण बेकाबू होने लगा है। बहादुरगढ़ के अस्पतालों में मरीजों के लिए बैड कर भी नहीं है ऑक्सीजन के लाले पड़ गए हैं। जिले में रोजाना 150 से 160 लोग कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं और इनमें बड़ी संख्या में मरीज बहादुरगढ़ शहर से ही मिल रहे हैं। ऐसे में बिना जांच के सड़कों पर बैठे आंदोलनकारी शहर के लोगों की थोड़ी सी लापरवाही पर भारी पड़ सकती है और कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन स्थल पर इसको लेकर पूरी लापरवाही बरती जा रही है।

शुक्रवार को भी किसानों ने भाषणों में साफ तौर पर कहा है कि मोर्चा किसी भी आंदोलनकारी की कोरोना जांच प्रशासन को नहीं करने देगा। क्योंकि प्रशासन सरकार के इशारे पर उन्हें उठाने की बात कह रहा है। नेताओं को कहना है कि हमें कोई रोग नहीं है। दूसरी तरफ उद्योगपतियों में आरबी यादव का कहना है कि इस महामारी के प्रकोप से पूरा देश प्रभावित हो रहा है। ऐसे में आंदोलन के बारे में सोचना किसानों व शहर के लोगों दोनों के लिए खतरे से खाली नहीं है।

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

हरियाणा में हैवान बना पिता, सोते हुए बच्चों को कुल्हाड़ी से काटा, बेटी की मौत

हरियाणा में हैवान बना पिता, सोते हुए बच्चों को कुल्हाड़ी से काटा, बेटी की मौत

झज्जर : हरियाणा के जिले झज्जर के डीघल गांव में आज सुबह एक पिता अचानक हैवान बन गया और उसने बेड पर सो रहे अपने दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पिता द्वारा किए गए जानलेवा हमले में करीब 11 वर्षीय बेटी दीपिका की मौत हो गई। करीब 8 वर्षीय बेटे रौनक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता मौके से फरार हो गया। 
घटनाक्रम के दौरान आनंद की पत्नी ललिता प्लाट में पशुओं को चारा डाल रही थी। उधर, डीएसपी राहुल देव की अगुवाई में थाना बेरी प्रभारी, डीघल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह और एफएसएल की टीम ने मौका मुआयना करते हुए तथ्य जुटाए हैं। प्रारंभिक रूप से मौत के पीछे का कारण आरोपित के नशे का आदी होने के रूप में सामने आया है। बहरहाल, मृतका के शव का झज्जर सिविल अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
खेतीबाड़ी का काम करने वाले डीघल गांव निवासी आनंद की बड़ी बेटी दीपिका की उम्र करीब 11 साल और बेटा रौनक 8 साल का है। शुक्रवार की रात को परिवार ठीक ढंग से सोया था। पत्नी ललिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुबह के समय में पशुओं के चारा आदि डालने के लिए जल्दी उठ गई थी। जबकि, दोनों बच्चे बेड पर सो रहे थे। कमरे में पति चारपाई पर सोता है। वह चारा डालकर वापस कमरे में घुसी तो देखा कि पति कुल्हाड़ी से बच्चों पर हमला कर रहा है। किसी तरह से साइड में सो रहे बेटे को तो उसने उठा लिया। लेकिन, बेटी को नहीं उठा पाई। हालांकि, बेटे रौनक के भी सिर में चोट आई है।
बेड पर अपने भाई के साथ सो रही दीपिका कक्षा छठी में पढ़ती थी और रौनक कक्षा चार का विद्यार्थी है। पुलिस के मुताबिक दीपिका के बाई साइड से कान के पीछे के हिस्से में चोट लगने से गहरा घाव बना है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बेटे रौनक को सिर में चोट आई है। डीघल अस्पताल से उसे उपचार दिलाया गया है। घटना के बाद से रौनक काफी सहमा हुआ है। जो कि ठीक ढंग से बात भी नहीं कर पा रहा है। परिवार में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र के लोग घटना को लेकर स्तब्ध है। बहरहाल, आरोपित हथियार के साथ मौके से फरार है। जिसे जद में लेने के लिए पुलिस की टीम प्रयास कर रही है। 
ललिता और उसकी छोटी बहन की एक ही परिवार में शादी हो रखी है। साथ के कमरे में आनंद के छोटे भाई का परिवार रहता है। प्रारंभिक स्तर पर पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में ऐसा कुछ सामने नहीं आया जिसमें विवाद जैसी बात सामने आई हो। इसीलिए, आरोपित को जद में लेने के बाद वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। 
डीघल चौकी प्रभारी एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह के समय में घर में सो रहे बच्चों पर पिता ने जानलेवा हमला किया है। जिसमें बेटी की मौत हो गई। बेटा घायल हुआ है। आरोपित घटनाक्रम के बाद से मौके से फरार है। बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। शीघ्र ही आरोपित को जद में ले लिया जाएगा। 

