Breaking

Sunday, May 10, 2020

May 10, 2020

जींद के रानीतालाब में गाँव कैरखेड़ी के देवेन्द्र डूबने से मौत

जीन्द: शहर के रानी तालाब में आज सुबह लोगों ने शव होने की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल में भेज दिया है। बाद मे उक्त व्यक्ति की पहचान कैरखेड़ी गावं के देवेंद्र के तौर पर हुई | मृतक देवेंद्र (30) पुत्र जयपाल है, जो कैरखेड़ी गावं का रहने वाला है। पिता जयपाल ने पुत्र देवेंद्र के रूप में पहचान की।
मृतक के चचरे भाई विकास ने बताया कि देवेंद्र फरीदाबाद स्थित तकनीकी विश्वविद्यालय YMCA में क्लर्क की नौकरी करता था। लॉक डाउन के बाद घर पर ही था। शनिवार सुबह करीब 9-10 बजे घर से अहिरका गावं जाने की कहकर निकला था। अंतिम बार किसी परिचित ने उसे किसी के साथ बाइक पर करीब 11 बजे अपोलो रोड पर देखा था।
विकास ने बताया कि कल से उसकी तलाश की जा रही थी। सदर थाना जींद और पटियाला चौक चौकी में भी लापता होने की सूचना दी गई थी। मृतक अपने पीछे 7 साल का पुत्र व पत्नी छोड़ गया है। मौत के कारणों का तत्काल पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जरुर पढ़े- चीन को छोड़ो - हरियाणा आओ, 60 अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां हरियाणा मे निवेश की इच्छुक-मनोहर लाल HaryanaBulletinNews
May 10, 2020

प्रदेश के निजी स्कुल सोमवार से प्रिसिपल व एक क्लर्क, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक चपरासी, एक माली व एक बस चालक के साथ खुल सकेगे- आदेश शिक्षा विभाग


सोमवार से खुलेंगे प्राइवेट स्कूल के प्रशासनिक भवन

हरियाणा में सोमवार से प्राइवेट स्कूल अपने प्रशासनिक भवन खोल पाएंगे। कोरोना काल के चलते प्रशासनिक भवन बंद होने के कारण प्राइवेट स्कूलों की बिल्डिंग की किसी प्रकार की सफाई नहीं हो पा रही है, किसी प्रकार के स्कूल के रिकॉर्ड अपडेट नहीं हो पा रहे हैं, सैलरी भी नहीं बना पा रहे थे और ना ही फीस ले पा रहे थे जिससे स्कूलों को अपने स्टाफ को सैलरी देने में दिक्क्त हो रही थी। 

ज्ञात है कि फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान कुलभूषण शर्मा जी ने प्राइवेट स्कूलों कि मांगों को लेकर सरकार को पत्र लिखा था। भिवानी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ के साथ शिक्षा मंत्री कंवर पाल व चीफ सेक्रेटरी से इस बारे में बात भी की थी। ओर उनसे आश्वासन मिलने के बाद इसी सन्दर्भ में प्रेस कांफ्रेंस भी की थी।

सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है कि हरियाणा के प्राइवेट स्कूल अब अपने प्रशासनिक भवन खोलकर जरूरी काम कर पाएंगे।

कौन कौन आएगा निजी स्कूलों मे -

स्कुल के प्रिसिपल के साथ एक क्लर्क, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक चपरासी, एक माली, एक बस चालक को प्रतिदिन स्कुल आबुलाया जा सकता है |

किसे नही बुलाया जा सकता

65 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी कर्मचारी या किसी भी गर्भवती महिला के इस दौरान स्कुल मे नही बुलाया जा सकता है |
May 10, 2020

पानीपत के सैक्टर-11 की मरीज पूनम (20 वर्ष) की मृत्यु क्षय रोग के साथ-साथ लंग (फेफड़े) फाइब्रोसिस के कारण हुई


(अरुण मलिक), 9 मई- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पानीपत के सैक्टर-11 की मरीज पूनम (20 वर्ष) की मृत्यु क्षय रोग के साथ-साथ लंग (फेफड़े) फाइब्रोसिस की बीमारी के कारण हुई है और यह मरीज कोविड-19 पोजिटिव भी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि 20 वर्षीय पूनम को गत 29 अप्रैल, 2020 को भर्ती कराया गया था। इस मरीज को तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम (एआरडीएस) के लक्षणों के साथ-साथ क्षय रोग व लंग फाइब्रोसिस की बीमारी थी।
उन्होंने बताया कि पूनम की मृत्यु गत 8 मई, 2020 को सायं 7.55 को हुई थी।


May 10, 2020

आईएएस, एचसीएस अधिकारी के नियुक्ति एवं स्थानातंरण आदेश जारी


(मनोज)चंडीगढ़, 9 मई- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन आईएएस एवं एक एचसीएस अधिकारी के नियुक्ति एवं स्थानातंरण आदेश जारी किए हैं।
खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव संजीव वर्मा को प्रबंध निदेशक, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम और प्रबंध निदेशक, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम का कार्यभार सोपा गया है।
परिवहन आयुक्त एवं परिवहन विभाग के विशेष सचिव सत्यवीर सिंह फुलिया को अपने वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव का कार्यभार भी सोंपा गया है।
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम और हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की प्रबंध निदेशक तथा वित्त विभाग की अतिरिक्त सचिव सुश्री आमना तसनीम को निदेशक, भूमिजोत चकबंदी एवं भू-रिकार्ड, विशेष अधिकारी (मुख्यालय) एवं विशेष एलएओ तथा अतिरिक्त सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और अतिरिक्त सचिव, वित्त विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।
राजेन्द्र कुमार, प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल,जींद को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हिसार नियुक्त किया गया है। जरुर पढ़े- चीन को छोड़ो - हरियाणा आओ, 60 अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां हरियाणा मे निवेश की इच्छुक-मनोहर लाल HaryanaBulletinNews

May 10, 2020

दिव्यांग कर्मचारियों को नही बुलाया जाएगा ड्यूटी पर व ग्रुप सी के लिए उपस्थिति पर 33 प्रतिशत का प्रतिबंध अब जूनियर इंजीनियर के पद पर लागू नहीं - हरियाणा सरकार

मुख्य सचिव कार्यालय ने जारी किये दिशा-निर्देशों 


(मनोज)चंडीगढ़, 9 मई- हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांगजन) के बचाव और सुरक्षा हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत गंभीर रूप से विकलांग व्यक्तियों को हरियाणा के कार्यालयों में उपस्थित होने से छूट दी गई है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नेत्रहीन और अन्य विकलांग कर्मचारी ‘स्पर्श’ पर पूरी तरह से निर्भर होते हैं, इसे देखते हुए ऐसे दिव्यांग कर्मचारियों की कोरोनो वायरस बीमारी की चपेट में आने की अधिक संभावना है। यह न तो उनके हित में है और न ही अन्य कर्मचारियों के हित में। कार्यालयों में नेत्रहीन  और अन्य विकलांग कर्मचारियों भले ही वे आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे हों, को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने पर  जोर न दिया जाए।
प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा इस मामले पर विचार किया गया है और यह पाया गया है कि यदि नेत्रहीन और विकलांग कर्मचारियों, जिसमें स्वास्थ्य, नगर निगम, पुलिस जैसी आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं, को कोरोनो वायरस के प्रसार के मद्देनजर कार्यालयों में उपस्थित होने से छूट नहीं दी जाती है तो वे न केवल खुद को जोखिम में डालेंगे, बल्कि सह-कर्मियों के लिए भी संभावित रूप से हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए गंभीर रूप से विकलांग व्यक्तियों को कार्यालयों में उपस्थिति से छूट दी गई है।
विभागाध्यक्षों / कार्यालयों के प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि कर्मचारियों का रोस्टर बनाते समय जो कर्मचारी गंभीर रूप से विकलांग हैं उन्हें ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया जाए।
इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडल आयुक्तों, उपायुक्तों, बोर्ड / निगमों के सभी प्रबंध निदेशकों / मुख्य प्रशासकों, सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़, को एक पत्र जारी कर इन दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा गया है।

ग्रुप सी के लिए उपस्थिति पर 33 प्रतिशत का प्रतिबंध अब जूनियर इंजीनियर के पद पर लागू नहीं

हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि कार्यालयों में ग्रुप सी के लिए उपस्थिति पर 33 प्रतिशत का प्रतिबंध अब जूनियर इंजीनियर के पद पर लागू नहीं होगा। ये सभी कार्य दिवसों पर अपनी डयूटी करेंगे। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा (राज्य व चंडीगढ़ स्थित सरकारी कार्यालयों को) ग्रुप ए और बी अधिकारियों की शत प्रतिशत तथा ग्रुप सी और डी कर्मचारियों की 33 प्रतिशत क्षमता के साथ गत 3 मई, 2020 को खोलने का आदेश जारी किया था। परंतु आज निर्णय लिया गया है कि ग्रुप सी के लिए उपस्थिति पर 33 प्रतिशत का प्रतिबंध जूनियर इंजीनियर के पद पर लागू नहीं होगा।
इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडल आयुक्तों, उपायुक्तों, बोर्ड / निगमों के सभी प्रबंध निदेशकों / मुख्य प्रशासकों, सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़, को पत्र जारी किया गया है।

May 10, 2020

दसवीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को चार विषयों के आधार पर ही आई.टी.आई, होस्पिटलिटी, पोलिटैक्रीक एवं अन्य कोर्सों मे होंगे दाखिले- शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल

कोरोना रिलीफ फंड मे प्रदेश के कर्मचारीओ मे स्कुल शिक्षा विभाग की हिस्सेदारी 35.55%, बच्चो की पढाई के लिए डिजिटल टी.वी. पर हो रही पढाई


चंडीगढ़, 9 मई-हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि राज्य सरकार कोविड-19 के कारण बनी परिस्थितियों के दौरान अपने स्कूली विद्यार्थियों की पढ़ाई निरंतर बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। इसमें जहां डी.टी.एच के पांच डिजीटल टी.वी चैनलों पर पाठ्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है वहीं हरियाणा एजूसेट के चार चैनलों का प्रसारण प्रदेश के सभी केबल आपरेटरों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सात घंटे का विषयवार व कक्षावार प्रसारण किया जा रहा है,वही पाठ्यक्रम उसी दिन फिर से प्रसारित किया जाता है। इसके अलावा, एन.सी.ई.आर.टी के माध्यम से स्वयंप्रभा चैनल पर भी स्कूल शिक्षा का प्रसारण किया जाता है। टी.वी के माध्यम से पढ़ाई करवाने की पहल करने वाला हरियाणा पहला राज्य है जहां सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है
शिक्षा मंत्री आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े प्रदेश के विद्यार्थियों से सोशल मीडिया के माध्यम से रूबरू हुए। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस से पैदा हुई परिस्थितियों के कारण हरियाणा में अभी स्कूल बंद हैं। स्कूली विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन तथा टी.वी के माध्यम से शिक्षा देने की प्रक्रिया शुरू की है।
उन्होंने बताया कि वैसे तो एजूसेट के माध्यम से भी विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है, फिर जिस क्षेत्र में केबल टी.वी नहीं है उस क्षेत्र के विद्यार्थियों को डिजीटल सेवा प्रदाता कंपनियों डी.डी, एयरटेल, टाटा स्काई, वीडियोकोन, डिश टी.वी से पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा, एन.सी.ई.आर.टी के माध्यम से स्वयंप्रभा, पाणिनी, किशोर मंच व नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के अन्य चैनल पर भी स्कूली शिक्षा का प्रसारण किया जाता है। जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news


परीक्षा परिणाम जल्द होगे घोषित

उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि कोविड-19 के कारण बच्चों के परीक्षा परिणामों में विशेष व्यवस्था की गई। पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के पास किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के वह विद्यार्थी जिनके पास गणित विषय था तथा उनका पेपर नहीं हो पाया, उनका बिना गणित के पेपर के परिणाम जारी किया।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव करके घर पर मूल्यांकन करने की व्यवस्था की गई है। दसवीं कक्षा के चार विषयों के आधार पर ही दसवीं का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। इसी प्रकार दस जमा दो कक्षा के सन्दर्भ में यह निर्णय लिया गया कि जितने पेपर हो चुके हैं उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आरम्भ कर लिया जाए तथा परिणाम तैयार कर लिया जाए। बकाया पेपर को लेकर जब केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्तर पर निर्णय होगा उसी के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा कार्यवाही की जाएगी
श्री कंवरपाल ने आगे बताया कि  दसवीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को चार विषयों के आधार पर ही आई.टी.आई, होस्पिटलिटी, पोलिटैक्रीक एवं अन्य कोर्सों में दाखिला मिलेगा। विद्यार्थी साईंस स्ट्रीम में भी वैकल्पिक दाखिला ले सकेगा तथा उचित समय पर परीक्षा का आयोजन होने पर उसे साईंस विषय में पास होना अनिवार्य होगा। यदि विद्यार्थी दसवीं की साईंस की परीक्षा में फेल हो जाता है तो ग्यारहवीं कक्षा की बिना साईंस संकाय वाली पढ़ाई जारी रख सकेगा।

फ़ीस के लिए अभिभावकों पर दबाव न बनाए

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण अभिभावकों को फीस अदायगी में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को कहा गया है कि स्कूल लॉकडाउन की अवधि में अभिभावकों को तीन महीने की अग्रिम फीस/शुल्क देने  के लिए बाध्य न करें, केवल मासिक फीस ली जाए तथा यातायात शुल्क न लिया जाए। फीस देने में असमर्थ अभिभावकों पर फीस देने का दबाव न बनाया जाए। फीस के अभाव में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित भी न किया जाए तथा उनका नाम न काटा जाए। जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news


कोरोना फंड मे स्कूल शिक्षा विभाग की हिस्सेदारी 35.55 प्रतिशत

शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आह्वान पर स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा के कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन में से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में बढ़-चढ़ कर स्वैच्छिक अंशदान दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुल कर्मचारियों में स्कूल शिक्षा विभाग की हिस्सेदारी 35.55 प्रतिशत है जबकि सरकारी कर्मचारियों द्वारा दिए गए कुल स्वैच्छिक अंशदान में अकेले स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 37 करोड़ रूपए से ज्यादा दिया गया है। कुछ कर्मचारियों द्वारा तो अपने वेतन का 100 प्रतिशत भी दान में दिया गया है। 