Saturday, October 17, 2020

October 17, 2020

झज्जर की बैंक में वारदात:रिटायर्ड फौजी के बैग से साढ़े 3 मिनट में 50 हजार रुपए निकाल ले गया बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद

झज्जर की बैंक में वारदात:रिटायर्ड फौजी के बैग से साढ़े 3 मिनट में 50 हजार रुपए निकाल ले गया बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद

झज्जर : झज्जर में शुक्रवार को साढ़े तीन मिनट में बैंक में आए एक पूर्व सैनिक के बैग से 50 हजार रुपए निकाल लिए गए। वारदात को लाइन में पीछे खड़े व्यक्ति ने अंजाम दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। हालांकि, इसमें चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन पुलिस संदिग्ध व्यक्ति के बैंक में प्रवेश करने और वहां से वापस जाने तक की फुटेज के आधार पर पड़ताल कर रही है।
घटना धौड़ चौक स्थित एसबीआई ब्रांच की है। गांव सुरहेती निवासी पूर्व फौजी संजय ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह मां के साथ बैंक आए थे। मां की 60 हजार रुपए पेंशन बैंक से निकलवाई। रुपए अपने पिट्‌ठू बैग में रख लिए और पासबुक अपडेट करवाने के लिए लाइन में लग गए। इसके बाद जब बैग में रखे हुए पैसे संभाले तो 50 हजार रुपए गायब मिले।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के अनुसार सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर जब संजय पासबुक अपडेट करवाने के लिए लाइन में लगा तो अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति काला बैग लेकर उसके पीछे खड़ा हो गया। 11 बजकर 20 मिनट 25 सेकंड्स तक उसके पीछे खड़ा रहा। इसी बीच उसने संजय के बैग से पैसे निकाल लिए। जैसे ही पैसे निकले तो वह व्यक्ति लाइन से हटकर दूसरी तरफ चला गया।
सिटी थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घटना की जांच के दौरान बैंक की सीसीटीवी फुटेज ली गई है, जिसके आधार पर पैसे निकालने के आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही सभी लोगों से अपील है कि वो बैंक में किए जाने वाले लेन-देन को लेकर भी अतिरिक्त सावधानी बरतें।

Sunday, October 11, 2020

October 11, 2020

झज्जर:अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज मानसी पुलिस को मिली, दो दिन पहले लापता हुई थी

झज्जर:अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज मानसी पुलिस को मिली, दो दिन पहले लापता हुई थी

झज्जर : दो दिन पहले लापता हुई झज्जर के छारा गांव की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मानसी दलाल शनिवार को मिल गई। पुलिस ने उसे तलाश लिया है। मानसी गुरुवार को एक्सरसाइज करने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसका जल्द खुलासा होगा। अभी पुलिस पहले मानसी का मेडिकल करवाएगी, इसके बाद पूरी घटना की जानकारी दी जाएगी।
17 साल की मानसी रोजाना की तरह गुरुवार को भी दौड़ लगाने के लिए सिकंदरपुर मार्ग पर निकली थी। लेकिन कई घंटे बाद भी वापस नहीं लौटी। मानसी के पिता अंजित दलाल ने बताया कि मानसी गुरुवार शाम 5:30 बजे बादली रोड स्थित ढाबे के आगे ही सिकंदरपुर मोड़ पर दौड़ने के लिए निकली थी उसके पास मोबाइल नहीं था और न ही वह मोबाइल कभी रखती थी।
15-20 मिनट में वह दौड़ लगाकर वापस आ जाती थी। वह सिर्फ अपनी प्रैक्टिस में लगी हुई थी उसे खेलो इंडिया कैंप और इंडिया कैंप के लिए जल्द ही भोपाल भी रवाना होना था। परिवार वालों की शिकायत पर गुरुवार से ही पुलिस भी एक्टिव थी। पुलिस ने अब मानसी को बरामद कर लिया है। उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस जल्द इस मामले में खुलासा करेगी।