May 10, 2020

प्रवासी घर वापसी- रेवाड़ी से तीन, भिवानी से एक रेलगाड़ी निकली बिहार-मध्यप्रदेश के लिए

प्रवासी श्रमिकों का हरियाणा की उन्नति में उल्लेखनीय योगदान- मनोहर लाल 

(मनोज)चंडीगढ़, 9 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि राज्य से इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए रोजाना विशेष श्रमिक रेलगाडिय़ों को प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलाया जा रहा है और इसी श्रृंखला में आज हरियाणा से चार रेलगाडिय़ों को भेजा गया है जिनमें रेवाड़ी से तीन रेलगाडिय़ों के माध्यम से लगभग 3600 प्रवासी श्रमिकों को बिहार व मध्य-प्रदेश तथा भिवानी से लगभग 1200 प्रवासी श्रमिकों को बिहार भेजा गया हैं।

उन्होंने कहा कि इन प्रवासी श्रमिकों का हरियाणा की उन्नति में उल्लेखनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि विविधताओं के बावजूद हम सब भारतीय एक हैं और इसी भावना व सोच के साथ हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन में फंसे और अपने घर जाने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को राज्य सरकार के खर्च पर उनके गृह राज्यों में भिजवाने की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के किसी भी भाग में रहने वाले सभी भारतीय एक हैं और इनकी दुख-तकलीफ को दूर करना हम सब भारतीयों का दायित्व है। 

-रेवाड़ी जंक्शन से बिहार के मुज्जफरपुर व किशनगंज तथा मध्य प्रदेश के छत्तरपुर के लिए रवाना हुई विशेष श्रमिक स्पेशल रेलगाडिय़ां-

रेवाड़ी के जंक्शन से तीनों ट्रेनों में लगभग 3600 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य जाने के लिए रवाना किया गया। मुज्जफरपुर के लिए रवाना हुई विशेष रेलगाड़ी में रेवाड़ी जिला के प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया है जो यहां पर खेती इत्यादि का कार्य कर रहे थे। इसी प्रकार, किशनगंज व छत्तरपुर के लिए विशेष श्रमिक रेलगाडिय़ों में महेंद्रगढ़ जिला के प्रवासी श्रमिकों को रेवाड़ी जंक्शन से रवाना किया गया। आज लगातार तीसरे दिन रेवाडी जंक्शन से तीन विशेष रेलगाडिय़ों को रवाना किया गया है जिनमें आज यहां से सर्वाधिक संख्या में प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजा गया है।

-भिवानी से पूर्णिया के लिए रवाना हुई विशेष श्रमिक रेलगाड़ी-

भिवानी रेलवे स्टेशन से आज बिहार के लिए रवाना हुई ट्रेन में कुल 1198 श्रमिकों में से 712 प्रवासी श्रमिक दादरी जिला से व 486 श्रमिक भिवानी जिला से हैं। बिहार भेजी गई इस विशेष श्रमिक रेलगाड़ी में बिहार के पुर्णिया, अररिया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल के रहने वाले प्रवासी श्रमिक हैं। ट्रेन के चलने पर प्रवासी श्रमिकों ने हाथ हिलाकर हरियाणा सरकार का अभिनंदन व आभार जताया। ऐसे प्रवासी श्रमिकों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ट्रेन व बस की व्यवस्था भी की गई है।

--रेलवे स्टेशनों पर किए गए सभी जरूरी इंतजाम--

सभी प्रवासी श्रमिकों को बस के माध्यम से रेलवे स्टेशन तक लाया गया। प्रवासी श्रमिकों को रवाना करने के दौरान रेलवे स्टेशनों पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए। जहां एक तरफ रेवले प्लेटफार्म को वैक्यूम क्लीनर मशीन से बार-बार साफ किया गया तो वहीं दूसरी ओर प्रत्येक यात्री यानि प्रवासी श्रमिक के हाथ सेनीटाईज किए गए। रेल के प्रत्येक कोच पर पुर्णिया, अररिया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल इत्यादि स्थानों के पंपलेट चस्पा किए गए, ताकि यात्रियों को बैठाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

--यात्रियों की गई स्वास्थ्य जांच, बैठाया गया सोशल डिस्टेंसिंग के साथ--

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच की गई। प्रत्येक डिब्बे के सामने हेल्प डेस्क बनाए गए। जहां से प्रत्येक यात्री को उनकी टिकट दी गई। प्रत्येक यात्री की टिकटों पर पेड फॉर हरियाणा गर्वंमेंट की मुहर लगी है, यानि प्रवासी श्रमिकों के सफर का खर्च हरियाणा सरकार ने वहन किया है। प्रत्येक यात्री को सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाया गया तथा यात्रियों ने भी प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना की और सोशल डिस्टेंस बनाए रखा।

....मजबूरी में छोडना पड़ रहा है हरियाणा, वरना यहां से कौन जाकर राजी है साहेब.....

भिवानी रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों से बातचीत करते हुए एक श्रमिक ने कहा कि यहां के खाने का मुकाबला नहीं, दाना-पानी रहा तो फिर आएंगें, मजबूरी में छोडना पड़ रहा है हरियाणा, वरना यहां से कौन जाकर राजी है साहेब। बिहार के लिए रवाना हुए प्रवासी श्रमिकों के चेहरों पर हालांकि अपने घर जाने की खुशी थी, लेकिन हरियाणा को छोडने का गम भी था और बातचीत के दौरान उनका दर्द साफ दिखाई दिया।
ट्रेन में सवार हुए पूर्णिया से युवा अनिल मरंडी ने बताया कि वह यहां पर खेती का काम करने आया था। यहां पर उनको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन लॉक डाउन के कारण उनको यहां से जाना पड़ रहा है। इसी प्रकार, पूर्णिया से छोटे लाल ने बताया कि वे यहां से बिल्कुल नहीं जाना चाहते थे, लेकिन पीछे परिवार के हालात ही ऐसे बन गए हैं कि उनको जाना पड़ रहा है।
सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वे यहां पर मिस्त्री का काम कर रहे थे, लेकिन लॉक डाउन बढऩे के कारण उनको जाना पड़ रहा है अन्यथा यहां पर उनका काम सही चल रहा था। कटियार से गुलाबी ने बताया कि उनको यहां पर कोई परेशानी नहीं थी, यदि लॉक डाउन नहीं होता तो वे यहां से नहीं जाते। इसी प्रकार, मोहम्मद सलाऊदीन ने बताया कि उनको मजबूरीवश वापस जाना पड़ रहा है और लालो ऋषि का कहना था कि वे लोहारू में फसल कटाई के लिए आए थे, सारा काम सही चल रहा था कि अचानक हालात ऐसे बन गए कि उनको जाना पड़ रहा है।
इसी प्रकार से लाडू सिंह व कुंदन सिंह ने बताया कि वे यहां पर लावणी करने आए थे, लॉक डाउन नहीं होता तो वे यहां पर और कुछ काम करते क्योंकि यहां जैसा खाना-पीना कहीं नहीं है। उनका यह भी कहना था कि हरियाणा सरकार ने उनके लिए सही व्यवस्थाएं की है|
May 10, 2020

चीन को छोड़ो - हरियाणा आओ, 60 अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां हरियाणा मे निवेश की इच्छुक-मनोहर लाल

हरियाणा आज’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों को किया संबोधित


(मनोज)चंडीगढ़, 9 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते घोषित लॉकडाउन के दौरान चरनबद्ध तरीक़े   से औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियों में और अधिक तेजी लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, चीन से जो देश अपने औद्योगिक कार्यों स्थानांतरित अन्य देशों में करने  इच्छुक है वे अब भारत में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें हरियाणा में प्राथमिकता देने की पहल की जा रही है। जापान, अमेरिका, कोरिया, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और ताइवान के निवेशकों  के साथ हरियाणा लगातार परयासरत  है। मुख्यमंत्री आज ‘हरियाणा आज’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित कर रहे थे। भौगोलिक दृष्टिï से हरियाणा पहले ही विदेशी निवेशकों की पहली पसंद है। उन्होंने कहा कि पिछले पाँच वर्षों से हरियाणा में उद्योग मैत्री माहौल बनाया है। ईज़ ऑफ डुइंग बिजनेस के मामले में वर्ष 2014 में हरियाणा देश में 16वें स्थान पर था, इसमें हमने सुधार किया है और अब ईज़ ऑफ डुइंग बिजनेस में हम तीसरे स्थान पर हैं तथा उत्तरी भारत में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि 60 अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से हरियाणा में निवेश करने को लेकर बातचीत चल रही है। जिलेवार बनेगे उद्योग क्लस्टर
उन्होंने कहा कि उद्योग केवल एक जिले में सीमित न रहे, इसके लिए उद्योगों को पूरे राज्य में बढ़ाने के लिए जिला वार क्लस्टर योजना बनाई जाएगी। इसके लिए आगामी भविष्य में सडक़ की व्यवस्था, रेल की व्यवस्था या अन्य कोई आवश्यकता होगी तो उसे पूरा करेंगे। इससे एक ओर जहां उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा वहीं रोजग़ार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के योग्य बनाने के लिए विश्वकर्मा हरियाणा कौशल विकास विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण पाठयक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा, अन्य सेवाओं के लिए भी छोटे-मोटे कोर्स शुरू करवा रहे हैं ताकि लोग आगे बढ़ सकें।