Wednesday, September 2, 2020

September 02, 2020

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फर्जीवाड़ा:बर्बाद फसलों का ज्यादा मुआवजा दिलाने का झांसा दे सर्वेयरों ने किसानों से हड़पे लाखों रुपए, केस दर्ज

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फर्जीवाड़ा:बर्बाद फसलों का ज्यादा मुआवजा दिलाने का झांसा दे सर्वेयरों ने किसानों से हड़पे लाखों रुपए, केस दर्ज

झज्जर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सर्वे में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। निजी कंपनी के नुमाइंदों ने किसानों से उनका सर्वे बेहतर दिखाने के नाम पर 1 हजार से 70 हजार रुपए मांगे। इसका खुलासा उस समय हुआ जब बीमा कंपनी के नुमाइंदों ने बेहतर सर्वे दिखाने के नाम पर कुछ किसानों से पेटीएम व गूगल पे के माध्यम से अपने अकाउंट में रुपए डलवा लिए। अब कृषि विभाग ने जांच के बाद कर्मचारियों पर केस दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि फसल बीमा योजना का काम देख रही कंपनी बजाज एलियांज ने सर्वे का काम आगे एक कंपनी को सबलेट किया हुआ था। अब पुलिस जांच में किसानों से रुपए हड़पने वाले चेहरे बेनकाब होंगे। विभागीय जानकारों का कहना है कि अकेले माजरा गांव से करीब 8 लाख रुपए से अधिक का फ्रॉड किया गया है।
योजना के तहत प्रीमियम की राशि का एक छोटा सा हिस्सा किसान को जमा कराना होता है, जबकि प्रीमियम की एक बड़ी राशि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कंपनी को दी जाती है। फसल खराब होने पर कृषि विभाग या कंपनी को 48 घंटे में अवगत कराना होता है। इसके बाद कंपनी के सर्वेयर व ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर की संयुक्त टीम मौके का निरीक्षण करती है कि आखिर किसान की फसल में कितना प्रतिशत नुकसान है। हाल ही में साल्हावास और बेरी ब्लॉक के 1500 के करीब किसानों ने अपनी फसल के पानी में खराब होने की शिकायत दर्ज कराई है।

धोखाधड़ी का ऐसा हुआ खुलासा

किसानों की फसल खराब होने की शिकायतों पर निजी कंपनी के नुमाइंदे अकेले ही पहुंचे। उन्होंने सर्वे बेहतर दिखाने के नाम पर किसानों से सौदेबाजी करने की कोशिश की। कई मामलों में यह कामयाबी हुए और कुछ में शिकायत होने पर कृषि विभाग का ध्यान गया। जांच में एक किसान ने बताया कि उनसे कंपनी के नुमाइंदों की 70000 में बात हुई है। इसके लिए कंपनी के नुमाइंदों ने 15000 रुपए ले लिए। हालांकि जांच रिपोर्ट में इस किसान का हवाला नहीं है, लेकिन खुड्डन गांव के किसान ने सर्वे के नाम पर 35000 रुपए की मांग किए जाने की बात कही है। जांच टीम ने एक गांव के 10 लोगों से बातचीत की, जिसमें 4 लोगों से पेटीएम के माध्यम से पैसा लिया गया।

फर्जी कृषि अधिकारी बनकर भी किसानों को ठगा

जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि सर्वेयर के रूप में काम करने वाले कंपनी के नुमाइंदों ने फर्जी कृषि अधिकारी बनकर भी किसानों को ठगा है। पहले से नियम यह है कि किसी भी सर्वे में बीमा कंपनी के नुमाइंदों के साथ-साथ उस क्षेत्र का ब्लॉक कृषि अधिकारी भी साथ रहेगा। एक मामले में जब किसान ने ब्लॉक कृषि अधिकारी के बारे में जानकारी जुट आनी चाहिए तब सर्वेयर ने अपने साथ मौजूद एक व्यक्ति को ही कृषि अधिकारी के रूप में दिखाया।

कृषि मंत्री से शिकायत के बाद शहर थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों के साथ हुए इस अन्याय के बाद जांच करवाई गई। उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शहर थाने में शिकायत दी, लेकिन वहां से बेरी व साल्हावास क्षेत्र में जाने का सुझाव दिया। डीसी से भी शिकायत की। इसके बावजूद कोई संतोषजनक जवाब थाने से नहीं मिला। 2 दिनों से उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई। जब मामला कृषि मंत्री तक पहुंच तो मंगलवार को शहर थाने में शिकायत दर्ज की गई।