मार्च, अप्रैल और मई माह के बिजली बिल होंगे औसत से आधे, फिक्स चार्ज में 25 प्रतिशत की छूट


मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ ढील देकर उद्योगों को दोबारा शुरू किया गया है। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों को सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की रियायतों की जानकारी देते हुए बताया कि जिन औद्योगिक इकाइयों के मार्च, अप्रैल और मई माह के बिजली बिल जनवरी और फरवरी माह की औसत से आधे आएंगे, उन्हें फिक्स चार्ज में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। शेष 75 प्रतिशत राशि जुलाई से दिसंबर तक 6 बराबर किस्तों में ली जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योगों द्वारा दिए जा रहे 2 महीने के अग्रिम विकास चार्ज (एडीसी) के ब्याज को बिजली बिलों में समायोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एग्रो इंडस्ट्रीज जिनके 20 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन है, जिन्हें अब तक लगभग 7.50 और 8 रुपये की दर थी, यह दर 1 अप्रैल से 4.75 रुपये प्रति युनिट की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बजट के समय की घोषणा है और इसे लागू करने के लिए विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं।


6 महीने तक का ब्याज फ्री ऋण की सुविधा, जल्द होगा एचएसआईआईडीसी के की समस्याओ का समाधान


उन्होंने कहा कि एमएसएमई अपने श्रमिकों को समय पर वेतन दे सके, इसके लिए 20 हजार रुपये प्रति श्रमिक की दर से बैंक से ऋण दिलवाने की सुविधा दी गई है, जिसमें 6 महीने तक का ब्याज लाभ हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाएगा, जो लगभग ढाई सौ करोड़ रूपया बनेगा। उन्होंने कहा कि इस लोने के लिए उन्हें बैंक को किसी प्रकार की कॉलेटरल या गारंटी नहीं देनी है, यदि कोई ऐसा प्रावधान आएगा तो उसकी चिंता प्रदेश सरकार करेगी।


 उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के अंदर लोगों को प्लॉट दिए हैं, उनमें कुछ विवाद चल रहे हैं, इसके लिए अलग से रिड्रेसल मेकैनिज्म बनाया जाएगा ताकि जल्द से जल्द इन विवादों का निपटान हो सके। उन्होंने कहा कि जिन प्रदेशों ने श्रम कानूनों में छूट देने की बात कही है, उन अधिकांश कानूनों में तो हरियाणा ने 2017 में ही सुधार कर लिया था। फिर भी बाकी सब प्रदेशों को देखते हुए हमें भी अगर किसी कानून में या किसी नीति में बदलाव करने की आवश्यकता पड़ी तो आने वाले एक सप्ताह के अंदर- अंदर इन सारे कानूनों में बदलाव किया जाएगा, ताकि ने तो मजदूर को कठिनाई हो और न ही उद्योगपति को।

उद्योगों के चलने से मजदूरों का पलायन रुका


उन्होंने कहा कि जो औद्योगिक ईकाइयां खुल चुकी हैं, उनमें श्रमिकों को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो और श्रमिक उद्योग के परिसर में ही रहे, इसके लिए उद्योगपतियों की मांग पर औद्योगिक ईकाइयों को अपने श्रमिकों के लिए आवास की व्यवस्था के लिए अनुमति दी जाएगी ताकि इन-सीटू रह कर उद्योग को चला सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दिनों मजदूरों का पलायन शुरू हुआ था, परंतु जब से सरकार ने एमएसएमई को गति देने की बात शुरू की तब से यह संख्या कम होने लगी है। उन्हेांने कहा कि अब प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों शुरू हो चुकी हैं और इस समय तक लगभग 13 लाख कर्मचारी अपने काम में लग गए हैं और उम्मीद है कि अब प्रवासी मजदूर यहीं रुकेंगे। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि प्रवासी श्रमिक जाना चाहते हैं तो उनकी जाने की पूर्ण व्यवस्था प्रदेश सरकार करेगी। आने वाले 7 दिन में 100 ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जो देश के दूर-दराज राज्यों से आए हुए हैं उनका रजिस्ट्रेशन किया है, लगभग 6 लाख लोगों ने जाने की बात कही है।  

Saturday, May 9, 2020

May 09, 2020

रक्तदान महादान, रक्त की कमी से ना जाए किसी की जान : रेखा धीमान

(संजय)उड़ान हौसलों की फ़ाउंडेशन संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता समाजसेवी व हरियाणवी कलाकार और अब तक चालीस बार रक्तदान कर चुके चरण सिंह दलाल ने आज सिविल अस्पताल में रक्तदान किया, और अपने क्षेत्र के युवाओं से आगे आकर लाँक डाउन में रक्त की कमी को दुर करने हेतु रक्तदान करने के लिए आग्रह किया ।
और इस वैश्विक कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर लगातार अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे सफ़ाई कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों व सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का हार्दिक आभार प्रकट किया । और सभी सामाजिक संगठनों व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा निःशुल्क वितरित किए जा रहे भोजन की सफल और सार्थक व्यवस्था की सराहना करते हुए रोटी बैंक में आटा चावल चीनी आदि दान किया ।
उड़ान हौसलों की फ़ाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष रेखा धीमान ने चरण सिंह दलाल के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सब इस कोरोना महामारी के संकट के समय में अपने समाज के प्रति अपनी संवेदना और ज़िम्मेदारी निभानीं चाहिए,और इनसे सीख लेनी चाहिए।


May 09, 2020

रेवाड़ी के सेक्टर 9 में कोरोना केस कन्फर्म, घबराए नहीं, लॉकडाउन की पालना करें, घर में रहें, सुरक्षित रहें : जिलाधीश

रेवाड़ी के सेक्टर चार में  तीन कोविड-19 पॉजिटिव केस के बाद कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कनटेनमेंट व बफर जोन घोषित 

(विनय) रेवाड़ी, 9 मई। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि रेवाड़ी के रिहायशी सेक्टर चार में तीन नागरिक कोविड-19 पॉजिटिव केस मिले हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। लोग घबराएं नहीं, कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेङ्क्षसग की अनुपालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन और जिलावासी मिलकर जिला रेवाड़ी में  कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने में सक्षम हैं। सभी मिलकर प्रयास करेंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि हम सफल होंगे। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सेक्टर चार में कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलते ही कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए कनटेनमेंट जोन व क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिए हैं।

कनटेनमेंट जोन 
1.पायलेट चौक से जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय मार्स हास्पिटल तक 2.मार्स हास्पिटल से महावीर सैनी के घर तक, कमला नगर कोनसीवास रोड पक्का नाला के साथ 3. महावीर सैनी के घर ,कमला नगर, कोनसीवास रोड से पोसवाल चौक 4. पोसवाल चौक से पायलेट चौक तक । इस क्षेत्र में तीनों रोड के बीच का पूरा क्षेत्र  व पक्का नाला, सेक्टर चार, शक्ति नगर, कृष्णा नगर का हिस्सा, कमला नगर का हिस्सा व पीवरा की ढाणी का हिस्सा शामिल है। कनटेनमेंट जोन की तीन किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।

कनटेनमेंट एरिया को किया गया सील
जिलाधीश ने कोविड-19  प्रोटोकॉल के तहत कनटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील करने के आदेश दिए गए हैं ताकि कोरोना के संक्रमण को  फैलने से रोका जा सके। कनटेनमेंट जोन को पूरी तरह सैनिटाइज करने, सभी संभावित के सैंपल लेने,आईएलआई खांसी, जुकाम, बुखार ,सांस लेने में तकलीफ आदि के मरीजों के सैंपल लेने, डोट टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।  केनटेनमेंट जोन में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होने के कारण , जिला खादय एवं आपूर्ति विभाग द्वारा घर-घर आवश्यक खादय सामग्री पंहुचाने की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधीश ने कहा कि कनटेनमेंट जोन में बिजली, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाएं निबार्ध रूप से जारी रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि किसी भी नागरिक कोई परेशानी न हो। जिलाधीश ने कहा कि घबराएं नहीं, प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना से सुरक्षित रहें।

1763 सैंपल लिए- 1260 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 1763 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से तीन कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 1260 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा बाकि 500 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 2031 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।
जिलावासी अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा और जनहित में लॉकडाउन की पालना करें। घबराए नहीं, लॉकडाउन की पालना करें, घर में रहें, सुरक्षित रहें। शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अनावश्यक आवागमन व घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
--इन नंबरों पर लें मदद 
जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री  नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें।
May 09, 2020

प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास

सरकारी कर्मचारी या परिवार के सदस्य के दवाइयों के बिल पास करवाने के लिए अब 30 जून तक नही OPD पर्ची की जरूरत


(नेहा) स्पेशल स्टोरी- जो सरकारी कर्मचारियो या उनके परिवार के सदस्य बीमार है और उनका ईलाज चल रहा है लेकिन कोरोना काल के कारण डॉक्टर के पास नही जा पा रहे उनकी लिए अच्छी खबर हुई कि अब उनका 22 मार्च जनता कर्फु से 30 जून तक का क्रोनीकल(cronical) बीमारी की दवाइयों का बिल बिना डॉक्टर की OPD पर्ची के विभाग द्वारा पास किया जा सकेगा | आज वित् विभाग के पत्र पर एकचितता जताते हुए डी.जी. हेल्थ द्वारा सभी विभागों को जारी किया गया है | 