बाजरे की फसल खराब होने पर मिलते हैं 16 हजार

विभागीय सूत्रों के मुताबिक बाजरे की फसल खराब होने पर किसानों को 16000 रुपए मिलते हैं, जबकि कपास के मामले में यह राशि करीब 35 हजार के आसपास है। ऐसे में सर्वे करने वालों ने उनसे मोटी रकम की मांग की। वहीं दूसरी ओर, किसान भी इस लालच में पड़ गए कि शायद सर्वेयर को कुछ पैसा देने के बाद उनको उनकी फसल का अधिक से अधिक पैसा मिल सकता है।

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

मुफ्त में सब्जी लेने वाले पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, वीडियो वायरल हुआ था

मुफ्त में सब्जी लेने वाले पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, वीडियो वायरल हुआ था

पिछले कुछ समय से झज्जर रोड पर मंडी के आसपास लगती दुकानों से पुलिसकर्मी  मुफ्त में सब्जी ले रहे थे। रुपये मांगने पर दुकानदार को धमका देते थे। जब शुक्रवार को दो पुलिसकर्मी सब्जी लेने लगे तो किसी जागरूक व्यक्ति ने उनकी करतूत कैमरे में कैद कर ली।

बहादुरगढ़ : झज्जर रोड पर विक्रेताओं से मुफ्त सब्जियां लेने के मामले में दोनों पुलिस कर्मियों  के खिलाफ अधिकारियों ने एक्शन लिया है। दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसी के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच  भी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने ये साफ कहा है कि दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
दरअसल, कोरोना के चलते मुख्य सब्जी मंडी बंद हो गई थी। मंडी बंद होने के बाद जगह-जगह सब्जियों की बिक्री शुरू हो गई। झज्जर रोड पर भी मंडी के सामने सब्जियाें की रेहड़ी-दुकानें लगती हैं। पिछले कुछ समय से झज्जर रोड पर मंडी के आसपास लगती दुकानों से पुलिसकर्मी मुफ्त में सब्जी ले रहे थे। रुपये मांगने पर दुकानदार को धमका देते थे। अवैध तरीके से बैठे होने के कारण सब्जी वाले भी ज्यादा विरोध नहीं कर पाते थे। कई दिनों से पुलिस कर्मियों का मुफ्त में सब्जी लेने का सिलसिला जारी था। जब शुक्रवार को दो पुलिसकर्मी सब्जी लेने लगे तो किसी जागरूक व्यक्ति ने उनकी करतूत कैमरे में कैद कर ली।
यह वीडियो फुटेज बेहद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई। शनिवार को समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई तो विभाग भी हरकत में आया। मामला सेक्टर-6 थाना क्षेत्र का था। दोनों पुलिस कर्मियों की पहचान हो गई। मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने इन दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। उधर, सेक्टर-6 थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों को लाइन हाजिर करने के साथ-साथ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

Thursday, August 20, 2020

August 20, 2020

अपराध:भ्रूण लिंग जांच के लिए स्टाफ नर्स लाती थी ग्राहक, गाजियाबाद ले जाने वाला पूर्व एंबुलेंस कर्मी काबू

अपराध:भ्रूण लिंग जांच के लिए स्टाफ नर्स लाती थी ग्राहक, गाजियाबाद ले जाने वाला पूर्व एंबुलेंस कर्मी काबू

70 हजार में हुआ था भ्रूण लिंग जांच का साैदा, फर्जी ग्राहक भेज दलाल काे किया गिरफ्तार, 6 पर केस दर्ज, 15 अगस्त काे शक हाेने पर रेड हुई कैंसिल, 70 हजार का लालच दे फिर बिछाया जाल