किस तरह की दवाई के बिल हो सकेगे पास
ज्ञात है कि किसी भी कर्मचारी को चल रहे ईलाज की दवाइयों के पैसे वापिस लेने के लिए डॉक्टर की ओ.पी.डी. पर्ची जरूरी होती है बिना डॉक्टर की वैध ओ.पी.डी. पर्ची के दवाइयों का बिल विभागों द्वारा पास नही किया जाता | लेकिन कोरोना के कारण पिछले ल्म्भे समय से सभी हस्पतालों मे ओ.पी.डी. को सरकार द्वारा बंद करवाया गया था, जिसके कारण प्रदेश के सैकड़ो कर्मचारी व परिवार के सदस्य जिसको क्रोनीकल (cronical) बीमारी है मतलब लम्भा ईलाज चलने वाली बीमारी जैसी हार्ट सर्जरी के बाद या किसी अन्य बीमारी के बाद लगातार दवाई चलने वाली बीमारी है तो वो 22 से 30 जून तक की वही पहले वाली दवाइयों के बिल विभाग से पास करवा सकता है, इस समय के लिए अब ओ.पी.डी. की जरूरत नही है |

समस्या आए तो हमे बताए
इस पत्राचार के नियमानुसार यदि किसी कर्मचारी या उसके आश्रित को किसी तरह की समस्या आती है तो हमे 9802110050 पर सुबह 10 बजे से 5 बजे के बिच बात करे या whatsapp करे | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ परिवार आपकी समस्या के समाधान के लिए प्रयास करेगा|

May 09, 2020

कोरोना का असर- हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ के जिला और सत्र न्यायाधीश के संचालन बारे ये आए आदेश

May 09, 2020

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज दोपहर 12.30 बजे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के उद्यमियों से करेंगें चर्चा


(मनोज) चंडीगढ़- हरियाणा के सीएम श्री मनोहर लाल आज प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के उद्यमियों से करेंगें चर्चा| आज दोपहर 12.30 बजे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से होगी बातचीत, अर्थ-व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए होगी चर्चा- मुख्यमंत्री कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं-|
May 09, 2020

भारत का सबसे बड़ा नशा तस्कर रणजीत राणा चीता गिरफ्तार

सिरसा : पंजाब की अमृतसर पुलिस, एनआइए और हरियाणा पुलिस की ज्वाइंट टीम ने शनिवार सुबह सिरसा के बेेेेगू रोड स्थित एक घर में रेड मारी । घर से देश के बड़़े़े नशा तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता व उसके भाई गगन को पकड़ा गया है। चीता हेरोइन तस्करी के मामले में मोस्टवांटेड था। पुलिस इनके गैंगस्टरोंं से भी जुड़े होने का संदेह जता रही है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों यहां किरायेदार के रूप में रह रहे थे। यह कार्रवाई 532 किलोग्राम हेरोइन के मामले में हुई है। नशा तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीतादेश के बड़े नशा तस्करों में शामिल है। इनके पकड़े जाने के बाद पुलिस को नशा तस्करी के बड़े गिरोह के भंडाफोड़ होने की उम्मीद है।

सूत्रों के मुताबिक इन नशा तस्करों के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से भी संबंध हो सकते हैं। पुलिस पूछताछ में इस संबंध में बड़ा खुलासा हो सकता है। बता दें, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी हिलाल अहमद वागे के दो और साथियों जसवंत सिंह व रंजीत सिंह को थाना सदर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर गुरदासपुर से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपितों के मोबाइल नंबर हिलाल व इससे पहले पकड़े गए विक्रम सिंह उर्फ विक्की और मनिंदर सिंह उर्फ मनी के मोबाइल से मिले थे।
जांच में सामने आया है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का हिलाल अपने आका रियाज अहमद नायकू के इशारे पर पंजाब में नशा तस्करों के संपर्क में था। पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन और हथियारों की खेप ठिकाने लगाने के बाद उनकी पेमेंट अपने संगठन तक पहुंचाता था।
रंजीत सिंह छह भाई हैं। तीन पहले ही जेल में है। रंजीत टेररिस्ट फंडिंग का काम करता था। देश की सबसे बड़ी हेेरोइन 532 किलोग्राम के मामले में मोस्टवांटेड रहा है। पंजाब में उस पर 10 मुकदमे चल रहे हैं। हिजबुल से भी संपर्क में रहा है। सिरसा में अपने साढू की आइडी पर मकान किराये पर लिया हुआ था। साढू को भी सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से कुछ मात्रा में चूूरापोस्त मिला है। रंजीत व उसके भाई गगन को पंजाब पुलिस ले गई है और वहींं उससे इन्वेस्टिगेशन होगी।

सिरसा के डीआईजी अरुण सिंह ने बताया कि आई एन ए के इनपुट के आधार पर ही दोनों भाइयों को पकड़ा गया है
डीआइजी सिरसा डॉ. अरुण सिंह का कहना है कि यह संयुक्त आपरेशन था। पकड़ा गया एक नशा तस्कर देशभर में मोस्टवांटेड था। इनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।