झज्जर : स्वास्थ्य विभाग झज्जर की टीम ने भ्रूण लिंग जांच के मामले में अपने ही विभाग के लाेगाें पर शिकंजा कसने का काम किया है। जो पिछले लंबे समय से गैर कानूनी भ्रूण लिंग जांच के मामले में संलिप्त थे और कानूनी शिकंजे से बच निकलते थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खुलासा किया है कि भ्रूण लिंग जांच के गैर कानूनी काम में सिविल अस्पताल झज्जर के पूर्व एंबुलेंस कर्मचारी सुमित कादयान जाे दलाल की भूमिका में था उसे गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में तैनात दाे स्टाफ नर्स व दूसरी महिला कर्मचारी मददगार बने थे। जिसमें कई लोगों की एक चेन बनी हुई है। मंगलवार रात भर चली दबिश में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अचल त्रिपाठी की टीम ने मास्टरमाइंड रहे बेरी के वजीरपुर निवासी सुमित कादयान को रंगे हाथों दबोच लिया। सुमित 3 वर्ष पूर्व सिविल अस्पताल में एंबुलेंस चलाता था। यह सिविल अस्पताल की नर्सों व दूसरे स्टाफ से मिला हुआ था जो उनके लिए भ्रूण लिंग जांच के लिए ग्राहक लाकर देती थी।
इसी जांच के दायरे में अब सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात स्टाफ नर्स का भी नाम सामने आया है, जो गायनी विभाग में भी समय समय पर तैनात रहती थी। सिविल सर्जन कार्यालय के नीचे सेक्टर 6 के पॉलीक्लिनिक में तैनात एक स्टाफ नर्स की भूमिका का भी पता चला है। एक अन्य स्थान पर तैनात अर्बन हेल्थ मिशन के तहत काम करने वाली महिला भी संलिप्त है।
डॉ. अचल त्रिपाठी
ने बताया कि फर्जी ग्राहक के रूप में एक महिला की मदद से यह पूरा रैकेट पकड़ा है। जिसमें झज्जर जिले से और खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग के ही छह के करीब कर्मचारी शामिल पाए गए हैं। इन लोगों का एक पूरा गिरोह बना हुआ था जो दूसरे राज्य तक फैला था। मंगलवार की रात भर चले इस विशेष अभियान में भ्रूण लिंग जांच के लिए 70 हजार रुपए लेने वाले पूर्व एंबुलेंस चालक सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15500 रुपए की राशि भी बरामद कर ली है।
बाकी राशि किन-किन लोगों में बटी इस बात के लिए अब गहनता से जांच पड़ताल होगी। लेकिन प्राथमिक जांच में जिस प्रकार से सिविल अस्पताल व दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़ी नर्सों और दूसरी महिला कर्मचारियों का नाम सामने आया है उससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है।

आगे से आगे मिले नए-नए लोग

भ्रूण लिंग जांच का काम बड़े ही सुनियोजित तरीके से चल रहा था। यहां पर ग्राहक खोजने का काम स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी करते थे और उसके बाद सुमित नाम का यह दलाल आगे गाजियाबाद में ग्राहक को ले जाकर भ्रूण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता था। जिस समय फर्जी ग्राहक को सुमित ने संपर्क कर एक निजी अस्पताल के बाहर आने के लिए कहा। और लिंग जांच के लिए मेरठ जाने की बात कही तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क हो गई।
आनन-फानन में एक टीम का गठन किया गया और पुलिस को सुरक्षा के लिहाज से साथ ले लिया गया। सुमित ग्राहक को गुमराह करता रहा और झज्जर से केएमपी होते हुए आगे मेरठ जाने की बजाए सीधे गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में ले गया। यहां पर कॉलोनी में जाने के बाद उनकी गाड़ी रुक गई और यहां दो लोग स्कूटी पर मिले। जो फर्जी महिला ग्राहक को अपने साथ ले गए। कुछ दूरी पर चलने के बाद एक अन्य गाड़ी पहुंची, जिसके माध्यम से आगे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और यहां पर दो महिलाएं उनके सहयोग के लिए मौजूद थी।
बाद में फर्जी ग्राहक को अलग से छोड़ दिया गया और उसके बाद एक घर में मौजूद सिस्टम से पुरुष ने बगैर कोई बातचीत उनका भ्रूण लिंग परीक्षण किया। इसके बाद फिर से फर्जी महिला ग्राहक को उसी स्थान पर लाकर छोड़ दिया गया। जहां पर सुमित ने उसे अपनी गाड़ी से विजय नगर में छोड़ा था। दिन निकलने से पूर्व रातों रात वापस झज्जर आ गए। वापसी में सुमित ने उन्हें गांव में छोड़ने के लिए कहा और साथ ही बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बात की पुष्टि करने पर सुमित को पीएनडीटी टीम ने धर दबोचा और उसको पुलिस के हवाले कर दिया।

दादरी भ्रूण लिंग जांच का मास्टरमाइंड भी निशाने पर

पीएनडीटी टीम की ओर से पिछले दिनों दादरी में दबिश देकर भ्रूण लिंग जांच के मामले में एक मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया था। लेकिन अब जांच में यह बात सामने आई है कि उसी मामले से जुड़ा एक व्यक्ति भी इसी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। अब शक के दायरे में आए इस युवक से भी गहनता से जांच होगी और उसको भी कानूनी दायरे में लाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि पर टीम में शामिल डॉ. अचल, डॉ. संदीप दलाल, डॉक्टर हर्षदीप, डॉ. रवि गोदारा व अन्य कर्मचारी अनिल, संजय, अजय को सिविल सर्जन डॉ. संजय दहिया ने बधाई दी।
झज्जर, नोडल अधिकारी पीएनडीटी, डॉ. अचल त्रिपाठी ने कहा कि स्टाफ नर्स के शामिल होने के बारे में कुछ इनपुट मिल रहे थे। इसी पर पूरी योजना तैयार की गई और एक फर्जी ग्राहक के माध्यम से पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। फिलहाल पूर्व एंबुलेंस कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इस मामले में स्टाफ नर्स सहित दूसरे लोगों पर भी कानूनी शिकंजा कस दिया गया है। स्टाफ नर्स सहित दूसरे लोगों की भूमिका के बारे में सबूत जुटा लिए हैं और अब इन पर भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
झज्जर, सिविल सर्जन , डॉक्टर संजय दहिया भ्रूण लिंग जांच के मामले में जो भी स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है। अब उम्मीद है पुलिस इस पूरे मामले में गहराई से तफ्तीश करेगी। कानूनी दायरे के तहत जो भी विभागीय कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ बनेगी उस पर अमल किया जाएगा। विभाग इस मामले में गंभीर है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। टीम ने रात भर जाग कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Tuesday, August 11, 2020

August 11, 2020

टायर बनाने वाली जापानी कंपनी ने हरियाणा में किया विस्तार, एक साल में बनाएगी 16 लाख टायर

टायर बनाने वाली जापानी कंपनी ने हरियाणा में किया विस्तार, एक साल में बनाएगी 16 लाख टायर

टायर कंपनी योकोहामा ने कंपनी के विस्तार के लिए खर्च किये 380 करोड़ रुपये। 200 लोगों को दी नौकरी।

चण्डीगढ़ : कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद जहां ज्यादातर उद्योग लगभग सुस्त पड गये हैं। वहीं टायर बनाने वाली जापानी कंपनी योकोहामा  ने हरियाणा में अपनी यूनिट का विस्तार कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी यूनिट में 380 करोड़ रुपये का निवेश कर उत्तपादन को दोगुना कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके साथ ही 200 लोगों को नौकरी पर रखकर रोजगार दिया है।
दरअसल, टायर बनाने वाली जापानी कंपनी योकोहामा  ने हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित अपने भारतीय संयंत्र की क्षमता का विस्तार कर दोगुना से अधिक कर लिया है। कंपनी का दावा है कि उन्होंने इसमें 380 करोड़ रुपये का निवेश कर इसका विस्तार किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 2014 में सात लाख टायर सालाना की क्षमता से परिचालन शुरू किया था। अतिरिक्त क्षमता के उत्पादन के लिए कंपनी ने 200 और लोगों को नौकरी दी है। इसके बाद कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 700 से अधिक हो जाएगी।

अब हर वर्ष 16 लाख टायर बनाएगी कंपनी

वहीं कंपनी ने अपना दूसरा चरण पूरा करने के बाद कार्य क्षमता को 16 लाख टायर प्रतिवर्ष कर दी है। कंपनी के भारतीय परिचालन के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि देश में योकोहामा के टायरों की बढ़ती मांग और भविष्य के बाजार वृद्धि अनुमान को देखते हुए कंपनी ने अपने स्थानीय विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने का निर्णय किया। योकोहामा वैश्विक स्तर पर ऑडी, होंडा, मर्सडीज बेंज, मित्सुबिशी, निसान, पोर्श, सुजुकी और टोयोटा को टायरों की आपूर्ति करती है। कंपनी पर लगातार टायरों की डिमांड बढ रही है। इसी को देखते हुए कंपनी लगातार अपनी प्रॉडक्टीवीटी को बढाने के साथ ही विकास पर ध्यान दे रही है।